रविवार, 10 मई 2020

कोई रोटी के लिये हंगामा कर रहा है तो कोई घर जाने के लिये, स्कूल में बने कोरोन्टाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर का हंगामा

किसी ने मांग किया कि उनके पंचयात में बने असोलेशन में रखा जाए तो किन्ही को समय पर खाना नही मिलने की है शिकायत
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर - सलखुआ मार्ग स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। शनिवार एवं रविवार को विभिन्न राज्यो से आये प्रवासी मजदूरों ने रहने की समुचित व्यवस्था, भोजन, पंखा सहित कुछ मजदूरों के द्वारा उनके पंचयात में बने असोलेशन सेंटर में रखने आदि की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। हंगामा कर रहे मज़दूरों ने बताया कि हमसभी को बिल्डिंग में ला कर रख दिया गया है। यहां ना सही ढंग से सोने की व्यवस्था है और ना ही भोजन भी ससमय दिया जाता है। मजदूरों ने बताया कि गर्मी से हम सभी परेशान है। हमने पंखा आदि लगाने की मांग की तो उसे अनसुना कर दिया गया। अधिकांश मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनके पँचायत के स्कूल में ही रखने की व्यवस्था की जाए। जिससे हमें सहूलियत हो। वही हंगामा की सूचना पर सिमरी बख़्तियारपुर अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी ने बख़्तियारपुर पुलिस के संग पहुंच हंगामा को शांत कराया। ज्ञात हो कि सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार को ही गायत्री शिक्षा निकेतन को क्वारेंटिन सेंटर बनाया था। शनिवार से ही इस सेंटर में बाहर से आ रहे मजदूरों को रखा गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...