सोमवार, 30 अप्रैल 2018

ऊर्दू बोर्ड के द्वारा अलीम एवं फ़ाज़िल की परीक्षा का तिथि निर्धारित
दो पाली में होगी परीक्षा, 5 मई से 15 मई तक चलेगी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय ने आलिम और फाजिल परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। 5 मई से परीक्षा शुरू हो जाएगी, जो 15 तक चलेगी। बिहार में 19 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा 10-1 बजे और 2 से 5 बजे तक दो शिफ्टों में होगी। शिड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट mmhapu.bih.nic.in. पर मौजूद है। एडमिट कार्ड सभी मदरसों को उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षार्थी वहां से एडमिड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आलिम कोर्स में 5309 तो फाजिल में 3706 विद्यार्थी हैं। परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई। परीक्षा को लेकर तैयारी कर लिया गया है। परीक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया है।

रविवार, 29 अप्रैल 2018

कोसी वासियो के लिए खुशखबरी, आवागमन के चालू हो रहा है डुमरी पूल
15 अगस्त 2018 तक बनेगा डुमरी पुलः सांसद

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


आगामी 15 अगस्त 2018 तक डुमरी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उक्त बातें रविवार को डुमर पुल का निरीक्षण के दौरान पत्रकारों के सवाल के जबाब में खगड़िया सांसद चैधरी मेहबुब अली केसर ने कही। उन्होंने कहा कि पुल जल्द से जल्द निर्माण हो इसका प्रयास किया जा रहा है। पुल के देरी होने से वे खुद भी परेषान हैं। इससे पहले सांसद पुल बना रही कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारियों से मिटिंग की।

बाद में उन्होंने कार्य स्थल पर जाकर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को कई निर्देष भी दिये। साथ ही काम में तेजी लाने को कहा। इस अवसर पर कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर रविषंकर सिंह ने सांसद को बताया कि पुल बनाने का दिन-रात चल रहा है। लेकिन नदी के धारा एवं तकनीकी गड़बड़ी के कारण पुल निर्माण में देरी हुई है। उन्होंने सांसद को आष्वासन दिया कि पुल का निर्माण 15 अगस्त 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी के आष्वासन के बाद सांसद ने भी ये बातें पत्रकारों को बताया। बता दें कि बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले दस वर्षों से लोग परेषानी झेल रहे हैं। इस बार भी पुल बनाने का अंतिम डेडलाईन 16 मई 2018 है। लेकिन इस बार भी समय पर पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। 290 मीटर पुल के छत का निर्माण किया जाना है। जिसमें अभी तक मात्र 56 मीटर ही छत की ढ़लाई हो सका है। जबकि 36 मीटर में सेंट्रिंग का कार्य चल रहा है। हालांकि इस बार भी कंपनी और सांसद का दावा सच साबित होता है कि झूठ। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। कारण कि पहले भी सांसद दिसम्बर 2017 एवं मार्च 2018 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का बयान दे चुके हैं। मौके पर भाजपा नेता आष्विनी सिंह, सासंद प्रतिनिधि राकेष कुमार आदि मौजूद थे।

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

कोसी तटबन्ध के अंदर के लोगो को अब आयेगी खुशहाली: कैसर
जिस गांव में सड़क एवं बिजली पहुच जाये तो वहां विकास होता है।
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांव में सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने बिजली मीटर, गेस चूल्हा, जनधन पासबुक आदि का वितरण किया। सासंद ने सिमरी बख्तियारपुर के बिंदपुर, सलखुआ के सहगांव एवं भेलवा में वितरित किया। इस मोके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सासंद श्री चोधरी ने कहा कि  केन्द्र सरकार के द्वारा सहरसा के 10 गांव को स्वराज ग्राम के तहत चयनित हुआ, जिसमे 8 गांव सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में ही है। केंद्र के 8 योजनाओं का कार्यान्वयन करना है। 

सासंद ने कहा कि कोसी तटबन्ध के अंदर लगभग सभी गाँव एवं टोला में विधुतीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। सड़क एवं बिजली लोगो की पहली जरूरत है जो अब पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश की विकास करने में दिन रात लगे रहते है। मोदी के नेतृत्व में देश का  सर्वांगीण विकास हो रहा है। सासंद कैसर ने कहा कि हमने लोकसभा में बिहार के दियारा, टाल दियारा एवं पिछड़े इलाके के विकास के लिये आवाज उठाया था। हालांकि अब विकास हो रहा है। सलखुआ के 17 गांव, महिषी प्रखंड के 16 गांव जो कोसी तटबन्ध के अंदर है विधुतीकरण हो चुका है। जवकि सिमरी बख्तियारपुर के 5 गांव सामिल है। सासंद ने बताया कि खगरिया के केंद्रीय विद्यालय में इवनिंग क्लास चलाने की मांग शिक्षा विभाग से किया गया। 12 बजे विदयालय की छुटी हो जाने के बाद बच्चे का आधा दिन बेठे बेठे गुजर जाता है। 
मानव रहित रेलवे फाटक पार करने से पहले बरते सावधानी, ट्रैन की स्थिति देख कर ही पर करे रेलवे ढाला
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

हाल में ही उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित रेलवे फाटक पर 13 स्कूली बच्चों की मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी। जिसमें चार बच्चे बिहार के थे। इस हादसे के बाद सहरसा के लोग भी दहशत में हैं। यहां भी कई ऐसे मानवरहित रेल फाटक है जहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं।
मानवरहित रेलवे फाटक पार करते लोग।
आंकड़ों के मुताबिक समस्तीपुर रेल डिवीजन में कुल 245 मानव रहित फाटक है। जिसमें सिर्फ सहरसा-मानसी रेल खंड के धमराघाट से सोनबरसा कहचरी स्टेशन के बीच 9 मानवरहित फाटक है।
दुर्घटना की रहती है आशंका

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के धमराघाट-सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच कई रेलवे ढाला पर  मानवसहित फाटक नही है। जिससे लोगों को हरवक्त दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। सलखुआ-सिमरीबख्तियारपुर मुख्य सड़क मार्ग के गोरगामा -फेनसाहा गांव के बीच रेलवे ढाला क्रॉ¨सग पर फाटक नहीं रहने से आम लोग दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं। उक्त स्थल पर कई छोटी-मोटी दुर्घटना भी घटित होती रही है, जिसमें अब तक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी। सितम्बर 2014 को उक्त रेलवे ढाला पर अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस से एक बोलेरो की टक्कर दुर्घटना होने से एक की मौत हो गयी एवं दो बुरी तरह जख्मी और बेलोरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वर्ष 2012 में एक मोटरसाइकिल ने कुहासा के अंधेरे में ढाला पर चलती ट्रेन में ठोकर मारकर एक की मौत और एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया था। कई बार वाहन चालक व पांव पैदल लोग बाल-बाल बचे थे।
28 दिसंबर 14 को मानसी-सहरसा रेल खंड पर बदला स्टेशन के उत्तर 52 नंबर पुल के पास हरदिया गांव के मानव रहित ढ़ाला पर रविवार की सुबह अप 55553 सहरसा- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गयी,  जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रैक्टर चार टुकड़ा में बिभक्त हो गया 
कहां-कहां नहीं है फाटक

गोरगामा, पुरैनी, सलखुआ गोठ, फनगो होल्ट, धमारा घाट, सिमरी बख्तियारपुर के मियांचक, भोरहा, महखड़, बगरोली आदि स्थानों पर रेलवे ढाला पर पर मानव सहित फाटक अब तक नहीं लग सका है जिससे लोगों को ढाला पार करने वक्त दुर्घटना से सहम जाते हैं।

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

जब सांप कलश यात्रा में हुआ शामिल
सांप की करामात ढाब गांव की पहेली बन गयी
महेंद्र प्रसाद सहरसा

प्रखंड के सिमरी पंचायत के  सिमरी- ढाब गांव में 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ कलश विषर्जन के साथ के साथी जब सांप हो जाये तो आपको सिहरन पैदा करेगा। ऐसा ही आज कुछ जिले के सिमरी-ढाब गांव में कलश विषर्जन के दौरान हुआ।
 9वे दिन विष्णु महायज्ञ का कलश विषर्जन संपन्न  हो गया। कलश विषर्जन के दौरान हजारों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। गाजे बाजे के साथ तीन मुहाने नदी में कलश का विषर्जन किया गया। कलश विषर्जन में कथावाचक साध्वी राधा भक्ति भारती, मानस जीवन मिथलेश दास, पंडित रामटहल दास ऋषिकेश के अलावे यज्ञ समिति के अध्यक्ष डिम्पल यादव, छोटेलाल यादव, सिकंदर यादव, तेजो यादव, मनोज यादव, अरविंद यादव, चंदन शर्मा, श्याम पोद्दार, नीरज कुमार जयकरण यादव, गजेन्द्र यादव, किशोर कुमार, दुखा शर्मा, भरत यादव आदि कलश विषर्जन को लेकर भव्य यात्रा में शामिल हुए।

सांप का उपस्थिति रही चर्चा का विषय--

यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष डिम्पल यादव ने बताया कि मेला में भीड़ रहने के वावजूद एक सांप मंदिर में प्रवेश कर गया। एवं जहा कलश रखा था, उसी जगह बैठ गया। लोगो के द्वारा वहां से सांप को हटाया गया। फिर कुछ देर के बाद सांप पुनः मंडप में आ गया। फिर कलश विषर्जन के साथ नदी तरफ चला, फिर वापस लौटते वक्त रास्ते मे ही सांप की अपने आप मौत हो गयी। जो हर लोगो के जवान पर एक ही चर्चा था। 
धू धू कर जलने लगा दुकान, जब तक लोग संभल पाते तब तक 24 दुकान स्वाहा
महेंद्र प्रसाद सहरसा

जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत के हटिया गाछी में सुबह के लगभग 3 बजे एकाएक आग लग गया, जिससे 24 दुकान जलकर स्वाहा हो गया। आग इतनी बिकराल हो गया कि समय पर दमकल भी नही पहुच सका।आग की लंबे लंबे लपेट को देख लोग कुछ सोच पाते तब तक दर्जनों दुकान जल गया। हालांकि आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस के समीप जाम कर मुआबजा की मांग करने लगा। इधर सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि अग्निकांड में सिर्फ घर जलने पर मुआबजा दिया जाता है। दुकान जलने पर मुआबजा देने का कोई प्रावधान नही है। वावजूद जिलाधिकारी से दिशा-निर्देश की मांग किया गया है।

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

अधिकारी एवं गण्यमान्य लोगो की आहूत बैठक में शिरकत करेंगे सासंद
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आये दिन हो रहे तनाव को लेकर शुक्रवार को बुलाई गई है स्पेशल बैठक
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट, कॉमेंट एवं शेयर को लेकर लोगो मे हो रहे आक्रोश को लेकर शुक्रवार को सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के गण्यमान्य लोगो की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक बुलाने में एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव का प्रयास है।
बैठक में मौजूद रहेंगे सासंद--
सिमरी बख़्तियारपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने  आ रहे सासंद चोधरी महबूब अली कैसर इस विशेष बैठक में भाग लेगा। सासंद चोधरी महबूब अली कैसर  राज्यरानी एक्सप्रेस से दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे सिमरी बख़्तियारपुर पहुचेंगे। बैठक महत्वपूर्ण है, जिसमें सोशल मीडिया पर दुरुपयोग आजकल के कुछ युवाओं द्वारा किया जा रहा है। जिससे लोगो मे आक्रोश हो रहा है। इसी समाधान को लेकर शुक्रवार की बैठक महत्वपूर्ण है।
अब गांव बनेगा हाइटेक, मिलेगी शहर जैसी सुबिध
ग्राम स्वराज मिशन के तहत चयनित गांव को मिल रही सुबिधा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सलखुआ प्रखंड के बसाहि गांव पहुच विकास कार्य का जायजा लिया। केन्द्रीय टीम के अधिकारी के साथ सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद सहित कई कर्मी साथ थे। डारेक्टर  विदेश व्यपार भारत सरकार, एस पी राय,   एस एस कुमार, अंडर सेक्रेक्टरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,  डीआरडीए डायरेक्टर राकेश कुमार, बीडीओ विभेष आनंद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 45 लाभुको को  रसोई गैस का वितरण किया। इनके अलावे हर घर मे बिजली का मीटर लगाने का निर्देश दिया। सलखुआ प्रखंड के तीन गांव भेलवा, सहगाव एवं बसाहि जो राजश्व ग्राम है सरकार की 8 योजनाओं का धरातल पर उतारना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, एवं चयनित तीनो राजश्व गांव को खुले शौच से मुक्त करना है। इस मोके पर लोगो को ग्राम स्वराज योजना के तहत दी जाने वाली सुबिधा का जानकारी दिया। ये सभी योजना को धरातल पर उतारने हेतु अधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिया। 

फेसबुक, व्हाट्सएप पर धार्मिक भावना को भड़काने वाला आपत्तिजनक पोस्ट किया तो प्रशासन नही छोड़ेगा

बिगड़ रहे सामाजिक सौहार्द को लेकर अनुमंडल प्रसाशन आया अलर्ट मोड में
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ अनुमंडल प्रसाशन सख्ती से निपटेगी। आये दिन आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोग आक्रोशित हो जाते है। जिन कारण प्रशासन को सहित आमलोगों को मामला को संभालने में काफी परेसानी हो जाती है। शुक्रवार को इसी मामले को लेकर बैठक बुलाई गई है।
  गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सिमरी बख़्तियारपुर बीडीओ चंदा कुमारी, सीओ धर्मेंद्र पंडित, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद, बनमा इटहरी बीडीओ नूतन कुमारी के साथ कई मुद्दे पर बातचीत किया गया। इसमे इस बात पर सहमति जताई गई कि अनुमंडल क्षेत्र के बुद्धिजीवी के साथ बैठक कर इस मामले को रखा जायेगा। बैठक में लोगो से ये अपील किया जाएगा कि जो भी लोग है, या उनके बच्चे हो सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नही करे, एवं अपने अपने बच्चे को भी समझाये। गलत पोस्ट से जहा समाज मे अशांति होती है एवं लोगो मे आक्रोश होता है। डीएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कोई भी अगर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से निपटेगी। समाज में अशांति फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई होगी।

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

नेपाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला: दिन में नहीं, अब शाम सात बजे से बिकेगी शराब
बिहार में शराबबंदी के बाद अब नेपाल में भी नियम बदल गए हैं। यहां शाम सात बजे के बाद ही शराब बिकेगी। शादी समारोहों समेत अन्‍य आयोजनों में जाम नहीं छलकेगा।
नीतीश सरकार का पड़ोसी देश नेपाल ने भी किया सम्मान
महेंद्र प्रसाद सहरसा


 शराब पीने के लिये बिहार से नेपाल जा रहे लोगो को नेपाल सरकार ने झटका दिया।बिहार में शराबबंदी के दो साल बाद नेपाल सरकार ने भी ऐतिहासिक फैसला लिया है। नेपाली कैबिनेट की हाल की बैठक में शराब की बिक्री और ब्रांडिंग के नियमों में भारी फेरबदल किया गया है। नेपाली अधिकारियों ने सीमावर्ती थानों को कैबिनेट के नए आदेश की कॉपी उपलब्ध कराते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किया है। इसके तहत सुबह पांच से शाम सात बजे तक कहीं भी शराब नहीं बिकेगी।
शराब की बिक्री शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच होगी। इसके अलावा पूर्व की भांति जगह-जगह शराब कंपनियां अपने स्लोगन से जुड़े बैनर-बोर्ड नहीं लगा सकेंगी। कंपनियां अपने उत्पाद का प्रिंट और डिजिटल मीडिया में प्रचार नहीं कर सकतीं। प्रावधानों के उल्लंघन पर कड़ी सजा निर्धारित की गई है।

नेपाल सरकार ने भी माना कि देश में शराब की खुलेआम बिक्री व सेवन से घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने देश में शराब की बिक्री और सेवन के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव संबंधित विभाग के पास भेजा था। इसे कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।
क्या है नया नियम
सुबह पांच बजे से शाम सात बजे के बीच नहीं खुलेंगे मयखाने
-एक व्यक्ति एक दिन में एक लीटर शराब खरीद सकेगा
सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों पर नहीं बिकेगी शराब
सार्वजनिक समारोह, शादियों, सरकारी और निजी आयोजनों में शराब पीने व पिलाने पर प्रतिबंध
दिन में नहीं मिलेगी शराब
बिहार में शराबबंदी के बाद से नेपाल का रुख करने वाले शराबियों के लिए यह खबर भले ही अच्छी नहीं, लेकिन  नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों के स्वस्थ और सुखद भविष्य के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब तक नेपाल की हर दुकान पर शराब आसानी से उपलब्ध थी। मगर नए नियमों के अनुसार अब दिन में न तो शराब बिकेगी और ना ही परोसी जा सकेगी
बेरोजगार सिर्फ पुरुष ही नही महिला भी है ज्यादा
आंगनवाड़ी पद के सेविका एवं सहायिका के लिये फार्म जमा करने में मारामारी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर बाल विकास कार्यालय में आवेदन जमा को लेकर भीड़
आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के पद पर बहाली को लेकर आज वुधवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को वाल विकास कार्यालय में अभ्यर्थी का भीड़ उमड़ पड़ा। अनुमंडल के सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में सुबह से ही फॉर्म जमा करने को लेकर भीड़ लगी रही। तीन दिन सरकारी कार्यालय के बंद रहने के कारण कई अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा नही करा सके। वुधवार को आवेदन जमा करने के लिये अभ्यर्थी की भीड़ लगी था। सिमरी बख़्तियारपुर में दो दो काउंटर आवेदन जमा करने के लिये खुली। दोनो काउंटर में भीड़ लगी रही। सिमरी बख़्तियारपुर में दिन के लगभग 3 बजे तक अलग अलग पंचयात से लगभग एक हजार से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुका है। हालांकि कई लोगों का कहना था कि कम से कम दो दिन और फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाना जाना चाहिये।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

मोदी सरकार की 15 लाख की पहली किस्त समझ निकाल लिया राशि, रुपए कहा से आया मुझे पता नही। 
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सेवानृवित क्लर्क नरसिंह प्रसाद सिंह  के खाते से 2 लाख 91 हजार रुपये आधारकार्ड लिंक होने के बाद गलत ढंग से रायपुरा पंचयात के बिंदपुर गांव निवासी पति-पत्नी मुनचुन देवी एवं रमेश राम के संयुक्त खाता में राशि आने के बाद इस मामले में रोचक बात आ रही है। मुनचुन देवी पति रमेश राम रायपुरा पंचयात के वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्या है। पति-पत्नी का संयुक्त खाता सरडीहा बैंक में खुला है। बकौल दोनो पति-पत्नी ने बताया कि उनके खाते में जो राशि आया वो ये समझ कर निकाले की सरकार ने जनधन खाते में जो पूर्व से सुनने में आ रहा था कि सबके खाते में 15 लाख आयेगा,  वही रुपए आया है। इनके अलावे दोनो पति-पत्नी ने बताया कि हमने बैंक से ऋण के लिये भी अप्लाई किया था, दूसरा ये समझे कि ऋण स्वीकृत होकर खाता में आ गया है। तीसरा ये समझे कि चुकी हम वार्ड सदस्य है, सरकार की सात निश्चय योजन की राशि मेरे खाता में आया है। इसी सोचकर हम अपने खाते से राशि की निकासी किये। रमेश राम ने ये भी बताया कि हमने कई बार पासबुक लेकर बैंक अपडेट कराने गए, लेकिन बैंक ने पासबुक अपडेट नही किया एवं बोला कि रुपए लेने के लिये यह नही बल्कि सीएसपी जाए। जिस कारण मुझे पता नही चल पाया कि रुपये कहा से मेरे खाते में आ गया। हालांकि दंपति का कहना है कि 2 लाख 91 हजार नही बल्कि 2 लाख 21 हजार का ही निकासी किया है। 
फोटो--दंपति का बिंदपुर स्थित घर

रुपए निकालने के बाद अपना इलाज कराया, एवं एक दुकान खोल लिया फिर कुछ लोगो का कर्ज था, वो चुका दिया। अब मेरे पास एक फूटी कौड़ी भी नही है। महिला ने बैंक कर्मी पर आरोप लगाया कि मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक के कुछ स्टाफ हमे बैंक बुलाकर बैंक के कैमरा को बंद कर सादा कागज पर निशान ले लिया। सादा कागज में क्या लिखा मुझे मालूम नही।

 बताते चलें कि सरडीहा गांव निवासी नरसिंह प्रसाद सिंह ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बैंक की मिलीभगत कर अवैध रूप से रूपये निकासी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। दिये गये आवेदन में कहा गया कि आवेदक दिल्ली में अरवल डेवलमेंट में कलर्क के पद से सेवानिवृत है खाता संख्या ******19236 स्टेट बैंक सरडीहा शाखा में है  जिसमें पैंसन की राशि आती थी यह खाता उसकी व पत्नी के नाम सयुक्त खाता है।
करीब एक वर्ष से आवेदक दिल्ली में ही इलारत था, और इस दौरान बैंक ने मिलीभगत कर किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड नम्बर को दूसरे खाते से जोड़ दिया और खाते से सितम्बर 17 से लेकर फरवरी 18 तक में 2 लाख 91 हजार रूपये की अवैध निकासी कर ली गई।
फर्जीवाड़ा पर गायत्री शिक्षा निकेतन के चैयरमैन, सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
स्कूल के नाम पर जमीन लिया कही, स्कूल खोल कही, 
फर्जी दस्ताबेज दिखाकर स्कूल का बोर्ड से लिया मान्यता
बाप-बेटे सहित कई पर मामला दर्ज

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत नेपाल रोड में स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त करने का आरोप लगा है.बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में आवेदक खमहौती निवासी गुलाब चंद्र यादव ने कहा है कि मेरे जमीन के बगल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रीत विहार दिल्ली से संबंद्धता प्राप्त गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में वर्ष 2008 में खोला गया.परंतु जब काफी दिन होने के बाद भी बगल में किसी प्रकार का निर्माण नही हुआ और विद्यालय सैनी टोला के निकट संचालित होने लगा तथा मेरे ग्रामीण बच्चों को जो लाभ मिलना चाहिए था उनसे वह वंचित हो गया क्योंकि मैं महाविद्यालय के व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त होकर गांव में ही रहता हूं और बच्चों की शिक्षा के प्रति सजक हूं।

 इसलिए मैंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आरटीआई के जरिए सूचना प्राप्त की जिससे यह सिद्ध हो गया फर्जी दस्तावेज के जरिये गलत तरीके से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त कर ली गई. आवेदन में कहा है कि उपलब्ध कागजात के सत्यापन के बाद पाया कि कार्यरत प्राचार्य एवं शिक्षकों की सूची में विजय कुमार पिता टरन यादव जो जन्मतिथि 5-7-1969 जिसे प्राचार्य के पद पर बताया गया है। जवकि विजय यादव स्थाई रूप से गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर झारखंड में सहायक शिक्षक विज्ञान संकाय के शिक्षक पद पर कार्यरत है। जिससे स्पस्ट है कि सूची फर्जी है एवं एक ही शिक्षक दो राज्य में अलग अलग पद पर कार्यरत है। 
इसी प्रकार जमीन मामले में भी अनधिकृत रूप से बिना सहमति से अन्य खातेदारी से फर्जी दस्ताबेज बनाकर श्री योगेंद्र प्रसाद यादव गयत्री शिक्षा निकेतन के चैयरमेन की हैसियत से हस्ताक्षर कर प्रधनाध्यपक बी कुमार एवं गाईसो एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्यप्रकास सुधांशू के हस्ताक्षर से फर्जी तरीके से जमीन पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त कर ली गयी है। 
थाना में योगेंद्र प्रसाद यादव चैयरमेन गायत्री शिक्षा निकेतन, विजय कुमार पिता टरन यादव प्राचार्य गायत्री शिक्षा निकेतन, सत्यप्रकास सुधांशू गाईसो एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट  के ट्रस्टी पर थाना में प्रथमिकी दर्ज किया गया है।
घर घर बिजली देने को लेकर शिविर का आयोजन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

हर घर बिजली योजना के तहत ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित रायपुरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बिजली विभाग की ओर से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।
मंगलवार को सहायक विधुत अभियंता पटना संदीप कुमार, सिमरी बख्तियारपुर आलोक रंजन,ग्रामीण विधुत अभियंता मो शम्स आलम शिविर पहुंच लोगों से  शिविर के संबंध में जानकारी दी।
उन्होनें इस मौके पर लोगों से कहा कि इस शिविर में बिजली कनेक्शन लेने वाले इक्छूक व्यक्ति सिर्फ आधार कार्ड या आवासीय प्रूफ फोटो लेकर आये निशुल्क कनेक्शन हाथों हाथ करवा करते हैं।
उन्होनें कहा कि सरकार की यह मंशा है कि हर घर को अपना विधुत कनेक्शन हो इसके लिए पंचायत स्तर पर पहुंच रही हैं। 
इस मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज यह शिविर यहां लगाया गया है। जो भी व्यक्ति अबतक कनेक्शन नहीं लिये है वे यहां आ कर ले लें।
इस मौके दर्जनों लोगों ने कनेक्शन लिया। वही स्वछता अभियान के तहत भी कई कार्य हुआ। पंचयात के स्वच्छता अभियान में लगे मो उमर, मो कमाल, गुड़िया कुमारी, नूरजहाँ परवीन, राहुल कुमार स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई कार्यक्रम किया।

रविवार, 22 अप्रैल 2018

रामकथा सुनने मात्र से ही लोगो का हो जाता है कल्याण
प्रसिद्ध तीर्थ-राज प्रयाग एवं देश के विद्वान कथावाचक विदुषी अनुप्रिया रामायणी कर रहे अमृत वर्षा

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


रामकथा के श्रवण मात्र से प्राणियों का कल्याण हो जाता है और मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति करता है। उक्त बातें सिमरी पंचयात के ढाब गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 महविष्णु महायज्ञ के अवसर पर प्रवचन करते हुए बाल विदुषी मानस सुश्री अनुप्रिया रामायणी जी महाराज ने कहीं। उन्होंने राम विवाह प्रसंग पर कथा कहते हुए कहा, उस विवाह का स्वर्ग लोक के सभी देवताओं ने साक्षात दर्शन किया था। चारों भाई राम और मिथिला की सखियों का परिहास, वर यात्री एवं उनके सत्कार का भी विस्तार से वर्णन किया गया। रात्रि में प्रवचन उपरांत वृंदावन के कलाकारों द्वारा  नाट्य मंचन किया गया।

 यज्ञ के चौथे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना को उमड़ पड़ी। यज्ञ स्थल पर लगे एक से बढ़कर एक झूले बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। यज्ञ स्थल पर विशालकाय बजरंग बली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मौके पर  आयोजन समिति के अध्यक्ष डिंपल कुमार सचिव सिकन्दर यादव सहित पूरा सिमरी पंचयात के लोग यज्ञ को सफल बनाने में लगे है।
 महिलाये की निकली भव्य कलश यात्रा
बजरंगवली मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित

महेंद्र प्रसाद, सहरसा



क्षेत्र के सिमरी पंचायत के द्वारिका टोला में बजरंगवली की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर महिलायें के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा 51 महिलायें के द्वारा निकाली गई। लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा द्वारिका स्थित बही घाट से वैदिक मंत्रोचार के बीच जलभरकर गांव भृमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुची। जय श्री राम, जय बजरंगवली के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि मंडप पूजन, वेदी पूजन, एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगवली का मूर्ति स्थापित किया गया। प्राणप्रतिष्ठा के बाद रामधुनी भजन प्रारम्भ हुआ। इस मोके पर जनार्दन बढ़ई, प्रदीप यादव, मुकेश बढ़ई, भोला शर्मा, रणस्वरूप बढ़ई, अनिल कुमार, रंजीत यादव, दिलीप यादव, रोबिन यादव, बिष्णुदेव बढ़ई, रामप्रवेश बढ़ई, चंदन शर्मा सहित ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे थे।

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

8 की जगह 16 बोगियों वाली अब डीएमयू दौड़ेगी रेल के पटरी पर
समस्तीपुर मंडल के कई रेलखंड पर दौड़ेगी डीएमयू
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल में जल्द ही 16 बोगी वाले डीएमयू को परिचालित किया जाएगा। अभी फिलहाल 8-10 बोगी वाली डीएमयू विभिन्न खंडों पर परिचालित हो रही है। सोनपुर मंडल में डेमू शेड है। अब समस्तीपुर मंडल में भी मेमू व डेमू शेड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीजल शेड में स्थल का निरीक्षण किया गया है। आने वाले दिनों में सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी कोच और सवारी गाड़ी को डेमू व मेमू कोच में परिवर्तित कर दी जाएगी। महाप्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष पूर्व मध्य रेल को 3000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड मिला है। जिसका पूर्ण रूप से सदुपयोग किया जाएगा
स्कूल के चावल को बेचने का रचा था षड़यंत्र, अधिकारी के जांच ने मंसूबा पर फिरा पानी

हेडमास्टर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पंजी में मिड-डे-मील की चावल को शून्य दिखाना एवं दूसरे कमरे में 28 बोरी चावल का जमाखोरी करने को लेकर सलखुआ थाना में मध्य विद्यालय सुगमा, बनमा इटहरी के हेडमास्टर के ऊपर मामला दर्ज किया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान भोजन योजना मनोज कुमार ने प्रथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अधोहस्ताक्षरी एवं संत प्रकाश भारती जिला साधनसेवी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विदयालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सहित कई ग्रामीणों के समक्ष जांच किया।

जांच के क्रम में अभिलेखों एवं मध्यान भोजन योजना पंजी के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 8 तक कुल 12 किलो 850 ग्राम चावल अंकित पाया। प्रधनाध्यपक से पूछे जाने पर बताया कि 29 मार्च 2018 से मध्यान भोजन योजना चावल के अभाव में बंद किया गया। उपस्थित ग्रामीण हंगामा करते हुए बताया कि स्टोर रूम एवं एक वर्ग कक्ष में 21 बोरा एवं 7 बोरा चावल गबन करने के लिये रखा गया है। इससे स्पस्ट होता है कि मध्यान भोजन पंजी में 12 किलो 850 ग्राम दिखाया गया, जवकि 28 बेग चावल अवैध ढंग से जमाखोरी किया गया। प्रधनाध्यपक के स्कूल से फरार हो जाने पर अलग से ताला खरीद कर दोनो कमरा में लगाया गया। मध्य विद्यालय सुगमा में 17 अप्रेल को जांच किया गया था।
12 साल के उम्र के बच्ची के साथ रेप करने पर होगी फांसी, केबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित
पॉक्सो एक्ट में हुआ बदलाव

कठुआ और उन्नाव रेप केस के बाद देशभर में आवाज उठ रही है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। बच्चों को छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करने वाले पॉक्सो एक्ट में अहम बदलाव करते हुए कहा गया है कि ऐसे दोषियों को फांसी तक की सजा दी जा सकती है। जानिए पॉक्सो एक्ट की बड़ी बातें -
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ किसी भी तरह का शारीरिक अपराध POCSO एक्ट के दायरे में आ जाता है। यहां लड़के और लड़कियों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान की गई है। पॉक्सो एक्ट वाले मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में ही होती है।
- पॉक्सो एक्ट की धारा 4 सबसे अहम मानी जाती है। इसके तहत वे मामले आते हैं जिनमें बच्चे के साथ दुष्कर्म किया गया हो। आरोप साबित होने पर पहले 7 साल सजा से लेकर उम्रकैद तक का प्रावधान था, जिसे बदलकर अब मौत की सजा तक बढ़ा दिया गया है।- वहीं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत ऐसे मामले आते हैं, जिनमें बच्चों को रेप के बाद गंभीर चोट पहुंचाई गई हो। इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।
- इसी तरह, बच्चों के गुप्तांग से छेड़छाड़ के मामले इस एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत देखे जाते हैं। यहां आरोप साबित होने पर 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांव बनेगा हाईटेक, सिमरी बख़्तियारपुर के बिंदपुर गांव चयनित
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख़्तियारपुर
प्रखंड के रायपुरा पंचयात के बिंदपुर गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल, 2018 से 05 मई, 2018 तक “ग्राम स्वराज अभियान- सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम” आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है।

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के बिंदपुर गांव को ग्राम स्वराज योजना के तहत चयन किया गया। प्राथमिक विद्यालय बिंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र से आई टीम ने जानकारी दिया कि  इस अभियान के अंतर्गत गरीब समर्थक पहलों में उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा। इस मोके पर डीआरडीए डारेक्टर राकेश कुमार, बीडीओ चंदा कुमारी, पीओ अभिषेक आनंद, पंचयात के मुखिया राजकुमार चोधरी, प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, सोनम कुमारी, विदयालय के हेडमास्टर संजय कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

सोच समझ कर करे फेसबुक पर कॉमेंट, नही तो पर जायेगा महंगा

पुलिस ने किया कमेंट करने वाले युवक पर करवाई

महेन्द्र प्रसाद सहरसा


फेसबुक पर एक समुदाय के महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर लोग भड़क गए एवं लोगो ने वुधवार की संध्या रानीहाट एनएच 107 को संध्या लगभग साढ़े 7 बजे सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक राजा ऋषिदेव को गिरप्तार करने की मांग करने लगा। जाम की सूचना पर डीएसपी अजय नारायण यादव, पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सहित पुलिसबल स्थल पर पहुचे एवं लोगो को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया। हालांकि जाम में लगे लोगो को समाजसेवी मो हस्सान, मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज, नगर पंचयात अध्यक्षा पति मो मोजाहिद, मो मिन्हाज, सैयद हेलाल अशरफ, मन्नान असरफ  सहित कई बुद्धिजीवी ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया।

 पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ करवाई करने का भरोसा दिया। 
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानीहाट भट्टा टोला निवासी राजा ऋषिदेव के खिलाफ बख़्तियारपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामला मो असफाक ने  दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि युवक फरार है। लेकिन बहुत जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा। 
हमसफ़र एक्सप्रेस से टकराया बाईक, बाल-बाल बचे बाईक सवार

रेलवे क्रासिंग बंद रहने के बावजूद बगल से निकल रहा था बाईक सवार की सामने आते देख ट्रेन बाईक छोड़ बचाई जान

सहरसा-मानसी रेलखंड के रानीबाग रेलवे ढ़ाला के समीप हुई दुर्घटना
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा - मानसी रेलखण्ड के रानीहाट ढाला के समीप  गुरुवार की सुबह  एक बड़ा हादसा होते - होते टला।
 15706 दिल्ली - कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस गुरुवार सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन के रानी बाग़ ढाला के पास से गुजर रही थी। ढ़ाला बंद रहने के बावजूद बगल से लोगों द्वारा बना  लिये गये संक्रीन रास्ते से एक बाईक सवार निकलने के क्रम में ट्रेन के तेज गति से  समीप आते देख बाईक को पटरी के किनारे छोड़ भाग खड़ा हुआ। 

ट्रेन के काफी करीब आ जाने की वजह से ट्रेन से बाइक टकरा गई।हालांकि बाइक के ट्रेन से टकराने से पूर्व ही बाइक सवार बाइक से कुद गया।जिससे उसकी जान बची।परंतु बाइक को काफी नुकसान पहुंचा है।बाईक की डिक्की व हेन्डल व हेडलाईट के परच्खे उड़ गई। बताया जाता है कि ट्रेन की बाइक से टक्कर इतनी जोरदार हुआ कि बाइक 15 फिट दूर जाकर गिरा।

जानकारों की मानें तो अगर बाईक पटरी की तरफ लुढ़का होता तो जोरदार धक्का ट्रेन से लग जाता जिससे बाईक की टेन्क में पेट्रोल होने की वजह से आग भी लग सकती थी। हालांकि बाइक कहा कि था पता नही चल पाया है।  लोगो का मानना है कि थोड़ी सी चूक आज जानलेवा बन जाता। रेल को बगल से जा रहे बाइक वालो पर रोक लगाने सख्त आवयश्कता है। 

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकली 511 महिलाओ की भव्य कलश यात्रा
आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने यज्ञ का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


18 अप्रेल वुधवार को प्रखंड के सिमरी पंचयात के सिमरी-ढाब गांव में  9 दिवसीय श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ एवं संत सम्मेलन प्रारम्भ हो गया है। इस महायज्ञ में 511 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकली। महायज्ञ का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शुभारंभ आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु को संबोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि यज्ञ से आपसी भाईचारा बढ़ता है। लोगो के दिल से बुरे विचार का नष्ट होता है एवं सभी मे सदभाव बनता है। मनुष्य के दिल मे भाईचारा बने, एक दूसरे के प्रति इर्ष्या की भावना नष्ट हो, इंसान बनकर रहे यही हमे यज्ञ से ज्ञान मिलता है। महाविष्णु यज्ञ कराने वाले सभी ग्रामीणों को साधुवाद दिया।


511 महिलाओं की निकली लंबी कलश यात्रा----
यज्ञ स्थल से 511 महिलाओं की लंबी कलश यात्रा वैदिक मंत्रों के साथ निकली। तिलावे नदी में कलश में पानी भरकर पूरे गांव का भर्मण किया गया। यज्ञकर्ता श्री श्री 108 महंत इन्द्रनारायण दास एवं महंत रामनारायण दास मुख्य रुप से यज्ञ करा रहे है।
महान संतो के द्वारा होगी 9 दिन तक अमृतवर्षा---

दूरदराज से आये महान संतो के द्वारा दो दिन तक माहौल सिमरी-ढाब गांव में प्रवचन का अमृत वर्षा होगा। तीर्थराज प्रयाग के बाल विदुषी मानस मनीषा अनुपमा रामायणी, झांसी उत्तरप्रदेश के मानस कोकिला राधा भक्ति भारती ऋषिकेश देहरादून से मानस मराल पंडित रामटहल दास, अयोध्या से सुभाष जी,  अररिया से महंत तारानंद दास जी एवं मनिया से महंत मिथलेश दास जी के द्वारा प्रतिदिन दिन के दो बजे से प्रवंचन होगा। कृष्ण लीला वृंदावन के कलाकारों के द्वारा एवं रामकथा एवं भागवत कथा प्रतिदिन होगा। इस कार्यक्रम ने जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, सिमरी पंचयात के मुखिया पूनम देवी, उपप्रमुख रूना देवी, मुखिया ललन यादव, बनमा के घोरदौर पंचयात के मुखिया राजकिशोर यादव, रेवती रमन सिंह, राजवीर यादव पप्पू, बंटी, किशोरी प्रसाद केशरी, राजेन्द्र चौधरी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
ये है यज्ञ समिति के सदस्य---

महाविष्णु यज्ञ समिति में अध्यक्ष डिंपल कुमार यादव, सचिव सिकंदर यादव, जयकरण यादव, तेजनारायण यादव, देबन यादव, भोगी साह, दुखा बढ़ई, भोला मुखिया, रतिलाल सादा, अरविंद यादव, रवि केशरी, डॉ श्याम, लक्ष्मीकांत शर्मा, तुरंती चोधरी, मनोज केशरी, चंदन शर्मा, रंजीत यादव, सहित सिमरी-ढाब गांव के लोगो के सहयोग से यज्ञ का आयोजन हो रहा है।

सोमवार, 16 अप्रैल 2018


मॉक डील कर लडकिया को आग लगने पर बताये बचने का उपाय
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

अगर आपके घर के रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर में आग लग जाये तो इसे तत्काल कैसे बुझाये इनकी जानकारी सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में अध्ययनरत छात्र को अग्निशमन सिमरी बख़्तियारपुर के कर्मियों के द्वारा दिया गया। इसमे एक सिलेंडर में आग लगाया गया एवं फिर पहले तो स्वयं अगिनशाम के कर्मचारी ने बुझाया फिर दुबारा आग लगाकर उपस्थित लड़कियों से बुझवाय। मॉक डील कराकर आग बुझाने की जानकारी दिया गया। अग्निशामक कर्मी अमित कुमार एवं अभिबिक्रम कुमार द्वारा उपस्थित छात्रा को गैस सिलेंडर, बिजली, एवं किरासन तेल से आग लग जाये तो कैसे बुझाया जाये। छात्रों को आग से अपना बचाव एवं आसपास के लोगो का बचाने का तरीका बताया गया। इस मोके पर स्कूल के कई शिक्षक मोजूद थे।

रविवार, 15 अप्रैल 2018

बाराती गाड़ी को लूटने की योजना बना रखा था अपराधियो ने
11 बजे तक नही पहुची बाराती गाड़ी तो तीन चारपहिया वाहन को ही लूट लिया
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


बनमा इटहरी ओपी के सुगमा चौक के समीप 11 अप्रेल वुधवार की रात्रि में अपराधियों के द्वारा किया लुटपाट मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन अभियुक्तों में एक नामजद एवं एक अप्राथमिकी सामिल है। पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। 
 बनमा ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार ने बताया कि इस लुटपाट में बनमा ओपी के रसलपुर गांव के अरविंद यादव एवं गौतम यादव को गिरफ्तार किया। जिसमें अरविंद यादव के पास से देसी कट्टा बरामद किया। कई और अपराधी को  गिरफ्तार किया जायेगा। 
बाराती को लूटने की थी योजना----
जानकारी के अनुसार सुगमा चोक से एक किलोमीटर उतर एक कुएं के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधी बेठे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लुटेरे का योजना सिमरी बख़्तियारपुर के नगर पंचयात अध्यक्षा रौशन आरा की ननद की शादी  में आ रहे बाराती को लूटने की योजना थी। बारात बेगुसराय से आया था।  लेकिन संयोग रहा कि बाराती सबेरे ही लगभग साढ़े 8 बजे सिमरी बख़्तियारपुर घुस गया था। यही कारण है कि बाराती तो लूटने से बच गया। जब 11 बजे तक बराती गाड़ी सुगमा चोक होकर नही गुजरी तो उसी समय   खगरिया जिले के बेलदौर थाना के  केंगरी गांव निवासी मो इसरार  दो स्कार्पियो एवं एक बुलोरो से अपने लोगो के साथ सासंद चोधरी महबूब अली कैसर से मिलकर वापस घर केंगरी गांव   जा रहा था। इनके साथ दो स्कार्पियो, एक बेलोरो पर कुल 8 आदमी सवार था। बस इसी को रूकवाकर लुटपाट शुरू कर दिया।  बनमा ओपी की गश्ती गाड़ी रात्रि के लगभग 1 बजे सुगमा चोक पर पहुचा तो तीन गाड़ी को कुआं के पास खड़ा देखा। जैसे ही पॉलिस वहां पहुची की  तब अपराधी मकई एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। 
बाराती को नही लूटने से तिलमिलाए अपराधी ने लगभग 8 लोगो से आधा दर्जन मोबाइल एवं मो इसरार से नगद 50 हजार रूपये लूट लिया। 
कुआं के पास लगा रखा था अवरोधक----
सुगमा चोक से मुरली जाने वाली सड़क लगभग 2 किलोमीटर है जो पूरी तरह से सुनसान है। बीच मे एक कुआ है। इसी कुएं के समीप अपराधियो ने बीच सड़क पर अबरोधक जिसमे चार-पांच बोझ गेहू एवं लकड़ी का अबरोधक लगा था। जिस समय इन तीनो गाड़ी को लूटा उसी समय एक टेम्पू भी सिमरी बख़्तियारपुर से सुगमा जा रही थी,उसे भी नही छोड़ा एवं लूट लिया। 

क्या कहते है डीएसपी---
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया की घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया। हम अपने दूसरे दिन रात्रि के 12 बजे तक सुगमा चोक पर रहे। पूरे मामले को पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस हरेक गतिविधि पर नजर रखे है। इस लूट की घटना में बहुत जल्दी कुछ और अपराधी को गिरप्तार किया जायेगा।p

शनिवार, 14 अप्रैल 2018


 9 हजार एस्क्वायर फुट में बनेगी भव्य मदरसा,  मदरसे में होगी आलीम तक की पढ़ाई
जमीन दान कर स्वयं व चंदे की राशि से करवा रहे हैं निर्माण
महेन्द्र प्रसाद,सहरसा

प्रखंड के सिमरी पंचायत के अशरफचक कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ से आये मौलाना सैयद फकरूउद्दीन अशरफ सज्जादानसी ने जामिया औवेयदुल्लाह अशर्फियां मदरसा का निर्माण कार्य का शिलान्यासः किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अल्लाह  से यह दुआ करते हैं कि नेक काम अपने निर्धारित समय में पुरा हो एवं मदरसा अपने मकसद में आगे बढ़ता रहें। उनोहने कहा कि आज दुनिया में इस्लाम के प्रति लोगों में नजरिया बदल गया है ऐसे में इस्लाम के लिए चुनौती बढ़ गई है।

उन्होनें कहा कि मदरसा में भी दिनी तालिम के साथ आधुनिक स्तर की पढ़ाई कर बच्चे आगे बढ़ रहें।
वही जमीन दाता मखदुमपुर निवासी सैयद गणीमत अशरफ ने बताया कि नौ हजार एस्क्वायर फुट इस मदरसे का निर्माण किया जाएगा। करीब पच्चीस लाख की लागत से प्रस्तावित इसमें शुरूआती स्तर की शिक्षा से लेकर मौलवी,आलीम तक की पढ़ाई होगी। जहां तक होगा मैं खुद रूपये लगाउंगा जब जरूरत पड़ेगी तो चंदा भी लिया जायेगा।

इस मौके पर सैयद कसीम अशरफ,मो हस्सान आलम,मो सलमान साहब, अब्दुल रहमान,अबू नसर,अबू कतादा, हाफिज नैयर,मो कमर आलम, सैयद उमर अशरफ, सैयद गुलजार अशरफ, अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद रहे।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

दो मासूम को देख भी तरस नही आया कुख्यात को
पत्नी की हत्या कर लाश को जलाने का किया जा रहा था प्रयास
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी के भौटिया गांव निवासी कुख्यात बदमाश रौशन सिंह द्वारा अपनी पत्नी निक्की देवी (28 वर्ष) की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जानकारी मुताबिक घटना को सहरसा के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास पर अंजाम दिया गया और रातों रात आनन फानन में शव को सहरसा से बलवाहाट के भौटिया गांव ले जाकर एक आम के बगीचे में अधजला गाड़ दिया। हालांकि गुरुवार सुबह जैसे ही लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो सभी बलवा हाट पहुंचे और पुलिस के सहयोग से जलती चिता की आग को बुझा अधजले शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है।वही मृतिका के पिता मधेपुरा निवासी सुनील कुमार सिंह ने बलवा ओपी को दिये आवेदन में कहा है कि बारह अप्रैल की सुबह मुझे जानकारी मिली कि बीती रात मेरे दामाद द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट की गई।जिससे मेरी पुत्री जख्मी हो गई और उसकी ईलाज के अभाव में मृत्यु हो गई.
जिसके बाद बारह के अहले सुबह जब हम भोटिया पहुंचे तो गांव के आम के बगीचे में मेरा दामाद रौशन सिंह, निरंजन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मेरी बेटी के लाश को जला रहे थे.जैसे ही हमपर नजर पड़ी तो सभी भाग गए.जिसके बाद हमने बलवा ओपी पुलिस को जानकारी दी और पुलिस के समक्ष मिट्टी खुदवा शव को निकलवाया गया.इधर शव मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रनवीर कुमार, बलवा ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव में घटना स्थल पर पहुंच कर अधजले शव को मिट्टी के अंदर से निकाला।

कुख्यात रौशन सिंह पर कई मामला दर्ज है--
रोशन सिंह पर बख़्तियारपुर थाना के अलावे कई थाना में हत्या, लूट, गोलीबारी का मामला दर्ज है। भवटिया गांव में एक किराना दुकान में गोलीबारी सिहित अलग अलग थाना में मामला दर्ज है।


बुधवार, 11 अप्रैल 2018

निगरानी के हत्थे चढ़े घूसखोर जमादार
सुपौल में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई, थाना परिसर में हो रही थी डील
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के बनमा ओपी के पहलाम  गांव निवासी सुपौल में पदास्थापित जमादार बुधवार की सुबह निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई में घुनिगरानी विभाग ने एएसआई भगवान ठाकुर को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में ही 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

पकड़ा गया पुलिसकर्मी बिहार पुलिस एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है और त्रिवेणीगंज थाना में एएसआई  के पद पर पदस्थापित है.निगरानी की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि ठाकुर किसी केस के संदर्भ में रिश्वत ले रहे थे तभी पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई है.

निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है.
चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोर
सीसीटीवी के आधार पर मोबाइल चोर धराया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख्तियारपुर थाना  के नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 रंगिनिया चौक स्थित राज इलेकट्रोनिक्स दुकान से बुधवार को दिन दहाड़े चोर ने मोबाईल चोरी कर फरार हो गया। इस चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।सीसीटीवी को देख दुकानदार राज कुमार ने चोर की खोजबीन करने लगा, जो कुछ दुरी पर ग्रामीणों के मदद से उक्त चोर को पकड़ा एवं  पूछ ताछ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना को दिए आवेदन में कहा है कि प्रतिदिन की भांती आज भी मै अपना मोबाईल फोन काउन्टर में रख कर अंदर घर में खाना खाने चला गया था,दुकान आने पर मोबाईल गायब था,जिसपर खोजबीन किया और सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला की एक अज्ञात व्यक्ती ने काउन्टर से मोबाईल फोन लेकर निकल गया।जिसपर हमने तुरंत उक्त चोर को ढ़ुंढ़ने निकले तो कुछ दुरी पर देखा की वह जा रहा था,जिसे ग्रामीणों की मदद से रोक कर पूछ ताछ किया तो चोर पकड़ में आ गया।

 पकड़े गये चोर   सौरबाजार थाना के रहुआ गांव निवासी जयनारायण झा अपना नाम बताया। इस बाबत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया की प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायलय भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। गिरफ्तार चोर के पास चोरी की मोबाइल भी बरामद हुआ एवं चोर ने भी चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

एक ऐसा अस्पताल, जहा कमाई नही सेवा करना है मुख्य उद्देश्य
सहरसा के नया बाजार स्थित आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल करता है गरीबो का मदद
महेंद्र प्रसाद सहरसा


आज कल कही ना कही इलाज के नाम पर निजी अस्पताल वाले अधिक से अधिक कमाई करने की जुगाड़ में लगा रहता है। यही कारण है कि मरीज के इलाज के नाम पर डॉक्टर गरीब के जायदाद तक बिक़बा देता है। लोग आज भी डॉक्टर को भगवान मानते है, लेकिन कुछ डॉक्टर ने इस पेशा को इतना बदनाम कर दिया है कि अच्छे डॉक्टर को भी लोग शक भरी नजर से देख रहा है।
गरीब के डॉक्टर के नाम से इलाका में है चर्चित-

जब कभी आप सहरसा गए होंगे तो देखे होंगे कि सहरसा के डीबी रोड में डॉ ए के चोधरी का क्लीनिक था, जहा गरीब मरीज की भीड़ लगी रहती थी। गरीबो का डॉक्टर इसीलिये भी था कि एक तो कम फीस में इलाज करना एवं रविवार को मरीज को मुफ्त देखना। डॉक्टरी पेशा को धंधा बनाने वाले ऐसे लोगो को डॉ ए के चोधरी जी से सीख लेनी की जरूरत है।
आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल में कम पैसे में बेहतर इलाज--

नया बाजार स्थित आरोग्य मंदिर सेवा अस्पताल में डॉ ए के चोधरी नया लुक से साथ अत्यधुनिक मशीन एवं योग्य डॉक्टर के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अस्पताल में कार्यरत डॉ अभिषेक कुणाल जो बहुत ही अच्छे सर्जन है बताया कि जनरल सर्जरी, मशीन के द्वारा ऑपरेशन, सहित कई तरह को सुविधा है। आई सी यू के साथ हर तरह की जांच की बेहतर सुबिधा है। महिलाये के लिये डॉ स्नेहा अर्चना जो स्त्री रोग विशेषज्ञ है। श्री मति स्नेहा इससे पूर्व दिल्ली के एक प्रमुख अस्पताल में चिकिस्तक रह चुकी है। डॉ अभिषेक कुणाल भी दिल्ली के कई अच्छा अस्पताल में रह चुके है। इस आरोग्य मंदिर अस्पताल में सारी सुबिधा है।


अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...