गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सबसे अधिक सरोजा तो सबसे कम बघवा पंचयात में है मतदाता, 84616 पुरुष तो 78418 है महिला मतदाता

 सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में 1 लाख 63 हजार 41 मतदाता 24 नवंबर को डालेंगे वोट

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


    सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर रसीद कटवाने वाले लोगो की भीड़

सिमरीबख्तियारपुर में प्रखंड में 21 अक्टूबर से नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा। 24 नवंबर को मतदान है। चुनाव को लेकर प्रखंड में तैयारी चल रही है। वुधवार से नाजिर रसीद (एनआर) मिलना शुरू हो गया है। सिमरीबख्तियारपुर में एनआर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने को लेकर चार काउंटर बनाया गया है। सभी काउंटर पर कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। बीडीओ अमित कुमार ने वताया की चुनाव को लेकर कोषांग का भी गठन कर लिया गया है। 

प्रखंड में 276 मतदान केंद्र है---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में कुल 276 मतदान केंद्र है। जिसमे 11 सहायक मतदान केंद्र है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में 109 मतदान केंद्र है। बलबाहाट ओपी क्षेत्र में 111 एवं कनारिया ओपी में 56 मतदान केंद्र है। प्रखंड को 39 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमे 153 पीसीसीपी है। कोसी नदी के अंदर 42 मतदान केंद्र है। 06 जोनल बनाया गया है। कोसी नदी के अंदर 10 सेक्टर  है, जवकि बाहर 29 सेक्टर है। नदी के बाहर 234 मतदान केंद्र है। 235 मतदान केंद्र विद्यालय में, सामुदायिक भवन में 07, मतदान मंडप 09, सरकारी चबूतरा 08, आंगनवाड़ी केंद्र 02, सहायक केंद्र 01, सहकारिता भवन 03, पंचायत भवन 09, चरखा केंद्र-02 एवं 23 क्लस्टर बनाया गया है। 

265 वार्ड सदस्य पद है प्रखंड में---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में 20 मुखिया, 20 सरपंच, 27 समिति सदस्य, 03 जिला परिषद एवं 265 वार्ड सदस्य एवं पंच के पद है। पंचयात चुनाव में मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद पर उस समय सबसे ज्यादा एनआर कट रहा है। उसके बाद पंचयात समिति सदस्य का एनआर कट रहा है। 

पंचायत वार मतदाता इस प्रकार है---

घोघसम पंचयात में 6389 मतदाता इसी तरह बेलवाड़ा पंचायत में 9564, कठडूमर में 8933, धनुपुरा 8854, बघवा 5677, पहाड़पुर 6293, महम्मदपुर 8418, सरोजा 11204, खजूरी 8217, कांठो 8167, मोहनपुर 8601, सोनपुरा 7764, सरडीहा 6244, सीटानाबाद उतरी 8541, सीटानाबाद दक्षिणी 10819, महखड़ 6847, तरियामा 7569, भटोनि 7774, चकभारो 8558 एवं रायपुरा पंचयात में 8608 मतदाता है। जिसमे भटोनी में 4 एवं सरोजा पंचयात में 3 तृतीय लिंग है। 

बुधवार, 29 सितंबर 2021

वुधवार से एनआर कटना हुआ शुरू, सबसे ज्यादा मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद की है मारामारी

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर में आगामी 24 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को विभिन्न पदों पर चुनाव ल़डने वाले प्रत्याशियों द्वारा एनआर रसीद कटवाने के लिए भीड़ उमड़ी रही। बुधवार को पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 78 प्रत्याशियो ने एनआर रसीद कटवाये। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया अबतक कुल 78 प्रत्याशी में से मुखिया पद के लिए 8, पंच पद के लिए 8, पंचायत समिति पद के लिए 7 एवं सरपंच पद के लिए 5 एवं पंच के लिए 8 प्रत्याशियो ने एनआर रसीद कटवाया है। सिमरीबख्तियारपुर में  एनआर के लिये चार अलग अलग काउंटर बनाया गया है। जहाँ कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। वुधवार को मुखिया पद के लिये  भटोनी पंचयात से निवर्तमान मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, तरियामा से दो, महम्मदपुर से दो, बेलवाड़ा से एक, सरोजा से एक, सहित कई पंचयात से एनआर रसीद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी ने कटवाया।  काउंटर पर प्रखंड कर्मी चंदन कुमार,अमन कुमार,मोनू कुमार,चंदन कुमार चौधरी आदि ने योगदान कर रहे हैं।




सोमवार, 27 सितंबर 2021

महिला की हत्या करवाने वाली मास्टर माइंड महिला को पुलिस ने भेजा जेल, कई अब भी फरार

 

25 सितम्बर को भाड़े की अपराधी को बुलाकर तरियामा में करवा दिया था महिला की हत्या

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव में 25 सितम्बर शुक्रवार की रात एक महिला की गर्दन व मुंह में गोली मारकर अपराधियों के द्वारा की गई हत्या मामले में मास्टरमाइंड महिला संजु देवी को जेल भेज दिया। वही पांच नामजद में चार अब भी फरार है। 

इधर मृतक महिला के पति रामदेव साह के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मृतिका के पति ने गांव के ही महिला सहित कुल पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है। 

      मृतक महिला 50 वर्षीय नीलम देवी के पति तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 7 तरियामा गांव निवासी रामदेव साह ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी पत्नी नीलम देवी  25 सितम्बर की रात एक बजे के बीच गांव के ही लोगो के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। करीब तीन दिन पूर्व नंदन कुमार, मनोज शर्मा की पत्नी संजु देवी मेरे घर पर आकर मेरी पत्नी नीलम देवी को जान से मारने व देख लेने की बात कही थी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संजु देवी ने षड़यंत्र रचकर मेरी पत्नी को जान से मार डाली है। इस घटना में हरि प्रसाद बढ़ई, मनोज बढ़ई तथा नीरज कुमार भी इस षड़यंत्र में शामिल है। संजु देवी अपने पति व बेटे नंदन कुमार व हरि प्रसाद बढ़ई के साथ मिलकर षड़यंत्र रचकर करीब 10-15 दिन पहले बाहर भेज दी व अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर 25 सितम्बर को नंदन कुमार, हरि प्रसाद बढ़ई, संजु देवी के आदेश पर मेरी निन्द्र अवस्था में दरवाजे पर सोई अवस्था में मेरी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें घटना स्थल पर ही मेरी पत्नी की मौत हो गई।



       इस बावत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मृतिका के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं नामजद आरोपी संजु देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा है।

रविवार, 26 सितंबर 2021

मुखिया चुनाव रिजल्ट: पहले चरण के चुनाव में आये चोकाने वाले नतीजे, 80% मुखिया को मतदाता ने दिखाया घर का रास्ता

  चुनाव जीतने वाले में अधिकांश युवा, गांव में बन रही है युवा की सरकार

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 


मुखिया के पांच वर्षों के कामकाज और तौर-तरीके के प्रति जबरदस्त नाराजगी दिखी है। नतीजे बता रहे हैं कि करीब 80 फीसद निर्वतमान मुखिया को एंटी इनकंबैसी का सामना करना पड़ा है। पहले चरण में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के चुनाव परिणाम आने लगे हैं।

पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। मुखिया के पांच वर्षों के कामकाज और तौर-तरीके के प्रति जबरदस्त नाराजगी दिखी है। नतीजे बता रहे हैं कि करीब 80 फीसद निर्वतमान मुखिया को एंटी इनकंबैसी का सामना करना पड़ा है। पहले चरण में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के चुनाव परिणाम आने लगे हैं। देर रात तक परिणाम का सिलसिला जारी है। अभी तक मुखिया पद के 85 पंचायतों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें 67 मुखिया दोबारा जीतकर नहीं आ पाए। सिर्फ 18 को पुन: जीत मिली है। पहले चरण की जिन 151 पंचायतों में मतदान हुए थे, उनमें 109 पंचायतों के विभिन्न पदों एवं 82 पंच-सरपंच के पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

हैरान करने वाला जहानाबाद का नतीजा---

जहानाबाद जिले के नतीजे तो और भी हैरान करने वाले हैं। जिले की 11 पंचायतों के परिणाम देर रात तक घोषित कर दिए गए। इनमें से किसी भी मुखिया को जीत नसीब नहीं हुई है। सबके सब हार गए। इससे आगे के चरणों के चुनाव में किस्मत आजमा रहे निर्वतमान मुखिया को सतर्क हो जाने की जरूरत है। अन्य पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम भी कमोबेश ऐसे ही आ रहे हैं। आगे के चरणों के लिए सासाराम जिले के नतीजे से वैसे प्रत्याशियों को थोड़ा सुकून मिल सकता है, जो पांच वर्ष पहले निर्वाचित हुए थे और इस बार भी मैदान में हैैं। यहां देर रात तक चार पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए थे, जिनमें से सिर्फ एक मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है। बाकी तीन को जीत नसीब हुई है। 


चुनाव जितने वाले में अधिकांश युवा---

पंचायतों की नई सरकार में युवा प्रत्याशियों के लिए शुभ संकेत है। अभी तक मुखिया पद के लिए जिन पंचायतों के नतीजे आ चुके हैैं, उनमें 40 वर्ष से कम उम्र वाले ज्यादा हैं। करीब 60 फीसद प्रतिनिधि इसी उम्र समूह के हैैं। नवादा जिले के निर्वाचित नौ मुखिया में सात की उम्र 40 वर्ष से कम है। सिर्फ दो इससे ज्यादा उम्र के हैं। साभार-दैनिक जागरण

धोती ओढ़कर सोये महिला को पुरुष समझकर चलाई ताबड़तोड़ गोली, महिला की मौके पर मौत

घटना सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव की, गांव वाले रह गए अवाक, ग्रामीण ने अपराधी को खदेड़ा तो गोलियां चलाते हुआ अपराधी फरार

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव में शुक्रवार की रात्रि अपराधियो ने सोए अवस्था में एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक महिला नीलम देवी 55 वर्ष रामदेव साह की पत्नी थी। अपराधी रामदेव साह को मारने आया था, लेकिन धोती ओढ़े सोये महिला को पुरुष समझकर गोलियो की बरसात कर दिया।  घटना की सूचना रात्रि में ही थाना को दिया गया। सूचना पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने पुलिस बल के साथ तरियामा गांव पहुंच शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सुबह के चार बजे सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला संजु देवी को हिरासत में लिया। मृतक के परिजन के मुताबिक संजु देवी ने ही भाड़े के बदमाश को बुलाकर हत्यकांड को अंजाम दिया। इस घटना के बाद गांव वाले अवाक है, वही परिजन भी सदमे में है। 


क्या है मामला :-

जानकारी के मुताबिक मृतक नीलम देवी के पति रामदेव साह गांव में  झाड़फूंक  (ओझा) का काम करता है। आरोपी महिला संजू देवी रामदेव साह से झाड़फूंक करवाती थी। लेकिन महिला की तबियत में सुधार नहीं हुआ। मृतिका के पुत्र बोस्की कुमार ने बताया कि महिला एवं उनके पति के द्वारा कई बार मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दिया गया था। संजू देवी का आरोप था कि रामदेव साह जो ओझा है, मुझे डायन कर दिया है। जिन कारण मेरी तबियत खराब रहता है। जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर महिला संजू देवी एवं रामदेव साह के बीच पूर्व में तूंतूं-मेंमें भी हुआ था। जिसका पंचायती भी गांव में हुआ था। 



मारने आया था रामदेव साह को लेकिन अंधेरे के कारण उनकी पत्नी की हत्या कर दिया :-

जानकारी के अनुसार बदमाश रात्रि में लगभग 1 बजे हत्यकांड को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोप है कि हिरासत में लिए गए महिला संजु देवी के द्वारा भाड़े पर बदमाश को बुलाकर हत्या करवाई गई। जानकारी के अनुसार रामदेव साह की हत्या करने बदमाश आया था। लेकिन उस दिन रामदेव साह घर में सोया था, जबकि उनकी पत्नी मृतिका नीलम देवी बरामदा पर सो गई थी। रात्रि में बदमाश रामदेव साह समझ गोली चलाई, लेकिन मच्छरदानी एवं धोती ओढ़े रहने के कारण बदमाश पहचान नहीं पाया एवं ताबड़तोड़ गोलियां चला दिया। जो कि महिला के गले एवं सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। 


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :-

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतिका के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

मक्का से लदा ट्रैक्टर पलटा, आधा दर्जन परिवार बाल बाल बचे, कई घंटे लगी रही जाम

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर भौरा के समीप मंगलवार की रात मक्का से लदे तेज रफ्तार की ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़ते हुए एक घर पर जाकर पलट गया। जिस ट्रक के पलटने से एक परिवार के छोटे-छोटे बच्चों सहित आधे दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। भगवान का शुक्र था कि सभी सकुशल है, वरना बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौका देख भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर थाना की पुलिस ने स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

       घटना के संबंध में पीड़ित परिवार थाना क्षेत्र के भौरा गांव निवासी ललन यादव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे के आसपास मैं और मेरे परिवार के लोगों में मेरे पिताजी मनी यादव, मां सरो देवी, पत्नी विलक्क्षण देवी सहित बच्चे संजन कुमारी, राजन कुमार, छोटू कुमार, प्राक्षी कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी घर में खाना पीना खाकर सोने चला गया। इसी बीच अचानक जोरदार आवाज हुआ। जब घर से बाहर निकल कर देखे तो सहरसा की दिशा में जा रहे मक्का से लदे तेज रफ्तार की एक ओवरलोड ट्रक मेरे घर के आगे गड़े बिजली के पोल को तोड़ते हुए मेरे घर पर पलटा हुआ है। इतना ही नहीं बिजली के पोल को टूट कर गिरने से घर में करंट भी आ गया था। जिस घटना में हम पूरा परिवार बाल बाल बच गए, वरना बड़ी हादशा हो जाती। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरा का माहौल बन गया। हर कोई घटना को देख अपने दांतो तले अंगुली दबा रहा था।


        बुजुर्ग दंपति, जो ट्रक के चपेट में आने से बाल बाल बच गया, घर पूरी तरह हुआ बर्बाद


     इधर बुधवार की दोपहर बाद जेसीबी मंगवा कर ट्रक मालिक के द्वारा ट्रक को वहां से खड़ा कर हटाया गया। मक्का को दूसरे ट्रक पर लादा गया। चूंकि पलटी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका गाड़ी नंबर डब्लूबी 73डी 1092 है। जो ट्रक लोकल का ही बताया जाता है।


बिजली विभाग ने थाना में दिया आवेदन---

सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को ट्रक के द्वारा तोड़े जाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने थाना में आवेदन दिया है। सिमरी बख्तियारपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता बृजेश कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि  भौरा वार्ड नंबर 13 ललन यादव के घर के समीप लगे बिजली के पोल को तेज रफ्तार की ट्रक गाड़ी नंबर डब्लूबी 73डी 1092 के द्वारा धक्का मारकर तोड़कर दिया गया। जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वही इस कारण विद्युत आपूर्ति सात घंटे बाधित रही।


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष--

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

बिहार सरकार के एक मंत्री ने खोली अपने ही सरकार के दूसरे मंत्री को पोल, कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही होने का दावा करने वाले मंत्री हुए बेनकाब

 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चपराम रहा बन्द, भड़के मंत्री ने अस्पताल उपाधीक्षक को लगाया लताड़

बीजेपी एवं जेडीयू में साफ दिखी दूरी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार सरकार मे श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी सह सहरसा प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्र  मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चपराँव उप - स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में चपराँव उप - स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मंत्री ने उप - स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा रहा। मंत्री ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से लेकर नर्स तक को गायब दिखे। हालांकि उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरीज कराह रहे थे, परंतु उन्हें देखने वाला कोई नही था। जिसके बाद मंत्री सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे. एवं अस्पताल उपाधीक्षक का जमकर क्लास लिया। मंत्री ने  पीएम केयर फंड से बन रहे बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट पहुंचने पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके सिंह से प्लांट से संबंधित जानकारी ली और  प्लांट के अब तक कार्य अधूरे होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जल्द - से - जल्द अधूरे कार्य को पूर्ण कर प्लांट चालू करने का अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया। 

 अस्पताल उपाधीक्षक पर दिखे नाराज



बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को अपने ही सरकार की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।  सिमरी बख्तियारपुर पहुंच ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण उपरांत सीधे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मंत्री ने चपराँव उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से नाराज दिखे। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने पर मंत्री सीधे उपाधीक्षक के कार्यालय में पहुंच चपराँव उप - स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने पर उपाधीक्षक से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपाधीक्षक से चपराँव उप स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने का कारण पूछा। मंत्री ने कहा कि जो उस उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर या नर्स प्रतिनियुक्त थे उन्हें अपनी ड्यूटी पर होना चाहिए था। मंत्री ने अस्पताल में सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने की बात आश्चर्य जाहिर की। मंत्री ने सिमरीबख्तियारपुर स्वास्थ्य विभाग की हालत देखी तो खुद डंग रह गया। 

100 बेड की अस्पताल में मात्र 20 बेड नजर आया---

100 बेड की अनुमंडल अस्पताल में मंत्री के निरीक्षण में मात्र 20 बेड ही नजर आया। सबसे बड़ी आष्चर्यजनक बात ये है कि खुद अस्पताल उपाधीक्षक ने भी मंत्री से कहा कि यहां 100 बेड की जरूरत नही है। मरीज नही आते है। अस्पताल उपाधीक्षक भूल गए कि सही से इलाज होगा तब ना मरीज आएंगे। यहां मात्र छह चिकिस्तक मौजूद है। 

 मंत्री - सीएम के आदेश पर पहुंचा हूँ सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिला प्रभारी मंत्री को अपने - अपने प्रभार के जिले में प्रवास पर जाने का आदेश दिया गया है। मुख्य रूप से बाढ़ और सुखाड़ के समीक्षा हेतु ग्राउंड रिपोर्टिंग करनी थी। कोई भी बाढ़ पीड़ित बाढ़ की समस्या से ग्रसित ना हो और सरकारी सुविधा से मरहूम ना रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने हमे भेजा है। इसी क्रम में अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड के बीते लहर को देखते हुए तीसरी लहर में परेशानी ना हो इसलिए ऑक्सीजन प्लांट निरीक्षण करने आया हूँ।जिले में दो जगह प्लांट लग रहा है.एक सदर अस्पताल सहरसा और दूसरा अनुमंडलीय अस्पताल मे बन रहा है।इसे चालू हो जाना था और अब तक क्यों चालू नही हुआ इसलिए भी मै यहां आया हूँ.दो - चार दिन में ये प्लांट शुरू हो जायेगा। 

 बीजेपी और जदयू में दिखी दूरी---

मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र के आगमन से लेकर प्रस्थान तक मे बीजेपी - जदयू के बीच की दूरी साफ तौर पर देखने को मिली। मंत्री के साथ जदयू के दो विधायक गुंजेश्वर साह और रत्नेश सादा साथ मे तो जरूर दिखे, लेकिन स्थानीय स्तर पर जदयू कार्यकर्ता मंत्री के आगमन में नामात्र के ही दिखे।  नाम ना छापने की शर्त पर जदयू नेताओ ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर उन्हें कोई सूचना तक नही दी गई, जो गठबंधन धर्म के पालन के विपरीत दिखा। इधर मंत्री के आने के बावजूद अस्पताल परिसर अन्य दिन की तरह गन्दगी से सरोबार दिखा। जो हर किसी को आश्चर्य कर रहा था। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, जिला मंत्री संजीव कुमार भगत, जिला महामंत्री कृष्ण झा, जिला मंत्री पंकज पाठक, राजीव रंजन साह, सिद्धार्थ सिंह, विजय कुमार गुप्ता, मनीष चौधरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष पासवान, मंडल अध्यक्ष पन्ना लाल साह, बी एन सहनी, गौरव कुमार, राजकिशोर सिंह, मंगल शर्मा, अरविंद भगत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रविवार, 12 सितंबर 2021

फर्जी उत्पाद इंसपेक्टर की ग्रामीणों ने किया जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले

गांव ताड़ी बेचने वाले को जेल भेजने की धमकी देकर कर रहा था वसूली

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत बलहमपुर गांव में रविवार की दोपहर ग्रामीणो ने शराब बेचने का डर दिखा लोगों से वसूली करने वाले बाइक सवार दो में से एक फर्जी उत्पाद अधिकारी को पकड़ कर उसकी धुनाई करते पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणो को एकजुट होते हुए देख दुसरा फर्जी अधिकारी बाइक लेकर मौका देख भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिस बलों के साथ एसआई मो मोजम्मिल खां ने उस फर्जी अधिकारी को पकड़ कर थाना ले आया।

    घटना के संबंध में रायपुरा पंचायत के बलहमपुर गांव के ग्रामीणो ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए व्यक्ति गांव में बाइक पर सवार होकर दो आदमी के साथ आया। जो अपने आप को उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को शराब बेचने का डर दिखाते हुए वसूली कर रहा था। इतना ही नहीं रूपया देने में लोगो के द्वारा आनाकानी करने व लेट लतीफा करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा। जिसके बाद तुरंत यह बात गांव में फैल गई। लोगो को शक होता देख दो में से एक व्यक्ति बाइक लेकर मौका देख फरार हो गया। वहीं ग्रामीणो के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया जाने लगा। पकड़ने के बाद पकड़े गए व्यक्ति ग्रामीणो की पुछताछ क्रम में अपना नाम व पता बारबार अदल-बदल कर बता रहा था। जिसके बाद ओर भी ज्यादा शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया।


ठग का शिकार हुए लोगो का क्या है कहना :-

फर्जी अधिकारी के ठग का शिकार एक महिला सहित तीन लोग हुए। जो कि ठग का शिकार हुए पीड़ित तीनो रायपुरा पंचायत के मोलातकिया निवासी मो सलाउद्दीन सहित बलहमपुर गांव निवासी डोमी ठाकुर तथा स्व. लूटन चौधरी की पत्नी सीता देवी ने बताया कि हमलोग रविवार की दोपहर एक ही जगह पर बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी क्रम में पकड़े गए व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कहने लगा कि हम उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर हैं तुम लोग शराब बेचते हो। सभी को पकड़ कर ले जाएंगे, नहीं तो बचना है तो जल्दी रूपया निकालो। जिस पर हम सब हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद रूपया देने में लेट होने पर हमलोगो से मारपीट किया जाने लगा और जेल भेजने का डर दिखाने लगा। जिसके बाद मो सलाउद्दीन के अनुसार हमसे एक सौ रूपया और मोबाइल ले लिया गया। दुसरा डोमी ठाकुर के अनुसार हमसे दो हजार रूपया ले लिया गया और तीसरे सीता देवी के अनुसार हमसे 2500 रूपया लेने के बाद भी और रूपया देने को दवाब दिया जाने लगा। जिसके बाद शक गहड़ाया और गांव में यह बात फैल गई।



कौन है फर्जी उत्पाद अधिकारी और क्या कहना है उसका :-

ग्रामीणो के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किए गए व्यक्ति ग्रामीणो के द्वारा किए गए पुछताछ क्रम में अपना नाम पप्पू कुमार और पिता का नाम बनारसी महतो बताया। जो कि अपने घर का पता सलखुआ थाना अंतर्गत चिरैया ओपी क्षेत्र के सहुरिया बसाही गांव बताया। ग्रामीणो के अनुसार अपने को फर्जी उत्पाद अधिकारी बताने वाले पप्पू ने ग्रामीणो के आरोप को पूरी तरह से झूठा व बेबुनियाद बताया। उसने बताया कि मेरे साथ में बलहमपुर गांव निवासी ललन सिंह था। जो कि ललन सिंह के साथ बलहमपुर गांव के ही संजय सिंह के यहां जा रहा था। जो कि ललन सिंह बाइक लेकर चला गया और ये लोगो ने मुझे रोककर मारपीट करने लगा। वहीं मारपीट करते हुए मेरा एक मोबाइल तथा 34-35 सौ रूपया जेब से छीन लिया।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

आवेदन में लिखा कमरदर्द, उठा ले आये गले का एक्सरे, पंचयात चुनाव की डियूटी से बचने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है कर्मचारी

  

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार में पंचायत चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारी एक से बढ़कर एक जुगत लगा रहे हैं। कुछ तो वाकई बीमार हैं तो कुछ का शुगर तब हाई हुआ, जब मेडिकल टीम द्वारा जांचे जाने की तारीख तय कर दी। हालत यह है कि मेडिकल जांच होने से दो दिन पहले एक कर्मचारी का हाथ टूट गया और उसपर प्लास्टर तक चढ़वा लिया। 

भागलपुर अस्पताल में पांच दिन पहले मेडिकल जांच की तारीख तय हुई तो एक कर्मचारी का सात सितंबर को शुगर हाई हो गया। जब उससे पुरानी पर्ची व जांच रिपोर्ट डॉक्टरों ने मांगी तो वह नहीं दे पाया। इसी तरह एक कर्मचारी ने आठ अगस्त को अपने हाथ में फ्रैक्चर होने के बहाने के साथ डॉक्टर के समक्ष हाजिर हो गये। उन्होंने मेडिकल टीम को डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन व प्लास्टर चढ़ा हाथ तो दिखाया, लेकिन एक्सरे मांगा गया तो नहीं दे सके। 


इसी तरह एक युवा कर्मचारी ने पंचायत चुनाव से छुट्टी पाने की बीमारी बताया। जब टीम के चिकित्सक ने इस मरीज के एक्सरे को देखा तो माथा पीट लिया। डॉक्टर ने उन्हें रीढ़ की हड्डी का एक्सरे कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन में लिखा था और ये जनाब गले की हड्डी की एक्सरे रिपोर्ट लेकर पहुंच गये थे। इसके अलावा तीन कर्मचारी ऐसे निकले, जिनकी बीमारी वाली पर्ची पर तारीख दस सितंबर ही लिखा था। चूंकि जांच 10 सितंबर को ही था।  साभार-हिंदुस्तान

बुधवार, 1 सितंबर 2021

बिहार में पंचयात प्रतिनिधि को सरकार देगी बड़ी राहत, ये सुबिधा दे रही है पंचयात प्रतिनिधियों को

 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान ही सरकार मौजूदा प्रतिनिधियों को एक बड़ी राहत देने जा रही है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक अपनी बात पहुंचाई थी। उनका कहना था कि सरकार के आदेश से उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सरकार के स्तर से पंचायतों के खातों पर लगी पाबंदी हटाने की तैयारी है। राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही पंचायत प्रतिनिधियों को अच्छी खबर मिलेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हालांकि अंतिम रूप से निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग को करना है।


अधिकारी को सौंपी जाएगी राशि भुगतान की जिम्मेदारी-

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार निचले स्तर पर अनावश्यक विवाद से बचना चाह रही है। लिहाजा सरकार त्रिस्तरीय पंचायतों में तीनों स्तर पर एक अधिकारी को तैनात करेगी, जो योजनाओं की राशि भुगतान की मानीटरिंग करेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर उसी अधिकारी को जवाब देना होगा।

24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ लगा दी थी रोक---

मालूम हो कि 24 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने पंचायती राज संस्थाओं के सभी खातों के संचालन पर चुनाव समाप्त होने तक पाबंदी लगा दी थी। उनकी इस घोषणा से ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई थी। पंचायत प्रतिनिधियों के बीच तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। इसको लेकर राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि मंत्रियों से गुहार लगाते रहे हैं।

26 सितंबर को 159 पंचायतों को मिल जाएगी गांव की सरकार


कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों में मतदान होगा। चुनाव के लिए गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न कराने की कोशिश की है। नक्सल प्रभावित होने के कारण कई पंचायतों में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न कराने की कोशिश की है। सबसे बाद में बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में चुनाव होंगे।

पहले चरण में 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी होगी और उम्मीदवारों को 13 सितंबर को ही सिंबल जारी किया जाएगा। वोटिंग 24 सितंबर को होगी और मतगणन 26- 27 सितंबर को होगी।


26 सितंबर को 159 पंचायतों को मिल जाएगी गांव की सरकार

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 159 पंचायतों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान होना है। मतदान संपन्न होनेवाले पंचायतों का रिजल्ट 26 सितंबर की शाम तक जारी कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों के मुताबिक मतगणना के दिन ही रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि कुछ मामलों में थोड़ी देरी हो सकती है।

इन पंचायतों के लिए 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कोरोना की वजह से ऑनलाईन नामांकन पर्चा दाखिल करने की भी सुविधा दी गई है। उम्मीदवार अपने सभी कागजात ऑनलाईन अपलोड कर सकते हैं। लेकिन निर्वाची पदाधिकारी के सामने उन्हें आवंटित समय पर फिजिकली भी उपस्थित होना होगा। पहली बार पंचायत चुनाव में आयोग केन्द्रीकृत मतगणना सेंटर बनाने जा रही है। इस व्यवस्था में मतगणना केन्द्र प्रखंड स्तर पर ना होकर जिला मुख्यालय पर बनाए जाएंगे। जिलास्तर पर मतगणना केन्द्र की संख्या 1 या उससे अधिक 2 हो सकती है। इस व्यवस्था को जिला निर्वाचन पदाधिकारी देखेंगे।

पहले चरण के कई पंचायतों में 4 बजे तक होगी वोटिंग

पहले चरण में जिन पंचायतों में मतदान होना है, उनमें से कई में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। इसकी वजह है कि पहले चरण में जिन 12 प्रखंडों में चुनाव होना है, उनमें से कई प्रखंड नक्सल प्रभावित हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक वैसे प्रखंड जो नक्सल प्रभावित विधानसभा के क्षेत्र में आते हैं और जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में शाम 4 और 5 बजे तक मतदान हुआ था, वहां मतदान के दौरान भी इसी समय का अनुसरण किया जाएगा।राज्य में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज (बुधवार को) अधिसूचना जारी होगी। 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों में मतदान होगा। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूचना का प्रकाशन करेंगे। इसके साथ ही कल (गुरुवार) से इन चुनाव क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साभार--दैनिकभास्कर

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...