कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर भौरा के समीप मंगलवार की रात मक्का से लदे तेज रफ्तार की ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़ते हुए एक घर पर जाकर पलट गया। जिस ट्रक के पलटने से एक परिवार के छोटे-छोटे बच्चों सहित आधे दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। भगवान का शुक्र था कि सभी सकुशल है, वरना बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौका देख भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर थाना की पुलिस ने स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार थाना क्षेत्र के भौरा गांव निवासी ललन यादव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे के आसपास मैं और मेरे परिवार के लोगों में मेरे पिताजी मनी यादव, मां सरो देवी, पत्नी विलक्क्षण देवी सहित बच्चे संजन कुमारी, राजन कुमार, छोटू कुमार, प्राक्षी कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी घर में खाना पीना खाकर सोने चला गया। इसी बीच अचानक जोरदार आवाज हुआ। जब घर से बाहर निकल कर देखे तो सहरसा की दिशा में जा रहे मक्का से लदे तेज रफ्तार की एक ओवरलोड ट्रक मेरे घर के आगे गड़े बिजली के पोल को तोड़ते हुए मेरे घर पर पलटा हुआ है। इतना ही नहीं बिजली के पोल को टूट कर गिरने से घर में करंट भी आ गया था। जिस घटना में हम पूरा परिवार बाल बाल बच गए, वरना बड़ी हादशा हो जाती। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरा का माहौल बन गया। हर कोई घटना को देख अपने दांतो तले अंगुली दबा रहा था।
बुजुर्ग दंपति, जो ट्रक के चपेट में आने से बाल बाल बच गया, घर पूरी तरह हुआ बर्बाद
इधर बुधवार की दोपहर बाद जेसीबी मंगवा कर ट्रक मालिक के द्वारा ट्रक को वहां से खड़ा कर हटाया गया। मक्का को दूसरे ट्रक पर लादा गया। चूंकि पलटी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका गाड़ी नंबर डब्लूबी 73डी 1092 है। जो ट्रक लोकल का ही बताया जाता है।
बिजली विभाग ने थाना में दिया आवेदन---
सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को ट्रक के द्वारा तोड़े जाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने थाना में आवेदन दिया है। सिमरी बख्तियारपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता बृजेश कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि भौरा वार्ड नंबर 13 ललन यादव के घर के समीप लगे बिजली के पोल को तेज रफ्तार की ट्रक गाड़ी नंबर डब्लूबी 73डी 1092 के द्वारा धक्का मारकर तोड़कर दिया गया। जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वही इस कारण विद्युत आपूर्ति सात घंटे बाधित रही।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष--
थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें