शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

बालू संवेदक से अपराधियों ने मांगा एक लाख की रंगदारी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


जिले के बिभिन्न प्रखंड में बालू घाट चला रहे संवेदक से अपराधियो ने एक लाख रुपये की रंगदारी का मांग किया, एवं इनके घरों पर गोलीबारी किया। बख्तियारपुर थाना के भटोनी पंचयात के तुलसियाही गांव निवासी चंदन साह से एक लाख की रंगदारी का मांगे जाने को लेकर बख्तियारपुर थाना में आवेदन दिया है। बालू संवेदक में बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर मुकेश साह, प्रमोद साह, तेजनारायण साह, जयप्रकाश साह, भोगीलाल साह को नामजद करते हुए कहा है कि 29 अगस्त को रात्रि करीब साढ़े 11 बजे मेरे घर पर आया एवं गली-गलौज करते हुए कहा कि तुम बालू में बहुत कमाया है। एक लाख की रंगदारी दो नही तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहो। इन लोगो के साथ चार-पांच अज्ञात लोग भी साथ था। ये सभी अज्ञात अपना चेहरा ढंका हुआ था। आवेदन में कहा है कि प्रमोद साह के ऊपर हरियाणा न्यायालय में भी एक मामला चल रहा है। आवेदन में संवेदक ने आशंका जताया कि अगर इनलोगो के ऊपर करवाई नही किया गया तो कभी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। 
   इस बाबत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि चंदन कुमार के द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नही दिया गया है। आवेदन आने पर आगे की करवाई किया जायेगा।
पति-बेटे के कहर से जान बचाने भागी भागी फिर रही है एक मजबूर मां
पीड़िता जेडीयू महिला सेल के जिलाउपाध्यक्ष पद पर है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जिस पति के साथ सात फेरे लिया, जिस बेटे को मा ने 9 माह खोख में रखकर पाला, वही पति एवं बेटे अब जान लेने पर लगे है। पीड़ित महिला पति एवं बेटे से जान बचाने के लिये भागे भागे फिर रहे है। पुलिस को शिकायत किया, लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नही किया।
मामला खगरिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचखुट्टी का रहने वाली पार्वती देवी है। महिला वर्तमान में खगरिया जिला जेडीयू के उपाध्यक्ष पद पर है। इसके अलावे समाज सुधार वाहिनी के सदस्य के अलावे नशा मुक्ति अभियान के प्रखंड अध्यक्ष भी है। महिला को पति राजेश कुमार एवं बेटे शिवशंकर के द्वारा किया जा रहा आपराधिक गतिविधि के खिलाफ आवाज उठायी थी। महिला ने बताई की उनके नाम से बाइक है जो उनके बेटे आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करते है। महिला पार्वती देवी अपने ही सरकार से नाखुश है। जहाँ महिला को जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने में अपने घर मे ही जान का खतरा हो गया है। महिला पति एवं बेटे के खोफ से अपने बहन के यहां विगत एक सप्ताह से छिपी है। महिला के पति एवं बेटे को जब इस बात का पता लगा तो उनके बहन के यहां भी धमक गयी, एवं धमकी देने लगा। महिला ने मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी को आवेदन देकर जान की गुहार लगाई है।

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

गलत बिजली बिल आने से महादलित ने कटा लिया कनेक्शन, लेकिन बिजली बिल आता रहा
कोशी बिहार टुडे


सोनबरसा राज प्रखंड के खुजराहा गांव के वार्ड नंबर 7 के दर्जनों लाभुको ने विद्युत पॉवर सब स्टेशन कार्यालय में हंगामा किया। हंगामा में शामिल महादलित लाभुको का कहना था कि हमलोगों को बीपीएल के तहत बिजली कनेक्शन मिला। कनेक्शन मिलने के बाद ज्यादा बिजली बिल आने लगा। हालांकि पहले कई बार हमलोगों के द्वारा बिल जमा भी किया गया, वावजूद बहुत ज्यादा बिल आने लगा। इससे तंग आकर कई लाभुको ने कनेक्शन कटा लिया। वावजूद कनेक्शन कटाने के बाद भी पूर्व की तरह बिल आ रहा है। इसके अलावे गांव में नंगी तार लटक रहा है जो हादसे का इंतजार कर रहा है। लाभुको ने कहा कि हमलोगों का बिजली बिल का सुधार किया जाये। लाभुक महेंद्र सादा, उमेश राम, भूपेंद्र सादा, ह्रदय राम, प्रमोद राम, सुधीर ऋषिदेव, संजीव राम, दामोदर राम सहित दो दर्जन से अधिक लाभुक था। 
  इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि आवेदन का जांच कर करवाई किया जायेगा। 

सोमवार, 27 अगस्त 2018

विश्व का अनोखा कांवर पदयात्रा, 162 फिट कांवर एवं 12 ज्योतिलिंग का होगा अनोखा पदयात्रा
आयोजन समिति का दावा, भारत की पहली अनोखी कांवर होगा
एक साथ चार सौ उठा सकेंगे कांवर को
महेंद्र प्रसाद सहरसा

भादो मास के दूसरे रविवार को मिनी बाबाधाम से चर्चित  बाबा मटेश्वर धाम में आयोजित 22वाँ बाबा मटेश्वर महोत्सव सह 162 फिट विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक कावंड़ पद यात्रा हेतु हेतु तैयारी जोरों पर है।  निर्माण समिति जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ के अनुसार यह 162 फीट कावंड़ विश्व का  पहला सबसे बड़ा ऐसा कांवर होगा जिसे  मानव के द्वारा  कंधे पर उठाकर जलाभिषेक के लिए मुंगेर घाट के छर्रापट्टी से मटेश्वर धाम मंदिर तक लाया जाएगा। 

इस कावंड़ को चार सौ अधिक व्यक्ति मिलकर एक बार में उठाएंगे। ।वहीं इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक  वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है । इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है । निर्माण समिति का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा और अनोखा काँवड होगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहली बार इतने विशाल 162 फीट काँवड़ जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग सहित 13 वाँ ज्योतिर्लिंग स्वरूप बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर सहित एक ही कावंड़ पर आकर्षण का केंद्र होंगे। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से मटेश्वर महोत्सव के अवसर पर पद यात्रा का आयोजन होता रहा है। वही आयोजक के अनुसार पहली बार हिंदुस्तान में इतने विशाल कावंड़ के द्वारा किसी मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस विशाल कावंड़ का निर्माण कार्य करने के लिए भागलपुर सुल्तानगंज से काँवर निर्माण के विशेषज्ञ कारीगर कृष्णा,राजा,शिव सहित आठ कारीगर  पिछले 45  दिनों से कार्य कर रहे हैं। कावंड़ के निर्माण में आने वाली लागत लगभग पाँच लाख बताई जा रही है। 

जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के सत्यनारायण सिंह गुरु जी,मुन्ना भगत,शिवेंद्र पोद्दार,सिकंदर साह, हरेराम सिंह, राजो राय, संतोष, धीरज,गोविंद, आला बाबा,बिजली सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनील फाइटर,नथुनी बाबा, टुनटुन सिंह  संजय चौरसिया  मुकेश यादव  मिथलेश यादव  अरुण यादव दुलार,चंदन,ललित बाबा,हरेराम सिंह,गुरु भाई,विनोद सिंह,संजय गुप्ता,सुभाष बाबा, चतुरी यादव, संतोष मंटू,राज रतन,अनिल यादव, फूलो यादव, मुकेश,बुलीन,खट्टर मुकेश पोद्दार, रामअवतार यादव जगदर यादव सहित अन्य इसमें सराहनीय योगदान दे रहे हैं। 22वाँ मटेश्वर महोत्सव सह विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक 162फिट कावंड़ पद यात्रा 6 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक होगा।भादो मास के दूसरी रविवार को बाबा मटेश्वर के जलाभिषेक हेतु तैयारी जोरों पर है। इस विशाल कावंड़ को 300 से 400 लोग मिलकर उठाएंगे। 6 सितंबर को सभी बम मुंगेर घाट पहुंचेंगे। 22 वाँ मटेश्वर महोत्सव की शुभारम्भ 6 सितंबर गुरुवार को संध्या मुंगेर घाट छरापट्टी में दीप प्रज्वलित कर होगा,जिसमें गंगा तट पर भव्य जागरण किया जाएगा। 7 सितंबर शुक्रबार को सुबह कावंड़ पूजन के साथ यात्रा प्रारम्भ होगी, वही रात्रि विश्राम मानसी रेलवे मैदान में होगा।रात्रि में कावंड़ आरती के बाद बाबा का जगराता होगा। 8 सितंबर को माँ कात्यानी स्थान में 10 बजे दिन विशेष पूजा,एवम सिमरीबख्तियारपुर में रात्रि विश्राम होगा, एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा। जबकि 9 सितंबर रविवार को बाबा का जलाभिषेक होगा ,संध्या में 2200 दीपों के साथ महाआरती होगा। साथ ही बाबा का विशेष भव्य श्रृंगार पूजा भी किया जाएगा। 22वाँ मटेश्वर महोत्सव के समापन पे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा का झांकी  एवं जागरण संध्या 6 बजे से प्रारम्भ होगा।

रविवार, 26 अगस्त 2018

अनुमंडलीय अस्पताल, बिल्डिंग देखकर ही मरीज संतोष कर ले, सुविधा के नाम पर ठेंगा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का हाल काफी बुरा है। कहने को पीएचसी से अनुमंडल अस्पताल बन गया है लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधा की घोर कमी है। 100 शैया वाले तीन मंजिल नया भवन बनकर तैयार हो गया है। इसके बावजूद उसमें सुविधा बहाल नहीं की गई है।

हाल यह है कि अनुमंडल अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनियुक्त स्वास्थकर्मी के सहारे चलाया जा रहा है। गंभीर रोगों के इलाज की यहां कोई व्यवस्था नहीं है। चिकित्सा के अभाव में गंभीर रूप से बीमार मरीज असमय काल के गाल में समा जाते हैं। 
इसके कारण अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व बनमा ईटहरी प्रखंड के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सहरसा या फिर पटना की शरण लेनी पड़ रही है।

वर्ष 2009-10 में हुई थी घोषणा :

राज्य सरकार ने बिहार के 47 अनुमंडल में वित्तीय वर्ष 2009-10 में 100 शैय्या वाले अनुमंडल अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में कोसी क्षेत्र के लाखों लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए सिमरी बख्तियारपुर में 100 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की नींव पड़ी। 15 अक्टूबर 2006 को तत्कालीन विधयाक वर्तमान आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने उदघाटन किया था।अनुमंडलीय अस्पताल का विशाल भवन 4 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बन कर तैयार हो गया है। आज से तीन बर्ष पूर्व 26 मई 2015 को अनुमंडल अस्पताल का बोर्ड भी लगा दिया गया। सुविधा आज तक बहाल नहीं की गई है।

वर्तमान में 5 डॉक्टर की हुई है पोस्टिंग- 14 डॉक्टर की पद अनुमंडलीय अस्पताल में है। वर्तमान समय मे अनुमंडलीय अस्पताल में 5 डॉक्टर की पोस्टिंग हुई है। जिसमें हरेंद्र कुमार आर्य, अभिषेक कुमार , राहुल कुमार, डॉ विनीता शर्मा, डॉ अमृता आनंद, एवं डॉ अख्तर इकबाल है।अस्पताल में 106 कमरा है।

आईपीएचएस मानक के अनुरूप 100 शैय्या वाले अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से 106 चिकित्सा कर्मी के स्वीकृत पद की अनुशंसा की गई है। इसके विरुद्व वर्त्तमान में 3 डॉक्टर व 4 ए ग्रेड एनएम कुल पांच स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने पदस्थापित कर अपना पल्लू झाड़ लिया है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। 
चार प्रखंड के मरीज आते है अनुमंडलीय अस्पताल- इस अस्पताल में सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के अलावे सलखुआ, बनमा इटहरी एवं सौर बाजार के भी मरीज इलाज के लिये आते है। प्रतिदिन 500 से 600 मरीज ओपीडी में आते है। सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड में 1 पीएचसी, 2 अतिरिक्त स्वस्थ्यकेन्द्र, 26 उपस्वास्थ्य केंद्र है। इस उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिरक्षण होता है। 
 वर्तमान समय मे अस्पताल में ब्लड जांच, बीपी जांच, कालाजार, मलेरिया, कुष्ठ जांच , एचआईवी, सीवीसी एवं एक्सरे की सुबिधा मौजूद है। 
अल्ट्रासाउंड एवं आईसीयू की हो व्यवस्था- लोगो ने स्वास्थ्य विभाग से अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजो की सुबिधा के लिये अस्पताल में आईसीयू एवं अल्ट्रासाउंड लगाने की मांग किया है। इस अस्पताल में अगर इस तरह की सुबिधा बहाल हो जाती है तो सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। 
अस्पताल रखरखाव की नही है व्यवस्था-अनुमंडलीय अस्पताल में 106 कमरा का विशालकाय भवन है। लेकिन इतनी बड़ी भवन को रखरखाव का कोई व्यवस्था नही है। कोई तकनीकी कर्मी नही है। पीएचसी कर्मी से ही अनुमंडलीय अस्पताल का कार्य होता है। 
शोचालय की हो व्यवस्था- चार प्रखंड के लोग अस्पताल में इलाज कराने आते है। एक भी सुलभ शौचालय नही है। जिन कारण मरीज एवं उनके साथ आये अभिभावक अस्पताल के ही शोचालय का प्रयोग करते है। अस्पताल में चाहरदीवारी की सख्त जरूरत है।
2 एम्बुलेंस में एक खराब है- अनुमंडलीय अस्पताल में दो एम्बुलेंस है। जिसमे एक कई महीनों से खराब है। स्थिति ये है कि अगर एम्बुलेंस खराब हो जाता है तो उसे दुबारा ठीक नही कराया जाता है।अनुमंडल में राज्य सरकार ने एक नर्सिंग स्कूल दिया है। स्कूल खोलने के लिये जमीन की खोज की जा रही है। 
क्या कहते है उपाधीक्षक----
अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भवन का राखराखव की देखरेख पीडब्ल्यूडी को करना है। अनुमंडलीय अस्पताल में चिकिस्तक एवं कई स्टाफ की कमी है। मात्र 20 बेड है। 

शनिवार, 25 अगस्त 2018

दरोगा परीक्षा भर्ती घोटाला, जन अधिकार छात्र परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना के सड़को पर दिखा छात्र का गुस्सा
महेंद्र प्रसाद सहरसा


बिहार दरोगा मेंस रिजल्ट के खिलाफ पटना में छात्रों का आक्रोश थमता नही दिख रहा है।आज एक बार फिर छात्र नेता पुनपुन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने राजधानी पटना के बिखना पहाड़ी मोड़ से पटना साइंस कॉलेज के गेट के सामने से अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक कैंडिल मार्च किया।
    कारगिल चौक पर छात्र नेता पुनपुन यादव ने मीडिया को बताया कि बिहार दरोगा मेंस के रिजल्ट में भारी पैमाने पर महा धांधली हुआ है।कल हमने आयोग के सचिव को आक्रोश मार्च के माध्यम से ज्ञापन भी सोपने का किये लेकिन आयोग के द्वारा मेरे एक सवाल का जवाब नही गया।सिर्फ हर सवाल को गोपनीयता का बहाना बना कर बिहार के भविष्य को बर्वाद करने पर ये सरकार तुली हुई है।
        पुनपुन यादव ने मांग किया कि जब तक बिहार दरोगा की परीक्षा को रद्द नही कर देता है तब हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे।
  आगे जल्द की पूरे बिहार में मुख्यमंत्री जी का अर्थी जुलुश निकाला जाएगा।

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

डॉ नंदिता बनी सिमरी बख्तियारपुर सीडीपीओ
स्थांतरित सीडीपीओ अनिता चोधरी को दिया गया विदाई
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड को नए सीडीपीओ मिल गया है। कहरा प्रखंड के सीडीपीओ डॉ नंदिता को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशनुसार अब सिमरी बख्तियारपुर का बाल विकास परियोजना का कार्य देखेंगे। कॄषि भवन में शुक्रवार को आयोजित स्थान्तरित सीडीपीओ अनिता चोधरी को बिदाई दिया गया, वही नए सीडीपीओ डॉ नंदिता ने सिमरी बख्तियारपुर सीडीपीओ के रूप में अपना प्रभार ग्रहण किया।

डॉ नंदिता सिमरी बख्तियारपुर में प्रभार में रहेंगे, इनके अलावे वे ख़ुद कहरा के सीडीपीओ है। विदाई समारोह में एलएस के अलावे उच्च वर्गीय लिपिक नवीन सिंह, ऑपरेटर मो कामरान के अलावे कई सेविका मोजूद थी। 

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

किसान पुत्र का बीपीएससी में जलवा, बनेगे कार्यपालक पदाधिकारी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

प्रखंड के तरियामा पंचयात के तरियामा गांव निवासी रामस्वरूप साह के पुत्र सुशील कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। अब वे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बनेंगे। बिहार के रेंक 467 एवं पोस्ट रेंक 87 कार्यपालक पदाधिकारी में है। सुशील कुमार इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मारा है। वर्तमान समय मे दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। सुशील कुमार के इस उपलब्धि पर परिजन काफी खुश है। शिक्षिका बहन सुलेखा देवी ने बतायी की परिजन इस सफलता से काफी खुश है। बहन ने जानकारी दिया कि इससे पूर्व भी कई परीक्षा में सफलता मिला था। पिता रामस्वरूप साह, माता रामपरी देवी बेटे की सफलता पर काफी खुश है।भाई हेमंत कुमार, रामस्वरूप साह सब खुश है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुआ। जिला स्कूल सहरसा से मेट्रिक, कोसी कॉलेज खगरिया से एवं बीए, एमए पटना यूनिवर्सिटी से पास किया। 

सोमवार, 20 अगस्त 2018

शनेः शनेः बढ़ता है चकभारो स्थित भुवनेश्वरधाम कि शिवलिंग।
चकभारो स्थित इस जिंदा शिवलिंग की महिमा है अपार
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तिायारपुर के चकभारो स्थित भुवनेश्वरधाम में सावन चौथी एवं अंतिम सोमवारी को महादेव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने जलाभिषेक किया। जिसमे लगभग 2 हजार से अधिक डाकबम एवं कंवरिया सामिल था।
सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर पूर्व भुवनेश्वर धाम मंदिर के शिवलिंग के संबंध में मान्यता है कि यहां जिंदा शिवलिंग है। श्रद्धालुओं का मानना है कि शिवलिंग का आकार शनै:-शनै: बढ़ रहा है।


ग्रामीण बताते हैं कि नवल कुमार वर्मा हर वर्ष के जनवरी माह में शिवलिंग की लंबाई मापते हैं। वर्ष में इसकी लंबाई एक से डेढ़ इंच बढ़ती है। इसलिए लोग इसे जिंदा शिवलिंग मानते हैं। शिवभक्तों का मानना है कि भुवनेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन में यहां कांवरिया व डाक कांवरिया मुंगेर के छर्रापटी से गंगाजल उठाकर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस वर्ष सावन में करीब 2000 से अधिक कांवरियों ने भुवनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार सिंह कहते हैं कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का विकास किया जा रहा है। अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने पहुंचने वाले कावंरियों की सेवा में मंहथ रघुवीर दास सहित ग्रामीण लगे रहे।


यहां बताते चले कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में कई ऐतिहासिक मंदिर है जो आदिकाल व पैराणिक दृष्ठिकोण से अति महत्वपूर्ण हैं। जिनमें एक नाम चकभारो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा भुनेश्वर धाम मंदिर भी हैं। चकभारो गांव के समीप करीब तीस फीट उंची टिले पर अवस्थित यह मंदिर शिव भक्तों के मुख्य आर्कषक का केन्द्र सावन मास में बना रहता हैं। 
यहां स्थापित शिवलिंग की यह खासियत है कि प्रत्येक वर्ष अपनी लम्बाई व मोटाई में वृद्धि करता है। अभी वर्तमान में इस शिवलिंग की लम्बाई साढ़े तीन फीट व मोटाई करीब ढाई फीट हैं।
ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर राजा भोज के समय काल में बनाई गई है। मंदिर के बगल स्थित पोखर की खुदाई के समय कई अष्ठधातू की मुर्ती मिली हैं।
इतना कुछ होने के बाबजूद अभी तक मंदिर को प्रशासनिक स्तर पर कोई सुविधा नही मिल पाई हैं। मंदिर आने जाने तक का सही रास्ता नही है। 

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

 तटबन्ध के अंदर कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी
लोगो को आवागमन में काफी कठिनाई, नाव कम पड़ा
कोशी बिहार टुडे

कोसी तटबन्ध के अंदर कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिन कारण लोगो को फिलहाल आवागमन की बड़ी कठिनाई उत्पन्न हो गया है। तटबन्ध के अंदर के लोगो को जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल आने के लिये लोगो को काफी परेसानी हो रहा है। कई किलोमीटर लोग पानी एवं कीचड़ में चलने को मजबूर है। कठडुमर पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल कुमार बिंद, ग्रामीण जितेंद्र यादव ने बताया कि तटबन्ध के अंदर कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। कोसी तटबन्ध के अंदर कठडुमर, आगर, मुजलिया, रकतबा, दह, खर्रा, गोठ, बेलवाड़ा, सुखासनी, धनुपरा, घोघसम, सलखुआ प्रखंड के चानन, अलानी, कबीरा सहित कई गांवो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। 
इस संबंध में अंचलाधिकारी धर्वदेव चोधरी ने बताया कि हम खुद तटबन्ध एवं अन्य जगहों का दौरा करने जा रहे है। बाढ़ पीड़ित को जो भी सरकार के द्वारा नियमानुसार मदद होगा किया जायेगा।
   इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। लोगो को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन पूरी नजर रख रहा है।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

 क्विज प्रतियोगिता में बनमा इटहरी को मिला पहला स्थान
क्विज प्रतियोगिता में बनमा इटहरी की तरफ से अमन गुप्ता ने अकेले सभी 10 प्रश्न का उत्तर देकर जीता प्रथम स्थान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

स्वतंत्रता दिवस के मोके पर अनुमंडल परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीते प्रतिभागियों को एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी ने पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया। एंकर की भूमिका में लोक शिकायत निवारन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने किया। सबसे पहले पेंटिंग में हरिवंश मध्य विद्यालय के आयुष रंजन को पहला स्थान, एनपीएस कानू टोला के दीपक कुमार को दूसरा स्थान एवं क़ानूटोला के ही राजलक्ष्मी को तीसरा स्थान मिला। मियूजिकल कुर्सी रेस में उर्दू मध्य विद्यालय फ़क़ीरटोला के काशिमा को पहला स्थान, मध्य विडलाय बहुरबा सलखुआ के छाया कुमारी को दूसरा स्थान, एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के कविता कुमारी को पहला स्थान मिला। क्विज प्रतियोगिता में बनमा इटहरी को पहला स्थान मिला। 

बनमा इटहरी की और से अमन गुप्ता ने सभी 10 प्रश्न के सही उत्तर देकर बनमा इटहरी को विजयी बना दिया। जवकि दूसरे स्थान पर सलखुआ एवं तीसरे स्थान पर सिमरी बख्तियारपुर रहा। वाद-बिबाद प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल के प्रियांशु कुमारी को पहला स्थान, महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय  चकभारो के सिंपल कुमारी को दूसरा स्थान रोजवैली सेकेंडरी स्कूल के नोरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मोके पर निबंधन पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर बीइओ, सलखुआ एवं सिमरी के बीइओ सहित काफी संख्या में इलाके के ग्रमीण एवं शिक्षक, बच्चे उपस्थित थे।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

वार्ड पार्षद गलत या कार्यपालक,  कार्यपालक बोला ओडीएफ हुआ, पार्षद बोला नही हुआ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
         फोटो-(बिना सूचना के गायब रहते है सिमरी नगर कार्यपालक पदाधिकारी)

सरकार जहा खुले शौच से मुक्त करने के लिये हर संभव कार्य मे लगा है। लेकिन सरकार के ही पदाधिकारी इस योजना को आईना दिखा रहा है। मामला नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर का है। जहाँ ओडीएफ का फर्जी आंकड़ा खेला जा रहा है। 
क्या है मामला---
नगर पंचयात सिमरी बख्तियारपुर को दिसंबर 18 तक सभी 15 वार्ड को खुले शौच से मुक्त होना है। इसके लिये खुद नगर पंचायत में सूचना चिपकाया हुआ है। जिसमे हर वार्ड का अलग अलग महीने में ओडीएफ होना है। जुलाई 18 में वार्ड 14 को ओडीएफ होना था, लेकिन नही हुआ। वार्ड नंबर 11 को पूर्व में ओडीएफ घोषित किया गया है। हालांकि इस 11 नंबर वार्ड बाजार में है , जिस कईं इन वार्ड के घरों में पूर्व से शौचालय घर मे ही बना था, इसी बिना पर उक्त वार्ड 11 को ओडीएफ घोषित किया गया। इस वार्ड को ओडीएफ घोषित कर कार्यपालक ने अपना पीठ थपथपाया है। 
कागज पर ही ओडीएफ की बात सुन आगबबूला हुआ वार्ड पार्षद-----
वार्ड पार्षद को जब मालूम हुआ कि वार्ड नंबर 14 को ओडीएफ घोषित कर दिया तो वे भड़क गए। वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद मो शकील आलम ने बताया कि वार्ड में तो अभी तक शौचालय का निर्माण ही पूरा नही हुआ है। 300 परिवार है, लेकिन शौचालय की राशि अभी तक मात्र 205 को मिला जिसमे कई को पहली कीभत ही मिला है। दर्जनों शोचालय अभी तक अर्धनिर्मित है। जबकि ओडीएफ की घोषणा  वार्ड में एक कार्यक्रम कर आयोजित कर घोषणा करना है। लेकिन आज तक ऐसा नही हुआ तो किस दिन ओडीएफ गया है। अभी भी वार्ड में लगभग 150 परिवार ऐसे है जिनको अभी तक शौचालय का लाभ नही मिला है। इसी तरह वार्ड 13 के पार्षद नरेश निराला ने कहा कि तीन महीने पूर्व आवास बनाने का कार्यादेश कार्यपालक के द्वारा दिया गया था। तीन महीने से इस बरसात में लोग घर मे गढ़ा खोदकर रखा है। आज तक राशि नही दिया है।
क्या कहती है नगर अध्यक्षा---
नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा ने बताई की कार्यपालक पदाधिकारी के मनमाना के कारण नगर कक विकास बाधित है। महीने में 10 से 12 दिन ये गायब रहते है। शनिवार को निकलता है मंगलवार को तीन बजे कार्यालय आता है। अगस्त तक तीन वार्ड को ओडीएफ होना था, एक भी नही हुआ है। नगर पंचायत का कार्य पूर्णरूपेण ठप है।
क्या कहते कार्यपालक पदाधिकारी---
कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 11 पूर्व में ओडीएफ घोषित हो गया है। वार्ड 14 हाल-फिलहाल ओडीएफ घोषित हुआ है। मीटिंग या कोई आफिस कार्य से भी बाहर जाते है। बराबर अनुपस्थित रहने की बात गलत है।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

सावन के तीसरी सोमवारी को हजारों डाकबम ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
कोशी बिहार टुडे सहरसा

सावन की तीसरी सोमवारी को बलबाहाट ओपी के बाबा मटेश्वर धाम में हजारों डाकबम एवं श्रद्धालु ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिर का पेट रात्रि के 1 बजे खुल गया। लेकिन डाकबम रात्रि के दो बजे से पहुचना प्रारम्भ हो गया था। भीड़ जवर्दस्त था। सुरक्षाबल एवं स्थानीय लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से  श्रद्धालु को जलाभिषेक कराया।
सौर बाजार के सहुरिया पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा  54 फिट का कांवर लेकर बाबा मटेश्वर को अर्पित किया। सहुरिया पंचायत के सेकड़ो ग्रामीण पहुँचे एवं शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

 मंदिर की सुरक्षा चक चौबंद था। खासकर महिला पुलिस के द्वारा बेहतरीन रोल अदा किया गया। महिलाओ की उमड़ी भीड़ को ये महिला पुलिस कन्ट्रोल करती रही। बिना कुछ खाये-पिये इनके द्वारा किया गया कार्य बाबा मटेश्वर सहित आसपास में चर्चा में रहा। मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी सिमरी राजीव रंजन, सलखुआ एवं बनमा इटहरी के अलावा सलखुआ सीओ धर्वदेव चोधरी उपस्थित थे। 

रविवार, 12 अगस्त 2018

मंदिर के गर्वगृह के गर्वगृह में सीसीटीवी लगाते ही हुआ कुछ ऐसा की भौचक रह गया कैमरा लगाने वाला एवं मंदिर कमिटी
लोग मान रहा है बाबा भोलेनाथ की महिमा, श्रद्धालु ने कहा कि मंदिर में कैमरा नही जलाभिषेक की जरूरत
कोशी बिहार टुडे



प्रसिद्ध बलबाहाट ओपी के बाबा मटेश्वर धाम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब मंदिर के गर्वगृह में हाई रेजुलेशन कैमरा लगाया गया, लेकिन तीनो बार कैमरा कार्य नही किया। जवकि मंदिर परिसर में लगाया गया अलग अलग कैमरा कार्य कर रहा है। इस अद्भुत घटना से खुद कैमरा लगाने वाला भी हैरान है। जवकि मंदिर के पांडा एवं अन्य श्रद्धालु मान रहा है कि बाबा को कैमरा नही भक्त का प्यार चाहिये। मंदिर में कैमरा लगाने वाला संदीप परासर जिनका सहरसा के रिफ्यूजी कॉलनी में दुकान है बताया कि हमको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया है। उनोहने बताया कि मंदिर के गर्वगृह में कैमरा लगाया तो तो पूरा सिस्टम क्रोप्ट कर गया। हमको लगा कि शायद कही बिजली का शॉट या कोई अन्य तकनीकी के कारण खराब हो गया होगा। उसके बाद दूसरा नया सिस्टम लाया गया। दूसरा सिस्टम में मंदिर में लगे अलग अलग स्थान का अच्छा फोटो आ रहा था, लेकिन मंदिर के गर्वगृह का फोटो नही आ रहा था। उसके बाद मंदिर में दूसरा नया कैमरा लगाकर सीधे अलग केबल से सीधा सिस्टम में जोड़ा गया। उसके बावजूद कैमरा कार्य नही किया। अंत मे हार कर छोड़ दिया। इस अदभुत घटना से हर कोई हैरान है। इस अद्भुत घटना के बाद जहा लोगो ने माना कि महाकाल की महिमा अपार है वही महाकाल ने टेक्नोलॉजी को धता दिखा दिया।

162 फिट का कांवर बनेगा विश्व रिकार्ड-----
भादो मास के दूसरे रविवार को बाबा मटेश्वर धाम में आयोजित 22 वाँ बाबा मटेश्वर महोत्सव सह 162 फीट विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक कावंड़ पद यात्रा हेतु हेतु तैयारी जोरों पर है।  बलवाहाट स्थित बिहार के मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में आगामी भादो मास के दूसरे रविवार को होने वाले बाबा मटेश्वर महोत्सव को लेकर 162 फीट कांवर पदयात्रा की तैयारी  जोरों पर है। निर्माण समिति जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ के अनुसार यह 162 फीट कावंड़ विश्व का  पहला सबसे बड़ा ऐसा कांवर होगा जिसे  मानव के द्वारा  कंधे पर उठाकर जलाभिषेक के लिए मुंगेर घाट से मटेश्वर धाम मंदिर लाया जाएगा। इस कांवर को चार सौ अधिक व्यक्ति मिलकर एक बार में उठाएंगे।  इस 162 फीट कांवर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है । 

इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है। निर्माण समिति का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा और अनोखा कांवर होगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहली बार इतने विशाल 162 फीट कांवर जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग सहित 13 वाँ ज्योतिर्लिंग स्वरूप बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर सहित एक ही कावंड़ पर लगा होगा।ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से मटेश्वर महोत्सव के अवसर पर पद यात्रा का आयोजन होता रहा है।  आयोजक के अनुसार पहली बार हिंदुस्तान में इतने विशाल कांवर के द्वारा किसी मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस विशाल कांवर का निर्माण कार्य करने के लिए भागलपुर सुल्तानगंज से काँवर निर्माण के विशेषज्ञ कारीगर कृष्णा,राजा,शिव सहित आठ कारीगर  पिछले 30 दिनों से कार्य कर रहे हैं। कावंड़ के निर्माण में आने वाली लागत लगभग पाँच लाख बताई जा रही है। जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के सत्यनारायण सिंह,मुन्ना भगत,शिवेंद्र पोद्दार,सिकंदर साह, हरेराम सिंह, राजू राय, संतोष, धीरज,गोविंद, आला बाबा,बिजली सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनील फाइटर,नथुनी साह ,दुलार,चंदन,ललित बाबा,हरेराम सिंह,गुरु भाई,विनोद सिंह,संजय गुप्ता,सुभाष बाबा,संतोष मंटू,राज रतन,अनिल मुकेश,बुलीन,खट्टर सहित अन्य श्रद्धालु  सराहनीय योगदान दे रहा है।

मटेश्वर धाम में 22 घंटे का रामधुनी कृतन प्रारम्भ---
कांठो पंचायत के मुखिया रामचंद्र प्रसाद मुखिया के द्वारा ये अष्टजाम किया जा रहा है। अष्टजाम शुक्रवार को शुरू हुआ एवं शनिवार को समाप्त होगा। 

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

एक ऐसा विदयालय, जहा सभी वर्ग एक ही कमरा में होता है संचालित

कोशी बिहार टुडे


तरियामा पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय तुर्की-नढैया में 137 बच्चे नामांकित है। लेकिन आज तक विदयालय का भवन नही बना है। जमीन वही के एक ग्रामीण के द्वारा दिया गया है। पहले तो ग्रामीणों में विवाद था, जिन कारण विद्यालय नही बन सका। अब जब विदयालय में कोई विवाद नही है तो भवन बनने की राशि ही नही है। इस विदयालय के बच्चे सामुदायिक भवन के एक कमरा में ही पढ़ते है। जर्जर सामुदायिक भवन में चार शिक्षक है। जिसमे एचएम नवीन कुमार, रेखा कुमारी एवं नोशाद आलम है। जवकि विक्की कुमार दो वर्षीय ट्रेनिग में है। एक ही कमरा में पांच क्लास के बच्चे की पढ़ाई होती है। स्कूल में चावल नही होने के कारण दोपहर की खिचड़ी बंद था। 
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन एनपीएस को जमीन नही है उक्त स्कूल को बगल के मध्य विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। 

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

शौचालय के नाम पर फर्जी भुकतान का मामला आज दूसरे दिन भी हंगामा हुआ
रायपुरा पंचयात के लाभुको ने बीडीओ कार्यालय में किया हंगामा
कोशी बिहार टुडे

महखड़ पंचायत में लोगो के द्वारा शौचालय निर्माण में फर्जी भुकतान में हंगामा करने के बाद वुधवार को रायपुरा पंचयात में शोचालय के नाम पर लोगो का फर्जी भुकतान का मामला में महिलाओ ने जमकर हंगामा किया। महिलाओ बीडीओ के चेम्बर में घुसकर कहा कि जिन लोगो ने इस तरह का फर्जी भुकतान लिया है उनके ऊपर करवाई हो, एवं जो जो लाभुक शोचालय का निर्माण कर लिया है उन्हें अभिलंब भुकतान हो। लगभग एक घंटे तक महिला बीडीओ के चेम्बर को घेरे रखा। जीविका कार्यकर्ता ने बीडीओ को बताया कि हमने रात दिन करके लोगो से इस भरिस पर शोचालय बनबाया की जल्दी ही भुकतान होगा। खेतिहर मजदूर सूद पर रुपये लेकर शौचालय का निर्माण कराया। अब जब भुकतान का समय आया तो पता चला कि इनलोगो का पूर्व में ही फर्जी तरीके से भुकतान हो गया है।

 हंगामा को शांत करते हुए बीडीओ ने महिला को भरोसा दिया कि जिन लाभुक का पूर्व में भुकतान हुआ है उनका नए सिरे से सूची दे हम जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। तब जाकर महिला शांत हुई।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

एनएच 107 की मरम्मती की मांग को लेकर चार घंटे तक एनएच जाम
कोशी बिहार टुडे

बारिश ने एनएच का पोल खोल दिया है। बड़े बड़े सड़क पर गढ़ बन गया है। ऐसा विगत कई सालों से है। लेकिन इस बार लोगोबक धैर्य जबाब दे दिया एव मंगलवार को लगभग चार घंटा एनएच 107 को जाम रखा। प्रखंड राजद अध्यक्ष मो हेलाल अशरफ की अगुवाई में आयोजित सड़क जाम में प्रखंड युवा अध्यक्ष बिपिन कुमार, विजय यादव, सलखुआ युवा अध्यक्ष रणवीर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। कर घंटे जाम के बाद पहुचे बीडीओ मनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। बीडीओ ने बताया कि 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मती कर दिया जायेगा। इधर अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ ने बताया कि अगर 15 दिन में सड़क ठीक नही हुआ तो तब अनिश्चित जाम होह6। जाम के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी काफिला लग गया।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

जर्जर एनएच 107 की मरम्मती की मांग को लेकर राजद करेगा एनएच 107 जाम
कोशी बिहार टुडे
(फोटो-- ये है एनएच 107, रानीहाट की स्थिति)
गढ़े में तब्दील एनएच 107 की स्थिति बद से बदतर है। राजद ने पूर्व में एनएच 107 की अभिलंब मरम्मती की मांग किया था। एसडीओ के प्रयास से रानीहाट के एक दो जगह गढ़े में ईंट का टुकड़ा गिराया गया। वही दर्जनों ऐसे गढ़े है जहाँ ईंट का टुकड़ा नही गिराया गया। दूसरी और गढ़े में चिमनी के राख एव टुकड़ा देना था लेकिन ईंट के टुकडा के साथ मिट्टी के डाल देने से स्थिति और बदतर हो गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ मंगलवार को लगभग 11 बजे से रानीहाट जाम करेंगे। प्रखंड राजद अध्यक्ष ने डीएम से मांग किया है जिस तरह से सहरसा-मधेपुरा एनएच का मरम्मती कार्य हो रहा है उसी तरह यहां भी शुरू हो। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले एनएच 107 काफा जर्जर हो गया है।
प्रमुख के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त
एक भी समिति सदस्य बैठक में नही हुआ उपस्थित
कोसी बिहार टुडे


सिमरीबख्तियारपुर प्रमुख सविता देवी के  खिलाफ लगाया  गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। एक भी समिति सदस्य इस अविश्वास प्रस्ताव के विशेष बैठक में सामिल नही हुआ। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि एक भी सदस्य वैठक में शामिल नही हिअ। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया। प्रमुख की कुर्सी बचने के बाद इनके समर्थक ने जमकर प्रखंड मुख्यालय में अबीर गुलाल लगाया एव पटाखे छोड़ा। प्रतिष्ठा की कुर्सी बम गया सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख कुर्सी बचाने में कामयाब रहा। अब उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव की उल्टी गिनती शुरू होगा। हालांकि दावा किया जा रहा है की उपप्रमुख भी अपनी कुर्सी बचा लेगी। इस समय सिमरी बख्तियारपुर का उपप्रमुख रूना देवी है। 

रविवार, 5 अगस्त 2018

अब सप्ताह में तीन दिन मिलेगा बच्चे को फल
मध्यान भोजन योजना निदेशालय ने जारी किया पत्र
कोशी बिहार टुडे

बिहार के तमाम सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के मेन्यु में भारी बदलाव किया गया है। विभाग द्वारा जारी नए निर्देश के तहत अब सभी सरकारी स्कूलों के एमडीएम में 3 दिन मौसमी फल मिलेंगे। विभाग का मानना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन को और पौष्टिक बनाने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। वहीं जो बच्चे शाकाहारी हैं उन्हें अंडा के बदले फल मिलेगा। मौसमी फल को तीन दिन कर देने से बच्चों की सेहत ठीक होगी। इस संदर्भ में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने पत्र जारी करते हुए बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को केला या अन्य मौसमी फल देने का निर्देश दिया है। इस पहल से बच्चों को भी काफी फायदा होगा। इसके साथ ही उनको गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इसपर भी ध्यान रखने का निर्देश है। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
इस बाबत विभाग ने राज्य के सभी जिलों में निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से सभी स्कूलों में इसे नियमित पालन करवाने का आदेश दिया गया है। बिहार के सभी जिला में इसको लेकर व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। साथ ही डीईओ व डीपीओ को सप्ताह में तीन दिन स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। जांच के दौरान कमियां पायी जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि स्कूलों की व्यवस्था में सुधार हो सके।
पूर्व में भी दीवार पर खाने का मीनू अंकित किया गया था, लेकिन एक भी विदयालय इसे ठीक ढंग से लागू नही किया।

शनिवार, 4 अगस्त 2018

प्रत्येक दिन 80 किलोमीटर पैदल चलकर सावन के 30 दिन जल चढ़ाते है रंगिनिया कि तेजनारायण यादव
सिर्फ दिन में दो घंटा सोने के बाद फिर जल उठाने के लिये घर से निकल पड़ते है।
कोसी बिहार टुडे सहरसा


पूरे सावन में बाबा भोलेनाथ की जयजयकार होती रहती है। लोग सावन की सोमवारी को जल चढ़ाने के लिये बिभिन्न शिव मंदिर जाता है। जिसमे लोग देवघर के बाबा बैजनाथ धाम, सहरसा के बाबा मटेश्वर धाम सहित अन्य शिवालय में दर्शन कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते है। लेकिन बाबा भोले के ऐसा भी भक्त है जो पूरे सावन को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। 
27 जुलाई से प्रतिदिन मुंगेर से जल उठाकर  बाबा मटेश्वर पर करते है अर्पित---


तेजनारायण यादव नगर पंचायत के रंगिनिया गांव का रहने वाला है। विगत साल से ही सावन के प्रयेक दिन 80 किलोमीटर की यात्रा कर जलाभिषेक करते है। प्रतिदिन जल चढ़ाने में उनका दिनचर्या के बारे में बताया की प्रतिदिन सिमरी बख्तियारपुर से ट्रेन पकड़ कर मानसी जाते है। फिर मानसी से मुंगेर के छर्रापट्टी से संध्या के छह बजे जल उठाते है एवं मानसी, खगरिया, धमराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते बलबाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करते है। जलाभिषेक के बाद उनके पुत्र बाइक लेकर मंदिर जाते है एवं फिर घर आकर दो घंटे सोने के बाद फिर मुंगेर के लिये निकल पड़ते है। इनकी दिनचर्या को लेकर इनके परिजन पूरा स्पोर्ट करते है। इस डाक बम की चर्चा इस समय लोगो के जवान पर है। गुरुवार को उनका आठवें दिन जल चढ़ाने का था। सावन में 30 दिन जल चढ़ाने के बाद फिर आरंभ होने वाली 162 फिट की कांवर यात्रा है। जिसका तैयारी जोर शोर से कर रहा है।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

स्वतंत्रता दिवस के मोके पर होगा छोटे छोटे बच्चे का  सांस्कृतिक कार्यक्रम
पेंटिंग, बाद-बिबाद प्रतियोगिता, क्विज एवं म्यूजिकल कुर्सी का होगा आयोजन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

आगामी स्वतंत्रता दिवस के मोके पर  सिमरी बख्तियारपुर में स्कूली बच्चे के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होगा। झंडोत्तोलन के बाद दिन के 2 बजे से अनुमंडल कार्यालय परिसर में बच्चे का प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद संध्या में कला भवन में बच्चे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमे स्कूली बच्चे के द्वारा कार्यक्रम किया जायेगा। गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में वेश्म में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीएसपी मृदुला कुमारी, लोक शिकायत निवारन पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं रजिस्टर नवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में झंडोतोलन को लेकर विस्तृत चर्चा किया। सभी कार्यक्रम को लेकर अलग अलग पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया है।

बुधवार, 1 अगस्त 2018

स्कूली वैन पलटी ड्राइवर की मौके पर मौत,एक जख्मी
स्कूल की अकर्मण्यता के खिलाफ ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम

सिमरी-रानीबाग सड़क से नीचे 15 फीट पानी भरे गड्ढे में पलटी वैन
जिनियस प्लानेट निजी स्कूल की थी वैन, बच्चे रहते तो होता बड़ा हादसा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी-रानीबाग सड़क मार्ग के मवेशी हाट से कुछ दुरी पर बुधवार की सुबह एक निजी स्कूल का वैन पलटने से गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


वैन सुबह सुबह बच्चों को स्कूल के लिए लाने जा रही थी कि सड़क से नीचे 15 फीट पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिससे यह हादसा हुआ। आनन फानन में स्थानिय लोगों ने गाड़ी में दवे दोनों व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया है वहीं दुसरे व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है।
वही पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है वहीं पुलिस गाड़ी को कब्जे में ले मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के माल गोदाम रोड स्थित एक निजी स्कूल जिनियस प्लानेट की स्कूली वैन सुबह सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए रानीबाग की ओर जा रही थी कि मवेशी हाट के समीप तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिससे गाड़ी का चालाक अशरफचक निवासी लक्ष्मण शर्मा (21 वर्ष) एवं चालक का चचेरा भाई निरज शर्मा (12 वर्ष) दब गया। पानी भरे गड्ढे होने की वजह से जब तक स्थानीय लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला चालक की मौत हो गई वही निरज गंभीर रूप से जख्मी था।
दोनो को अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर जख्मी का इलाज शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस के एसआई अनिल कुमार एवं अजित कुमार अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया वहीं दुर्घटनाग्रस्त वैन को कब्जे में ले मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
शव के साथ किया सड़क जाम----
स्कूल की गाड़ी के पलटने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन स्कूल में ताला लगाकर फरार हो गया। ग्रामीणों में आक्रोश था कि स्कूल ने एक हमदर्दी तक नही दिखाया। आक्रोशित ग्रामीण स्कूल के खिलाफ एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...