बुधवार, 28 फ़रवरी 2018


मछली मारने को लेकर दो पक्षो  के बीच तीर चला एवं गोलीबारी हुई, कोई हताहत नही
महेंद्र प्रसाद सहरसा

जिले के बसनहीँ थाना के बैठ मुहशरी टोला में गढ़े से मछली मारने को लेकर उठा विवाद में दो पक्षो के बीच तीर एवं गोलीबारी हुआ। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। मोके पर पहुचे पुलिस ने मामला शांत कराया।
बसनही के थानाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने गोलबारी व तीर चलने की घटना से इंकार किया है। वहीं घटना के बाद मछली मारने वाले गढ्ढे पर अपना दावा ठोकने वाले एक पक्ष के लोगों के द्वारा बैठ मुशहरी मलौधा मुख्य मार्ग को प्राथमिक विधालय डीहटोला के समीप बांस बल्ले व ट्रैक्टर लगाकर घंटों आवागमन बाधित कर दिया गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वाहन चालकों को रास्ता साफ होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

मछली उत्पादन वाले गढ्ढे को अपना बता रहे गोपी कृष्ण मंडल और सुनील मंडल के द्वारा गढ्ढे मे पंप सेट लगा कर पानी निकाला जा रहा था। गढ्ढे से पानी निकालने के बाद बैठमुशहरी पंचायत के ही रही टोला संथाली, इजमाईल संथाली, तारारही संथाली टोला, तथा हाथीकरण टोला के सैकड़ों महिला पुरूष व बच्चे हाथ में तीर धनुष से लैस होकर पानी निकाल रहे लोगो को खदेड़ कर जबरन मछली ले जाने लगे। इसके बाद जमीन मालिक पहुंचे। मछली मार रहे संथालो पर देशी कट्टा व अन्य हथियार से अंधाधुंध फायरिंग किया जाने लगा। वहीं जवाब में संथालो की तरफ से तीर बरसाया जाने लगा। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया। बसनही थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले को शांत कराते आवागमन बहाल कराया। घटना स्थल पर सीओ राम अवतार यादव, सोनवर्षाराज के थाना अध्यक्ष मो. ईजहार आलम, काशनगर ओपी प्रभारी श्रीकांत सिंह भी पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणो को समझाया।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

एक ऐसा कार्यालय जहा कार्यरत कर्मी अपने पदाधिकारी को भी नही पहचानते
एसडीओ के निरीक्षण से हुआ खुलासा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय पदास्थापित कर्मी अपने वरीय पदाधिकारी का ना तो नाम जानते है एवं ना ही पहचानते है। पहली बार इस तरह की अजीबोगरीब मामला को देख एसडीओ हतप्रभ हो गया। 
जांच करने पहुचे एसडीओ- ----
एसडीओ सुमन प्रसाद साह लगभग डेढ़ बजे सिमरी बख़्तियारपुर स्थित पुराना अस्पताल के निजी भवन में विगत छह साल से ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय चलता है। जब एसडीओ जांच करने पहुचे तो एक ट्रेजरी गार्ड मो मश्लेउद्दीन के अलावा दो परिचायक उपस्थित था। 


जब एसडीओ रह गए भौचक-----
एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने जब ट्रेजरी गार्ड मो मश्लेउद्दीन से कार्यालय में कार्यरत कर्मी का नाम बताने को कहा तो कार्यपालक अभियंता एवं तीन सहायक अभियंता में एक का नाम एवं 5 कनीय अभियंता में दो का नाम बताया। बताया कई कई महीने में एक दो बार मे आता है जिन कारण नही पहचानते है। कार्यालय का सरकारी काम कार्यपालक अभियंता रजनीकांत चोधरी के आवास पर चलता है। यही कारण है कि ज्यादातर पदाधिकारी को नही पहचानते है। 

कई कर्मी कार्यरत है कार्यालय में-------
सिमरी बख़्तियारपुर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में कार्यपालक अभियंता के एक पद, सहायक अभियंता के 3 पद, कनीय अभियंता के 5, प्रधान सहायक एक, असिस्टेन्ट 3, कैशियर एवं तीन अनुसेवक का पद है। जवकि कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता का रजिस्टर कार्यपालक अभियंता के आवास पर था। 
दर्जनों कर्मी कई दिन से गायब था---
हाजिरी रजिस्टर में कई दिनों से है बिना सूचना के अनुपस्थित था। वरीय लेखा लिपिक सुरेंद्र कुमार सुमन 20 फरवरी से बिना सूचना गायब था। इसी तरह उच्च वर्गीय लिपिक मो इम्तियाज अहमद दो दिन से गायब था। निम्नवर्गीय लिपिक विनोद कुमार भारती 20 फरवरी से गायब है। मो सब्बीर 24 फरवरी से लगातार गायब है। परिचायक में दिनेश मंडल 12 फरवरी से, अख्तर अली कोष रक्षक 27 से अरविंद राय परिचायक 21 से, मो कौशर आलम दो दिन से, महमूद आलम 2 दिन, नाशीरुद्दीन 20 फरवरी से एवं जगदीश प्रसाद सिंह दो दिन से अनुपस्थित थे। 
क्या कहते है एसडीओ- एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बख़्तियारपुर के इस कार्यालय में एक दर्जन से ज्यादा कर्मी कार्यरत है। लेकिन अपने उच्च पदाधिकारी को पहचानते तक नही है, जो घोर आश्चर्य है। इससे साबित होता है कि ये पदाधिकारी कभी कार्यालय आते ही नही है। सभी का हाजिरी काट दिया गया है। जिलाधिकारी को रिपोर्ट किया जा रहा है। बिना मतलब का ही आफिस का किराया 12 हजार सरकारी कोष से दिया जा रहा है।

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018


दार्जलिंग में कार्यरत सीमा सड़क संगठन का बीआरओ कर्मी की खायी में गिरने से मौत
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


केंद्रीय सीमा सड़क संगठन में दार्जलिंग के कार्यरत सिमरी बख़्तियारपुर के सोनपुरा निवासी रंजीत कुमार सिंह की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कार्य मे लगे थे कि बगल के बड़े खाई में गिर जाने से मौत हो गया। घटना शनिवार की सुबह की है।
मृतक का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह सोनपुरा गांव पहुचा। गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी काफी इस घटना से दुखी है।सोमवार की दोपहर को जवान की अंत्येष्टि कर दी गई ।

 मृतक रंजीत कुमार सिंह भारत सरकार के सड़क संगठन ने 2004 में बहाल हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी रंभा देवी, दो पुत्र एवं भाई-बहनों से भरा पूरा परिवार को अपने पीछे छोड़ गए है। इस अवसर पर राजद के प्रदेश युवा राष्ट्रीय महासचिव सोनपुरा निवासी अजय कुमार सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए, कहा कि रंजीत की मौत हमलोगों के लिये काफी कष्टदायक है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मृतक परिवार को मुआवजे के साथ उनके परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से किया है।अधिवक्ता सुरेश कुमार सिंह, दीपक सिंह, अंगद सिंह, दिनेश सिंह, पिंटू सिंह, जलधर प्रसाद सिंह, आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

छोटा बच्चा, कर दिया बड़ा अविष्कार
अनुमंडल मुख्यालय स्थित रोजवैली सेकेन्डरी में पढ़ता है छात्र
महेंद्र प्रसाद, सहरसा



पिता ग्रामीण चिकिस्तक, लड़का गांव में रहकर प्रखंड मुख्यालय स्थित रोजवैली सेकेण्डरी स्कूल में वर्ग चार में पढ़ता है। एक ऐसा पानी मे चलने वाला मोटरबाइक बनाया है जो ईंधन से नही बल्कि सोलर से चलती है। सबसे बड़ी ख़यासियत यह है कि सोलर से जहा ये जहाज भी चलेगी वही जहाज में लगा बैटरी को भी चार्ज करेगा। दूसरी बात है कि ये रिमोट से ही संचालित होगा।
शिक्षक के सामने किया पोखर में प्रयोग----
छात्र गुलशन राज सिमरी पंचयात के सिमरी निवासी श्याम पोद्दार का पुत्र है। पिता ग्रामीण चिकिस्तक है। बेटे की इस उपलब्धि पर मा संजना कुमारी, दादा जगमोहन पोद्दार काफी खुश है। रोजवैली सेकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि छात्र गुलशन राज ने सभी शिक्षक के मोजूजगी में सफल प्रयोग किया।
छात्र गुलशन राज ने बताया की उन्हें सारा सामान उपलब्ध हो जाये तो पानी मे चलने वाला बिना ईंधन के पानी मे चलने वाला जहाज बना देगा। इसमे सोलर प्लेट लगाया जाएगा, एवं जहाज के अंदर ही बैटरी रहेगी। जहाज के अंदर चार मोटर लगेगा, जो पानी को काटता है।
कोसी इलाके में मत्वपूर्ण होगा ये मोटर बाइक-----
---

कोसी इलाके में बाढ़ के समय मे इन तरह की कम बजट का ये मोटर बाइक बहुत ही काम का है। जहाँ बाढ़ के समय कोसी का तीनो जिला सहित आसपास के इलाके के कई जिला के दर्जनों प्रखंड बाढ़ के पानी से घिर जाता है। जहाँ आवागमन की सुबिधा नही रहने एवं नाव भी पर्याप्त मात्रा में नही रहने के कारण लोगो को काफी परेसानी होता है। इस इलाके में इस तरह का कम बजट का ये मोटर बाइक लोगो का काफी लाभ मिलेगा। एक अच्छा नाव बनाने में काम से कम 40 से 50 हजार रुपए लगता है। आम लोग जो कोसी की पानी से हर साल प्रभावित होता है उनके लिये लकड़ी का नाव बनाना महंगा है।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

असरफ चक में हुआ जलसा का आयोजन
 मुहाफिज अजमत-ए-ओलिया काॅन्फ्रेन्स में कई वक्ताओं ने रखे विचार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क् के सिमरी पंचायत अन्तगर्त अशरफचक गांव में गुरुवार की रात जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम भाइयो ने भाग लिया। दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में बाहर से भी काफी लोग साथ आया था।
इस अवसर पर शानदार मेले लगाये गये थे। वही मुहाफिज अजमत-ए-ओलिया काॅन्फ्रेन्स का आयोजन में रात भर उपस्थित लोगो ने इस्लाम धर्म की जानकारी से लाभांवित होते रहें।
यह आयोजन हजरत मकदूम सैय्यद शाह जाहिद अशरफ अशरफियुल जिलानी अलमारूफ बाबा सरकार की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है।

आयोजित उर्स में मुख्य वक्ता गदीनशी सैयद साजिद अशरफ, सैयद जलाल उद्दीन अशरफ एवं मौलाना ताहिर साहब ने मुस्लिम धर्म के संबंध में धार्मिक पाढ पढ़ाते हुये विस्तार पूर्वक चर्चा किया। वहीं उन्होंने धार्मिक नियम कानून पर सभी को चलने की सलाह दी। इसके अलावे उन्होंने कुरान की एक-एक बातों पर सभी को अमल करने को कहा।
वहीं मंच पर उपस्थित शायर ने अपने शेरो शायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए झूलने पर मजबूर कर दिया। अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उर्स में पड़ोसी राज्यों से भी मौलाना पधार कर अपनी बातों से लोगों को अवगत कराया।
 कबीर उद्दीन अशरफ उर्फ साजिद मियां की अध्यक्षता में आयोजित उर्स में मुख्य रूप से सैयद गुलजार अशरफ, सैयद वकास अशरफ, सैयद मदार अशरफ, सैयद वली अशरफ, सैयद हन्नान अशरफ, सैयद सुजा अशरफ, महताब आलम, जावेद अख्तर उर्फ गुड्डो, सिराज अशरफ, मन्नान, अबूबकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

तीन तलाक बिल को लेकर सिमरी बख़्तियारपुर अनुमण्डल में मुस्लिम महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब
सिमरी बख़्तियारपुर स्थित ड्योढ़ी से निकला मुस्लिम महिलाएं की पैदल मार्च
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

केंद्र सरकार के तीन तलाक बिल के विरोध में    मुस्लिम महिलाओं ने गुरुवार को विरोध में लंबी जुलूस निकाला। जुलुश में सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड के महिलाओं ने जुलुश निकाला।  इससे पहले सुबह से ही ड्योढ़ी से महिलाओं का जत्था जुटना शुरू हो गया था। पूर्वाह्न 10 बजे तक लगभग हजारो महिला ड्योढ़ी पहुच चुकी था। इस तीन तलाक बिल के विरोध का नेतृत्व इमाम संघ के जिलाध्यक्ष हाफिज मुमताज, रेड क्रोस सोसायटी के सदस्य डॉ कोकब सुल्ताना सहित कई मुस्लिम लोग कर रहे थे।

लोजपा महासचिव ने किया पैदल मार्च- लोजपा के प्रदेश महासचिव युशुफ सलाउद्दीन ड्योढ़ी से ही अनुमंडल तक पैदल मार्च में साथ रहे। युशुफ सलाउद्दीन ने कहा केंद्र सरकार के इस बिल में कई खामियां है। जिसे सुधारने की जरूरत है। तलाक देने की स्थिति में पुरुष जेल में रहेगा तो फिर पत्नी एवं बच्चे का भरण-पोषण कैसे होगा।

सभी महिलाएं के हाथों में तीन तलाक बिल वापस लो, इस्लामी शरीयत हमारा एजाज, हम कानून शरीयत के पाबंद है इत्यादि लिखी तख्ती लिए थी इस  रैली में मुस्लिम महिलाएं दूर दराज से आयी थी। छोटे बड़े मुहल्ले से रैली में हिस्सा लिया  एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर भी महिलाएं रैली में शामिल होती गईं। कई महिलाओं व पुरुषों ने तिरंगा भी थामा हुआ था। मुस्लिम युवा सड़क के दोनों किनारों पर हाथ से हाथ थामे खड़े थे।


हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिमरी अनुमण्डल पहुंचने के बाद कोकब सुल्ताना, रोशन आरा, हाफिज मुमताज सहित कई महिलाये ने एस डी ओ सुमन प्रसाद साह को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानूनमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें तीन तलाक बिल को वापस लेने की मांग की गई थी। डॉ कोकब सुल्ताना, रौशन आरा ने  कहा कि सरकार ने तीन तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ अत्याचार किया है।


मुस्लिम महिलाएं शरीयत के कानून में किसी प्रकार का बदलाव करने का अधिकार सरकार को नहीं देंगी। महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक बिल से महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी होगी। पुरुष अगर तलाक देने के बाद तीन साल के लिए जेल चले जाएंगे तो परिवार की महिलाओं और बच्चों का खर्च कैसे चलेगा! जेल से बाहर निकलने के बाद पुरुष महिलाओं और बच्चों का ध्यान भी नहीं रखेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार तीन तलाक बिल को वापस नहीं लेती है, तो महिलाएं मर मिटने को भी तैयार है और विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक पैदल मार्च कर अपनी बात रखेंगी। इधर, रैली को लेकर प्रशासन के द्वारा शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस रैली को लेकर थाना प्रभारी रणबीर कुमार के साथ महिला व पुरूष बल के जवान मुस्तैद नजर आए ।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

काउंटर पर राशनकार्ड का फार्म जमा करना, मतलब पैदल दिल्ली जाना
कुछ इसी तरह की स्थिति बनी है प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

राशनकार्ड का फार्म जमा करने को लेकर खिड़की में हुई महिला की जवर्दस्त भीड़ के बीच एक महिला बेहोश हो गयी। बेहोश महिला ख़ामोती पंचयात के ख़ामोती गांव का रहने वाली बलबीर शर्मा का पत्नी गुड़िया देवी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। व
काउंटर पर बेतहाशा भीड़, मोजूद गार्ड को महिला को लेकर परेसानी--------

वुधवार को ख़ामोती पंचयात का फार्म जमा करने की तिथि निर्धारित था। लेक़िन लाइन के वावजूद काफी संख्या में महिला काउंटर पर जमा हो गया जिन कारण अफरा-तफरी मची रही। इस महिला के भीड़ में कई पुरुष भी अपना फार्म जमा करने को लेकर जमा हो जाता था, इस वजह से कई बार झगड़ा भी हुआ। गार्ड भी बेबस था, चूंकि महिला को लाइन में लगाने में उन्हें काफी परेसानी होती थी। काउंटर पर हर हाल में महिला पुलिस की तैनाती जरूरी है। ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। प्रतिदिन इस तरह की भीड़ लगी रहती है। जिस कारण महिलाओ को एक फार्म जमा करने में पूरे दिन लग जाता है।
सड़क दुर्घटना में मौत हुई शिक्षक के परिजन को मंत्री ने दिया चेक

महेंद्र प्रसाद सहरसा 
आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने वुधवार को पहाड़पुर निवासी मृतक शिक्षक मो जावेद इकबाल की पत्नी सजदा तब्बुसम की 4 लाख एवं उनकी बेटी कहकसा इकबाल को 4300 रुपये का चेक दिया। पहाड़पुर निवासी मृतक जावेद इकबाल का 6 अकटुबर 16 को सहरसा के डुमरेल चौक पर ट्रेक्टर के चपेट में आने से मौत हो गया था। उस दुर्घटना में उनकी बेटी कहकसा इकबाल घायल हो गयी थी। इसी को लेकर लघु सिचाई एवं आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने मृतक के पत्नी को चार लाख एवं इलाज में खर्च हुई उनके बेटी को 4300 रुपए का चेक दिया। इस मोके पर जेडीयू नेता अंजुम हुसेन, प्रवक्ता अनवार आलम, पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, मंजर आलम, पूर्व समिति संजय सिंह, मुखिया ललन यादव, ब्रजेश कुमार यादव, महबूब आलम, बिरजू सहनी, आदि उपस्थित थे

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर के मैदान पर दहाड़े पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
कहा थाना हो या कार्यालय बिना घुस का नही होता है गरीब का काम
केंद्र सरकार लगी है गरीबी नही गरीब को मिटाने में

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर के मैदान पर दहाड़े पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
कहा थाना हो या कार्यालय बिना घुस का नही होता है गरीब का काम
केंद्र सरकार लगी है गरीबी नही गरीब को मिटाने में
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर के मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़। कहा जनादेश का अपमान करने वालो को जनता कभी माफ नही करेगा। कोसी क्षेत्र पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि कोसी उनका दूसरा घर है. यहां के लोगों ने उनके परिवार को काफी कुछ दिया है. बीते चुनाव में क्षेत्र की जनता ने लालू प्रसाद को जनादेश दिया था. हमारे नीतीश चाचा ने जनादेश के साथ धोखा किया है. चाचा अच्छे नहीं हैं. संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण में सिमरी बख़्तियारपुर के मैदान में भीड़ देख गदगद तेजस्वी यादव ने केंद्र एवं राज्य सरकार को जमकर कोसा।
 मोदी से लेकर नीरव मोदी तक देश की जनता का रुपया लेकर विदेश भाग गया है।प्रधानमंत्री समय रहते सुशील मोदी का पासपोर्ट जब्त कर लें, वह भी विदेश भाग सकते हैं। राजद नेता तेजस्वी ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, बियाडा घोटाला सभी से जुड़े होने का आरोप लगाया।ऐसे में सरकार समय रहते इन पर कार्रवाई करने की बजाय लालू यादव व उनके परिवार को प्रताड़ित करने में लगी हुई है।
राजद नेता ने कहा कि मैं आपका बेटा, भतीजा, भाई हूं। राज्य में गरीब व पिछड़े की सरकार बनाने के लिए सभी को साथ आने की आवश्यकता है।अभी नहीं जागरूक बनेंगे तो यह सरकार अब आपकी मिट्टी व बालू पर भी प्रतिबंध लगा जेल भेजेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसे नेता गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी की पूरी सीबीआइ व इडी को लालू यादव के परिवार के पीछे लगायी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है।आम आदमी को इनकम टैक्स एवं छोटे से बड़े अधिकारी आरसीपी टैक्स देकर जनता का शोषण कर रहे हैं.


मोदी से लेकर नीरव मोदी तक देश की जनता का रुपया लेकर विदेश भाग गया है।प्रधानमंत्री समय रहते सुशील मोदी का पासपोर्ट जब्त कर लें, वह भी विदेश भाग सकते हैं। राजद नेता तेजस्वी ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, बियाडा घोटाला सभी से जुड़े होने का आरोप लगाया।ऐसे में सरकार समय रहते इन पर कार्रवाई करने की बजाय लालू यादव व उनके परिवार को प्रताड़ित करने में लगी हुई है।
राजद नेता ने कहा कि मैं आपका बेटा, भतीजा, भाई हूं। राज्य में गरीब व पिछड़े की सरकार बनाने के लिए सभी को साथ आने की आवश्यकता है।अभी नहीं जागरूक बनेंगे तो यह सरकार अब आपकी मिट्टी व बालू पर भी प्रतिबंध लगा जेल भेजेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसे नेता गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी की पूरी सीबीआइ व इडी को लालू यादव के परिवार के पीछे लगायी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है।आम आदमी को इनकम टैक्स एवं छोटे से बड़े अधिकारी आरसीपी टैक्स देकर जनता का शोषण कर रहे हैं.

संविधान बदलने की है साजिश
तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में सक्रिय सामंतवादी ताकत संविधान को बदलने की साजिश कर रही है।जबकि बिहार व केंद्र में सत्ता भोग रहे तथाकथित लोगों का भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं है, वे देशभक्ति का प्रमाणपत्र बांट रहे है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संविधान में मिले आरक्षण को बंद करने की वकालत कर रहे हैं। इस घड़ी में सभी म
जदूर, किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, दलित को एकजुट होकर लालू यादव को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि लालू जी शेर हैं व मैं उस शेर का बेटा होने के नाते आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी भी आपके विश्वास व विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा।

पहले 15 लाख दो, फिर बेचेंगे पकौड़ा
पीएम मोदी के पकौड़ा वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं से पकौड़ा बेचने की अपील कर रहे हैं, जबकि उन्होंने देश के लोगों से 15 लाख रुपया देने का वादा किया था।सरकार पहले अपना वादा पूरा करे, इसके बाद ही पकौड़ा बेचेंगे। मौके पर राजद के राजद जिलाध्यक्ष ज़फर आलम, बरारी विधयाक नीरज कुमार, राजद के लोकसभा उम्मीदवार कृष्णा यादव,  राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, विधायक अरुण यादव, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, अब्दुल गफूर,  कुमारी कृष्णा यादव,  शरद गुट के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, सिमरी बख़्तियारपुर राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ, युवा अध्यक्ष बिपिन कुमार, सलखुआ मुखिया मिथलेश विजय, युवा अध्यक्ष रणवीर यादव, गुंजन देवी, अभय भगत,  सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.



सोमवार, 19 फ़रवरी 2018


 मंगलवार को तेजस्वी हाइस्कूल के मैदान से सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार
तेजस्वी आगमन की तैयारी पूर्ण,
प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता व्यव्यस्था

महेंद्र प्रसाद, सहरसा



सुबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के संविधान बचाव न्याय यात्रा पर मंगलवार को दिन के बारह बजे सिमरी बख्तियारपुर के +2 उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित कर सरकार के विरोध में हुंकार भरेंगे।
तेजस्वी आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारी, पूर्व विधायक,मंत्री, पूर्व प्रत्याशी ने ताकत झोंक दी है।
लोकसभा राजद प्रत्याशी कृष्णा यादव,जिलाध्यक्ष जफर आलम,प्रखंड अध्यक्ष हैलाल अशरफ,पूर्व प्रदेश महासचिव अभय कुमार,भवेश भारती आदि ने बताया कि सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। मंच को तैयार कर लिया गया है। तेजस्वी यादव का सहरसा से आगमन सड़क मार्ग से होगा।उनका वाहनों का काफिला सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग से पुरानी बाजार होते हुये डाकबंगला चौराहा से मुख्य बाजार होते हुये स्टेशन चौक से हाई स्कुल मैदान सभा स्थल दिन के 12 बजे पहुंचेंगे।


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम -
तेजस्वी आगमन को लेकर संभावित भीड़ को देखते हुये कानुन व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किये गये है। तीन दण्डाधिकारी सहित 20 पुलिस पदाधिकारीयों की तैनाती की गई। सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित,सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद,सीओ संजय कुमार महतो को दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है वही विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ एक पुलिस पदाधिकारीयों की भी नियुक्ती की गई है।
तौरणद्वार,होल्डींग,पोस्टर,बैनर से पटा क्षेत्र -
तेजस्वी आगमन को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में सभी सड़के,चौक चौराहा,गली मोहल्लों में नेताओं से लेकर कार्यक्रताओं का बैनर,होल्डींग,तौरणद्वार बनाये गये है। सभी लोग तेजस्वी आगमन के समय अपना चेहरा दिखाने की कोशिश में लगें है। वही हाई स्कुल मैदान के चारो और होल्डींग,बैनर से पाट दिया गया है।
हरे रंग में सजा समुचा मंच -
सिमरी बख्तियारपुर का प्रसिद्ध हाई स्कुल मैदान में बनाये गये सभा मंच को पुरी तरह राजद मय यानि हरे रंग में सजा दिया गया है।हलांकि सभा मंच के आगे टेंट नही लगाया गया जिससे दर्शकों को दिक्कत नही होगी।

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

कुत्ता ने सड़को पर मचाया आतंक, पढ़े क्या है मामला
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

शनिवार को एक पागल कुत्ता ने  कई को अस्पताल दिखा दिया।अलग अलग जगहों पर लगभग एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया। कुत्ता का आतंक इस तरह था कि नगर पंचायत के कई लोगो को काट कर घायल कर दिया। रंगिनिया में 9 वर्षीय आँचल कुमारी को काट कर घायल कर दिया। उक्त बच्ची को बचाने आये लक्ष्मी साह को भी काट कर घायल कर दिया। स्टेशन चोक के समीप 10 वर्षीय अभिषेक कुमार, चकभारो पंचयात के पहाड़पुर से भी कई लोगो को पागल कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया। इतना ही नही कुत्ता ने कई महिला को भी शिकार बनाया। घायल कई बच्चे कल अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर इलाज के लिये पहुचा। अस्पताल पहुचे बच्चे का प्राथमिक इलाज करने के बाद पुनः सोमवार को बुलाया। सोमवार को सभी घायल बच्चे को रेबीज का सुई दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार पालतू कुत्ते की अपेक्षा लावारिस कुत्ते में ज्यादा रेबीज पाया जाता है। इसी कारण कुत्ता काटने से घायल सभी को सोमवार से रेबीज का सुई दिया जाएगा। सुखद बात ये है कि अस्पताल में रेबीज का सुई उपलब्ध है। नही तो बाजार में ये सुई काफी महंगी है।
ना दवा ना डॉक्टर, बुरा हाल है अस्पताल का
बलवाहाट ओपी के अतिरिक्त उपस्वाथ्य केन्द्र का
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चपराम में नियमित सभी स्वाथ्य सेवा चालू रखने की मांग को लेकर रविवार को बाबा मतेश्वरधाम में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चपराम को लेकर बिचार-विमर्श किया गया। युवा समाजसेवी पिन्टू शर्मा की अध्यक्षता एवं शिवेंद्र कुमार सिंह की संचालन में चली करवाई सभी लोगो ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चपराम की बदतर स्थिति पर चर्चा किया। वक्ताओ ने कहा कि 10 पंचयात की आवादी पर एक मात्र अस्पताल चपराम है। जिसकी स्थिति काफी दयनीय है।अस्पताल में ना दवाई है ना ही कोई समुचित इलाज की व्यवस्था। जिन कारण इस क्षेत्र के लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रसव हो या अन्य कोई सुविधा लोगो को इनका लाभ नही मिल पाता है। भगवान भरोसे इस अस्पताल का हल पर स्वास्थ्य विभाग ने छोड़ दिया है। 

4 मार्च को होगा पैदल मार्च एवं धरना- बैठक में तय किया गया कि आगामी 4 मार्च को इलाके के लोग चपराम अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए बलवाहाट चौक से चपराम अस्पताल तक पैदल मार्च निकालेंगे। इन मार्च में बड़ी संख्या में इस इलाके के लोग शामिल होगा। मार्च के बाद अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। उसके बाद भी अस्पताल में व्यव्यस्था में सुधार नही हुआ तो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा। 
बैठक मे खगेश कुमार , मुन्ना भगत, बिमलेश भगत, चंदन यादव ,रोशन यादव ,शरवण सादा , पबन झा, कुंदन कुमार , विवेक कुमार सहित युवा उपस्थित थे।

क्या कहते है अस्पताल उपाधीक्षक----
अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकिस्तक डॉ रुपा एवं डॉ विजय कुमार पदास्थापित है। प्रसव कार्य, ओपीडी सहित कई सुविधा है। सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

बैंक से लोन दिलाने के नाम दो दर्जन महिलाओं से ठगा लाखों 
महिलाओ को विश्वास दिलाने के लिये ग्रामीण बैंक में खाता भी बिचौलिया खुलवा दिया

बख्तियारपुर पुलिस से लगाई महिलाओं ने न्याय की गुहार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के अशरफ चक गांव की करीब दो दर्जन महिलाओं के साथ गांव के ही एक युवक ने ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़ीत महिलाओं ने गुरूवार को बख्तियारपुर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ीत चन्द्रिका देवी,सुदामा देवी,लालो देवी,रामवती देवी,राधा देवी,बुचनी देवी,पिंकी देवी,आशा देवी,रेखा देवी आदि ने बताई कि हमलोगों को गांव के ही मो अनिस का पुत्र मो इबरार आलम बोला कि मेरे पास एक स्कीम है सरकारी लोन दिलाने का तुम लोगों को ग्रामीण बैंक में खाता खुलवा कर पच्चीस हजार रूपये लोन के रूप में दिला दूंगा।
यही कह कर हमलोगो से पांच पांच हजार ले कर बोला कि लोन का रूपये पांच सौ रूपये प्रत्येक महिना जमा कर लोन कट जायेगा।

करीब एक साल तक आजकल कर हमलोगो को ग्रामीण बैंक का स्मार्ट कार्ड दिया फिर बोला कि आजकल में लोन की राशि खाता में चला जायेगा। आज एक साल होने को है लोन की राशि खाते में नही आई है। जब हमलोग ग्रामीण बैंक खाता चेक कराने गये तो बोला गया की खाता बंद हो गया है।
अंत में थकहार कर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगा रही हैं। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही हैं। दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।
सात दिवसीय ज्ञान ध्यान यज्ञ सम्पन
गाँधीपथ स्थित संतमत सतसंग मंदिर में श्रद्धालु की लगी भीड़



कोसी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा शहर के वार्ड नं 8 स्थित गांधी पथ सत्संग मंदिर में सप्त दिवासीय ज्ञान ध्यान यज्ञ का आज समापन समारोह पूर्वक किया गया।
इस ध्यान साधना शिविर के समापन सत्र में  पूज्यपाद स्वामी सत्यनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि संत महापुरूष का ज्ञान जीवन में धारण करने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है ।
ध्यान साधना करने मानव मुक्ति की ओर हमेशा अग्रसर बने रहते है ।राम -कृष्ण मे परमात्मा है , मनुष्य के अंदर भी परमात्मा है उस परमात्मा को जो पहचानकर गुरू के बताये गये युक्ति से साधन भजन करते है उनको जन्म-मरण से छुटकारा मिल जाता है।
स्वामी किशोरनंद जी महराज ने ध्यान साधना शिविर की महत्ता बतलाते हुए कहा कि प्राचीन काल में योगी पर्वत के आगे , नदी के किनारे, बेल -वृक्ष की जड़ अथवा वन मे  ध्यानभ्यास किया करते थे ।


बौद्धकाल मे महात्मा बुद्ध अपने भिक्षु समुदाय के साथ वन में एकांत स्थान मे समाहूकि ध्यानभ्यास करते थे ।भगवान श्रीकृष्ण भी प्रतिदिन ब्रहा मुर्हत मे ध्यानभ्यास किया करते थे,उसी प्रकार परमाराध्य् सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महराज जी अपने अधीनस्थ आश्रमों मे सामूहिक ध्यानभ्यास का संचालन आजीवन करते रहे ।
कहाने का तात्पर्य यह है कि पहाड़ के समान कई योजन तक पाप फैला हुआ है, तो वह ध्यानयोग से नष्ट हो जाता है। वर्तमान समय में ध्यान का महत्व सर्वाधिक है ।
स्वामी विष्णु देव जी महराज एवं स्वामी महेशानंद जी महराज ने समापन सत्र में अपने प्रवचन में कहा कि यदि किसी का ठीक ठाक ध्यान बनता है ,तो वह साधक की वृति को बहिमुर्ख से अंतमुर्खी बना देता है ।इसी ध्यानभ्यास के कारण महात्माओ का जीवन -मरण से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए सभी को निरंतर ध्यानभ्यास करते रहना चाहिए।
इस ध्यान साधना शिविर के समापन सत्र में पूर्व विधायक श्री गुजेश्वर साह जी ने आगत महात्माओ का स्वागत करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में संत महात्माओ का विशेष योगदान है उनके बताये हुए मार्ग पर हमलोग निरंतर चलते रहेंगे तो कभी सांसारिक दुखों का सामना नही करना पड़ेगा।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

पूरा गांव ने मातृ-पितृ दिवस के आयोजन में लिया भाग
समारोह आयोजित कर लोगो ने माता-पिता का किया पूजा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

14 फरवरी को युवक को सिर्फ बेलेंटाइन डे ही याद रहता था। लेकिन युवक भूल गया है कि इस दिन हमे जन्म देने वाले मां-बाप का पूजन दिवस है। इसी को सफल बनाने एवं जनजागरण के लिये मातृ-पितृ पूजन दिवस बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में 14 फरवरी को  आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुआ। इस तरह का पहली बार आयोजित हुआ कार्यक्रम में खासकर युवाओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया एवं आयोजन को सफल बनाया।

 युवाओं का कहना था कि बेलेंटाइन डे से समाज मे एक गलत परंपरा की शुरआत है। इसकी हर हाल में रोक लगनी चाहिये।इस आयोजन में काफी संख्या में युवा ने दिलचस्पी दिखाया। इस कार्यक्रम में लगभग तीन गांवो के 100 से अधिक मा-बाप सामिल हुआ, बच्चे ने मा-बाप का पूजा किया। कार्यक्रम का मुख्य रुप से आयोजन शिक्षक ओम प्रकाश राय ने किया जहा ग्रामीणों का इनको भरपूर सहयोग मिला।
इससे एक दिन पूर्व खजूरी के ग्रामीणों के द्वारा एक रैली का आयोजन किया था, एवं माता-पिता का इस दिन पूजा करने का नारा दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग खजूरी से निकलकर बलही, तेघरा, मदनपुर, सिसोनी होते हुए फिर खजूरी देवस्थान पर लोटी। सभी हाथ मे तख्ती लिये नारा लगा रहा था। 
शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में हर हर महादेव से गुंजा परिसर
बड़ी संख्या में श्रद्धालु में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

शिवरात्रि के मौके पर शिवमंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। बलवाहाट ओपी के कांठो स्थित बाबा मतेश्वर धाम एवं चकभारो स्थित बाबा बाबा भुवनेश्वर धाम में सबेरे से ही श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। इनके अलावे अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में भी शिवरात्रि के मौके पर कई कार्यक्रम हुआ।
सलखुआ के माठा एवं कोसी तटबन्ध के अंदर दियारा में भी शिवरात्रि को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया।  बनमा इटहरी के परसबनी गांव में महिलाओं की लंबी कलश यात्रा निकाली। बाबा मतेश्वरधाम धाम में जहा भव्य झांकी निकाली गई, वही चकभारो शिव मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया गया। पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। 

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

पुलिस राईफल छीनने का किया प्रयास, गिरप्तार एक पुलिसकर्मी घायल
इंटर की परीक्षा के क्रम में उच्च विद्यालय पर हुई बारदात
लड़की की परीक्षा केंद्र होने के कारण बिना मतलब का रहता है लड़को का जमाबड़ा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय इंटर परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को प्रथम पाली परीक्षा शुरू होने के समय एक मनबढू युवक ने बख्तियारपुर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर राईफल छीनने का प्रयास किया। इसी क्रम में हाथापाई के क्रम में एक पुलिस मामूली रूप से जख्मी  हो गया।
पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक परीक्षा शुरू होने के समय परीक्षा केन्द्र गेट पर भीड़ के समय वहां पर मौजूद पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की व बकवास कर रहा था।
इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
घटना के सम्बंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय इन्टर की परीक्षा केन्द्र पर सुबह प्रथम पाली परीक्षा शुरू होने के समय गेट पर छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी थी। वहां पर भीड़ को हटाने के लिये पुलिस बल अपना काम कर रहा था इसी क्रम में वहां पर तैनात अनि राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के पहलाम गांव निवासी ताहिरूल हसन के पुत्र मो गुलाम यजदानी उर्फ छोटू भीड़ हटाने के क्रम में पुलिस के साथ बकवास व धक्का मुक्की करने लगा इसी क्रम में वह युवक पुलिस राईफल पकड़ छीनने का प्रयास करने लगा जिस वजह से एक पुलिस बल को मामूली रूप से जख्मी भी हो गया साथ ही वर्दी भी फाड़ दिया गया।
काफी मसक्कत बाद पुलिस बल ने उक्त युवक को गिरफ्तार करने में सफल हुआ।
गिरफ्तार युवक को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018


जिंदा अवस्था मे ही एम्स को अपना पूरा शरीर कर दिया दान
सिमरी बख़्तियारपुर के जमुनिया निवासी चिकिस्तक रहते थे गुडगांव में
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

 लोगो की लगातार सेवा कर रहे सिमरी बख़्तियारपुर के सरडीहा पंचयात के जमुनिया निवासी चंद्रदेव प्रसाद सिंह 84 वर्ष का हरियाणा के गुड़गांव में शनिवार को देहांत हो गया। डीएमसीएच से मेडिकल की पढ़ाई किया था।रविवार को सरडीहा मुखिया सुमन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में लक्ष्मी नारायण गोशाला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा। सरडीहा मुखिया सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक डॉक्टर श्री सिंह सेना में डॉक्टर थे। फिर अमेरिका चले गए। अमेरिका से वापस आने पर लोगो की सेवा करते थे। जीते जी इन्होंने अपना पूरा शरीर एम्स के अनुसंधान केंद्र को दान कर दिया था। इनके दो पुत्र संजय कुमार सिंह एवं गुंजन कुमार सिंह है। गुंजन कुमार सिंह इंग्लैंड में रहते है एवं आईटियन है। इनके दामाद आईपीएस है जो वर्तमाम समय मे सीबीआई में डिप्टी डायरेक्टर है। शोक सभा मे पुरेन्द्र सिंह, अमर कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, मुरारी सिंह, दिलीप कुमार, बिन्देशरी मेहता, वकील सिंह, चुनचुन सिंह, कारी बाबू, दिलीप सिंह, गुलाब सिंह, चंद्रहास सिंह, धीरेंद्र नारायण सिंह, अशोक कुमार, हरिबल्लभ प्रसाद सिंह, शेर सिंह, लालबहादुर पासवान,मिथलेश सिंह, प्रेमलाल पासवान,विजय सिंह, चन्देशरी मेहता, रणस्वरूप दास सहित कई लोग शामिल थे।

तीन तलाक के खिलाफ केंद्र के कानून के खिलाफ मुश्लिम महिला उतरेंगी सड़क पर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
केंद्र सरकार के द्वारा बनाया गया तीन तलाक के खिलाफ मुश्लिम महिलाये सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी, एवं केंद्र सरकार के कानून का विरोध करेगी।
आगामी 22 फरवरी को मुश्लिम महिला का विशाल जुलुश निकलेगा। ये  स्टेट स्थित जामा मस्जिद में अनुमंडल के तीनों प्रखंड के मुसलमान का एक बैठक हुआ। स्टेट जामा मस्जिद के मौलाना सैयद साजिद अशरफ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमे 22 फरवरी को केंद्र सरकार के द्वारा तीन तलाक बिल के विरोध में महिलाओं की जुलूस की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर नये कानून बनाने का प्रयास का विरोध करते हुए उसे असंवेधानिक बताया। इस अवसर पर मौलाना आफाक असरफ अहमदी, एवं कारी अब्दुल गफ्फार नक्शबंदी ने सभी भेदभाव समाप्त कर एक जुट होकर केंद्र के इस प्रयास का विरोध करने पर जोर दिया।इमारत शरिया पटना के मुप्ति सईद उर्रहमान कासमी ने कहा कि अल्लाह का कानून कयामत तक के लिये है। उसमें कोई बदलाव नही हो सकता। तीन तलाक का जो भारतीय संविधान द्वारा जो धार्मिक स्वतंत्रा दी गयी है इसके भी विरुद्ध है। आइम्मा मस्जिद के अध्यक्ष हाफिज मुमताज रहमानी ने बताया कि सिमरी बख़्तियारपुर में मुश्लिम महिलाओ का एक जुलुश 22 फरवरी को बख़्तियारपुर स्टेट से अनुमंडल पहुचकर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को एक आवेदन दिया जायेगा। बैठक में हाफिज मुमताज रहमानी, मुप्ति फैयाज कासमी, मौलाना रिजवान कादरी, मौलाना जियाउद्दीन नदवी, मौलाना काजिम अशरफी, सैयद रजा अशरफ, सैयद अमीन अशरफ, हाफिज फिरोज आलम, मौलाना मंजूर आलम, मौलाना अकबर अशरफी, जावेद अख्तर अशरफी, गुलाम फखरुद्दीन, शमीम अनवर, मौलाना ताज उद्दीन कासमी, मौलाना अयूब कासमी, हाफिज शकील, मौलाना फिरोज, हाफिज नईम, सोहेल अहमद, कारी रिजवान उपस्थित थे।

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

आगामी 20 फरवरी को तेजश्वी यादव के सिमरी बख़्तियारपुर आगमन को लेकर राजद की बैठक
कर्पूरी जयंती के मोके पर किया बैठक
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
आगामी सिमरी बख़्तियारपुर के हाइस्कूल के मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा न्याय यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ता तैयारी हो रही है। इसी कार्य को लेकर सलखुआ प्रखंड मुख्यालय के कोसी प्रोजेक्ट के प्रांगण में राजद कार्यकारी ने बैठक किया। बैठक में वक्ताओ ने कहा कि 20 फरवरी को  सिमरी बख़्तियारपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग सभा मे पहुचे। इससे पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर  कर्पूरी की चित्र पर माल्यार्पण किया। एवं कार्यकर्ता को कर्पूरी की सपना को साकार करने पर बल दिया।बैठक का संचालन कर रहे सलखुआ पंचयात के मुखिया मिथलेश विजय ने कहा कि लालू ने सारा जिंदंगी गरीबो के लिये लड़ा है। कर्पूरी ठाकुर भी सारा जिंदंगी गरीबो के लिये लड़ता रहा। राजद इसी लड़ाई को आगे भी लड़ता रहेगा। 20 फरवरी को सिमरी बख़्तियारपुर में ऐतिहासिक भीड़ होगा, जो सिमरी बख़्तियारपुर के इतिहास में इतना भीड़ नही हुआ होगा। ये भीड़ नीतीश सरकार की सत्ता को उखाड़ फ़ेंकने का  आवाज होगा।
सभा को सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, नाथबिहारी यादव, प्रदेश सचिव गुंजन देवी, युवाध्यक्ष रणवीर यादव, सिमरी राजद नगर अध्यक्ष बिपिन कुमार, नंदकिशोर यादव, नवलकिशोर निषाद,योगेंद्र चोधरी सुशील शर्मा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव एवं संचालन मुखिया मिथलेश विजय ने किया।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

एक कार्टून शराब के साथ डिलीवर ब्याय टेम्पू के साथ गिरप्तार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

एक जगह से दूसरे जगह शराब पहुचाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने टेम्पू के साथ गिरप्तार किया। गिरप्तार व्यक्ति मो जब्बार मोहनपुर का रहने वाला है। बलवाओपी प्रभारी पंचलाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेम्पू पर शराब मोहनपुर से लादकर बलवाहाट ओपी के शंकरपुर जा रहा था। पुलिस ने घेरा डाला एवं जैसे ही टेम्पू बलवाहाट चोक पर पहुचा, पुलिस ने टेम्पू सहित चालक को हिरासत में लिया। टेम्पू पर एक कार्टून में 48 बोतल 180 एमएल रॉयल स्टेज का बोतल था। गिरप्तार मो जब्बार ने कहा कि शंकरपुर में एक व्यक्ति को शराब पहुचाने जा रहा था। असली कारोबारी का तत्काल पुलिस ने खुलासा नही किया। बलवाओपी प्रभारी ने बताया कि जल्दी ही असली कारोबारी को गिरप्तार किया जायेगा

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

मानसी से हरदी-चोघारा तक बनेगी 24 फिट चोड़ा स्टेट हाईवे की सड़क:मंत्री
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सूबे के लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के लिये कटिबद्ध है। विकास की रोशनी गली गली तक जाए बहुत सारे कार्य इस पर चल रहा है। मंत्री श्री यादव मगलवार सलखुआ-बनमा सड़क के सलखुआ प्रखंड के बाबा रघुनी स्थान से हरिनसाडी गांव जाने वाली सड़क के शिलान्यासः के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा। तटबन्ध के अंदर सभी गांवो में सड़क का निर्माण होगा। सभी गांवो में बिजली जायेगी। जिसका कार्य चल रहा है। वही कई गांव को बिजली भी मिल गया है। पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने कहा की सिमरी बख़्तियारपुर सहित कोसी में विकास की एक गाथा लिखी गयी है। मंत्री दिनेशचंद्र यादव के प्रयास का ही नतीजा है कि सुदूर गांव में भी बिजली पॉवर स्टेशन अब बन रहा है।

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

सत्रह बर्ष के नावालिग लड़के का 23 साल की लड़की से कराया जबरन शादी

जबरन शादी कर रखने के कारण लड़का का मेट्रिक प्रायोगिक परीक्षा भी छूटा

आज भी पकड़ुआ विवाह का चलन नही हुआ है समाप्त

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के ढाब टोला के एक मैट्रीक के छात्र को हथियार के बल पर जबरन मारपीट करते हुए एक उम्र दराज लड़की से शादी करवाने का सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने लड़की के पिता सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
17 वर्षीय पुत्र मैट्रीक के छात्र रौशन कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि दिनांक 23 जनवरी को मैं मैट्रीक की प्रायोगिक परीक्षा देकर घर आया। समय करीब 3 बजे दिन में गांव के ही शत्रुध्न यादव मेरे दरबाजे पर आकर पिता जी को बोला कि मुझे अपने बहन के यहां संदेश लेकर जाना है। रौशन मोटरसाइकल पर पीछे बैठकर पकड़ कर जाएगा। शत्रुध्न यादव मेरे पिता जी दियादी चचेरा भाई के रिश्ते में लगता है। इसी विश्वास पर मेरे पिता जी जाने के लिए हां कर दिये। शत्रुध्न यादव मुझे मोटरसाइकल पर बैठाकर बैला पिलगड़ा में बसंत पंचमी मेला दिखलाया। उसके बाद मुझे खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया ले गया। जहां सुपारी यादव उर्फ विजय यादव की 23 वर्षीय पुत्री कुना कुमारी से शादी करने के लिए बोला। वहीं इंकार किये जाने पर सुपारी यादव उर्फ विजय यादव एवं साथ में पांच अज्ञात व्यक्ति एवं शत्रुध्न यादव सभी मेरे साथ लप्पर-थप्पर व लात, मुक्का एवं घुस्सा से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और थ्रीनट का भय दिखाकर जबर्दस्ती कुना कुमारी से सब मिलकर माथे पर सिंदूर डलवा दिया। विरोध करने पर पुनः सभी मिलकर मारपीट किया। 24 जनवरी की सुबह में उपरोक्त सभी व्यक्ति ने मिलकर मुझे चौथम थाना क्षेत्र के सोहरवा निवासी संजय यादव के यहां लाया। जहां बंद कमरे में सभी मिलकर मारपीट करते हुए प्रताड़ित किया। उसके बाद 25 जनवरी को 4 बजे दिन में पुनः बंगलिया लाया। बंगलिया से रात्रि 10 बजे दो मोटरसाइकल के साथ फैनगो हाॅल्ट लाया। जहां पर पूर्व से एक स्कारपियो गाड़ी लगी थी। उक्त गाड़ी में मुझे बैठाकर 12 बजे रात्रि में मेरे गांव में छोड़ दिया गया। मेरा अपहरण हो जाने के कारण 24 जनवरी को मेरा प्रायोगिक परीक्षा छूट गया। उपरोक्त लोग मेरा कम उम्र में ही उम्र दराज लड़की से शादी करवाकर मेरे भविष्य व जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित
अपनी पांच सुत्री मांग को लेकर एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक को भेजा
 महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानिय जनप्रतिनिधीयों ने चार एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव सहित प्लेटफार्म उंचीकरण व स्टेशन सौन्दर्यकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना दिया।
सलखुआ पंचायत के मुखिया सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार विजय की अगुवाई में आयोजित धरना को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा जब छोटी रेलखंड थी तो जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था लेकिन जब बड़ी रेलखंड हुआ तो एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया जो सरासर यहां की जनता का अपमान है।
वक्ताओं ने कहां कि इस स्टेशन पर 15283 अप 15284 डा0 जानकी एक्सप्रेस, 13205 अप
13206 डा0 जनहित एक्सप्रेस एवं 12567अप 12568 डा0 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की माँग वर्षो किया जा रहा है पर आज तक  मांग नही मानी गई हैं।यहां के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 10 किमी सिमरी बख्तियारपुर या 19 किमी मानसी जाने पर मजबूर होना पड़ता है।सड़क यातायात नही रहने से जाने आने में काफी आर्थिक, मानशिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्टेशन से पांच प्रखंडों क्रमसः सलखुआ, बनमा-इटहरी, सोनवर्षा, बेलदौर एवं चौथम प्रखंड से जुड़ें यात्री अपनी  यात्रा का आरंभ व समाप्त करते है।
धरनार्थीयों का कहना था कि इस बार अगर मांग नही मानी जायेगी तो यह आंन्दोलन तेज कर दी जायेगी। ट्रेन चक्का जाम भी किया जा सकता है।
इस धरना में रामबदन यादव,विनोद यादव,रतीलाल यादव,नवीन कुमार,देवेन्द्र कुमार,दिनेश यादव,अरूण यादव,दीप नारायण यादव,गयानंद मुक्तीबोध,पत्रकार वशिष्ठ नारायण भगत,संजय यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

घर से बुलाकर मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने किया 4 घंटा सड़क जाम
महेंद्र प्रसाद, सहरसा



सहरसा जिला अन्तर्गत सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरगामा मुस्लिम टोलामें मछली व्यवसायी मो सुलतान को  बीती रात घर से बुला कर सिर में गोली मार दिया जिसके वजह उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना की जानकारी सलखुआ पुलिस को मिलते ही अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया साथ मौके से इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मौत की खबर परिवार वालों को मिलते ही गम का पहाड़ टूट पड़ा साथ ही रोते बिलखते नजर आए। हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर मार्ग पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया।जिसकी वजह से सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक पुरी तरह से यातायात भी बाधित रहा।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मछली व्यवसायी मो  सुलतान अपने घर में सो रहा था । रात करीब दो बजे गांव ही कुछ लोगों ने मछली खरीदने के बहाने सुलतान को घर से बुला कर बगल के ही पोखर के पास ले गया जिसके बाद सुलतान के सिर में गोली मार दिया जिसके बाद सुलतान की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मामले को नियंत्रण में करने के लिए सिमरी बख्तियारपुर  एसडीओ सुमन प्रसाद साह, एसडीपीओ अजय कुमार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, सलखुआ थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ सहित पांच थाने की पुलिस घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया। प्रशासन ने तत्काल मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से 3 हजार रुपया दिया। हालांकि इस हत्या से लोग इतने आक्रोशित थे कि प्रशासन की भी बात मानने से इनकार कर दिया। लेकिन गोरगमा, मोबारकपुर एवं सरबेला के कुछ बुद्धिजीवी लोगो के प्रयास से मामला शांत हुआ। दो अपराधी तो गिरप्तार है, वही वांकी तीन अपराधी को जल्दी ही पकड़कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू कराने का आश्वाशन डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को दिया। समाजसेवी मो हस्सान, मोबारकपुर मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार उर्फ बायलॉज, पूर्व सरपंच मो मेराज, सासंद प्रतिनिधि मो वसी, सादिक अख्तर सहित कई गण्यमान्य लोगो ने मामला शांत कराया। मुखिया पति ब्रजेश कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को मदद करेंगे। 

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

धु धु कर जल गया 25 लाख का कपड़ा, लोग बने रहे तमाशबीन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

दोपहर में सिमरी बख़्तियारपुर के मुख्य बाजार स्थित रूपम ड्रेसेज में दोपहर को भीषण आग लग गया। आग लगने के बाद दो मंजिला एवं तीन मंजिला तक आग का लपेट बढ गया। जब तक दमकल आता आग रौद्र रूप में आ गया। आग से रुपम ड्रेसेज़ के कपड़ा पूरा का पूरा जलकर राख हो गया। दुकान पुरानीबाज़ार निवासी कंटेस भगत एवं राकेश कुमार रोशन का दुकान था। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण मालूम नही चल सका। आग लगने के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच गया। चूंकि आग दूसरी मंजिल में लगा था, जिन कारण लोग चाहते हुए भी कुछ नही कर या रहा था। जो भी जाते आग का तापमान ज्यादा रहने के कारण वापस लौट जाता था। 
पहुचा दमकल तब काबू हुआ आग- दमकल को सूचना मिलने के बाद दो दो दमकल आग बुझाने पहुचा। चूंकि का समय आग पूरे दुकान में पूरी तरह से फैल गया था। दुकान में रखे कपड़ा की गठर के साथ जो भी रेडीमेड, ठंढ के कपड़ा में भयंकर तरीके से आग पकड़ लिया। दमकल आए भी आग नही बुझ रहा था। दो दो दमकल के लगाने से जब वक साथ दुकान के अंदर पानी देने लगा तो आग पर काबू पाया। बाजार निवासी राहिल अंसारी व्वं उनके भाई साहिल अंसारी ने हिम्मत कर दुकान के अंदर खुसकर पानी देना प्रारम्भ किया तब आग पर काबू पाया। आग लगने से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ा।
20 से 25 लाख की जलकर हुआ राख-
दुकानदार राकेश कुमार रोशन ने बताया कि हमलोग नीचे में थे। तब कुछ धुंआ दिखाई दिया। जब दौड़कर ऊपरी मंजिल पर गया तो कपड़ा में आग पकड़ चुका था एवं कपड़ा धु धु कर जल रहा था। आग लगने के कारण दुकानदार कुछ भी नही बता रहा है। 
बाजार जलने से बच गया- आग जिस तरह से पकड़ा पूरा बाजार जल जाता। दमकल के समय पर पहुच जाने के बाद दूसरा दुकान जलने से बच गया। अग्निशामक कर्मचारी ने बताया कि दुकान ने लगे बोर्ड से करंट आ रहा था, जिन कारण सामने से आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग बुझाने में एक अग्निशामक कर्मचारी भी घायल हो गया।


पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...