बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

हाट-सैरात की जमीन को हड़पने के लिये किया जा रहा है तरह तरह हथकंडे का उपयोग, सरकारी जमीन पर लगी बुरी नजर

 लोगो की शिकायत पर सीओ ने लगाया रोक, जमीन पर कर रहा था मिट्टी भराई
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
 
नगर पंचायत में स्थित बिहार सरकार के जमीन पर कब्जा करने के लिये लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। कई लोग तो पूर्व में ही जमीन पर कब्जा जमा लिया है, एवं कई लोग अब भी कब्जा जमाने का प्रयास कर रहा है। हाइस्कूल के पीछे हटिया गाछी की जमीन पर लोगोंके द्वारा पक्का निर्माण कर बिल्डिंग बना दिया है। अब खाली जमीन को हड़पने का हथकंडा अपनाया जा रहा है। ताजा मामला इसी हाई स्कूल की जमीन का है। ये जमीन कला भवन से उत्तर है। खाली जमीन था, बच्चे खेलते थे। अब इस जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य बाजार के ही एक व्यपारी पवन जायसवाल के द्वारा किया जा रहा था। हाट-सैरात की इस जमीन  पर धीरे धीरे पहले मिट्टी भराई प्रारम्भ कर दिया। जिस लोगो ने विरोध किया। 

बाजार निवासी एवं मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सदानन्द पासवान, भाजपा नेता रमेश कुमार, मो रफी, अभिषेक कुमार, पंकज साह, विकास कुमार, कौशल कुमार, राजेन्द्र पासवान, प्रमोद कुमार भगत सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगो ने सीओ, एसडीओ सिमरी, डीएम, आयुक्त सहित मुख्य सचिव को आवेदन देकर कहा है खाता 30, खेसरा 4279 रकवा 16 कट्ठा 2 धुर में से पवन जायसवाल के द्वारा 6 कट्ठा हॉट-सैरात की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से जमीन बचाने के लिये आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि पूर्व में इस जमीन पर हटिया लगता था। हटिया स्कूल के।पीछे चले जाने के बाद इस जमीन पर स्कूल के बच्चे खेलते थे एक षड़यंत्र के तहत पवन जायसवाल के द्वारा हड़पने की साजिश किया जा रहा है। 
सीओ ने किया करवाई-- आवेदन के आलोक पर तत्काल सीओ धर्मदेव चोधरी ने उक्त जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। मामला न्यायालय, लोक शिकायत निवारण में लंबित है। 
क्या कहना है पवन जायसवाल का--- इस बाबत पवन जायसवाल का कहना है कि ये मेरी ख़ातियानी जमीन है। पूर्व में समाहर्ता सहरसा के न्यायालय के द्वारा मेरे पक्ष में 96 में आदेश निर्गत है। इसी आदेश के आलोक में हम जमीन में मिट्टी भराई का कार्य शुरू किए थे। लेकिन कुछ लोगो के द्वारा प्रशासन को दिग्भर्मित कर एक षडयंत्र के तहत  परेसान किया जा रहा है। 

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

पति, सौतन एवं सौतन के बेटा ने मिलकर किया पहली पत्नी की हत्या, पहचान नही सके चेहरा पर डाला तेजाब

2 अक्टूबर को खोजुचक नहर में मिली युवती को शव की हुई पहचान, गंज निवासी कार्तिक स्वर्णकार की पहली पत्नी सुनीता देवी का 
शव का खोदाई के बाद मृतिका की दो बेटी ने शरीर की बनावट एवं कपड़ा से किया पहचान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 विगत 2 अक्टूबर को बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत एन एच 107, खोजूचक नहर में पश्चिम एक युवती का शव मिला था, उक्त युवती की पहचान कर लिया गया है। युवती बख्तियारपुर निवासी कार्तिक स्वर्णकार की पहली पत्नी सुनीता देवी का था।  एक अक्टूबर मिले शव का पहचान नहीं हो पाया था। युवती का चेहरा पहचान में नही आये चेहरा जला दिया था। गुरुवार को मृतक की मां उर्मिला देवी, मृतिका के दो बेटी काजल कुमारी, मुष्कान कुमारी एवं भाई राजेश कुमार ने खोदकर निकाला शव की पहचान शव की बनावट एवं कपड़े से किया। महिला के कपडे की पहचान हुआ। 

शव की पहचान सिमरी बख्तियारपुर निवासी कार्तिक स्वर्णकार की पहली पत्नी के रुप में हुई, जिसका नाम सुनिता देवी के रूप में हुआ। मृतका को दो बेटी है, बड़ी वाली काजल कुमारी उम्र 17 साल है, दुसरी मुस्कान कुमारी 15 वर्ष है। उसी ने पहचान किया फोटो देखकर जिससे बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेशवर सिंह ने खोजूचक नहर के समीप जेसीबी मशीन से खुदाई कर शव एवं कपड़ा को बाहर निकाला। जांचकर गुरूवार को दोनो बेटी को दिखलाया, जिसे बच्चो ने पहचान लिया, बच्चो के साथ नानी उर्मिला देवी भी आई थी. ओपी अध्यक्ष हरेशवर सिंह ने कहा की जांच किया जा रहा है. आठ आरोपी बनाया गया है. जांच चल रही है. दोषी को बख्शा नहो जायेग। इस पूरे घटना में मास्टरमाइंड मृतिका सुनीता देवी के पति कार्तिक स्वर्णकार है। कार्तिक स्वर्णकार को दूसरी पत्नी भी हा जिनका नाम मुन्नी देवी है। 
 मृदुला कुमारी ने बताई कि इस घटना का मुख्य अभिउक्त कार्तिक स्वर्णकार फरार हो। कुल  8 अभियक्त हैं। जिसमे कार्तिक स्वर्णकार के पिता रामखेलावन स्वर्णकार, भाई अमित शावर्णकर, दूसरी पत्नी मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है। 

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

पढ़ाई, दवाई एवं कमाई तीनो में फेल है नीतीश सरकार, राज्य में अराजकता का माहौल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बिहार में पढ़ाई, दवाई एवं कमाई तीनो में फेल है बिहार सरकार। स्कूल में ऐसे ऐसे शिक्षक को बहाल कर दिया है जिन्हें पूरे सप्ताह का नाम अंग्रेजी में लिखना भी नही जानते है। उक्त बातें  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में महंत नारायण दास उच्च विद्यालय में भीआईपी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कुमार निषाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। श्री मांझी ने कहा कि शराबबंदी में गरीबों को जेल भेज रहा है, अमीर लोग कमाई में लगे है। आज तक मैने नही सुना है कि कोई बड़े लोग शराब में जेल गया हो। जबकि अमीर लोग शोक से शराब पीते है। सवा दो लाख लोगों को इस शराब में फंसा कर जेल भेज दिया है। बिहार में अराजकता का माहौल है। श्री मांझी ने कहा कि आज गरीब को दिया गया तीन डिसमिल जमीन पर दबंगो का कब्जा है। गरीब को पर्चा दिया लेकिन जमीन पर कब्जा नही दिया। जब में मुख्यमंत्री था तो गरीब के लिये 5 डिसमिल जमीन एवं अगर जमीन नही है तो बाजार की कीमत पर रुपये देने का एलान किया था। मेरे काम से घबराकर हमे ही कान पकड़कर कुर्सी से हटा दिया। श्री मांझी ने भीआईपी पार्टी प्रत्याशी दिनेश कुमार निषाद को जिताने की अपील लोगो से किया। 

   भीआईपी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा की आज बिहार में जिस गरीब ने वोट देकर कुर्सी पर बैठाया आज उसे ही डरा रहा है। उन्होंने सलखुआ की एक बात बोलते हुए कहा कि टेंट वालो को यहां के सत्ताधारी नेता ने इतना डराया की वे टेंट भी डर से गाड़ने नही गया। ये बिहार में कैसी सुशासन की सरकार है। आजादी के बाद आप ऐसे लोगो को वोट देते रहे जो आपका ही वोट लेकर आपको डरा रहा है। ओडीएफ पर जब दर्शक से पूछा गया कि क्या आपलोगो के घर मे शौचालय बना तो सभी ने जबाब दिया एक भी नही बना। कहा बिहार सरकार दावा कर रही है कि सभी के घट में शौचालय बना दिया। हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बेचन राम की अध्यक्षता एवं बिन्देशरी सहनी के संचालन में चली सभा को भीआईपी जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा, हम के जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव, जिला महासचिव भोगी सहनी, पिंकी सहनी, सत्यनारायण सहनी, रतिलाल सादा, मुन्ना जी, बिनोद बम्पर, अर्जुन सहनी, बिभा शर्मा, शंकर दयाल चोधरी, गणेश मुखिया, ललिता देवी सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

तेजस्वी के सामने राजद की सभा मे एक दूसरे पर कुर्सी से हमला, एक घायल, एक दिरफ्तार

राजद की सभा मे अफरातफरी मचने के बाद सुरक्षाबल ने तेजस्वी को लिया सुरक्षा घेरा में
कोशी बिहार टुडे

रविवार को सिमरी बख्तियारपुर में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। बताया जाता है कि रविवार को तेजस्वी यादव दोपहर लगभग एक बजे वाहनों के काफिले के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कुल मैदान के मंच पर पहुंचे।तेजस्वी के पहुंचने के कुछ देर बाद ही सलखुआ के एक युवक तेजस्वी यादव को माला पहनाने के लिए स्टेज पर चढ़ा। माला पहनाने के उपरांत युवक जैसे ही युवक उतरने लगा इस दौरान युवक की राजद नेता विनोद यादव के साथ बकझक हो गई।

थोड़ी ही देर में बकझक हाथापाई में बदल गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और एक -  दूसरे पर जमकर कुर्सियां तोड़ी गई।इस दौरान कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई।हंगामे में शामिल एक व्यक्ति मिथिलेश यादव को बख्तियारपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।इस संबंध में विनोद यादव ने कहा कि मुखिया मिथिलेश विजय विपक्ष के पार्टियों का प्रचार करते थे।जिनका मैने फेसबुक पोस्ट किया।जिसके बाद मिथिलेश विजय के आदमी ने मुझे आज मारा है।वही इस संबंध में मिथिलेश विजय ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है, विनोद यादव का मानसिक संतुलन खराब है। युवक बिनोद यादव का ही रिश्तेदार है। 
2 बजकर 40 मिनट पर तेजस्वी पहुचे, 2 बजकर 50 मिनट पर कुर्सी चली--
तेजस्वी यादव के मंच पर बैठने के बाद उक्त युवक के द्वारा तेजस्वी के पास माला पहनाने पहुचे। हालांकि तेजस्वी ने उक्त युवक के माला अपने हाथ मे ले लिया। फिर लौटते वक्त विनोद यादव से झगड़ा हुआ, फिर उसके बाद कुर्सी चलने लगी। कुर्सी चलने के बाद साथ आये बीएमपी के जवान एव स्थानीय पुलिस ने तेजस्वी के चारो और सुरक्षा घेरा बना लिया। लगभग आधा घंटा के बाद हंगामा बन्द हुआ। उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यहां बता दे कि तेजस्वी यादव महागठबन्धन के उम्मीदवार जफर आलम के प्रचार में सिमरी बख्तियारपुर आये थे। यहां राजद के सामने एनडीए उम्मीदवार डॉ अरुण यादव खड़े है.वही वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद खड़े है।

शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा में मांझी की सभा दो जगहों पर, करेंगे भीआईपी कि लिये चुनावी सभा

भीआईपी का कार्यालय का शुभारंभ, कहा मिल रहा है लोगो का आशीर्वाद
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सिमरी बख़्तियारपुर के शर्माचोक पर शनिवार को भीआईपी पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया। कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रत्याशी दिनेश कुमार निषाद, पार्टी जिलाध्यक्ष रेशमी शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर दिनेश कुमार निषाद ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा के जनता भीआईपी पार्टी  को जीत दिलायेगी। पार्टी में अच्छे अच्छे लोग जुड़ रहा है। पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है। इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव भोगी सहनी, सज्जन मुखिया, विष्णुदेव शर्मा, रामचन्द्र सहनी, कृष्ण कुमार पाठक, प्राणेश कुमार, भूपेंद्र सहनी, उमेश चोधरी, अर्जुन शर्मा, गोपाल पासवान, बिन्देशरी सहनी, बेचन राम, रंजीत राम, नरेश चोधरी सहित कई लोग उपस्थित थे। वही जिला महासचिव भोगी साहनी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम मांझी, एवं पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इसी माह के 15 तारीख को सलखुआ हाई स्कूल मैदान एवं महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 16 अक्टूबर को घोंघेपुर एवं सरोजा में क्षेत्र भृमण करेंगे एव जनता को दिनेश कुमार सहनी के लिये प्रचार करेंगे।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा 40 सेक्टर में विभाजित, 143 पीसीसी

अनुमण्डल पहुच डीएम एवं एसपी ने चुनाव कार्य का समीक्षा किया
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी शैलजा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को अनुमण्डल कार्यालय वेश्म में किया। इस दौरान एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी के अलावा सिमरी, सलखुआ एवं महिषी प्रखंड के बीडीओ, सीओ एव सिमरी बख़्तियारपुर पुलिस अंचल के सभी प्रभारी मोजूद थे। समीक्षा के दौरान खासकर कोसी तटबन्ध के अंदर पुलिसबल, मतदानकर्मी, पेट्रोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक कैसे पहुचाया जाए, बारीकी से समीक्षा किया। सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष बारी बारी से प्रत्येक मतदान केंद्र के बारे में उपलब्ध संसाधन, बूथ तक पहुचने का रास्ता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया।
40 सेक्टर में विभाजित किया सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा को---
सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र को 40 सेक्टर में बांटा गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 143 पीसीसी बनाया गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑबजर्वर भी रहेगा। महिषी के राजनपुर एवं विशनपुर में शिविर लगाया जायेगा। जवकि सिमरी बख़्तियारपुर में करहरा में शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में मतदानकर्मी, पेट्रोलिंग एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट जमा होंगे, फिर उसके बाद उक्त उक्त शिविर से आवंटित मतदान केंद्रों पर रवाना किया जायेगा। बैठक में सिमरी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ श्यामकिशोर यादव, महिषी बीडीओ, सीओ के अलावा बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बलबाओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह, कनरिया सुशील मरांडी, सलखुआ एम रहमान, महिषी आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

नामांकन पत्र की संवीक्षा के बाद एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द, 8 का वैध

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में दंगल शुरू
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन की समीक्षा के बाद एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हो गया। जवकि 8 अभ्यर्थी का नामांकन सही पाया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में एक अभ्यर्थी धीरेंद्र चोधरी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जवकि 8 अभ्यर्थी का नामांकन वेध पाया गया। निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की तिथि है। नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थी को स्वयं कार्यालय में आकर प्रपत्र में भड़कर देना होगा या उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति जिनके पास अभ्यर्थी के द्वारा दिया गया अधिकृत पत्र हो नामांकन वापस लेने का विहित प्रपत्र भड़कर देना होगा, तब जाकर उनका नामांकन वापस होगा।
अब तक इस सीट से नामांकन करने वाले में जदयू के डॉ अरुण कुमार,राजद के जफर आलम, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेन्द्र सहनी,अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के उमेशचंद्र भारती, विकाशील इंसान पार्टी के दिनेश निषाद, निर्दलीय डोमी शर्मा,निर्दलीय दीपक यादव,धीरेंद्र चोधरी,सोना कुमार शामिल हैं।
ऑबजर्वर ने किया समीक्षा---

अनुमंडल पहुच ऑब्जर्वर ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने अब तक के चुनाव कार्यो की समीक्षा किया। समीक्षा में पोलिंग पार्टी, तटबन्ध के अंदर कितना मतदान केंद्र है, जानकारी लिया। निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने पर्यवेक्षक को जानकारी दिया कि 143 पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया जाएगा। इनके अलावे कोसी नदी के अंदर के मतदान केंद्रों तक पहुचने के लिये रुट चार्ट बनाया जा रहा है। कोसी नदी ने विशेष रूप से नाव को रखा जायेगा।

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...