शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

बिना वेक्सीन लिये लोगो को वेक्सिनेशन का रहा है मैसेज, पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक नही लिया, लेकिन मेसेज आ गया

 सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल पहुच लिया वेक्सिनेशन कार्य का जायजा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह सिमरीबख्तियारपुर पहुच लिया जायजा। अनुमंडल अस्पताल पहुचे सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम से आवश्यक जानकारी लिया। वही सिविल सर्जन ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर में जो टारगेट मिला है, उसे हर हाल में पूरा होना चाहिये। हेल्थ मैनेजर महबूब आलम ने बताया कि दिन के 12 बजे तक लगभग साढ़े 8 हजार लोगों को सिमरीबख्तियारपुर में वेक्सिनेशन किया जा चुका था। आगे लगातार क्षेत्र से सम्पर्क में है। सिविल सर्जन के द्वारा कई वेक्सिनेशन केंद्र पर पहुच जायजा लिया।



 इधर बीडीओ अमित कुमार के द्वारा भी कई वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुच वेक्सिनेशन कार्य के प्रगति का जायजा लिया। वही अधिक से अधिक लोगो से वेक्सिनेशन लेने का अनुरोध किया। 

बिना वेक्सीन लिये भी मिल रहा है मैसेज---



इधर अधिक से अधिक लोगो को वेक्सिनेशन लगाने के लिये प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है, वही कई लोगो को दूसरी खुराक का मैसेज बिना वेक्सिनेशन लिये ही मिल रहा है। नगर परिषद वार्ड नबर 14 निवासी अमरदीप कुमार 3 मई को अनुमंडल अस्पातल सिमरीबख्तियारपुर में कोविशिल्ड कई पहली खुराक लिया था। उसे 84 दिन बाद दूसरी खुराक लेना था। लेकिन बिना खुराक लिये ही उसे दूसरी खुराक का मैसेज मिल गया। अमरदीप कुमार को जब दूसरी मेसेज मिला तो वो पटना में था, जब मेसेज मिला तो वे अवाक रह गया। दूसरे दिन पटना में जब वेक्सीन की दूसरी खुराक लेने गया तो उनको वेक्सीन नही दिया गया। सेंटर पर बोला गया कि आपको दूसरी खुराक लग गया है। दूसरी वेक्सिनेशन स्थल कहरा डीएचएस सहरसा बिहार लिखा है। सिमरीबख्तियारपुर के खजूरी गांव के  रहने वाले नीतीश झा की पत्नी एवं बहन  को  2 अक्टूबर को वेक्सिनेशन के दूसरी खुराक का मैसेज मिला। जवकि वो अभी दूसरी खुराक लिया भी नही। हालांकि उनके द्वारा ट्वीट किया गया कि गांधी जयंती पर इतना बड़ा झूठ। आखिर इन लोगो को दूसरी वेक्सीन का मैसेज आ गया, अब इनलोगो को कैसे मिलेगा दूसरी वेक्सीन का खुराक, ये लोग परेसान है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...