गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सबसे अधिक सरोजा तो सबसे कम बघवा पंचयात में है मतदाता, 84616 पुरुष तो 78418 है महिला मतदाता

 सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में 1 लाख 63 हजार 41 मतदाता 24 नवंबर को डालेंगे वोट

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


    सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर रसीद कटवाने वाले लोगो की भीड़

सिमरीबख्तियारपुर में प्रखंड में 21 अक्टूबर से नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा। 24 नवंबर को मतदान है। चुनाव को लेकर प्रखंड में तैयारी चल रही है। वुधवार से नाजिर रसीद (एनआर) मिलना शुरू हो गया है। सिमरीबख्तियारपुर में एनआर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने को लेकर चार काउंटर बनाया गया है। सभी काउंटर पर कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। बीडीओ अमित कुमार ने वताया की चुनाव को लेकर कोषांग का भी गठन कर लिया गया है। 

प्रखंड में 276 मतदान केंद्र है---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में कुल 276 मतदान केंद्र है। जिसमे 11 सहायक मतदान केंद्र है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में 109 मतदान केंद्र है। बलबाहाट ओपी क्षेत्र में 111 एवं कनारिया ओपी में 56 मतदान केंद्र है। प्रखंड को 39 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमे 153 पीसीसीपी है। कोसी नदी के अंदर 42 मतदान केंद्र है। 06 जोनल बनाया गया है। कोसी नदी के अंदर 10 सेक्टर  है, जवकि बाहर 29 सेक्टर है। नदी के बाहर 234 मतदान केंद्र है। 235 मतदान केंद्र विद्यालय में, सामुदायिक भवन में 07, मतदान मंडप 09, सरकारी चबूतरा 08, आंगनवाड़ी केंद्र 02, सहायक केंद्र 01, सहकारिता भवन 03, पंचायत भवन 09, चरखा केंद्र-02 एवं 23 क्लस्टर बनाया गया है। 

265 वार्ड सदस्य पद है प्रखंड में---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में 20 मुखिया, 20 सरपंच, 27 समिति सदस्य, 03 जिला परिषद एवं 265 वार्ड सदस्य एवं पंच के पद है। पंचयात चुनाव में मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद पर उस समय सबसे ज्यादा एनआर कट रहा है। उसके बाद पंचयात समिति सदस्य का एनआर कट रहा है। 

पंचायत वार मतदाता इस प्रकार है---

घोघसम पंचयात में 6389 मतदाता इसी तरह बेलवाड़ा पंचायत में 9564, कठडूमर में 8933, धनुपुरा 8854, बघवा 5677, पहाड़पुर 6293, महम्मदपुर 8418, सरोजा 11204, खजूरी 8217, कांठो 8167, मोहनपुर 8601, सोनपुरा 7764, सरडीहा 6244, सीटानाबाद उतरी 8541, सीटानाबाद दक्षिणी 10819, महखड़ 6847, तरियामा 7569, भटोनि 7774, चकभारो 8558 एवं रायपुरा पंचयात में 8608 मतदाता है। जिसमे भटोनी में 4 एवं सरोजा पंचयात में 3 तृतीय लिंग है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...