सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

दियारा का कुख्यात नक्सली संजय सादा चढ़ा पुलिस के हत्थे चिड़ैया ओपी पुलिस ने बड़े नाटकीय ढंग से धाप बाजार से किया गिरफ्तार

सहरसा, खगड़िया सहित कई जिलों में हत्या, लूट डकौती सहित कई संगीन कांडों में पुलिस को थी तलाश

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सलखुआ थाना क्षेत्र के कोशी दियारा के चिड़ैया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कबीरा धाप बाजार से रविवार को एक कुख्यात अपराधकर्मी कनरिया ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा टोला का रहने वाला संजय सादा को गिरफ्तार करने में बड़ी सरलता पाई है, गिरफ्तार अपराधी पर सहरसा, खगड़िया सहित अन्य जिलों में कई संगीन मामले दर्ज हैं पुलिस को बहुत दिनों इस अपराधी की तलाश थी।

सोमवार को बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि चिड़ैया ओपी प्रभारी रमाशंकर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी संजय सादा धाप बाजार आया हुआ है, उसने पुलिस बलों के साथ बाजार में छापेमारी कर संजय सादा को गिरफ्तार कर लिया। संजय सादा पुलिस को देख कर भाग रहे थे कि धड़ दबोचे गए। 

डीएसपी ने बताया कि संजय सादा पर सहरसा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कई कांडों में तलाश थी, वहीं उसके उपर खगड़िया जिले में भी कई कांड दर्ज हैं। संजय की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है। हालांकि गिरफ्तार अपराधी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। संजय सादा से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 



नक्सली मनोज सादा का है दहिना हाथ : चिड़ैया ओपी पुलिस के हत्थे चढ़े संजय सादा का कोशी दियारा व खगड़िया दियारा में तुती बोलती है, वह कुख्यात अपराधकर्मी मनोज सादा का दाहिना हाथ बताया जा रहा है। सुत्र बताते हैं कि मनोज सादा अधिकांश काम संजय सादा के द्वारा ही अंजाम दिया जाता था। 

हमेशा एके 47 रखता था साथ : गिरफ्तार अपराधकर्मी संजय सादा के संबंध में विश्वस्त सूत्रों बताते हैं कि वो हमेशा बड़े हथियार जिनमें एके 47 एवं सेमी ऑटोमेटिक राईफल लेकर चलते थे। दियारा में इनके नाम की चर्चा अपराध जगत में हमेशा बनी रहती है। यह बड़ा संयोग था कि धाप बाजार आने के समय वह बिना हथियार के थे। वहीं जानकार सूत्र बताते हैं उनके पास छोटे थ्री नट व गोली था लेकिन पुलिस को देखने के बाद वह हथियार व गोली फेंक दिया। 

ये मामले थे दर्ज : सलखुआ थाना के चिड़ैया ओपी कांड संख्या 32/21, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी कांड संख्या 204/16, इसी ओपी के कांड संख्या 196/20 एवं 248/12 दर्ज हैं। वहीं खगड़िया जिला के अलौली थाना कांड संख्या 116/21, हत्या, लूट, डकौती सहित अन्य संगीन कांडों का दर्ज हैं।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

सहरसा-दरभंगा के बीच चलेगी इन्टरसिटी एक्सप्रेस, सहरसा-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर के रास्ते जाएगी दरभंगा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सहरसा दरभंगा के बीच चल सकती है इंटरसिटी एक्सप्रेस। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निर्मली तमुरिया के बीच सीसीआरएस निरीक्षण सफल रहा, मंजूरी मिलने के बाद चलेंगी ट्रेनें। 
 दो भागो में विभक्त मिथिला अब जल्द ही एक दूसरे से जुड़ जायेंगे। सहरसा से दरभंगा रेलखंड पर नई रेल लाइन का काम पूरा कर शेष 19 किमी भाग निर्मली- तमुरिया का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुल ,ट्रेक की स्थिति बहुत अच्छी है। रेलवे के काम से संतुष्ट दिखे। निर्मली से तमुरीया के बीच 120 की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया। स्पीड ट्रायल से पूर्व उन्होंने विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर कई सुझाव दिए। सीसीआरएस ने कहा कि ट्रैक की स्थिति ट्रेन चलाने के लिए उपयुक्त है। मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी के बाद ही रेलवे नई ट्रेनों के परिचालन की अनुमति देगा।
मंजूरी के बाद चलेंगी ट्रेनें
मुख्य संरक्षा आयुक्त ने ट्रेक की स्थिति को देखते हुए कहा कि मंजूरी मिलने के बाद अगर रेलवे चाहे तो एक से दो दिनों में भी ट्रेन का परिचालन किया जा सकता है। लेकिन यह रेलवे का फैसला होगा की वह ट्रेन कब से चलाएगी। सीसीआरएस ने कहा कि समस्तीपुर डीआरएम से बातचीत के दौरान सहरसा दरभंगा के बीच इंटरसिटी ट्रेनें चल सकती है। 2012 में ही इस रेलखंड के आमान परिवर्तन पूरा करने की योजना थी लेकिन समय से 10 वर्ष बीत जाने के बाद 2022 में सहरसा से दरभंगा के बीच सरायगढ़ के बीच ट्रेन चलेगी। इस क्षेत्र के यात्री लंबे समय से सहरसा सरायगढ़ ,निर्मली, झंझारपुर के रास्ते दरभंगा तक ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे है। उम्मीद जताई जा रही है की मार्च में इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। सूत्रों से माने तो दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन इस रेलखंड पर किया जा सकता है।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने चार घंटे सिमरीबख्तियारपुर- सहरसा मार्ग को कर दिया जाम

ऑटो-स्कूटी में आमने सामने की हुई टक्कर, रणक्षेत्र बना रहा घटनास्थल

ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार, एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के हुसैनचक-बगरौली ढाला के बीच शनिवार को सहरसा मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की मौत सड़क हादसे में हो गई। दुर्घटना ऑटो एवं स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में हुई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो चालक को हिरासत में ले ऑटो को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

वहीं घटना से आक्रोशि स्थानीय ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर करीब चार घंटे तक बबाल काटा, इस बीच पुलिस एवं प्रदर्शकारियों में धक्का मुक्की होते रहा। मामले की जानकारी मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा कुमारी, डीएसपी इम्तियाज अहमद, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधि व्यवस्था संभालने में लगी रही।



घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बालू टोल बदिया निवासी संजय सिंह के दो पुत्र रौशन कुमार (21 वर्ष) एवं रूपेश कुमार (16 वर्ष) दोनो भाई एक्टीवा स्कूटी बीआर 19 क्यू 1497 से मैट्रिक की परीक्षा देने आरएम कॉलेज सहरसा परीक्षा देने जा रहा था। जैसे ही महखड़ ढाला से बगरौली ढाला पहुंचने वाले थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो में सीधी टक्कर हो गई। 

दोनो छात्र घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, तब तक आसपास के ग्रामीण इक्कठा होने लगे। इस बीच बगरौली ढाला पर ड्यूटी कर रहे तीन होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंच, ऑटो चालक सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी राजेश कुमार को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दिया। बख्तियारपुर थाना के एसआई महेश रजक पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच, शव को कब्जे में लेने की कोशिश करने लगे, लेकर तब तक आक्रोशि ग्रामीण सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर आन्दोलित हो गए। इस दौरान सहरसा जा रहे आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग कर सहरसा चलते बनें। 



वहीं विधायक के जाने के बाद देखते देखते आक्रोशितों की भीड़ उग्र होने लगी, इस बीच बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पहुंचे तो भीड़ आक्रोशित होकर थानाध्यक्ष के साथ उलझ गए, स्थानीय कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद तत्काल भीड़ शांत हुआ। इस बीच पुलिस हिरासत में लिए गए ऑटो ड्राइवर को पुलिस गाड़ी में बैठा निकालना चाहा तो भीड़ एक बार फिर बेकाबू हो पुलिस के साथ गाड़ी पर पथराव करने लगे, इस बीच डीएसपी इम्तियाज अहमद भी पहुंच गए, जिसके साथ भी भीड़ धक्का मुक्की करने लगा। 

हालांकि इस दौरान स्थानीय कुछ नेता जिनमें सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ प्रमुख शबनम कुमारी,  जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, रायपुरा मुखिया प्रतिनिधि पवन राम, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा, रविन्द्र कुमार, महखड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव सहित अन्य पहुंच आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आक्रोशित चार-चार लाख रुपए का चेक घटनास्थल पर ही देने की मांग पर अड़े रहे। 

मामले को गंभीर देख एसडीओ अनीषा कुमारी, बीडीओ अमित कुमार पहुंचे, एसडीओ अनीषा कुमारी ने आक्रोशित को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित टस से मस नहीं हो रहे थे। वहीं इस बीच मृतक छात्र के पिता संजय सिंह सुपौल से पहुंचे। इस बीच बीडीओ अमित कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना से बीस-बीस हजार का चेक पिता को प्रदान किया। वहीं एसडीओ अनीषा कुमारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। 



काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित माने तो बख्तियारपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। करीब चार घंटे के जाम बाद यातायात बहाल किया जा सका। वहीं डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि दो छात्रों की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है, ऑटो चालक राजेश कुमार को हिरासत में लेकर ऑटो को जब्त कर लिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वही गिरफ्तार ऑटो चालक ने बताया कि मेरी ऑटो तो सड़क किनारे खड़ी थी, अपाची बाइक एवं स्कूटी में टक्कर हुई है, जिसमे दोनों छात्र की मौत हो गया। 

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

कोशी इलाके से चल सकती दो राजधानी एक्सप्रेस, इन रुट्स में चलाई जा सकती है दो नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें

 एक ट्रेन सहरसा होकर तो दूसरा ट्रेन सुपौल होकर चलेगी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



कोशी के लोगों को रेलवे जल्द बड़ा सौगात दे सकती है।  भारतीय रेल बिहार को दो नए राजधानी ट्रेनों की सौगात दे सकती है जिससे बिहार के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होगी।  ये दोनों ही राजधानी ट्रेनों के चलने से उत्तरी बिहार के रेल यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा होगा। 

दो नए राजधानी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

रेलवे मंडल प्रशासन ने इस मंडल की दो नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है।  रेल मंत्रालय से अगर इस प्रस्ताव की मंजूरी मिली तो पहली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार-सहरसा-दरभंगा-सीतामढी भाया नरकटियागंज-गोरखपुर और दूसरी राजधानी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-जोगबन्नी-सुपौल- दरभंगा-सीतामढ़ी भाया नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।  इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालान से उत्तर बिहार का लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएंगे।  आपको बता दें इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं. लेकिन इस रुट को कोई भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती है। 

इंटरसिटी ट्रेन चलाने का भी है प्रस्ताव:



राजधानी ट्रेन अगर इस रुट में चलने लगे तो इस ट्रेन का उपयोग हवाई जहाज के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है।  दरभंगा में हवाई अड्‌डा शुरू होने से उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर लोग हवाई यात्रा करने लगे हैं। आपको बता दें इस नई दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है।  इसके अलावा इन रूट से रोज 25 मालगाड़ी ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव दिया गया है।  अगर इन नये रूटों पर राजधानी, इंटरसिटी व मालगाड़ी ट्रेनों के परिचालन शुरू हुआ तो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा साथ ही रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी। 

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

शहर में रहने वाले गरीब भूमिहीन को सरकार देगी बनाकर फ्लेट, नगर परिषद करवाई में जुटी

 गरीबो को पक्का मकान के लिये जमीन को किया गया चिन्हित

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के शहरी भूमिहीनों को नप सिमरी बख्तियारपुर प्रशासन की ओर से बहुत जल्द आवास का तोहफा मिलेगा। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा चिन्हित शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को नगर में रहने के लिए अंचल अधिकारी सिमरी बख्तियारपुर से सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई है। 

 नगर विकास एवं आवास विभाग ने लिखी चिट्ठी:
शहरों में रहने वाले गरीब आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए हर निकाय में जमीन चिह्नित की जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी जिलों के डीएम और शहरी निकायों के नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंताओं को इस बाबत पत्र लिखा है। अफसरों को हर निकाय में जमीन चिह्नित कर इसकी जानकारी हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया है। 
 ईओ ने लिखी सीओ को चिट्ठी:
नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को वासित करने के लिए मौजा मधुबन, खाता 186, खेसरा 1386, रकवा 250 डिसिमल किस्म गैर मजरुआ खास (सरकारी भूमि) चिन्हित किया गया है। उक्त भूमि पर शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को वासित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाये। इस संबंध में ईओ केशव गोयल ने बताया कि नगर में बेघर और भूमिहीन गरीबों को अब बना बनाया घर मिलेगा।  उन्हें न तो अब जमीन की चिंता करनी होगी और न ही घर बनाने की। उनके लिए घर नगर प्रशासन खुद बनवायेगी और तैयार होने के बाद उन्हें सौंप देगी। 2 एकड़ 50 डिसमिल जमीन में इन शहरी गरीबो को घर मिलेगा तो सड़क के किनारे, रेलवे के भूमि सहित कई जगहों पर तंबू या टट्टी के घर बनाकर गरीब गुजर बसर करते है। नगर में सेकड़ो की संख्या में ऐसे लोग है जिन्हें रहने के लिये जमीन नही है। 

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

नया टोला भौरा एवं बरियारपुर को मिलाकर बना एक नम्बर वार्ड, क्षेत्रफल में सबसे बड़ा

नगर परिषद में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला वार्ड बना 5, जवकि सबसे कम जनसंख्या वार्ड 26 में 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


 



सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित किये जाने के बाद नगर परिषद में वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत 15 वार्ड के नगर पंचायत को अब 28 वार्ड के नगर परिषद में तब्दील किया गया है। जिस वजह से लगभग सभी वार्डो की वार्ड संख्या में तब्दीली आ गई है। सिंर्फ पूर्व के वार्ड संख्या 14 ही जस की तस है। 

15 वार्ड के नगर पंचायत में सिमरी और खमहौती को मिलाकर 28 वार्ड बनने पर जनसंख्या की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा वार्ड वार्ड संख्या 5 हो गया है। यहां की  कुल जनसंख्या 2383 है। जिसमे अनुसूचित जाति के 52 और अन्य की  जनसंख्या 2331 है। इस वार्ड की चौहद्दी उत्तर में भौरा, दक्षिण में बख्तियारपुर, पूर्व में बख्तियारपुर और पश्चिम में खमहौती है। बात करे जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे छोटे वार्ड की तो 2011 के जनगणना के मुताबिक सबसे छोटा वार्ड वार्ड संख्या 26 होगा। जहां की कुल जनसंख्या 1413 है। इसमें 80 अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। इसकी चौहद्दी उत्तर में स्टेशन रोड, दक्षिण में मुरली चौक से रेलवे ढाला जाने वाली सड़क, पूर्व मे दुर्गा स्थान सड़क, पश्चिम पोस्ट ऑफिस गली सड़क है.वही नगर परिषद के वार्ड संख्या एक की शुरुआत खमहौती के बरियारपुर से शुरू हुई है। 

नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में---



नए प्रस्तावित नक्शा के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के द्वारा जो वार्ड की सूची बनाई जा रही है। उसमें संभावना के अनुसार नगर परिषद कार्यालय वार्ड संख्या 18 में है। बात करे सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन की तो यह वार्ड संख्या 25 और 27 में आयेंगे। वही अनुमण्डल कार्यालय वार्ड संख्या 5 में तो बख्तियारपुर थाना वार्ड संख्या 20 में आ सकते है।  इसके अलावे प्रखण्ड कार्यालय की बात करे तो यह महत्वपूर्ण कार्यालय  वार्ड संख्या 19 में आने की संभावना है। ज्ञात हो कि वार्ड गठन के प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी तक होगा। वही 24 फरवरी तक आपत्तिया ली जायेगी। आपत्तियो का निबटारा 13 से 26 फरवरी तक होगा। यहां यह बता दे कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर वार्डो की संख्या निर्धारित की गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की जनसंख्या 54 हजार 680 है। वार्डो के गठन के बाद 5 मार्च तक अनुमोदन किया जायेगा। 

नगर अध्यक्ष के रिजर्वेशन को लेकर मचा है उहापोह की स्थिति---

सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं वार्ड के रिजर्वेशन वार्ड के गठन हो जाने के बाद होगा। लेकिन वर्तमान समय मे सिमरीबख्तियारपुर से अध्यक्ष पद के लिये डेढ़ दर्जन दावेदार है। कई तो शोशल मीडिया पर प्रचार भी शुरू कर दिया है। अगर अध्यक्ष पद सामान्य या महिला रहा तो काफी संख्या में दावेदार होगा। अगर अत्यंत पिछड़ा या अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ तो कई बड़े लोगो का सपना चकनाचूर होगा। चूंकि जो लोग विगत छह माह से नगर क्षेत्र में अपने को अध्यक्ष पद के दावेदार मानते हुए प्रचार में जी-जान से जुटा है।


गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

घोघसम घाट पर पीपा पूल के निर्माण होने से चार जिले के लोगो को होगा लाभ

 घोघसम घाट पर बनेगा पीपा पूल, नदी के अंदर सुखी जमीन पर होगा ईंट सोलिंग, जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पीपा पूल के निर्माण को लेकर किया घोघसम घाट का निरीक्षण

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम घाट पर पीपा पूल का निर्माण होगा। वुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार, सिमरी एसडीओ अनिशा सिंह, सिमरी सीओ कृष्ण कुमार सिंह के अलावा महिषी सीओ, पूल निर्माण के कनीय अभियंता एवं पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता के साथ घोघसम घाट का निरीक्षण किया। इसके साथ डीएम ने तकनीकी टीम के साथ कोसी नदी के चचरी पूल पार कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पानी के फैलाव एवं जमीन की दलदली को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल चंद्रयान के सहायक अभियंता से पूरी जानकारी लिया। 

मुख्य कोसी नदी में तीन अलग खंड में बना है चचरी पूल---

वर्तमान समय मे घोघसम घाट स्थित मुख्य कोसी नदी में तीन तीन खंड ने चचरी पूल बना है। मुख्य घाट से लगभग 200 मीटर पानी मे चचरी बनने के बाद नदी सुखी है। फिर वहां से लगभग 200 मीटर दूर कोसी नदी में दूसरी चचरी पूल बना है। फिर तीसरा चचरी पूल आगे कुछ दूरी पर बना है। एक चचरी से दूसरी चचरी के बीच जो सुखी जमीन है, जहा फिलहाल पानी का बहाव नही है  वहा ईंट सोलिंग किया जाएगा। चूंकि सुखी जगह पर बालू ही बालू रहने से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। डीएम ने इस दौरान पूरी स्थिति को बारीकी से देखा फिर समीक्षा किया। 



चचरी पूल के दक्षिण दिशा में बनेगा पीपा पूल---

घोघसम घाट पर अभी वर्तमान जगह जहा पर चचरी पूल बना है, उससे लगभग 20 फिट दक्षिण दिशा में पीपा पूल का निर्माण होगा। चूंकि तटबन्ध से नदी तक सुरक्षा बांध बना है। जो सुरक्षा बांध पूल से जुड़कर अप्रोच बनेगा। मुख्य कोसी नदी में इस समय जहा तीन स्थानों पर चचरी पूल बना है उसी समकक्ष पीपा पूल का भी निर्माण होगा। राजनपुर बाजार की तरह से सुरक्षा बांध के रास्ते सीधे लोग पीपा पूल पर जाएंगे, उन्हें बेहतरीन पूल तक जाने सड़क हो जाएगा वही नदी के पार से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सडक़ बन रही है, जो सीधे उससे जुड़ जाएगी।।

दो प्रखंड़ के 7 पंचायत के 70 हजार आबादी को होगा सीधा लाभ---

घोघसम घाट ल मुख्य कोसी नदी में अगर पीपा पूल बन जाता है तो कोसी नदी के अंदर रहने वाले सिमरीबख्तियारपुर एवं महिषी प्रखंड़ के 7 पंचयात के 70 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम, कठडूमर, धनुपुरा एवं बेलवाड़ा जबकि महिषी प्रखंड़ के राजनपुर पंचयात के 9 वार्ड, सिरवार-वीरवार पंचयात के 5 वार्ड एवं नहरवार पंचयात के 01 वार्ड के 25 हजार आबादी जवकि सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के चार पंचयात के लगभग 46 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इनके अलावे खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा के दियारा के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा।



पूल पार करने के बाद खगरिया तक जा सकेंगे लोग--

पीपा पूल के बन जाने से नदी पार कर लोग सीधे खगरिया तक सड़क से जा सकेंगे। कोसी नदी के पश्चिमी भाग में घाट से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्डक बन रही है। इस स्डक का लिंक खगरिया के शहरबन्नी तक है। चूंकि खगड़िया से शहरबन्नी तक सड़क का निर्माण कार्य हो गया है। घोघसम घाट पर चचरी पूल का निर्माण करने वाले अजित यादव, बम यादव, राजो यादव, सकलदेव यादव, सनोज यादव, मनीष यादव, गणेश यादव सहित कई लोगो ने बताया कि अगर पीपा पूल बन जाता है तो इस इलाके के लिये बरदान साबित होगा। तब अगर रात्रि में भी किसी को डॉक्टर को दिखाने की जरूरत पड़ी तो इनलोगो को बड़ा लाभ मिलेगा। 

चार माह ही चल पाएगी पूल, नदी में पानी बढ़ा तो फिर परेसानी होगी---

पीपा पूल नदी में तैरती रहती है। पानी मे ज्यादा तेज बहाव नही हो तो पूल बेहतर कार्य करेगी। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल चंद्रयान के सहायक अभियंता सुबोध चौधरी ने बताया कि कोसी नदी में मार्च के बाद अप्रैल से पानी बढ़ना शुरू हो जाता है। अगर कोसी नदी में पानी बढ़ना शुरू हुआ तो जाहिर सी बात है कि पानी मे तेज बहाव होगा, तब शायद ही पीपा पूल ठीक से कार्य करे। फिर जब अगस्त में पानी का बहाव कम होगा तो फिर पीपा पूल अच्छा कार्य करने लगेगा।

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...