मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

डिलेवरी ब्यॉय को गोलीमार जख्मी मामले का हुआ उद्भेदन, दो बदमाश गिरफ्तार

  पूर्व बदमाशों ने डिलेवरी ब्यॉय से मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

कोशी बिहार टुडे, सहरसा 




बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पुल के समीप बीते 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े ई-कॉम एक्सप्रेस के डिलेवरी ब्यॉय से बदमाशों द्वारा गोलीमार जख्मी कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 
गिरफ्तार बदमाश में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की नरैया निवासी प्रकाश यादव का पुत्र राजा कुमार एवं डोमन यादव के पुत्र धर्मवीर यादव शामिल हैं। बदमाशों ने पूर्व में डिलेवरी ब्यॉय से रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। 
बख्तियारपुर थाना सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के दिन गिरफ्तार बदमाश राजा कुमार ने सोनवर्षा राज लौट रहे कुरियर ब्वॉय राहुल रजक का पीछा पहाड़पुर बाजार से करते हुए आगे घात लगाए बैठे अपने अन्य साथियों को दी। जैसे ही भटौनी पुल के समीप डिलेवरी बॉय राहुल रजक पहुंचा उसको दबोचते हुए लूटपाट शुरू कर दिया।  इस दौरान रूपए देने में आनाकानी करने पर राहुल रजक को गोली मारकर सभी बदमाश फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जब राहुल रजक को अस्पताल में इलाज उपरांत होश आया तो उन्होंने राजा कुमार की पहचान कर लिया। राजा ने अपने अन्य साथियों का नाम का खुलासा किया। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर तुर्की नरैया गांव में छापेमारी कर राजा व उसके एक साथी धर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 
यहां बतातें चले कि 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े बदमाशों ने भटौनी पुल के समीप ई-कॉम एक्सप्रेस कुरियर कंपनी में कुरियर डिलेवरी का काम करने वाले सौनवर्षा राज के खजूराहा गांव निवासी राहुल रजक को उस वक्त गोली मारकर नगदी सहित अन्य समान लूट लिया जब वह कुरियर की डिलेवरी देकर वापस सौनवर्षा राज लौट रहा था। इस संबंध में जख्मी राहुल ने आवेदन देकर राजा कुमार, दिलखुश यादव, धर्मवीर कुमार, उदिश कुमार, राजेश यादव सहित दो तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है जिसमें राजा कुमार एवं धर्मवीर यादव की गिरफ्तारी हो गई है।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

छठ पर्व को लेकर समाजसेवी हस्सान आलम ने नगर क्षेत्र के पोखड का किया निरीक्षण, कार्यपालक पदाधिकारी से मांग, पोखर की साफ-सफाई के साथ हो लाइटिंग की व्यवस्था

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में है 26 पोखड़, दर्जनों पोखड़ पर पहुंच देखा हालात

कोशी बिहार टुडे, सहरसा 



लोक आस्था के महापर्व छठ को लगभग सत्रह दिन ही शेष है, लेकिन छठ घाटों पर गंदगी का अंबार है। इसको लेकर गुरुवार को समाजसेवी मो हस्सान आलम ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। हस्सान आलम ने नप क्षेत्र के रंगिनिया घाट, बबुजना घाट, तिलाबे घाट, पुरंदहा पार, भौरा पोखड़, नया टोला पोखड़ आदि घाटों का निरीक्षण कर घाटो की अव्यवस्था से नगर परिषद के ईओ केशव गोयल को दूरभाष से अवगत कराया। निरीक्षण के क्रम में हस्सान आलम ने कहा कि छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए घाटों की साफ - सफाई के साथ - साथ सुरक्षा को लेकर बांस से घेराबंदी कराई जाये। घाट के रंग रोगन का कार्य भी जल्द शुरू हो। छठ घाट पर व्रत धारण करने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावे घाटो पर पेयजल के साथ - साथ शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर प्रसून सिंह, मो इसराइल, अशोक शर्मा,राजेंद्र चौधरी, प्रदीप यादव, अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। 

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

एनएच 107 की सड़क मापी नही होने देने वाले 9 लोगो के ऊपर सीओ ने दर्ज कराया प्राथमिकी

बीते पांच दिन से मापी करने जाते है सीओ एवं मजिस्ट्रेट, हंगामा के कारण हर दिन आ जाते है वापस

कोशी बिहार टुडे, सहरसा 



एनएच निर्माण कार्य में पहाड़पुर बाजार में नापी को लेकर बीते तीन साल से अवरोध बना हुआ है। पहाड़पुर बाजार में नापी को लेकर सड़क के उत्तर एवं दक्षिण दोनो तरफ के लोग नाखुश है। बुधवार को भी सीओ रंजीत कुमार अमीन के साथ नापी करने पहुंचे, लेकिन दोनो तरफ से नापी में पक्षपाती का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिन कारण सीओ एवं अमीन को वापस आना पड़ा। 

क्या है मामला:

सोनबरसा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच का निर्माण कार्य शुरू है। इसी को लेकर वर्ष 21 के अगस्त माह में अंचल एवं भू-अर्जन के अमीन के द्वारा नापी किया गया, एवं घर को चिन्हित कर घर खाली करने का निर्देश दिया। हालांकि चिन्हित किए गए स्थान पर एक तरफ उत्तर दिशा से लोगो ने चिन्हित किए गए स्थान से खाली कर दिया। लेकिन दक्षिण की तरफ के लोगो का कहना था कि चूंकि सड़क की जमीन उत्तर की तरफ है, तो भू-अर्जन पूरी सड़क कि जमीन खाली करे।  दक्षिण की तरफ रहने वाले लोगो का कहना था कि हमलोगो ने सड़क खाली कर दिया। लेकिन भू-अर्जन के द्वारा एक पक्षीय नापी कर दक्षिण कि तरफ रैयत के खतियानी जमीन में सड़क घुसा कर चिन्ह दे दिया, ये पक्षपाती है। उस समय काफी हंगामा हुआ उसके बाद सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया। फिर सड़क के दक्षिण तरफ रह रहे लोगो ने उनके खतियानी जमीन में सड़क कि नापी घुसा देने का आरोप लगाते हुई लगभग 8 लोगो ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया। उच्च न्यायालय ने सीओ को जमीन का नापी का निर्देश दिया। न्यायलय के निर्देश पर बीते 5 दिन से पहाड़पुर बाजार में सीओ की मौजूदगी में नापी करने गया लेकिन एक दिन भी हंगामा के कारण नापी नही हो सका। हालांकि सड़क के दोनो तरफ के लोगो का कहना सारा मामला भू-अर्जन के द्वारा गलत मापी के कारण इस तरह का अवरुद्ध बना हुआ है।



सीओ ने थाना में दर्ज कराया मामला:

पहाड़पुर बाजार में बुधवार को सीओ एवं अमीन सड़क के मापी करने पहुंचे। लेकिन हंगामा के कारण एनएच की मापी नही हो सका,  सीओ एवं अमीन को बेरंग वापस लौटना पड़ा। इस बाबत सीओ रंजीत कुमार ने बख्तियारपुर थाना में सड़क कि नापी नही करने वाले 9 लोगो पर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि 12 अक्तूबर को अंचल अमीन एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ एनएच 107 मापी करने पहाड़पुर बाजार पहुंचा। मापी के क्रम में अशोक भगत सहित 9 लोगो के ऊपर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि इनलोगो के द्वारा अंचल अमीन को मापी नही करने दिया। अमीन को फीता चलाने नही दिया। अपशब्द का प्रयोग कर प्रशासन को देख लेने की धमकी दिया। इस स्थिति में सरकारी मापी के कार्य में इनलोगो के द्वारा भीड़ जुटाकर बाधा उत्पन करने के कारण नापी कार्य संपन्न नही हो सका।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

बीजेपी नेता रितेश रंजन कि मांग, नगर परिषद के सभी छठ घाट बने चकाचक, मंगलवार को किया कई छठ घाट का निरीक्षण

 कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर नगर के छठ घाट पर सफाई, बिजली एवं पहुचपथ बनाने कि मांग

कोशी बिहार टुडे, सहरस



लोक आस्था के महापर्व छठ को लगभग बीस दिन ही शेष है। लेकिन छठ घाटों पर गंदगी का अंबार है। इसको को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल एवं जेई नीतीश कुमार के द्वारा नगर परिषद के विभिन्न घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रंगीनिया छठ घाट पर पहुंचने वाले पहुंच पथ पर मिट्टी दिया जायेगा, ताकि श्रद्धालु को घाट पर जाने में परेशानी का सामना नही करना पड़ा। इसके अलावे नगर परिषद स्थित छठ घाट की साफ सफाई के साथ हर तरह कि सुविधा दिया जाएगा। सभी घाट पर छठ व्रती के लिए कपड़ा चेकिंग कमरा बनाया जायेगा। घाट पर लाइट लगाया जाएगा। वही पूर्व जिप उपाध्यक्ष व भाजपा नेता रितेश रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।



 रितेश रंजन ने नप क्षेत्र के रंगिनिया घाट, बबुजना घाट, तिलाबे घाट, पुरंदा पार, स्नेही पोखड़, मध्य टोला पोखड़, धोबियाही घाट, शिव मंदिर पोखड़ नया टोला आदि घाटों का निरीक्षण कर घाटो की अव्यवस्था से नगर परिषद के ईओ केशव गोयल को अवगत कराया। निरीक्षण के क्रम में घाट पर पहुंचे नप ईओ केशव गोयल को रितेश रंजन ने कहा कि छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए घाटों की साफ - सफाई के साथ - साथ सुरक्षा को लेकर बांस से घेराबंदी कराई जाये। घाट के रंग रोगन का कार्य भी जल्द शुरू हो। इसके अलावे घाटो पर पेयजल के साथ - साथ शौचालय की व्यवस्था रहेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि रंगिनिया घाट जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई करवाई जा रही है, जिससे छठव्रतियों को दिक्कत ना हो। इसके साथ ही हर घाट पर नप की ओर से एक हेल्प काउंटर की व्यवस्था होंगी। ताकि छठ व्रती चिंता मुक्त हो पूजा करे।।इस मौके पर निर्मल ठाकुर, सुधीर भगत, मंगल मुखिया, अमोद यादव, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 

रविवार, 9 अक्तूबर 2022

मटेश्वर मंदिर को 2 साल 10 माह में 23 लाख रुपए की हुई आमदनी बैठक कर न्याय समिति ने आय-व्यय का ब्यौरा किया सार्वजनिक

 निर्माणधीन मंदिर मद में 32 लाख रुपए हुआ चंदा, अब तक 36 लाख हुआ खर्च

कोशी बिहार टुडे, सहरसा 



 प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर मंदिर न्यास समिति ने 2 साल 10 माह के कार्यकाल में हुए आमदनी व खर्च का ब्यौरा बैठक आयोजित कर सार्वजनिक किया है। अपने कार्यकाल में कुल 23 लाख 6 हजार 588 रूपए की आमदनी हुई है वहीं 17 लाख 93 हजार 875 रूपए खर्च हुए जबकि कुल बचत 5 लाख 12 हजार 773 रूपए हुए। 

रविवार को मंदिर प्रांगण में मंदिर न्यास समिति की एक बैठक अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव की अगुवाई में आयोजित की गई जिसमें आय व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक कर मंदिर प्रांगण में लगने वाले स्थाई दुकानदार का भाड़ा भी तय किया गया। 

पूर्व विधायक सह अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि नई कमेटी को वर्ष 2019 के दिसंबर माह में चार्ज मिला। पुरानी कमेटी ने करीब पौने दो लाख रुपए छः वर्ष के कार्यकाल का जमा किया। उन्होंने बताया कि नई कमेटी ने दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 के एक वर्ष में विवाह पंजीकरण, मुंडन संस्कार, गाड़ी पुजन, दान पेटी एवं विषेश दान काउंटर लगा कर कुल आमदनी 2 लाख 50 हजार 357 रूपए किया जबकि इस वर्ष मटेश्वर महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम कर 3 लाख 22 हजार 370 रूपए खर्च किया। 

उसी प्रकार जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 में 5 लाख 02 हजार 102 रूपए की आमदनी की। वही जनवरी 2022 से सितंबर 2022 तक कुल 8 लाख 12 हजार 529 रूपए की आमदनी की। उन्होंने अपने 2 साल 10 माह के पुरे कार्यकाल का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया। 

उन्होंने बताया कि दो साल 10 माह में कुल 23 लाख 06 हजार 588 रूपए की आमदनी हुई जिसमें दो मटेश्वर महोत्सव 2020 एवं 2021, न्याय समिति पटना को टैक्स के रूप में 1 लाख 10 हजार एवं मंदिर में वेतनमान पर रहने वाले स्वीपर की 96 हजार सहित अन्य खर्च करीब 17 लाख 93 हजार 875 खर्च किए। इस प्रकार शुद्ध आमदनी के रूप में 5 लाख 12 हजार 773 रूपए जमा हुए। 

उन्होंने निर्माणधीन मंदिर मद का ब्यौरा देते हुए बताया कि 52 लाख रुपए चंदा का रसीद काटा गया जिसमें नगद 32 लाख रूपए प्राप्त हुए बाकी विभिन्न चंदा देने वालों के यहां बकाया बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक मंदिर निर्माण में 36 लाख 31 हजार 998 रूपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए अब चक विभिन्न लोगों ने 29 हजार 500 ईट, 429 बैग सिमेंट बोरी, 5 टेलर बालू एवं 1 टेलर गिट्टी प्राप्त हुआ है। 

उन्होंने बताया कि मचेश्वर महोत्सव 2022 सरकारी राशि से हुई थी। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए मंदिर निर्माण में बढ चढ कर दान देने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर ऐतिहासिक बनेगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मौके पर न्यास समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सचिव जगधर यादव, डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत,  महम्मदपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार यादव, कांठो मुखिया भोलेंद्र राय, पिंकू यादव, धर्मवीर सिंह, सरपंच महेश ठाकुर, ब्रह्देव तांती, अरविंद यादव, रामप्रवेश राय, कृष्ण कन्हैया, सौरभ कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...