मंगलवार, 31 मार्च 2020

लोकडॉन के कारण मजदूरी से बंचित रहे दैनिक मजदूर के लिये सिमरी बख्तियारपुर में प्रारम्भ हुआ लंगर

काम बंद होने के बाद रोटी के लिये परेसान लोगो के लिये युवाओं ने उठाया बीड़ा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोरोना को लेकर संपूर्ण लॉक डाउन के बीच गरीब एवं जरूरतमंद के बीच भोजन की समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार से पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन की अगुवाई में सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल परिसर में लंगर  की शुरुआत हुई। इस मौके पर डीएसपी मृदुला कुमारी, सीओ धर्मदेव भगत ने लंगर सेवा में पहुंच जायजा लिया और अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच खाना परोसा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विकट समय में सामाजिक लोगो को सामने आना चाहिए।रितेश रंजन की यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि आज से लंगर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लंगर की शुरुआत का मकसद यह है कि इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। साथ ही लंगर में खाने वाले व्यक्तियों की सूची बना कर उसे चिन्हित किया जा रहा है ताकि भोजन सामग्री उनके घर पर भी भेजी जा सके। 

इस व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए वॉलिंटियर की एक टीम तैयार की गई है। जो सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कराते हुए लोगों को भोजन कराने में मदद कर रहे है। साथ ही  वॉलिंटियर की मदद से जरूरतमंद लोगों को खाना घर पहुँचाने में लगाया गया है। इसके अलावे जो मजदूर बाहर से पैदल आते हैं उनके लिए सूखा भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में दस्तक के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि लंगर के दौरान भी लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। यह लंगर की व्यवस्था तब तक चलती रहेगी जब तक की हम लोग इस महामारी से मुक्त नहीं हो जाते हैं। कार्यक्रम को दस्तक, बोल बम सेवा समिति, भारत विकास परिषद आदि के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस मौके पर डॉ प्रमोद भगत, श्रवण भगत, प्रमोद भगत, शंकर भगत, प्रेम भगत, मिंटू भगत, पंकज भगत, डेरिंग मोनू, राहुल सेन, विक्की गुप्ता, आकाश भगत, सन्नी भगत, धीरज गुप्ता, सोनू कुमार, श्याम जायसवाल, धीरज भगत, राजा कुमार, निर्दोष यादव, नीतीश भगत, रौशन बाबा, सोहन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 

सोमवार, 30 मार्च 2020

कोरोना के संदिग्ध मरीज के जांच के लिये सिमरी बख्तियारपुर को मिला इंफ्रारेड थर्मामीटर, बाहर से आये लोगो की बुखार की जांच होगी आसान

विधयाक ज़फर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध कराया मशीन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोरोना के संदिग्ध मरीजो के जांच के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधायक जफर आलम ने अनुमंडलीय अस्पताल को इंफ्रारेड थर्मामीटर सौंपा। सोमवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे विधायक जफर आलम ने अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिंह को थर्मा मीटर सौंपा। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि बीमारी के इलाज से संबंधित जो भी चीज की जरूरत पड़ेगी वो अस्पताल को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि दो थर्मा मीटर की खरीद हुई है। 

एक थर्मा मीटर आज सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है, वही दूसरा थर्मा मीटर सलखुआ अस्पताल को मंगलवार को उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल को थर्मामीटर के मिल जाने से आब बाहर से आये संदिग्ध की जहा जांच में आसान होगा वही लोगो को सुबिधा भी मिलेगा।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

लोकडॉन का आप पालन कीजिये, प्रशासन आपके चौखट तक जरूरत का सामान पहुचायेगा

लोकडॉन को लेकर आने वाले कुछ समय मे लोगो को जरूरत की समान घर पर डिलवरी दिया जाएगा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


लोकडॉन को लेकर जहां लोग घर में कैद है, वही लोगो की रोजमर्रा की समान अब उनके घर तक तैनात वॉलिंटियर्स के माध्यम से दिया जाएगा। शुक्रवार को एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत प्रतिनिधि मोजाहिद आलम, व्यवसायी कमलेशरी प्रसाद भगत, शक्ति नंदन भारती, मुन्ना भगत, पप्पू कुमार कुछ लोग ही मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकडॉन को लेकर लोगो को घरों में आवश्यक एवं जरूरत के समान पहुचाने के लिये वॉलिंटियर्स को रखा जाएगा। ये वॉलिंटियर्स उन जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर समान पहुचायेगा। उनके लिये वॉलिंटियर्स का मोबाइल नंबर  दिया जाएगा एवं लोगो अपनी जरूरत की समान इन वॉलिंटियर्स को फोनकर मंगा सकते है। समान का दाम ये लोग पे-टीयम, फोन-पे या नगद रुपये समान का दाम एवं मामूली किराया के साथ दे सकता है। लोगो को घर से निकलने की जरूरत नही है। 

एसडीओ, एएसडीएम ने बाजार में किया गस्त- एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार के द्वारा लोकडॉन के चौथे दिन बाजार का भृमण किया। इस दौरान सब्जी दुकान को जहा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही मेडिकल दुकानदार से आवश्यक दवा की जानकारी लिया। एसडीओ ने मेडिकल दुकानदार से जहा की आप लोग दवा के थोक विक्रेता से जरूरी दवाई के लिये हर वक्त संपर्क में रहे

गुरुवार, 26 मार्च 2020

लोग अपने घर पर ही नमाज पढ़े, कोरोना को लेकर मस्जिद के इमाम का आह्वान

शुक्रवार की नमाज भीड़ में नही होगी, रानीहाट मस्जिद के इमाम ने लोगो से घर मे ही नमाज पढ़ने का किया अनुरोध
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

लोक डाउन को लेकर सिमरी बख्तियारपुर स्थित रानीबाग मस्जिद में सामूहिक नमाज नही पढ़ी जाएगी। गुरुवार शाम एएसडीएम अश्विनी कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने रानीबाग  मस्जिद पहुंच मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज रहमानी से मुलाकात किया। मुलाकात में सामूहिक नमाज ना करने की प्रशासन ने इमाम से आग्रह किया। इमाम  रहमानी ने कहा कि फ़ैसला लिया गया है शुक्रवार को जुम्मे की नमाज सामूहिक रूप से नही पढ़ी जाएगी। सभी इस घड़ी में घर से ही नमाज अदा करे। इसको लेकर हमलोगों भी जागरूक है। 

इधर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के  द्वारा जारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिनांक 24 मार्च 2020 के लोकडॉन संबंधी निर्देश की कंडिका 9 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिहार राज्य के सभी मस्जिद, दरगाह, इमामबाड़ा के प्रबंध समिति एवं इमाम से अनुरोध है कि गृह मंत्रालय के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये। आदेश के उलंघन में प्राथमिकी एवं सजा का प्रावधान है। 

बुधवार, 18 मार्च 2020

कोरोना ले डूबा पोल्ट्री फार्म उधोग को, 30 रुपये किलो भी मुर्गा लेने को लोग नही है तैयार

मुर्गा एवं अंडा का कारोबार हुआ बुरी तरह से प्रभावित, इस धंधे से जुड़े लोगों को परेसानी
 कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोरोना को लेकर मुर्गा व अंडा का कारोबार खासा प्रभावित हुआ है। बाजार में मुर्गा व अंडा की कीमतें कम होने के बाद भी ग्राहक इनसब चीजों से तौबा कर रहे हैं। वहीं कई सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है, जबकि कुछ के दाम कम हुए हैं।
कारोबारियों को न सिर्फ मुर्गा या अंडा न बेच पाने को लेकर सिरदर्दी बढ़ी है, बल्कि मुर्गा को रोज दाना-पानी देना मुश्किल हो रहा है। पोलट्री फॉर्म संचालक के अनुसार एक मुर्गा को तैयार करने में करीब 50 से 60 रुपए तक का खर्च आता है। वर्तमान हालत यह है कि 30 रुपए तक में भी बाजार में मुर्गा सप्लाई नहीं हो रहा। फॉर्म से 25 से 35 दिन तक में मुर्गा को निकाल लेना है, लेकिन 45 से 50 दिन बाद भी मुर्गा का स्टॉक बरकरार है। एक मुर्गा का खुराक छह रुपए के करीब आ रहा है। ऐसे में एक हजार मुर्गा रखने वालों को हर रोज छह हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। दाना-पानी में कटौती करना भी उनके लिए नुकसानदेह है।
बाजार में मुर्गा की कीमतें कम जबकी सब्जी की अधिक--
बाजार में मुर्गा की कीमतें काफी कम हो गई। यहां 20 से लेकर 50 रुपए किलो तक मुर्गा की बिक्री हो रही है। मुर्गा की कीमतों में कमी ने सब्जी का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि अधिक स्टॉक के कारण कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है। वहीं ग्राहकों को रूलाने वाले प्याज ने लोगों को राहत दी है। प्याज की कीमत घटकर करीब 25 से 30 रुपए हो गई है। बताया जा रहा है मुर्गा की कीमतें कम होने के कारण ही प्याज की कीमतें भी कमी है।

अंडा का बाजार भी पड़ा सुस्त: अंडा का बाजार भी काफी सुस्त पड़ गया है। फॉर्म से अंडा पिछले कुछ दिनों से ढाई रुपए तक भी निकलना मुश्किल हो गया है। फॉर्म संचालक के मुताबिक 1050 से 11 सौ रुपए कार्टन तक अंडा की बिक्री होती थी, लेकिन कोरोना के बाद लोग 650 से 700 तक में भी नहीं ले रहे हैं। उनके मुताबिक अंडा तैयार करने में 3.70 रुपए आता है, जो ढाई रुपए में भी नहीं बिक रहा। वहीं बिक्री नहीं होने अंडों का स्टॉक करना भी मुश्किल हो गया है। कारोबारियों की मानें तो इस बार धंधे में घाटा लगना तय है। मार्केट में कबतक सुधार होगा इस बारे में कहा नहीं जा सकता।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

नाबालिग छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर कर रहा था छेड़खानी, अभिभावक ने पकड़ा

निकाह कराने जब बैठी पंचयात तो लड़के वाले ने कर दिया लड़की वाले कि पिटाई
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिटानाबाद  में एक शिक्षक के भाई पर ट्यूशन की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित छात्रा की माँ ने थाना में आवेदन दे कर कहा है कि मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष गांव के ही एक शिक्षक मो इरशाद के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। मेरी पुत्री कक्षा सात की छात्रा है।पढ़ने के दौरान शिक्षक के भाई एजाज ने उसे शादी का प्रलोभन दे कर शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रयास किया। आवेदनकर्ता ने कहा कि बीते आठ मार्च की रात मेरी पुत्री मेरी गोतनी के साथ सोई हुई थी।जब उसकी नींद टूटी तो उसने मेरी पुत्री को बगल में नही पाया। जिसकी सूचना उसने मुझे दी। जिसके बाद हमदोनो उसे ढूढने लगे। इसी दौरान जब हमलोग एजाज के घर पहुंचे तो देखा कि मो एजाज मेरी पुत्री के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर रहा है।मेरे आवाज देने और वह मेरी पुत्री को छोड़ दिया और हमदोनो को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बोला तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार देंगे। वही जब मैने अपनी पुत्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि मो एजाज मुझे शादी का प्रलोभन देकर मुझे अपने घर के पीछे बुलाया था और बुरी नियत से छेड़छाड़ कर रहा था। आवेदनकर्ता ने कहा कि इस बात को मैने अपने परिवार को अवगत कराया और ग्यारह मार्च को पंचायत बैठी। जिसमे मो एजाज, मो इम्तियाज, मो इरशाद आदि आये.पंचायत की प्रक्रिया शुरू हुई।पंचायत में बैठे पंचों ने मो एजाज से पीड़ित लड़की का निकाह कराने का निर्णय दिया गया।इतना सुनते ही मो एजाज भड़क गया और अपने भाइयों के संग मिल लाठी - डंडे आदि चलाया और जख्मी कर दिया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जाएगी.

रविवार, 8 मार्च 2020

170 गरीब लड़की का हुआ सामूहिक शादी, उमड़ी लोगो की भीड़


पलंग, गोदरेज सहित दो दर्जन घरेलू समानों के साथ रूकसत की गई लड़कियां

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

  सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कोहिनूर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को  सामूहिक निकाह कार्यक्रम आयोजित की गई। इस सामूहिक निकाह में 170 जोड़ो की शादी हुई।
निकाह बाद दिए गए ये सब समान
सिमरी बख्तियारपुर आये छह प्रखंड के जोड़े जिसमे सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी, सोनबरसा राज, खगड़िया एवं सौर बाजार से  आए नव जोड़ो को एक टेंट के नीचे बारी बारी से ग्रुप बना गवाहों के समक्ष अकत पढ़ा निकाह कुबूल कराया गया। नव जोड़ो की ओर से आए बरात व सारात को खाने पीने के पुरे इंतेजाम के बीच विदा की गई।
आईएसएसए फॉउंडेशन जामिया फैजानुल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में फाउण्डेशन के चेयरमैन गुज़रात से सिरकत करने के लिए आए मौलाना हबीब अहमद ने बताया कि मेरे फाउण्डेशन के तहत बिहार में दूसरी बार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

प्रेस वार्ता में चैयरमेन सहित अन्य लोग
प्रेस वार्ता में मौलाना महबूब आलम कासिमी ने कहा कि अगर जिस प्रकार का जिम्मेदारी यहां कार्यक्रम के प्रति मिली है उससे उत्सूकता बढ़ी है आगे भी इस प्रकार का आयोजन इससे बड़े पैमाने पर करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीबो के प्रति जागरूक है, इस तरह का विवाह का आयोजन होते रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे भी बड़ा आयोजन किया जाएगा।
निकाह कराते काजी व अन्य

मौलाना महबूब आलम कासीमी एवं मौलाना आरिफ पटेल (गुजरात) ने बताया कि रविवार को 170 जोड़ों की निकाह के साथ नव दम्पत्ति को पलंग, कुर्सी,तोसक, ट्रंक, अलमीरा सहित कई प्रकार के घरेलू उपयोग की वस्तुएं दे यही से ससुराल के लिए विदा की गई ‌।
उपस्थित लोगों की भीड़
इस सामुहिक शादी को देखने के लिये अगल-बगल के लोग खासकर महिलाये की भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद कासिम अशरफ, विधयाक ज़फर आलम, महबूब आलम, मो सुभान, अबू नसर, मो मुन्ना, बरकत अली, वजी अहमद, मो मसीर आलम, अब्दुल हन्नान, फैयाज अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 4 मार्च 2020

पड़ोसी के साथ चल रहा था अबादत, सबक सिखाने के लिये जमीन बेच रायफल खरीदा, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

बख्तियारपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशी रायफल, पिस्टल एवं गोली सहित तीन गिरफ्तार
सोमवार की संध्या पौने चार लाख लूट मामले में की जा रही छापेमारी में मिली सफलता

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 बख्तियारपुर थाना पुलिस ने सोमवार शाम को चकभारो-एकपढ़हा के बीच हुई पौने चार लाख लूट मामले में मंगलवार रात की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के तुर्की गांव से एक देशी थ्री फिफ्टींन राइफल, एक पिस्टल, तीन मैंगजीन सहित 15 कारतूस बरामद किया है। वहीं तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को बख्तियारपुर थाना में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने प्रेस वार्ता कर पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को हुई लूट मामले को लेकर पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का उद्भेदन के लिए बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी अभियान की शुरुआत किया गया। 


इसी क्रम में मिले सुराग के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में छापेमारी की गई। छापामारी के  क्रम में देवी लाल यादव के यहां छापेमारी की गई तो इनके घर से एक देशी थ्री फिफ्टींन राइफल, उसका एक मैगज़ीन एवं इसी राइफल की चार जिंदा कारतूस वहीं एक पिस्टल, उसका दो मैगज़ीन एवं पिस्टल की 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
डीएसपी ने जानकारी दी कि देवी लाल यादव के तीन पुत्रों किशोर यादव, विजय कुमार एवं हरेराम यादव को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लूटकांड में अहम सुराग मिल गया है। 
पुलिस लगातार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है। लूटकांड में  शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द सभी लोगों की गिरफ्तारी कर लूट के रूपए को बरामद कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। छापामारी टीम में अजित कुमार, अम्बिका शर्मा, दरवेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी थे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...