शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

90 दिन से उपवास पर बैठा है युवक, नही ले रहा है प्रशासन सुध, बाढ़ में भी डटे रहे उपवास पर

कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पूल निर्माण की मांग को लेकर युवक कर रहा है उपवास
बाढ़ आने के बाद भी चोंकी लगाकर उपवास पर जमे रहे, दियारा वासी में जबरदस्त आक्रोश
कोशी बिहार, टुडे,  सहरसा

विगत 30 मई से सलखुआ प्रखंड के डेंगराही घाट पर पूल निर्माण की मांग को लेकर सलखुआ के ही कबीरा गांव निवासी भूषण कुमार उपवास पर है। स्थिति ये है कि भूषण कुमार का प्रशासनिक पदाधिकारी इनका सुध नही ले रहा है। भूषण कुमार के उपवास का 90 दिन पूरा हो गया, वावजूद अपनी मांगे पर अड़ा है। 
क्या है मांग---

भूषण कुमार ने तीन मांगे मांगा है। पहला डेंगराही पुल निर्माण हो। उपवास स्थल पर लगे पोस्टर में लिखा है कि भारत के सबसे कम समय में बननेवाले पुल के निर्माण की शुरुआत डेंगराही घाट से हो। साथ ही फरकिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। वही, दूसरा कोसी क्षेत्र में  एम्स के निर्माण हो। उसने लिखा है कि बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण का कार्य सहरसा में प्रारंभ हो।
तीसरा सबसे रोचक मांग है---
उपवास पर बैठे भूषण कुमार का तीसरा मांग रोचक है।भूषण ने तीसरे मांग में लिखा है कि विश्व के जिस भी देश में पर्याप्त वन नहीं है, वहां पर्याप्त मात्रा में वन हो और उस वन की रक्षा उसी तरह हो, जिस तरह वहां की सेना उस देश की रक्षा करती है।
तपस्या में मौत मिली, तो अंग करेगा दान

भूषण कुमार ने उपवास स्थल पर लगाये तस्वीर में लिखा है कि अगर मेरी तपस्या में कमी के कारण मांग पूरा होने से पहले मेरा अंत हो जाये, तो मेरे शरीर के सारे उपयोगी अंग को बाहर कर जरूरतमंद को दान कर दें। 
पूल की मांग को लेकर 17 फरवरी 17 को पहले हुआ था अनशन---
17 फरवरी 17 को खगड़िया जिले के समाजसेवी बाबूलाल शौर्य के अगुआई में आमरण-अनशन प्रारम्भ हुआ था। उस समय 17 दिन चले इस आमरण अनशन में उस समय विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने 8 मार्च को अनशन तोड़वाया था। तब तत्कालीन जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के द्वारा एक 6 सदस्यीय टीम बनाकर सर्वे कराया था। उस समय पूल निर्माण के उपमुख्य अभियंता सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम डेंगराही घाट पर पहुचा था। डेंगराही घाट पर कितना किलोमीटर पूल का निर्माण हो इसका अध्ययन किया था। फिर खगड़िया के सोनमनखी के पीछे नदी से कितने किलोमीटर का पूल का निर्माण होगा। फिर पूल से 20 किलोमीटर कनेक्टिंग सड़क का निर्माण भी करना पड़ेगा। हालांकि उस समय पूल एव कनेक्टिंग सड़क निर्माण पर एक अनुमान लगाया गया था कि कम से कम 1800 करोड़ खर्च होगा जो झारखंड के सालाना बजट से थोड़ा कम है। 
इस संबंध में सलखुआ सीओ श्यामकिशोर यादव ने कहा कि हमने क्षेत्र के कुछ प्रतिनिधि से उपवास तोड़वाने के लिये कहा था। हम तो एक महीने पहले ही आये है। हम खुद उपवास स्थल पर जाएंगे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

तीन साल से ब्लड कैंसर का दर्द झेल रहे सीआरपीएफ जवान ने पटना के पारस अस्पताल में तोड़ा दम


बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के रहने वाले जवान भारतेंदु कुमार की शवयात्रा में उमड़ पड़ी लोगो की भीड़
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मोकामा स्थित सीआरपीएफ केम्प में नोकरी कर रहे भटोनि पंचयात के भटपुरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान भारतेंदु कुमार 40 वर्ष की वुधवार की रात्रि पटना के पारस अस्पताल में मौत हो गया। मृतक जवान वर्तमान समय मे मोकामा स्थित सीआरपीएफ केम्प में कार्यरत था। जवान विगत तीन साल से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। जवान की मौत की जानकारी के बाद सीआरपीएफ केम्प से सब-इंस्पेक्टर शारदानंद सिंह, मुख्य आरक्षी विजय कुमार साह, सिपाही सुधीर कुमार, राजेश रोशन, सुल्तान, अनूप कुमार सीआरपीएफ वाहन से शव को पटना से जवान के पैतृक गांव भटपुरा आया। शव के पहुचते ही जहा घर मे कोहराम मच गया वही जवान को देखने के लिये गांव के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

जवान की पत्नी बार बार हो रही थी बेहोश---
मृतक सीआरपीएफ जवान भारतेंदु कुमार की पत्नी नीलू कुमारी बार बार पति के मौत पर बेहोश हो जाती थी। मृतक जवान को दो पुत्र सक्षम आर्य 5 वर्ष, ऋषभ कुमार 3 वर्ष है। लगभग 15 दिन पूर्व जवान घर आया था। घर से डियूटी पर जाने के बाद तबियत बिगड़ने पर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक जवान विगत तीन वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। पारस अस्पताल में उनका इलाज विभाग के द्वारा ही कराया जा रहा था। चार भाई में सीआरपीएफ जवान दूसरे नंबर पर था।

मुखिया के ममेरे भाई था सीआरपीएफ जवान---
भटोनि पंचयात के मुखिया पुरुषोत्तम टंडन जवान के ममेरे भाई है। जवान की आकस्मिक मौत पर मुखिया काफी दुखी है। इनके अलावे जवान की मौत पर मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार, पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, सहित कई लोगो ने दुख जताया है। पटना से शव के साथ आये सीआरपीएफ के जवान इंस्पेक्टर शारदानंद सिंह ने परिजन को दाह-संस्कार के लिये 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल दिया।

रविवार, 25 अगस्त 2019

दूसरी बार 162 फिट कांवर यात्रा बना रिकॉर्ड, इलाके के लोगो की उमड़ गयी थी भीड़

 मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव ने मंदिर में कांवर प्रवेश का  किया उदघाटन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

162 फिट कांवर यात्रा रविवार को बाबा मटेश्वर धाम सुबह के लगभग 10 बजे पहुच गया। बाबा मटेश्वर धाम कांठो में इस कांवरियों के साथ हजारों श्रद्धालु साथ थे। मुंगेर के छर्रा पट्टी से 22 अगस्त को शुभारंभ हुआ। 23 अगस्त को कांवर खगड़िया उसके बाद मानसी में रात्रि में ठहराव किया। 24 को उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में रात्रि ठहराव हुआ। सिमरी बख़्तियारपुर में स्थानीय लोग बोलबम संघ के कार्यकर्ता शंकर भगत, प्रेम भगत, पंकज भगत सहित बाजार वासी खासकर युवा लोगो ने इन कांवरिया के ठहरने, खाने एव मनोरंजन के लिये जागरण कार्यक्रम का व्यवस्था किया था। सुबह 5 बजे कांवर बाबा मटेश्वर धाम पंहुचा। मटेश्वर धाम में श्रद्धालु का भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कांवर की पूजा पाठ करने लगा। 

162 फिट कांवर यात्रा का सफल संचालन डाक कांवड़िया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत संचालन कर्ता शिवेंद्र पोद्दार,बिजली सिंह, विनोद सिंह, संजय चौरसिया, मनोज यादव, सिकंदर शाह, बम बम गुप्ता, जवाहर गुप्ता, सुनील गुप्ता,  विनोद साह, राजो बाबा, आला बाबा, नथुनी बाबा, सुभाष बाबा, तेजनारायण बाबा,  गोबिंद गुप्ता, संतोष पंडित, मंगल मिस्त्री सहित कई लोग साथ थे। 
मधेपुरा सासंद ने किया उद्घाटन--



बाबा मटेश्वर धाम पहुचे 162 फिट कांवर का पूजा का शुभारंभ मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, एसडीओ बीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी ने शुभारंभ किया। इसके बाद सासंद श्री यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना किया। सासंद ने कहा कि बाबा मटेश्वर धाम कांठो को पर्यटन विभाग से और सुबिधा दिलवाया जाएगा। इनके साथ ही मंदिर का और बेहतर विकास किया जायेगा। सासंद श्री यादव ने कहा कि मुख्य सड़क से मंदिर आने वाले सड़क का चौड़ीकरण भी करने का प्रयास किया जायेगा। 

स्मार्ट क्लास में बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे शिक्षक, छात्रों को समझने में होगा आसान

स्मार्ट क्लास का सासंद ने फीता काटकर उद्घाटन किया
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ हुआ।   सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, उद्योगपति सुशील जायसवाल, वार्ड पार्षद चंद्रमणि, रोशन आरा, महेंद्र नारायण, प्रचार्य जाकिर हुसैन ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से अथिति को  माल्यार्पण व शॉल पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाकिर हुसैन व संचालन राजेश कुमार सिंह ने की। सांसद केसर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र आसानी से विभिन्न विषयों को समझ सकेगें। इससे छात्रों को परीक्षाओं में सहुलियत मिलेगा।

 एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्ट क्लास में सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को ऑडियो- विडियों कार्यक्रम के माध्यम से आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी होगी।इससे छात्रों व शिक्षकों को पाठ्यक्रम में नित्य- प्रतिदिन हो रहे बदलावों की आसानी से जानकारी मिल सकेगा।  एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास में छात्रों द्वारा देखी हुई बातें जल्दी याद हो जाता है, और ज्यादा दिनों तक याद भी रहता है। स्मार्ट क्लास से छात्रों को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को रोचक बनाने के लिए पाठ से संबंधित अलग-अलग विडियों बनाये गये हैं। वहीं सांसद द्वारा  सासंद मद से विद्यालय में लगाए गए मिनरल वाटर सप्लाई प्लांट का भी उद्घाटन किया। मौके पर जरार जैदी, शबनम कुमारी, रेखा देवी, रोशन चौधरी, शिक्षक सत्यम कुमार, चंदन कुमार, कुमारी मरियम, स्वेता रंजन, खुशीलाल भगत, मुजाहिद आलम, राहिल अंसारी, मो पप्पू,  वसी आलम,  सऊद आलम, समेत कई शिक्षक- छात्र शामिल थे।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

पढ़ने, खेताें में काम करने या बाहर गई लड़कियों को शाम से पहले घर लौट आने का आदेश


मधुबनी की बासोपट्टी प्रखंड के हत्थापुर परसा पंचायत का अजीबोगरीब फरमान, फैसला नहीं मानने पर दंड का प्रावधान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मधुबनी जिले के बासोपट्‌टी प्रखंड की हत्थापुर परसा पंचायत के परसा गांव में पंचायत ने बैठक कर विवादित फैसला दिया है। फैसला नहीं मानने वाले के विरुद्ध सामाजिक स्तर पर दंड का प्रावधान किया जाएगा। पंचायत ने जाे फैसले दिए हैं, उनमें लड़कियाें के माेबाइल रखने और शाम के बाद शाैच जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फैसले को कुछ लोगों ने गलत कहा है, तो कुछ ने सही निर्णय बताया है।
नजर रखने के लिए बनाई गई कमेटी
पंचायत की बैठक में लागू फैसले पर नजर रखने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सीपीआई अंचल मंत्री राम प्रसाद मंडल, सरपंच योगेंद्र मंडल, पूर्व मुखिया संयोगलाल यादव, पंसस राजनंदन प्रसाद, उप मुखिया अशफाक आलम, सौदागर साहु, दुखनी देवी, सुजान देवी, शत्रुघ्न सदा, संजीव कुमार यादव, सितावरी भंडारी को मनोनीत किया गया है। आने वाले रविवार को पुनः इस मामले में पंचायत की बैठक आयोजित की जाएगी।
ग्रामीणों ने कहा- निर्णय सही है, पालन करेंगे
ग्रामीणों ने पंचायत के निर्णय को सही करार दिया है। ग्रामीणों ने समाज की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया और कहा कि गांव में शराबबंदी को सफल बनाने और जुआबाजी बंद करने में हम सब साथ देंगे। इसके साथ ही परिवार के सदस्य अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने की भी बात कही है।
यह है विवादित फैसला
परसा गांव के लाेगाें की बैठक सरपंच याेगेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज सुधार के नाम पर कई अजीबोगरीब और विवादित फैसले लिए गए। इसमें 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अगर लड़कियों को अपने रिश्तेदारों से बात भी करनी हो ताे वह अपने अभिभावकों के सामने ही बात करेंगी। यही नहीं पढ़ने, खेताें में काम करने या बाहर कहीं भी गई लड़कियों को शाम से पहले घर लौटने का निर्देश दिया गया है। पंचायत ने शाम के बाद और सुबह हाेने से पहले लड़कियाें के शाैच जाने पर भी राेक लगा दी है।
यह स्वागत योग्य
पंचायत ने बैठक में निर्णय लिया है कि गांव में शराब पीने और बेचने पर राेक रहेगी। यही नहीं, जुआखेलने पर भी पंचायत में राेक रहेगी। अगर काेई नशापान करते या जुआखेलते पाया गया ताे समाज के लाेग उसे पुलिस प्रशासन काे साैंप देंगे। शादी के माैके पर डीजे पर नाच-गाने पर भी राेक लगा दी गई है। खासकर नटुआ नाच पर प्रतिबंध लगाया गया है। गांव में आर्केस्ट्रा औरडीजे पर अश्लील भाेजपुरी गाना बजाने काे भी प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही खुद से अतिक्रमण हटाने और गांव की सफाई रखने का निर्णय लिया गया है। कमेटी स्कूल में छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी नजर रखेगी।
छात्राओं को मोबाइल की क्या जरूरत है
10वीं की छात्रा को मोबाइल की कोई आवश्यकता नहीं है। उनको पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। गांव में शराब पीकर लोग हंगामा करते थे। इस कारण समाज को यह निर्णय लेना पड़ा है। -संयोग लाल यादव, पूर्व मुखिया।
पकड़े जाने पर दंड पर निर्णय कमेटी करेगी
कोई छात्रा मोबाइल पर अकेले में बात करते पकड़ी गई तो पंचायत मेंसमस्त ग्रामीणों के सामने उसके परिवार के सदस्यों को लाया जाएगा। उनसे सवाल और जवाब के बाद दंड पर कमेटी निर्णय करेगी। -योगेंद्र मंडल, सरपंच। आभार-दैनिक भास्कर

बुधवार, 21 अगस्त 2019

अबकी बार इलाके का 100 गरीब लड़का-लड़की का मुप्त सामूहिक शादी करवाऊंगा: बरकत अली

50 जोड़े की शादी समारोह का सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने  किया उद्घाटन
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

सलखुआ प्रखंड के फैनसाहा स्थित मदरसा में मंगलवार की रात्रि इलाके  50 गरीब लड़का-लड़की की शादी सम्पन्न हुआ। इस शादी समारोह एव मुआशरा का उदघाटन सासंद चौधरी महबूब अली कैसर, राजद जिलाध्यक्ष मो जफर आलम, बरकत फॉउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली, वार्ड पार्षद चंद्रमणि, मीर रिजवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि गरीब लड़के-लडकिया का शादी समारोह आयोजित कर बहुत ही नेक का कार्य किया है।

 सासंद ने कहा कि सामूहिक शादी का आयोजनकर्ता बरकत अली इनके लिये बधाई के पात्र है। सासंद श्री कैसर ने कहा कि जहा आजकल दिनोदिन शादी महंगी होती जा रही है वही इस तरह का सामूहिक शादी जरूर सुकून देता है। इस तरह की शादी का आयोजन होते रहना चाहिए। सामूहिक शादी का आयोजनकर्ता बरकत फाउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली ने कहा कि उनका ये छोटी प्रयास है। आप सभी का सहयोग रहा तो इनसे भी बड़ा आगे आने वाले समय मे आयोजन हो सकता है।

कोसी क्षेत्र के कई गांव से पहुचे शादी में---
शादी समारोह में अनुमंडल के सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी प्रखंड के अलावे सौर बाजार, सोनबरसा का अलावे सुपौल एव मधेपुरा से कई लोग इस शादी में पहुचे थे। गरीब लड़का-लड़की का निकाह सामूहिक रूप से उपस्थित मौलवी ने कराया। इस शादी में पलंग, गोदरेज, कुर्सी, बिछावन का सारा सामान लड़की को विदाई के समय दिया गया। इस सामूहिक शादी समारोह को आसपास के काफी संख्या में मुस्लिम के अलावे हिन्दू भी पहुचे थे।

रातभर चला मुशायरा का कार्यक्रम---
इस शादी समारोह में पूरी रात मुशायरा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मो नोशद आलम नूरी कासमी, इमारत सरिया बिहार के मुप्ती सयदुर्रह्मान, कार्यक्रम का संचालन मुप्ती सज्जाद आलम, मो असलम आलम, मो इसाद उल्लाह वासित बीकानेर, दानिश दिलखुश दरभंगा, कारी सऊद ने पूरे रात्रि शादी समारोह में उपस्थित लोगों के बीच एक से बढ़कर एक मुशायरा पेश किया।

सामूहिक शादी समारोह को सफल बनाने में मुखिया रमन कुमार बब्बू, बरकत अली, मो मोदस्सिर हुसेन, मो नियाउद्दीन, मो वसी अहमद, मो एहसान आलम, मो माहिर अली, मो नेयाज, मो फुरकान आलम, मो अशफाक आलम, साजिद इकबाल, अनवारुल हसन, मुजफ्फर अली, आसिफ, महबूब, सादाब, हामिद, मुशर्रफ अली, अली अख्तर, कासिम उद्दीन, इमरान आलम, असद उल्लाह, मो गुलजार एव मो गुलजार ने इस शादी को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

एक बच्चे की मां पड़ोसी के साथ हुई फरार, पत्नी को दिल्ली घुमाना पड़ गया महंगा

 पति थाना में आवेदन देकर पत्नी वापस दिलाने की किया मांग
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

बख्तियारपुर थाना अंतर्गत तरियामा निवासी एक युवक को अपनी पत्नी को दिल्ली घुमाना महंगा पड़ गया। पति के संग दिल्ली घुमने गई युवती ने पति को छोड़ पड़ोसी युवक के संग जिंदगी की रेलगाड़ी आगे बढ़ा दिया। इधर पति अब थाने में इंसाफ की आस लगाए बैठा है। बख्तियारपुर थाना को दिया आवेदन में तरियामा निवासी  मोहम्मद मुख्तार ने कहा है कि वर्ष 2013 में मेरी शादी निखत परवीन से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के उपरांत मुझे एक बेटी भी हुई जिसका नाम आफिया प्रवीण है।  मैं वर्ष 2019 के मई महीने में अपनी पत्नी को उसके इच्छा अनुसार अपने साथ नई दिल्ली लेकर चले गया। वहां जब मैं काम पर चला जाता तो मेरे पीछे मेरी पत्नी दिल्ली  के ही निवासी मो शाहरुख के संग  शारीरिक संबंध बना ली। इस बात की सूचना लड़की के माता - पिता को दिया। पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार किया परंतु बाद में मान लिया.बाद मे जब मै उसे अपने घर लाने का प्रयास किया तो उसने कश्मीरी गेट थाने को आवेदन दे दिया कि वह अपने चहेते शाहरुख के साथ ही अपनी पुत्री को ले कर रहेगी।वह ना तो माता - पिता और ना मेरे साथ आने को तैयार है। मै अभी भी अपनी पत्नी और पुत्री को रखने के लिए तैयार हूं। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच - पड़ताल जारी है। चूंकि पूरा मामला दिल्ली का ही है। 

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

20 अगस्त को 34 जोड़े की निःशुल्क शादी को लेकर तैयारी जोर-शोर से

बरकत फाउंडेशन के बैनर तले शादी का होगा आयोजन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

आगामी 20 अगस्त को सलखुआ प्रखंड के फेंसहा मदरसा में 35 जोड़ो की सामूहिक विवाह को लेकर वुधवार को कपड़े का वितरण किया गया। ये कपड़ा आयोजन से पूर्व दिया जाता है ताकि कपड़े का सिलाई किया जा सके। बरकत अली फाउंडेशन के बैनर तले इसका आयोजन किया जा रहा है। वुधवार को इन 35 लड़के-लड़की के माता-पिता को आज एक समारोह कपड़ा, जूते, चप्पल दिया गया। ये शादी इलाके के गरीब परिवार के बच्चे का किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजनकर्ता मो बरकत अली ने बताया कि समारोह के दिन 20 अगस्त को निकाह के साथ सारा सामान, फर्नीचर, गोदरेज, कुर्सी-टेबुल सहित वो जरूरी सामान जो शादी में दिया जाता है दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व बीइओ मो वसी उद्दीन, हाफिज मो अख्तर, जियाउद्दीन, आसिफ अदनान, रोकी हामिद, सादाब, शमशीर, नासिर, माहिर अली, हसन, नियाज सहित कई मोजूद थे।

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

बाबा मटेश्वर धाम में कांवर एव डाकबम की शुरुआत करने वाले मुन्ना भगत को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

बाबा मटेश्वर धाम कांठो एवं छर्रा पट्टी  को राजकीय मेले का दर्जा देने का प्रयास किया जाएगा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
अगले वर्ष से मुंगेर घाट से बाबा मटेश्वर धाम तक कांवरिया एव डाक बम के लिये होगी चोड़ी सड़क
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि श्री श्री 108 बाबा मटेश्वर धाम एवं छर्रा पट्टी मुंगेर को राजकीय मेले का दर्जा दिलवाने के प्रयास किया जाएगा। अगले वर्ष से मुंगेर घाट से बाबा मटेश्वर धाम तक डाकबम एव कांवरिया को चलने के लिये चौड़ी सड़क मिलेगा। रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय के मुंगेर घाट में आयोजित सम्मान समारोह में ये घोषणा किया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह बाबा मटेश्वर धाम कांठो में डाकबम एव कांवरिया बम की शुरुआत करने वाले डाकबम एव कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत एव संचालन शिवेंद्र पोद्दार को शाल देकर सम्मानित किया। 

केंद्रीय मंत्री ने डाकबम एव कांवरिया की शुरुआत करने वाले मुन्ना भगत एव शिवेंद्र पोद्दार सहित सभी 32 कार्यकर्ता का तारीफ करते हुए कहा कि आपलोगो के द्वारा किया गया कार्य अद्भुत है। आपलोगो की जितनी प्रशंसा किया जाए कम है। उन्होंने कहा कि आप ने सिर्फ सहरसा- बेगूसराय नही बल्कि बिहार के सभी श्रद्धालु के लिये एक गर्व की बात है। बाबा मटेश्वर धाम कांठो का विकास के लिये उनसे जो भी प्रयास होगा किया जायेगा। इस मौके सावन में प्रतदिन बाबा मटेश्वर धाम पर जल चढ़ाने वाले तेजनारायण यादव की भी तारीफ किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या के श्रद्धालु इस समारोह में उपस्थित थे।

सोमवार, 12 अगस्त 2019

इंसानियत का पैगाम देता है त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद


कोशी बिहार टुडे, सहरसा

त्याग, बलिदान एव आपसीभाइचारे का पर्व बकरीद सोमवार को हर्षोल्लास से धुम धाम से मनाया गया। भटौनी,तरियामा,पहाडपुर,हुसैनचैक,चकमका,खोजचक,सिटानाबाद, लक्ष्यमिनिया,फनसाहा,हरेवा,मियाचक,असरफचक,समस्तीपुर,मोहनपुर,अंधरी सहित अन्य ईदगाह मे बकरीद की नेमाज अदा किया गया। ईदगाहों मे ,सडीपीओ मृदुला कुमारी सहित कई पुलिस कर्मी मोजूद थे। इस अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय डियोढ़ी के इमाम हजरत मौलाना ने बख्तियारपुरी ने नेमाजियो को संबोधित करते हु, कहा कि यह पर्व त्याग, बलिदान और इंसानियत का पैगाम देता है।उन्होने कहा कि अल्लाह के हुक्म पर सबसे प्यारी और जान से भी ज्यादा अजीज चिज को कुर्बान कर देने की नियत और तकवा अल्लाह को पसंद है।कहा बुराइ का त्याग और अल्लाह के बताये मार्ग पर चल कर इंसानियत को जींदा रखने के लिये अपनी जान की कुर्बानी देनी पडे तो हर वन्दे को इसके लिये तैयार रहना चाहिये। नमाज के बाद आपसी भाइचारा,सभो की तरक्की ,वं मुल्क मे अमन चैन की दुआ मांगी।
हज की समाप्ति पर मनाया जाता है बकरीद
इस्लाम धर्म मे मनु’य के पांच कर्तव्यो मे पांचवे स्थान रहे हज की सारी प्रक्रिया भली भांति संपन्न हो जाने की ख़ुशी मे बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।इसके साथ ही हज मुकम्मल हो जाता है।इस्लाम मे त्याग और बलिदान की बहुत महत्व है। ऐसी मान्यता है कि अल्लाह की राह मे खर्च करो यहा खर्च का मतलब भलाइ और नेकी के काम से है।अगर संपन्न हो तो कुर्बानी दो।बकरीद मे गरीब और दुखी लोग का खास ख्याल रखा जाता है।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

बाढ़ के कारण स्कूल बंद था तो फिर एचएम ने कैसे 585 में से 265 को खिला दिया खिचड़ी

कोशी तटबन्ध के अंदर शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे, नही होती है जांच
बीडीओ ने करवाई के लिये डीईओ की लिखा पत्र, बीइओ ने विदयालय के सभी शिक्षक का किया वेतन बंद।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय घोघसम बराबर बन्द रहता है। बीडीओ के द्वारा दो बार स्कूल का निरीक्षण किया, दोनों बार स्कूल पूरी तरह आए बंद मिला। अब बीडीओ मनोज कुमार करवाई के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। 
क्या है मामला---
17 जुलाई को मध्य विद्यालय घोघसम में बाढ़ राहत शिविर का आयोजित था। ये कार्यक्रम पूर्व से जिलाधिकारी के आदेश पर आयोजन किया गया। जब सिमरी बख़्तियारपुर के बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी मध्य विद्यालय घोघसम पहुचे तो विदयालय पूरी तरह से बंद मिला। एक भी शिक्षक उपस्थित नही था। बीडीओ ने विदयालय के एचएम को पत्र लिखते हुए जबाब मांगा है कि जब पूर्व से नियोजित बाढ़ राहत शिविर आयोजित था, वावजूद एक भी शिक्षक उपस्थित नही था। ग्रामीणों के द्वारा भी बताया गया कि विदयालय बन्द रहता है एव बच्चे को दोपहर का खिचड़ी नही खिलाया जाता है। इससे पूर्व भी विगत 6 मार्च को भी विदयालय के निरीक्षण में एक भी छात्र-छात्राए उपस्थित नही था। एचएम के द्वारा मध्यान भोजन योजना की राशि गबन किया जाता है। 

डीपीओ सही या एचएम---
इस बाबत जब विदयालय के एचएम से बात किया गया तो विदयालय के एचएम रामप्रवेश राय ने बताया कि डीपीओ के आदेश पर विदयालय बन्द था, जो 31 जुलाई को स्कूल खुली।  अगर डीपीओ के आदेश पर विदयालय बन्द था तो फिर 16 जुलाई को दोपहर की भोजन वेबसाइट पर एचएम के द्वारा दर्ज आईवीआरएस रिपोर्ट में 265 बच्चे को खिचड़ी खिलाने के रिपोर्ट कैसे है। जवकि जब डीपीओ मनोज कुमार से जानकारी लिया गया तो डीपीपी ने स्पष्ट बताया कि बाढ़ से घिरे स्कूल में सिर्फ एमडीएम को बंद किया गया था। लेकिन शिक्षक की छुट्टी नही थी। डीपीओ ने कहा कि जांच कर करवाई होगी। 
क्या कहते है बीइओ--- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया मध्य विदयालय घोघसम के सभी शिक्षक का वेतन बंद कर दिया है। शिक्षकों पर करवाई होगी।

बुधवार, 7 अगस्त 2019

प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा, प्रेमी बोली साहब मेरा शादी ऑनलाइन हुआ है। बाद में पुलिस ने करा दी शादी

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एव 35ए क्या हटा, वीडियो कॉलिंग से भी होने लगी शादी
सहरसा के महिषी प्रखंड के मां तारा स्थान में जोड़े ने रचाई शादी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


वीडियो कॉल पर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, पुलिस ने पकड़ा तो लड़की बोली ‘साहब ऑनलाइन हुई है हमारी शादी’
    बिहार के सहरसा जिले में एक प्रेमी जोड़े का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है सहरसा जिले से जहां एक प्रेमी जोड़े ने वीडियो कॉलिंग कर शादी रचा ली है। जब पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो लड़की ने कहा कि वीडियो कॉल पर हमारी शादी हो गई है। बता दे की पूरी घटना जिले के महिषी थाना इलाके के बलुवाहा गांव की है। जहां बीते रविवार को पुलिस ने रात्रि गस्ती का दौरान एक प्रेमी जोड़े को पकडा, तो युवती ने कहा कि हमारी शादी हो गई है। पुलिस ने पूछा शादी का कोई प्रमाण है, तो युवती ने कहा कि वीडियो कॉल पर हम दोनों ने शादी कर ली है। यानि कि उन्होंने ऑनलाइन शादी रचा ली है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और उन्हें थाना बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में स्थानीय भगवती तारा स्थान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पिता-पुत्र है फरार, पुलिस का छापामारी लगातार जारी


मामला प्यार में धोखा खाने के बाद जहर देकर जान देने वाली पुरानीबाजार की युवती का मामला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
                                   (आरोपी का आलीशान घर)
विगत 21 जुलाई को यौन शोषण की शिकार बनी युवती के द्वारा जहर खाकर जाने देने के बाद घटना के 15 दिन बीत जाने पर भी आरोपी फरार है। इधर पुलिस भी आरोपी के फरार होने की स्थिति में कुर्की की करवाई के लिये न्यायालय से इश्तिहार के लिये प्रे किया है।
घर बन्द कर फरार है आरोपी---
बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 290/19 के आरोपी संजय भगत एव उनके पुत्र प्रिंस भगत नामजद आरोपी है। घटना के बाद से ही थानाचोक से उत्तर उनके आवासीय घर मे ताला लटका है। मालगोदाम रोड  स्थित दुकान भी बंद है। कई बार पुलिस के द्वारा पिता-पुत्र को गिरफ्तार के लिये छापामारी किया, लेकिन अब तक पकड़ में नही आया है। 
                               (फोटो- दगाबाज प्रेमी प्रिंस भगत)
पुलिस ने इश्तिहार के लिये न्यायालय से प्रे किया---
नामजद आरोपी पिता-पुत्र के सरेंडर नही करने के बाद पुलिस को न्यायालय से इश्तिहार के लिये प्रे किया है। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार संभावित ठिकाने पर छापामारी कर लिया है। 
गौरतलब है कि पुरानीबाजर निवासी नेहा कुमारी के द्वारा 21 जुलाई को जहर खाकर जान दे दिया था। सहरसा में इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गयी थी। नेहा से थानाचोक निवासी एव मालगोदाम रोड में दुकान कर रहे संजय भगत के पुत्र प्रिंस भगत ने एक साल से शादी का झांसी देकर यौन शोषण करते रहा। शादी के लिये कई बार पंचयात भी हुआ। चूंकि लड़की बिल्कुल ही गरीब परिवार की थी, जबकि लड़का दबंग एव पैसावाला था। संजय भगत के द्वारा ऐसा प्रयास किया गया कि कुछ रुपये लडक़ी को देकर मामला को रफा-दफा कर दे। लेकिन लड़की अंततः शादी के लिये अड़ी रही। लड़की के नही मानने के बाद प्रिंस भगत एव संजय भगत के द्वारा शादी नही करने की दो टूक बात लड़की को कह देने के बाद लडक़ी ने कोई चारा नही देख जहर खाकर जान दे दिया।

शनिवार, 3 अगस्त 2019

15 साल पहले प्रारम्भ हुई थी मटेश्वर धाम कांवर यात्रा : 15वीं वर्षगाँठ पर विशेष


1 अगस्त 2005 को शुरू हुई मटेश्वर धाम कांवर यात्रा धीरे धीरे कारवां बनता गया
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


तारीख 1अगस्त 2005 मटेश्वर धाम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। इसी दिन मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में पहली बार 80 किलोमीटर की कष्ट दायक मार्ग होते हुए कांवर यात्रा शुरू हुई। कांवर यात्रा शुरू करने में अहम भूमिका मुन्ना भगत एवं शिवेन्द्र पोद्दार का रहा। जिनके प्रेरित करने पर सिकन्दर साह विनोद साह संजय चौरसिया मंगल साह वीरबल साह ने भी साथ निभाया। मुन्ना भगत ओर शिवेन्द्र पोद्दार  ने मटेश्वर धाम को विकसित एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए वर्ष 1997 से अबतक अथक प्रयास किया।
जिसके फलस्वरूप बाबा की महिमा से कभी बुढवा मण्ठ के नाम से जानने वाला मन्दिर, बिहार के देवघर (मटेश्वर धाम) के रूप में प्रसिद्ध हुआ। मुन्ना भगत एवं शिवेंद्र पोद्दार के अथक प्रयास से वर्ष 2007 में पुरातत्व विभाग के निदेशक (भारत सरकार) फनीकांत मिश्र मटेश्वरधाम सर्वेक्षण में आये। उन्होंने मुन्ना भगत एवं शिवेन्द्र पोद्दार सहित उनके मित्रों को श्रेय देते हुए कहा कि आप लोग जिस तरह से मेहनत करते हैं, यह एक दिन अवश्य रंग लाएगा। यहाँ वर्ष 2008 में पहली बार विशाल अद्भुत अविस्मरणीय ऐतिहासिक रथयात्रा के साथ रामधुनी महायज्ञ होते हुए 80 कि मी दूर बेगूसराय जिले के छर्रा पट्टी राजधाम मुगेंरघाट से तीन जिला होते हुए  मटेश्वर पहुंचा जिस यात्रा मे बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं शामिल हुए। जिसका नेतृत्व एवं संचालन कर्ता मुन्ना भगत शिवेन्द्र पोद्दार थे। ओर यह सिलसिला लगातार तीन वर्षों 2008,09 एवं 10 तक चलता रहा। वर्ष 2016 और 2017 मे 54 फीट  कॉवर से बाबा मटेश्वर का जलाभिषेक हुआ।

 वर्ष 2018 में 162 फीट के विशाल कांवर जिस पर बारह ज्योतिर्लिंग सहित तेहरवां ज्योतिर्लिंग स्वरूप मटेश्वर धाम स्थित था, ओर विश्व का सबसे बड़ा ओर अद्भुत कांवड़ जिसे मानव द्वारा अपने कंधे पर उठाकर मुंगेर घाट से बाबा मटेश्वर धाम लाकर जलाभिषेक किया गया था। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे शामिल हुआ। वर्ष 2010 मे मुन्ना भगत  के अथक प्रयास से मटेश्वर धाम को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद में रजिस्ट्रेशन करवाया।मन्दिर में जिस तरह श्रद्धालुओं की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है ,अभी सावन के सोमवारी पे दो से ढाई लाख भक्त बाबा के जलाभिषेक के लिये आते हैं,उनके लिये जो व्यवस्था है वो नाकाफी है, इसके लिये जिला प्रशासन, न्यास एवं  डाक कांवड़िया संघ सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा । हालांकि इस बार एसडीओ बीरेन्द्र कुमार के लगातार प्रयास के बाद श्रद्धालु को बेहतर सुबिधा मिल रहा है।

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

जिओ टैग के नाम पर महिला लाभुक से लिया अंगूठा का निशान, दो क़िस्त का फर्जी तरीके से निकाल लिया 90 हजार रुपये

शिकायत करने पर तोड़ा टांग, कोसी तटबन्ध के अंदर बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड एक कि घटना
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोसी तटबन्ध के अंदर बेलवाड़ा पंचयात के वार्ड नंबर एक मे बिचोलिये ने एक लाभुक को पीट पीट कर उनका टांग तोड़ दिया। लाभुक के पत्नी शीला देवी के खाते में आये प्रधानमंत्री आवास योजना का बिचोलिये के द्वारा फर्जी तरीके से दो बार राशि का निकासी कर लिया था। यही राशि की मांग करने घायल पंकज महतो गया था। 
क्या है मामला---
बेलवाड़ा वार्ड नंबर 1 से पंकज महतो की पत्नी शीला देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि आया था। इसी वार्ड के बिचोलिये रामपुकार महतो प्रथम क़िस्त की राशि 50 हजार शीला देवी के खाते से निकलवा लिया। जब पंकज महतो रुपये मांगने गया तो मात्र 30 हजार रुपये ही वापस किया। फिर इसी तरह दूसरी क़िस्त में 40 हजार रुपये आया। जिसमे जिओ टैग में निशान देने की बात कहकर निशान लेकर 40 हजार रुपये की निकासी कर लिया। यही राशि जब में 19 जुलाई को मांगने गया तो रामपुकार महतो, कृष्णचन्द्र महतो एवं दसरथ महतो ने मेरे साथ मारपीट करने लगा। ये लोग लाठी एव लोहे की रड से पीटने लगा। जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घायल अवस्था मे इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर लाया गया। जहाँ चिकिस्तक ने गंभीर हालत में सहरसा रेफर कर दिया। सहरसा में इनके पैर पूरी तरह से टूट चुका था। अस्पताल में थाना से कोई बयान नही लेने आया। 
पत्नी के साथ पहुचा बख़्तियारपुर थाना--
31 जुलाई वुधवार को घायल पैर में लगे प्लास्टर के साथ बख़्तियारपुर थाना में न्याय का गुहार लगाने आया। पुलिस इंस्पेक्टर से मिलकर सारा वाक्या बताया। घायल पंकज महतो ने बताया बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2 एव 3 में इसी तरह लाभुक का राशि बिचोलिये ले लेता है। इससे पूर्व भी इन बिचोलिये के द्वारा कंचन देवी, परणी देवी का राशि फर्जीवाड़ा कर निकाल लिया था। घायल ने बताया कि कनरिया ओपी को आवेदन दिए 8 दिन से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज तक मामला दर्ज नही हुआ है। इधर इंसेक्टर ने घायल को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। थाना में बिचोलिये के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है।
क्या कहती है मुखिया---बेलवाड़ा पंचयात के मुखिया बंती देवी ने बताई की बेलवाड़ा के कुछ वार्ड कोसी नदी के उस पार है। जहाँ बिचोलिये के द्वारा अनपढ़ महिलाये से इस तरह से फर्जीवाड़ा कर राशि की निकासी करता है। इन बिचोलिये पर तुरंत करवाई की जरूरत है।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...