कैसर 3 अप्रैल को करेंगे नामांकन, नामांकन में अधिक से अधिक लोगो को चलने का किया आह्वान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
आगामी 3 अप्रैल को सासंद चौधरी महबूब अली कैसर खगड़िया से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर शनिवार को एनडीए नेता की एक बैठक सासंद के आवास पर आयोजित किया गया। बैठक में एनडीए में शामिल जेडीयू, बीजेपी एव एलजेपी के जिलाध्यक्ष के अलावा कई प्रखंड अध्यक्ष एव कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते है सासंद श्री कैसर ने कहा कि आगामी 3 अप्रैल को नामांकन में अधिक से अधिक लोग सामिल होकर एनडीए को मजबूत करे। कार्यकर्ता की नाराजगी को लेकर सासंद ने कहा कि आपलोग की जो भी शिकायते है वो वाजिब है। हम आपको भरोसा देते है कि अब कोई भी शिकायत रहे तो सीधे मुझसे बात करें, आपलोगो की शिकायते को हर हाल में दूर करना है। सासंद ने कहा कि हो सकता है कई लोगो से हम ना मिल सके हो, लेकिन हमने किसी भी काम मे कभी भी किन्ही लोगो के साथ भेदभाव नही किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि शिकायते तो हमलोग कभी भी कर सकते है। लेकिन इस समय एनडीए गठबंधन को जिताना है। बिहार में एनडीए गठबंधन 40 सीट में से 40 पर जीत दर्ज करेगी। जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने सभी कार्यकर्ता से आह्वान किया कि नामांकन के बाद एनडीए उम्मीदवार को जिताने का संकल्प के साथ आगे बढ़े एव कामयाब करे। लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा ने बैठक में उपस्थित लोगों से गिलसिकवा दूर कर एनडीए उम्मीदवार को जिताने एव कार्यकर्ता को तनमन से लग जाने की बात कहा। बैठक में मो इस्तियाक खान, लोजपा नेत्री सरिता पासवान, पवन यादव, बचनेश्वर झा, अमरेंद्र यादव, यशवंत सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, रघुनंदन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत, रंजन प्रियदर्शी, चंद्रमणि, जयशंकर सिंह, मुरारी सिंह, विनय ठाकुर, संदीप कुमार, बिपिन सिंह, रंजीत सिंह, घनस्याम सिंह, राजदेव यादव, ब्रजमोहन पासवान, भगवान झा अशोक शर्मा, सुकन पासवान, राजकिशोर सिंह, रामकुमार सिंह एव गौतम राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता एव संचालन जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया।