शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

बनमा इटहरी जिलापरिषद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, कूल चार प्रत्याशी मैदान में

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


चुनावचिन्ह आवंटन के इन्तजार में अनुमंडल कार्यालय में बैठे जिलापरिषद अभ्यर्थी


शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह के द्वारा प्रतिक चिन्ह आवंटित किया गया। इसके तहत जीप प्रत्याशी गुड़िया कुमारी को आटा चक्की,पूर्व विधायक जफर आलम के पुत्र फारूक अब्दुल्ला को लेडीज पर्स, मोहम्मद सरफराज आलम को लेटर बॉक्स और सोमन कुमार को ताला - चाभी छाप आवंटित किया गया है। 

 देर शाम तक चला संवीक्षा---

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीते बुधवार को नामांकन कार्य संपन्न हो गया। वही गुरुवार से नामांकन पत्र की संवीक्षा जारी है.जो शनिवार तक शाम तक चला। वही अब 1 नवंबर सोमवार से नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को आवंटित कर दिया जाएगा। संवीक्षा को लेकर शनिवार को दिन भर प्रत्याशी एवं प्रस्तावक प्रखंड मुख्यालय परिसर में कागजात का सत्यापन कराने के लिए इंतजार में खड़े दिखे। वही बारी - बारी से बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने उम्मीदवारों को बुलाकर दाखिल किए गए आवेदनों का सत्यापन किया। 

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

सलखुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से अजित तो 20 से बीबी यास्मीन ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

 

सिमरीबख्तियारपुर जिलापरिषद के तीन पद के लिये 43 उम्मीदवार ने किया नामांकन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिशा सिंह के समक्ष दाखिल किया। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालो मे जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र संख्या 19 से अजित कुमार, क्षेत्र संख्या 20 से बीबी यासमीन, क्षेत्र संख्या 19 से सुरेश कुमार , क्षेत्र संख्या 20 से रणवीर यादव की पत्नी रुणा देवी शामिल है। इस मौके पर अजित कुमार अजय ने कहा कि इस बार युवा जाग गया है। इस बार विकास के लिये वोट होगा। पहले के जीते प्रतिनिधि ने इलाके के लोगो कप ठगा है। किसी भी तरह की सुबिधा का इनलोगो को नही मिला है। वही जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 20 से बीबी यासमीन ने बतायी की पिछले चुनाव में मामूली वोट से चुनाव हार गई थी, लेकिन इस बार रिकार्ड वोट से जीतेंगे, क्षेत्र का विकास करेंगे। 



सिमरी बख्तियारपुर के तीन जिलापरिषद सीट कस लिए 43 प्रत्याशी ने किया नामांकन।  क्षेत्र संख्या 03 से 13, 04 से 18 और 05 से 12 प्रत्याशी ने नामांकन किया। 

 सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के तीन जिला परिषद सदस्य पद के लिए बुधवार तककुल 43 प्रत्यशी ने नामांकन किया। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार  जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 पश्चिमी से कुल 13 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।वही क्षेत्र संख्या 04 मध्य से 18  और क्षेत्र संख्या 05 पूर्वी से 12 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।



 क्षेत्र संख्या 05

जीनत परवीन,प्रियंका कुमारी,शांति देवी ,गजाला रुबाब परवीन ,प्रीति देवी,समीना तलत ,किरण कुमारी ,मीरा देवी ,ललिता रंजन ,नथिया देवी ,नीलम भगत ,संजू देवी

 क्षेत्र संख्या 04

शाहिना खातून ,बीबी रेहाना,शशि माला देवी,सेमदाना खातून,बीबी आबदा,चमचम देवी,रजिया देवी ,रोजा प्रवीण,मंजू देवी, रिया देवी ,संगम देवी,स्वीटी कुमारी,कुमारी नेहा ,सरोज देवी ,सोनी कुमारी,कंचन कुमारी,शहनाज खातून। 

 क्षेत्र संख्या 03

रानी कुमारी, रधिया देवी ,गीता देवी,चंद्रकला देवी ,नूतन देवी, रेनू देवी, विभा देवी, हमीदा खातून,पानमनी देवी ,सरिता देवी ,आफसीन प्रवीण ,सोनी राय ,कला देवी ने नामांकन किया। 

20 पंचयात के 597 पदों के लिये 2531 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

1418 महिला तो 1113 पुरूष ने किया है नामांकन, नामांकन पत्रों की समीक्षा जारी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कार्य बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रखंड के 20 पंचायतों में 597 पदों के लिए 2531 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जिनमें 1418 महिला तो 1113 पुरूष हैं।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि नामांकन बाद गुरुवार से नामांकन पत्र का समीक्षा किया जा रहा है जो शनिवार 30 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं 1 नवम्बर सोमवार को नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न अभ्यर्थियों को आवंटित कर दिया जाएगा। 

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 20 पंचायत के 20 मुखिया पद के लिए 242 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं इतने ही सरपंच पद के लिए 139, वहीं 27 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 179, वार्ड सदस्य पद के 265 पदों के लिए 1385, इतने ही पंच पद के लिए 586 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी महम्मदपुर पंचायत से नामांकन पत्र दाखिल किया है यहां 23 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किया है। वहीं सबसे कम सोनपुरा जहां मात्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं सरोजा 21, सिटानाबाद उत्तरी 17, चकभारो 16, धनपुरा 15, भटौनी 15, बघवा 14, खजुरी 14, पहाड़पुर 13, घोघसम 12, बेलवाड़ा 12, महखड़ 10, सरडीहा 10, मोहनपुर 09, कठडुम्मर 9, कांठो 7, तरियामा 7, सिटानाबाद दक्षिणी 7, रायपुरा 6 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

वहीं सरपंच पद पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी घोघसम में 12 एवं सबसे कम मोहनपुर में 04 है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा 12 अभ्यर्थी बेलवाड़ा से वहीं सबसे कम 03 चकभारो से है।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

पूर्व जिला परिषद की अध्यक्ष चुनाव मैदान में तो, कही पति-पत्नी ने किया नामांकन

बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी किरण देवी को सलखुआ जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 20 से चुनाव मैदान में उतारा


 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिशा सिंह के समक्ष दाखिल किया।

बुधवार को जिन चर्चित चेहरे ने नामांकन दाखिल किया उनमें जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी किरण देवी को जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र संख्या 20 से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बना लिया है, इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से जनता उन्हें जीत का आर्शीवाद देगी।

वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष नीलम भगत ने क्षेत्र संख्या 05 से अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। इसी तरह क्षेत्र संख्या 05 से ही गजाला प्रवीण ने नामांकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर क्षेत्र की जनता के बीच आई है। इस बार जनता फिर उन्हें जीत का आर्शीवाद प्रदान कर चौमुखी विकास के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। 


मोहनपुर पंचायत से मुखिया पद से संजीव कुमार जायसवाल ने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच किया नामांकन

वहीं बुधवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें क्षेत्र संख्या 20 पूर्वी सलखुआ से चन्द्र देवी, क्षेत्र संख्या 19 सलखुआ पश्चिमी से मोहन कुमार, किशोर कुमार निषाद, क्षेत्र संख्या 03 सिमरी बख्तियारपुर पश्चिमी सोनी राय, कला देवी, नूतन देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। 

यहां बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन जिला परिषद सदस्य पद के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अब इस अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के दो जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन एक नवम्बर तक नामांकन चलेगा।

अंतिम दिन नामांकन में उमड़ी भीड़---



सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मुताबिक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के अंतिम दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रायपुरा पंचयात के दो समिति सीट से पति-पत्नी ने नामांकन किया। जिसमें एक सीट से निवर्तमान प्रमुख सविता देवी तो दूसरे से उनके पति अरविंद सिंह कुशवाहा ने नामांकन किया। 

जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 05 से गजाला प्रवीण ने नामांकन किया

बुधवार को हुए प्रमुख नामांकन में भटौनी पंचायत से पूर्व मुखिया मनोज यादव ने मुखिया प्रत्याशी, सरडीहा पंचायत समिति सदस्य के रूप में राहुल सिंह, सिटानाबाद उत्तरी से निवर्तमान मुखिया इनामुल हक ने मुखिया प्रत्याशी , निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद ने क्षेत्र संख्या 18 समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इसके अलावे चकभारो पंचायत से मुखिया पद के लिए अजित कुमार झा की पत्नी ऋतु देवी, तरियामा पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी और रायपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए सबुजिया देवी ने मुखिया पद के लिए  नामांकन किया.इधर बुधवार शाम एसडीओ अनिशा सिंह ने नामांकन स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर बीडीओ डॉ अमित कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य पूरा  किया गया.इसके लिए नामांकन से जुड़े सभी कर्मी बधाई के पात्र है। 



सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

पंचयात चुनाव में सोमवार को अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, रिकार्ड 1080 ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा महिलाये

सोमवार को दिन भर शहर में बनी रही जाम की स्थिति, नामांकन करने में महिलाये सबसे आगे

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के लिए प्रत्याशीयो की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मुताबिक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के तीसरे दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए सैकड़ो नामांकन पत्र प्रत्याशियो ने दाखिल किया। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 



सोमवार को हुए प्रमुख नामांकन में तरियामा पंचयात से मुखिया पद से रंजू कुमारी ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। वही चकभारो पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी कनीज फातमा, रायपुरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया राजकुमार चौधरी, महम्मदपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया रमेश यादव, खजूरी से मुखिया प्रत्याशी नरेंद्र कुमार यादव, महम्मदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव यादव, धनपुरा से मुखिया प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर प्रवीण कुमार, रायपुरा से पंचायत समिति सदस्य के रूप में रघुनंदन सिंह, सरोजा पंचायत से मुखिया प्रत्यधि के रूप में कुंती देवी, महम्मदपुर से मुखिया प्रत्याशी के रूप में एस कुमार, भटौनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में पुरुषोत्तम टंडन, रायपुरा से पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार सिंह , सकड़ा पहाड़पुर से मुखिया प्रत्यशी के रूप में  राजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी ने नामांकन किया। सोमवार को सभी पदों के लिये कूल 1080 अभ्यर्थी ने नामांकन किया। जिसमे मुखिया पद से 100, समिति पद से 86, सरपंच से 62, वार्ड सदस्य 615, पंच 217 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें 589 महिला एवं 491 पुरुष ने नामांकन किया।

16 अभ्यर्थियों ने जिला परिषद से किया नामांकन--



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के रूप में सोलह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के चेंबर में दाखिल किया। सोमवार को अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर एवं बनमा इटहरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से सरडीहा पंचायत के सकरौली निवासी रविंद्र कुमार राय की पत्नी मंजू देवी ने दो सेट में नामांकन किया। इस मौके पर प्रस्तावक और समर्थकों की उपस्थिति में मंजू देवी ने बताई कि जिला परिषद क्षेत्र चार के सर्वांगीन विकास के लिए मै हमेशा सजग रहूंगी। उन्होंने कहा कि जब में किसी पद पर नही हु, तब भी लोगो की सेवा करता आ रहा हु। 



इसके अलावे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से तरियामा पंचायत के तुर्की निवासी भूपेंद्र यादव उर्फ अभय यादव की पुत्रवधू प्रियंका कुमारी और क्षेत्र संख्या चार से निवर्तमान मुखिया मंजू देवी ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के समक्ष दाखिल किया। वही क्षेत्र संख्या 3 से सकड़ा पहाड़पुर निवासी निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह की पत्नी विभा देवी ने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। इसके अलावे नामांकन करने वालो में क्षेत्र संख्या 4 से रिया देवी, क्षेत्र संख्या 5 से शांति देवी, क्षेत्र संख्या 4 से सरोज देवी, क्षेत्र संख्या 4 से सोनी कुमारी, क्षेत्र संख्या 4 से कंचन कुमारी, क्षेत्र संख्या 5 से गजाला रुबाब प्रवीण, प्रीति देवी, क्षेत्र संख्या 4 से संगम देवी, स्वीटी कुमारी, कुमारी नेहा ने नामांकन किया। सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन को लेकर दिनभर सिमरीबख्तियारपुर शहर जाम में फंसा रहा। जिन कारण आम लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

पंचायत चुनाव में पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ किया नामांकन

 सरोजा से कुमारी चित्रा सिंह तो महम्मदपुर से विनय कुमार यादव ने मुखिया पद से किया नामांकन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क दोपहर के 3 बजे तक जाम जूझता रहा।

गुरुवार से सिमरीबख्तियारपुर में शुरू हुआ नामांकन के पहले दिन लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थियों के साथ आये समर्थक एवं गाड़िया के कारण दिन-भर जाम की स्थिति बनी रही। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के द्वारा सड़को पर लगे जाम को हटवाते रहे। हालांकि भीड़ के कारण पुलिस बल काफी ही कम था, जिन कारण नामांकन स्थल पर लोगो की भीड़ लगी रही। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि  मुखिया पद में 21, पंचयात समिति 14, सरपंच 8, वार्ड सदस्य 108, पंच 38 पद का पहले दिन नामांकन हुआ। जिसमें महिला 112 एवं पुरुष 89 ने नामांकन किया।

जिला परिषद में हुआ नामांकन दाखिल---



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के रूप में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के चेंबर में दाखिल किया। गुरुवार को अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर एवं बनमा इटहरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से रानी कुमारी, रधिया देवी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 में सहीना खातून, बीबी रेहाना, शशिमाला देवी, सेमदना खातुन, बीबी आवहा, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से हुस्न आरा, मो. सरफराज आलम आदि ने नामांकन का पर्चा एसडीओ से निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। 

 पति - पत्नी ने एक साथ दाखिल किया नामांकन---

गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के वैश्म कार्यालय बनमा इटहरी प्रखंड से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से पति - पत्नी ने साथ - साथ नामांकन किया। बताया जाता है कि बनमा इटहरी के पहलाम निवासी सरफराज आलम और उनकी पत्नी घोरदौर पंचयात के पूर्व मुखिया हुस्न आरा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। 


वार्ड सदस्य कॉउंटेर पर पर लगी रही भीड़---



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड गुरुवार को कई लोगो ने नामांकन दाखिल किया। सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर पर रहा। सरोजा पंचयात से पूर्व प्रखंड उपप्रमुख कुमारी चित्रा सिंह ने मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया। इसी तरह महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद विनय कुमार यादव एवं आशुतोष कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। 

प्रत्याशी के कारण लगी रही जाम---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में बिभिन्न पंचायत से नामांकन दाखिल करने वाले कि भीड़ के कारण दिन भर अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क पर जाम लगा रहा। जिन कारण कई स्कूली बस भी जाम में फस घंटो खड़ा रहा। जिलापरिषद में नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थी काफी संख्या में वाहन ला रहे है, जिन कारण जाम लग रही है। 


बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर में आज से नामांकन, पानी मे डूबे नामांकन स्थल से पम्पसेट से निकाला पानी

 सिमरीबख्तियारपुर के 20 पंचयात के लिये 21 से 27 तक होगा नामांकन, किया बेरिकेटिंग

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वही बुधवार दिनभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण नामांकन पंडाल में जलजमाव हो गया। जिसे हटाने के लिए बीडीओ डॉ अमित कुमार के निर्देश पर बुधवार शाम पम्पिंग सेट लगाया गया। हालांकि मौसम के खराब स्थिति को देखते हुए आईबी परिसर में नामांकन स्थल बनाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। 

 बनाया गया 34 टेबल...



सिमरी बख्तियारपुर में 21 अक्टूबर से शुरू हो रहा नामांकन 27 अक्टूबर तक चलेगा। नामांकन को लेकर 34 टेबल लगाए जा रहे है। टेबल संख्या 1 से 5 तक प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान सहायक निर्वाची पाधिकारी के रूप में रहेंगे।  वही टेबल संख्या 6 से 12 तक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार  और टेबल संख्या 13 से लेकर 24 तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। वही टेबल संख्या 25 से 29 तक अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार और टेबल संख्या 30 से लेकर 34 तक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे। इसके अलावे डिजिटाइजेशन अर्थात ऑनलाइन आवेदन के लिए भी 34 टेबल बनाये गए है। वही नाम निर्देशन प्रपत्र, डिजिटाइजेशन, पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी 34 टेबल बनाये गये है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजकुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो धारा 144 का शत - प्रतिशत पालन कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। 


सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर में गुरुवार से नामांकन होगा शुरू, नामांकन के लिये लगाये गए 34 टेबुल

 प्रखंड कार्यालय के चारो तरफ लगेगा बेरिकेटिंग, वाहन प्रवेश पूरी तरह से बंद

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर तैयारीयां जोर - शोर से जारी है। आगामी 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है, जो 27 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन को लेकर 34 टेबल लगाए जा रहे है। टेबल संख्या 1 से 5 तक प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान सहायक निर्वाचि पाधिकारी के रूप में रहेंगे। वही टेबल संख्या 6 से 12 तक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार  और टेबल संख्या 13 से लेकर 24 तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। वही टेबल संख्या 25 से 29 तक अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार और टेबल संख्या 30 से लेकर 34 तक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे। इसके अलावे डिजिटाइजेशन अथार्त ऑनलाइन आवेदन के लिए भी 34 टेबल बनाये गए है। वही नाम निर्देशन प्रपत्र, डिजिटाइजेशन, पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी 34 टेबल बनाये गये है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजकुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो धारा 144 का शत - प्रतिशत पालन कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

रविवार, 17 अक्तूबर 2021

कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए पूजा समिति ने बार-बालाओं से लगवाए ठुमके, प्रशासन बना मुगदर्शक

कोसी नदी के अंदर कठडूमर गांव में आयोजित दुर्गापूजा में  आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत कठडुमर पंचायत में दुर्गा पूजा के मौके पर शनिवार रात भर युवतियों का डांस हुआ। प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए रात भर युवतियों ने ठुमके लगाए और जिम्मेदार कान में तेल डाल कर सोये रहे। जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडुमर पंचायत में शनिवार की रात सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। जिसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा और निशा उपाध्याय भी शामिल हुए। बताया जाता है कि प्रशासन के द्वारा बिना कार्यक्रम के अनुमति के दुर्गा पूजा के कार्यक्रम के नाम पर रात भर गायन और नृत्य का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम में युवतियों का फूहड़ डांस भी हुआ।  इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। 



कनरिया ओपी ने किया जानकारी से इंकार---

शनिवार रात सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडुमर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कनरिया ओपी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी से इनकार किया गया है। जो काफी आश्चर्य पैदा करता है। जानकारों का कहना है कि ओपी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम के बावजूद ओपी के पुलिस को कुछ भी जानकारी ना होना अपने आप मे आश्चर्यजनक है। तेज साउंड और लाइट में हजारों लोगों की जुटान से यदि ओपी अवगत नही हो पाया तो यह ओपी के प्रशासनिक कार्यव्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाता है। ग्रामीण बताते है प्रशासन की जानकारी के बावजूद कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। जिन्होंने ना ही मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया। वही इस संबंध में जब कनरिया ओपी अध्यक्ष श्वेत कमल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रोग्राम होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। हम रात दस बजे ओपी लौट आये थे। हमारी तरफ से कोई भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई थी। 


इस संबंध में एसडीओ अनिशा सिंह से पूछने पर बतायी की उनके द्वारा किसी भी तरह की कार्यक्रम की कोई इजाजत नही दिया गया था।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद को सरकार ने किया भंग, प्रशासक होंगे नियुक्त

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार सरकार के नगर पालिका प्रशासन निदेशालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बिहार के कई उत्क्रमित नगर पंचायत और नगर परिषद को भंग कर दिया है। इस कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद को भी भंग कर दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 12 (8) के प्रावधानों के तहत इन उत्क्रमित नगर निकायों का कार्यकाल अधिसूचना निर्गत होने से 6 माह की अवधि तक ही शेष रहने तथा उक्त अवधि के उपरांत संबंधित नगर निकाय के भंग हो जाने के फल स्वरुप सम्यक विचारों उपरांत अधिनियम की धारा 12 (9) के प्रावधान अनुसार नगर परिषद में निहित सभी शक्ति और कृत्यों का प्रयोग या संपादन करने हेतु नगर परिषद से संबंधित जिले के जिला पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत अपर समाहर्ता को प्रशासक नियुक्त किया गया है।



 नगर परिषद में दो नये पंचायत हुए थे शामिल

9 जुलाई 2012 को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 24 पंचयात में से दो पंचायत बख्तियारपुर उत्तरी एवं दक्षिणी को मिलाकर एक नगर पंचायत बनाया गया था। जिसमे 15 वार्ड बनाया गया था। वही इस वर्ष 3 मार्च 21 को नगर विकास विभाग ने सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में दो पंचायत सिमरी एवं खमहौती को जोड़कर नगर परिषद में अपग्रेड कर दिया। हालांकि यह फैसला उस वक्त विवाद में आ गया जब नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रखंड के सिमरी पंचायत को शामिल किया गया। इस फैसले के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर किया गया है, जिसमे सिमरी पंचायत को नगर परिषद में शामिल किये जाने को नियम के विरुद्ध बताया गया है।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

बिना वेक्सीन लिये लोगो को वेक्सिनेशन का रहा है मैसेज, पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक नही लिया, लेकिन मेसेज आ गया

 सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल पहुच लिया वेक्सिनेशन कार्य का जायजा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह सिमरीबख्तियारपुर पहुच लिया जायजा। अनुमंडल अस्पताल पहुचे सिविल सर्जन ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम से आवश्यक जानकारी लिया। वही सिविल सर्जन ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर में जो टारगेट मिला है, उसे हर हाल में पूरा होना चाहिये। हेल्थ मैनेजर महबूब आलम ने बताया कि दिन के 12 बजे तक लगभग साढ़े 8 हजार लोगों को सिमरीबख्तियारपुर में वेक्सिनेशन किया जा चुका था। आगे लगातार क्षेत्र से सम्पर्क में है। सिविल सर्जन के द्वारा कई वेक्सिनेशन केंद्र पर पहुच जायजा लिया।



 इधर बीडीओ अमित कुमार के द्वारा भी कई वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुच वेक्सिनेशन कार्य के प्रगति का जायजा लिया। वही अधिक से अधिक लोगो से वेक्सिनेशन लेने का अनुरोध किया। 

बिना वेक्सीन लिये भी मिल रहा है मैसेज---



इधर अधिक से अधिक लोगो को वेक्सिनेशन लगाने के लिये प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है, वही कई लोगो को दूसरी खुराक का मैसेज बिना वेक्सिनेशन लिये ही मिल रहा है। नगर परिषद वार्ड नबर 14 निवासी अमरदीप कुमार 3 मई को अनुमंडल अस्पातल सिमरीबख्तियारपुर में कोविशिल्ड कई पहली खुराक लिया था। उसे 84 दिन बाद दूसरी खुराक लेना था। लेकिन बिना खुराक लिये ही उसे दूसरी खुराक का मैसेज मिल गया। अमरदीप कुमार को जब दूसरी मेसेज मिला तो वो पटना में था, जब मेसेज मिला तो वे अवाक रह गया। दूसरे दिन पटना में जब वेक्सीन की दूसरी खुराक लेने गया तो उनको वेक्सीन नही दिया गया। सेंटर पर बोला गया कि आपको दूसरी खुराक लग गया है। दूसरी वेक्सिनेशन स्थल कहरा डीएचएस सहरसा बिहार लिखा है। सिमरीबख्तियारपुर के खजूरी गांव के  रहने वाले नीतीश झा की पत्नी एवं बहन  को  2 अक्टूबर को वेक्सिनेशन के दूसरी खुराक का मैसेज मिला। जवकि वो अभी दूसरी खुराक लिया भी नही। हालांकि उनके द्वारा ट्वीट किया गया कि गांधी जयंती पर इतना बड़ा झूठ। आखिर इन लोगो को दूसरी वेक्सीन का मैसेज आ गया, अब इनलोगो को कैसे मिलेगा दूसरी वेक्सीन का खुराक, ये लोग परेसान है। 

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...