हम युवा के जिलाध्यक्ष ने मो सलाउद्दीन एव जाप के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु ने जांच टीम पर उठाया सवाल
कोशी बिहार टुडे
फोटो-बनमा इटहरी प्रखंड के निवर्तमान बीइओ मिथलेश कुमार सिंह
बनमा इटहरी प्रखंड के स्थान्तरित बीइओ मिथलेश कुमार सिंह का बनमा इटहरी से ट्रांसफर कर सलखुआ कर दिया गया है। पूर्व से ही सोनबरसा राज के बीइओ है ही। बीइओ के खिलाफ अभियान चला रहे हम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मो सलाउद्दीन के बाद जाप ने भी सवाल उठाया है। जाप के बनमा इटहरी प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा है कि डीईओ के द्वारा बीइओ मिथलेश कुमार सिंह के खिलाफ जांच का जिम्मा डीपीओ राहुल चंद्र चोधरी को दिया गया था। दिनांक 27 अक्टूबर को डीपीओ श्री चौधरी मध्य विद्यालय पहलाम आये एव पूर्व से ही सारे शिक्षक एव एचएम को स्थान्तरित बीइओ मिथलेश कुमार सिंह के पक्ष में माहौल बनाकर एक ही स्कूल में सारा आरोप का जांच कर क्लीनचिट भी दे दिया। सवाल है कि किस तरह एक ही विदयालय में बैठकर सभी शिक्षक एव एचएम को प्रभाव में लेकर जांच किया। डीपीओ के द्वारा जांच रिपोर्ट एकपक्षीय है।
बीइओ को शिक्षा विभाग ने दिया प्रमोशन--
बीइओ मिथलेश कुमार सिंह के खिलाफ भर्ष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष मो सलाउद्दीन लगातार बीइओ के कार्यकाल की जांच की मांग जिले के वरीय अधिकारी से किया। लेकिन शिक्षा विभाग ने बीइओ को तो बनमा इटहरी से ट्रांसफर कर सलखुआ देकर एक तरह से प्रमोशन दे दिया। चूंकि बनमा इटहरी प्रखंड 7 पंचयात का है, जवकि सलखुआ 11 पंचायत का प्रखंड है। सलखुआ के लोगो को भी लग रहा है कि कही सलखुआ का भी शिक्षा व्यवस्था चौपट ना हो जाये। हम एव जाप ने जांच पर भी सवाल उठाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें