मंगलवार, 30 जून 2020

आम लोगों का कोरोना की जांच के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में लगा शिविर, लोगो का लिया जाएगा रेंडम सेम्पल

कोरोना की अनुमंडलीय अस्पताल में होगी रैंडम जांच,  आएंगे चिकित्सक की टीम
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

वुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में कोरोना की जांच आम लोगो के लिये उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति जिन्हें लगे वे जांच करा सकते है। अनुमण्डल पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में आम लोगो के लिये कोरोना की जांच उपलब्ध रहेगा। कोई भी आम लोग जिन्हें लगता है कि हम कोरोना की जांच कराएंगे, अस्पताल सुबह के 10 बजे पहुच जाए। डॉक्टर की टीम इनलोगो से सेम्पल लेकर जांच करेगा। अस्पताल में कोरोना की जांच के लिये कीट उपलब्ध रहेगा। एसडीओ ने बताया कि इसमे रेंडम सेम्पल लिये जाएगा, जो आम लोगो के लिये उपलब्ध रहेगा। वुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में लगने वाले शिविर को लेकर तैयारी किया जा रहा है।वुधवार की सुबह से ही जांच प्रक्रिया शुरू हो जायेगा। एसडीओ ने बताया कि इससे पहले अस्पताल कर्मी एवं कर्मचारी का सेम्पल लिये गया था। अब रेंडम सेम्पल आम लोगो का लिया जायेगा। 

सोमवार, 29 जून 2020

किरोना काल मे भी डीलर गटक रहा है गरीब लोगों का खाद्यान, 2 वजे रात्रि ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

डीलर दिया अपने राजनीतिक पहुच का धौंस, दो ड्राइवर गिरफ्तार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

किरोना काल मे डीलर के द्वारा चोरी-छिपे खाद्यान बेचने का कार्य निरंतर चल रहा है। बीते एक माह में अलग अलग  तीन मामला अब तक इस तरह के सिमरी बख़्तियारपुर में आया है। लेकिन जुगाड़ तंत्र से हर बार डीलर को बचा लिया जाता है। रविवार को तरियामा पंचयात के तुर्की गांव से दो टेम्पू पर 35 पैकेट चावल बेचने के कोसिस में ग्रामीण ने पकड़ एसडीओ को सूचना दिया। एसडीओ के निर्देश पर बख़्तियारपुर पुलिस पहुच दोनो टेम्पू पर लदे खाद्यान के साथ दोनो ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना लाया। बताया जाता है की रात्रि में चोरी कर सरकारी चावल बेचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
बीडीओ ने थाना में दिया प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया आवेदन---
बीडीओ सह प्रभारी बीएसओ मनोज कुमार के द्वारा बख़्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है एसडीओ के निर्देश पर तुर्की से बिना नम्बर के दो टेम्पू पर लदा 35 पैकेट अरवा चावल सरकारी था। जिसे खरीद-फरोख्त कर कलाबाजरी के नियत से ऊंचे दाम पर बाजार ले जाया जाता था। पकड़े गए टेम्पू चालक अमित कुमार गुप्ता पिता आकाश गुप्ता एवं ऋषि सादा पिता राजकुमार सादा दोनो चकभारो पंचयात के एकपढा गांव का रहने वाला है।
चला नया ट्रेंड, डीलर का नाम नही आये लगाया जाता है जुगाड़ तंत्र----
बीते एक महीने में सरकारी चावल बेचने को लेकर इस समय जुगाड़ तंत्र खूब काम कर रहा है। 27 मई को पुरानी बाजार के आगे भी टेम्पू पर लदे सरकारी चावल पकड़ाया था, उसमें भी डीलर को बचा लिया गया। इसी तरह बीते रविवार को बलबाहाट के बघवा गांव में पिकअप पर 56 पैकेट सरकारी चावल कालाबाजारी के उद्देश्य से ले जा रहा था, तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसमें भी डीलर का नाम नही आया। वही सोमवार को तुर्की गांव में दो टेम्पू पर लगभग 35 पैकेट सरकारी चावल भी रात्रि में बेचने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया।हालांकि इस मामले में सोशल मीडिया पर एक घटनास्थल से एक वीडियो भी वायरल हुआ है।जिसमे ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर टेम्पो ड्राइवर द्वारा डीलर का नाम भी बताया गया है।परंतु आश्चर्यजनक रूप से आवेदन से डीलर का नाम सम्मिलित नही किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर अपने राजनीतिक धौंस का पूरा इस्तेमाल इस कार्य मे किया है। यहां तक कि पदाधिकारी कभी फोन नही उठाया ।  हालांकि वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि सुपरवीजन के समय वायरल वीडियो पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

इस बाबत बीडीओ सह प्रभारी बीएसओ मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर के द्वारा डीलर का नाम नही बताया गया, बल्कि कहा गया कि हम खुदरा घर घर से खरीदकर बेचते है।

सोमवार, 22 जून 2020

इस बार की श्रावणी मेले में श्रद्धालु शिवलिंग को स्पर्श नही कर पाएंगे, मंदिर कमिटी ने शिवलिंग स्पर्श करने पर लगाई रोक


कोरोना को लेकर मंदिर कमिटी बरतेगी ऐतिहात, सोशल डिस्टेंस सहित हर तरह का होगा अनुपालन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है श्रावणी मेला को लेकर बलबाहाट के बाबा मटेश्वर धाम में तैयारी शुरू कर दिया गया है। सोमवार को मटेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी की बैठक अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिसने कई मुद्दों पर चर्चा हुआ। जिसमें खासकर श्रावणी मेला में धार्मिक न्यास बोर्ड निर्देश का शत-प्रतिशत पालन होगा। इस बार श्रद्धालु को बाहर से ही शिवलिंग पर जलभिषेक करना होगा। कोरोना को लेकर ये कदम उठाया गया है। चूंकि धार्मिक न्यास बोर्ड का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी श्रद्धालु शिवलिंग को स्पर्श नही कर सकता है। शिवलिंग पर जल-चढ़ाने के लिये अरघा की व्यवस्था किया जाएगा। अरघा पर श्रद्धालु जल डालेगा, जो सीधे शिवलिंग पर अर्पित होगा। इनके साथ ही श्रद्धालु के लिये सोशल डिस्टेंस, मास्क अनिवार्य रूप से पहनना, एवं सेनिटाइजर की भी व्यवस्था किया जाएगा। चूंकि कोरोना काल मे मंदिर में पूजा के लिये मंदिर कमिटी श्रद्धालु की भीड़ नही बढ़े इनके लिये भी तैयारी शुरू कर दिया है। इस बार मंदिर परिसर में एक भी दुकान नही रहेगा। सभी दुकान मंदिर परिसर से बाहर लगाया जाएगा।
मंदिर का आय-व्यय का भी लेखा-जोखा दिया---

अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 20 को मंदिर एक आय-व्यय सार्वजनिक किया गया था। उसके बाद बाबा मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया। फिर उसके बाद लोकडॉन हो गया। उसके बाद ये पहली बैठक हुआ है। जिसमे मंदिर का आमदनी बिभिन्न श्रोत से 8 लाख 82 हजार 960 रुपये हुआ है। जबकि खर्च 8 लाख 85 हजार 615 रुपये। जवकि इस खर्च में बाबा मटेश्वर महोत्सव, मंदिर का रंग-रोहन सहित कई कार्य सामिल है। बेठक में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, सचिव जगधर यादव,  उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, रामावतार यादव , पिंकू यादव डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, जितेंन्द्र सिंह बघेल, कृतनारायण राय , विनोद सिंह, अरविंद यादव , रामप्रवेश राय, धर्मवीर सिंह, ब्रह्मदेव तांती ललित झा, यशवंत सिंह, सिकेन्द्र साह सहित अन्य मौजूद थे।

गुरुवार, 11 जून 2020

नगर पंचयात में छात्रा हुई कोरोना पोजेटिव, बाजार में मचा हड़कंप, किया शील


छात्रा को इलाज के लिये सहरसा ले गया, इलाके को किया जा रहा है सेनिटाइजर
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत में गुरुवार को कोरोना का पहला मामला आने से हड़कंप मच गया है। जानकरी मुताबिक नगर पँचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह अंतर्गत मस्जिद गली में एक छात्रा को कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि के बाद मस्जिद गली सहित आसपास के गली को कंटेन्मेंट जोन बना सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह कोरोना पीड़ित छात्रा ईद से पूर्व ही पटना से घर आई थी। बीते आठ तारीख को लक्षण आने के उपरांत उसकी जांच हुई जिसके बाद गुरुवार सुबह रिजल्ट आने के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिसके बाद शाम चार बजे के लगभग बीडीओ मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार आदि ने पहुंच चार मार्गो को पूरी तरह से सील करवा दिया और प्रभावित इलाकों में सैनिटाइज करवाया जा है। इधर छात्रा के परिजनों को भी रायपुरा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 इस संबंध में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित इलाके को सील कर सेनेटाइज करवाया जा रहा है। सिमरी बख़्तियारपुरवासियों से विनती है कि मास्क पहन कर ही घरों से निकले। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता, अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम सहित अन्य मौजूद थे। हालांकि इलाका के लोगो ने दहशत है। वही अनुमण्डल प्रशासन ने लोगो से अपील किया है कि सभी लोग मास्क पहने एवं सोशल डिटेन्स का पालन करे। 

मंगलवार, 9 जून 2020

अंधविश्वास का संक्रमण: कोरोना को देवी मानकर महिला कर रही है पूजा

कोरोना भगाने के लिये तरह तरह का नुक्से को आजमाया जा रहा है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोरोना  के बढ़ते कहर से  पूरा देश परेशान है। वायरस से जहा लोगो मे भय है। वही सिमरी बख़्तियारपुर में अब तक कोरोना का चार मामले आ चुके है। हालांकि ये सभी ठीक हो चुका है। 75 दिन के लोकडॉन के बाद जहा धीरे धीरे बाजार खुल रहा है, वही अब लोगो मे भय बना हुआ है। अब इस महामारी में अब अंधविश्वास भी घुस गया है।  अब महिलाओ के द्वारा कोरोना को भगाने के लिए पोखड़ में पूजा कर रही है। ये सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाके में शुरू हुआ, जो बढ़ते बढ़ते अब हर इलाका में पहुच गया है। अलग अलग टोले-मुहल्ले की महिला अपने अपने इलाके की पोखड़ की पूजा कर कोरोना से मुक्ति की दुआ मांग रही है।

आस्था पर अंधविश्वास इस समय भारी है। सिमरी बख़्तियारपुर के पोखड़ में पूजा कर कोरोना भाग जाने की दुआ मांग रही ये सभी महिला का कहना है कि  पोखड़ में पूजा के बाद निकटतम मंदिर सहित आसपास के बाबा मटेश्वर धाम, दिवारी में मां विषहरा की पूजा कर कोरोना जैसे महामारी से बचाने की हमलोग दुआ कर रहे है। कोरोना का डर कहे या अंधविश्वास महिलाएं कोरोना को देवी मानकर पूजा कर रही है। सिमरी बख़्तियारपुर अनुमण्डल में गांव हो या शहर महिलाएं प्रत्येक अपने इलाके में पूजा कर रही है।
फोटो-- सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचयात क्षेत्र के पोखड़ में पूजा करती महिला

बुधवार, 3 जून 2020

दिलेर थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर, तीन साथी भागने में हुआ सफल


दिलेर थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह  12 अक्टूबर 18 को अपराधी के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया था
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 खगड़िया के पसराहा थाना के दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष भारती के हत्यारे कुख्यात दिनेश मुनि को एसटीएफ ने वुधवार को मुठभेड़ में मार गिराया।  मौके से दो कार्बाइन भी बरामद किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि उसके बाकी 3 साथी भागने में कामयाब रहेबता दें कि 2018 के अक्टूबर महीने में खगड़िया जिले के पसराहा थाने के दिलेर थाना अध्यक्ष आशीष सिंह ने जब कुख्यात दिनेश मुनि को पकड़ने के लिए धावा बोला था तो उस दौरान अंधेरे में हुए मुठभेड़ में दिनेश मुनि गिरोह ने दरोगा आशीष सिंह को गोली मार दी थी और मौके पर ही उनकी  मौत हो गई थी। आज पुलिस ने अपना बदला पूरा कर लिया है। दिनेश मुनि को एसटीएफ ने कुछ ही देर पहले मुठभेड़ में मार गिराया है।
दारोगा की हत्या के बाद दियारा में बोलती थी उनकी तूती---

दर्जनों मुकदमों का अभियुक्त दिनेश मुनि दियारा भागलपुर दियारा का बेताज बादशाह बन गया था।  खगड़िया जिले के पसराहा थाना अध्यक्ष आशीष सिंह के शहीद होने बाद दियारा के इलाके में उसकी तूती बोलती थी। अपने थानाध्यक्ष के मौत का बदला  लेने के लिए पुलिस की टीम बेचैन थी। इस सिलसिले में कई दफा दियारा के इलाकों में वेश बदलकर पुलिस की टीम डेरा डाल चुकी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती थी। इस दफा पुलिस में अपने दिलेर साथी के हत्या का बदला ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि पिछले 1 सप्ताह से लगातार वेश बदलकर एसटीएफ की टीम दियारा के इलाके में कुख्यात दिनेश मुनि के फिराक में डेरा डाले हुई थी। सूत्रों की माने तो दियारा के इलाके में मक्के के खेत में कुख्यात दिनेश छिपा रहता था। लेकिन कल रात वह शराब पीने के लिए अपनी मांद से बाहर आया। फिर क्या था 7 दिनों से उसकी ताक में बैठी एसटीएफ की टीम ने उसे ललकारा । आदतन पुलिस टीम पर फायर झोंकने का आदि कुख्यात दिनेश मुनि ने पहले ही की तरह पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी । लेकिन इस दफा चाल उल्टा पड़ गया। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ कई गोलियां दिनेश के शरीर में जाकर धंस गई। कुख्यात दिनेश मौके पर ही मारा गया । जबकि उसके 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। कुख्यात दिनेश मुनि के मारे जाने पर भी पुलिस तकरीबन 2 घंटे घंटे का इंतजार करते रही। सुबह उसकी पहचान की गई तो पता चला कि यह पुलिस के दिलेर अफसर आशीष कुमार सिंह का हत्यारा कुख्यात दिनेश मुनि है। बता दें कि 12 अक्टूबर की देर रात पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर के दुधेला दियारा पहुंच थे। वहां दिनेश मुनी के छुपे होने की सूचना थी। इस कार्रवाई में दिनेश मुनी और गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस एवं अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को सीने एवं पेट में गोली लग गई थी। इससे वे शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में सिपाही दुर्गेश यादव को भी गोली लगी थी। पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी श्रवण यादव को मार गिराया था। घटना के संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज किया गया था। कांड दर्ज होने के बाद खगड़िया व नवगछिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा से दिनेश मुनी गिरोह के सक्रिय सदस्य मिथुन कुमार दास को गिरफ्तार किया था। 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...