रविवार, 6 अक्तूबर 2024

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

 कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन 

सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगों को भी मिलेगा फायदा

कोशी बिहार टुडे, बिहार



 बाढ़ और बाढ़ के बाद सिपेज़ के पानी से हजारों किसान लगे धान के फसल की दिशा में पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार यादव ने एक कदम रखा सलखुआ बांध के 124 प्वाइंट पर स्लुइस गेट जलकुंभी को साफ करने के लिए पूर्व विधायक ने निजी खर्च से राशि प्रदान कर जलकुंभी जलधारा की शुरुआत की है।

रविवार को पूर्व विधायक डॉ. अरुण यादव स्लुइस गेट रीच कार्य का निरीक्षण कर अविश्वास से बात कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से जिले की करोड़ों आबादी प्रभावित हुई है, पानी कम हो गया है। अब बाढ़ के पानी से सीपेज और तालाब के पानी से बाहरी क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बर्बाद हो रही है। 

सीपेज और बांस के पानी की वजह से नव्हाट्टा खंड से लेकर महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ खंड के लाखों हेक्टेयर में लगे धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। ऐसे में स्लुइस गेट पर जाम जलकुंभी की वजह से पानी के विक्रेताओं में बाढ़ पैदा हो रही है। निवेशकों के हितों के लिए जलकुंभी जल निकासी के लिए हमने 15 हजार रुपये में अध्येता को शामिल किया है। 



जलकुंभी जलधारा का काम शुरू हो गया है, दो दिन में स्लुइस गेट पर जाम से जलकुंभी हटा दी जाएगी, जिसके बाद चंद दिनों में सीपेज का पानी शुरू हो जाएगा, जो नाव में जाम है। पानी के दौरे के बाद धान की फसल तो बर्बाद होने से बचेगी इसके साथ जो आने वाली फसल है उसके लिए भी सलाह की तैयारी समय पर संभव होगी।


 

उन्होंने कहा कि जब मंत्री थे तो मधेपुरा से सांसद भाई दिनेशचंद्र यादव ने उस वक्त करीब 50 करोड़ की लागत से गरीबों के साफ-सफाई के लिए टॉयलेट तैयार करने के लिए विभाग को भेजा था, लेकिन मंत्री से हटकर उन्होंने कहा कि वह ठंडे बस्ते में चले गए। अब उस ओर भी ध्यान दें। पूर्व विधायक ने कहा कि अगर गांव में सफाई का काम हुआ तो इस क्षेत्र का काम हो जाएगा। 

इस जल क्षेत्र में मछली पालन की दिशा में क्रांति भी नहीं होगी। इस संगीतकार पर प्रसिद्ध युवा ताइवानी विनय कुमार यादव, ललन यादव, रियाज यादव, अशोक यादव, रामचन्द्र शर्मा, पिंटू भगत, सर्वेश गुप्ता, गुलशन कुमार, चंदेश्वरी मेहता, कौशल सिंह, संतोष सिंह, विपीन यादव, संतोष यादव, अकालू दास, वीरेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

स्मार्ट मीटर राज्य की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है: युसुफ सलाउद्दीन

 स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का राज्यव्यापी धरना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


सिमरी बीडीओ को धरना को लेकर विज्ञप्ति देते विधायक युसुफ सलाउद्दीन 

मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के नेताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव व संचालन अंचल मंत्री सीपीआई नेता राजकुमार चौधरी ने किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है तथा मार्च 2025 तक उपभोक्ताओं के घरों में करीब दो करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है। सरकार की यह सोची समझी साजिश है। तभी सरकार ने बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को विखंडित किया था, ताकि इनको मार्केट ड्राइवेन पालिसी से जोड़ा जाए और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया जाए। घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि इन कंपनियों ने भारी रकम सरकार और नौकरशाहों को दिया है। उन्होंने कहा कि पुराने मीटर के तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। वही धरना के उपरांत विधायक ने पार्टी के नेता व कार्यकर्ता के साथ बीडीओ जयकिशन को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सगुफ्ता प्रवीण, फुलेश्वर यादव, रंजीत पनियार, प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष विपिन भगत, ललित यादव, रजनीश सिंह, मैसर अलाम, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...