मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

राष्टीय एकता दिवस एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन के खिलाफ एसडीओ ने कर्मी को दिलाया शपथ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


अभिचेतना सप्ताह के तहत  भष्टाचार के उन्मूलन एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारियों सुमन प्रसाद साह ने प्रखंड अंचल मनरेगा कर्मियों को शपथ दिलाया तथा रिश्वत न लेने और न ही रिश्वत देने का संकल्प भी दिलाया। बिहार सरकार 30 अक्टूबर से लेकर 4 नम्बर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मना रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति को लागू करने तथा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए जिला के सभी कार्यालयों में कर्मियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया । एस डी ओ सुमन प्रसाद साह ने जनहित में कर्मियों को पारदर्शी तरीके से कार्य करने, निजी आचरण में इमानदारी बरतने के साथ रिश्वत की रोकथाम के लिए पहल करने की अपील की उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त काम करने की अपील की ताकि आमलोगों को बेवजह की भागदौड़ नहीं करनी पडे़। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रुपी बीमारी को दूर कर एक नये समाज का सृजन कर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकते हैं और इसमें सबों की सहभागिता अनिवार्य है इस अवसर पर निबंधन पदाधिकारी  नवनीत कुमार अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित अभिषेक कुमार रघुनाथ अमित कुमार सिंह हमीदुर रहमान मनोज कुमार सिंह विक्रम शर्मा अनवर सहित अन्य लोग मौजूद थे


सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

बनमा इटहरी के पहलाम गांव में पूरे भक्तिभय माहौल में नवाह यज्ञ प्रारम्भ
151 कुँवारी कन्या के द्वारा निकाला गया भव्य कलश यात्रा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
 बनमा इटहरी प्रखंड के  मध्य विद्यालय पहलाम बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सोमवार से श्री श्री 108 नवाह यज्ञ एवं अखण्ड रामधुनी यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। इस यात्रा में १५१ कुंवारी कन्याएं के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश लेकर इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान के समीप पोखर से वैदिक मंत्रोंचारण के साथ कलश में जल भरकर ब्रह्मण टोला पहलाम होते हुए यज्ञ स्थल पर गाजे बाजे के साथ पहुंचे। इस बीच जय श्रीराम ने नारे से आस पास के गांव गुंजेमान रहा।


 इस यज्ञ को आक्रषन केन्द्र बनानें को लेकर 21 देवी देवताओं, भगवान का प्रतिमाएं बनाया गया है। यह कार्यक्रम सोमवार ३० अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। वहीं यज्ञ में अयोध्या से पधारे पंडितों  मिथलेश जी के मंत्रोच्चारण से यज्ञ का शुभारंभ किया गाया। वहीं इस यज्ञ में अयोध्या से आये विद्दान आचार्य के द्वारा यज्ञ पच्चाड़्ग पुजन एवं मंडप प्रवेश के साथ- साथ रामधुनी का भी आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि रात्रि में भगवान राम की लीला को दर्शकों के बीच बहुचर्चित कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर कलश यात्रा को देख देख हेतु राम राज्य ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ता खगेश यादव अपने दर्जनों के साथ एवं ओपी पुलिस पुसअनि उदय नाथ शर्मा, अपने पुलिस बल मौजूद थे। यज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप संतोष साह, सुरेंद्र साह, दिनकर साह, ललित कुमार, अरविंद कुमार पासवान, सिंपल कुमार, हरिनंदन साह सहित पहलाम एवं आसपास के गांव के सेकड़ो लोगो ने भाग लिया।

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

9 दिन तक भक्तिमय समागम में डूबे रहेंगे बनमा के पहलाम गांव
सोमवार से नवाह यज्ञ का आयोजन की तैयारी पूरी
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

 बनमा ईटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय पहलाम बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सोमवार से श्री श्री 108 नवाह यज्ञ एवं अखण्ड रामधुनी यज्ञ शुरू होने जा रहा है। इस यज्ञ को लेकर 21 भगवान का प्रतिमाएं बनाया गया है। वहीं यज्ञ में अयोध्या से पधारे पंडितों के मंत्रोच्चारण से यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सोमवार को कलश शोभा यात्रा तथा पच्चाड़्ग पुजन एवं मंडप प्रवेश के साथ- साथ रामधुनी का प्रारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा।
       वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा यज्ञ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस यज्ञ में अयोध्या से आये विद्दान आचार्य के द्वारा यज्ञ कराया जा रहा है। अयोध्या के आचार्य मिथलेश महाराज के सानिध्य में यज्ञ सम्पन हो रहा है। सोमवार की सुबह 108 कुवारी कन्याओं का भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो पूरे पहलाम गांव भृमण करेगी।

शराब पीते शराबी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बिहार में शराबबंदी के डेढ़ साल बाद भी इसका अवैध धंधा कम नही हो रहा है। बनमा ओपी पुलिस ने शनिवार की रात्रि को शराब पी रहे एक युवक को पुलिस ने गिरप्तार किया। गिरप्तार युवक टेलियाहात निवासी मनोज कुमार चौधरी था। ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि टेलियाहात बाजार में कुछ लोग जुआ खेल रहा था। इसी सूचना पर पुलिस पहुची थी। लेकिन वहां पहुचने पर सूचना गलत निकला। वही से पुलिस वापस आ रही थी कि जानकारी मिली कि कुछ लोग शराब पी रहा था। वहाँ पहुचा था तो मनोज चोधरी को शराब पीते पकड़ा। फिर गिरप्तार कर अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई। पुलिस ने गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया।
खुले आम मिलती है शराब-
लोगो का मानना है कि टेलियाहात बाजार में खुले आम शराब बिकती है। यहां तक कहे कि होम डिलीवरी हो रही है। बताया जाता है कि टेलियाहात बाजार में ही किसी गुप्त स्थान पर शराब रखा है जहाँ से लोग बेखोफ होकर शराब की बिक्री कर रहा है।

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

दीवाली धन धना धन ऑफर के तहत ग्राहकों के बीच पुरुस्कार का वितरण
सिमरी बख़्तियारपुर के दुपहिया वाहन ओम मोटर ने 50 ग्राहकों के बीच लाखो रुपए का सामान का वितरण किया।
ओम मोटर के मालिक मुन्ना भगत ने बताया कि ये कंपनी नही बल्कि खुद मेरे द्वारा ग्राहकों को उपहार दिया गया।
अगले वर्ष इससे ज्यादा का दिया जाएगा उपहार
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

अनुमंडल मुख्यालय स्थित रानीबाग एनएच 107 पर स्थित दुपहिया वाहन हीरो मोटरकॉर्प के ओम मोटर्स शोरूम में धनतेरस के मौके पर ग्राहकों के बीच शुक्रवार को 50 भाग्यशाली ग्राहकों के बीच उपहार का वितरण किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 24 इंच का एलईडी टीवी, दूसरा फ्रिज एवं तीसरा वाशिंग मशीन दिया गया। शोरूम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में काफी संख्या में ग्राहक नव भाग लिया। ओम मोटर्स के मालिक मुन्ना भगत ने बताया कि ये ऑफर हीरो मोटरकॉर्प नही बल्कि मेरे द्वारा दिया गया। अगले वर्ष से धनतेरस पर इनसे भी बड़ा आयोजन करेंगे। अधिक से अधिक एवम गाड़ी खरीदने वाले हर ग्राहक को कुछ ना कुछ निश्चित इनाम का गारंटी रहेगा।
धनतेरस के मौके पर निकला गया था ऑफर- ओम मोटर्स के मालिक मुन्ना भगत ने बताया कि धनतेरस के मौके पर जो ग्राहक ने गाड़ी की खरीद किया, उन्हें हम एक कूपन दिया। उसी कूपन का आज ड्रॉ किया गया। एक छोटे बच्चे से इनकी शुरआत किया गया। उपस्थित लोगों ने मुन्ना भगत की इस प्रयास का सराहना किया। आजकल जहा मोटर कंपनी अपना ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने में लगा रहता है, वही इस तरह के प्रयास के बाद अब लोगो को उम्मीद है कि आने वाले अगले वर्ष में कई मोटर कंपनी इसी तरह का आकर्षक ऑफर लाएगा। कुछ ना कुछ तो जनता को लाभ मिलेगा।
छठ पर्व के अवसर पर जागरण का अयोजन
रंगिनिया के युवाओं के प्रयास से सफल आयोजन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगिनिया गांव में छठ पर्व के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, थानायक्ष रणवीर कुमार, नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, 14 वार्ड का वार्ड पार्षद मो शकील आलम उर्फ भुट्टो, मोजाहिद आलम आदि ने किया । उद्धघाटन के उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री यादव ने कहा कि छठ पर्व का इस तरह का आयोजन बहुत अच्छी पहल है। लोग दुर्गा पूजा में अधिकांश कार्यक्रम कराते है। छठ आस्था का महापर्व है। लोग इस पर्व को पूरी आस्था एवं स्वक्षता के साथ मनाते है। पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि छठ पर्व के मौके पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर कार्यकर्ता को बधाई दिया है। इस जागरण कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला भी पहुची थी। कलाकार के द्वारा एक से एक छठ गीत संगीत धार्मिक गीत एवम डांस का पूरा लुत्फ उठाया। कार्यक्रम स्थल से पोखड़ कुछ ही दूरी पर था, जिन कारण कई महिला रात भर कार्यक्रम को देखकर सुबह के लिये सीधे घाट पर ही पहुँचे। कार्यक्रम का लोगो ने भी प्रंशसा किया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद मो शकील आलम, राजकुमार राज, राजेश कुमार रंजन, मंटू कुमार, रामू यादव, दिनेश यादव, मेराज आलम, मिथलेश चोधरी ने कार्यक्रम का सफल अयोजन कराया।

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

अज्ञात अपराधियो ने शिक्षक पत्नी का अपहरण का किया प्रयास
अपराधियो को चकमा देकर भाग बचाई जान
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के हराहरी गांव में अपने घर से शिक्षक की पत्नी को मोटरसाइकल सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला ने किसी तरह से अपराधियों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हो गयी। इस मामले में महिला के शिक्षक पति ने ओपी पुलिस को अज्ञात अपराधियों के विरूध आवेदन देकर उचित न्याय दिलाने के साथ- साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
       हराहरी गांव निवासी शिक्षक ने अपने आवेदन में कहा है कि 22 अक्टूबर रविवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे के आसपास मेरी 42 वर्षीय पत्नी जो हृदय रोग ग्रसित है। आंगन में शौचालय गई वो वापस कमरा में आए ही थी कि अचानक पूर्व से घात में बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने आंख व मुंह पर कपड़ा बांध कर अपहरण कर गांव से दक्षिण दो सौ मीटर की दूरी पर रखा मोटरसाइकल पर बैठाने का जबरन प्रयास करने लगा कि इसी बीच अपराधियों के मोबाइल पर घंटी बजने लगी तो उक्त सभी बातचीत में लिप्त हो गया। इसी का लाभ मौका पाकर मेरी पत्नी अंधेरा में नाद के बगल में छिप गई। उक्त सभी लोग के नजर में नहीं आने पर भाग जाने का अनुमान लगा कर सभी आपस में बातचीत करने लगा कि मास्टर या उसका बेटा नहीं मिला तो बूढ़ी बीमार औरत को नहीं लाना चाहिए। बाप या बेटा में से कोई मिलता तो पांच- सात लाख रूपया भी वसूल होता। आदि बोलते हुए सभी वहां से चला गया। तब मेरी पत्नी किसी तरह से अपना घर वापस आई।
      वहीं उन्होंने आवेदन में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि फिरौती की राशि वसूली करने हेतु मेरे पुत्र का अपहरण करने के नियत से उपरोक्त सभी घात लगाए मेरे पिछवारा में बैठा होगा।
       इस बावत ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन किया जा रहा है।

शनिवार, 21 अक्तूबर 2017

गोलमाल है भाई गोलमाल है।
विद्यालय में मिड-डे-मील का चावल पहुचाने वाले बीआरपी ने डकार लिया चावल
बीइओ को जानकारी मिलने के बाद भी जांच में नही दिखा रहा है दिलचस्पी
मामला बनमा इटहरी प्रखंड का
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बनमा ईटहरी प्रखंड में स्कूलों को दी जाने वाली एमडीएम की चावल में वितरण करने के दौरान एमडीएम के बीआरपी के द्वारा गोलमाल करने की आशंका जताया जा रहा है। वहीं बीईओ मिथिलेश कुमार सिंह को मंगलवार की दोपहर बाद इस मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद बीईओ ने मंगलवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम पहुंच कर मामले की छानबीन किया। बीईओ ने एफसीआई प्रबंधक से बीआरपी विलास कुमार के द्वारा उठाए गए चावल की लेखा-जोखा की पूरी जानकारी प्राप्त किया। प्रबंधक के द्वारा जानकारी के तौर पर बताया गया कि बीआरपी के द्वारा बनमा ईटहरी प्रखंड के लिए 120 क्लिंटल चावल का उठाव मंगलवार को किया गया। वहीं बीईओ को क्षेत्रों से जानकारी मिली कि बीआरपी के द्वारा मंगलवार को दोपहर बाद स्कूलों में चावल वितरण शुरू किया गया। साथ ही जानकारी मिली कि बीआरपी के द्वारा एक ट्रैक्टर पर 90 बोरा ही लाद कर वितरण किया गया। जिस पर बीईओ ने बीआरपी से वितरण की सूची का मांग किया गया। जानकारी मुताबिक बीआरपी के द्वारा बुधवार की देर शाम तक बीईओ को सूची उपलब्ध नहीं कराया गया। इतना ही नहीं बताया जाता है कि बीआरपी के द्वारा उठाव और वितरण किये गए चावल की विभाग को कोई सूचना तक भी नहीं दिया गया। इसी सब मामले को लेकर ओर भी ज्यादा गोलमाल करने की आशंका बढ़ गया।
     बताया जाता है कि मंगलवार को जब 120 क्विंटल चावल का जब उठाव किया गया तो इसकी वितरण करने की सूची तुरंत उपलब्ध कराने में आनाकानी क्यों किया जा रहा है।
       उधर स्थापना से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार ने भी वितरण करने की सूची की मांग किया तो बुधवार देर शाम तक उसे भी उपलब्ध नहीं कराया गया।
     अब बड़ी सवाल यह है कि अगर सही सही स्कूलों में चावल की वितरण कराया गया तो फिर सूची उपलब्ध कराने में क्यों आनाकानी बीआरपी के द्वारा किया जा रहा है। जबकि बीआरपी का कहना है कि जितना चावल का उठाव किया गया उतना ही 120 क्विंटल चावल का वितरण भी किया गया है।
     इधर बुधवार को कई स्कूलों से जानकारी मिली कि मंगलवार को चावल का उठाव नहीं किया गया है। वहीं कुछ ही स्कूलों से जानकारी मिल पाया कि चावल का उठाव किया गया। मध्य विद्यालय तैलियाहाट के हेडमास्टर सिताराम गुप्ता ने बताया कि पांच बोरा चावल सोमवार और चार बोरा चावल मंगलवार की देर शाम में दिया गया। मध्य विद्यालय भगवानपुर के हेडमास्टर मनोज कुमार ने बताया कि 11 क्विंटल चावल का उठाव किया गया। इसी तरह से कुछ स्कूलों ने उठाव करने की बात कही तो अधिकांश स्कूलों ने अब तक कोई उठाव नहीं करने की बात कही।
क्या कहते है बीइओ-बीइओ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय बंद रहने के कारण जांच नही हो सका । जवकि बीआरपी के द्वारा अभी तक चावल वितरण की सूची चार दिन बीतने के बाद भी बीइओ को उपलब्ध नही कराया है। लोगो का मानना है कि बीआरपी को बचाने में बीइओ लगा है।
तीन बच्चे की माँ को लेकर प्रेमी हुआ फरार
बिबाहिता महिला के साथ एक बच्चे भी है।
पिता के आवेदन पर थाना में अपहरण का मामला दर्ज

महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बलवाहाट ओपी के सोनपुरा गांव से तीन बच्चे की माँ को लेकर प्रेमी फरार हो गया। बिबाहिता कि पिता ने बक़्ख्तियारपुर थाना में बेटी की अपहरण का मामला दर्ज कराया है।मामला सोनपुरा गांव का है। थाना में दर्ज मामला में आरोप लगाया है कि दिनांक 17 अक्टूबर को मैरी बेटी को सोनपुरा गांव के हरि शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा आंगनवाड़ी में नोकरी दिलाने के नाम पर शादी के नियत से बदला फुसलाकर कही दूसरे जगह ले गया। लड़की की शादी लगभग 8-10 वर्ष पूर्व मेनमा में हुआ था। उसे तीन बच्चे हुए। दुर्गा पूजा में मेला देखने ससुराल से सोनपुरा आयी थी।  17 अक्टूबर को दिन के 10 बजे ही सोनपुरा निवासी पंकज शर्मा मेरी बेटी को लेकर फरार हो गया। जब हम पंकज शर्मा के घर अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने गए तो उल्टे हरि शर्मा, शंकर शर्मा, बकर शर्मा,  सिंटू शर्मा, बुचिया देवी आदि ने मेरे साथ मारपीट एवं गालीगलौज कर कहा कि तुमको मेरे दरवाजे पर आने की हिम्मत कैसे हुआ। तुम अपनी बेटी को संभाला क्यों नही। मुझे पूरा विश्वास है कि पंकज शर्मा मेरी बेटी को शादी की नीयत बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। बेटी के साथ एक छोटा बच्चा भी है। इस बाबत हमने गांव में पंचयात भी बैठाया था। लेकिन कोई लाभ नही मिला। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है।

शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2017

सिमरी बख्तियारपुर की बेटी ने फिर किया कमाल, पाई 20 में स्थान, हाइकोर्ट ने बोर्ड पर लगाया जुर्माना
महेंद्र प्रसाद सहरसा

हाइकोर्ट ने बारकोडिंग बदलने से फेल हुई सहरसा की प्रियंका सिंह के मामले में बिहार बोर्ड पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है। न्यायाधीश चक्रधारीशरण सिंह की पीठ ने इस मामले में आदेश दिया है। अदालत ने स्क्रूटनी में गड़बड़ी की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही है। यह कमेटी स्क्रूटनी में गड़बड़ी से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच करेगा।
क्या था पूरा मामला : बोर्ड ने जब मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था तो सहरसा की डीडी हाईस्कूल सड्डिहा की छात्रा प्रियंका सिंह को उसमें उसे फेल बताया गया था। जब प्रियंका ने स्क्रूटनी को आवेदन दिया तो रिजल्ट में नो चेंज लिख दिया गया। पर प्रियंका को खुद पर भरोसा था कि वह फेल नहीं हो सकती। वह हाईकोर्ट गयी। हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया तो बिहार बोर्ड ने प्रियंका को उसकी उत्तर पुस्तिका दे दी। बोर्ड ने इसके लिए प्रियंका से 40 हजार रुपए लिए। प्रियंका ने जब उत्तर पुस्तिका देखी तो पता चला कि यह उसकी कॉपी नहीं है। कॉपी किसी और की थी। कॉपी दूसरी छात्र से बदल जाने के कारण उसे फेल कर दिया गया। अब जब बोर्ड ने रिजल्ट सुधारा तो प्रियंका को 422 अंक मिले हैं। यानी टॉप टेन की सूची से थोड़ा कम। संस्कृत में 9 की जगह 61 और साइंस में 49 की जगह 100 अंक आए हैं। इतना कुछ होने के बावजूद अभी भी प्रियंका रिजल्ट का इंतजार कर रही है। बोर्ड की वेबसाइट पर भी उसका रिजल्ट फेल वाला ही है। उसका नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है।
प्रियंका ने डीडी हाईस्कूल सड्डिहा से मैट्रिक की परीक्षा (रोल कोड 41047, रौल नंबर 1700124) दी थी। इधर, सहरसा थाने में बिहार बोर्ड की ओर से दोषी कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। दर्ज एफआईआर में
बोर्ड ने कहा है कि प्रियंका सिंह के लिए विज्ञान एवं संस्कृत विषयों के लिए आवंटित बार कोड संख्या क्रमश: 206964520 और 208868922 थी। लेकिन यह बार कोड प्रियंका के ही स्कूल की छात्र संतुष्टि कुमारी के विज्ञान और संस्कृत की उत्तर पुस्तिका पर डाल दिया गया। उत्तर पुस्तिका पर बारकोडिंग का काम राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सहरसा केंद्र पर उप विकास आयुक्त सहरसा के निर्देशन पर किया गया था। लिखावट से हुई कॉपी की पहचान हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब प्रियंका सिंह को उसकी उत्तर पुस्तिका मिली तो उसमें लिखावट में बदलाव था। हाईकोर्ट ने प्रियंका सिंह से लिखवा कर भी देखा। लिखावट में बदलाव देख कर हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड को जल्द से जल्द प्रियंका सिंह के रिजल्ट में सुधार करने का आदेश दिया। बता दें कि बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन में गोपनीयता रखने के लिए कॉपियों की बारकोडिंग की थी। पर एजेंसी की गलती से परीक्षार्थियों की कॉपी बदल गई।

मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

बच्चे के पोशाक, छात्रवृत्ति राशि डकारने वाले पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक नपे, डीपी
ओ ने किया निलंबित
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बनमा इटहरी प्रखंड के सरबेला पंचयात में चर्चित मध्य विद्यालय कासिमपुर में बच्चे की छात्रवृत्ति एवम पोशाक मद की 14 लाख 80 हजार रुपए का गबन करने वाले पूर्व प्रधनाध्यपक शिव नारायण सिंह को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय नवहट्टा बीइओ कार्यालय में भेजा है। वही से निर्गत अनुपस्थिति विवरण के आधार पर श्री सिंह को वेतन दिया जायेगा। जिला  शिक्षा कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधनाध्यपक ने उच्च अधिकारी के आदेश का अवहेलना किया है।
फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली राशि- डीपीओ ने निर्गत आदेश में कहा है कि श्री सिंह विद्यालय शिक्षा समिति के वैठक के ही सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर मनमाने तरीके से राशि का निकासी कर लिया। मध्यान्ह भोजन की भी राशि बिना बैठक के ही निकाल लिया। श्री सिंह पर कुल 14 लाख 80 हजार रुपये गलत ढंग से निकाल लिया।
एक वर्ष से विदयालय में चल रहा है हंगामा- मध्य विदयालय काशिमपुर में बच्चे के छात्रवृति एवं पोशाक राशि के हैडमास्टर के द्वारा गबन कर लिए जाने के बाद काशिमपुर विदयालय के बच्चे एवं अभिभावक विगत एक वर्ष से विदयालय में हंगामा कर रहे है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने श्री सिंह के खिलाफ करवाई के लिये डीईओ को भी लिखा था। लेकिन पूर्व के डीपीओ ने हैडमास्टर से सांठगांठ कर मामले को रफ दफा कर दिया। वावजूद ग्रामीण हर सप्ताह विदयालय में अपने बच्चे को पोशाक एवं छात्रवृति देने को लेकर हंगामा करते रहे। विगत 10 अक्टूबर से ही विदयालय अनिश्चित तालाबंदी है। ग्रामीण पूर्व हेडमास्टर श्री सिंह पर गबन की गई राशि की वसूली, एवं उनके ऊपर गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है।

सोमवार, 16 अक्तूबर 2017

एनएच 107 के बदलेगी सूरत, खुलेंगे कोसी के विकास का द्वार
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन चार बड़ी परियोजनाओं की रविवार को आधारशिला रखी उनमें एक कोसी से जुड़ी है। यह एनएच 107 अब एनएचएआई यानी राष्टीय राजमार्ग प्राधिकार समिति कहलाएगी। जिसका कार्यालय अब मधेपुरा नही बल्कि बेगुसराय का तिलरथ है।
वाणिज्यिक विकास, गांव की समृद्धि व लोगों की खुशहाली में परिवहन की अहम भूमिका होती है। खासकर सड़क मार्ग गांव-चौपाल को सीधे महानगरों से जोड़ देती है। पीएम मोदी ने शनिवार को जिन चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें एक कोसी, पूर्णिया क्षेत्र  से जुड़ी है। जिले होकर गुजरने वाली एनएच 107 स्थित महेशखूंट से सहरसा होते हुए पूर्णिया तक करीब 88 किमी टून बनेगी।
पैकेज-2 के तहत बनने वाली इस टू लेन के निर्माण में 1000 करोड़ की लागत आएगी। सड़क के साथ-साथ पुल पुलिये  बनने से खगरिया सहित कोसी, पूर्णिया के लोगो का सीधा जुड़ाव  मिथिलांचल व सीमांचल हो हो जाएगा। स्वाभाविक बात है कि आवागमन दुरूस्त होने से यहां विकास के नये-नये द्वार खुलेंगे। क्षेत्र का चहुमूंखी विकास होगा। संपर्क पथ सुलभ होने से किसानों को अपनी फसल का वाजिब हक मिल सकेगा।

वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहे कोसी के लोगों में खुशहाली आएगी। सड़क दुरूस्त हुई तो फैक्ट्रियां भी लगेगी। इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे।
पयर्टन के क्षेत्र में भी फायदा होगा।
किसानों की सुधरेगी माली हालत, उद्योग का होगा विकास
कोसी क्षेत्र की पहचान बाढ़ से होती है। लेकिन मिथलांचल की एक कहावत भी महशूर है  "माछ, पान और माखन, ये है मिथलांचल की पहचान। लेकिन आवागमन की समस्या ने परेशानी बढ़ाई है। इस इलाके की किसानों की माली हालत बेहद खराब है। क्योंकि उन्हें उसकी वाजिब कीमत नहीं मिल पाता। आवागमन दुर्गम होने के कारण वे चाहकर भी शहर नहीं आ पाते हैं।
कमोवेश यही स्थित दुग्ध उत्पादक पशुपालक व मछली पालक मछुवारों की भी है। लेकिन अब उम्मीद है  कि आवागमन दुरूस्त होने से यहां के किसानों के उत्पाद कहीं भी बेच सकेंगे। चाहें तो ये किसान  खगड़िया में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क में अपनी उपज बेच सकेंगे। लगभग सौ एकड़ जमीन में मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई है। मेगा फूड पार्क में 32 तरह के खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण होगा। मधेपुरा में बिजली से चलने वाली इंजन का निर्माण कार्य प्रारंभ ही गया है। अब कोसी एवं सीमांचल के दिन भी बदलेंगे। अब कोसी भी पंजाब हरियाणा की तरह देश की नक्शा पर आएगा।

शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

आँचल में बच्चा, आंखों में पानी, औरत तेरी यही कहानी
बनमा के पानी मे मिले बिबाहिता  के शव की हुई पहचान। बदकिस्मत
रही महिला
यूपी के बरेली में दो दो शादी के बाद दोनों पति के मौत के बाद वापस मैके आ गयी थी।
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
10 अक्टूबर को बनमा ओपी के परसबन्नी कुरिया के समीप मिले बिबाहिता की शव की पहचान हो गया है। बिबाहिता महिला परसबन्नी धोबी टोला निवासी विशेश्वर पासवान की पुत्री काजल कुमारी है। हालांकि उनकी हत्या कैसे हुई, इनका अभी तक पुष्टि नही किया गया है। बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने जब परसबन्नी धोबी टोला से विशेश्वर पासवान एवं उनकी पत्नी नीलम देवी को पकड़ थाना लाया तब उसने मृतिका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में किया। मृतिका काजल कुमारी बुशेश्वर पासवान की सेतोली बेटी थी। बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि हत्या की हुई या कोई और घटना इसकी जांच किया जा रहा है।
 इधर जानकारी के अनुसार मृतिका काजल कुमारी वैसी बदकिस्मत महिला बनकर रह गयी जहा ना तो ससुराल एवं ना ही मैके में कभी सुख मिला। बताया जाता है कि विशेश्वर पासवान रुपए लेकर मृतिका की शादी 5 वर्ष पूर्व यूपी के बरेली स्थित छेना मुरादपुर में लड़के वाले से रुपये लेकर बेटी काजल कुमारी की शादी अशोक यादव से कर दिया। अशोक यादव की 3 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गया। अशोक यादव के मौत के बाद विशेश्वर पासवान में दामाद के भाई धर्मेंद्र यादव से बेटी की दूसरी शादी कर दी। लेकिन बिबाहिता का यह भी दुर्भाग्य रहा एवं एक वर्ष पूर्व धर्मेंद्र यादव की भी मौत हो गया। दो दो शादी करने के बाद मृतिका को सुख नही मिला। एवं ससुराल से जेवरात एवम कभी संख्या में नगदी लेकर मृतिका काजल कुमारी अपने मैके परसबन्नी आ गयी। परसबनी आने के बाद सौतेला बाप भी मृतिका को ताने मरता था। ग्रामीण की माने तो कुछ दिन पूर्व बाप-बेटी में कुछ मामले को लेकर झगड़ा भी हुआ था। जिस कारण मृतिका ने दूसरे पड़ोसी के यह जाकर रही थी । हालांकि फिर घर आ गयी। उसके बाद बाप को नगद एवं गहने दिया था। उसके कुछ दिन बाद उनकी पानी मे लाश मिली। मृतिका के पिता ने बनमा पुलिस को बताई की जलावन चुनने गयी थी जो वापस नही आई। हैम लोक लाज से चुपचाप खोजबीन कर रहे थे। हालांकि अभी तक पुलिस को बिबाहिता की मारने का पुख्ता जानकारी नही मिला है। पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या किसी और कारण से उनकी मौत हुई है।
10 अक्टूबर को बनमा ओपी के परसबन्नी कुरिया के समीप मिले बिबाहिता की शव की पहचान हो गया है। बिबाहिता महिला परसबन्नी धोबी टोला निवासी विशेश्वर पासवान की पुत्री काजल कुमारी है। हालांकि उनकी हत्या कैसे हुई, इनका अभी तक पुष्टि नही किया गया है। बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने जब परसबन्नी धोबी टोला से विशेश्वर पासवान एवं उनकी पत्नी नीलम देवी को पकड़ थाना लाया तब उसने मृतिका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में किया। मृतिका काजल कुमारी बुशेश्वर पासवान की सेतोली बेटी थी। बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि हत्या की हुई या कोई और घटना इसकी जांच किया जा रहा है।
 इधर जानकारी के अनुसार मृतिका काजल कुमारी वैसी बदकिस्मत महिला बनकर रह गयी जहा ना तो ससुराल एवं ना ही मैके में कभी सुख मिला। बताया जाता है कि विशेश्वर पासवान रुपए लेकर मृतिका की शादी 5 वर्ष पूर्व यूपी के बरेली स्थित छेना मुरादपुर में लड़के वाले से रुपये लेकर बेटी काजल कुमारी की शादी अशोक यादव से कर दिया। अशोक यादव की 3 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गया। अशोक यादव के मौत के बाद विशेश्वर पासवान में दामाद के भाई धर्मेंद्र यादव से बेटी की दूसरी शादी कर दी। लेकिन बिबाहिता का यह भी दुर्भाग्य रहा एवं एक वर्ष पूर्व धर्मेंद्र यादव की भी मौत हो गया। दो दो शादी करने के बाद मृतिका को सुख नही मिला। एवं ससुराल से जेवरात एवम कभी संख्या में नगदी लेकर मृतिका काजल कुमारी अपने मैके परसबन्नी आ गयी। परसबनी आने के बाद सौतेला बाप भी मृतिका को ताने मरता था। ग्रामीण की माने तो कुछ दिन पूर्व बाप-बेटी में कुछ मामले को लेकर झगड़ा भी हुआ था। जिस कारण मृतिका ने दूसरे पड़ोसी के यह जाकर रही थी । हालांकि फिर घर आ गयी। उसके बाद बाप को नगद एवं गहने दिया था। उसके कुछ दिन बाद उनकी पानी मे लाश मिली। मृतिका के पिता ने बनमा पुलिस को बताई की जलावन चुनने गयी थी जो वापस नही आई। हैम लोक लाज से चुपचाप खोजबीन कर रहे थे। हालांकि अभी तक पुलिस को बिबाहिता की मारने का पुख्ता जानकारी नही मिला है। पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या किसी और कारण से उनकी मौत हुई है।
गरीबो के खाद्यान को चोरी छिपे कालाबाजारी करने जा रहा था, ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
रात्रि के 3 बजे ट्रैक्टर पर सलखुआ के दो डीलर का ले जा रहा था गेंहू
महेंद्र प्रसाद सहरसा

तरह तरह के बहाने कर गरीब को खाद्यान नही देकर कालाबाजारी के नियत से फेनगो की तरफ बेचने जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने बड़ी ही होशियारी से पकड़ लिया। आश्चर्य की बात है कि गेहू रात्रि के तीन बजे ट्रैक्टर पर लादकर ले जा रहा था। ट्रैक्टर पर 36 बोरा यानी 18 क्विंटल गेहू लड़ था। सलखुआ थाना अन्तर्गत कोपरिया गांव के समीप माठा-फनगो मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार की अहले सुवह अवैध तरीके से बेचने जा रहे लगभग अठारह क्विंटल (36) बोड़ा सरकारी गेहूं से लदा एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़कर सलखुआ थाने की पुलिस को सौंप दिया।
अनुममंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह के  के निर्देश पर जप्त कालाबाजारी की गेहूं कीे जांच का जिम्मा  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार को सौंपा गया है।  थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपे गये गेहूं की जांच बीएसओ सलखुआ द्वारा जारी है। जांच के बाद अगर जप्त गेहूं कालाबाजारी का निकला तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की जायेगी। जप्त गेहूं की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा की जा रही  वहीं इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जप्त गेहूं प्रथम दृष्टिया से सरकारी प्रतित होता है। कोपरिया पैक्स प्रबंधक मुकेश कुमार यादव के स्टाॅक व वितरण पंजी भी जप्त कर जांच किया जा रहा है।
 दूसरी तरफ स्थानीय ग्रामीण महेन्द्र यादव व संजय यादव ने बताया की देर रात पैक्स अध्यक्ष व डीलर मुकेश यादव सरकारी गेहूं की कालाबाजारी करने के लिए गेहूं को ट्रैक्टर पर लदवा कर फनगो की तरफ भेज रहा था की सड़क पर दो ट्रैक्टर पर अनाज लेकर जाने लगा। रोकने पर एक ट्रैक्टर तेजी से भाग लेकिन दुसरा ट्रैक्टर को रोक कर थाना को सूचना दिये।

बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

कोसी सहित उत्तर बिहार वासियो के लिये खुशखबरी, मधेपुरा में विधुत रेल इंजन बनाने का कार्य प्रारंभ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

मधेपुरा के रेल विद्युत इंजन कारखाना में एक सादे समारोह के साथ शुरू हो गया। इंजन निर्माण का कार्य करने वाली एल्सटॉम कंपनी के अधिकारी, भारतीय रेलवे के अधिकारी के साथ डीएम मो. सोहैल ने दीप जलाकर निर्माण कार्य विधिवत शुरू किया।
एल्सटॉम कंपनी के एशियन रीजन के सीनियर प्रेजिडेंट जेनफ्रेंन कोइस बीडीओइन ने इस प्रोजेक्ट को मेकइन इंडिया का बड़ा उदाहरण बताया। बताया कि फरवरी 2018 के अंत तक पहला लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो जाएगा।
भर्ती मौसम को ध्यान में रखकर इंजन बनाया जाएगा। लोकोमोटिव इंजन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। उन्होंने कहा कि लोकोमोटिव इंजन का काम शुरू होने से मधेपुरा का आर्थिक व सांस्कृतिक विकास भी होगा। इस मौके पर एल्सटॉम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेन क्रिस्टोफ गोवर्ट, रेलवे सीएओ खुशीराम, डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार आदि मौजूद रहे। 

एक नजर में इलेक्ट्रिक इंजन कारखाना
शहर से करीब चार किलोमीटर दूर चकला चौक के नजदीक रेल विद्युत इंजन कारखाना बनकर लगभग तैयार हो चुका है। 
इस फैक्ट्री की स्थापना के लिए 26 जनवरी 2016 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने कान्ट्रैक्ट साइन किया था। 4 अक्टूबर 1016 को फैक्ट्री निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। रेल विद्युत इंजन निर्माण में अग्रणी फ्रांस की अलस्टॉम कंपनी को रेल विद्युत इंजन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रोजेक्ट के साथ गहराई से जुड़े रहे डीएम मो. सोहैल ने बताया कि भारत सरकार 1000 इंजन खरीदने का ऑर्डर दे चुकी है। डीएम ने बताया कि रेल फैक्ट्री में निर्माण कार्य शुरू होना मधेपुरा ही नहीं बल्कि संपूर्ण कोसी-सीमांचल और प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।   

मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

25 वर्षीय बिबाहिता महिला का शव  पानी से बरामद
शव के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बनमा ओपी क्षेत्र के परसबन्नी कुरिया पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात बिबाहिता महिला का  शव मंगलवार के सुबह करीब दस बजे बरामद हुआ है। शव के  मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखने क्षेत्र के लोग पहुंचने लगे। सुचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हलांकि शव की पहचान अबतक नही हो पायी है। शव को देखने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला को दो तीन दिन पहले ही मारकर पानी में डुबा दिया गया था जिससे शव पुरी तरह पानी में फुल चुका है । जिससे लोगों को पहचान करने में भी परेशानी हो रही है।  पुलिस को बरामद महिला(25) लाल रंग के साड़ी व ब्लाऊज पहने हुई है। ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमाटम हेतू सदर अस्पताल सहरसा भेजा जा रहा है। इधर पहचान के लिए आस-पास के गांव में पता लगाया जा रहा है अबतक किसी ने पहचान नही पायी है। इधर लोगो में तरह तरह की अटकले लगायी जा रही है।  शव के मिलने से क्षेत्र में कई तरह की बाते हो रही है। लोगो के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि कही महिला का बलात्कार कर उनकी हत्या कर तो नही फेक दिया है। या पारिवारिक कलह में तो इस बिबाहिता का हत्या तो नही किया गया है। शव पानी मे बदरंग हो गया है। जिसे पहचान पाना मुश्किल हो गया है। महिला की शव की पहचान के लिये सोसल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।इस तरह के विभिन्न प्रकार की अटकले से लोगों में संसय की स्थिति बनी हुई है।
सलखुआ में भी एक लड़की की पानी मे मिली थी लाशें-

सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पूर्णवास-लताही टोला से सटे तटबंध के किनारे पानी में गुरुवार को बोरी में बंद एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को  पानी में फेंकने की आशंका व्यक्त की है।
ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस ने अज्ञात युवती के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई। थाना पुलिस की मानें तो ओढ़नी से गला दबाकर युवती की हत्या कर दी गई। थाना पुलिस के अनुसार सलखुआ थाना क्षेत्र से बाहर युवती की हत्या कर शव को इस थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

हेडमास्टर डकार गया बच्चे के दो वर्ष की पोशाक-छात्रवृत्ति की राशि
शिक्षा विभाग के डीपीओ ने मामला को किया रफा दफा
मामला बनमा इटहरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कासिमपुर का
महेंद्र प्रसाद सहरसा


बनमा इटहरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्धालय काशिमपुर में विद्धालय में दो वितीय वर्ष में छात्रों को छात्रवृति, पोशाक, परिभ्रमण, मध्यान भोजन एवं नेपकीन की राशि छात्रों के बीच नहीं बितरण करने के बिरोध में विद्धालय के छात्र-छात्रा एवं सौ की संख्या में अविभावकों ने सोमवार को विद्धालय में पहुंचकर विद्धालय प्रधानाध्यापक के बिरोध में जमकर नारेवाजी कर जोड़दार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारीयों में विद्धालय पोशक क्षेत्र के अविभावक लौचन तांती, रामचन्द्र तांती, मो. आलम, मो. जसीम, मो. अंसार, संजय कुमार, मो.जसीम, मो. सदीक, मो. कलाम, मो. मांगन, मो. कासिम. सुलो नदाफ, मो. अफसर (वार्ड सदस्य ) छोटी तांती, बनेलाल ताती, जोगिंदर ठाकुर, धनिक तांती , मो. महमूद, मो. शकील, मो. अंसार, कईलू ताती, एवं छात्रा ,रविकांत कुमारी, रोशनी खातून, रोशन खातून, रुपम कुमारी, नगला खातून रचना कुमारी, नाजिया खातून, समर आलम, मो. दानिश, मो. आसिफ, शबनम परवीन, मो. निजाम समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह के विरोध में विद्यालय पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2014 -015 2015 -2016 में छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई छात्रवृत्ति,पोशाक, परिभ्रमण नैपकिन एवं मध्यान भोजन की राशि करीब 14,82000 की राशि वि.शि.समिति के फर्जी हस्ताक्षर एवं निशान से निकासी पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह के द्वारा कर लिया गया। बार- बार हम लोग प्रधानाध्यापक से राशि वितरण करने के संबंध में कहते रहे लेकिन राशि का वितरण नहीं किया गया । जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए लिखित आवेदन के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा  प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप को सही पाया गया।  वही  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नंदकिशोर राम के द्वारा  अवैध राशि की उगाही कर  गवन के आरोपी प्रधानाध्यापक  शिवनारायण सिंह को आरोपमुक्त कर दिया गया। 2 वर्षों की राशि को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा पदाधिकारियों के मिलीभगत से राशि का गबन कर लिया गया। जब तक यह राशि छात्रों के बीच वितरण नहीं किया जाएगा। तब तक हम लोग विद्यालय के शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। आगामी दिन विद्धालय में ताला बंदी कर बिरोघ किया जाऐगा।

शनिवार, 7 अक्तूबर 2017

ट्रैन की चपेट मेंआने से गर्भवती महिला सहित दो की मौत, दो बच्चे घायल
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के बाबा रघुनीनाथ हाल्ट पर जनसेवा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला एवं एक बच्ची की मौत हो गया,जवकि दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय ने घटना स्थल पर पहुच लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया, जबकि जख्मी दोनो बच्चों का इलाज निजी नरसिंग होम में किया जा रहा है। हालांकि बच्चे अब खतरा से बाहर बताया जाता है।
क्या है घटना-

सिमरी पंचयात से भोरहा गांव के कुछ ही दूरी पर रेल लाइन है। इसी से चंद कदम पर रघुनी हाल्ट है। मृतक महिला गुंजन देवी 25 वर्ष जलावन चुनने रेलवे पर गयी थी। महिला के पीछे पीछे उनके तीन बच्चे भी चल दिये, जिसे महिला ने नही देखी। जब रेल ट्रैक पर पहुचे तो महिला ने तीनों बच्चे को भी देखा। टैब तक उनकी बड़ी बेटी रोशनी कुमारी 5 वर्ष रेल लाइन पार कर माँ के पास पहुँच गयी। टैब तक दोनो बेटे भी रेल लाइन पर पहुच गया था। मा -बेटी एक तरफ एवं दोनो बेटा दूसरी तरफ था। मा को लगा कि ट्रेन आ रहा है कही बेटा भी लाइन पर करने लगे इसी सोच के साथ मा अपने 5 वर्षीय बेटी रोशनी कुमारी को गोद मे लेकर दोनों बेटों को पकड़ने जैसे ही लाइन ओर कर रही थी को तेज रप्तार से सहरसा की तरफ से आ रहा 15210 जनसेवा एक्सप्रेस ने रौंदते हुए निकल गयी। इस घटना में गर्भवती महिला गुंजन देवी 25 वर्ष, बेटी रोशनी कुमारी 5 वर्ष का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया, जबकि दो बेटा आशिक कुमार 3 वर्ष, राहुल कुमार डेढ़ वर्ष गाड़ी को ठोकर लगने से बाहर दूर गिरा, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक ही परिवार के साथ हुई घटना से टोला वाला स्तब्ध है। मृतिका का सास बुधनी देवी ने बताया कि हम उस समय घर पर नही थे, एक पुतोहु का डिलेवरी होनी थी, उसे लेकर अस्पताल गया था। मृतिका का पति सनोज राम अपने दोनों बच्चे को अस्पताल में छोड़कर घर पहुचा, जहा फुट फुटकर रो रहा था। सनोज राम ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 60 हजार का बिल दिया है एवं 10 दिन बच्चे को अस्पताल में रखने का बात कह है। सनोज राम ने रोरोकर बताया कि घर मे खाने के लिये एक दाना भी नही है। हम अस्पताल में कहा से इतना रुपए देंगे।
पंचयात के मुखिया पूनम देवी घटना स्थल पर पहुचे एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया।
क्या कहते है एसडीओ- एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने बताया कि मृतक परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराएंगे। पंचयात सचिव को अवयश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

तीन डीलर की अनुज्ञप्ति हुआ रद्द
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
लाभुक को राशन-किरासन नही देने की शिकायत के बाद जांच करायी गयी। जांच के बाद सही पाए जाने के बाद एसडीओ तीन डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया है। कोसी तटबन्ध के कथदुमर पंचयात के वार्ड नंबर 5, 6 एवं 7 के डीलर उमेश चौधरी ने लाभुक के जून, जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान का उठाव किया। लेकिन लाभुको को मात्र जून माह का बितरण किया वो भी निर्धारित मात्रा से ज्यादा रुपये लेकर दिया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने भी डीलर उनेश चोधरी के खिलाफ करवाई की अनुशंसा किया है। उमेश चोधरी से स्पस्टीकरण का मांग किया गया था, जिसमे उनके द्वारा मनगढंत बाटे लिखा था। इस परिपेक्ष्य में डीलर उमेश चोधरी का अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया। इसी तरह कथदुमर पंचयात के दूसरे डीलर रामदेव सादा के द्वारा भी अप्रेल एवं मई के खाद्यान का उठाव कर वितरण में धांधली किया गया। कई लाभुको ने डीलर के खिलाफ करवाई की मांग किया था। डीलर के खिलाफ कई बार शिकायत आया था। स्पस्टीकरण मांगने पर डीलर के द्वारा मनगढ़ंत बातें बताई गई थी। जिस कारण डीलर रामदेव सादा का अनुगज्ञप्ति को रद्द कर दिया।
सलखुआ प्रखंड के चानन पंचयात के पैक्स डीलर आज़ाद गुप्ता का भी एसडीओ ने अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है। एसडीओ ने बताया कि लगभग आधा दर्जन डीलर के खिलाफ जांच जारी है। बहुत जल्दी ही कुछ और डीलर का अनुगज्ञप्ति रद्द किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि सभी डीलर सितंबर माह तक का अनाज का उठाव हो चुका है। वावजूद लाभुक को समय पर अनाज नही दिया गया है तो अपने प्रखंड के बीएसओ से संपर्क करे। वावजूद करवाई नही हुआ तो अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या रख सकते है।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

फर्जी कॉल कर बैंक से उड़ाये लगभग 40 हजार रुपये


सिमरी बख्तियारपुर सहरसा
बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचयात के बल्थी गांव में एक सेवनृवित कर्मचारी को एक फर्जी कॉल कर उनके खाते से दो बार मे लगभग 39998 रुपया का डेबिट कर लिया। बल्थी गांव निवासी केशव प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर इस गैंग में शामिल लोगों की पहचान कर करवाई की मांग किया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को तीन बजे अपने कार्य मे व्यस्त था कि 8877689068 से कॉल आया कि आपके बैंक से बोल रहे है। आप अपना एटीएम नंबर एवं आधार नम्बर तुरंत बताये, नही तो आपका खाता बंद हो जाएगा। उनके द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर एवं आधार नंबर नोट करवा दिया। जब बैंक आकर शाखा प्रबंधक से मिलकर खाता की जांच किया तो एक बार मे एम पैसा से 19000 रुपए एवं एयरटेल मनी से 20 हजार रुपए की दो बार निकासी हो चुका था। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई किया जा रहा है।
फर्जी कॉल से बचने की जरूरत- मोबाइल पर कई अनजान कॉल आते रहते है। याद रखिये बैंक कभी भी आपका एटीएम नंबर एवं आधार नंबर फोन पर नही मांगता है। इस तरह का किसी भी तरह का फर्जी कॉल आता है तो पहले इस नंबर की जांच कर ले। वही अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करे।

फर्जी कॉल कर बैंक से उड़ाये लगभग 40 हजार रुपये
महेंद्र प्रसाद सहरसा

बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचयात के बल्थी गांव में एक सेवनृवित कर्मचारी को एक फर्जी कॉल कर उनके खाते से दो बार मे लगभग 39998 रुपया का डेबिट कर लिया। बल्थी गांव निवासी केशव प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर इस गैंग में शामिल लोगों की पहचान कर करवाई की मांग किया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को तीन बजे अपने कार्य मे व्यस्त था कि 8877689068 से कॉल आया कि आपके बैंक से बोल रहे है। आप अपना एटीएम नंबर एवं आधार नम्बर तुरंत बताये, नही तो आपका खाता बंद हो जाएगा। उनके द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर एवं आधार नंबर नोट करवा दिया। जब बैंक आकर शाखा प्रबंधक से मिलकर खाता की जांच किया तो एक बार मे एम पैसा से 19000 रुपए एवं एयरटेल मनी से 20 हजार रुपए की दो बार निकासी हो चुका था। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई किया जा रहा है।
फर्जी कॉल से बचने की जरूरत- मोबाइल पर कई अनजान कॉल आते रहते है। याद रखिये बैंक कभी भी आपका एटीएम नंबर एवं आधार नंबर फोन पर नही मांगता है। इस तरह का किसी भी तरह का फर्जी कॉल आता है तो पहले इस नंबर की जांच कर ले। वही अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करे।

महेंद्र प्रसाद सहरसा
बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचयात के बल्थी गांव में एक सेवनृवित कर्मचारी को एक फर्जी कॉल कर उनके खाते से दो बार मे लगभग 39998 रुपया का डेबिट कर लिया। बल्थी गांव निवासी केशव प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर इस गैंग में शामिल लोगों की पहचान कर करवाई की मांग किया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को तीन बजे अपने कार्य मे व्यस्त था कि 8877689068 से कॉल आया कि आपके बैंक से बोल रहे है। आप अपना एटीएम नंबर एवं आधार नम्बर तुरंत बताये, नही तो आपका खाता बंद हो जाएगा। उनके द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर एवं आधार नंबर नोट करवा दिया। जब बैंक आकर शाखा प्रबंधक से मिलकर खाता की जांच किया तो एक बार मे एम पैसा से 19000 रुपए एवं एयरटेल मनी से 20 हजार रुपए की दो बार निकासी हो चुका था। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई किया जा रहा है।
फर्जी कॉल से बचने की जरूरत- मोबाइल पर कई अनजान कॉल आते रहते है। याद रखिये बैंक कभी भी आपका एटीएम नंबर एवं आधार नंबर फोन पर नही मांगता है। इस तरह का किसी भी तरह का फर्जी कॉल आता है तो पहले इस नंबर की जांच कर ले। वही अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करे।

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

बालू का अवैध खनन जोड़ो पर, बालू लदा दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
अवैध खनन सूचना देने वाले का नाम ड्राईवर के

व्यान में घसीटे जाने पर जताया आक्रोश
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बिहार सरकार के रोक के वावजूद जिले में बालू की अवैध खनन जोरो पर है। मंगलवार एवं वुधवार को बालू से लदा दो अलग अलग ट्रैक्टर को बख्तियारपुर पुलिस ने पकड़ कर थाना लाया। पकड़े गए गाड़ी जिस पर बालू लदा था, सौर बाजार के सिलेठ भरना से अवैध रूप से खुदाई कर चोरी छिपे सिमरी बख़्तियारपुर लेकर जा रहा था, जहा ड्योढ़ी के पास पुलिस ने पकड़ा। वही वुधवार को रंगिनिया गांव के पास एक और गाड़ी को पुलिस ने बालू लदे गाड़ी को पकड़ा। ये गाड़ी तारियाम का था जो बख़्तियारपुर लेकर जा रहा था। जिला खनन पदाधिकारी लक्षमण राय ने बख़्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है को 4 अक्टूबर को बख्तियारपुर थानांतर्गत खनिज से लदा दो वाहन बिना परमिट के अवैध रूप से घुस बालू का परिवहन करते अवैध रूप से पकड़ा गया। इन दोनों ड्राइवर से चालान की मांग किया गया, लेकिन कोई भी चालान नही दिया। वाहन चालक ललन कुमार पिता घनश्याम यादव सौर बाजार एवं दूसरा नरेश साह पिता अनुरुद्ध साह तारियाम को नामजद किया है। इनके अलावे वाहन मालिक एवं अवैध कार्यकर्ताओ पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की अनुरोध आवेदन में किया गया है।
चंदन साह ने खनन पदाधिकारी पर लगाया आरोप- चंदन साह ने बताया कि अवैध बालू की ढुलाई किये जाने की सूचना मेरे भाई लक्षमण साह ने जिलाधिकारी को फोन पर दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर ये पूरी करवाई हुई। लेकिन खनन पदाधिकारी ने ड्राइवर के व्यान में मेरा नाम भी जोड़ दिया। जिसमें ड्राइवर ने कहा की तुलसियाही घाट से चंदन साह से ही हम बालू खरीदे है। जवकि खनन पदाधिकारी बिना बालू की जांच किये ही मेरा नाम घसीट दिया। हमने खनन विभाग  को अवैध बालू ढुलाई की जानकारी दिया, विभाग ने मेरा नाम ही घसीट दिया।
क्या कहते है खनन पदाधिकारी- खनन पदाधिकारी लक्षमण राय ने बताया कि दोनो ड्राइवर ने चंदन साह के द्वारा ही बालू खरीदने की बात कहा। अपने व्यान में बताया तुलसियाही घाट पर चंदन साह से बालू की खरीदारी किया।

मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017

मरीज को उतार बिबाहिता को लेकर अस्पताल से हुआ फरार
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
बख़्तियारपुर थाना के अनुमंडलीय अस्पताल से एक बिबाहिता को मोटर सायकिल सवार ने लेकर फरार हो गया। महिला की दीदी जब खोज खोज कर परेसान हुई एवं नही मिली तो ब्लॉक गेट पर जोर जोर से रोने पर लोग जमा हुआ तो सारी बात महिला ने बताई। पुलिस को सूचना के बाद महिला को थाना लाया गया।
थानायक्ष आर के सिंह को महिला ने जो बात बताई वह दिलचस्प है। गायब हुए बिबाहिता महिला की भतीजी है। पुलिस को महिला मनिकिया देवी ने बतायी की हम अपनी भतीजी शर्मिला कुमारी एवं अपने भाभी एवं एक और महिला के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन उतरी। उसी समय मेरे साथ मेरी भाभी थी, उसे जोरदार उल्टी होने लगा। इसी समय एक लड़का आया एवं बोला कि इनको हम अस्पताल पहुचा देते है। अस्पताल ले जाने में भाभी एवं मेरी भतीजी को मोटर सायकिल पर बैठकर अस्पताल लेकर आया। तब तक हम एक ओर महिला के साथ अस्पताल पहुचे। उक्त मोयर साईकल वाले लड़का मेरी भतीजी को मोटर सायकिल पर बैठाकर ले जाने लगा। मेने कहा कि मेरी भतीजी को कहा लेकर जा रहा है रो उक्त युवक ने बताया कि पेसेंट के लिये डॉक्टर ने दवा लिखा है, हम तुरंत दवा लेकर आ रहे है, तब तक आप लोग पेसेंट के पास रहिये। जब एक घंटे तक वापस नही आय तो हमने स्टेशन तक खोजा लेकिन कही नही मिला। महिला मनिकिया देवी का ससुराल खगरिया जिले के रशोक मरार है। मेरी मैके सलखुआ थाना के बसाहि गांव है। मेरी भतीजी शर्मिला कुमारी विगत तीन महीने से मेरे यह ही रहती थी, जिनका इलाज किया जा रहा था। उसी भतीजी को हम घर देने जा रहे थे। महिला ने बताया की उक्त भतीजी को शादी लगभग छह महीने पूर्व ही सलखुआ के रेठी गांव में किया है। जिस महिला का तबियत खराब है उनका नाम बिमला देवी है। महिला के साथ मे एक और जो महिला थी, उनका नाम दाना देवी है। पेसेंट के साथ दाना देवी रही एवं वे रिस्ते में भाभी लगती है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच- जब लड़की को
भगाई गयी बिबाहिता के दीदी बख़्तियारपुर थाना में
लेकर भागने की पुलिस को जानकारी मिली तो थानायक्ष आर के सिंह ने अजित कुमार को भेजा, लेकिन कही नही मिला। फिर सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश भी महिला से पूछताछ किया। हालांकि सभी को भागी लड़की के इस कार्यप्रणाली पर शक है कि कोई अंजान युवक लड़की को गाड़ी पर बैठकर दिन में ले भाग एवं लड़की हल्ला तक नही मचाया। इससे पहली जाँच में अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की पहले आए युवक को जरूर जानती होगी, तब ना हल्ला भी नही मचाया। फिलहाल पुलिस अमले की जांच में जुटी है, एवं लड़की को भगाकर ले जाने वाले कि तलाश में जुटी है। देर शाम तक थाना में आवेदन नही दिया गया था।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

धूमधाम से मना मोहर्रम
मुश्लिम भाइयो ने इमामबाड़ा में ताजिये मिलान का पेश किया अदभुत नजारा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर अनुममंडल क्षेत्र में मोहर्रम धूमधाम से मनाया गया। मुख्य मेले के स्थान ड्योढ़ी में सभी ताजिया जमा हुआ। लगमा, तारियाम, समस्तीपुर, पुरानी बाजार के चकला, सहित कई जगहों से ताजिया लाया गया। इसके अलावे चकमका, हुसेनचक सहित कई जगह ताजिया लेकर मेला का आयोजन किया गया। हुसेनचक में अनुमंडल का सबसे बड़ा ताजिया बनाया, जिन कारण लोगो का आकर्षक बना रहा।
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम- मोहर्रम के मौके पर क्षेत्र से आने वाले ताजिया को लेकर पुलिस का पुख्ता इंतजाम था। हर आने जाने वाले ताजिये के साथ पुलिस लगी थी। अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष आर के सिंह सहित कई अधिकारी सुरक्षा का जायजा लेने खुद ताजिया स्थल पर मौजूद था।
लोगो ने दिखाए जोहर- ताजिये में आने वाले मुश्लिम भाई ने जहा लाठी भाजना, लाठी के साथ करतब दिखाना सहित कई कार्यक्रम मेले में किया। मेले में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोजपा नेता युशुफ सलाउद्दीन खुद मेले में घूम घूम कर लोगो ने मिलते रहे।

रविवार, 1 अक्तूबर 2017


आइए हम लेते है शपथ। दहेज मुक्त समाज,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

महेंद्र प्रसाद, सहरसा
पूर्ण शराबबंदी के बाद राज्य सरकार अब बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के खिलाफ जंग की शुरुआत बापू की जयंती दो अक्टूबर से हो रही है। इस दिन पंचायत से लेकर जिला तक के सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, जहां सभी अधिकारी इस अभियान की सफलता के लिए शपथ लेंगे। सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों को भी खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। उन्हें ¨प्रटेड शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी करने होंगे। जो अधिकारी, कर्मचारी या शिक्षक इसमें शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भक्तिमय माहौल में सम्पन हुआ दुर्गा पूजा
9 दिन तक नवरात्र को लेकर मंदिरों से होती रही माता की जयकारा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


अनुमंडल के मुख्यालय से लेकर गांव तक माँ दुर्गा की पूजा हर्शोल्लास के साथ सम्पन हो गया।दस दिनों तक पुजा को लेकर माहौल भक्तीमय रहा लेकिन अंतिम दो दिनो शुक्रवार व शनिवार को पुजा पंडालों में मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
वही मेला में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो इसके लिये चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी।हलांकि पुलिस तो सभी जगह मुस्तैद रही लेकिन नियुक्त किये गये दण्डाधिकारी अधिक्तर स्थानों पर गायब नजर आये।
दो दिवसीय मेले के आयोजन में विभिन्न स्थानों पर पुजा समिति के द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। हाई स्कूल में शानदार आरकेस्टा का आयोजन किया गया था तो स्टेशन चौक पर अन्य वर्षो की भांति नाच प्रोग्राम का आयोजन कर दर्शकों का मनोरंजन करने का काम किया। वही दुर्गा पूजा को लेकर सकॉट के बच्चे ने बखूबी सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखा।

अनुमंडलाधिकारी सुमन प्रसाद साह,डीएसपी अजय नारायण यादव,इन्सपेक्टर सत्य नारायण राय,बख्तियारपुर थानाध्यक्ष आर के सिह मेला क्षेत्र का दौरा करते नजर आये
भारत स्काउट एंड गाइड, सहरसा के तत्वधान में बड़ी दुर्गा स्थान एवं रेलवे स्टेशन दुर्गा स्थान सिमरी बख्तियारपुर में स्काउट एंड गाइड द्वारा सेवा प्रदान किया गया जिसमें स्काउट के छात्रों द्वारा श्रद्धालुओं को लाइन लगाने तथा विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने मे पुलिस प्रशासन की मदद किया। स्काउट एंड गाइड के छात्र विगत कई वर्षों से शिविर लगाकर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं। भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन रवि रंजन कुमार स्काउट ट्रेनर मास्टर अनिल कुमार एवं आजम अली के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड के बच्चे सेवा की भावना एवं नेतृत्व क्षमता विकसित कर रहे हैं। जिला संगठन आयोग रवि रंजन कुमार ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा स्काउट के बच्चों को सराहा गया। सेवा प्रदान करने में मुख्य रुप से गोविंद कुमार, सुशांत कुमार, गणेश कुमार निकेश कुमार, इत्यादि की अहम भूमिका रही।

एक जालिम मां ने मासूम को फेंका, दूसरी मां ने अपनाया

महेंद्र प्रसाद, सहरसा
जिस बच्चे के लिये दंपति देवी-देवताओ सेबकयी मन्नते मांगते मांगते थक जाते है, लेकिन उसे संतान का सुख प्राप्त नही होता है। इसी में कई ऐसी भी चरित्रहीन लडकिया है जो अपनी अय्यासी के कारण मासूम की जिंदंगी को कीड़े मकोड़े की तरह फेक देते है। ऐसे ही एक नवजात बच्चा को जालिम मा ने एक धान के खेत मे फेंक दिया। बच्चा के दुनिया मे आते ही उसे फेक दिया। सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचयात के मधुरा गांव में धान के खेत मे फेका मिला बच्चा को गांव के ही एक माँ ने ही ममता का आँचल दिया। घास काटने गयी महिला को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दिया। आवाज पर जैसे ही पहुचे की बच्चा धान के खेत मे कराह रहा था। तब वहीं की एक महिला ने बच्चे को अपनो गोद मे जगह दिया। वीडियो में आप सुन सकते है कि बोल रहा है कि ये बच्चा अवैध संबंध का नतीजा है। जो भी हो उठा मासूम को एक पत्थरदिल मां ने फेका एक माँ ने अपना लिया।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...