गुरुवार, 21 मई 2020

नगर पंचायत सिमरी बख़्तियारपुर बनेगा अब नगर परिषद, चार नया गांव जोड़कर भेजा गया प्रस्ताव

नगर पंचयात में अगर ये चार गांव जुट जाता है तो इनकी जनसंख्या होगी लगभग 41 हजार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर आने वाले समय मे बड़ा एवं अधिक वार्ड वाला होगा। नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर के द्वारा नए परिसीमन कर भेजने का प्रस्ताव की मंजूरी मिल जाता है तो इनका स्वरूप बड़ा होगा। फिलहाल 15 वार्ड वाला नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर जिनका आबादी फिलहाल 27282 है। अगर नए प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग जाती है तो इनका जनसंख्या 41हजार होगा।
चार राजस्व ग्राम नए परिसीमन में शामिल---
सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचयात को नगर परिषद बनने के लिये चार राजस्व ग्राम को शामिल किया गया। जिसमे पहाडपुर बाजार, भौरा, समस्तीपुर एवं मधुबन गांव शामिल है। शामिल किये गए नए गांव के बाद प्रस्तावित नए नगर परिषद का एरिया लगभग साढ़े 16 किलोमीटर होगा। जिन पंचयात के मोजा को नए नगर परिषद में शामिल किया गया है उनमें तीन पंचयात, चकभारो, सिमरी एवं ख़ामोती है। जिसमे पहाडपुर का जनसंख्या 3 हजार एरिया 1 किलोमीटर, भौरा 4500 जनसंख्या एरिया 4 किलोमीटर, समस्तीपुर 3500 जनसंख्या एरिया डेढ़ किलोमीटर एवं मधुबन 4 हजार जनसंख्या एवं इनका एरिया 1 किलोमीटर है। जो चार राजस्व मोजा को लिया गया है उनका जनसंख्या 13 हजार 748 है। सभी मिलकर सिमरी बख़्तियारपुर के नए नगर परिषद की स्वीकृति होती है तो इनका कूल जनसंख्या 41030 होगा।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि भेजे गए नए प्रस्ताव पर अगर राज्य सरकार की स्वीकृति होती है तो फिर सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद बनेगा एवं इनका स्वरूप बेहतर होगा। नए वार्ड बनेगा। 

रविवार, 17 मई 2020

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में मिला दूसरा कोरोना पोजेटिव युवक, तीन किलोमीटर एरिया को प्रशासन ने किया सील


दूसरा युवक सीटानाबाद दक्षिणी पंचयात के चकमका के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पोजेटिव दूसरा युवक मिला है। इससे पहले मोहनपुर पंचयात के मदनपुर गांव से कोरोना पोजेटिव युवक मिला था। जानकारी के अनुसार युवक 6 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार मदरसा से ट्रेन से सहरसा आया था। इधर एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से आया युवक सहरसा के पॉलिटेक्निक में रह रहा है। लेकिन ये युवक सीटानाबाद दक्षिणी पंचयात के वार्ड नम्बर 12 चकमका अपने घर एक दिन के लिये आया था। अब जब लड़का का रिपोर्ट पोजेटिव मिला है तो स्थानीय प्रशासन आनन फानन में उस गांव के तीन किलोमीटर रेडियस को सील कर दिया है। एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चकमका गांव से संक्रमित युवक के मिलने के बाद लगभग 25 हजार आबादी को सील किया जा रहा है।

बीडीओ ने बताया कि संक्रमित युवक के 7 परिवार को भी कोरोन्टाइन में भेजा जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चकमका वार्ड नंबर 12 में पहुचकर जांच पड़ताल कर रहा है। हेल्थ मैनेजर महबूब आलम ने बताया कि संक्रमित युवक के परिजन को कोरोन्टाइन में भेजा जा रहा है। इधर कोरोना पोजेटिव दूसरी मामला मिलने के बाद इलाका में सनसनी फैल गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम चकमका गांव एवं आसपास के गांव में लगातार सेनिटाइजर कर रहा है, वही सेविका एवं आशा के द्वारा घर घर सर्वे भी किया जा रहा है।
  गौरतलब है कि सिमरी बख़्तियारपुर में पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मोहनपुर पंचयात के मदनपुर गांव में मिला था। ये दूसरा मरीज के मिलने से सिमरी बख़्तियारपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।

शुक्रवार, 15 मई 2020

महाराष्ट्र के नंदुरबार मदरसा से आये छात्र का जांच रिपोर्ट निगेटिव, सभी छात्र को एम्बुलेंस से भेजा घर


एक छात्र की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन छात्रों को किया गया था कोरोन्टाइन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

6 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार मदरसा से ट्रैन से सहरसा पहुचे छात्रों में एक छात्र की जांच के बाद कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद इनके साथ आये छात्रों को सिमरी बख़्तियारपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विदयालय में कोरोन्टाइन कर दिया गया था। इस मामले में सुखद बात ये रही कि इन सभी छात्र का कोरोना रिपोर्ट आ चुका है। 10 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसमें एक युवक सामिल है, जो पहले डीसी कॉलेज में रह रहा था, बाद में उसे कस्तूरबा विदयालय में कोरोन्टाइन किया गया। एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र के नंदुरबार से मदनपुर से कोरोना पोजेटिव मिले एक छात्र के बाद उनके साथ आये अन्य छात्र को भी कोरोन्टाइन कर दिया था। जिसमे 10 का कोरोना जांच रिपोर्ट आ चुका है। जिसमे महाराष्ट के नंदुरबार से आये 9 छात्र एवं 1 डीसी कॉलेज में आया था, जिसे बाद में कस्तूरबा में शिफ्ट किया गया, सभी का रिपोर्ट निगेटिव है।

 इन सभी को एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, एएसडीम अश्वनी कुमार, स्वस्थ्यकर्मी हेल्थ मैनेजर महबूब आलम, अखिलेश कुमार के द्वारा इन सभी छात्रों को एम्बुलेंस से घर भेज दिया है। साथ ही इनलोगो को 14 दिन सेल्फ कोरोन्टाइन में रहने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने बताया कि अभी कुछ और छात्र कस्तूरबा स्कूल में कोरोन्टाइन है, जिनका रिपोर्ट आना बांकी है। वही एसडीओ ने बताया कि कस्तूरबा में रह रहे बच्चे जो रोजा रखते थे, उन्हें प्रतिदिन मेरे एवं सीओ के द्वारा अलग से खाना बनाकर भेजते थे, ताकि इन छात्रों को कोई परेसानी का सामना नही करना पड़े।

गुरुवार, 14 मई 2020

इस इलाके के लोगो मे कोरोना का खोफ, हर छोटे छोटे टोला में लगा लिया बेरियर, बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह किया बन्द


कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मदनपुर गांव में एक युवक के कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद लोग इस कदर डरे है कि हर लोग अपने छोटे छोटे टोले जाने वाली सड़क को बांस के बेरिकेटिंग से बन्द कर दिया है। एक भी बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से बन्द है। चाहे किन्ही का रिश्तेदार ही क्यो ना हो। कोरोना पोजेटिव मामला तो मिला है मोहनपुर पंचायत के मदनपुर गांव में, लेकिन प्रशासन ने इस इलाके के तीन पंचायत मोहनपुर, कांठो एवं खजुरी में बाहरी लोगो की प्रवेश पूरी से बन्द कर दिया है। इनके अलावे ग्रामीण भी अपने स्तर से सड़क पर चचरी, टट्टी लगाकर आवागमन बन्द कर दिया है। इस इलाके के।लोगो मे खोफ इस कदर है कि एक भी लोग सड़क पर नजर नही आ रहा है। सड़क सुनसान है एवं पुलिस का जगह जगह पहरा लगा है।

इधर एसडीओ बीरेन्द्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार एवं बलाबाओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह इलाके में घूम घूम कर लोगो को लोकडॉन का पालन करने, घर मे ही रहने का अनुरोध कर रहा है। इधर कोरोना से पोजेटिव युवक का जहा इलाज चल रहा है, वही इनके परिजन को भी कोरोन्टाइन कर जांच के लिये भेजा है। बलबाहाट क्षेत्र में लोगो मे कोरोना को लेकर काफी दहशत है। 

सोमवार, 11 मई 2020

कोरोना पोजेटिव केश मिलने के बाद तीन पंचयात के 30 हजार आबादी को किया सील

जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कार्य मे लगा, किया जा रहा है सेनिटाइज
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के बलबाहाट ओपी के मोहनपुर पंचयात के मदनपुर गांव में एक कोरोना पोजेटिव युवक के मिलने के बाद गांव के तीन किलोमीटर रेडियस को सील कर सर्वे कराया जा रहा है। वही जिस परिवार में ये पोजेटिव मामला आया है उक्त परिवार को भी आसुलेट किया गया है। एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पोजेटिव मामला मोहनपुर पंचयात के मदनपुर गांव में मिला है। लेकिन गांव के तीन किलोमीटर में आने वाले पंचयात मोहनपुर, खजुरी एवं कांठो पंचयात के घर घर सर्वे किया जाएगा। कॉंटेन्मेंट जोन मे तीन पंचायत के तेरह गाँव है, जिसे शिल्ड कर घर घर सर्वे सुबह मे शुरू किया गया है | काठो पंचायत के गाँव , सिंगरौली, सिसौनी ,शंकरपुर, फकीरना और काठो, खजुरी पंचायत के गाँव भगवानपुर, बलही, बरसम, तेघडा और खजुरी, मोहनपुर पंचायत के गाँव मदनपुर, हरिओ और मोहनपुर गांव का सर्वे कार्य चल रहा है। जिसमे 6057 घर, तीन पंचायत में 30955 लोगो का सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे टीम में  120 व्यक्ति है। जिसमे एक टीम में 2 मेम्बर एक सेविका एवं एक आशा को लगाया गया है।

असोलेशन सेंटर में प्रवासी मजदूर के लिये कैरम बोर्ड दिया गया---
एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि  सभी सेन्टर मे शिक्षको की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। जो सुविधाओं का आंकलन कर वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे। प्रवासी मजदूर को खेलने के लिये कैरम, लुडो, विको आदि की व्यवस्था का इन्तजाम किया गया है। इनके अलावे एसडीओ के द्वारा  डी सी कालेज एवं गायत्री शिक्षा निकेतन विधालय मे सुविधाओं का निरीक्षण एवं पुरी सुविधा देने को अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश  दिया।

रविवार, 10 मई 2020

कोई रोटी के लिये हंगामा कर रहा है तो कोई घर जाने के लिये, स्कूल में बने कोरोन्टाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर का हंगामा

किसी ने मांग किया कि उनके पंचयात में बने असोलेशन में रखा जाए तो किन्ही को समय पर खाना नही मिलने की है शिकायत
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर - सलखुआ मार्ग स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। शनिवार एवं रविवार को विभिन्न राज्यो से आये प्रवासी मजदूरों ने रहने की समुचित व्यवस्था, भोजन, पंखा सहित कुछ मजदूरों के द्वारा उनके पंचयात में बने असोलेशन सेंटर में रखने आदि की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। हंगामा कर रहे मज़दूरों ने बताया कि हमसभी को बिल्डिंग में ला कर रख दिया गया है। यहां ना सही ढंग से सोने की व्यवस्था है और ना ही भोजन भी ससमय दिया जाता है। मजदूरों ने बताया कि गर्मी से हम सभी परेशान है। हमने पंखा आदि लगाने की मांग की तो उसे अनसुना कर दिया गया। अधिकांश मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनके पँचायत के स्कूल में ही रखने की व्यवस्था की जाए। जिससे हमें सहूलियत हो। वही हंगामा की सूचना पर सिमरी बख़्तियारपुर अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी ने बख़्तियारपुर पुलिस के संग पहुंच हंगामा को शांत कराया। ज्ञात हो कि सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार को ही गायत्री शिक्षा निकेतन को क्वारेंटिन सेंटर बनाया था। शनिवार से ही इस सेंटर में बाहर से आ रहे मजदूरों को रखा गया था। 

कोरोना की कहर से कहर गया कोसी का इलाके, तीनो जिले में एकाएक मिले 18 मामला


जिस गांव के रहने वाले है पोजेटिव, उस इलाका को प्रशासन ने किया सील
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


कोरोना का रप्तार बिहार में एकाएक बढ़ गया है। लोगो का मानना है कि बाहर से आये प्रवासी मजदूर एवं छात्र के द्वारा राज्य के बिभिन्न जिले में आने से एकाएक रप्तार पकड़ लिया है। अब तक कोरोना जैसे महामारी से अछूती कोशी का इलाका में एकाएक दो दिनों के अंदर तीनो जिला, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में बढ़ने के कारण इलाके में हड़कंप मचा है। दो दिन के कोशी इलाके में 18 कोरोना पोजेटिव मामला आने से जहा आमलोग में खोफ है, वही प्रशासन अपने स्तर से तैयारी कर रहा है।

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलाबाओपी के मोहनपुर पंचयात के मदनपुर गांव में एक कोरोना पोजेटिव मरीज के मिल जाने से सिमरी बख्तियारपुर अनुमण्डल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि 6 मई को महाराष्ट्र से ट्रेन से ये लड़का सहरसा पहुचा था। फिर उसे उनके गांव मदनपुर  उनके गांव स्थित घर मे होंम कोरोन्टाइन कर दिया। लेकिन जब रिपोर्ट आया तो प्रशासन के द्वारा तत्काल मदनपुर गांव के तीन किलोमीटर की रेडियस को बांस के बेरिकेटिंग से सील कर दिया है। हालांकि उक्त लड़के को एम्बुलेंस से लेकर सहरसा भेजा गया है। जानकारी के अनुसार लड़का जाना नही चाहता था, प्रशासन के सख्ती के बाद लड़का जाने को तैयार हुआ।
तीन किलोमीटर रेडियस गांव को सील किया---

मोहनपुर के मदनपुर गांव से कोरोना पोजेटिव युवक के मिलने के बाद प्रशासन के द्वारा उक्त गांव के तीन किलोमीटर रेडियस गांव को सील कर दिया है। अनुमण्डल पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार के द्वारा पहुच उस गांव के आसपास तीन किलोमीटर को सील कर दिया है। जिसमे खजुरी पंचयात के बलही, खजुरी, , मदनपुर, बलबाहाट, सिसोनी, मोहनपुर, मटिहानी आदि गांव जाने वाले सड़क पर बेरिकेटिंग कर दिया है। एसडीओ ने बताया कि इस इलाके को सील कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। 

रविवार, 3 मई 2020

आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ किया धक्का-मुक्की, दो को किया गिरफ्तार


नगर पंचायत के रानीहाट भट्टा टोला में एक देश पिस्टल एवं एक चाकू बरामद
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

बख्तियारपुर थाना के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में देशी पिस्टल एवं एक चाकू लेकर एक चाय दुकानदार की हत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। हालांकि चाय दुकानदार एवं अगल-बगल के ग्रामीणों के द्वारा हंगामा करने पर आरोपी हथियार एवं चाकू छोड़कर फरार हो गया। लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद हथियार को जप्त किया। पुलिस के द्वारा दो आरोपी  पहले मो हैदर बाद में मो हसीब को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो बदमाश रानीहाट भट्टा टोला का ही रहने वाला है। एक बदमाश मो हसीब का भी रानीहाट हटिया में एक चाय दुकान है। पहले संजय साह  हसीब के ही चाय दुकान पर नोकरी करता था। 
पुलिस के साथ किया धक्का-मुक्की---

पिस्टल से चाय दुकानदार  अनिल सादा एवं संजय साह के साथ पहले गली-गलौज कर पिस्टल निकाला। इसी में दोनों दुकानदार एवं ग्रामीण के द्वारा पिस्टल एव चाकू छीन लिया। ग्रामीणों के हंगामा करने पर दोनों भाग खड़ा हुआ। हालांकि आरोपी का घर नजदीक ही था।  पुलिस ने देशी पिस्टल एवं चाकू बरामद कर लिया। छापामारी करने गयी पुलिस ने जब में हैदर को पकड़ लिया तो उनके परिजन उनको छुड़ाने के लिये पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर छुड़ाने के प्रयास किया। बाद में जब पुलिस मो हैदर को लेकर चला गया तो आरोपी पक्ष के द्वारा एक दुकानदार एव ग्रामीणों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथरवाजी होने  लगा। बाद में थाना से पहुचे लगभग एक दर्जन पुलिस पहुचे तब जाकर मामला शांत हुआ। तब पुलिस के द्वारा मो हसीब को गिरफ्तार कर लाया। 
थाना में दिया आवेदन---दुकानदार संजय कुमार साह ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर कहा है कि रविवार को सुबह के बारह बजे अपने दुकान रानीबाग भट्टा टोला में मो हसीब एवं मो हैदर आया एवं पिस्टल दिखाते हुए एक लाख की रंगदारी की मांग किया। भद्दी भद्दी गाली देते हुए देसी पिस्टल सटा दिया। ग्रामीणों के द्वारा हल्ला किये जाने पर ये लोग भाग खड़ा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शुक्रवार, 1 मई 2020

मजदूर दिवस के मौके पर वैश्य समाज के द्वारा मजदूरों को चंदन टीका लगाकर किया सम्मानित

श्रमिक देश के अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योद्धा, लोकडॉन में सम्मानित मजदूर हुआ खुश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


श्रमिक दिवस के अवसर पर आज वैश्य समाज सहरसा के तत्वावधान मे आज मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व मे मजदूर दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर मजदूरों को माला ,टीका चंदन के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम श्रमिको को मास्क पहनाया गया ।कार्यक्रम के समापन के बाद सभी श्रमिकों को राशन किट दिया गया ।
राष्ट्र निर्माण में स्वयं को समर्पित कर देने वाले सभी कर्मठ एवं मेहनतकश मज़दूरों को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर सलाम करते हुए वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि पुरी दुनिया श्रमिकों का ऋणी है अपनी  जिद, परिश्रम से इस जहां को, इस विश्व को, इस देश को और अपने राज्य, घर-समाज को रहने लायक बनाते हैं। आज भी जब हम सब लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में कैद हैं तो हमारी जरूरतें, अत्यंत आवश्यक आवश्यकताओं को श्रमिक बन्धु पूरा करते हैं शहरों में गलियां  साफ और हैं  स्वच्छ  बनाकर रखते हैं। खाने-पीने से लेकर सबकुछ  घरों तक उनकी कृपा से पहुंच रहा है।

परिश्रमी मज़दूर भाई-बहनों को देश और राज्य के संसाधन में सबसे अधिक हक़ मिलना चाहिए।
आज लॉकडाउन में जो भी जहां फंसे हैं, उनकी भरपूर मदद सरकारों के साथ हम सभी को करना चाहिए।
वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता व भाजपा के जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि पिछले कई दिनों से वैश्य समाज के लोग अपने -अपने स्तर से जरूरतमंद को राशन किट देकर लोगों का हौसला आफजाई कर रहे है वही संगठन के माध्यमों से प्रत्येक प्रखंडों मे मास्क , साबुन ,सेनिटाइजर तो कही कही फिनाइल का बोतल भी वितरित किया गया है जो आने वाले दिनों मे निरंतर और जारी रहेगा ।
 मजदूरों के सम्मान समारोह मे वैश्य समाज के जिला महामंत्री शशिभूषण गांधी , महामंत्री संजय कुमार , युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय , कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता , रंजीत चौधरी ,दिलखुश कुमार आदि मोजूद थे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...