मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज
कोशी बिहार टुडे। सहरसा
सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी दुलारचंद शर्मा की भौरा के निकट अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले मे पुलिस के हाथ अब तक खाली है। वही पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी किये जाने की बात कह रही है। इस मामले में बख्तियारपुर थाना में 7 नामजद एवं 4-5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में द्रौपदी देवी पति स्व उमेश शर्मा, संतोष कुमार, सोनू कुमार, साजन कुमार, दिनेश शर्मा, नंद किशोर शर्मा, गुड्डू कुमार सभी सोनपुरा वार्ड नंबर 13 निवासी एवं 4 से 5 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस हत्याकांड का अनुसंधान खुद थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान करेंगे।
बढ़ा है सिमरी क्षेत्र में अपराध:
घटना के दिन सोमवार को घटना स्थल पर जांच करते एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर
बीते कई महीनो से बख्तियारपुर थाना क्षेत्र मे अपराध मे बढ़ोतरी हुई है। चोरी, लूट की घटनाये आम हो गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरी, रंगीनिया, शर्मा चौक, माखन टोला सहित हाई स्कूल के निकट मंदिर मे हुई चोरी के मामले मे भी पुलिस के हाथ खाली है। इसके अलावे नप क्षेत्र के ही ठाकुरबाड़ी गली मे स्थित सुमित कुमार के घर मे हुई चोरी मामले मे भी पुलिस चोर को गिरफ्तार नही कर सकी। वही अगस्त माह मे रंगीनिया अंतर्गत वार्ड संख्या 14 मे स्थित इंजीनियर राजेश कुमार के घर मे भी लाखो की हुई चोरी मामले का अब तक उदभेदन नही हो सका है। आश्चर्य की बात है कि इस घर मे दूसरी बार चोरी हुई। फिर भी इस मामले मे पुलिस सक्रियता शून्य दिखी। बीते दिनों हुए लुटकांड की तो नप क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी के निकट हुए इ कार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से 39 हजार लूट मामले मे भी बख्तियारपुर पुलिस के हाथ अब तक खाली है। एक भी मामला का उद्भेदन नहीं हुआ है।
शराब ढूंढने मे व्यस्त पुलिस
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र मे पुलिस इन दिनों सिर्फ शराब ढूढ़ने के एकसूत्री कार्य मे लगी दिख रही है। आमलोगो के मुताबिक बख्तियारपुर पुलिस जितनी तत्परता शराब ढूढ़ने मे लगाती है, उसका कुछ प्रतिशत भी अपराधी को ढूढ़ने मे लगा दे तो अपराध पर नियंत्रण लग जाये। लेकिन स्थिति दयनीय है। चोरी, लूट जैसे मामलो मे पुलिस घटना के कई घंटो बाद पहुंचती है। पीड़ित न्याय के इंतजार मे थाना दौड़ते रहते है और पुलिस इंतजार का वादा कह पल्ला झाड़ लेती है। स्थिति ऐसी है कि पीड़ित थाने मे एफआईआर दर्ज करा ले तो जंग जितने जैसी खुशी महसूस करते है।
राजा को नही खोज पाई पुलिस:,
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा स्थान गली निवासी मक्का व्यवसायी वीरेंद्र भगत से बदमाश राजा यादव द्वारा मांगे गए रंगदारी मामले में एफआईआर दर्ज होने के लगभग डेढ़ महीने बाद भी पुलिस बदमाश राजा की गिरफ्तारी नही कर पाई है। बदमाश की गिरफ्तारी ना होने से नाराज व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में बख़्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर से मिलकर बदमाश राजा यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसपर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने व्यवसायियों को बदमाश की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा बीत जाने को है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीते फरवरी माह में द्वारिका नगर के समीप एक युवक की हत्या के मामला का भी अभी तक उद्भेदन नहीं किया गया है।