गुरुवार, 31 मई 2018

सांसद के पत्र का कोई महत्व नही देते कनारिया ओपी प्रभारी

सासंद ने अनुसूचित जाति के राष्टीय अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम को पत्र लिखकर करवाई की अनुरोध किया
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने कनारिया ओपी प्रभारी के खिलाफ करवाई के लिये राष्टीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशंकर कटोरिया को पत्र लिखा है।  सासंद के द्वारा पत्र में कहा गया है कि मेरे द्वारा लिखे पत्र को लेकर कठडुमर  गांव निवासी महादलित रंजीत सादा जब कनारिया ओपी प्रभारी के पास गया तो ओपी प्रभारी ने कहा कि सासंद को ले जाकर ही फसल कटवा लो एवं अपनी सुरक्षा भी उन्ही से करा लो। कनारिया ओपी के प्रभारी के इस तरह के लोगो के साथ व्यवहार एवं एक सासंद के पत्र का उनके पास कोई कीमत नही होने को लेकर सासंद ने पत्र लिखा है। 
पूर्व डीएसपी का है अपराधियो से सांठगांठ---
कोसी तटबन्ध के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सासंद ने पूर्व डीएसपी एवं वर्तमान कनारिया ओपी प्रभारी के अपराधियों के साथ सांठ- गांठ का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया। उनोहने कहा कि एक महादलित सुरक्षा के लिये दर दर भटक रहा है। पुलिस सुरक्षा दिए जाने के बजाय अपराधियो से ही मिलीभगत कर लिया है। सासंद ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रंजीत सादा का फसल कटवाने का अनुरोध किया एवं साथ ही दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ करवाई की मांग किया।

बुधवार, 30 मई 2018

सिमरी बख्तियारपुर में गरीबो के लिये खुलेगा सस्ता होटल
 50 बेड का खुलेगा आश्रय स्थल नगर विकास विभाग ने दिया स्वीकृति
51 लाख 368 रुपये का दिया प्रशासनिक स्वीकृति
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर में 51 लाख की लागत से आश्रय स्थल बनेगा। 8स आश्रय स्थल में गरीबो को सस्ते दाम पर खाना एवं रहने की व्यवस्था होगा। डे-नुल्म योजना के अंतर्गत आश्रयहीन शहरी व्यक्तियों के लिये ये योजना लाया गया है। आश्रयस्थल के लिये नगर विकास विभाग के द्वारा 25 लाख रुपए बिमुक्त कर दिया है।दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गरीबो को सस्ता खाना एवं रहने का व्यव्यस्था रहेगा। इसका संचालन जीविका के माध्यम से किया जायेगा। इन आश्रयस्थल सीसीटीवी कैमरा से लेश रहेगा।  पूरे बिहार में पांच स्थानों पर ये आश्रयस्थल खुलेगा जिनमे सहरसा जिले में दो स्थान सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के अलावे मधुबनी, पीरो एवं मनेर में खुल रहा है।

बैठक में दिया जानकारी---
वुधवार को नगर पंचयात कार्यालय में नगर अध्यक्षा रौशन आरा की अध्यक्षता  में आयोजित बैठक में एवं  नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार  ने कई जानकारी दिया। इस बैठक में नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार एवं वार्ड पार्षद की मौजूदगी में कई योजना का जानकारी दिया गया। राजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचयात में 21 स्वयं सहायता समूह का गठन कर खाता खुलवा दिया गया है। जल्दी ही इनके खातों में 10 हजार रुपए की राशि दिया जायेगा। समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे एवं सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है एवं जल्दी ही इसे बेन्डिंग जॉन में बसाने का प्रयास किया जा रहा है।
बेरोजगार को देगी प्रशिक्षण---
नगर पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक पास बेरोजगार युवक एवं युवती को रोजगार के लिये सरकार आवासीय प्रशिक्षण मुप्त देगी। तीन ट्रेड में प्लास्टिक, होटल मैनेजमेंट सहित तीन ट्रेंड का प्रशिक्षण देगा। युवतियां को सिलाई-कटाई सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में युवक-युवतियां को रहने, खाने का व्यव्यस्था मुप्त रहेगा एवं प्रशिक्षण के बाद उनको प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र में नोकरी दिलाया जायेगा। बैठक में वार्ड पार्षद मो शकील आलम, लालो देवी, नरेश निराला,  मो मोजाहिद, शिवचंद यादव, गणेश मिस्त्री, सहित कई पार्षद मोजूद थे।
छात्रो को परिभर्मन के लिये स्कूल से बस रवाना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

राज्य सरकार के द्वारा स्कूली बच्चे को ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने एवं इनके बारे में जानकारी देने के लिये परिभर्मन कराती है। इसके लिये स्कूल को राशि दिया जाता है। वुधवार को सितानाबाद उतरी पंचयात के मध्य विद्यालय घोरमाहा के बच्चे को बैराज, मंदिर दर्शन के लिये पंचयात समिति सदस्य भवेश कुमार पासवान एवं एचएम संजीव राम एवं सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि इस भृमण से बच्चों को बौद्धिक विकास होता है। बच्चे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थाल को देखते एवं समझते है।
 इसी तरह सिमरी पंचयात के मध्य विद्यालय समस्तीपुर हिंदी के भी बच्चे को परिभर्मन के लिये स्कूल के एचएम महेश भगत में झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मोके पर मध्य विद्यालय घोरमाहा के शिक्षक ललन कुमार, मो फारूक हुसेन, शकील अंसारी, अज़हर हुसेन, सुनील रजक, संजय कुमार, सुनीता कुमारी, आशिया प्रवीण, धरणीधर कुमार, चन्देशरी मल्लिक, रामचंद्र राम, मोजूद थे। इनके अलावे मध्य विद्यालय समस्तीपुर में शिक्षक श्याम प्रसाद, बिरजू चोधरी, ललित गांधी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
फोटो-मध्य विद्यालय घोरमाहा में बच्चे के बस को रवाना करते हुए
कमजोर वर्ग के बच्चों का निजी स्कूल कर रहे हैं हकमारी, जांच की मांग
वार्ड पार्षद ने अनुपालन नहीं करने वाले स्कूलों पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग
25 प्रतिशत गरीब बच्चों को अमीरजादों के साथ मुफ्त में शिक्षा देने का है प्रावधान

महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत क्षेत्र में चलाई जा रही निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा नही देने को लेकर वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला ने शिक्षा मंत्री, अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री, जिलाधिकारी,  सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर अनुपालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर करवाई की मांग किया है।
आवेदन में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा लाख दावे के वावजूद कई प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों की हकमारी कर रहे हैं। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से सरकार के आदेश के आलोक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को निजी स्कूलों में गरीब बच्चे का नामांकित करने का आदेश जारी हुआ था।यह शिक्षा प्राइवेट स्कूलों को मुफ्त में नहीं देनी थी, बल्कि इसके बदले उन गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च सर्व शिक्षा की ओर से दिया जाना था। इसके बावजूद इसके नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित प्रस्वीकृत निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमों की अनदेखी किया जा रहा है साथ ही इन स्कूलों में पिछले कुछ वर्षो में किताब, ड्रेस और फीस के नाम पर वसूले जा रहे पैसों को कई गुणा बढ़ा दिया गया है। और तो और इन स्कूलों में पढ़ाना मध्यम वर्ग के लोगों के औकात से भी बाहर हो गया है। 
गरीब बच्चों की हकमारी कर रहे स्कूलों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे सिर्फ इन स्कूलों के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं।कार्रवाई और अपीलीय पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा के डायरेक्टर होते हैं। 
हलांकि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी यह भी मानते हैं कि अगर नियम और कानून का कड़ाई से पालन किया गया तो अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद हो जायेंगे और इनकी संख्या अंगुली पर गिनने लायक हो जायेगी।

इस संबंध में अनुमंडल चिल्ड्रेन एसोसिएशन के सचिव शम्भू प्रसाद सुमन से पुछे जाने पर बताया कि यहां 12 से 13 पूर्णतः सरकारी मान्यता प्राप्त है। अधिनियम का अनुपालन किया जा रहा है। अनुपालन नहीं करने वाले विद्यालय पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 29 मई 2018

बच्चे को योगाभ्यास कराया गया, दिया कई जानकारी
नगर पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में योग शिविर का हुआ उद्घाटन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


नगर पंचायत के तारा प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रचारक मिथलेश कुमार आर्य ने इन बच्चों को योग के बारे में जानकारी दिया। इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। योग प्रचारक श्री आर्य ने बच्चे को बिभिन्न तरह के योग की जानकारी दिया। एवं बच्चे को बिभिन्न योग कराकर इस तरह के योग बराबर करने का निर्देश दिया। इस मोके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष नीलम भगत, डॉ सुरेश यादव, जगदीश चोधरी, ललन भगत, रामशरण बढ़ई, अवदेश कुमार, मनोज जी चेतन यादव, भूमेशरी, रामेश्वर पंडित, उत्तमलाल यादव के अलावे स्कूल के सभी शिक्षक मोजूद थे।
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाये तो आपको पर जायेगा लेने के देने 
परिवहन विभाग एवं पुलिस करेगी संयुक्त करवाई
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


राज्य परिवहन आयुक्त  ने प्रत्येक शनिवार को हेलमेट डे मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी जिला के जिला परिवहन विभाग को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि दो पहिया वाहन एवं उनके ऊपर सवार व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। माननीय सर्वोच्चय न्यायालय के द्वारा सड़क सुरक्षा गठित कमिटी के द्वारा भी हेलमेट पहनने का अनिवार्यता को लागू करने के संबंध में लगातार समीक्षा किया जा रहा है। हेलमेट नही पहनने के कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है। जिससे सवार की मौत हो जाती है। दुर्घटना को रोके जाने के लिये हेलमेट की अनिवार्यता जरूरी है। 

ज़िले में पदस्थापित मोटर यान निरीक्षक, पर्वतन अवर निरीक्षक एवं पुलिस के सहयोग से हर मोटर सायकिल सवार के लिये हेलमेट डे के रूप में विशेष अभियान चलाकर हेलमेट पहनने की जांच की जाए एवं इसका पालन कराई से किया जाये। इनका अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये 

सोमवार, 28 मई 2018

मंत्री ने नगर पंचायत में दो सड़क एवं एक सड़क-नाला का किया शिलान्यास
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में दो सड़क का उद्घाटन एवं एक सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य का शुभारंभ बिहार सरकार के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव एवं पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने  किया।
इस मौके पर हाईस्कूल के मैदान पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगो को एक मंच पर देख कर खुशी हुई। विकास के प्रति हम खुद रहते है। सिमरी बख्तियारपुर को नगर पंचयात का दर्जा दिलाया। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में कई विकास कार्य हो रहा है। आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज सहित कई विकास का कार्य चल रहा है। देश के पैमाने पर सिमरी बख्तियारपुर की पहचान बनी। कोसी तटबन्ध के अंदर आज के दिन सभी गाओ पक्की से जुड़ेगा। डीपीआर बन गया है। बिजली सभी गांव से जोड़ा गया। सिमरी बख्तियारपुर को दरभंगा से बिजली लाइन को जोड़ा गया। चार बिजली का टॉवर बनेगा। एक टावर पर एक करोड़ रुपये खर्च होगा। डेंगराही में पूल बनने में बड़े बजट की आवश्यकता है। इसमें खुद केंद्र सरकार या मुख्यमंत्री स्तर से ही संभव है। हम लोगो को झूठा आश्वाशन नही देना चाहते है।

पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि आजादी के बाद अगर कोसी का किसी ने विकास किया है तो वे है दिनेशचंद्र यादव। इनके विकास की चर्चा जितना भी किया जाए कम होगा। नगर अध्यक्षा रौशन आरा ने कहा कि नगर में विकास अनवरत चलता रहेगा। उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि नगर के लोगो के सहयोग से विकास का सभी कार्य होगा।

करोड़ो की लागत से रही सड़क एवं नाला---
उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर से रानीहाट एनएच 107 तक नाला एवं पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 1 करोड़ 2 लाख 79 हजार 200 रुपये का लागत आयेगी। वार्ड नंबर 12 में ये कार्य हो रहा है। जो 5 सितंबर 18 तक कार्य पूर्ण होगा। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 में चतुर्थ वित्त आयोग  मद से चंदन जायसवाल के घर से सुलेमान के घर तक के सड़क का उद्घाटन किया।  5 लाख 36 हजार 790 रुपए की लागत से बना है। वार्ड नंबर 13 में एक श्मशान घाट का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री गली गली योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में बिरेन्द्र केशरी के घर से योगेन्द्र साह के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया इस पर 15 लाख 72 हजार 58 रुपये की लागत आयी। 
छह माह से चला आ रहा जलकर विवाद का हुआ पटाक्षेप
पूर्व एवं वर्तमान पट्टेदारों के बीच उत्पन्न विवाद की वजह से लागू थी धारा 144
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पिछले छह माह से पूर्व व वर्तमान पट्टेदारों के बीच उत्पन्न जलकर विवाद का निपटारा हो गया है।  जलकर विवाद को लेकर एसडीओ ने सिमरी बख्तियारपुर के सभी पोखड़ मे धारा 145 के तहत करवाई किया था। सरकारी आदेश के आलोक में सोमवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री माधुरी देवी ने विधिवत रूप से राजस्व लेकर पट्टेदारों को रसीद देना शुरू कर दिया है।
मत्स्य प्रसार प्रवेक्षक जय प्रकाश सिंह की देखरेख में पहाड़पुर बाजार स्थित मंत्री आवास पर जुलाई श्रेणी के तहत आने वाले भौटिया पोखर के पट्टेदारी शैनी मुखिया को 46 सौ रुपए का राजस्व रसीद काट विधिवत रूप से शिकारमाही का आदेश दिया। 
इस मौके पर प्रखंड मत्स्य सहयोग समिति सिमरी बख्तियारपुर के मंत्री माधुरी देवी ने कही कि उप मत्स्य निदेशक, कोशी परिक्षेत्र सहरसा के निर्देश के आलोक में अवर सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पटना के द्वारा पारित आदेश के एवज में निर्देशित पट्टेदारों के बीच नोटिस कर सुचना दी गई। सुचना के आलोक में आ रहें पट्टेदारों के बीच नियमानुसार राजस्व रसीद काट शिकारमाही का आदेश दिया जा रहा है।
उन्होंने बताई कि इस अंचल में कुल 57 विभिन्न श्रेणियों के जलकर है जिनमें 42 जलकर जुलाई श्रेणी के तो 15 जलकर अक्टूबर श्रेणी के हैं। दो चार दिनों में विधिवत प्रक्रिया पुरी हो जाने के बाद इस अंचल के जलकरों से मछली की निकासी शुरू हो जायेगी।
जलकर विवाद का पटाक्षेप हो जाने के बाद इन लोगों में खुशी देखी जा रही है।   इन लोगों को  आपसी लड़ाई में पोखर में पल रही मछलियां बड़ी संख्या में बर्बाद हो जाने के साथ राजस्व का नुक़सान पट्टेदारों को हो गया है। विगत छह माह से विवाद हो जाने के कारण सिमरी बख्तियारपुर के कई पोखड़ में शिकारमाही नही हो रहा था। 
इस मौके पर अनिल सहनी, राजेन्द्र सहनी, सुरेश मुखिया, संतोष मुखिया,सज्जन सहनी,रिंकू सहनी, सत्य नारायण सहनी,जवाहर सहनी, विपीन मुखिया,भवेश,रामकिशुन, नंदलाल,ललन आदि मौजूद रहे।
आदर्श पंचायत सितानाबाद उतरी के चार वार्ड ओडीएफ घोषित
10 जून को पूर्णतः पंचायत होगा ओडीएफ मुक्त
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

प्रखंड के आदर्श पंचायत सितानाबाद उतरी के चार पंचयात को सोमवार को ओडीएफ घोषित किया गया। पंचायत के वार्ड नंबर 11 में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ चंदा कुमारी, पीओ अभिषेक आनंद, पंचायत के मुखिया इनामुल हक की मौजूदगी में चार वार्ड को खुले शौच से मुक्त किया गया। इन सभी  चार वार्ड को संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य ने अपने अपने वार्ड को खुले शौच से मुख्त होने की घोषणा किया। वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य मो शमीम, 7 के मोज़ेदा खातून, 9 के पबिता देवी एवं 10 के उपमुखिया मो कलाम ने अपने अपने वार्ड को खुले शौच से मुक्त की घोषणा किया। इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने पंचायत के लोगो से आग्रह किया कि इस कार्य मे हर लोगो की मदद की 

जरूरत है।  लोगो के जागरूक होने एवं खुले में शौच करने से अपने आपको रोकना होगा तभी इस पर सफलता मिल सकती है। इतना ही नही इसके प्रति सभी लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। बीडीओ चंदा कुमारी ने कही की आगामी 10 जून तक सितानाबाद उतरी पंचयात को खुले शौच से मुक्त कर दिया जायेगा। वाकी बचे वार्ड में भी शोचालय निर्माण का कार्य जोड़-शोर से चल रहा है। इस मोके पर मुखिया इनामुल हक, महखड़ मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, विनोद पासवान, ब्रजेश पांडेय, मो नकीम उद्दीन राही, रोजगार सेवक मो दाऊद, स्वक्षागृह मो उमर, नूरजहाँ, मो कमल, मो शाहजहाँ सहित कई लोग मौजूद थे।

रविवार, 27 मई 2018

कोसी दियारा के लोग आज भी जूझ रहा है मूलभूत सुबिधा
पंचायत का विकास में सरकार  देती है करोड़ो रुपया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

कोसी तटबन्ध के अंदर विकास के नाम पर हर साल करोड़ो रूपये सरकार देती है। लेकिन अगर विकास खोजियेगा तो कही भी नजर नही आयेगा। इसमे कारण यह है कि जनप्रतिनिधि ईमानदारी से विकास कार्य नही करती है। हा इतना जरूर है कि जनप्रतिनिधियों के विकास जरूर हो जाता है। चुनाव जीतते साल भर भी नही होता है, चकाचक चारपहिया वाहन जरूर खरीद लेता है। घर जरूर आलीशान बना लेता है एवं शहर में जमीन खरीद लेता है। लेकिन पंचायत के लोग की स्थिति वेसे की वेसे ही बनी रहती है। लोगो का ना तो रहनसहन बदलता है ना ही ठीक से कोई सरकारी सुबिधा।

   ईमानदारी से योजना का नही चलना कई बातों पर निर्भर है। योजना में भ्रष्टाचार, योजना की जांच के लिये कोई अधिकारी झांकने तक नही जाता है। स्कूल , आंगनवाड़ी, जनवितरण प्रणाली सब मनमाने ढंग चलता है। स्कूल एवं आंगनवाड़ी शायद ही कभी खुलती हो। योजना में काम से ज्यादा कमीशनखोरी है। सरकार की एक भी योजना ईमानदारी से नही चलती है। 
लक्की ड्रेसेज के लकी ड्रा विजेता के बीच इनाम वितरित
पांच हजार के शापिंग पर एक लकी कुपन दिया गया ग्राहकों को
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग स्थित लकी ड्रेसेज में पिछले दिनों पांच हजार रुपए से उपर की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिला लकी कुपन का ड्रा निकाला गया। 
प्रथम पुरस्कार के रूप में बनमा-ईटहरी प्रखंड के महारस गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामचन्द्र प्रसाद यादव को बजाय का सीटी 100 मोटरसाइकिल  ड्रा में मिला। वही संत जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार को 190 लीटर फ्रीज ईनाम में मिला। वही एक दर्जन ग्राहकों को सिलींग फैन एवं 58 को आईरन सहित अन्य सभी ड्रा में सामिल ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एलईडी बल्ब दी गई। 

प्रोपराइटर मो मोजाहिदुउल इस्लाम ने बताया कि पिछले दुर्गा पूजा से लेकर अब तक वैसे ग्राहकों को लकी कुपन दी गई जिसने पांच हजार रुपए से अधिक की शापिंग की थी। यह ड्रा 28 मई से पुनः शुरू हो गया है जो एक सौ पचास ग्राहकों तक चलेगा फिर ड्रा निकाल ईनाम बांटा जायेगा।
इस मौके पर हामिद हुसैन, आबिद हुसैन,सहबाज ईमाम,कैसर अली,जावेद अख्तर,तनवीर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शनिवार, 26 मई 2018

निजी विद्यालय के फीस सहित अन्य मनमानी पर लगेगी रोक, केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


बिहार के निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन के किताबों पर मची लूट जगजाहिर है। किताब एवं पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूल शोषण करते है।  हर वर्ष मुनाफा को लेकर  स्कूल प्रबंधन किताबें बदलता रहता है। और हर वर्ष बच्चों को महंगी महंगी किताबें उपलब्ध करवा कर अभिभावकों के पसीने छूट जाते हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष स भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिला इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन ने केंद्रीय मंत्री से काफी देर तक वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर बातचीत की और प्राइवेट स्कूलों की लूट की बातों को मंत्री के सामने रखा। भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि देश के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल आर्थिक दोहन का काम कर रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों को छोड़कर प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब चलाया जाता है।  हर वर्ष किताब को बदल देना स्कूल का धंधा बन चुका है। स्कूल प्रबंधन पढ़ाई के बजाय किताब ड्रैस जूता आदि को व्यवसाय का रूप लेता जा रहा है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और कहा कि एनडीए की सरकार आम लोगों की सरकार है, और हम इस पर गहनता से विचार विमर्श करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद शाह भाजपा नेता प्रवीण आनंद रालोसपा के जिला अध्यक्ष चंदन बागची सहित अन्य मौजूद थे।
जुगाड़ पुल का एप्रोच पथ बहा, जुगाड़ पुल पर परिचालन हुआ  बंद
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

कोसी की तेज धारा में एक बार फिर शनिवार को जुगाड़ पुल का एप्रोच पथ बह गया। जिस कारण जुगाड़ पुल पर वाहनों का परिचालन को बंद करना पड़ा। जुगाड़ पुल के बंद होने के साथ ही एक बार फिर जहां लोंगों को नावों की सवारी करनी शुरू हो गई। वही कोसी के लोगो का सड़क संपर्क से सीधा कनेक्शन कट गया।  कोसी क्षेत्र की लाखों की आवादी का राज्य मुख्यालय से सड़क संपर्क सीधा भंग हो गया।

जानकारी के अनुसार कोसी व बागमती नदी के संगम स्थल पर बने क्षतिग्रस्त डुमरी पुल का निर्माण किया जा रहा। डुमरी पुल के समानांतर नाविकों द्वारा नावों को जोड़कर जुगाड़ पुल का निर्माण किया गया था। जिस पर चार चक्के की गाड़ियों से लेकर टूव्हीलर एवं पैदल यात्री आवागमन करते थे। कोसी एवं बागमती नदी के दो भागों में बंटे रहने के कारण दो भागों में जुगाड़ पुल भी बना हुआ था। बताया जाता है कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण शनिवार की सुबह ही एप्रोच पथ पर पानी का दबाब बढ़ गया था। हालांकि नाविकों द्वारा एप्रोच पथ को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन शाम होते- एप्रोच पथ पर पानी बह गया। इधर सूचना मिलते ही बेलदौर सीओ विकास कुमार जुगाड़ पुल पर पहुंच कर जायजा लिया। सीओ ने बताया कि बरसात का पानी आने के कारण कोसी का जलस्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अभी जुगाड़ पुल नहीं खोलने को कहा गया है। अगर एक दो दिन में पानी घट जाएगा तो फिर से जुगाड़ पुल को चालू किया जा सकता है। अब कोसी के लोगो का एकमात्र रेल बचा है। डुमरी में बने नाव का जुगाड़ पूल से कोसी के लोगो का आवागमन का साधन था, अब वो भी समाप्त हो गया।

शुक्रवार, 25 मई 2018

चाचा-भतीजा में जमकर चली लाठियां, तीन गंभीर
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


बनमा इटहरी प्रखंड के घोरदौर गांव में एक जमीनी विवाद में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गया। तीनो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहा गंभीर स्थिति देख चिकिस्तक से बेहतर इलाज के लिये सहरसा रेफर कर दिया। 

            घटना के संबंध बताया जाता है कि तीन घायल उपेन्द्र यादव, रामबिलास यादव एवं जागो यादव सगा भाई है। तीनो भाई में पूर्व से जमीन विवाद था। शुक्रवार को एक शीशम के पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में उपेन्द्र यादव, रामबिलास यादव एवं ललन यादव में मारपीट होने लगा। देखते देखते जमकर लाठियां चली जिसमे दो चाचा एवं भतीजा गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तीनो गंभीर है, जिसमे ललन यादव इलाज तक बेहोश हो रहा। घटना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस आयी। लेकिन गंभीर घायल को इलाज के लिये भेज दिया।

गुरुवार, 24 मई 2018

डीजल, पेट्रोल की आसमान छूती कीमत से आक्रोशित राजद नेता ने पेट्रोल लेकर पहुच गया बैंक
महेंद्र प्रसाद सहरसा


देश में पेट्रोल एवं डीजल की लगातार हो रही वृद्धि से आमजन परेसान है। खासकर किसान के लिये और ज्यादा परेसानी हो गया है। सिमरी बख्तियारपुर राजद नेता ने विरोध दर्ज कराने का नया तरीका अपनाया। 
गुरूवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष सैयद हैलाल अशरफ की अगुवाई में राजद नेताओं ने डब्बा में पांच लीटर पेट्रोल लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंच अपने खाते में पेट्रोल जमा कराने पहुंच गया।
इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। आम जनता परेशान हैं सरकार हाथ पर हाथ रख विदेश भ्रमण कर रही है। 
आये दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी आमजन हलकान है।अभी पेट्रोल 85 रूपए के करीब पहुंच गई है। यही स्थिति रहा तो जल्दी ही  कीमतों के शतक लगा सकता है।
पार्टी ने इसी को देखते हुए भविष्य में मूल्य वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आज पांच लीटर पेट्रोल बैंक में जमा कराने आया हु।
नगर पंचायत अध्यक्ष विपीन भगत ने कहा कि सरकार का मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण नहीं रह गया है। तेल के दामों में आये दिन हो रही वृद्धि के किसान सहित आमजन परेशान हैं। पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाय तभी इस पर लगाम लग सकती है। 
इस मौके पर व्यवसायिक युवा प्रखंड अध्यक्ष मिन्टू कुमार, वार्ड अध्यक्ष हरेराम शर्मा, अंशू कुमार,अशोक राम,कारी चौधरी,रागीव हुसैन,विजय यादव,जयचंद साह, जहांगीर अशरफ, अब्दुल हक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बुधवार, 23 मई 2018

नगर पंचायत के जिन लाभुक को नही मिला आवास का पूर्ण रुपये उनको भी मिलेगा अब लाभ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री ने सिमरी बख्तियारपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व ने आंशिक लाभ ले चुके लाभुको को फिर से चयन कर पूर्ण लाभ दिया जाएगा। भाजपा नेता पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंदन बागची, पूर्व  जिला पार्षद प्रवीण आनंद, जिला पार्षद धीरेंद्र यादव, समाजसेवी रूपेश कुमार ने दिल्ली में मंत्री से मिलकर समस्या को रखा। समस्या पर गंभीर से विचार करते हुए मंत्री ने बिहार सरकार के नगर विकास सचिव चेतन्य प्रसाद से फोन पर बात कर सूची की मांग किया। मंत्री ने इन नेताओं को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर इस पर करवाई किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि 2022 तक शहरी क्षेत्र में हर लोगो को पूरा पक्की घर जो जाये। सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचयात में इस तरह के लगभग 250 लाभुक है जिनको आंशिक लाभ मिलने के कारण उनका घर का सपना पूरा नही हुआ। इनके अलावे इन नेताओं ने मंत्री से मांग किया कि कई वर्ष पूर्व जो लाभुक पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है, लेकिन उनका अब घर पूर्ण रूपेण जर्जर हो चुका है। वेसे लाभुको को दुबारा लाभ मिलना चाहिये। 
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में दो स्थानों पर बनेगी पोर्टेबल टॉइलेट
नगर वासियो को जल्द मिलेगी इनकी सुबिधा
महेंद्र प्रसाद सहरसा


नगर पंचायत  दो जगहों पर पोर्टेबल शोचालय लगायेगी। ये पोर्टेबल शौचालय में खासियत यह होगी की उक्त शोचालय में दो भी डस्ट रहेगा अपने आप समाप्त हो जायेगा। वही उक्त शौचालय के साथ एक यूरिन टौयलेट भी बनेगा। एक जगह का चयन कर लिया गया है जवकि दूसरे जगह या तो हटियागछि, या प्रखंड परिसर में लग सकता है। पहला ये शोचालय पोस्टऑफिस के समीप लगेगा। उक्त शोचालय का टेंडर प्रक्रिया भी हो गया है। लगभग 10 दिन के अंदर इसे लगा दिया जायेगा। 
इसकी क्या है खासियत----
इस पोर्टेबल यूरिनल टॉइलेट की खासियत यह है कि जो भी लोग इस शौचालय का उपयोग करेगा एवं उसमे जो मल जमा होगा वो अपने आप समाप्त हो जायेगा। ऐसा इसीलिये होगा कि उक्त पोर्टेबल शोचालय में एक कीटाणु छोड़ा जायेगा। ये कीटाणु ही मल को पूरी तरह से समाप्त कर डस्ट बना देगा। इसी शौचालय के साथ एक यूरिनल होगा। यूरिन के बहाव के लिये एक बोरिंग में पाइप के सहारे भेजा जायेगा। शौचालय के ऊपर पानी की वही व्यव्यस्था रहेगी। पानी के घटने के बाद नगर पंचायत के द्वारा पानी दिया जायेगा।  
इस तरह के शोचालय वेसे लोगो के लिये बहुत ही अच्छा साबित होगा जिनके घर मे शौचालय नही है या जो बाहर से बाजार आये है एवं उनको शोचालय की जरूरत हो गयी है। नगर वासियो ने इस तरह की शोचालय दिए जाने का सही कदम बताया है।
क्या कहती है नगर पंचायत----
नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा ने बताई की दो स्थान पर पोर्टेबल यूरिनल शोचालय लगाया जायेगा। एक स्थान का चयन कर लिया गया है जो पोस्टऑफिस के पास लगेगा, जवकि दूसरे जगह का जल्दी ही चिन्हित कर लिया जायेगा। नगर पंचायत नगर के लोगो को हर तरह की सुबिधा देने के लिये कटिबद्ध है। 
  इसी तरह नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि ये पोर्टेबल शोचालय नगर वासियो के लिये बहुत ही अच्छा रहेगा। इनके साथ ही नगर क्षेत्र में कई विकास कार्य हो रहा है जो जल्दी ही दिखेगा। 

मंगलवार, 22 मई 2018

बच्चों को दिया जा रहा है योग की शिक्षा
महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो एवं सलखुआ के गौसपुर ठाकुरबाड़ी में दिया गया योग की शिक्षा
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल के शिक्षक ने व्यायाम कराया। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन व्यायाम से क्या क्या लाभ मिलता है जानकारी दिया। योग से आप कई बिमारियों को दूर कर सकते है। जीवन मे योग को अपनाए एवं स्वस्थ्य रहे। 

  वही दूसरी तरफ पतंजलि योगपीठ द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन गोसपुर ठाकुरबारी में शुभारंभ किया गया। हरेवा पंचयात के  मुखिया रमण कुमार उर्फ बब्बू यादव, पंचायत समिति सदस्य कुंदन यादव, शिक्षक अनिल कुमार, डॉ सुरेश यादव संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। जिस में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और योग के बारे में जानकारी लिया। ग्रामीणों की उत्साहित देख  प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार आर्य ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में निरोग रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है । इस व्यस्ततम दिनचर्या में अनेक प्रकार की बीमारियां हमारे शरीर को बीमार करता जा रहा है, खान-पान विषाक्त हो गया है, जिससे बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है वह है योग। योग शिविर में भाग लेने वाले मैं मुख्यतः नारायण यादव ,नवल कुमार यादव,  दुर्गा यादव, शंभू यादव, विकास कुमार, संजय यादव, दिलीप पासवान, कैलाश पासवान आदि भाग लिए।
जेल में बंद पूर्व मुखिया के जिला परिषद सदस्या पत्नी ने जेल अधीक्षक पर लगाया कई गंभीर आरोप
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

मामला सहरसा जिला का है।जहां जेल में बंद पूर्व मुखिया को जेल अधीक्षक मंडल कारा सहरसा से बचाने के लिए जिला पार्षद रजनी बाला ने न्यायालय में गुहार लगाई है।न्यायालय को दिये आवेदन में रजनी वाला ने कहा है कि मेरे पति पूर्व मुखिया अनिल कुमार यादव पिछले कई सालों से सहरसा मंडल कारा में बंद है. जेल में अपने हक के सवाल और घटिया खाद्य आपूर्ति, राशन में कटौती, कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक सहित अन्य मुलभुत सुविधाओं की मांग करने पर पूर्व में साजिश पूर्ण ढंग से केंद्रीय कारा पूर्णिया भेज दिया गया।जहाँ अकारण उन्हें प्रताड़ित किया गया।वही अब सहरसा मंडल कारा में भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।अभी वर्तमान में जेल अधीक्षक तरह तरह से प्रताड़ित कर दिया।जिला पार्षद सदस्या रजनीबाला ने कही की जेल अधीक्षक हमारे पति को  निशाने पर रखकर जेल में सजा देने के लिये पगली घंटी बजा कर मारपीट कर अपंग कर देने और विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेजने का धमकियां देते रहते हैं, ऐसे में मुझे हर वक्त डर बना रहता है कि जेल अधीक्षक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मेरे पति के साथ कभी भी कोई गंभीर मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंचा सकते हैं अगर उनके साथ कुछ भी अप्रत्याशित और नुकसान दे हुआ इस सब के लिए मंडलकारा सहरसा के वर्तमान जेल अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। हालांकि इस बाबत सहायक जेल अधीक्षक ने आरोप को बुरी तरह से बेबुनियाद बताया। कहा इस तरह की कोई बात नही है।

सोमवार, 21 मई 2018

भागवत कथा को लेकर निकली महिलाओ की भव्य कलश यात्रा

महेंद्र प्रसाद सहरसा

प्रखंड अंतर्गत माहखड़ पंचायत में बाबा बजरंगवली स्थान में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की  शुरुआत कलश यात्रा से हुई। 27 मई तक चलने वाले इस यज्ञ में  कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्रद्धालु  को संबोधित करते हुए श्री शंभू महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से ईश्वर से संबंध जुड़ जाता है, और उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा ही व्यक्ति की मुक्ति का द्वार प्रशस्त करती है। भागवत कथा से लोगो ज्ञान होता है।जब भी व्यक्ति भगवान का श्रद्धापूर्वक स्मरण करता है. भगवान उसकी तत्काल सहायता करते है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति जीवन में आने वाली बाधाओं का वह स्वयं जिम्मेदार होता है जबकि भगवान को जीवन समर्पित करने वाले व्यक्ति को कभी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ता है। शंभु महाराज ने कहा कि जो भी दीन दुखी दीनानाथ के दरबार में दस्तक देता है तो भगवान तत्काल उसकी मुराद पूरी करते है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम,  विभूति यादव, रणजीत यादव, जितेंद्र यादव, सत्य नारायण यादव, झरीलाल यादव, विद्यानंद यादव, जालो यादव, बाबूजी यादव, परमेश्वरी यादव, अरुण यादव, यदुवीर यादव, नुनूलाल यादव, योगेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
पति के साथ पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, पति ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम
मामला सहरसा जिले के सलखुआ थाना के कोसी तटबन्ध के अंदर बसाहि गांव का
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड में विदाई नही मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दिया है । गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल नव विवाहिता को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल सहरसा में कराया भर्ती..घटना रविवार देर रात जिले के चिरैया ओपी क्षेत्र के बसाही गांव की  है.......जहाँ गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अपनी पुत्री का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे पिता ने बताया की एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री शकीना देवी की शादी कनरिया ओपी क्षेत्र के वरटोला गांव निवासी पंकज कुमार के साथ की थी।

बताया जाता है की बीते कल पंकज अपनी पत्नी का पहली बार विदाई लेने अपने ससुराल बसाही गांव पहुंचा था। जिसपर लड़की के पिता ने एक दिन रूककर दूसरे दिन विदाई करने की बात कही। जो पंकज को नागवार लगा और अपनी पत्नी को अपने साथ चलने को कहा....पत्नी शकीना देवी ने भी एक दिन रुककर अगले दिन जाने की बात कही।
बस इसी बात से नाराज होकर पति ने हथियार निकाल कर अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली नवविवाहिता के कंधे में लगी है। वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जाता है। परिजनों द्धारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

रविवार, 20 मई 2018

सहरसा के महिषी प्रखंड में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर बहाल चार शिक्षकों की गई नोकरी
शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सहरसा में फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर बहाल कर दो प्रधानाध्यापक व एक जिला संवर्ग के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एक नियोजित शिक्षक को निलंबित करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है।
डीपीओ स्थापना राहुलचंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षक कुर्मी जाति से आने के बावजूद फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग अंतर्गत धानुक जाति के प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी सेवा का लाभ लेने के कारण निलंबित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के बाद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जिला मध्य विद्यालय महिसरहो महिषी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत कैलाश राय, कन्या मध्य विद्यालय महिषी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत ताराकांत राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराही कहरा में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत अनिता कुमारी को फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर कार्य करने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मध्य विद्यालय भगवानपुर महिषी में प्रखंड शिक्षिका के रूप में कार्यरत रंजू कुमारी को भी निलंबित करने के लिए सदस्य सचिव सह बीडीओ महिषी को अनुशंसा की गई है। 
आभार- हिन्दुस्तान

शनिवार, 19 मई 2018

अतिक्रमणकारी पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर: एसडीओ
एक एक कर सभी  सड़को से हटाया जाएगा अतिक्रमण
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


शनिवार को नगर पंचायत की बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन आरा की अध्यक्षता में आयोजित  बैठक में उपस्थित  सभी सदस्य ने  कहा कि  सिमरी बख्तियारपुर में अतिक्रमण कैंसर की तरह हो गया है। नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि हटियागछि में राज्य सरकार की बहुत जमीन है जो लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसे खाली कराकर इस ओर मार्किट काम्प्लेक्स बनाया जायेगा। अध्यक्ष रोशनी आरा, रमा देवी, जैनब ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाते  हुए कहा कि मुख्य बाजार, रानीहाट की सड़कों पर अवैध लोगो ने कब्जा कर सब्जी एवं फुटकर दुकान बना लिया है। इनके ऊपर करवाई किया जाए एवं अतिक्रमण से सड़क को मुक्त कराया जाये। 


  बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा कि एक से डेढ़ महीने में अतिक्रमण हटाने का करवाई किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में एसडीओ श्री कुमार ने लोगो से सहयोग का मांग किया है। उन्हेंनो कहा कि अभी हम जानकारी इकठा कर रहे है। एकएक कर सभी सफको से अतिजर्मन हटाया जाएगा।हर हाल में लोगो की समस्या का समाधान किया जायेगा। बैठक ने नगर पंचयात क्षेत्र में बिहार सरकार की जमीन को नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने, नगर पंचयात के हटिया गाछी की जमीन को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने, राज्य योजना अंतर्गत स्वीकृत अनुमंडल कार्यालय गेट से स्टेशनचोक तक जाने वाली सड़क का कार्य यथाशिघ्र प्रारंभ करने, सबके लिये शहरी आवास योजना अंतर्गत फेज 1 के तहत स्वीकृत आवास की सूची में सम्मिलित वेसे लाभुक जो सरकारी सेवा में है, या जिनके पास भूमि उपलब्ध नही है का नाम विभागीय निर्देश के आलोक में प्रतियापित किया जाये। विभागीय निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चलाकर होल्डिंग कर वसूली करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में रमा देवी, मो शकील आलम, लालो देवी, सुधीर कुमार, योगेन्द्र शर्मा, मीता चोधरी, बीबी जैनब, चंद्रमणि, सुलेखा देवी, बबिता देवी, नरेश कुमार निराला, कलावती देवी मोजूद थी। इनके अलावे मो मोजाहिद, अरुण गुप्ता, शिवचंद्र यादव, मो रहमत, मुकेश एआम, मो हसनैन मोहसिन, रामकुमार, भीम कुमार, शहनान, सोहन साह आदि उपस्थित रहे

शुक्रवार, 18 मई 2018

नही रुक रहा है गाड़ी की रप्तार, बसूली विभाग बन गया है परिवहन विभाग
विवाहिता को रौंदते वाहन घर में घुसा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत के चकमका शर्मा टोला में अनियंत्रित मिनी ट्रक ने नवविवाहिता पिंकू देवी को कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में था व रोड पर काफी तेज गाड़ी चला रहा था। महिला अपनी मां के साथ रोड पर जा रही थी। ड्राइवर ने पहले गाछ में ठोकर मारी,उसे देख मां बेटी दोनो भागी।मां तो बच गई, लेकिन बेटी को कुचलते हुए गाड़ी घर में घुस गई। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया गाड़ी चालक भी उसी गांव का दामाद है।

मालूम हो की चकमका शर्मा टोला निवासी धनशयाम शर्मा ने एक महीने पहले अपनी पुत्री की शादी अखिलेश शर्मा टोका जिवछपुर, थाना गम्हरीया, जिला मधेपुरा निवासी से किया था। मृतका के परिजन ने बताया की वह अपने ससुराल से रात में आई थी। सुबह में  घर के पास ही बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद ले रही थी कि यह घटना हो गई। बलवाहाट ओपी पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया। मौके से मिनी ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है।
ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया की शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और गाड़ी जब्त किया गया है।
जमामस्जिद में रमजान की पहली जुम्मे को नमाज अदा करने में उमड़ी नमाजी  की भीड़
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

रमजान के पहली जुम्मे को बिभिन्न मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिमरी बख्तियारपुर के डियोढ़ी में स्थित जमा मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ लगी रही।  इसके अलावे अनुमंडल के बिभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा किया गया। बुधवार देर शाम चांद देखे जाने की सूचना पर घर-घर में रमजान मुबारक गूंज उठा।  रमजान का पाक महीना शुरू होते ही महिलाएं   सहरी एवं अपतारी की तैयारियों में जुट गईं। रमजान को लेकर  बाजारों में दिन भर लोगों ने जमकर खरीदारी की। ड्राई फ्रूट, फल व अन्य सामान की खरीदारी को लेकर शहर के मुख्य बाजार, रानीहाट, बलबाहाट, पहाड़पुर में दुकानों पर खूब भीड़ दिखी।

 बाजार में  सेवई व सुधा दूध के काउंटरों पर डिमांड बढ़ गई। पहले दिन की अफ्तारी के लिए भी लोगों ने खासी तैयारी की है। बरकत के इस महीने में लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार रोजा रखने वाले बच्चों में भी काफी उत्साह है। 
सोशल मीडिया के सहारे भी दी मुबारकबाद:
 चांद निकलने की सूचना मिलते ही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू किया। रानीहाट मस्जिद के मौलाना हाफिज मुमताज रहमानी ने बताया कि रमजान के दौरान सादगी बरतनी चाहिए और ज्यादा-से ज्यादा कुरान की आयतें पढ़नी चाहिए। रोजेदार को पांच टाइम का नमाज पाबंदी से पढ़ना चाहिए।
रमजान के प्रारम्भ होने पर सासंद चोधरी महबूब अली केसर ने लोगो को बधाई दिया है। सासंद ने कहा है कि रमजान पाक का महीना होता है। मुश्लिम भाई आपसी भाईचारा में त्योहार मनाये। रमजान के मौके पर पूर्व मुखिया फिरोज आलम, नगर अध्यक्ष रौशन आरा, अबू ओसामा सहित कई ने रमजान की बधाई दिया है।

गुरुवार, 17 मई 2018

सिमरी बख्तियारपुर के रानीहाट में खुला हाइटेक सैलून, जेनरल सैलून के खर्च पर लाभ ले इस सैलून का
पूर्णतः वातानुकूलित सैलून में है कई हाइटेक मशीन
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


अनुमंडल क्षेत्र के  रानीबाग बाजार में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र का पहला अति आधुनिक वातानुकूलित मेन्स पार्लर  का शुभारंभ समाजसेवी महिला गुजिया देवी ने फीता काट कर किया।
आधुनिक साजो सज्जा से सुसज्जित इस मेन्स पार्लर में नये स्टाईलिस बालों की कटाई,रंगाई, सेविंग सहित विभिन्न प्रकार के लुक देने की व्यवस्था की गई है। बड़े शहरों में मिलने वाले सुविधा को ध्यान में रखते हुये कम किमत वो सब सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। 
पार्लर के प्रोपराइटर सहरसा के झपड़ा टोला निवासी भेटनरी विभाग में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मी स्व० सत्य नारायण ठाकुर के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ आर एल कुमार ने बताया कि मेरी हमेशा अलग करने की सोच ने मुझे यहां लाया है। 

यहां बाल कटिंग व ढ़ाढ़ी सेविंग का वो रेट है जो कोई भी एक आम सैलून में लेते हैं। इसमे सारी बैठने, सेविंग को आधुनिक रूप से लगाया गया है।

बुधवार, 16 मई 2018

गुरुजी गटक गये बच्चे के मिड-डे-मील का 50 लाख रूपये
मात्र दो कमरे में पढ़ाते है 965 बच्चे को 
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

मिड-डे-मील के साइट पर उपलब्ध आंकड़ा में 960 बच्चे नामांकित है। जवकि मात्र दो कमरे  इतनी संख्या में बच्चे पढ़ते है। मामला प्रखंड के  मध्य विद्यालय सितानाबाद का है। 
प्रधानाध्यापक के द्वारा पिछले 15 वर्षों से छात्रवृत्ति, पोशाक योजना एवं मध्यान भोजन सहित विद्यालय के सभी विकासात्मक योजनाओं की लगभग 50 लाख से उपर की सरकारी राशि विभाग के बड़े पदाधिकारी की मिलीभगत से गबन करने का आरोप लगाकर  सिटानाबाद चौक बाजार के मोहम्मद मुमताज अहमद, मोहम्मद शमीम अहमद, मोहम्मद जसीम, बिनोद भगत, महबूब आलम, अरुण साह, नथुनी सोनार, डोमी साह, मोहम्मद कुदुस, शंकर रजक, राजकुमार रजक, अरविंद रजक आदि  दर्जनों अभिभावक एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, आयुक्त कोशी प्रमंडल, जिला पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारियों को देकर गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक के ऊपर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने पत्र में बताया है कि विद्यालय में छात्र की कुल नामांकन आईभीआरएस में  दर्ज  प्रतिवेदन के आधार पर छात्रों की संख्या 965 है। जब की भौतिक रूप से उपस्थित 80 से 90 बच्चों की  रहते है। मध्य विद्यालय सिटानाबाद दो कमरे का विद्यालय है। जहां पर आज तक पढ़ाई हो रही है। इस दो कमरे के भवन में 965 बच्चे  कैसे पढ़ाई जरं सकते है। जबकि सालों से लाभान्वित बच्चों की संख्या  आईभीआरएस रिपोर्ट के औसत से पता चलता है, कि 485 बच्चों का है। इस प्रकार खाद्यान्न एवं राशि गबन का बंदरबांट सालों से जारी है। 
इस आंकड़ों के गबन में बीआरपी विनय कुमार की भी अहम भूमिका है। क्योंकि अनुश्रवण प्रतिवेदन बीआरपी के द्वारा ही दिया जाता है। आरोपी प्रभाकर चौधरी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सिटानाबाद द्वारा वर्ष 2013 से छात्रवृत्ति एवं पोशाक योजना का लगभग 50 लाख से अधिक की राशि का गबन एक बच्चे का नामांकन कई वर्गों में दिखाकर बड़े चतुराई  तरीके से किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे समाज के गरीब बच्चों को सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि एवं मध्यान्ह भोजन योजना का सही उपयोग नही हो रहा है। राशि एवं खाद्यान्न गबन करने वाले प्रधानाध्यापक प्रभाकर चौधरी को संरक्षण देने वाले शिक्षा विभाग के ही एक अधिकारी से मिलीभगत कर बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व मैं भी  डीएम को आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन की  जांच के लिए सिमरी एसडीओ क्या भेजा था, लेकिन अब तक कोई  कार्रवाई नहीं हुई है।
इस बावत एचएम प्रभाकर चोधरी ने बताया कि विदयालय में 495 बच्चे नामांकित है। जिसमे 240 से 245 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित रहते है एवं इतना ही खिचड़ी खाते है। ग्रामीण हमसे गलत डिमांड करते है, नही देने और इस तरह का आरोप लगा रहा है। लगाये गये सभी आरोप गलत है।
 इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक यादव ने बताया कि जांच किया जायेगा। अनियमितता पाई गई तो करवाई होगी।
वही अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन मुझे नही मिला है। आवेदन मिलने पर जांच कर करवाई किया जायेगा।
पूर्व मुखिया कुछ नही कर सका, उचक्कों ने डिक्की से उड़ा दिया 2 लाख नगद
दिनदहाड़े रानीहाट में दिया घटना को अंजाम

महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


सहरसा जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीहाट में वुधवार को दिनदहाड़े उच्चको ने डिक्की तोड़कर 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। भटोनी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव के साथ घटना घटी। पूर्व मुखिया श्री यादव ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर स्थित केनरा बैंक से चेक के माध्यम से दो लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे। रानीहाट पहुच गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर बगल में सब्जी खरीद रहे थे। इतने में डिक्की को तोड़कर डिक्की में रखा दो लाख रुपए लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। ये बारदात बाजार के दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरा बारदात कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि जहा पूर्व मुखिया की गाड़ी खड़ी थी। लुटेरे अलग अलग तीन जगह पर मोटरसाइकिल खड़ा किया था।
                      फोटो--डिक्की से रुपये निकलता उचक्के
 एक व्यक्ति उक्त मोटरसाइकिल के पास पहुचा एवं जैसे ही डिक्की को तोड़कर रुपए निकाला दूसरे मोटरसाइकिल स्टार्ट था, चढ़ा एवं फरार हो गया। उसके साथ पीछे से दो और मोटरसाइकिल  पर बैठ फरार हो गया। पुलिस बैंक एवं बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच एवं लुटेरे की पहचान में लगा है।  घटना के तुरंत बाद सहायक अवर निरीक्षक अम्बिका प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच जांच किया। इस मामले में एक आदमी को हिरासत में लिया है।
इस मामले बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस करवाई किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किया जा रहा है।

मंगलवार, 15 मई 2018


नेताजी, कृपया ध्यान दे, जाम से सिमरी बख्तियारपुर को मुक्ति दिलाये
प्रतिदिन की जाम से हलकान है सिमरी बख्तियारपुर वासी
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

अनुमंडल मुख्यालय का  रानीहाट एवं मुख्य बाजार इस समय भारी अतिक्रमण की चपेट में है। सुबह से ही सड़को पर जाम की समस्या उत्पन हो जाती है। 
मुख्य बाजार- अनुमंडल के मुख्य बाजार के अतिक्रमण कोई छोटे फुटकर दुकानदार नही बल्कि अपने आप को बाजार का सम्मानित कहे जब वाले व्यक्ति किये है। जो शांति समिति की बैठक में बड़ी बड़ी बाते बाजार सहित अन्य समस्या पर बोलते है एवं जब बैठक से बाहर आते ही सारी बाते भूल जाते है। मुख्य बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान से स्टेशन चोक तक सड़क के दोनों तरफ ये सम्मानित दुकानदार अपने सामने किसी फुटकर को भाड़ा पर दे दिया है, या खुद सड़क पर अपना दुकान सजाए है। सड़क घटकर मात्र 8 फुट रह गयी है। शायद ही कोई ऐसा समय दिन में होगा जब कभी सड़क जाम नही होता हो।

रानीहाट बाजार- रानी हाट में मात्र दो ही अतिक्रमण किया है। पहला सब्जी वाला एवं दूसरा टेम्पू वाला। सब्जी वाला पूरा का दुकान ही सड़क पर लगाकर ऐसे रहता है कि वी जगह उनकी मिल्कियत में मिली है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा दुकान में थोड़ा से कौई स्पर्श हुआ तो उनकी खेर नही है। यू कहे रानीहाट में उन सब्जी एवं कुछ फुटकर बिक्रेता का दादागिरी चलता है। रानीहाट की स्थिति दिनोदिन बदतर हो रही है। प्रायः रानीहाट में बराबर जाम की समस्या लगी ही रहती है। आज तक रानीहाट से अतिक्रमण हटाने में प्रसाशन ने दिलचस्पी नही दिखाया है।
रानीहाट का स्थिति भयावह----
रानीहाट की स्थिति दिनोदिन भयाबह हो रहा है। सब दिन रानीहाट में ही जाम ही जाम लगा रहता है। सबसे बुरा हाल रविवार को रहता है। रविवार को मवेशी हाट एवं खुदरा बाजार लगता है। काफी संख्या में बाहर के लोग बाजार खरीददारी करने आते है। जिसमे खासकर मवेशी व्यपारी आते है। मवेशी व्यापारी मवेशी का खरीदकर बाहर वाहन से ले जाते है। यही कारण है कि दिनभर बड़ी बड़ी वाहन के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण खासकर रविवार को रानीहाट में दिनभर जाम लगा रहता है। 
प्रशासन की करवाई- जाम से लोगो की बढ़ती परेसानी से लोगो ने मुख्य बाजार सहित अन्य जगह पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। अनुमंडल प्रशासन ने पिछले वर्ष अक्टूबर 16 में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था। डाक बंगला चोक से शर्मा चोक तक कुछ  अतिक्रमण हटाया था, लेकिन उसके बाद कुछ नही हुआ। उसके बाद धीरे धीरे अतिक्रमण पुनः पूर्व स्थिति में आ गया।
क्या कहते है कार्यपालक पदाधिकारी---
नगर पंचयात के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जो लोग सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण  किया है उनको चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित होने के बाद उसे खाली करने का नोटिश निर्गत किया जायेगा। फिर भी अगर खाली नही करता है तो प्रशासन करवाई करेगी।
क्या कहते है एसडीओ---
अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण ही जाम रहता है। अभी हम कहा कहा अतिक्रमण एवं जाम लगता है, जानकारी ले रहे है। निश्चित ही अतिक्रमण हटाने के लिये करवाई किया जायेगा।

सोमवार, 14 मई 2018

अब पंचायत समिति सदस्य भी करा सकेंगे मनरेगा के कार्य
योजना का शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत से
महेंद्र प्रसाद, सहरसा



मनरेगा योजना में पंचयात समिति मद में कार्य का शुभारंभ हुआ। इसके लिये जिले के सभी प्रखंड के प्रमुख, उपप्रमुख एवं समिति सदस्यों ने मनरेगा योजना में भागीदारी नही मिलने पर जगह जगह धरना-प्रदर्शन किया था। अंततः सरकार ने समिति सदस्यों को भी मनरेगा से योजना चलाने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में जिले के पहली पंचयात समिति सदस्य मद से प्रखंड के चकभारो पंचयात में प्रारम्भ हुआ।

 दो पंचयात तरियामा एवं चकभारो को ये सड़क जोडेगी। सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, सौर बाजार प्रखंड प्रमुख नजमुल निशा, सिमरी उपप्रमुख रूना देवी, सौर बाजार समिति शिवशंकर साह, चकभारो समिति शाइस्ता जवी, भवेश पासवान, अरविन्द कुशवाहा, गुलाम कौशर, कपिलदेव कुमार, फुलेश्वर साह, जेई परवीन कुमार, उपमुखिया पिंकी देवी, राजेन्द्र चौधरी, संजीत कुमार, पूर्व उपमुखिया मो खुर्शीद आलम, पंकज कुमार, जावेद आलम, मो मुर्शिद आलम, नूर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे। समिति मद में योजना का शुभारंभ होने पर खुश पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि जो भी योजना चले ईमानदारी से कार्य करेंगे। सरकार का दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन होगा
बाराती गाड़ी 20 फिट गढ़े में पलट गई, एक कि मौके पर मौत, आधा दर्जन घायल
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


बख्तियारपुर थाना के सोनपुरा चौक के पास रविवार को एक सवारी गाड़ी गढ़े में पलट गयी, जिससे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गया, जवकि आधा दर्जन घायल हो गया। मृतक सुरेंद्र राम की गाड़ी के दबने से मौत हो गया एवं आधा दर्जन घायल हो गया। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर बलवाहाट पुलिस मोके पर पहुचे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रहा है। 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनपुरा पंचयात के गोरियाटोला निवासी ढोराय मिस्त्री के पुत्र जितुकुमार की शादी मानसी के एकनिया गांव में हुई। वही से बाराती वापस गोरियाटोला जा रहा था। गाड़ी पिकअप जैसे ही सोनपुरा नहर के समीप टर्न लेने के चक्कर मे पलट गयी, गाड़ी लगभग 20 फिट गढ़ा में जाकर गिर गया। इसमे दबने से सुरेंद्र राम 40 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गया, जवकि गाड़ी में अन्य बाराती घायल हो गया। घायलों में गोरियाटोला निवासी कारी राम, कामो राम, राजेश राम, आयुष साह, रतन राम, कमल यादव, एवं मिथलेश यादव घायल हो गया, जिनको अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। 

घटना के बाद मृतक सुरेंद्र राम को पत्नी बबिता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। बार बार बेहोश हो रही है। मृतक को तीन बेटा, एवं तीन बेटी है। जिसमे एक बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा में राजकुमार, विकास एवं अभिषेक है। जिसमे एक बेटा बिकलांग है। शुक्र था कि जिस जगह वाहन पलटी वह एक चोक है। जिस कारण वहां हरवक्त लोगो की मौजूदगी रहता है। जैसे ही गाड़ी पलटी लोगो ने हाथोंहाथ लोगो को गाड़ी से बाहर निकाल अस्पताल भेज दिया।

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...