रविवार, 28 नवंबर 2021

बैखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े 20 वर्षीय युवक की गोलीमार कर दी हत्या, जल्दी आज हो सकता है मामला का खुलासा

बख्तियापुर थाना क्षेत्र के एकपढ़हा रोड सखूआ बन्नी बगीचा के बीच सड़क किनारे की घटना

कोशी बिहार टुडे, सहरसा 


बख्तियापुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत अन्तर्गत एकपढ़हा रोड सखूआ बन्नी बगीचा के समीप सड़क किनारे बैखौफ बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक के शरीर में दो गोली मारी गई है। 

वहीं घटनास्थल से पुलिस ने तीन खाली खोखा बरामद किया है। हत्या के कारणों का अस्पताल खुलासा नहीं हो पाया है। आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर एनएच 107 पहाड़पुर बाजार के समीप सड़क जाम कर एसपी को घटनास्थल पर आने की मांग कर रहा है। बख्तियापुर थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार चकभारो वार्ड नं 7 निवासी मो कासीम का 20 वर्षीय पुत्र अबू तौराब उर्फ लड्डन साईकिल लेकर एकपढ़हा रोड से होकर आटा मिल जा रहा था कि रास्ते में सखूआ बन्नी बगीचा के समीप बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। आसपास के लोगों को गोली की आवाज सुनने पर जबतक घटनास्थल पर पहुंचे तबतक हमलावर भाग निकले। वहीं गोली लगने से युवक की मौत तत्काल घटनास्थल पर ही हो गया।



घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बख्तियापुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर रहे थे लेकिन कुछ लोग आक्रोशित होकर घटनास्थल पर एसपी को आने की मांग करने लगे। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर एनएच 107 को पहाड़पुर बाजार चकभारो स्कूल के समीप जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगा। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर एसपी को आने की मांग कर बदमाशों की गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। 

इस संबंध में बख्तियापुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर के 20 पंचायतों में 4 मुखिया की बची सीट, बाकी सभी जगह नए चेहरे पर जताया भरोसा


सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव का रिजल्ट घोषित, 6 प्रखंडों की तरह ही बदलाव की लहर जारी

जिलापरिषद के तीन सीट में से दो पर नए चेहरे, एक निवर्तमान सीट बचाने में रही कामयाब

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। बीते छः प्रखंड के नतीजे में हुए बदलाव की हवा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला। कुल 20 मुखिया पदों में से मात्र 4 निवर्तमान मुखिया ने ही अपनी सीट बचाई। वही 1 सीट पर वर्तमान मुखिया ने अपनी वधू को उम्मीदवार बनाया था। जिस सीट पर उन्हें जीत मिली है। अन्य सभी पंचायतों में नए चेहरे ने दस्तक दी है। प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत में राम विलास तांती ने निवर्तमान मुखिया उत्तम रजक को सबसे बड़े मतों के अंतर 1637 से पराजित किया है। वहीं सरोजा पंचायत में कुमारी चित्रा सिंह में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी तबस्सुम आरा को दोबारा मतों की गिनती में भी पछाड़ते हुए सबसे कम मतों के अंतर 19 मतों से पराजित किया है। सरोजा पंचायत से चित्रा सिंह को जीत मिल गई थी। उसके मतों का अंतर भी पुनर्मतगणना के मापदंड से अधिक था। फिर भी विरोधी पक्ष के आवेदन पर प्रशासन ने दोबारा मतों की गिनती का आदेश दिया। इसके बावजूद भी उसकी जीत बरकरार रही। वही बेलवाड़ा पंचायत के बन्ती देवी, महखड़ पंचायत के सगुफ्ता प्रवीण , सरडीहा पंचायत के सुमन कुमार सिंह और चकभारो पंचायत के कनीज फातमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर अपनी सीट बचा ली है। जबकि जिप क्षेत्र 5 में वर्ष 2011 में जीते रितेश रंजन और वर्ष 2016 के चुनाव में जीते व निवर्तमान जिला पार्षद ललिता देवी की  हार हुई है। उन्हें 2988 मत प्राप्त हुए।  तीसरे स्थान पर रही मीरा देवी को 2998 मत प्राप्त प्राप्त हुआ है। जबकि गजाला रुबाब प्रवीण 3452 मत को प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नाथिया देवी पर 249 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से वर्तमान जिला परिषद सदस्य कुमारी नेहा चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू देवी - 2 को  175 मतों से पराजित किया है। मंजू देवी - 2 को कुल 5402 मत प्राप्त हुए। जबकि कुमारी नेहा ने 5577 मत प्राप्त कर अपनी सीट को बचा लिया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 3 पर रेनू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रानी कुमारी को 61 मतों से पराजित किया है। जबकि निवर्तमान जिला परिषद सदस्य गीता देवी चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।



20 पंचायत में मुखिया पद पर कहां से किसने मारी बाजी और मत

कठडूमर पंचायत

विजेता- लालो देवी 1572

उपविजेता- धनो देवी 1250

अंतर - 322

घोघसम पंचायत

विजेता- अनिमा देवी 1411

उपविजेता- किरण कुमारी 954

अंतर - 457

सकड़ा पहाड़पुर पंचायत

विजेता- नीलू भारती 2447

उपविजेता- सुनैना कुमारी 1047

अंतर - 1400

बेलवाड़ा पंचायत

विजेता- बन्ती देवी 1536

उपविजेता- किरण देवी -1 1215

अंतर - 320

धनपुरा पंचायत

विजेता- प्रमोद कुमार 843

उपविजेता- देवेंद्र कुमार चौधरी 813

अंतर - 30

बघवा पंचायत

विजेता- रंजीत कुमार राय 1035

उपविजेता- सतीश मिश्रा 857

अंतर - 178

खजूरी पंचायत

विजेता- संतोष कुमार सिंह 1651

उपविजेता- नरेंद्र कुमार यादव 1387

अंतर - 264

रायपुरा पंचायत

विजेता- सवुजिया देवी 2277

उपविजेता- केशव चौधरी 1829

अंतर - 448

सोनपुरा पंचायत

विजेता- राम विलास तांती 2993

उपविजेता- उत्तम रजक 1356

अंतर - 1637

महखड़ पंचायत

विजेता- सगुफ्ता प्रवीण 1119

उपविजेता- आशा देवी 1041

अंतर - 78

मोहम्दपुर पंचायत

विजेता- विनय कुमार यादव 847

उपविजेता- राजेन्द्र यादव 596

अंतर - 251

सरडीहा पंचायत

विजेता- सुमन कुमार सिंह 1922

उपविजेता- अजय सिंह 1683

अंतर - 239

काठो पंचायत

विजेता- भोलेनन्द राय 2367

उपविजेता- अमरेंद्र कुमार 1159

अंतर - 1208

सिटानाबाद उत्तरी पंचायत

विजेता- मसीर खान 1826

उपविजेता- मतीन खान 1576

अंतर - 250

सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत

विजेता- रविना खातून 2394

उपविजेता- रजिया खातून 2005

अंतर - 389

मोहनपुर पंचायत

विजेता- संजीव जायसवाल चौधरी 2273

उपविजेता- मो अशरफ अली जोहा 1984

अंतर - 289

चकभारो पंचायत

विजेता- कनीज फातमा 1425

उपविजेता- गुलनाज रानी 1228

अंतर - 197

भटौनी पंचायत

विजेता- सजन कुमार 1117

उपविजेता- बल राम यादव 886

अंतर - 231

तरियामा पंचायत

विजेता- रंजू देवी 2758

उपविजेता- शहनाज खातून 2502

अंतर - 256

सरोजा पंचायत

विजेता- कुमारी चित्रा सिंह 1155

उपविजेता- बीबी तबस्सुम आरा 1136

अंतर - 19

इनपुट- दैनिकभास्कर


बुधवार, 24 नवंबर 2021

सबसे कम तरियामा में तो सबसे अधिक घोघसम हुआ मतदान, 2318 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला शुक्रवार को

 डीएम एवं एसपी ट्रैक्टर पर बैठकर किया कोसी नदी के मतदान केंद्र का निरीक्षण

कोशी बिहार टुडे, सहरसा





पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के बीस पंचायतों के 276 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में निर्धारित अवधि में सम्पन्न हुआ। हालांकि कई मतदान केंद्र पर मतदाता की संख्या अधिक रहने पर अंतिम मतदाता को पर्ची देकर मतदान शुरू था। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के साथ ही कुछ घण्टे तक ईवीएम खराबी की शिकायतें आती रही। हालांकि इसे कुछ देर में ठीक कर लिया गया। इधर पंचायत की सरकार बनाने को लेकर मतदाता सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन सुबह - सवेरे से बूथों पर लग गई थी। लगभग सभी बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की लाइन लगी दिखी। प्रखण्ड के 20 पंचायतों के विभिन्न बूथों पर सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा। वही कई मतदान केंद्रों पर मतदान की सुस्त प्रक्रिया की वजह से मतदाताओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। पूरे दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। डीएम कौशल कुमार, एसपी लिपि सिंह, एसडीओ अनीशा सिंह, डीएसपी इम्तियाज अहमद, बीडीओ डॉ अमित कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और अधिकारी लगातार बूथों का जायजा लेते रहे। दिन भर तटबन्ध के अंदर और बाहर के सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतदान चला.मतदान प्रक्रिया के दौरान बायोमैट्रिक उपकरण लगाए जाने से इस बार मतदान की प्रक्रिया के दौरान बोगस वोटिंग की शिकायतों में कमी देखी गई। 

 2318 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा शुक्रवार को---



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आठवें चरण में बुधवार को संपन्न हुए मतदान का फैसला शुक्रवार को आएगा। बुधवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक 276 बुथों पर 1 लाख 63 हजार मतदाता ने 2318 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटी में बंद कर दिया। प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायतों के 596 पदों के लिए 2318 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 40 सेक्टर में 153 पीसीसीपी बनाये गए थे।  98 संवेदनशील बूथ और 178 अतिसंवेदनशील बूथ पर दिनभर प्रशासनिक कड़ाई में मतदान हुआ। 



सिमरीबख्तियारपुर में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 

1.तरियामा-57 प्रतिशत, 

2. सितनाबाद दक्षिणी- 74 प्रतिशत

3. रायपुरा- 72 प्रतिशत

4. सितनाबाद उतरी-68 प्रतिशत

5. महखड़-69 प्रतिशत

6. घोघसम-73 प्रतिशत

7. भटोनी-65, 

8. सकरा-पहापुर--70 प्रतिशत, 

9. बघवा--64 प्रतिशत

10.बेलवाड़ा 66 प्रतिशत

11.महम्मदपुर--64 प्रतिशत

12. सरोजा--58 प्रतिशत

13. कठडूमर--64 प्रतिशत

14. सरडीहा-61 प्रतिशत

15. खजूरी--62 प्रतिशत

16. काठो--64 प्रतिशत

17. सोनपुरा-69 प्रतिशत

18. मोहनपुर-71 प्रतिशत

19. धनुपुरा-66 प्रतिशत

20. चकभारो--66 प्रतिशत

सबसे कम तरियामा में एवं सबसे अधिक घोघसम में मतदान हुआ। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार  ने जानकारी दिया की हेल्प डेस्क के अनुसार 66 प्रतिशत मतदान हुआ,  जिसमें 60 प्रतिशत महिला एवं 40 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया।

 तटबंध के अंदर हुआ शांतिपूर्ण मतदान---



बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर स्थित 42 मतदान केन्द्र पर ससमय मतदान शुरू हुआ। सुबह सवेरे कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी की सूचना मिली पर जल्द ही उन्हें ठीक कर लिया गया। तटबंध के अंदर 31 अतिसंवेदनशील बूथ पर प्रशासन ज्यादा चौकस दिखी। यहां बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 276 मतदान केन्द्र है जिनमें 11 सहायक मतदान केन्द्र है.नदी के बाहर 234 जबकि 42 तटबन्ध के अंदर है जहां बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ। 

कई मतदान केंद्र पर ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आती रही---

मतदान केंद्र संख्या 280 के बाहर आपसी कुछ झड़पे हुई। एक पक्ष का आरोप था कि गांव के एक अभ्यर्थी बच्चे को अंदर भेजकर मुखिया का बटन दबवाता है। मतदान केंद्र संख्या 90 मध्य विद्यालय बलबा हाट में एक बजे के बाद एक भी मतदाता नही था। वहां 524 में 310 वोट गिर चुका था। मतदान केंद्र संख्या 6क एवं 6ख एक चदरा के भवन में संचालित था। हालांकि मतदान केंद्र का नाम पीपल के पेड़ के नीचे लिखा था। मतदान केंद्र संख्या 41 प्राथमिक विद्यालय बेलवाड़ा पूर्वंवास में 3 बजे के बाद भी मतदाता की लंबी लाइन लगी थी। हालांकि सदर डीएसपी, एवं एसडीओ मौजूद थे।


सोमवार, 22 नवंबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर में वुधवार को मतदान, 39 सेक्टर में बांटा गया प्रखंड़ को

कोसी नदी में मौजूद रहेगी एसडीआरएफ की टीम, 1 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 24 नवंबर को सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के 20 पंचयात में होने वाले पंचयात चुनाव की तैयारी पूरी कर लिया गया है। अनुमंडल कार्यालय सिमरीबख्तियारपुर परिसर में बनाया गया डिस्पेच पॉइंट से सोमवार को काफी संख्या में मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। एसडीओ अनिशा सिंह, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह के देखरेख में मतदानकर्मियों को रवाना किया। 

39 सेक्टर में बंटा प्रखंड़ के 20 पंचयात---

प्रखंड़ में 20 पंचयात में 24 को होने वाले चुनाव को लेकर 39 सेक्टर बनाया गया है। एसडीओ अनिशा सिंह, बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड़ में 6 सुपर ज़ोनल, 22 जोनल, 39 सेक्टर एवं 23 कलस्टर बनाया गया है। कोसी नदी के घोघसम घाट पर दोनों तरफ टेंट लगाया गया है। मतदानकर्मियों को नदी पार करने के लिये नदी में पर्यापत मात्रा में नाव की व्यवस्था किया गया है। एसडीआरएफ की टीम घोघसम घाट पर तैनात रहेगा। 

1 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान---



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचयात में पंचयात चुनाव होना है। जिसमे कूल मतदान केंद्र 276 है। 2016 के अनुसार 1 लाख 60 हजार 356 मतदाता वोट डालेंगें। 276 मतदान केंद्र में 11 सहायक मतदान केंद्र है। चुनाव को लेकर 8 कोषांग का गठन किया गया है। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड को 39 सेक्टर में बांटा गया है। 135 पीसीसीपी बनाया गया है।  बीडीओ ने बताया कि वेसे मतदान केंद्र जहा जाने का सही रास्ता नही है, उस रास्ते को सुलभ बनाया गया है। 

सिमरीबख्तियारपुर का मतगणना सहरसा में होगा---

इस बार चुनाव के बाद मतगणना प्रखंड मुख्यालय नही बल्कि जिला मुख्यलय में होगी।  सरपंच एवं पंच को छोड़कर बांकी पद की चुनाव ईवीएम से होगी। जिन कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दिन में चार से पांच पंचायत का गिनती एक दिन में हो जाएगी।

शनिवार, 13 नवंबर 2021

अब ट्रेनों से हटेगा स्पेशल का टैग, पूर्व की तरह ट्रेनों का होगा परिचालन, जानिए कितना होगा किराया

द्वितीय श्रेणी में पूर्व की तरह आरक्षण होगा, ट्रेन में  कम होगी जेनरल बोगी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. पटना जंक्शन से 230 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। सभी ट्रेनें स्पेशल के नाम पर हैं। इसमें यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है। कोराना महामारी से पहले पटना से नयी दिल्ली के लिए स्लीपर में लगभग 450 रुपये किराया लगता था। कोरोना महामारी के बाद शुरू स्पेशल ट्रेनों में 520 रुपये देने पड़ रहे हैं। हालांकि अलग-अलग ट्रेनों का किराया अलग-अलग है। इसके अलावा अनारक्षित कोच में सफर करने पर भी यात्रियों को आरक्षित टिकट कटाना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को 25 से 35 रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। दानापुर रेल मंडल में चलने वाली 42 पैसेंजर ट्रेनों में मेल/एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है।


 रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने और कोविड महामारी से पहले वाले किराये को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर और किराये के साथ परिचालित की जायेंगी।  जो ट्रेन जिस जिस श्रेणी की थी, वह फिर से उसी श्रेणी की हो जायेगी।

बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) को इसके लिए सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने को कहा गया है। सॉफ्टवेयर में बदलाव होते ही ट्रेनों के नंबर के आगे लगा शून्य हट जायेगा। साथ ही, स्पेशल श्रेणी होने की वजह से जो किराया बढ़ा था, वह भी पहले जैसा हो जायेगा। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा।

विशेष स्थितियों में दी गयी छूट के अलावा द्वितीय श्रेणी का संचालन आरक्षण के साथ ही होगा। यानी जनरल डिब्बे में यात्रा के लिए आरक्षण कराना पड़ेगा। इसके अलावा, एसी में सफर के दौरान चादर, तकिया, कंबल, तौलिया वगैरह नहीं दिये जायेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल जब कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गयी, तब से रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है।

सोमवार, 8 नवंबर 2021

चार माह से डीलर ने लाभुक को नही दिया अनाज, एसडीओ को ग्रामीणों ने दिया आवेदन

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचयात के वार्ड नम्बर 7 एवं 8 के लाभुकों को डीलर के द्वारा छह माह से खाद्यान नही दिया गया। लाभुक का आरोप है कि डीलर मशीन में अंगूठा लगाकर खाद्यान देने की नाम पर आज-कल करता रहता है। ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ जांच करने एव करवाई करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों के आवेदन पर सलखुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा के द्वारा  डीलर श्याम सुंदर यादव के दुकान की जांच सोमवार को किया। दुकान पर मौजूद लाभुक ने स्पष्ट रूप से बीएसओ से शिकायत किया कि चार माह से अनाज नही दिया। सिर्फ अंगूठा लेने आता है। अंगूठा लेने के बाद अनाज देने के नाम पर आज-कल करता है। हमलोगों को कठिनाई हो रही है। लाभुक सुरेंद्र चोधरी, धर्मेंद्र चौधरी, नितीश यादव, शैलेश चौधरी, सुशील चौधरी, शिवनंदन कुमार सहित दर्जनों लाभुकों ने आवेदन देकर करवाई करने की मांग किया। 

इस बाबत एसडीओ अनिशा सिंह ने बताई की बीएसओ के द्वारा दुकान का जांच किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा। 

शनिवार, 6 नवंबर 2021

मुखिया प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का फीता काट किया गया उद्घाटन

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



पहले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का कार्यालय का उद्घाटन होता था लेकिन अब यह परंपरा की शुरुआत पंचायत चुनाव में भी शुरू हो गया है। 

शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के चकभारो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकी सहनी के चुनाव प्रचार के लिए विधिवत रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन युवा समाजसेवी डॉ मनोज कुमार ने फीता काट किया। इस मौके पर वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

इस मौके पर उद्घाटन कर्ता डॉ कुमार ने कहा कि आज राजनीति की मांग युवा चेहरा हो गया है। जनता युवाओं को मौका दे रही है। रिंकी सहनी के पति भोगी सहनी हमेशा आमजनों की समस्या को लेकर संघर्षरत रहते हैं। अगर पंचायत की जनता उन्हें पंचायत की बागडोर देती है तो विकास अंतिम लोगों तक सही रूप से पहुंचेगी। 



वहीं इस मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि भोगी सहनी ने कहा कि हमेशा आमजनों के किसी भी प्रकार की समस्या मेरे पास आती है तो हम हर संभव समाधान का प्रयास करते हैं। अगर पंचायत की बागडोर जनता देती है तो विकास के साथ साथ कमीशनखोरी व बिचौलिया गिरी प्रथा समाप्त कर देंगे। 

इस मौके पर ब्रह्मदेव मुखिया, निर्भय सिंह, सुनील कुमार प्रियवत सादा, वीरेंद्र सिंह, रामखेलावन सादा, राजेंद्र साह, नरेश गोस्वामी, दिलचंद सादा, अशोक भगत, उमेश शर्मा, मिंटू राम, बेचन सादा, श्याम सुंदर सदा, कारो सादा, योगेंद्र साहनी, कैलाश साह राकेश साह, सावन साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

मतदान से पहले ही 72 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित, जानिये कोंन कोंन अभ्यर्थी ने जीत हासिल किया


सिमरी बख्तियारपुर में 2326 प्रत्याशी मैदान में, 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



2532 ने किया था नामांकन, 17 नामांकन रद्द, 85 ने नाम लिया वापसी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सिमरी प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नाप वापसी के बाद चुनाव चिह्न अभ्यर्थियों को आवंटित कर दिया गया है। अब मिले चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं। 

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया नाम वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचन के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायत के 597 पदों के लिए 2326 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन 2532 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया था। जिसमें 17 नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है वहीं 85 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। 

उन्होंने बताया कि 72 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं जिनमें 69 पंच सदस्य के है वहीं 3 प्रत्याशी वार्ड सदस्य के रूप में है। जो वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए हैं उनमें खजूरी पंचायत के वार्ड नं तीन से सुमन कुमार राजेश, घोघसम पंचायत के वार्ड नं 8 से वन्दे चौधरी एवं धनपुरा पंचायत के वार्ड नं 12 से सीता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गई है। 

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 24 नवम्बर को 1 लाख 63 हजार 69 मतदाता 276 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि कोशी नदी के अंदर 42 बुथ है जबकि बाहर 234 बुथ है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, आप देखे आपको क्या मिला चुनाव चिन्ह

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर जिला परिषद चित्र संख्या 3 , 4 और 5 से चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जानकारी मुताबिक एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से 12 , क्षेत्र संख्या 04 से 17 एवं क्षेत्र संख्या 05 से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। क्षेत्र सँख्या 03 से आफसीन परवीन को चक्की, कला देवी को लेडी पर्स, गीता देवी को लेटर बॉक्स, चंद्रकला देवी को ताला और चाभी, नूतन देवी को मक्का, पाणमनी देवी को प्रेशर कुकर, रानी कुमारी को रेल का इंजन, रेनू देवी को आरी, विभा देवी को अंगूर का गुच्छा, सरिता देवी को सिलाई मशीन, सोनी राय को स्लेट, हमीदा खातून को मछली का प्रतीक चिह्न मिला है। ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 04 से   बीवी आबदा को चक्की, कुमारी नेहा को लेडीज पर्स, चमचम देवी को लेटर बॉक्स, मंजू देवी एक को ताला चाभी, मंजू देवी दो को मक्का, रधिया देवी को प्रेशर कुकर, रिया देवी को रेल इंजन,  बीबी रेहाना को आरी, रोजा परवीन को अंगूर का गुच्छा, शशि माला देवी को सिलाई मशीन, संगम देवी को स्लेट, सहिना खातून को मछली, सरोज देवी को वैन, सहनाज खातून को मेज, सेमदना खातून को टेबुल लैंप, सोनी कुमारी को गैस का चूल्हा, स्वीटी कुमारी को कांच का ग्लास आवंटित किया गया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 से किरण कुमारी को चक्की, गजाला रुबाब प्रवीण को लेडीज पर्स, जीनत परवीन को लेटर बॉक्स, नथिया देवी को ताला चाभी, नीलम भगत को मक्का, प्रियंका कुमारी को प्रेशर कुकर, प्रीति देवी को रेल का इंजन, मीरा देवी कुमारी को आरी, ललिता रंजन को अंगूर का गुच्छा, शांति देवी को सिलाई मशीन, संजू कुमारी को स्लेट और शमीना तलत को मछली आवंटित किया गया है।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...