रविवार, 30 सितंबर 2018

सड़क पर कोई घायल दिखे तो कैसे मदद करे, स्कूल में बच्चे को जानकारी दिया गया
एसडीओ अरविंद कुमार मुख्य रूप से रहे मौजूद
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सहरसा के तत्वाधान में स्कूली बच्चें को मॉक डील कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें बच्चे को जानकारी दिया कि अगर सड़क पर किसी का दुर्घटना में जख्मी हो जाता है या किसी तरह का हाथ-पैर टूट जाता है तो तत्काल उस घायल को किस तरह मदद किया जाये रेडक्रॉस से आये लोगो ने जानकारी दिया। 

   अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बच्चे को जानकारी दिया कि अगर कई किसी भी तरह का दुर्घटना या अन्य किसी तरह की घटना हो जाती है तो आपलोग तत्काल मदद करे। इनके अलावे अपने हाथ की सफाई कैसे करे। गंदगी बीमारी की जड़ है। शरीर के अंदर गंदगी के जाने का पहला श्रोत हाथ है। इसके लिये हाथ को खाने से पहले, खाने के बाद साबुन से जरू धोये। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अबुल कलाम के निर्देश पर जिले के  12 विदयालय में ये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में मध्य विद्यालय मधुबन, उर्दू मध्य विद्यालय फकीर टोला सहित कई विदयालय में किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य कोकब सुल्ताना, प्रशिक्षक राजेश कुमार वर्मा, मो साहेब आलम, उपेंद्र मुखिया, मोतिउर रहमान, बीआरपी तारिक अंजुम सहित विदयालय के प्राचार्य एव शिक्षक मोजूद थे।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया सात निश्चय योजना, पक्की सड़क, गली-गली नली योजना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत गली-नाली एव पक्की सड़क योजना मुखिया, पंचयात सेवक एव वार्ड कार्यान्वयन समिति के लिये कामधेनु गाय बन गया है। कमीशनखोरी इस कदर बढ़ गया है मनरेगा योजना को भी पीछे छोड़ दिया है। यही कारण है कि इस योजना का अब ईमानदारी से संचालन नही हो रहा है। 
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचयात के वार्ड नंबर 12 में पीसीसी सड़क निर्माण में जमकर अनियमिता बरता गया है। 5 से 6 इंच की ढलाई की जगह एक से डेढ़ इंच ही सड़क की ढलाई किया गया। शिकायत मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार एव जेई गौरव कुमार खुद स्थल पर पहुच सड़क का जांच किया। मात्र एक इंच से डेढ़ इंच सड़क का निर्माण होते देख बीडीओ भड़क गया। बीडीओ ने तुरंत ही कार्य को बंद करने का आदेश दिया। हालांकि उक्त सड़क आधा से ज्यादा का पीसीसी  निर्माण एक दिन पहले ही कर दिया गया था। दूसरे दिन घटिया सड़क निर्माण की जानकारी बीडीओ को मिला तब स्थल पर पहुच जांच पड़ताल किया। 
क्या कहा बीडीओ ने---
बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे धांधली किया गया। बिना जेई की जानकारी के ही सड़क का पीसीसी का ढलाई कार्य शुरू किया। हमने जेई को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपनी उपस्थिति में प्राक्कलन के मुताबिक दुबारा सड़क का ढलाई करावे। इनके साथ ही जेई से पूरा रिपोर्ट की मांग किया गया है।  
क्या कहते है जेई---
जेई गौरव कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण की जानकारी हमको नही दिया गया था। पीसीसी मे काफी अनियमितता है। दुबारा से सड़क का पीसीसी करने को कहा गया है। अगर प्राक्कलन के मुताबिक सड़क का निर्माण नही होता है तो मापी-पुस्त किसी भी कीमत पर नही बनेगा। जेई ने बताया कि जिस योजना में मेरी उपस्थिति रहेगी उसी का एमबी बुक होगा।

कमीशन का है बड़ा खेल----
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एक लोकप्रिय योजना है। लेकिन कमीशन के लुटेरे ने इसे भी धंधा बना लिया। वार्ड में वार्ड कार्यान्वयन समिति को इस योजना में पक्की सड़क, नाली-गली, बनाना है। लेकिन ये योजना भी भर्ष्टाचार का भेंट चढ़ गया। वार्ड कार्यान्वयन समिति के वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष एव सचिव का कहना है कि जब तक मुखिया एव पंचयात सचिव 18 प्रतिशत कमीशन नही लेता तब तक योजना का 60 प्रतिशत राशि वार्ड को नही देता है। बस कमीशन का खेल यही से शुरू होता है। चूंकि ग्राम पंचायत को वार्ड में योजना संचालित करने लिये राशि निर्गत करना है। 
वार्ड में 20 से 30 लाख को योजना होता है संचालित---
राज्य सरकार ने सभी वार्डो के लिये योजना संचालन में एक निश्चित राशि तय कर दिया है। जिसमे एक वार्ड में एक साल मे 14 लाख से अधिक का योजना की स्वीकृति नही देना है। चूंकि दूसरे वार्ड को भी देखना है। लेकिन कमीशन के खेल में एक एक वार्ड में मुखिया एव पंचयात सचिव ने 20 से 30 लाख तक का योजना खोल दिया है। उसी पंचयात के दूसरे वार्ड में योजना शून्य है। हालांकि इस बात पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की किसी पंचायत की जानकारी मिलती है तो निश्चित ही जांच कर करवाई किया जायेगा।
फेनगो के पास दुर्घटना होने से बची जनहित एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरातफरी
काऊ केचर ट्रेक से सटकर झूकने से हुआ ऐसा हालात
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

 रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर ढाई घंटे तक जनहित एक्सप्रेस फंसी रही। जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से सहरसा की ओर आ रही थी।
धमारा घाट स्टेशन के लाइन नंबर-3 से गुजर रही जनहित एक्सप्रेस के विद्युत इंजन का काउ केचर ट्रैक से सटकर झुक गया। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद लाइन नंबर-3 पर चल रहे ट्रैक लिफ्टिंग का कार्य पूरा करते जनहित एक्सप्रेस सहरसा के लिए चलाई गई। ट्रेन लेट होने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
भोजन-पानी के लिए वे तरस गए। हालांकि ट्रेन को अचानक रोके जाने और ट्रैक पर होता काम को देखकर ट्रैक धंसने की चर्चा होने लगी।
इधर ट्रैक धंसने की बात को महज अफवाह बताते समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन के लाइन नंबर-3 पर कॉशन लगाकर ट्रैक लिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य के तहत ट्रैक को ऊपर उठाकर गिट्टी निकालकर साफ करने का काम चल रहा था।
इस लूप लाइन पर हो रहे कार्य को रोकते ट्रेनें गुजारी जा रही थी। डीजल इंजन लगी ट्रेन को गुजारने में कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन इलेक्ट्रिक इंजन लगी जनहित एक्सप्रेस को गुजारने के दौरान इंजन की सुरक्षा के लिए लगा काउ कैचर ट्रैक से सटने लगा। चालक ने ट्रेन रोक दी।
उन्होंने कहा कि धमारा घाट स्टेशन पास ट्रैक सुरक्षात्मक कार्य के कारण कॉशन लगाकर मात्र 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन गुजारी जा रही थी। इस कारण यहां ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी।
हाटे-बाजारे महेशखूंट के पास फंसी: पसराहा के पास रेल लाइन में धंसने या आई ्रकोई खराबी के कारण सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस महेशखूंट में रोकी गई।
श्रोत-लाइव हिंदुस्तान

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

26 वा अनुमंडल स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न
मंत्री दिनेशचंद्र यादव, सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधायक रत्नेश सादा एव पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने किया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

26 वा अनुमंडल स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न हो गया। बिहार सरकार के लघु सिंचाई एव आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने उदघाटन के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल सभी लोगो का है। सभी लोगो को एक साथ आकर मानना चाहिये। यहां अनुमंडल कार्यालय बना, एसडीओ, डीएसपी, राष्टीय राजमार्ग जुड़ा। एक भी गांव उस अनुमंडल में नही बचा है जिसमे पक्की सड़क ना बना हो। नगर पंचायत बना। मानसी से हरदी- चौघरा तक सड़क बनेगी। इसमें चार बड़े बफे पूल बनेगा। बागमती नदी सहित चार बड़े बडे पूल बनेगा। महेसखुट से सिमरी बख्तियारपुर से पूर्णिया तक एनएचएआई से बनेगा, जिस पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होगा। गेमन इंडिया इस सड़क का निर्माण करेगा। 


 जाप संरक्षक एव मधेपुरा सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि माननीय मंत्री दिनेशचंद्र यादव की अनुमंडल बनाने में महती भूमिका निभाया। इस अनुमंडल का नीव माननीय लालू प्रसाद यादव ने रखा। इस कोसी क्षेत्र में कई लोगो को प्रतिनिधित्व किया। लेकिन विकास नही हुआ।सहरसा, सुपौल एव मधेपुरा निरक्षता के अंतिम पायदान पर है। सिमरी में एक भी सरकारी इंटर कॉलेज नही होना आश्चर्य है। कोसी राजनीति का बहुत बड़ा गढ़ रहा है। कोसी, सीमांचल एव मिथलांचल से सरकार बनती है। अनुमंडल अस्तपताल बना, देश मे आयुष्मान का उद्घाटन देश मे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। लेकिन देश के अस्पताल का हाल देखिये। देश के अस्पताल की हालत बहुत बुरी है। मात्र 170 सहरसा, 120 मधेपुरा में  एएनएम है। ऐसी हालत है अस्पताल में। गांव में डॉक्टर तो दिखाई ही नही देता है। हम  बिहार के एजुकेशन के सवाल पर बात करे, बेटी की बात करे, तब स्थापना दिवस का साकार होता है। स्थापना दिवस मनाने की बात में सबसे ज्यादा सुंदर सिमरी बख्तियारपुर बने ये सोच होनी चाहिये। सिमरी बख्तियारपुर का  अनुमंडल अस्पताल, एनएच 107, बहुत बड़ी समस्या है। 8 साल में डुमरी पूल में दो पाया भी नही बन सका। ये कैसा विकास हुआ। विकास में कोई मतभेद नही है। हम सब मिलकर अनुमंडल का विकास करे। 

सोनबरसा के विधयाक रत्नेश सादा ने कहा कि दिनेश चंद्र यादव ने अपनी सुख-सुबिधा को छोड़कर सिमरी बख्तियारपुर को अनुमंडल बनबाया।
डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कोसी के इलाके के एक एक बच्चे जनता है कि कोसी क्षेत्र का विकास अगर कोई किया है तो वो है दिनेश चंद्र यादव। दिनेशचंद्र यादव ने विकास का जो इतिहास बनाया है वो कभी मिटने वाला नही है। सिमरी बख्तियारपुर का मान-सम्मान को देश के मानचित्र पर लाया है। दिनेश चंद्र यादव अगर नही रहते तो आज सिमरी नही बल्कि सोनबरसा राज अनुमंडल बनता। 
डीडीसी राकेश कुमार ने अनुमंडल वासियो को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग लोकशिकयत निवारण कार्यालय का भरपूर उपयोग करे। ये एक ऐसा कार्यालय है जहाँ इसका चर्चा पूरे विश्व मे होता है। बहुत जल्दी ही लोक शिकायत के मामले में बिहार को अंतरराष्ट्रीय पुरष्कार मिल रहा है। 
लोजपा के प्रदेश महासचिव युशूफ सलाउद्दीन ने अनुमंडल स्थापना दिवस के मोके पर सभी लोगो को सुभकामना दिया। 
नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा ने इस अवसर पर सभी लोगो को धन्यबाद दिया एव नगर पंचायत की विकास को आगे बढ़ने में सहयोग की अपील किया। 
ना नारियल फोड़ा, ना फीता काटा डुमरी पूल हो गया चालू
चर्चित डुमरी पूल 8 साल बाद आम लोगो के लिये हुआ चालू

वर्तमान समय मे सिर्फ पैदल एव बाइक ही पूल पर चलेगा।

डुमरी पूल के ध्वस्त होने के बाद सड़क मार्ग से कोसी का कट गया संपर्क

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


विगत 8 साल से कोसी इलाका का संपर्क डुमरी पुल के ध्वस्त होने से कट गया था। यही कारण था कि आमलोगों को परेसानी के साथ साथ समान की कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल आया गया था। अब लोगो ने राहत की सांस लिया है। बीपी मंडल सेतु के नाम से चर्चित ये पूल के बंद होने से कोसी इलाके के लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गया था।

इससे  कोसीवासियों को तत्काल नाव की सवारी की झंझट से मुक्ति मिल गई। यहां बता दें कि बीपीमंडल सेतु ध्वस्त होने से आवागमन बंद था। कोसी क्षेत्र के लोगों के आवागमन का एक मात्र सहारा नाव था।
अब  पैदल एव दो पहिया वाहन का आवाजाही शुरू  होने से लोगो ने राहत की सांस लिया है।
उल्लेखनीय है कि पहले पुल पर पैदल आवाजाही के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे का समय निर्धारित किया गया था। इसके दूसरे दिन बाइक सवार की आवाजाही के लिए पुल खोल दिए जाने का आश्वासन एनएच के अधिकारियों द्वारा दिया गया था। लेकिन कार्य एजेंसी ने आमलोगों की परेशानी को देखते हुए इसे 27 घंटे पहले ही पैदल व बाइक सवारों की आवाजाही के लिए एक साथ खोल दिया। पुल पर आवाजाही शुरू होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। इसे देखने के लिए दूरदराज से लोग यहां पहुंच गए। कोई पैदल तो कोई बाइक से। बहरहाल आवाजाही शुरू हो जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
वही पुल पर आवाजाही शुरू होने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह था। पुल पर लोगों की आवाजाही को कोई मोबाइल से तस्वीर खींचा तो कोई वीडियो बनाकर संदेश दूसरे को भेजा। कई लोग सेल्फी लेने में मशगूल थे।

चार चक्के वाहन में सिर्फ एम्बुलेंस को ही पार करने की अनुमति मिली है।
कार्य एजेंसी सूत्रों के मुताबिक पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है। डुमरी पुल पर चार चक्का और भारी वाहनों के आवागमन शुरू होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि एम्बुलेंस को चलने में परेशानी नहीं होगी। चार चक्के वाहन में सिर्फ एम्बुलेंस को ही पार करने की अनुमति दी गई है। दरअसल जब तक नवनिर्मित डुमरी पुल का सेंट्रिंग नहीं खुल जाता है तब तक डुमरी पुल पर सिर्फ बाइक और पैदल ही आवागमन हो सकेगा। दूसरी ओर सेंट्रिंग खुलने के लिए कोसी नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ेगा।
अभी चल ही रहा है पुल पर निर्माण कार्य
अभी डुमरी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। पुल पर आवागमन शुरू तो हो गया है। लेकिन अभी तक पुल के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा नहीं हो सका है। एक तो पुल पर तराई का कार्य चलता रहेगा। इसके अलावा अभी फुटपाथ का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। दोनों साइड रेलिंग का कार्य भी अभी जारी है। 
न फीता कटा और न ही नारियल फोड़ा गया और पुल हो गया चालू
सोमवार को अचानक दिन के दो बजे के करीब क्षतिग्रस्त बीपीमंडल पुल पर पैदल एवं बाइक सवार की आवाजाही शुरू करवा दी गई। इसके पूर्व लोगों को नदी आर पार करने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ रही थी। पुल पर आवाजाही शुरू होते देख उसराहा घाट पर नाव पर बैठे दर्जनों यात्री नाव से उतरकर पैदल पुल को आरपार करने के लिए कूच कर गए। दोपहर एक बजे तक पुल पर आवाजाही शुरू नहीं होने से लोगों को आशंका थी कि शायद शुरू नहीं हो पाएगा। वही पुल के उत्तरी भाग में विधायक प्रशासन एवं विधायक समर्थकों का जमावड़ा को देख कर लोगों को यह एहसास हो गया था कि आवाजाही शुरू होने का उद्घाटन फीता काटकर या नारियल फोड़कर  किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

रविवार, 23 सितंबर 2018

अनुमंडल स्थापना दिवस 24 को, तैयारी पूरी, आएंगे सासंद, मंत्री एव विधयाक
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

22 के बदले 24 को हो रहा अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। अनुमंडल कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुख्य चोक पर तोरणद्वार बनाया गया है। 
आएंगे सासंद, मंत्री एव विधयाक----
अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर कई जनप्रतिनिधि एव अधिकारी इस अनुमंडल स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे। जाप संरक्षक सह मधेपुरा सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सासंद के अलावा अनुमंडल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने वाले बिहार सरकार के लघु सिंचाई एव आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेशचंद्र यादव, अनुसूचित जाति, जन जाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, सोनबरसा राज विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार, सुरेंद्र यादव, कोसी आयुक्त श्री मति सफीना ए एन, डीआईजी शुरेश चौधरी, जिलाधिकारी श्री मति शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 
होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम---
कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 2 बजे होगा। उद्घाटन के बाद छोटे छोटे स्कूली बच्चे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। संध्या के 8 बजे से पटना के रिलायवल ग्रुप के कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी कर लिया गया है।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

ट्रैन से स्टेशन तक चला चेकिंग अभियान, कोई सामान छोड़कर भागा तो कोई पैदल ही, वसूला गया जुर्माना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


डीआरएम के निर्देश पर बनाया गया उड़नदस्ता टीम ने सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत कई स्टेशन का सघन टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान से जहा बेटिकट यात्री में हड़कंप मच गया, वही टिकट काउंटर पर टिकट काटने के लिये यात्री की भीड़ जमा हो गया। समस्तीपुर मंडल प्रबंधक आर के जैन के द्वारा गठित विशेष टिकट जांच दल के द्वारा टिकट जांच किया गया। इस दौरान 25 यात्री एव बिना समान बुक कराये यात्रा करने वाले 127 यात्री को पकड़ा, जिससे जुर्माने एव भाड़ा के रूप में 19700 हजार रुपये वसूल किया गया। डीआरएम स्क्वाड टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार के निर्देशन पर चलाये जा रहे है। जांच टीम ने गाड़ी नंबर 15284 जानकी एक्सप्रेस, 15530 हाटे बाजारे एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम स्क्वाड के प्रभारी कपिलेशर राम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय गणेश कुमार भगत तथा दल में शामिल राजकुमार साह, हरिहर साहू, धर्मवीर यादव, रमेश यादव, रमेश कुमार, नीरज राज, अग्रेन बैठा, शिवनारायण सिंह, आदि शामिल था। मिनी स्क्वाड सहरसा के प्रभारी गोपाल रजक एव स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास सामिल था। जाँच मानसी, बदलाघाट, धमारघाट, सिमरी बख्तियारपुर सहित कई स्टेशन का जांच किया।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

25 वर्ष के बाद मिला अनुमंडल को नया भवन
अनुमंडल  में 26 वा स्थापना दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण
22 सितंबर 1992 को मिला था अनुमंडल का दर्जा, तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव ने किया था अनुमंडल का उद्घाटन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अपने स्थापना के 26 वां वर्षगांठ 22 सितंबर को मनायेगा। इतने वर्षो में अब अनुमंडल को अपना भवन मिला है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रत्येक साल दर साल अपना स्थापना दिवस मना रहा। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर,सलखुआ व बनमा ईटहरी  है। इस अनुमंडल को 22 सितंबर 1992 को अनुमंडल का दर्जा मिला था। तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने उद्घाटन किया था। उस समय सिमरी बख्तियारपुर के लोग काफी खुश हुआ था। इस अनुमंडल को बनबाने में तत्कालीन विधायक एव वर्तमाम आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव का योगदान था, की सिमरी बख्तियारपुर के लोगो को अनुमंडल मिला। 
सोनबरसा राज प्रखंड के लोगो ने किया था काफी हंगामा----
कहा जाता है कि 22 सितंबर 1992 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सिमरी बख्तियारपुर पहुच नए अनुमंडल का घोषणा किया था, उसी दिन सोनबरसा राज प्रखंड के मनोरी चोक पर लोगो ने काफी हंगामा किया था। इसमें मधेपुरा के विधयाक चंद्रशेखर घायल भी हो गया था। खुद चंद्रशेखर ने भी सिमरी बख्तियारपुर में अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर बीते वर्ष ये बात कहा था।
समय के साथ आगे भी बढ़ा अनुमंडल---
अनुमण्डल बनने के बाद सिमरी को नगर पंचायत, निबंधन कार्यालय, आई टी आई, नर्सिंग स्कूल मिला।लेकिन कई समस्या भी है, जिससे लोगो को लाभ नही मिला है। 5 करोड़ की लागत से 100 शैय्या वाला भव्य अनुमंडल अस्पताल तो बनाया गया लेकिन अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी भी सुविधा नही हैं। यहां संसाधन के अभाव में मरीज का ठीक से इलाज नही हो पा रहा है। कई मशीने है लेकिन कर्मी के कमी से कारण संचालित नही हो रहा है। बेहतर इलाज के लिए आज भी लोगों को सहरसा, बेगुसराय या पटना जाना पड़ता हैं। निबंधन कार्यालय व नगर पंचायत कार्यालय भी अन्य सरकारी भवनों में चलाए जा रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने से यहां के छात्रों को जिले व अन्य जिलों में जाना पड़ रहा है। क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 107 की दशा किसी से छिपी नही है सड़क ईतनी जर्जर हो चुकी है की पैदल भी चलने लायक नही बची है। सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ बाजार में नाला नहीं रहने से पानी का जमाव सड़कों पर ही रहता है। अनुमंडल मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी बाजार अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं। क्षेत्र में शिक्षा एवं विद्यालय की स्थिति भी दयनीय हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी रहने के बावजूद अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं क्षेत्र के 12 पंचायत में तटबंध के अंदर रहने वाले ग्रामीण आज भी मुश्किल भरी जिन्दगी जी रहे हैं।तबियत खराब होने पर खाट ही इनका एम्बुलेंस होता है। नदी पार करने और अस्पताल पहुंचने तक खाट एंबुलेंस पर सवार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

कई गानों में दिया अपना आवाज, सिमरी बख्तियारपुर का लड़का गीत-संगीत के क्षेत्र में बना रहा है अपना पहचान
मेकेनिकल इंजीनियर का पढाई कर गीत-संगीत में पहचान बनाने के लिये कर रहा है संघर्ष
महेंद्र प्रसाद,  सहरसा


गरीबी में पला एव गरीबी में ही पढ़ा। मैट्रिक अपूर्व उच्च विद्यालय बलबाहाट, इंटर सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा एव भोपाल से बीटेक कर गानों के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहा है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा गांव निवासी ललन प्रसाद यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार ने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में अपनी मीठी आवाज का जादू बिखेड़ा है। इनके कई अल्बम के गाना काफी हिट हुआ है। जिसमे एक भोजपुरी लोकगीत 'जिला सहरसा में कोड़ा जेबू' काफी चर्चित रहा। इनके अलावे कई भोजपुरी एलबम में अपना आवाज दिया। जिसमें 'सुन लो हो सजना' इनका पहला अल्बम था। उनके बाद एक देवी गीत 'दुबारे पर बाटे खाड़' एलबम रिलीज हुआ। इनका एक और देवी गीत बहुत जल्दी बाजार में आयेगा। जिसका नाम है 'मैया भइले भिनुसार' ।

मृत्युंजय कुमार ने एक पंजाबी फिल्म में अभिनेता का रोल निभाया है। मृत्युंजय का कहना है कि पंजाबी फिल्म के इतने बड़े अभिनेता देव खरोड जी एव निर्देशक मनदीप बेनिपाल के साथ कार्य किया जिससे काफी कुछ सीखा। इनका नया एलबम जवन बेचे गोलगप्पा में दो गाना है। जो बहुत जल्दी ही रिलीज हो रहा है। एक और वीडियो गाना रिलीज हो रहा है जिनका नाम है 'ए हो समिति जी' जल्दी बाजार में रिलीज़ हो रहा है। इस समय नया एलबम 'जवन बेचे गोलगप्पा' की प्रमोशन में लगा है। जल्दी ही लोगो के बीच आ जायेगा।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

दबंग पीटते रहे लोग तमाशबीन बना रहा, मुख्य थाना गेट पर घटी घटना

जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
बूढ़े मा-बाप का रो रोकर हुआ बुरा हाल
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सोमवार को थाना गेट पर बख्तियारपुर थाना के सिमरी पंचयात के बरकुरबा गांव निवासी अरविंद पंडित उर्फ अरुण कुमार 42 वर्ष की पीटकर हत्या कर देने के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। लाश रात्रि के लगभग 11 बजे बरकुरबा गांव पहुच गया। एकाएक हुई इस तरह की घटना के बाद गांव वाले भी स्तब्ध है। 
मृतक अरविंद कुमार पंडित 42, को  दो लड़का एव एक लड़कीहै।बड़ा बेटा सोनू कुमार, 19 वर्ष, बादल कुमार, 15 वर्ष, बेटी मोनिका कुमारी 17 वर्ष है। मृतक की पत्नी  नीलम देवी बिहार पुलिस के पद पर कार्यरत है। पिता हरिमोहन पंडित जो खुद  पुलिस की नोकरी में झाड़खंड से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर है। रोते हुए बताया कि इससे बड़ी तकलीफ क्या होगी, कि बाप बेटे की लाश को कंधा देगा। ये भगवान ये दिन देखने से पहले आप मुझे उठा क्यो नही लिया। मृतक की माँ एव पत्नी बार बार बेहोश हो जाती थी। 


काफी मिलनसार था मृतक अरविंद---
सिमरी पंचायत के बरकुरबा गांव निवासी अरविंद की पत्नी नीलम देवी 2006  मुखिया पद के लिये चुनाव भी लड़ा था। जिसमे दूसरा स्थान मिला था।। बाद में उनका चयन बिहार पुलिस में चयन हो गया। गांव में भी लोगो से काफी मिलनसार था। पत्नी के बिहार पुलिस में चयन होने के बाद सहरसा में ही परिवार के साथ रहने लगा था। पिता हरिमोहन पंडित ने पुलिस प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को जल्दी सजा दिलाने की मांग किया है।

रविवार, 16 सितंबर 2018

भगवान राम के ससुराल जनकपुर से अब ट्रैन से जायेगे बिहार अयोध्या होते दिल्ली तक
जनकपुर से सीधे दिल्ली तक मधुबनी, दरभंगा रास्ते चलेगी ट्रैन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

भारत और नेपाल के बीच छुकछुक चलने वाली ट्रेन की परिचालन का समय खत्म हो गया है। 21वीं सदी में मित्र देश नेपाल, भारत के सबसे बड़ी नेटवर्क रेल से जुड़ गया है। भारत की लंबी दूरी की ट्रेन शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस की परिचालन दोनों देशों के बीच शुरू हो जाने पर जगत जननी सीता की नगरी जनकपुर सीधे तौर पर अयोध्या और पंजाब के स्वर्ण मंदिर से जुड़ जाएगी। वही देश के करोड़ों श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए नेपाल के जनकपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। जिससे नेपाल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आएगी।  रेलवे की वरीय अधिकारियों के बीच इसे लेकर चर्चा चल रही है। कुछ माह पूर्व नेपाल के जनकपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान नेपाल के प्रमुख तीर्थ स्थल को भारत के तीर्थ स्थलों से जोड़ने की बात कही थी। रेल सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में जयनगर वर्दीवास रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेन शहीद का परिचालन हो सकता है। इसके लिए जयनगर रेलवे स्टेशन की ट्रैक को नेपाली ट्रैक में जोड़ना होगा। शहीद अमृतसर से दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर छपरा होते जयनगर आती है। अमृतसर से चार दिन शहीद 14673 व तीन दिन सरयू यमुना 14649 बन कर खुलती है। सरयू यमुना दिल्ली लखनऊ, अयोध्या, फैजबाद होते हुए जयनगर आती है। इसी साल के अंत तक दोनों देशों के बीच पहली बार ब्रॉडगेज पर डीएमयू ट्रेन की परिचालन शुरू होगा।से इजाफा होगा।
मार्च 2014 में नैरो गेज के बंद हो जाने के बाद बड़ी लाइन का काम शुरू हुआ था। तीन चरणों में यह लाइन वर्दीवास तक बनाई जाएगी। पहले चरण में जयनगर कुर्था तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके लिए रेलवे इरकॉन काे इसका ट्रेंडर दिया था। गत दिनों ने इस रेलवे लाइन पर इंजन से ट्रायल शुरू भी कर दिया है। अक्टूबर माह में इस लाइन पर मालगाड़ी को चलाया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में 10 डिब्बों की डीएमयू ट्रेन को चलाने की योजना है। उसके बाद लंबी दूरी ट्रेनों को इस रेलवे ट्रैक पर चलाया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारी और नेपाल के अधिकारी मंथन कर रहे हैं।
1928 से दोनों देशों के बीच नैरो गेज पर ट्रेन परिचालन होता था। 12 वर्षों तक अंग्रेज ट्रेन के माध्यम से नेपाल के जंगलों से साल लकड़ी लाते थे। 1940 में दरभंगा महाराज ने नेपाल सरकार के आग्रह पर जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन वाली भूखंड नेपाल सरकार को लीज पर दिया था। तब से दोनों देशों के बीच नैरो गेज पर ही यात्री ट्रेन सेवा शुरू थी। बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर 2014 से दोनों देशों के बीच रेल सेवा बंद है। नैरो गेज से सीधे ब्रॉडगेज में तब्दील हो जाने से दोनों देशों के नागरिकों में विकास की कई संभावनाएं जगी है।
समस्तीपुर के एडीआरएम संत लाल मीना बताया कि बताया नेपाली ब्रॉडगेज भारतीय ब्रॉडगेज से जुड़ गई है। रेल परिचालन के संबंध में उन्होंने कुछ बताने से बचते हुए कहा कि ये दो देशों का मामला है। भारत सरकार की करीब 700 करोड़ की जयनगर वर्दीवास रेल परियोजना आपसी रिश्तों में मिठास घोलते हुए और दोनों देशों को और अधिक नजदीक लाने की दिशा में बढ़ गई है। इसको लेकर दोशों के लोगों में उत्साह है। भारत एव नेपाल का रिश्ता रोटी-बेटी का है।

शनिवार, 15 सितंबर 2018

बेटी की जलती चिता को देख मा भी कूदने लगी चिता पर
सास ने मिठाई में जहर देकर किया बहु के जीवन का अंत
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख्तियारपुर थाना के एकपढा गांव में दो बच्चे की माँ एक विवाहिता का हत्या कर लाश को आनन-फानन में जला दिया।  मृतिका का मैके बलबाहाट ओपी के खजूरी गांव है। घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना के प्रभारी अनिल सिंह, निजामुद्दीन पुलिसबल के साथ पहुचे। लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा। बेटी के ससुराल पहुचे मृतिका की माँ मंटु देवी का रोरोकर बुरा हाल था। मैके खजूरी से कई लोग पहुचे थे। 
दहेज के लिये बेटी का हत्या करने का आरोप---
थाना में दिये आवेदन में मृतिका की माँ ने कही है हम पांच बच्चे की माता है। बड़ी बेटी प्रतिभा देवी की शादी वर्ष 2009 में धूमधाम से किया था। शादी में हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया। लेकिन लोभी ससुरालवाले रह रहकर दहेज के लिये बेटी को परेसान करता रहता था। इसके लिये उनके पति एव सास नविता देवी उर्फ द्रोपती देवी मारपीट किया करता था। बेटी बराबर फोन करती थी कि ससुराल वाले प्रताड़ित करता रहता है। 13 सितंबर को भी बेटी ने बात कर बताया कि हमको दहेज के लिये तंग करता है। 14 को एकपढा गांव के ही लोगो ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी को जहर देकर हत्या कर दिया है एव लाश को जला दिया है। मेरी बेटी को दो लड़का है। आयुष कुमार 5 वर्ष एव कृष्ण कुमार डेढ़ वर्ष है। दोनों बच्चा को भी गायब कट दिया है। हमे शंका है कि उक्त दोनों बच्चे को भी मारकर गायब ना कर दे। मेरी बेटी को उनकी सास नविता देवी उर्फ द्रोपती देवी गांव के कुछ महिला एव पुरूष की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में राजेश झा, मोहन झा, लक्कड़ झा, ललित झा, डबली झा, रंजीत झा, फुचु झा सहित अज्ञात लोग ने इस घटना को अंजाम दिया। आवेदन में कहा है कि मेरी दोनों नाती को मेरे हवाले किया जाए एव दोषी के खिलाफ करवाई किया जाये। मैके वाले के अनुसार सास ने मिठाई में जहर देकर बहु की हत्या कर दिया।


मृतिका का पति दिल्ली में है----
घटना के बाद ससुरालवाले फरार है। ग्रामीण के अनुसार मृतिका प्रतिभा देवी के पति दिल्ली में मजदूरी करता है एव दिल्ली में ही है। जबकि उनकी सास के बारे में बताया कि सास भी मैके चैनपुर से गुरुवार को शाम में ही आयी थी। रात्रि में क्या घटना घटित हुआ ग्रामीण ज्यादा कुछ नही बता रहा है। घटना का कारण कोई भी नही बता रहा है। 
मृतिका की माँ जब कूद रही थी बेटी की चिता पर---
बेटी की मौत के बाद जला देने की घटना के बाद मृतिका की माँ का मा दहाड़ मार कर रो रही थी। एकाएक मा उठी एव घर के पास जल रही बेटी की चिता पर कूदने लगी। लेकिन संयोग था कि चिता के पास पहले से खड़े लोगो ने कूदने से बचा लिया। 
क्या कहते है थानाध्यक्ष----
प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मृतिका के मा का आवेदन मिला है। जिसमे दहेज के लिये बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

केंद्र सरकार का मिथलांचल में एक और तोहफा, कोसी में एक और महासेतु
ये महासेतु मधुबनी से सीधे सहरसा को जोड़ेगी
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी से सीधे सहरसा के लिये सड़क बनेगी। इसका  रुट वाया परसरमा, सहरसा तक थ्री लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।लगभग सौ किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। सर्वे व डिजाइन कार्य के पूरा होते ही डीपीआर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट में सुपौल के बकौर कोसी नदी में लगभग दो किमी महासेतु का भी निर्माण किया जायेगा।
सड़क के बनने से सहरसा-मधुबनी की कम होगी दूरी
इस सड़क के बनने से मधुबनी व सहरसा की दूरी कम हो जायेगी। सर्वे कार्य का जिम्मा दिल्ली के वीकेएस कम्पनी को सौंपा गया है। इस बड़ी परियोजना के तहत थ्री लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क की चौड़ाई साढ़े 10 मीटर होगी। इस परियोजना के तहत पूर्व से निर्मित सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण किया जायेगा। सामिया चौक मधुबनी से वाया मधेपुर, भेजा, बकौर कोसी घाट होते हुए सीधे परसरमा चौक तक सड़क बनेगी। फिर परसरमा चौक से बनगांव, बरियाही होते सहरसा तक तथा परसरमा चौक से सुपौल होते हुए भवटियाही एनएच तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।बताते चले कि केंद्र की मोदी सरकार मिथिला वासियों को सौगात देने जा रही है। बताया जा रहा है कि कोसी नदी पर एक और महासेतु का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण में 1500 करोड़ की लागत आएगी। 

बुधवार, 12 सितंबर 2018

एसडीओ बताये, स्थापना दिवस में खर्च लाखो का लाख रुपये कहा से आएगा
अनुमंडल स्थापना दिवस के पूर्व विवाद गरमाया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

एसडीओ बतावे की 22 एव 23 सितंबर को मनाये जा रहा अनुमंडल स्थापना दिवस की राशि कहा से आयेगी। जिसमे लाखो रुपये खर्च हो रहा है। अनुमंडल स्थापना दिवस के नाम पर डीलर, आंगनवाड़ी, ठीकेदार, कार्यालय कर्मी, एफसीआई सहित सभी सरकारी कार्यालय से स्थापना दिवस के नाम पर उगाही बर्दास्त नही किया जायेगा। कारण यही भार जनता पर पड़ेगी।
 बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रानी बाग स्थित लोजद नेता पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के आवास पर वुधवार को अनुमंडल के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में कहा कि 22 सितंबर को दो दिवसीय अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह आयोजन में सिमरी एसडीओ द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है।
 विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि 11 सितंबर को एसडीओ के द्वारा अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विशेष बैठक आहुत की गई थी। जिसमें सभी विपक्षी दल के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था। सिर्फ सत्तारूढ़ दल के लोगों को आमंत्रित कर बैठक की कार्रवाई पूरी कर ली गयी। राजद के हेलाल अशरफ ने कहा कि अनुमंडल की स्वीकृति उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा 22 सितंबर 1992 को किया गया था। लेकिन इस समारोह में हमलोगो को अलग रखा जाता है।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोजद नेता रितेश रंजन ने कहा कि जिस नगर पंचायत क्षेत्र का मुख्य कार्यक्रम है। उस नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद को भी इसकी सूचना नहीं दी गई है।
पूर्व से ही स्थापना दिवस समारोह को लेकर अनुमंडल प्रशासन सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में काम करती आ रही है। अगर अनुमंडल प्रशासन अनुमंडल स्थापना दिवस सत्तारूढ़ दल का ही स्थापना दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं तो हम सभी विपक्षी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हैं। मौके पर राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अभय कुमार, फ्रेंड ऑफ तेजस्वी के संयोजक बरकत अली, युवा राजद अध्यक्ष रणवीर यादव, राजद नगर पंचायत अध्यक्ष बिपिन भगत, जाप नेता मनोज कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सचिन कुमार, पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, नरेश निराला, उत्तमलाल यादव,  सहित कई विपक्षी लोग सामिल था।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

जालंधर सिटी तक ही जायेगी, जनसेवा एव जननायक एक्सप्रेस
अमृतसर में प्लेटफार्म निर्माण के कार्य होने कारण किया गया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस एव 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय जालंधर सिटी तक ही जाएगी। इसी तरह 15210 अमृतसर से सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय जालंधर सिटी से खुलेगी। इसी तरह 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अमृतसर की बजाय जालंधर सिटी से खुलेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा है कि ये दोनों गाडी 9 सितंबर से 28 सितंबर तक ये दोनों गाड़ी जालंधर सिटी तक जायेगी।उत्तर रेलवे के  फिरोजपुर मंडल के अमृतसर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 एव 7 के निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण ये ट्रैन की दूरी में कटौती किया गया है। 
दीवाली की तरह मनाया जायेगा 26 वा अनुमंडल स्थापना दिवस
स्कूली बच्चे की निकलेगी प्रभातफेरी
महेंद्र प्रसाद सहरसा

26 वा अनुमंडल स्थापना दिवस इस बार अलग तरीके का दिखेगा। इस बार धूम-धाम से मनाया जायेगा। अनुमंडल के इतिहास में पहली बार अनुमंडल स्थापना दिवस के मोके पर लोगो से अपने अपने घरों में दीये जलाने का आह्वान अनुमंडल प्रशासन ने लोगो से किया है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि इस अनुमंडल स्थापना दिवस के मोके पर अनुमंडल के लोग 22 एव 23 को अपने अपने घरों में दीया जलाये। सभी चौक-चौराहा के खंभे में बिजली का लाइट लगाया जायेगा। पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि इस अनुमाण्डलवासियो के खुशी का दिन है। इसे एक त्योहार की तरह मनाये। डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि वे बहुत ही अच्छा पहल है। अनुमंडल स्थापना दिवस पूर्व से मनाया जा रहा है एव सिमरी बख्तियारपुर वालो के लिये खुशी का दिन है। 
होगा दो दिवसीय कार्यक्रम---
अनुमंडल स्थापना दिवस दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। जिला के आला अधिकारी के साथ कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नये अनुमंडल भवन के प्रांगण में ये कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्य के नामचीन कलाकार सहित स्कूल के छोटे छोटे बच्चे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूरे शहर में मुख्य स्थानों पर तोरणद्वार लगाया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन भव्य बने इसके लिये हट तरह की तैयारी किया जा रहा है। बैठक में बनमा के पूर्व प्रमुख रमेशचंद्र यादव, बीडीओ मनोज कुमार, हाइस्कूल के प्राचार्य डॉ जाकिर हुसेन, प्राचार्य जियालाल यादव, जिबेश कुमार सिंह, सुशील जायसवाल, अरविंद सिंह कुशवाहा, बिपिन कुमार, मुखिया ललन यादव, सुमन कुमार सिंह, कोंग्रेस नेता महबूब आलम, खुशीलाल भगत, राहिल अंसारी, राहुल सिंह, प्रसून सिंह, मुखिया रामेश्वर यादव, राजकुमार चौधरी,  यशवंत सिंह, सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

सोमवार, 10 सितंबर 2018


2200 दीपों के आरती के साथ मटेश्वर महोत्सव सम्पन्न
महेंद्र प्रसाद,  सहरसा

162 फिट कांवर पदयात्रा के साथ बाबा मटेश्वर धाम में 2200 दीपों के आरती के साथ मटेश्वर महोत्सव प्रारम्भ हुआ। जिसमें जाने माने कलाकार के द्वारा एक से एक आकर्षक झांकी के साथ जागरण कार्यक्रम को यादगार बना दिया। 2200 दीपो के साथ मटेश्वर महोत्सव सबसे बड़ा आकर्षण बना रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर भजन गायिका झारखंड की ब्यूटी पांडेय ब्रजेश सिंह,विक्रम बिहारी,सोनू सिंह ने एक से भक्ति गीत गाया।
देश के सबसे मशहूर झांकी ग्रुप कोलकाता केसचिन लाल गुप्ता, धनबाद के माही सिंह ,बनारस के मनीष, दिल्ली की नेहा,के आलाबे प्रसिद्ध उद्घोषक खगरिया के गोपाल पाठक ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।


 एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे,वहीं झांकी में राधा कृष्ण के आलाबे शिव तांडव,भष्म आरती एवं अन्य मनमोहक प्रस्तूति ने दर्शकों को सारी रात झूमने पर मजबूर कर दिया
इस अवसर पर जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के अध्यक्ष मुन्ना भगत,संचालन कर्ता शिवेंद्र पोद्दार,विनोद साह,ललन गुप्ता ,सिकंदर साह, सत्यनारायण सिंह, हरेराम सिंह, प्रियनंदन गुप्ता, राजो राय, संतोष, धीरज,गोविंद, आला बाबा,बिजली सिंह,मदन बाबा,राजेश साह, नितिन गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनील फाइटर,राजू गुप्ता,नथुनी बाबा, टुनटुन सिंह  संजय चौरसिया  मुकेश यादव  मिथलेश यादव  अरुण यादव दुलार,चंदन,हरेराम सिंह,गुरु भाई,विनोद सिंह,संजय गुप्ता,सुभाष बाबा, चतुरी यादव,नीरज रजक, संतोष मंटू,राज रतन,अनिल यादव, फूलो यादव, मुकेश,बुलीन,खट्टर विकास गुप्ता,जगधर यादव,रामोतार यादव,अरविंद यादव मौजूद थे।

रविवार, 9 सितंबर 2018

162 फिट कांवर यात्रा, कोसी वासियो के यादगार पल
10 हजार लोग इस ऐतिहासिक पदयात्रा में हुए शामिल
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस ऐतिहासिक कांवर पदयात्रा का नाम दर्ज हो यही इस क्षेत्र के लोगो की मांग है। 80 किलोमीटर की पदयात्रा, 162 फिट लंबी एव भारीभरकम इस पदयात्रा जिस जिस रास्ते से गुजरा लोगो के लिये अलौकिक एव अविश्वसनीय रहा। सड़क के दोनों तरफ़ से लोगो खासकर महिलाये की भीड़ बात रही थी कि इस पदयात्रा को लोगो ने दिल पर लिया। लोगो की इस भीषण गर्मी में जुनून तो देखने लायक था।
सिमरी बख्तियारपुर कांवर पहुचते ही जयकारा की गूंज से सिमरी बख्तियारपुर जग गया


जैसे ही इस ऐतिहासिक पदयात्रा सिमरी बख्तियारपुर पहुची लोग इस ऐतिहासिक कांवर पदयात्रा को देखने उमड़ पड़ा।हालांकि सिमरी बख्तियारपुर के लिये अफसोस कि बात ये रहा कि नबाबों का शहर कहे जाने वाले सिमरी बख्तियारपुर में कई व्यवसायी का मदद रहा, तो कई सिर्फ तमाशबीन बना रहा। काँवरिया की सेवा में  गल्ला व्यवसायी शंकर भगत एव प्रेम भगत के अलावा इन लोगो का भी अहम योगदान रहा। जिसमे अजय चौरसिया , राजकुमार गुप्ता, प्रेम भगत , विपिन कुमार,भवेश यादव, वकील गुप्ता, बीरेंद्र भगत , मिंटू कुमार, राकेश भगत , कृष्णा कुमार, रंजन गुप्ता, छोटू दास, शंकर पासवान, सुनील पोद्दार, विजय कुमार, सुरेश साह , अनिल भगत , विश्वनाथ भगत, श्रवण भगत, उमेश गुप्ता सामिल है। इनके अलावे खाना खिलाने में पंकज , राहुल, विकी, रिक्की, रॉक राज चौरसिया, राजेश, मोनू , शास्त्री, सुभाष, नितेश, विवेक, गोविंद,धीरज, अमर, 
ओम बाबू, छोटू, अंस, नवीन, बजरंगी , आलोक एवं समस्त नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।


 ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल लोगों का दिल खोलकर स्वागत किया। खाना, चाय एव मनोरंजन तक का व्यबस्था ईनलोगों के द्वारा किया गया।  वर्ष सावन में डाकबम एव कांवरिया का सारा बंदोबस्त इनलोगो के द्वारा किया जाता है।  हालांकि सिमरी बख्तियारपुर का कई दर्जन युवा इस श्रद्धालु को खिलाने में अपना अहम भूमिका निभाया। हालांकि वावजूद कई लोग कुछ चंदा देकर अपनी जिम्मेदारी को निभा दिया। सिमरी बख्तियारपुर में कई कुर्ता झाड़ नेता है। लेकिन कांवरिया के मामले में दिलचस्पी नही दिखाया।
मंत्री ने किया इस ऐतिहासिक कांवर का स्वागत--


सूबे के आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार इस कांवर पदयात्रा के स्वागत के लिये बाबा मटेश्वर धाम पहुँचे। कांवर के पहुँचने के बाद जहा आयोजक सहित क्षेत्र के लोगो को धन्यवाद दिया। वही मंदिर के विकास की बात भी कहा। मंत्री ने कहा कि बाबा मटेश्वर को पर्यटन के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जायेगा।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

162 फिट कांवर पदयात्रा बना ऐतिहासिक, हजारो लोग हुए इस पदयात्रा में शामिल
जगह जगह लोगो ने कांवर पदयात्र में शामिल श्रद्धलुओं का किया स्वागत
कोशी बिहार टुडे

मुंगेर के छर्रापट्टी से निकली 162 फिट कांवर पदयात्र ऐतिहासिक बन गया। इस पदयात्र में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। कांवर पदयात्र जिस रास्ते से गुजरी लोगो ने दिल खोलकर स्वागत किया। हालांकि आज के दिन दो कांवर पदयात्रा थी। कोसी तटबंध के अंदर कठडूमर के ग्रामीणों का 72 फिट का कांवर आगे निकली। उसके पीछे लंबी काफिला के साथ बाबा मटेश्वर धाम की कांवर पदयात्रा निकली।

 इस कांवर पदयात्रा की एक और विशेषता यह थी कि 162 फिट इस कांवर में देश के 12 ज्योतिलिंग तो था ही 13वा बाबा मटेश्वर ज्योतिलिंग था। कांवर काफी आकर्षक था। कांवर को देखने के सड़क के किनारे महिलाएं, बच्चे एव लोगो की भीड़ लगी रही। रविवार को बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के बाद 2200 दीपों का महाआरती होगा एव बाबा मटेश्वर महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन होगा मिथिला पेंटिंग से सरोवर
डीआरएम आर के जैन ने स्टेशन अधीक्षक को स्टेशन के सभी दीवाल पर पेंटिंग का आदेश दिया
स्टेशन की साफ-सफाई देख सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन को मिला 4 हजार का इनाम
महेंद्र प्रसाद,  सहरसा

मंडल रेल प्रबंधक आर के जैन शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। सहरसा जाने के क्रम में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर लगभग आधा घंटा निरीक्षण कर दिया कई दिशा-निर्देश दिया। 
मिथिला पेंटिंग से सरोवर होगा स्टेशन----
डीआरएम ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सभी दीवार पर मिथिला पेंटिंग से पेंट कराये। हर दीवार पर सुंदर तरीके से अच्छे कलाकार के पूरी दीवार पर सुंदर पेंटिंग कराये। चूंकि मधुबनी स्टेशन एव ट्रैन में लगाये गए पेंटिंग का देश भर में प्रशंसा हो रही है। 

सफाई देख गद गद हुए डीआरएम----
स्टेशन की साफ-सफाई देख डीआरएम आर के जैन खुश हो गया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास सहित सभी सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के कर्मी को धन्यवाद दिया। डीआरएम ने सफाई एव अतिक्रमण मुक्त स्टेशन परिसर देख सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन को चार हजार रुपये का इनाम दिया। हालांकि एक और बात कहा की अगर स्टेशन परिसर में कभी अतिक्रमण लगे तो मेरा व्हाट्सएप पर फोटो खींचकर भेजे।
तो तीन दिन में चालू हो जाएगा पे-शौचालय---
विगत एक साल से बंद पड़े पे-शौचालय दो-तीन में चालू होगा। डीआरएम ने कहा है कि अब लोगो को शौचालय की सुबिधा मिलेगी। पे-शौचालय में  एक निर्धारित राशि देकर आप उपयोग कर सकते है। बंद पड़े प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय अब यात्रियों के लिये खुला रहेगा। 
अलीगढ़ के लिये चलाया जाये ट्रैन, डीआरएम को सोंपा गया मांग पत्र
कोशी बिहार टुडे सहरसा


रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अबू ओसामा ने डीआरएम आर के जैन को एक पत्र देकर सहरसा से अलीगढ़ के लिये कोई सीधी ट्रैन नही है। अलीगढ़ के लिये सहरसा से सीधी ट्रैन च8लाया जाये। इनके अलावे 15279 पुरबिया एक्सप्रेस में पेंटिकार की सुविधा बहाल किया जाये। पुरबिया प्रतिदिन चलाया जाये, सिमरी बख्तियारपुर प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई और बढ़ाई जाये। बिजली कट जाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पूर्णतः अंधेरा हो जाता है। स्टेशन पर रात्रि में रोशनी की व्यवस्था किया जाये। डीआरएम ने कहा कि आपकी मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। जो संभव होगा वो किया जायेगा। 

बुधवार, 5 सितंबर 2018

घूसखोर पीओ घुस लेते निगरानी के हत्थे चढ़े, घुस के 2 लाख 57 हजार के अलावे आवास से नगद बरामद
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


 निगरानी की टीम ने मनरेगा के घूसखोर पीओ  राजीब रंजन को वुधवार को दो लाख 57 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम सोनबरसा एव सिमरी बख्तियारपुर  में पदस्थापित पीओ राजीव रंजन को पशुशेड योजना बनाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। सहरसा जिला मुख्यालय स्थित  कायस्थटोला में सोनबरसा राज एव सिमरी बख्तियारपुर के पीओ हैं।उन्हें गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम ने उनके घर की भी तलाशी ली। घर से 1 लाख 93 हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर के सरोजा निवासी राजेश कुमार यादव की शिकायत पर आज सुबह प्रोग्रामिंग अफसर राजीव रंजन को उसके आवास से निगरानी की नौ सदस्यीय टीम ने दो लाख 57 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई।
प्रतिवादी राजेश कुमार यादव ने बताया की पीओ राजीव रंजन द्वारा पशु शेड बनाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 14 परसेंट का रिश्वत मांग रहा जा था। डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया की प्रतिवादी द्वारा 23 अगस्त को शिकायत की गई थी। जिसमें निगरानी के सिपाही मोहन पांडे के द्वारा 30 अगस्त को इसकी पुष्टि की गई। फिर आज सुबह प्रतिवादी के साथ मिलकर घेराबंदी करके उसके आवास पर प्रतिवादी द्वारा दिए जा रहे रुपये के साथ प्रोग्रामिंग अफसर को गिरफ्तार किया गया।
पीओ की गिरप्तारी के बाद जिले से लेकर सिमरी बख्तियारपुर एव सोनबरसा प्रखंड के कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोगो मे तरह तरह के चर्चा हो रहा था। कोई कहता था कि घूसखोर के लिये यही सजा है। लोगो का कहना था कि पंचायत में मुखिया एव पंचायत सचिव खुलेआम सात निश्चय योजना के गली-नाला पक्की योजना में 18 प्रतिशत घुस लेता है। इसे भी गिरप्तार किया जाये।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

पटना की तरफ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दे, लगभग आधा दर्जन ट्रैन रद्द, 
रेलवे ट्रेक के धंस जाने से बढ़ी परेसानी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


लखमीनिया-साहेबपुर कमाल के बीच बाढ़ के पानी में ट्रैक धंस जाने के कारण बुधवार को भी राज्यरानी सहित चार ट्रेनें नहीं चलेंगी। यात्रियों की परेशानी बरकरार रहेगी। रविवार की दोपहर बाद ट्रैक धंसने के तीसरे दिन मंगलवार को भी कटिहार-बरौनी के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है।
कटिहार रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि 13248 नंबर की राजेंद्रनगर से कामख्या तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन चार सितंबर को नहीं होने के कारण छह सितंबर को 13247 नंबर की कामख्या-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। इस ट्रेन का परिचालन पांच सितंबर को भी रद्द कर दिया गया है।
राज्यरानी, कोसी एव जनहित 5 सितंबर को भी रद्द रहेगी----
बरौनी-कटिहार और कटिहार-बरौनी के बीच चलने वाली टाटा लिंक एक्स्प्रेस, 13226/13225 नंबर की बरौनी-सहरसा-बरौनी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस, 13205/13206 सहरसा-पाटलीपुत्रा और पाटलीपुत्रा-सहरसा जनहित एक्सप्रेस, 12567/12568 सहरसा-पटना और पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस तथा 15713/15714 कटिहार-पटना और कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच सितंबर को रद्द रहेगी। 

पूर्णिया कोर्ट-हटिया वाया सहरसा कोसी एक्सप्रेस और सहरसा-पटना अप-डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। सहरसा-राजेन्द्र नगर और राजेन्द्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। बता दें कि राजधानी पटना के लिए सहरसा आने-जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द होने से कोसीवासियों की परेशानी बढ़ गई है।
रेल मार्ग से पटना जाने के लिए उन्हें सवारी गाड़ी से समस्तीपुर जाना पड़ रहा है। सड़क मार्ग से बस से जाने में रात का इंतजार करना पड़ता है। जेब पर भार अलग पड़ रही है। चार से पांच घंटे का सफर दस घंटे में पूरा होता है। मंगलवार को सहरसा स्टेशन पर कई ट्रेनें रद्द रहने के कारण यात्रियों की भीड़ पहले से कम रही। रेलवे के राजस्व पर भी खासा असर पड़ा है।

रूट डायवर्ट कर चलाई जाने लगी जनसेवा एक्सप्रेस : रूट डायवर्ट कर अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस चलाई जाने लगी है। मंगलवार को इसे समस्तीपुर होकर चलाया गया। बावजूद इसके यह ट्रेन पांच घंटे देर सहरसा स्टेशन पहुंची।

जनसेवा को सहरसा पहुंचने में लग गए पौने आठ घंटे : जनसेवा एक्सप्रेस को एक घंटे का सफर तय करने में छह घंटे और तीन घंटे का सफर तय करने में पौने आठ घंटे लग गए। सोमवार को जनसेवा एक्सप्रेस बरौनी से दोपहर 3.10 बजे तीन घंटे 50 मिनट देर से खुली। खगड़िया का महज एक घंटे का सफर तय करने में इस ट्रेन को लगभग छह घंटे लग गए। यह खगड़िया रात नौ बजकर आठ मिनट पर अपने निर्धारित समय से सात घंटे 37 मिनट की देरी से पहुंची। सहरसा स्टेशन रेलवे समय सारिणी के मुताबिक निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से रात 10.50 बजे पहुंची। जनसेवा को सहरसा स्टेशन का तीन घंटे का सफर तय करने में सोमवार की रात पौने आठ घंटे लग गए। सफर करने वाले यात्रियों की फजीहत होकर रह गई।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

विधयाक के फेसबुक से अश्लील पोस्ट वायरल, युवक ने विधयाक का पुतला दहन कर मचाया हंगामा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सोनवर्षा के जदयू विधायक रत्नेश सादा के फेसबुक वॉल पर इन दिनों अश्लील पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पर क्षेत्र के युवकों ने आक्रोश जताया। पहले युवकों ने फेसबुक पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसको लेकर कई युवकों ने बनगांव में सोमवार को विधायक का पुतला जलाया।
पुतला दहन करनेवाले युवाओं ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए इस तरह कह हरकत बहुत ही शर्मनाक है। विधायक को तत्काल अपने फेसबुक वॉल से वह पोस्ट हटा लेनी चाहिए। साथ ही कानून को विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए। 
वहीं विधायक रत्नेश सादा ने उनके फेसबुक वॉल पर अश्लील पोस्ट को किसी की साजिश करार दिया और कहा कि उनको बदनाम करने के लिए किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और उनके वॉल से अश्लील पोस्ट किया किया है।
उन्होंने कहा कि उनको अपने फेसबुक पर इस तरह का कोई पोस्ट होने की जानकारी नहीं है। न ही उन्होंने ऐसा किसी भी तरह का पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे।  वहीं इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष ने कहा कि विधायक की तरफ से अगर कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत की गई तो  उसपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...