शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

35 लाख बृद्धजन को सरकार देगी पेंसन, 1996 से पहले बना इंद्रा आवास वालो को पुनः मिलेगा आवास

2020 में बिहार के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, सरकार एक एक टोला का कर रही है विकास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा सभा उपचुनाव में शनिवार को जेडीयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार के नामांकन के बाद आयोजित आमसभा में कोसी क्षेत्र के एनडीए के कई दिग्गज शामिल हुए। जिसने मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल दिलेश्वर कामत, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, रमेश ऋषिदेव, निर्मली विधायक अनुरुद्ध यादव, सोनबरसा राज रत्नेश सादा, एव पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह मुख्य रूप से मोजूद थे। हालांकि बूंदाबांदी में लोगो की उपस्थित कम रहा। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर मेरा घर है। ये मेरे दिल के करीब है। सिमरी बख़्तियारपुर का विकास मैने कैसे किया किसी से छिपा नही है। अनुमण्डल, नर्सिग कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल सहित कई बड़े बड़े कार्य हुआ। अब सिमरी बख़्तियारपुर में जेल बनेगा, इनके लिये जमीन का व्योरा मांगा गया है। सिमरी बख़्तियारपुर में विकास का कारवां रुकने वाला नही है।

  सुपौल सासंद दिलेश्वर कामत ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर दिनेशचंद्र यादव का धरती है। ये कोसी के भाग्य विधाता है। कोसी का काफी विकास किया है। डॉ अरुण इसी विकास कार्य को आगे लेकर चलेंगे।
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता उत्साहित है। जनता का उत्साह बता रहा है को डॉ अरुण बहुत बड़ी जीत दर्ज करेगी। विकास पर बोलते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का विकास कार्य खासकर सात निश्चय योजना देश की ऐसी योजना है जिनका दूसरा कोई राज्य में जोड़ा नही लगा सकता है। हमारे सीएम महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपना को साकार किया। सरकार ने वृद्धजन का भी ख्याल रखा। 60 वर्ष से ऊपर के बृद्धजन चाहे किसी भी जाति एव वर्ग से क्यो नही हो सबको पेंसन मिलेगा। बिहार में 35 लाख वृद्धजन को सरकार पेंसन देगी। 2020 में बिहार के सभी गांव स्मार्ट बनेगा। घर घर मे पानी, बिजली, नल, जल सात निश्चय से पहुच रहा है।

मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राज्य में प्रेम का वातावरण बन गया है। राज्य में बड़े बड़े पूल, सड़क का निर्माण हो रहा है। चारो तरफ विकास ही विकास कार्य हो रहा है। किसान के खेत मे बिजली पहुच रही है। डॉ अरुण को जीतकर बिहार के इस बढ़ते विकास में अपना योगदान दे।
मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी। डॉ अरुण कुमार को अपना भारी से भारी समर्थन देकर विधानसभा भेजे एव इलाके की विकास में योगदान दें।
निर्मली विधयाक अनुरुद्ध कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य, बिजली, किसान, गरीब सहित सभी तबकों का विकास किया है। पूरे बिहार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। सोनबरसा राज विधयाक रत्नेश सादा ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर से डॉ अरुण भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। सिमरी बख़्तियारपुर की जनता ने मन बना लिया है। जिला जेडीयू अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया की अध्यक्षता एव चंद्रमणि की संचालन में चली सभा को कई नेता ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधयाक गूँजेश्वर साह,  भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सुपौल रामबिलास कामत, मधेपुरा बिजेंद्र यादव, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, राजकुमार साह, अंजुम हुसेन, यशवंत सिंह, ललन यादव, मुरारी सिंह, केशव चौधरी, जयशंकर सिंह, रघुनंदन सिंह, सहित कई जेडीयू नेता एव कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोमवार, 23 सितंबर 2019

27 को नामांकन दाखिल करेंगे जेडीयू उम्मीदवार डॉ अरुण कुमार

एकतरफा जीत का किया दावा कहा नीतीश कुमार के विकास पर लोग करेंगे वोट, समझदार जनता नही आयेगी किसी के बहकावे में
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। संभावित उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गया है। इसी बीच एनडीए गठबंधन के जेडीयू से डॉ अरुण कुमार 27 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को दिन के 12 बजे अनुमण्डल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे।

डॉ कुमार ने बताया कि इस नामांकन में मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव जैसे दिग्गज नेता नामांकन के समय मोजूद रहेंगे। नामांकन के बाद उच्च विदयालय के मैदान में आम सभा होगा। चुनाव को लेकर डॉ कुमार क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गया है। यहां बताते चले कि मधेपुरा लोकसभा सीट से दिनेशचंद्र यादव के चुनाव जीत जाने से सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा सीट खाली हो गया था। जिस कारण यहां उपचुनाव किया जा रहा है। जेडीयू उम्मीदवार डॉ कुमार ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर से एकतरफा जीत होगी। आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एव कोसी के विकास पुत्र दिनेशचंद्र यादव के विकास पर लोग जाति, मजहब से ऊपर उठकर वोट करेंगे।


रविवार, 22 सितंबर 2019

आमसभा के माध्यम से हुआ सेविका पद पर चयन

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत में हुआ आमसभा में चयन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

प्रखंड क्षेत्र में  सेविका तथा सहायिका के पद पर आम सभा के माध्यम से सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से शांति पूर्वक  संपन्न हो गया। 
        सिमरी पंचायत के द्वारिका टोला वार्ड नंबर 15 में वार्ड सदस्य सनदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सेविका पद पर मंजू कुमारी तथा सहायिका पद पर सुधा कुमारी का चयन की घोषणा महिला पर्यवेक्षिका नितू कुमारी के द्वारा करते हुए दोनों को स्थल पर ही नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इसके बाद दूसरा सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सेविका पद पर बिन्दी कुमारी तथा सहायिका पद पर पूजा देवी का चयन की घोषणा करते हुए महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी ने नियोजन पत्र स्थल पर ही दोनों के हाथो में दिया। 
       मौके पर सिमरी में लक्ष्मीकांत शर्मा, हरिहर चौधरी, सुभाष शर्मा, कृष्ण पौद्दार, सोनेलाल शर्मा, जवाहर पोद्दार, कार्तिक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

खुद के श्राद्ध कर्म के बीच लौटा शख्स, मच गया हड़कंप


बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स का श्राद्धकर्म का कार्यक्रम चल रहा था । इस श्राद्धकर्म में युवक सकुशल सामने आ गया। मृतक को सामने देखते ही लोग चौंक गए। बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
अपने ही अंतिम संस्कार पर घर लौटा युवक--
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है।किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी हो। उसका अंतिम संस्कार हो चुका हो, और वह अचानक सामने आ जाए। यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, लेकिन एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है।
क्या था मामला---
दरअसल बीते 25 अगस्त को मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव का रहने वाला 49 वर्षीय संजीव कुमार लापता हो गया था। संजीव के पिता रिटायर्ड सैनिक रामसेवक ठाकुर द्वारा मुशहरी थाना में एक मामला 6 सितंबर को दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि संजीव मंदबुद्धि है और पिछले कई दिनों से लापता है।

इस घटना के बाद सिकंदरपुर ओपी इलाके के अखाड़ा घाट पुल के नजदीक गंडक नदी के किनारे लगे एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिला था। जिसे पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेसीएमच भेज दिया गया।

जब संजीव के परिजनों को ऐसी सूचना मिली कि कोई अधेड़ का शव मिला है पहचान नहीं हुई है। उसको एसकेएमसीएच में भेजा गया है। उक्त सूचना पर लापता संजीव के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ एसकेसीएमच पहुंचे और उक्त अज्ञात शव को अपना बेटे का शव बताकर ले लिया।

रीतिरिवाजों के अनुसार उक्त अज्ञात शव का दाह संस्कार कर दिया। वहीं लापता संजीव उस वक्त घर आ पहुंचा जब उसका ही श्राद्धकर्म चल रहा था।इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर संजीव के घर वालों ने उस शव की पहचान कैसे कर डाली। जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया वह किनका शव था।
पूछे जाने पर गायब हुए अधेड़ (संजीव) के पिता रामसेवक ठाकुर ने कहा कि बहुत खोजबीन के बाद पता चला कि जिले के सिकन्दरपुर ओपी क्षेत्र में नदी किनारे एक शव मिला जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेसीएमच भेज दिया है। हमने जब अस्पताल जाकर देखा तो अज्ञात शव को देखने के बाद वह हमारे बेटे जैसा ही लगा। हमने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव ले लिया और दाह संस्कार कर दिया।इस दौरान हमारा बेटा ही सामने आ गया। बेटे को श्राद्धकर्म के दिन सकुशल पहुचने पर परिवार में ख़ुशी का माहौल था।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

जेल में बंद कुख्यात कौशल यादव ने साजिश रच कराया मुखिया पति की हत्या,

दो बार पूर्व भी मुखिया पति की हत्या करने का किया प्रयास, दोनों बार बच गए
सरोजा पंचायत के मोहनिया-गलफरिया गांव बना छोटी दियारा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
                   (फोटो-शव के समीप विलाप करती मुखिया पत्नी)
बख़्तियारपुर थाना के सरोजा पंचयात के मुखिया पति राजकुमार शर्मा की दो बार पूर्व भी हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों बार बाल बाल बचे। लेकिन तीसरी बार नही बच सका। मुखिया पत्नी कुंती देवी के फर्डब्यान के अनुसार जेल में बंद कुख्यात कौशल यादव ने षडयंत्र रचकर मेरे पति का हत्या करा दिया। कौशल यादव एक माह पूर्व फोन पर एक लाख की रंगदारी कार्तिक शर्मा को देने को कहा था, नही देने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी दिया था। 
28 अप्रैल 09 को गोलियो से छलनी के बाद भी बच गया था मुखिया पति---
28 अप्रैल 09 को रात्रि के साढ़े 9 बजे मुखिया पति राजकुमार शर्मा को गोलियो से छलनी कर दिया था। उस समय हर कोई कह रहा था कि मुखिया का बचना मुश्किल है। लेकिन लंबे इलाज के बाद मुखिया बच गया। उसके बाद जिला प्रशसन ने उसे एक बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया था। उस समय दिवगंत राजकुमार शर्मा के फर्डब्यान पर बख़्तियारपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 85/09 गलफरिया गांव के तारणी यादव, दिलीप यादव, अभय यादव, रामचंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाया था। फिर उसके 07 दिसंबर 10 को फिर राजकुमार शर्मा के ऊपर गोलीबारी किया था। लेकिन उसमे में भी वे बाल बाल बच गया। उक्त घटना में राजकुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 299/10 में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। जिसमे दिलीप यादव, कौशल यादव, केशव यादव एव अनिल यादव को नामजद बनाया गया था। 
                           (फोटो-मुखिया पति राजकुमार शर्मा)
  लोगो की माने की सरोजा पंचायत के मोहनिया एव गलफरिया गांव में लोग दिन में भी जाने से लोग डरता है। कहा जा रहा है कि जहा कोसी दियारा में अब अपराधी गतिविधि नही के बराबर होता है, वही ये दोनों गांव में कुछ अपराधी किस्म के लोगो के कारण लोगो मे हरवक्त भय बना रहता है। वर्ष 16 में पंचयात चुनाव में भी पूरे जिले में कही भी चुनाव को लेकर गोलीबारी हुई थी तो सिर्फ यही मोहनिया-गलफरिया गांव में ही हुआ था। जेल में बंद कुख्यात कौशल यादव के कारण ये गांव ज्यादा चर्चित है।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...