गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतेंगे, इस बार धनबल हारेगा, जनबल जीतेगा: रितेश

सिमरीबख्तियारपुर के डाक बंगला चोक पर किया कार्यालय का उदघाटन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत ब्लॉक चौक के निकट निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन रितेश रंजन ने फीता काट कर किया। इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि जमीनी नेता को जिताने के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों ने कमर कस लिया है। इस बार आम अवाम ने कहा कि रितेश रंजन अपने जनता के बल पर चुनाव जीतेंगे। वही बांकि उम्मीदवार अपने बल पर नहीं बल्कि पार्टी या जात - पात पर जीतना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता जनार्दन विकास के इंजन रितेश रंजन को जीता विधानसभा भेजेंगे। रितेश ने कहा कि इस बार जनता ने कह दिया है कि राजा का बेटा राजा नही बनेगा। बल्कि इस बार जो हकदार होगा वही सेवक बनेगा। इस मौके पर अशोक यादव, पूरन यादव उर्फ फौजी, निर्मल ठाकुर, पिंटू भगत, विनोद गुप्ता, सुधीर भगत, सुमित गुप्ता, रामसुंदर यादव, उपेंद्र ठाकुर, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...