कोरोना को लेकर मंदिर कमिटी बरतेगी ऐतिहात, सोशल डिस्टेंस सहित हर तरह का होगा अनुपालन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है श्रावणी मेला को लेकर बलबाहाट के बाबा मटेश्वर धाम में तैयारी शुरू कर दिया गया है। सोमवार को मटेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी की बैठक अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसने कई मुद्दों पर चर्चा हुआ। जिसमें खासकर श्रावणी मेला में धार्मिक न्यास बोर्ड निर्देश का शत-प्रतिशत पालन होगा। इस बार श्रद्धालु को बाहर से ही शिवलिंग पर जलभिषेक करना होगा। कोरोना को लेकर ये कदम उठाया गया है। चूंकि धार्मिक न्यास बोर्ड का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी श्रद्धालु शिवलिंग को स्पर्श नही कर सकता है। शिवलिंग पर जल-चढ़ाने के लिये अरघा की व्यवस्था किया जाएगा। अरघा पर श्रद्धालु जल डालेगा, जो सीधे शिवलिंग पर अर्पित होगा। इनके साथ ही श्रद्धालु के लिये सोशल डिस्टेंस, मास्क अनिवार्य रूप से पहनना, एवं सेनिटाइजर की भी व्यवस्था किया जाएगा। चूंकि कोरोना काल मे मंदिर में पूजा के लिये मंदिर कमिटी श्रद्धालु की भीड़ नही बढ़े इनके लिये भी तैयारी शुरू कर दिया है। इस बार मंदिर परिसर में एक भी दुकान नही रहेगा। सभी दुकान मंदिर परिसर से बाहर लगाया जाएगा।
मंदिर का आय-व्यय का भी लेखा-जोखा दिया---
अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 20 को मंदिर एक आय-व्यय सार्वजनिक किया गया था। उसके बाद बाबा मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया। फिर उसके बाद लोकडॉन हो गया। उसके बाद ये पहली बैठक हुआ है। जिसमे मंदिर का आमदनी बिभिन्न श्रोत से 8 लाख 82 हजार 960 रुपये हुआ है। जबकि खर्च 8 लाख 85 हजार 615 रुपये। जवकि इस खर्च में बाबा मटेश्वर महोत्सव, मंदिर का रंग-रोहन सहित कई कार्य सामिल है। बेठक में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, सचिव जगधर यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, रामावतार यादव , पिंकू यादव डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, जितेंन्द्र सिंह बघेल, कृतनारायण राय , विनोद सिंह, अरविंद यादव , रामप्रवेश राय, धर्मवीर सिंह, ब्रह्मदेव तांती ललित झा, यशवंत सिंह, सिकेन्द्र साह सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें