शनिवार, 18 दिसंबर 2021

युवा समाजसेवी ने 270 गरीबो के बीच बांटा कंबल, एक हजार कंबल बाँटने का लक्ष्य

 सिमरीबख्तियारपुर के भटोनी गांव निवासी मनीष गुप्ता कोरोना काल मे भी गरीबो का किया था मंदद

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



वर्ष 2019 एवं 2020 में आई कोरोना ने लोगो को बहुत कुछ सीखने को मजबूर कर दिया। इस कोरोना में कई अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने कोरोना जैसे महामारी में अवसर का तलाश किया, एवं जमकर कमाई किया तो कई समाजसेवी ने लोगो की मदद भी निःस्वार्थ किया। 

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के भटोनी पंचयात के भटोनी गांव निवासी समाजसेवी मनीष गुप्ता के द्वारा 270 गरीब, लाचार एवं असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि इस ठंड के मौसम में एक हजार लोगो के बीच कंबल का वितरण का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को भटोनी, चकभारो, पहाडपुर, लोनिया पार आदि गांव के गरीब, लाचार लोगो को कंबल दिया। उन्होंने बताया कि हमलोग गांव गांव जाकर गरीब लोगों की सूची बनाते है, उसके बाद फिर इन गरीबो के बीच समान का वितरण करते है। मनीष गुप्ता के द्वारा कोरोना काल मे भी काफी गरीबो का मंदद किया था। फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद से मिलकर कई महिलाओं को सिलाई मशीन तो कई लोगो की दुकान भी खुलवाया। इसके साथ कि लगभग हजारों लोगों को राशन दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...