बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

प्रयागराज का महाकुंभ, संगम में डुबकी नही लगाया तो जीवन अधूरा


योगी सरकार की कुम्भ में श्रद्धालु की सुबिधा का रखा गया है पूरा ख्याल
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

12 साल के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में महाकुंभ लगा है। इस वर्ष 14 जनवरी से प्रारम्भ महाकुंभ में 22 करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाया है। संगम के इतिहास में कुम्भ में इतने बड़ा भीड़ कभी नही आया।
डुबकी लगाने से होता है पापों का नाश---
मान्यता है कि संगम में डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है। यही कारण है हिंदुस्तान क्या विदेशों के भी लोग संगम में डुबकी लगाने उमड़ पड़ा। हर दिन संगम में डुबकी लगाने के लिये लोगो की जमावड़ा लगा रहता था।
इतिहास के पन्ना में ऐतिहासिक है कुम्भ---

प्रयागराज कुम्भ सिर्फ संगम में डुबकी लगाने भर नही बल्कि कई ऐसी धरोहर है जो दिखने लायक है। हनुमान जी का सबसे बड़ा मूर्ति यही है। कहा जाता है कि  लंका के विजय के बाद हनुमान जी यहां आराम की मुद्रा में आ गए थे। यहां हनुमान की भव्य मूर्ति है। इनके अलावे सम्राट अशोक का किला है। जो देखने लायक है। इसी किला में अक्षय वट वृक्ष है। अक्षय वट वृक्ष के बारे में कहा जाता है कि ये रामायणकाल का वृक्ष है। इसी किला के पाताल लोक में भगवान की एक से बढ़कर एकमूर्ति है।
जहां तीनो नदी का मिलन हो संगम उसे कहते है----
       (फोटो- गोर से देखिये गंगा एव जमुना का दोनों अलग अलग पानी)
संगम उसे कहते है जहाँ तीनो नदी गंगा-जमुना एव सरस्वती का मिलन होता है। दो पानी गंगा एव जमुना का तो आप खुद नंगी आंखों से देख सकते है, लेकिन तीसरा सरस्वती का पानी जनवरी माह में दिखता है। जनवरी माह में सम्राट अशोक के किले से सरस्वती का स्रोत निकलता है। 

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

बड़ी खबर : शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा में चली गोली, डांसर की मौत


सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डांसर ने तोड़ी दम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में हो रही थी शादी
शराब, की शुरूर में मदहोश आशिक मिजाज के द्वारा चलाई गई गोली से हुई डांसर की मौत
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 गैर कानूनी तरीके से  शराब के चल रहे दौर के बीच के शुरूर में मदहोश एक आशिक मिजाज के गोली से शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा की डांसर की मौत हो गई है।
घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव निवासी आशिष सिंह के यहां शादी समारोह  था। शादी समारोह में में मनोरंजन के लिए नाइट क्वीन आर्केस्ट्रा पार्टी को बूक किया गया था।

बारात आने के बाद मनोरंजन के दौर शुरू हो गया।  सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब का दौर के बीच हवाई फायरिंग शुरू हो गया। रह रह कर गानों पर चल रहे गोली के बीच एक गोली डांस कर रहे डांसर के सिर में लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस बीच गंभीर रूप से जख्मी डांसर सहरसा के ही रहने वाली मधु उर्फ आकृति को आनन फानन में सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतक डांसर के परिजन ने बताया कि दिलीप यादव के द्वारा प्रोग्राम के लिए बूक किया गया था। आशिष सिंह की बहन की शादी समारोह में ये पुरा घटना हुई है।
वही डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई कि शादी समारोह में चली गोली में डांसर की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जूट गई है वहीं पुरे मामले की छानबीन की जा रही है जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

पुत्र के प्रेमिका से पिता ने रचाया शादी, इस अनोखी शादी का हो रहा है चर्चा

लड़की के पिता ने कराया था अपहरण का मामला दर्ज, लड़की की बरामदगी में खुला मामला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बिहार के समस्तीपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी की उम्र कम होने पर प्रेमिका ने प्रेमी की सहमति से उसके पिता से शादी रचा ली। यह खुलासा लड़की ने अपने अपहरण कांड के आईओ अवधेश कुमार यादव के समक्ष किया। हलई ओपी के सहायक अपर निरीक्षक सह कांड के अनुसंधानकर्ता अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जब लड़की से पूछा कि अपने से दूने उम्र के व्यक्ति से क्यों शादी की तो लड़की ने ये खुलासा किया। उसने कहा कि पटोरी में पढ़ाई के दौरान जिस लड़के से प्रेम हुआ उसकी उम्र उससे कम होने के कारण विद्यापतिधाम में शादी करने के समय लड़के की सहमति से विधुर जीवन जी रहे लड़के के पिता से शादी कर ली।
शनिवार को पुलिस द्वारा पति के साथ लड़की की बरामदगी के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाया। मामले में एएसपी विजय कुमार ने बताया कि पकड़ी गई लड़की व उसके पति को कोर्ट भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि हलई ओपी क्षेत्र के लरूआ निवासी ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी 6 सितम्बर 2018 को हलई ओपी में दर्ज करायी थी।
इनपुट-हिंदुस्तान

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

मस्जिद के समीप मुस्लिम युवाओ ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त करवाई की मांग

स्कूल की छोटी छोटी बच्चों ने 44 शहीद की याद में 44 दीया जलाकर दिया श्रद्धांजलि
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवान के समर्थन में लोगो ने रानीहाट मस्जिद से केंडिल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दिया एव पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगाया। समाजसेवी अबू ओसामा के नेतृत्व में केंडिल मार्च निकाला गया। मस्जिद के पास जमा हुए लोगो ने हाथ मे तख्ती लिये पाकिस्तान एव आतंकी के खिलाफ जमकर नारा लगाया। दर्जनों युवा हाथ  में तख्ती लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएसपी कार्यालय तक पहुचे। जुलुश का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी अबू ओसामा ने कहा कि  पाकिस्तान पर हमला करो, आतंकी का सफाया करो के नारे लगा रहा था। इस केंडिल मार्च में वार्ड पार्षद नरेश निराला, अबू ओसामा, हाफिज मुमताज, प्रसून सिंह, अरविंद सिंह कुशवाहा, मो मोजाहिद, राहिल अंसारी, हारून रसीद, मो मोदरसिर हुसेन, मो अब्दुल्लाह, मो इम्तियाज, मो वसी अहमद, वारिस जहिद, अल्तमस इम्ब्राहिम,मो अंसार उर्फ मुक्कदम, मिनहाज आलम, वासीऊल होदा उर्फ पप्पू, सैयद कमाल अशरफ, अबू हुरैरा, सरफुदिन, मो अनवार, मो सारिक, मो मसूद, मो कमर  सहित दर्जनों युवा ने केंडिल मार्च में भाग लिया।
होलिक्रोस स्कूल के बच्चे ने 44 शहीद की याद में जलाया 44 दिया---

सिमरी बख्तियारपुर स्थित होलिक्रोस पब्लिक स्कूल के बच्चे पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर शहीद के याद में बच्चे के द्वारा 44 दीप 44 सैनिक की मृत्यु जलाकर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर विदयालय के शिक्षक रामस्वार्थ केशरी, रीना केशरी, सीमा केशरी, जूही केशरी, अजय, राजेश, धर्मेंद्र मोजूद थे।
भाजपा ने निकाला केंडिल मार्च---
गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में भाजपा नेता रौशन राज बादशाह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने स्टेशन चौक से डाक बंगला चौराहा तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।
  भाजपा नेता रौशन राज बादशाह ने कहा कि हम सभी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से शीघ्र आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते है।
भाजपा नेता संजीव भगत ने हमले में शहीद जवानों की शहादत पर कोटी-कोटी नमन करते है एवम हमले में घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते है। 
      इस मौके पर सोनू कुमार, भवेश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,गुड्डू चौरसिया, सिंपल चौरसिया, रवि रक्षा,अरुण बॉस,आयुष कुमार,रौशन वोडाफोन, नितिन केसरी,साहिल श्रीवास्तव, गगन यादव,राजकिशोर सिंह,दिवाकर गुप्ता,बजरंगी लाल,ऋतु राज,अरविंद भगत,गोपाल कृष्ण आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

आतंकी हमला में मरने वाले सीआरएफ की जवान की संख्या हुई 42, देश मे जवदस्त गुस्से, पाकिस्तान से इस बार हो जाये आर-पार

जम्मू कश्मीर के  पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें
मरने वाले सीआरपीएफ के 40 जवान एव आरओपी के 2 जवान शहीद, देश मे गुस्सा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में अब तक 42 जवान शहीद होने की खबर है।  यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आतंकियों ने पुलवामा के अवंतीपुरा में इस हमले को अंजाम दिया। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतीपोरा में गोरीपोरा इलाके में किया गया है। इस हमले में अब तक 42 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सीआरपीएफ का 2500 जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था तभी ये हमला।
सीआरपीएफ के काफिले को हाईवे पर एक कार में आईईडी लगाकर निशाना बनाया गया। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला तो आतंकी मौके से भाग निकले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे वीर जवानों की सहादत को हम सलाम करते है। आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण कार्य किया है। इनका समुजित जबाब दिया जायेगा। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमे मालूम है कि हमे की करना है। इस समय देश गुस्से में है। इसका माकूल जवाव दिया जायेगा। 

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिये इस ट्रेन की खासियत एव किराया

भारत मे पहली तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

दिल्ली से वाराणसी यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस  ट्रेन 18  की वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1,850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3,520 रुपये होगा। किराये में खानपान सेवा शुल्क शामिल है।
रेल अधिकारियों के अनुसार  वापसी यात्रा के दौरान चेयर कार की टिकट का किराया 1,795 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव कार टिकट का किराया 3,470 रुपये होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इतनी ही दूरी के लिए शताब्दी ट्रेनों के किराये की तुलना में चेयर कार का किराया 1.5 गुना है और प्रीमियम ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित किराये से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1.4 गुना अधिक है।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन में दो श्रेणियां-एक्जीक्यूटिव और चेयर कार हैं और इनमें भोजन की कीमत अलग-अलग है।
नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव श्रेणी में सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने होंगे जबकि चेयर कार के यात्रियों को इन सब के लिए 344 रुपये देने होंगे।
नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज की यात्रा करने वाले लोगों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार के लिए क्रमश: 155 रुपये और 122 रुपये देने होंगे। वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार में क्रमश: 349 रुपये और 288 रुपये देने होंगे।
इनपुट-हिंदुस्तान

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

कोपरिया में रुकेगी जानकी एक्सप्रेस, वैशाली की भी सहरसा से चलने की संभावना

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सहरसा से परिचालन को लेकर सासंद करेंगे रेलमंत्री से मुलाकात
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

15284 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस के ठहराव बहुत जल्दी ही कोपरिया स्टेशन पर ठहराव होगा। जानकी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग लंबे समय से कोपरिया के लोग कर रहा था। सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने फोन कर बताया कि काफी मेहनत के बाद कोपरिया में जानकी का ठहराव हुआ था। इनके ठहराव को लेकर कई पत्र रेलमंत्री को लिखा है। सासंद श्री कैसर ने कहा कि जीएम हाजीपुर एव डीआरएम समस्तीपुर से बात हुई है। जानकी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर कोपरिया रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन होग। जानकी का ठहराव किस दिन से होगा जल्दी ही रेलवे तिथि की घोषणा करेंगे। सासंद ने कहा कि वैशाली एक्सप्रेस का सहरसा से परिचालन के लिये रेलमंत्री को पत्र को लिखा था। जल्दी ही इस मामले में रेलमंत्री से मिलकर वैशाली का सहरसा से परिचालन का अनुरोध करेंगे।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

शराब की तरह तम्बाकू का सेवन भी हो पूरी तरह से बंद, युवाओ ने तम्बाकू बन्द करने को लेकर निकाला पदयात्रा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

आजकल युवाओं में तम्बाकू का ज्यादा मात्रा में प्रचलन हो गया है। कोई दिखाने के लिये खाता है किन्ही का आदतन हो गया है। इसका सेवन ना केवल
गंभीर रोग होता है बल्कि लोग मौत के मुंह मे समा रहा है। सिमरी बख्तियारपुर के कुछ युवा ने ध्रुमपान पर पूरी तरह आए रोक लगाने के लिये पदयात्रा निकाला। शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर के स्टेशनचोक से निकली ये पदयात्रा अनुमंडल कार्यालय तक पहुचा। जहा अनुमंडल कार्यालय में एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में युवा शाहनवाज आलम उर्फ लड्डन, मो यूनुस आलम, मो आजम, मो नोमान, रमीज राजा, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, मो समसुल, मो अब्दुल्लाह, मो परवेज, डॉ साजिद, अरविंद यादव, सरूर आलम, अब्दुल अजीज, देवन यादव सहित लगभग डेढ़ सौ हस्तक्षरित आवेदन में किसी भी गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से शराबबंदी किया गया एव लागू किया गया, ठीक उसी तरह सभी तरह के ध्रूमपान पर रोक लगाया जाये। ध्रूमपान करने से ना केवल हमारे युवा बर्बाद हो रहा है बल्कि कई गंभीर बीमारियों हो जाने के कारण असयामिक मोत के गाल में समा रहा है। ध्रूमपान शराब से भी ज्यादा खराब है, जो सिर्फ कई तरह के कैंसर को बुलाता है। कार्यक्रम के संयोजक शाहनवाज आलम ने बताया कि इस तरह के जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। 

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

जो किसान सरकार के इस नियम के तहत आयेगा, उसे ही छह हजार रुपये का लाभ मिलेगा


केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ किसान को देने के लिये जारी किया दिशा-निर्देश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


राज्य के ऐसे किसान जिनके नाम एक फरवरी 2019 तक लैंड रिकॉर्ड में दर्ज हैं, उन्हें ही सालाना छह हजार नकद मिलेगे। इस तिथि के बाद अगर जमीन की खरीद-बिक्री के बाद जमीन दस्तावेजों में मालिकाना हक का बदलाव हुआ तो अगले पांच साल तक इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर अपनों के नाम पर जमीन हस्तांतरण में मालिकाना हक में बदलाव होता है तो वे इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे। 
केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के क्रियान्वयन के लिए कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को सालाना छह हजार देने के लिए राज्य सरकार को इस पर अमल करने को कहा गया है। केंद्र ने इसके क्रियान्वयन में सरकार को तत्परता से काम करने को कहा है। साथ ही मुख्य सचिव को इस योजना का अपने स्तर पर निगरानी करने को कहा गया है। योजना में परिवार का अर्थ पति-पत्नी व 18 से कम उम्र के बच्चे होंगे जो सामूहिक तौर पर दो हेक्टेयर से कम जोत के मालिक हैं। 
श्रोत-हिंदुस्तान









सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार करने आई दिल्ली पुलिस फंसा इस मामला में कि खुद हो गये गिरफ्तार

कोलकत्ता में सीबीआई एव बंगाल पुलिस जैसे ही कुछ स्टाइल सुपौल में दिखने को मिला
कोशी बिहार टुडे


बिहार के सुपौल जिले में शराब पीकर प्रेमी युगल को पकड़ने आयी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। लोगों की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने दिल्ली के केएन काटजू थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मुकेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। घटना चकला निर्मली मोहल्ले में सोमवार सुबह की है।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 की रहनेवाली एक लड़की के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने केएन काटजू थाने में दर्ज करायी थी। लड़की पक्ष के लोगों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि लड़की सुपौल शहर के चकला निर्मली मोहल्ले में रह रही है। इसी सिलसिले में एएसआई एस एन दत्ता के साथ हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सोमवार की सुबह चकला निर्मली पहुंचे। पुलिस किराये के मकान में रह रहे आरोपित को पकड़कर ले जाने लगी। आनन-फानन में हुई इस कार्रवाई को देख काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गये। लोगों ने जब सवाल किये तो हेड कांस्टेबल हो-हल्ला करने लगा। शराब की गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी। उत्पाद विभाग की टीम ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।  
उधर, लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया वह अब ससुराल में ही रहना चाहती है। आरोपित युवक मधेपुरा जिले के मधुकरचक का रहनेवाला है। उसका पूरा परिवार दिल्ली में रहता था। वहीं उसे लड़की से जान-पहचान हुई और घर से भागकर शादी कर ली।
श्रोत-हिंदुस्तान

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

बिहार में बड़ा रेल हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगी पटरी से उतरी, अभी तक 7 कि मौत, सेकड़ो घायल, सबसे ज्यादा एसी बोगी क्षतिग्रस्त

बिहार में भीषण ट्रेन हादसा : दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 7 की मौत कई घायल।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार के हाजीपुर जिले में सहदेई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी जिसमे 6 लोगों की मौत की खबर है।

 बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस सहदेई बुजुर्ग के पास पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक छह लोगों के मरने की सूचना है। वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनपुर डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन तड़के 3.52 बजे मेहनर रोड से गुजरी थी। इसके बाद करीब 3.58 बजे सहदई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ट्रेन के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) हैं। एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं।

सोनपुर और बरौनी जैसे आसपास के इलाकों से डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह पर भेजा गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

राहत बचाव कार्य के लिए भी एक ट्रेन को हादसे की जगह के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन सोनपुर- 06158-221645, हाजीपुर- 06224-272230, बरौनी- 06279-23222।

अंधविश्वास: भगवान को खुश करने के लिये एक तांत्रिक देगा अपने बेटे का नरबलि, प्रशासन से मांगी अनुमति

तांत्रिक की अजीबोगरीब मांग से प्रशासन का चकरा गया सिर
इंजीनियर बेटे ने बाप को मंदिर निर्माण में रुपये देने से इनकार कर दिया था
कोशी बिहार टुडे, बिहार



बेगूसराय में एक तांत्रिक की मांग से प्रशासन भी चकरा गया है। उसने अपने देवता को खुश करने के लिए नरबलि की अनुमति मांगी है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में तांत्रिक ने कथित तौर पर दावा किया है कि नरबलि अपराध नहीं है और वह सबसे पहले अपने इंजीनियर बेटे की कुर्बानी देने वाला है। बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर पहाड़पुर के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 29 जनवरी को बेगूसराय के एसडीओ को एक पत्र लिखा। इस कथित पत्र का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, एसडीओ संजीव कुमार चौधरी का कहना है कि उन्हें पत्र नहीं मिला है। 
उन्होंने कहा, ''यह गंभीर मामला है। नरबलि अवैध है। हम चिट्ठी और तांत्रिक का पता लगा रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी। पत्र अज्ञात संगठन ''बिंदु मां मानव कल्याण संस्था के लेटरहेड पर लिखा गया है। सिंह दावा करता है कि वह इस संगठन का प्रमुख है जो सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत है। वीडियो में तांत्रिक कहता है, ''नरबलि अपराध नहीं है। मां कामाख्या ने नरबलि का आदेश दिया है। सबसे पहले मैं अपने इंजीनियर बेटे की बलि देना चाहता हूं जिसने मेरे मंदिर के लिए वित्तीय मदद करने से इंकार कर दिया। वह रावण जैसा है। ग्रामीणों ने बताया कि अजीबोगरीब व्यवहार के कारण सिंह को ''पगला बाबा कहा जाता है। कभी-कभार निर्वस्त्र और हाथ में नरमुंड भी लेकर उसे घूमते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए वह इस तरह के करतब करता रहता है। यह भी उसकी इसी तरह की हरकत है
श्रोत- हिंदुस्तान

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...