शनिवार, 29 जनवरी 2022

2 करोड़ 55 लाख की लागत से नगर क्षेत्र में दो सड़क एवं नाली का विधयाक ने किया उदघाटन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र में  2 योजनाओं का उदघाटन किया। विधायक ने राज्य योजना मद से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से शर्मा चौक तक और मुख्यमंत्री नली - गली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में बुधन साह के घर होते हुए भुटाय साह के रास्ते एनएच 107 तक पीसीसी सड़क एवं पक्का नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।  दोनों सड़कों पर 2 करोड़ 55 लाख की लागत आयी है। 

इस मौके पर विधायक यूसुफ ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में वर्षो पुरानी सड़क बनकर जनता को सुपुर्द की गई है। इस सड़क की नगरवासियों को वर्षो से मांग थी।।सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से नगर परिषद सहित संपूर्ण इलाके  को सुविधा होगी। आवागमन के साधन सुलभ हुए एवं बहुत हद तक जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल गया है। इसके साथ ही तेजी के साथ नप का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। सिमरी बख्तियारपुर में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य चल रहा है। जनहित में जो सड़क अति आवश्यक है, उसकी सूची बनाकर कार्य किये जा रहे हैं। 



मौके पर नगर अध्यक्ष रोशन आरा, उपाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, जेई नीतीश कुमार, संवेदक सुमित कुमार,  पार्षद नरेश निराला, वार्ड नबर 14 का पार्षद मो शकील आलम, हसनैन मोहसिन, दीपक कुमार झा,  मो हस्सान आलम, प्रसुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अभय कुमार, राहिल अंसारी, मो बेलाल, राजद नेता विनोद यादव, रतिलाल यादव, रणवीर यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो पप्पू, नजमुल होदा पप्पू, चांद मंजर इमाम, सुकराती यादव, मो चांद, पिंटू कुमार, रामा यादव, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, राणा यादव, विजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। 

रविवार, 16 जनवरी 2022

दिल्ली में एक ही कमरे में रह रहे दोस्त ने अपने दोस्त के मोबाइल के फोन-पे से उड़ाया 3 लाख 45 हजार, बिहार में हुआ गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी कर दोस्त के मोबाइल से रुपये उड़ाने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचयात के बगरोली के रहने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली से सिमरीबख्तियारपुर आयी दिल्ली पुलिस ने बख्तियारपुर पुलिस के सहयोग से बगरोली गांव से उनके घर से गिरफ्तार किया। युवक पर दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। 

क्या है मामला---

दिल्ली के मालवीयनगर थाना क्षेत्र में दोनों दोस्त जिसने आरोपी शिवनंदन कुमार एवं उनके धोखा के शिकार हुए अनिल कुमार एक एक ही कमरा में रहता था। आरोपी शिवनंदन कुमार ने कभी अपने दोस्त अनिल कुमार के फ़ोन-पे के माध्यम से जानकारी लिया कि उनके खाता में लाखों रुपये है। बस इसी का फायदा उठाकर एक दिन चुपचाप आरोपी शिवनंदन कुमार अनिल कुमार के मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल में लगा लिया। फिर मोबाइल में फ़ोन-पे चालू कर शिवनंदन कुमार 3 लाख 45 हजार रुपये अनिल कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित शिवनंदन कुमार के मोबाइल में एक बन्द सिम लगा दिया। जब मोबाइल में दो दिन तक नेटवर्क नही आया तो अनिल कुमार मोबाइल को मेकेनिक के पास ले गया। मेकेनिक ने बताया कि मोबाइल ठीक है, लेकिन सिम जो मोबाइल में लगा है जो बन्द है। उसके बाद फिर अपने स्तर से पता किया तो एक साथ कमरा में ही रहने वाले दोस्त ने ही ये कारनामा किया। हालांकि बाद में आरोपी दोस्त पर रुपये देने का बात किया तो टालने लगा। फिर मौका देखकर बिहार अपने गांव आ गया। उसके बाद पीड़ित अनिल दास के द्वारा दिल्ली के मालवीय नगर थाना में शिवनंदन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। दोनों चिराग दिल्ली में रहता था। दिल्ली पुलिस रविवार की सुबह बख्तियारपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी शिवनंदन कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को ही वो आरोपी को अपने साथ ले गया। 

दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिवनंदन कुमार के ऊपर दिल्ली के मालवीय नगर थाना में धोखाधड़ी का एक मामला कांड संख्या 01/21 दिनांक 9 दिसंबर 21 को मामला दर्ज किया था। तब से ये फरार था।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

मनरेगा योजना से बनेगा स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, बदलेगा जर्जर स्कूल एवं भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्र का हाल

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के शिक्षा विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग के लिए अच्छी खबर है। चूंकि अब मनरेगा विभाग ने लाखो रूपया खर्च कर स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प करने के लिए ठान लिया है। बहुत ही जल्द चाहरदीवारी व किचेन विहिन स्कूल का चाहरदीवारी व किचेन शेड निर्माण करने का कार्य सहित भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण करने की जिम्मा मनरेगा विभाग उठाने के लिए जा रहा है। जिसको अमल में लाने हेतु मनरेगा विभाग ने अभी से ही खाखा तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है। मनरेगा विभाग की कार्यालय के अनुसार दो वित्तीय वर्ष 2021-2022 तथा 2022-2023 में वैसे प्रखंड के सभी स्कूलो तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। जो सभी कार्य मनरेगा योजना से पूर्ण किया जाएगा। 


शहरी नहीं ग्रामीण इलाकों के स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प :-

मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र नगर परिषद को छोड़ अन्य सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्रों में मनरेगा योजना से कार्य किया जाएगा। अर्थात मनरेगा योजना से प्रखंड के 20 पंचायतो के अंदर आने वाले सभी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य करने किया जाएगा। जहां पर कार्य संचालित करने हेतु मनरेगा कर्मी कागजी प्रक्रिया में जुट गया है।



कौन-कौन सा होगें कार्य :-

मनरेगा कार्यालय की माने तो मनरेगा योजना से स्कूल के चाहरदीवारी निर्माण करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में मिड-डे-मिल का किचेन शेड निर्माण का कार्य किया जाएगा। वहीं भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा। इन कार्यो को निर्माण करने हेतु जांच पड़ताल करने के बाद उसकी प्राक्कलित राशि तैयार की जाएगी। मतलब ऐसे कार्यो के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओ को अपने विभाग में चक्कर काटना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें अपने विभाग में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जहां भी ऐसे कार्यो की आवश्यकता है वे खुद भी मनरेगा कार्यालय से संपर्क कर सूची दे सकते हैं। जिसका मनरेगा कर्मियो के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद चाहरदीवारी हो या किचेन शेड हो या आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने की कागजी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे कार्यो को पूर्ण करने में जितना भी खर्च होगा उसे मनरेगा विभाग पूर्ण कराएगा। 


क्या कहते हैं पदाधिकारी :-

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि स्कूल में चाहरदीवारी तथा किचेन शेड निर्माण सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण करने पर मनरेगा विभाग काम शुरू करने जा रहा है। जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।


शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

फिर शुरू हुआ गोहाटी टू लखनऊ जीएल एक्सप्रेस, लेकिन इस रूट में सहरसा नही है शामिल, पूर्णिया-सहरसा पुराने रुट से ट्रेन चलाने की मांग

कोशी इलाके की लाइफ लाइन थी जीएल एक्सप्रेस, बड़ी लाइन के बाद असम के तेजपुर से समस्तीपुर के बीच चली थी एक्सप्रेस

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



जीएल एक्सप्रेस की नाम सुनते ही दिमाग मे आ जाता है कि ये वही एक्सप्रेस है जो छोटी लाइन से असम के गोहाटी से यूपी के लखनऊ तक कि सफर होता था। बाद में यूपी, बिहार में बड़ी लाइन बनते गया एवं जीएल एक्सप्रेस का दूरी घटती गयी। सहरसा-मानसी के बीच बड़ी लाइन निर्माण होने से पहले तक ये जीएल एक्सप्रेस असम के तेजपुर से समस्तीपुर तक चली।  

1992 में जीएल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था---

GL एक्सप्रेस ट्रेन जब पहली बार 1992 में शुरू की गई थी तो उस समय ये गुवाहाटी टू लखनऊ आती-जाती थी। इस दौरान ट्रेन गुवाहाटी से बिहार के कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और खगड़िया के रास्ते लखनऊ पहुंचती थी। हालांकि, अब इसके रूट में बदलाव किया गया है। जानिए पूरा मामला।

पटना

गुवाहाटी से लखनऊ के बीच चलने वाली जीएल एक्सप्रेस (GL Express)एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने लगी है। कई साल बाद इसे वीकली ट्रेन के रूप में फिर से शुरू किया गया है। हालांकि, इस बार ट्रेन के रूट में कुछ बदलाव किया गया है, जिसको लेकर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। बिहार में इस ट्रेन के कटिहार- पूर्णिया- सहरसा के पुराने रास्ते ही चलाने की मांग लोगों की ओर से की जा रही है। जानिए अभी क्या है इस ट्रेन का रूट जिसको लेकर लोगों ने ये डिमांड की है

जानिए क्या है अभी ट्रेन का रूट



जानकारी के मुताबिक, GL एक्सप्रेस ट्रेन जब पहली बार 1992 में शुरू की गई थी तो उस समय ये साप्ताहिक ट्रेन नहीं थी। ये गुवाहाटी टू लखनऊ आती-जाती थी। इस दौरान ट्रेन गुवाहाटी से बिहार के कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और खगड़िया के रास्ते लखनऊ पहुंचती थी। हालांकि, अब जब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया तो इसका स्टॉपेज सिवान, छपरा, हाजीपुर और कटिहार किया गया है। रूट में हुए बदलाव को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।


लोगों ने की ट्रेन को पूर्णिया-सहरसा के रास्ते चलाने की मांग

खास तौर से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रेन संचालन को लेकर किए गए ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए इसे सहरसा, पूर्णिया और कटिहार होकर चलाने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे रूट के कई यात्रियों को फायदा होगा। उनका कहना है कि कटिहार से सीधे ये ट्रेन बरौनी निकल गई। बरौनी और कटिहार के बीच काफी दूरी है तो इसे पुराने रास्ते से भी चलाया जा सकती है।


इसी महीने केंद्रीय रेलमंत्री ने शुरू की ट्रेन

गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (15078) इसी महीने 6 जनवरी से फिर शुरू की गई। केंद्रीय रेलमंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस ट्रेन के चलने से बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि, बिहार के कुछ स्टेशन से इसका रूट बदले जाने पर लोगों ने सवाल उठाए हैं, साथ ही पुराने रूट से चलाने की मांग की है।


बुधवार, 12 जनवरी 2022

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के सभी पंचयात में आन्ध्रप्रदेश मॉडल के श्मशान घाट में शेड, प्रयोग के तोड़ पर मोहनपुर पंचयात से शुरुआत

श्मशान घाट नही रहने से खासकर गरीब जिनके पास जमीन नही है, सड़क के किनारे दफनाते है शव

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण इलाकों में विभिन्न स्थानों पर शमशान घाट बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दी है मनरेगा विभाग। जिसके लिए जगहों को चिन्हित करने में जुट गया है मनरेगा विभाग। हालांकि फस्ट फेज में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में एक शमशान घाट बनाने की योजना पर रूप रेखा तैयार करने में मनरेगा विभाग जुट गया है। जिसके लिए जगह को चिन्हित भी कर लिया गया है। अब सिमरीबख्तियारपुर के सभी पंचायत में शमसान बनाने के साथ शेड का निर्माण किया जाएगा। जहा खासकर गरीब लोगो को लाभ मिलेगा। 


कहां बनेगा और कितना लागत से बनेगा शमशान घाट---



शहरी क्षेत्र नगर परिषद को छोड़ प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में शमशान घाट बनाया जाएगा। जो कि प्रखंड के बलवाहाट ओपी अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 मोहनपुर गांव में शमशान घाट निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है। लगभग दो से ढ़ाई कट्ठा जमीन में शमशान घाट बनाने की योजना तैयार की गई है। जिसकी लागत करीब 5 लाख रुपए के आसपास आने की संभावना बतायी जा रही है। जिसको वित्तीय वर्ष 2021-2022 में शामिल कर लिया गया है। बताया जाता है कि फरवरी माह में इस योजना पर वहां काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी कागजी सारी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं बताया जाता है कि शमशान घाट में मिलने वाली सारी सुविधाओ से लैस होगा यह शमशान घाट। जिससे शमशान घाट में शव को दफनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ग्रामीणो को झेलनी नहीं पड़ेगी। 


अन्य जगहों पर भी बनेगा शमशान घाट :-

मोहनपुर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाया जाएगा इस तरह का शमशान घाट। जिस पर भी मनरेगा विभाग काम करना शुरू कर दिया और जमीन को खोजी जा रही है। मिली जानकारी अनुसार अगर कोई जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रो में लगभग दो से ढ़ाई कट्ठा जमीन उपलब्ध कराते हैं तो वहां पर भी शमशान घाट बनाने के लिए मनरेगा विभाग रूप रेखा तैयार करेगा। वहीं मनरेगा कर्मी भी वैसे जगहो को चिन्हित करने में लग गया है।


क्या कहते हैं पदाधिकारी :-

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि फस्ट फेज में मोहनपुर गांव में शमशान घाट बनाने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। अन्य पंचायतो में भी जगह को चिन्हित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।


सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ में 10 किलोमीटर लंबी बनेगी एक छोटी बांध, हजारों एकड़ खेत जिसमे जलजमाव रहता है, उससे मुक्ति मिल जाएगी

मनरेगा योजना से होगा कार्य, करोड़ो की लागत आएगी, हजारों मजदूर को मिलेगा रोजगार

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के पांच पंचयात के लोगो को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। 10 किलोमीटर छोटी दो बांध का निर्माण किया जाएगा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम पंचायत के तिलाठी, बघवा, खजूरी, सकरा-पहाडपुर, सरोजा एवं महम्मदपुर पंचयात के हजारों एकड़ खेत मे जलजमाव सालों भर बना रहता है। जिन कारण इन इलाके के किसान अपना खेती नही कर पाता है। इस बार पंचयात चुनाव में भी जोर-शोर से मामला उठा था। कई चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के द्वारा स्वलिस गेट से पानी निकासी के लिये काफी प्रयास किया था। 



तिलाठी से बेलवाड़ा पुर्नवास तक दोनों तरफ 10 फिट चौड़ा बनेगा बांध---

तिलाठी से बेलवाड़ा पुर्नवास तक दोनों तरफ से 10 फिट चोरी एवं 10 किलोमीटर लंबा छोटी बांध बनेगा। सकरा-पहाडपुर पंचयात के पूर्व मुखिया रामेश्वर प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घोघसम पंचयात के तिलाठी गांव के समीप एक नदी बहती है। ये नदी महिषी प्रखंड़ के बलुआहा से निकलकर तिलाठी के समीप मिलती है। यही नदी का पानी हर साल बरसात में लगभग छह पंचयात के मैदानी इलाके में फेल जाता है। जिन कारण हजारों एकड़ फसल तो बर्बाद होती ही है, इसके साथ जलजमाव को लेकर रबी की फसल नही हो पाता है। तटबन्ध से पूरब बनने वाला ये बांध अगर बन जाता है तो छह पंचयात के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। हजारों एकड़ जमीन जलजमाव से बच जाएगा। तिलाठी गांव के नजदीक से ये बांध का निर्माण होगा एवं बेलवाड़ा पुर्नवास के पास आकर धेमरा नदी में मिल जाएगी। इससे किसान को ये फायदा होगा कि महिषी प्रखंड़ के लगभग चार पंचयात, सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के छह पंचयात के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा। 

वित्तीय वर्ष 2022-23 में होगा कार्य, मनरेगा योजना से बनेगा बांध---

तिलाठी से बेलवाड़ा पूर्वंवास तक बनने वाली ये छोटी बांध का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में मार्च महीने में शुरू होगा। इस बांध का के बनने से हजारों मजदूर को जहा रोजगार मिलेगा, वही सबसे बड़ा लाभ किसान को होगा, जो जमजमाव को लेकर कई सालों से परेसान है, एवं इनलोगो की हजारों एकड़ जमीन जलजमाव की भेंट चढ़ जाती है। 

क्या कहते है पीओ--

सिमरीबख्तियारपुर पीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि उस इलाके के लोग कई सालों से परेसान थे। इलाके की कई जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या का समाधान के लिये बोला था। हम खुद वुधवार को इस इलाके का निरीक्षण किया। जहां आज भी जलजमाव के कारण किसान खेती नही कर पाया है। मनरेगा योजना से बांध का निर्माण कार्य होगा। इलाके के लोगो के खेत मे जो सालों भर पानी जमा रहता है, उससे मुक्ति मिल जायेगा। 


सोमवार, 10 जनवरी 2022

दो दिन से बन्द है बिस्कोमान खाद गोदाम, खाद नही मिलने से किसान ने किया प्रदर्शन

 इस समय किसान को खाद मिलना किसी बड़ा युद्ध जितने जैसा है

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ क्षेत्र में इस समय खाद की काफी मारामारी हो रही है। कड़ाके की ठंड एवं कुहासे में भी किसान 4 से 5 बजे ही खाद दुकान पर पहुच जाते है, वावजूद उनको खाद नही मिल रहा है। खाद की सीमित मात्रा एवं घंटो खाद के लिये कर रहे मारामारी से किसान परेसान है। किसान का कहना है कि बुआई के समय खाद नही मिला तो किसी तरह खेत मे गेंहू एवं मकई की बुआई कर दिया। अब तो पहली पटवन के बाद हर हाल में गेंहू में यूरिया तो मकई में डीएपी चाहिये। 



बिस्कोमान गोदाम पर किसान ने किया प्रदर्शन---
सोमवार को खाद की इंतजार में दर्जनों किसान सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के बिस्कोमान गोदाम में जमे रहे। जब गोदाम 12 बजे तक नही खुला तो किसान का धैर्य जबाब दे दिया। गोदाम पर प्रदर्शन किया। खाद के लिये सुबह 5 बजे गोदाम पर पहुचे  रायपुरा पंचायत के  रामहारपार के किसान कुणाल कुमार, सोनबरसा कचहरी के राजेश साह, लालपुर के उदय कुमार, ख़ामोती के अभय कुमार यादव, खुरेसान के पप्पु यादव, चंद्रवीर यादव, अशरफचक के शाहिद अशरफ, खुरेसान के बिजेंद्र कुमार, बनमा इटहरी के बथनाही गांव निवासी छोटन यादव, राजेश कुमार, महखड़ गांव के रामचरित्र यादव, सोनबरसा कचहरी के गजेंद्र साह, खुरेसान के राजा यादव, कैलाश यादव, नरेश यादव खाद लेने सबेरे से ही गोदाम पर थे। लेकिन दोपहर के 12 बजे तक गोदाम नही खुला। गोदाम के दीवाल पर लिखे गोदाम मैनेजर के मोबाइल नंबर पर किसान ने कई बार फोन लगाया, लेकिन उनका मोबाइल बन्द था। हंगामा करते किसान खाद के जुगाड़ में दूसरी जगह प्रस्थान कर लिया। 
सबेरे से बाजार स्थित खाद दुकान पर किसान की उमड़ी भीड़---
सिमरीबख्तियारपुर बाजार में कई खाद दुकान पर किसान की भीड़ लगी रही। जिन किसान का एक दिन पूर्व ही आधारकार्ड जमा हुआ था, उनको दूसरे दिन खाद दिया जा रहा है। मतलब एक बोरा खाद के लिये दो दिन बाजार का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सिमरीबख्तियारपुर बाजार स्थित शारदा इंटरप्राइजेज सिमरीबख्तियारपुर के दुकान पर किसान की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दुकान पर मौजूद कृषि समन्वयक के द्वारा उपलब्ध खाद को बारी बारी से किसान को दिलवाया। 
क्या कहते है प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी---
प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिस्कोमान गोदाम का खाद समाप्त हो गया है। गोदाम में खाद 15 जनवरी को आएगा, उसके बाद ही किसान को गोदाम से खाद मिलेगा। फिलहाल बाजार स्थित दुकान से किसान को निर्धारित मूल्य पर खाद दिया जा रहा है। 

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

बिहार में अब वोटर सीधे चुनेंगे मेयर और डिप्टी मेयर, राज्य के 263 नगर निकाय में भी चेयरमैन एवं वॉयस चेयरमैन का होगा सीधा चुनाव

राज्य के 263 नगर निकायों में भी चेयरमैन एवं वौइस् चेयरमैन का चुनाव सीधें जनता चुनेगी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 राज्य के 19 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब वार्ड पार्षदों के बदले सीधे मतदाता करेंगे। इसके लिए राजभवन ने नगरपालिका एक्ट में संशोधन का अध्यादेश विधि विभाग काे भेज दिया है। अध्यादेश के संशोधन राज्य भर के 263 नगर निकायों पर भी लागू हाेंगे। इनके सभापति और उपसभापति का निर्वाचन भी सीधे वोटर करेंगे। राजभवन काे संशोधन अध्यादेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हाे जाने के कारण जारी करना पड़ा है। इस अध्यादेश के बाद यह तय हाे गया है कि इस साल अप्रैल से जून तक नगर निगमों के चुनाव में नगर सरकार की कुर्सी का निर्णय सीधे जनता के हाथ में होगा।

संशोधन के अनुसार मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं ला सकेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त हाेने के कारण सरकार काे एक्ट संशोधन में तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसलिए राजभवन के अध्यादेश का संवैधानिक विकल्प चुना गया। इसके द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 23 व 25 में संशोधन किया गया है।

दोनों ही धाराएं क्रमश: मुख्य पार्षद यानी मेयर और उप मुख्य पार्षद यानी डिप्टी मेयर के चुनाव और दोनों ही के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित हैं। नए नियम के तहत जब वार्ड पार्षद मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं करेंगे, ताे वार्ड पार्षदों की क्षमता के एक तिहाई बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं ला सकेंगे।

इन-इन शहरों में अब सीधे मतदाता चुनेंगे नगर सरकार

राज्यपाल के अध्यादेश के बाद विधि विभाग की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, बिहारशरीफ, आरा, छपरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया और सीवान समेत अन्य नगर निगम में प्रत्यक्ष रूप से मुख्य पार्षद पार्षद व उप मुख्य पार्षद (मेयर व डिप्टी मेयर) का चुनाव होगा।



राज्य के 263 नगर निकायों में भी सभापति- उपसभापति या चेयरमैन-वाइस चेयरमैन का भी चुनाव होगा। पूरी प्रक्रिया में अब पहले की तरह कोई राजनीति नहीं हो सकेगी।

नगर पालिका एक्ट की दोनों धाराएं बदलेंगी

धारा 23 (1) क्या है?

पार्षद अपनी पहली बैठक में बहुमत से मेयर व डिप्टी मेयर को चुनेंगे। अब संशोधन के साथ 23 (1) - संबंधित नगर पालिका क्षेत्र के मतदाता सूची में दर्ज वोटर प्रत्यक्ष रूप से मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कर सकेंगे। जबकि, धारा 24 के तहत उन्हें पर और गोपनीयता की पूर्ण शपथ दिलाई जाएगी।

धारा (25) क्या है ?

मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ एक तिहाई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। अब संशोधन के बाद धारा ( 25) मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा नहीं हटाया जा सकेगा। इनके त्यागपत्र देने, मृत्यु होने अथवा किसी आपराधिक मामले में 6 माह तक फरार रहने की स्थिति में मेयर व डिप्टी मेयर को हटाया जा सकेगा। इनपुट-दैनिकभास्कर

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...