मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

दूल्हा निकला नशेड़ी, लड़की के परिजन ने शादी से किया इनकार


लड़की के परिजन के इस साहसी कदम का हो रहा है सराहना
इस तरह के कदम से जहा आजकल के युवकों के लिये एक सबक है तो सरकार के अभियान को भी बल मिला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नशेड़ियों के खिलाफ समाज भी जागरूक हो रहा है। लोग पहले भी  नशेड़ी के हाथ अपनी बेटी नही देना नहीं देना चाह रहे थे, आज लोग और ज्यादा जागरूक हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बनमा ईटहरी में सामने आया है। जहां नशेड़ी लड़के से शादी करने से परिवार वालों ने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने किसी भी सूरत में नशेड़ी लड़के से बेटी की शादी करने से तौबा कर लिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी की तिथि एक मई को तय की थी। शादी इसी प्रखंड के रसलपुर के रहने वाला लड़का से होनी थी। शादी हेतु लड़की पक्ष की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई। लड़के के परिवार वालों को उपहार स्वरूप  नकद एवं एक बाइक के अलावा सामान वगैरह देने वादा किया था। उपहार में देने के लिये सारा फर्नीचर भी खरीद लिया गया था।   टेंट लगाने वालो को एडवांस भी दे दिया गया। खाना बनाने वाले सहित सारी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। इसी बीच लड़की के परिजनों को पता चला कि लड़का शराब व गांजा पीता है साथ ही जुआ भी खेलता है। लड़की के परिजनों ने जब तहकीकात की तो बात सही साबित हुई। इसके बाद घर में विचार कर फैसला लिया कि बेटी को ऐसे लड़का के हाथ में नहीं सौपेंगे। मदरसा बोर्ड से सकेंड डिविजन से मैट्रिक पास लड़की ने भी परिजनों की सहमति में अपनी सहमति दी और शादी से मना कर दिया।
गांव में हो रही चर्चा : नशेड़ी से बेटी की शादी तोड़े जाने की बात सामने आई तो गांव वालों ने भी लड़की वालों के फैसले की सराहना करते हुए साथ दिया। लड़की वालों को लोगों ने बधाई दी। गांव वालों में पंचायत के मुखिया आदि ने सराहना की और कहा कि इससे पियक्करों के बीच अच्छा संदेश जाएगा और ऐसा फैसला का तहे दिल से स्वागत करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हर परिजन को अपनी बेटी के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए और भला-बुरा का ख्याल रखना चाहिए।आभार-हिंदुस्तान

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

पति ने बॉयफ्रेंड संग कराई पत्नी की शादी, गिफ्ट में दिया ढाई साल का बेटा


ये खबर फिल्मी नहीं बल्कि असल जिंदगी में घटी 
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

एक पति ने अपनी पत्नी और अपने ढाई वर्ष के बच्चे की मां की शादी किसी और के साथ कर दी। दरअसल, ढाई वर्ष के बच्चे की मां को अपने ही मकान मालिक के बेटे से प्यार हो गया। प्यार का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ा कि वो पति से बेवफाई करने लगी। हालांकि बाद में जब पति को पत्नी की करतूत का पता चला तो वो भी दिल पर पत्थर रख उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया साथ ही अपने ढाई साल के बेटे को भी नवदंपति को सौंप दिया। मामला भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड का है। प्रखंड के खिरीबांध पंचायत के सालेपुर में शनिवार की देर रात पति की उपस्थिति में महिला की शादी मकान मालिक के बेटे और प्रेमी मोनु कुमार सिंह( 20 वर्ष) से ग्राम कचहरी में हो गई। शादी की रस्मो रिवाज के बाद पति ने अपने ढाई वर्ष के बेटे को भी उसके नये पिता को सौंप दिया।
काजबलीचक के रहने वाला युवक कई साल से सालेपुर में किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले उसे किसी केस में जेल भेज दिया गया था। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे मोनु से उस महिला की नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे दोनों में प्रेमसंबंध हो गया। दोनों के कुछ दिन पहले घर से भागकर जोगनी मंदिर में शादी कर लेने की बात सामने आ रही थी। जब इस बात का पता पति को चला तो उस युवक ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग ही कराने का निर्णय लिया। युवक की शादी करीब चार वर्ष पूर्व गोड्डा जिला के एक गांव में हुई थी।
खिरीबांध पंचायत के सरपंच डा, पवन कुमार साह ने बताया की दोनों परिवारों के सहमति से पूर्व पति ने अपने उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष ग्राम कचहरी मे अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोनू की शादी करा दी और अपने ढाई वर्ष के बेटे को भी प्रेमी जोड़े को ही सुपुर्द कर दिया। साभार-हिंदुस्तान

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

लोगो का गलत पैरवी नही करना पड़े ठुकरा दिया लोकसभा का टिकट


आज के समय सासंद बनने के लिये नेताओं के द्वारा तरह तरह नुक्शा अपनाया जाता है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बात करते है बिहार के एक ऐसे सासंद का जिन्होंने इस कारण से लोकसभा का टिकट ठुकरा दिया कि लोगो का गलत पैरवी नही करना पड़े। बात खगड़िया लोकसभा की हो रही है। बात 1977 लोकसभा चुनाव की है। इमरजेंसी के बाद देशभर में जेपी की लहर थी। 1971 में खगड़िया से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले शिवशंकर यादव को खगड़िया से मैदान संभालने का आदेश मिला। जनता पार्टी के टिकट पर जीत तय थी, बावजूद यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। उनका कहना था- न मैं टिकट लूंगा और न ही चुनाव लडूंगा। ऐसा सांसद होने का क्या मतलब, जब वोटर गलत कामों की पैरवी कराने आने लगें? मैं ऐसे कामों की पैरवी से इनकार करते-करते तंग आ चुका हूं। मेरी अंतरात्मा मुझे और आगे तंग होते रहने की इजाजत नहीं देती। शिवशंकर यादव इतने ईमानदार थे कि निधन हुआ तो उनके पास से मात्र सात रुपए निकले थे। ऐसे सासंद की कहानी सुनते है तो लोग सलाम करते है।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

अपराधियो का एक नही चला, सिमरी बख्तियारपुर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न


55 प्रतिशत मतदान के साथ खगड़िया लोकसभा में 20 उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम में हुआ बंद
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। सबेरे से ही मतदाता की लंबी लंबी लाइन लगी थी। दिन के लगभग 12 बजे खगड़िया से एनडीए उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर में मतदान केंद्र संख्या 217 पर मतदान किया। एसडीओ बिरेन्द्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी कई मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर को आदर्श मतदान केंद्र एव प्रोजेक्ट हाइस्कूल सिमरी बख्तियारपुर को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था। 


कई ईवीएम में सुबह में आई खराबी---
सुबह सुबह मतदान केंद्र में कई जगह ईवीएम से खराबी की शिकायत आया। हालांकि एक घंटे के बाद ठीक कर दिया। मतदान केंद्र संख्या 236 उच्च विद्यालय चकभारो में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण एक घंटा बिलंब से मतदान शुरू हुआ। इसी तरह 217 मतदान केंद्र उर्दू मध्य विद्यालय फ़क़ीरटोला में ईवीएम खराबी आ गया। एक घंटा के बाद ईवीएम को ठीक किया गया, तब मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान केंद्र संख्या 205 में ईवीएम में खराबी के कारण एक घंटा बिलंब से मतदान शुरू हुआ। 


कोसी दियारा में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था---
कोसी तटबन्ध के अंदर नदी के अंदर 53 मतदान केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था। तटबन्ध के अंदर सभी मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती किया गया था। कोसी नदी के घोघसम घाट एव कठडूमर घाट में नाव का पुख्ता व्यवस्था किया गया था। दोनों घाट पर पुलिस का पुख्ता व्यवस्था किया गया था, ताकि मतदाता को किसी तरह का दिक्कत नही हो एव कोई भी मतदाता को डरा-धमका नही सके। 

रविवार, 21 अप्रैल 2019

मुकेश सहनी खगड़िया लोकसभा में उधार के उम्मीदवार, चुनाव के बाद खोजने के बाद भी नही मिलेगा

देश मे मजबूत सरकार बनाये, मजबूर सरकार नही
कोशी बिहार टुडे

डीसी कॉलेज मैदान पर लोगो को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान ने कहा कि खगड़िया लोकसभा से महागठबंधन ने उधार के उम्मीदवार को उतार दिया है, जिसे चुनाव के बाद खोजने से भी नही मिलेगा। चौधरी महबूब अली कैसर आपके घर का है। ईमानदार है, शरीफ है। विकास का भी बहुत कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार देश मे एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है। आपलोग किसी के बहकाबे में नही आये, नरेंद्र मोदी को पीएम बनाये एव खगड़िया से चोधरी महबूब अली कैसर को वोट देकर विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि  पिछले 5 साल से गांव में 86 प्रतिशत लोगो को 2 रुपये किलो गेहू एव 3 रुपये किलो चावल दे रहे है। हर गरीब को पक्का मकान दिया जा रहा है। हर घर मे शौचालय एव हर घर मे गेस दिया गया। हर किसान को साल में 6 हजार रुपये दिया जा रहा है। जो लोग आरक्षण का बात कर रहा है उनको जानकारी तक ठीक से नही है। दलित को 1932 से ही आरक्षण दिया। आज देश पर खतरा मंडरा रहा है। हमारे देश को नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री है।

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको तय करना है कि आप केंद्र में किनकी सरकार बना रहे है। 70 वर्ष की आजादी में पिछड़ा, ओबीसी, दलित का चिंता  किसी ने नही किया, लेकिन एकमात्र नरेंद्र मोदी ने इन लोगो का चिंता किया। इनलोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया गया। स्वर्ण गरीब को आरक्षण देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया। नरेंद्र मोदी ऐसी सरकार है जो देश के सभी गांव में बिजली पहुचा दिया। 
विधानपार्षद नवलकिशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन करना है। मोदी ने 5 लाख रुपये गरीब को इलाज के लिए दिया है। इस बार विकास को वोट देना है। विकसित भारत, विकसित बिहार के लिये एनडीए गठबंधन को जिताना है। मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश मे दो धाराएं है। गरीबो की आवाज बनकर आया है मोदी। गरीबो के लिये कई योजना लाया है। महागठबंधन के उम्मीदवार एक व्यवसायी है। चुनाव के बाद खोजने पर भी नही मिलेगा। लेकिन चोधरी महबूब अली कैसर हर वक्त मिल जायेगा। जेडीयू नेता बिपिन कुमार की अध्यक्षता एव भाजपा नेता संजीव कुमार भगत की संचालन में आयोजित सभी को कई नेता ने संबोधित किया। इस मौके पर लोजपा नेता सरिता पासवान, जेडीयू अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, यशवंत सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष आषुतोष कुमार सिंह, विनय पासवान, अबू ओसामा, अशोक शर्मा, रंजीत राम, सोनू कुमार, मो मोजहिर आलम, अनिल भगत, मो वसी, रोशन राज बादशाह, मो मोदस्सिर आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताबड़तोड़ हुए चुनाव प्रचार, कई बड़े दिग्गज नेता ने किया संबोधन


खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो सहरसा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया रोड-शो
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
       (मधेपुरा लोकसभा के सहरसा में एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव के समर्थन में रोड-शो करते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी)
21 अप्रैल को कोसी के तीन महत्वपूर्ण लोकसभा में बड़े नेता का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हुआ। खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए उम्मीदवार चोधरी महबूब अली कैसर के लिये वोट मांगा तो मधेपुरा लोकसभा के सहरसा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव के लिये रोड-शो किया। इस रोड-शो में लोगो की भीड़ उमड़ गयी।
    (खगड़िया में चोधरी महबूब अली कैसर के समर्थन में रोड-शो करते लोजपा नेता चिराग पासवान)
वही खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पति-पत्नी मिलकर 15 साल तक राज किया, लेकिन क्या विकास हुआ कहने की जरूरत नही है। कहा कि जिन्हें संविधान का क ख़ ग की जानकारी नही है वह संविधान की बात कर रहे हैं। अब तो न्यायपालिका पर भी सवाल उठा रहे हैं। कहा कि सरकार ने आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देते अच्छा काम किया है। वह भी विपक्ष को खराब लग रहा है।
(खगड़िया में जेडीयू महिला नेता पार्वती देवी सहित कई महिला ने चोधरी महबूब अली केसर के लिये वोट मांगी)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे केंद्र के साथ मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। हम आपका 13 साल से काम कर रहे हैं। इसी काम के एवज में मजदूरी मांगने आया हूँ। श्री कुमार रविवार को गोगरी में एनडीए प्रत्याशी चौधरी महबूब अली केसर के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना को कृषकों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि 2020 तक हर घर में शुद्ध जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हर गली में सड़क का निर्माण हो जाएगा। कहा कि एसएचजी के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों को फायदा हुआ है।
सुपौल में कॉंग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट मांगा। श्री गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन को पुनः एक बार भारी मतों से जिताने की लोगो से अपील किया।
           (खगड़िया के गोगरी में सीएम नीतीश कुमार एनडीए के लिये वोट मांगा)

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

बिजली 22 घंटे रहती है, अब लालटेन की जरूरत नही है, कोसी दियारा के सड़को पर भी फर्राटे से दौड़ रही है वाहन

 चरणों के लोकसभा में एनडीए सभी 9 सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेगी: पासवान
बिहार के लालटेन को कोसी नदी में डुबो दे, दियारा में अब जल रही है बिजली
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सलखुआ प्रखंड के कबीरा पंचायत के कोसी उच्च विद्यालय कबीरा धाप में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एव उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी खगड़िया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार चोधरी महबूब अली केसर के समर्थन में  सभा को संबोधित किया है। कबिराधाप बाजार में लोगो की भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कोसी इलाका में बहुत विकास कार्य हुआ है। कई सड़के, पूल एव हर घर को बिजली मिला है।
खगड़िया- कुशेश्वर स्थान बन रहा है रेल लाइन--
मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि खगड़िया-सहरबन्नी-कुशेश्वर स्थान  रेल लाइन बन रहा है। 2600 करोड़ रुपये का डेंगराही पूल बनने का खर्च है। बड़े बड़े कार्य हुआ, ये भी होगा। रामविलास पासवान ने मैथिली में बात कर इलाके के लोगो को खुश कर दिया। कहा  हम आपकी के ही सहरबन्नी का रहने वाला है। कबिराधाप बाजार हमलोग टहलने आते थे। मेरे पिताजी कहते थे हम हेडमास्टर भी बनेंगे की नही, लेकिन हम मंत्री बन गए। हम जात-पात नही करते है। हम विकास की बात करते है। हम उस घर मे दिया जलाने चले है जिस घर मे सदियों से अंधेरा है। 5 साल में 1 करोड़ 40 लाख गरीब का मकान बना है। हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। हर घर मे बिजली, हर घर मे गेस पहुचा दिया। हर घर मे सोचालय दिया गया है। गरीब लोगों को इलाज के 5 लाख रुपये एक साल में दिया जा रहा है। किसान को हर साल छह हजार रुपये दिया जा रहा है।  पूरे देश मे 81 करोड़ लोगों को 2 रुपये किलो गेहू एव 3 किलो चावल दे रहा है।  15 करोड़  जाली राशनकार्ड लोगों के पकड़े है। हमलोगों ने पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति का आरक्षण नही काटा, बल्कि ऊची जाति के ही आरक्षण में गरीब जाति के लोगो को आरक्षण दिया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी ने कहा कि दो चरण के चुनाव में बिहार के 9 लोकसभा सीट का चुनाव हुए, एव सभी से सभी सीट एनडीए जीतेगा। मियां-बीबी के राज 15 साल का सरकार रहा लेकिन बिजली नही बल्कि लालटेन ही जलवाता रहा, हमारी सरकार ने हर घर घर मे बिजली पहुचाई। कोसी दियारा में बिजली पहुचना, सड़क बनाना किसी चमत्कार से कम नही है। 
31 दिसंबर तक हर खेत मे बिजली पहुचेगी। अब डीजल से नही बल्कि बिजली से खेती होगी। डेंगराही पूल भी हमी ही बनाएंगे। हमारी सरकार बनाएगी। दरभंगा से सहरसा जाने में 80 किलोमीटर की दूरी कम हो गया। आपके बिना अनशन के ही बिजली, सड़क दिया। आपको शिकायत का मौका नही मिलेगा। दो साल में बिहार का सभी गांव पक्की सड़क से जुड़ जायेगा। गांव के भीतर हर गली एव नाली पक्की सड़क बनेगा। अब हर घर मे नल लगेगा। चापाकल चलाने की जरूरत नही होगी। पांच साल में एक भी दंगा देश मे नही हुआ। हमारे पीएम को पांच साल में एक भी आरोप नही लगा। पीएम का डंका पूरे देश मे बज रहा है। कांग्रेस के राज में जब हिंदुस्तान में आतंकी घटना होता था, कांग्रेस कोई करवाई नही करता था, लेकिन आज पाकिस्तान को बीस बार सोचना पड़ेगा।
लोजपा के प्रदेश महासचिव युशूफ सैलुद्दीन ने कहा कि खगड़िया लोकसभा में 200 किलोमीटर प्रधानमंत्री  ग्राम सड़क बना। लाइट लगी, चापाकल दिया। मानसी में फूड पार्क बन रहा है। सासंद मद से पूरे पांच साल में 26 करोड़ रुपये का कार्य हुआ।

पूल निर्माण संघर्ष समिति ने किया देनग्राही में पूल बनाने की मांग---
देनग्राही में पूल निर्माण को लेकर फरकिया के लोगो ने वर्ष 2014 में रामविलास पासवान के द्वारा किया गया वादा याद दिलाया एव कहा कि आपने कहा था कि कहा था कि अगर भाजपा का सरकार बनी तो डेंगराही में पूल बनाने का घोषणा किया था, उनका क्या हुआ। पूल निर्माण संघर्ष समिति सदस्य रमन कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर डेंगराही में पूल नही बना तो जोरदार आंदोलन होगा। पूल निर्माण समिति ने मंत्री जी आश्वस्त किया कि पूरा फरकिया वासी आपको मदद करेगा, आप डेंगराही में पूल बनाने की तैयारी कर दे। रामविलास पासवान ने कहा कि ये पूल निर्माण हमलोगों के प्राथमिकता में है।
जेडीयू नेता यशवंत सिंह की संचालन में चली सभा को पूर्व विधयाक सुरेंद्र यादव, बिपिन कुमार, रामदुलार राय, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत, राजकुमार सिंह, रामदेव महतो, बिरेन्द्र सिंह, विनय ठाकुर, मो मोजाहिद आलम, मो बसी आलम, आदि ने संबोधित किया।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेलमार्ग कार्य मे आयेगी तेजी, खगड़िया एव कुशेश्वरस्थान का जल्दी होगा मिलन: कैसर

इस रेलमार्ग के चालू हो जाने से कोसी दियारा के लोगो को लौटेंगे अच्छे दिन, रोजगार बढ़ेंगे, किसान के फसल का वाजिब दाम भी मिलेगा
लोजपा सुप्रीमो रामबिलास पासवान में वर्ष 1998 में इस रेलमार्ग का रखा था आधारशिला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का गांव शहरबन्नी को रेल के माध्यम से जिला मुख्यालय एवं महादेव की नगरी कुशेश्वर स्थान से जोड़ने का सपना दो दशक में भी पूरा नहीं हो सका है। लेकिन अब इस कार्य मे तेजी आयेगी। खगड़िया के निवर्तमाम सासंद सह एनडीए उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर इस महत्वपूर्ण खगरिया-कुशेश्वरस्थान रेलमार्ग को जल्दी से पूरा करने के लिये रेलमंत्री से मिल चुका था, हालांकि इस कार्य मे तेजी भी आया।  लोजपा सुप्रीमो ने अपने रेल मंत्रित्व काल में (वर्ष 1998) जिला मुख्यालय को अपने गृह पंचायत शहरबन्नी व फरकिया के रास्ते मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थस्थान कुशेश्वर स्थान तक रेलगाड़ी चलाने की कार्य योजना का शुभारंभ किया था।

खगड़िया से कुशेश्वर स्थान लगभग 42 किलोमीटर है। लेकिन कार्य मे बिलंब होने के कारण  कार्य बीते 18 वर्षों में 18 किलोमीटर का सफर भी तय नहीं कर सका है। खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना में आठ स्टेशन का प्रावधान है। जिसमें खगड़िया से पाचवें स्टेशन के रुप में लोजपा सुप्रीमो का गृह पंचायत शहरबन्नी स्टेशन है। खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना की विधिवत शुरुआत वर्ष 2002 में 2 करोड़ की राशि से की गई थी। उस समय इस परियोजना की लागत 162 करोड़ आंका गया था। रेल परियोजना पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2007 रखा गया था। 162 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस रेल परियोजना की लागत बढ़कर 562 करोड़ रुपए हो चुकी है। जबकि खगड़िया से कामाथान 14 किलोमीटर तक ही रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो सका है। खगड़िया से कामाथान के बीच 6.60 किलोमीटर पर विशनपुर स्टेशन है। जबकि कामाथान से आगे अलौली स्टेशन है। कामाथान 14वें किलोमीटर से अलौली स्टेशन 18.542 किलोमीटर के हिस्से में मिट्टी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कामाथान से अलौली के बीच नौ पुल- पुलिया का निर्माण किया जाना है। जिसमें एक बड़ा पुल व चार आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) का कार्य शुरु भी नहीं हो सका है। अलौली स्टेशन से आगे परियोजना की अत्यंत ही दयनीय स्थिति है। अलौली स्टेशन के आगे चेराखेरा स्टेशन तक मिट्टी का कार्य भी 50 प्रतिशत ही हो सका है। जबकि पुल-पुलिया निर्माण का अता-पता भी नहीं है। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडे ने स्वीकार किया कि परियोजना में विलंब हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि परियोजना की गति तेज होगी।साभार-दैनिक जागरण

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

इस पार्टी ने किए 16 अनोखे चुनावी वादे, शराब के दाम आधे करेंगे, मुस्लिमों को बकरा फ्री; महिलाओं को सोना फ्री और छात्रों की PhD तक फीस भी माफ


किया 16 अनोखे वादे, पार्टी का घोषणा पत्र हो रहा है  वायरल
कोसी बिहार टुडे, सहरसा

 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जैसे चुनावी वादे कर रही है। वहीं कांग्रेस गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा कर रही है। वहीं देश में एक पार्टी ऐसी भी है जो लोगों को फ्री में बकरा देने, शराब के रेट आधे करने और छात्रों की फीस माफ करने यहां तक कि हर औरत को सोना फ्री में देने जैसे 16 अनोखे वादे कर रही है। आइए जानते हैं इस पार्टी के वादे... मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण शर्मा ने सांझी विरासत पार्टी बनाई थी। इसी के उम्मीदवार अमित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अमित चुनाव प्रचार के लिए अनोखे वादे कर रहे हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह सेब है। पार्टी का दावा है देश के बड़े हिस्सों में इसके कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। अमित शर्मा ने अपने चुनावी पोस्टर छपवाए हैं। इन पर पार्टी ने अपने लुभावने ऑफर को 'वादा' की जगह 'मुद्दा' कहा है। पार्टी का कहना है कि ईद पर हर मुस्लिम परिवार को बकरा फ्री मिलेगा। हर औरत को सोना फ्री दिया जाएगा और शराब के दाम आधे करेंगे। सिर्फ यही नहीं पार्टी छात्रों की पीएचडी तक की फीस माफ करेगी। मेट्रो और बस में मुफ्त सफर के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त पढ़ाई होगी। राशन भी फ्री और बुजुर्गों को 5 हजार रुपए पेंशन सांझी विरासत पार्टी के पोस्टर पर छपे वादों को मानें तो लोगों को राशन भी मुफ्त मिलेगा। बीएसईएस और डीटीसी के अस्थायी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। हाउस टैक्स/पार्किंग शुल्क खत्म किया जाएगा। बेटी के पैदा होने पर 50 हजार रुपए और बेटी के विवाह पर ढाई लाख रुपए मिलेंगे। लोगों को 10 रुपए में 4 रोटी और दाल या दाल और चावल दिया जाएगा। बेरोजगारों को 10 हजार रुपए महीना मिलेंगे। पार्टी बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों को 5 हजार पेंशन का वादा कर रही है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों में भी 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री कराने और कब्रिस्तान के लिए 25 बीघा जमीन देने का वादा कर रही है।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

बिहार के छह मौजूदा विद्यायक सासंद बनने के लिये लड़ रहा है लोकसभा चुनाव


एनडीए एव महागठबंधन के बीच मे मुकाबला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

लोकसभा चुनाव में बिहार के छह विधायक इस बार सांसद बनने को पारी खेल रहे हैं। दोनों गठबंधनों ने चुनाव में बढ़त बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर वर्तमान विधायकों को पार्टी का सिंबल देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने तीन विधायकों पर भरोसा करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में सिंबल दिया है। जबकि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दो और कांग्रेस ने एक विधायक को सांसद बनने को टिकट देकर चुनाव मैदान पर भेजा है।

जेडीयू के तीन विधायक आजमा रहे किस्मत

जेडीयू ने सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव को सिंबल देकर मधेपुरा से अपना प्रत्याशी बनाया है। मधेपुरा में दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी शरद यादव और जन अधिकार पार्टी (JAP) के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से होना है। हालांकि दिनेशचंद्र यादव इससे पूर्व भी तीन बार सासंद रह चुके है। दिनेश चंद यादव के अलावा जेडीयू के नाथनगर विधायक अजय मंडल भागलपुर से चुनाव मैदान में हैं। यहां से आरजेडी नेता और पिछली बार के विजेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल मैदान में है। जेडीयू के तीसरे विधायक हैं गिरिधारी यादव। गिरिधारी यादव ने बेलहर से जेडीयू के लिए विधानसभा सीट जीती थी। इस बार वे सांसद प्रत्याशी हैं और बांका से ताल ठोंक रहे हैं। बांका में आरजेडी ने उनके सामने जय प्रकाश नारायण यादव को खड़ा किया है।

आरजेडी-कांग्रेस के योद्धा भी देंगे चुनौती

जेडीयू की तरह आरजेडी और कांग्रेस के भी तीन विधायक इस बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। आरजेडी ने बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से सांसद प्रत्याशी बनाया है। जहानाबाद में सुरेंद्र प्रसाद का मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से होना है। जहानाबाद से ही यहां के सांसद डॉ. अरुण कुमार सिंह भी मैदान में हैं। जाहिर है यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

आरजेडी के दूसरे विधायक हैं चंद्रिका राय। लालू प्रसाद के समधी और परसा विधायक चंद्रिका राय को आरजेडी ने सारण से अपना सांसद प्रत्याशी बनाया है। सारण सीट पर चंद्रिका राय का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी से होना है। विदित हो कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हुई है। हालांकि, तेज प्रताप ने ऐश्वर्या के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर किया है।

कांग्रेस ने रोसड़ा विधायक और पार्टी के पुराने नेता डॉ. अशोक कुमार को पार्टी का सिंबल देकर संसदीय चुनाव में उतारा है। डॉ. अशोक का मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रत्याशी रामचंद्र पासवान से होना है। साभार- दैनिक जागरण

दिनेशचंद्र यादव कोशी का विकास पुत्र, प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिये कार्यकर्ता ने कमर कसा

कार्यकर्ता ने एकतरफा जीत दिलाने के लिये तेज किया जनसंपर्क अभियान, घर घर जाकर लोगो के किया मुलाकात
कोशी बिहार टुडे

मधेपुरा लोकसभा उम्मीदवार सह बिहार सरकार के मंत्री दिनेशचंद्र यादव को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिये कार्यकर्ता ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कार्यकर्ता घर घर जाकर इस विकास पुत्र को भारी बहुमत से जिताने की अपील कर रहा है। इसी क्रम में सौर बाजार प्रखंड एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा मधेपुरा लोकसभा के उम्मीदवार श्री दिनेश चंद्र यादव के जीत सुनिश्चित कराने हेतु सौर बाजार प्रखंड के कई गांव में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव गांव जाकर जत्था जागरण चलाया गया और सभी लोगों से मिलकर दिनेशचंद्र यादव के बैलट पेपर के क्रमांक संख्या एक पर तीर के निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाने का संकल्प लिया।
 इस अवसर पर सौर बाजार जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव, युवा जदयू नेता विकाश यादव, अमरेन्द्र यादव, सागर कुमार, बाबुल कुमार, चंद्रशेखर आजाद, गजेंद्र यादव, कैलू साह, गोविंद कुमार, चिकनी निवासी राजू शर्मा, गजेंद्र यादव,  विजय यादव, प्रखण्ड छात्र जदयू अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, राजमणि यादव सभी लोगों से मिलकर तीर छाप पर बटन दबाने के लिये आग्रह किया ।इसी तरह कार्यकर्ता बनमा इटहरी, सोनबरसा राज, महिषी, नवहट्टा, सहरसा सहित कई प्रखंड में जनसंपर्क कर एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव को जिताने का अपील किया। जिला जेडीयू अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने बताया कि दिनेशचंद्र यादव कोसी में विकास का एक इतिहास लिखा है। यही कारण है कि जहा जहा भी जाते है लोग इनका भव्य स्वागत करते है एव जीत दिलाने का संकल्प लेते है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से दिनेशचंद्र यादव को लेकर मतदाता में उत्साह है, इससे लग रहा है कि जीत एकतरफा होगी। 

मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समय सीमा में परिवर्तन

खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में इतने बजे तक ही होगा मतदान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

खगड़िया लोकसभा अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब 23 अप्रैल को मतदान सुबह के 7 बजे से दोपहर के 4 बजे तक ही होगा। भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी के द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा, 148 अलौली एव 150 बेलदौर विधानसभा में मतदान सुबह के 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ही होगा। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ बिरेन्द्र कुमार एव बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में मतदान सुबह के 7 बजे से अपराह्न के 4 बजे तक ही होगा। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा में भी यही समय था। चूंकि इन विधानसभा में 54 मतदान केंद्र कोसी नदी के अंदर है, जिन कारण ये परिवर्तन कोय गया है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

मिथलांचल में महागठबंधन संक्रमण काल से गुजर रहा है, टिकट वितरण में बरिष्ट नेता की अनदेखी पड़ेगी भारी


दरभंगा से अली अशरफ फातमी, मधुबनी से डॉ शकील आलम हुए बागी तो दिग्गज शरद यादव को एक एक वोट के लिये पर रहा है जूझना
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

टिकट नही मिलने से  मिथलांचल के  महागठबंधन के आधा दर्जन दिग्गज नेता बागी हो गया है। जिनका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। मिथलांचल के दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा कुछ इस तरह के सीट है जहाँ महागठबंधन को विरोधियों से नही बल्कि अपने गठबंधन के बागी नेता से जूझना पड़ रहा है। जो महागठबंधन के लिये शुभ संकेत नही है।
अली अशरफ फातमी के बाद डॉ शकील अहमद हुए बागी---
राजद के दिग्गज नेता अली अशरफ फातमी को टिकट नही मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया। इसी तरह कांग्रेस के दिग्गज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील आलम ने भी कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है एव निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा किया है।
शरद यादव को भी करना पड़ रहा है संघर्ष---
महागठबंधन के दिग्गज नेता शरद यादव को मधेपुरा के निवर्तमाम सासंद पप्पू यादव चुनोती दे रहा है। पप्पू यादव को महागठबंधन में शामिल नही करने से खुद पप्पू यादव जाप से चुनाव लड़ रहा है। जो शरद यादव को चुनोती दे रहा है। लोगो की माने तो टिकट बंटवारे में महागठबंधन की रणनीति कमजोर रही, यही कारण है कई सीट से महागठबंधन की समीकरण बिगड़ गया है। 

रविवार, 14 अप्रैल 2019

आरजेडी के बागी हुए अली अशरफ फातमी, महागठबंधन में बढ़ी मुश्किल


पार्टी 18 तक करे निर्णय, नही तो लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

आरजेडी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने  एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पार्टी पर ज्यादाती करने और नाइंसाफी का आरोप लगाया और कहा कि तीस साल के अपने पुराने सिपाही का ही टिकट काट दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने 18 अप्रैल तक कोई फैसला नहीं लिया तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा और मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।
फातमी ने कहा कि राजद का मैं एक बड़ा मुस्लिम चेहरा माना जाता हूं। मुझे आश्वासन दिया गया था, जिस कारण मैं मधुबनी में पिछले छह महीने से लगा हुआ था, लेकिन  किनकी साज़िश से मेरी टिकट कट गई, ये मुझे पता नहीं।
उन्होंने आरजेडी के दरभंगा से वर्तमान प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतिम समय में मेरा टिकट काटा गया और जिसे टिकट मिला उसका कोई राजनीतिक वजूद नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि कि अगर 18 अप्रैल तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो पार्टी छोड़ देंगे और मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे। फातमी ने यह भी साफ किया कि अगर शकील अहमद को कांग्रेस मधुबनी से अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अगर शकील अहमद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो वह भी चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि अली अशरफ फातमी ने पहले जनता दल और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से 4 बार 1991, 1996, 1998 और 2004 में चुनाव जीता। 1999 में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद यहां से मैदान में उतरे और जीतकर लोकसभा की सदस्यता हासिल की।
लेकिन 2004 में आरजेडी के टिकट पर फिर मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने यहां से जनादेश हासिल किया। हालांकि 2009 और 2014 में वह हार गए थे। शायद यही वजह रही कि उनका टिकट कट गया। लेकिन यह जरूर है कि वे जनाधार वाले नेता है ऐसे में अगर वे बागी होते हैं तो महागठबंधन की राह दरभंगा और मधुबनी दोनों जगर मुश्किल हो जाएगी। इनपुट-न्यूज़ 18

खगड़िया लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी पर मामला दर्ज

एक मामूली गलती के कारण इस उम्मीदवार पर हुआ थाना में मामला दर्ज

बिना प्रशासन के अनुमति के ही रोड शो किये जाने पर सीओ ने कराया प्राथमिकी दर्ज
कोशी बिहार टुडे,सहरसा

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र  के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सहनी द्वारा बिना प्रशासन के अनुमति के सिमरी बख्तियारपुर में रोड शो निकालने को लेकर बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी  धर्मदेव चौधरी ने  ये प्राथमिकी दर्ज कराया है।

थाने में दिए आवेदन में कहा है कि खगड़िया लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश साहनी एवं भोगी साहनी पर  35 मोटरसाइकिल, 20 चार पहिया वाहन सहित डेढ़ सौ अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध  भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा 171 (एफ) के तहत  मामला दर्ज कराया गया है। प्रत्याशी ने रोड शो की अनुमति नहीं ली थी। इस संबंध में एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार ने वताया कि बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा रोड शो या अन्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को खगड़िया लोकसभा अंतर्गत  सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में  रोड-शो किया था। 

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

खगड़िया से महागठबंधन के उम्मदीवार मुकेश सहनी के पोस्टर लगे बंगाल नंबर की बुलोरो से लगभग 3 लाख जप्त


बुलोरो के आगे लगे नेमप्लेट पर मानवाधिकार अपराध नियंत्रण शाखा का बोर्ड लगा था
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


चुनाव आयोग की सख्त हिदायत के बावजूद प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यहां तक कि प्रचार-प्रसार के लिए गाड़ियाें में एनजीओ का बोर्ड लगाकर प्रचार किया जा रहा है।
खगड़िया के बलुवाही चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अमन कुमार ने शुक्रवार को शक के आधार पर महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सहनी के पोस्टर लगे डब्ल्यू बी 77 ए 1506 नंबर वाले बोलेरो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन पर बैठे 3 लोगों के पास से एक लाख 99 हजार 30 रुपए नकद बरामद किए गए।  वाहन से भी एक लाख रुपए नकद, मोबाइल खरीदने की रसीद एवं प्रचार सामग्री बरामद हुई। बोलेरो पर एक एनजीओ मानवाधिकार अपराध नियंत्रण शाखा का बाेर्ड लगा हुअा था, अाैर उस पर सवार एक व्यक्ति खुद काे इस एनजीओ का वैशाली जिले अध्यक्ष बता रहा था।

हालांकि जांच के दाैरान बोलेरो पर लगा बोर्ड ढंका हुआ था। वाहन पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परमिट चिपका हुअा था। प्रशासन परमिट की जांच कर रहा है कि यह असली है या फर्जी। 
बरामद नगदी के बारे में जानकारी देते दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने कहा कि बरामद नकदी जिला कोषागार में जमा की जाएगी। दंडाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि मुकेश सहनी का स्टीकर लगे बाेलेराे पर तीन लाेग सवार थे। इनमें मुकेश निषाद के पास से 48,830, रंजीत चौधरी से 50,200 अाैर विजय चौधरी के पास से एक लाख रुपए बरामद हुए। बोलेरो से एक लाख रुपए का कैश अलग से मिला। इसके साथ 3300 रुपए मूल्य के मोबाइल की रसीद, 99 पीस कैलेंडर, एक लाठी, दाे हजार पीस छोटे पंपलेट, 200 पीस पार्टी की टोपी, 31 पीस बड़े अाैर 132 पीस छोटे स्टीकर, 40 पीस टीशर्ट, 56 पीस झंडे एवं 10 पीस डमी बैलेट बरामद हुए। 

पुलिस कर रही पूछताछ---
नगर थाने में बोलेरो पर बैठा व्यक्ति खुद काे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण का वैशाली जिले का प्रेसिडेंट अाैर बोलेरो को निजी बता रहा था। जबकि बोलेरो पर जाे परमिट चिपकाया गया था प्रशासन उसकी जांच कर रहा है। बोलेरो में महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश सहनी के प्रचार की सामग्री रखी हुई थी। हालांकि मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संस्था का प्रेसिडेंट बताने वाले व्यक्ति खुद कानून का उल्लंघन करता पकड़ा गया था, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आभार- दैनिक भास्कर

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

पूरे देश मे मोदी की लहर, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में हुए बड़े बड़े विकास कार्य

दियारा में कई सड़के बनी,  बिजली पहुची, दियारा का हुआ विकास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 तटबन्ध के अंदर कठडूमर पंचयात के उच्य विद्यालय के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर निवर्तमाम सासंद चौधरी महबूब अली लोजपा प्रत्याशी महबूब अली केसर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी दियारा में कई बड़ी बड़ी सड़के का निर्मन हुआ है।

 कोसी दियारा के हर घर मे बिजली पहुची है। कई बड़े विकास का कार्य हुआ है। श्री केसर ने कहा कि आपलोगो से एक बार फिर आशीर्वाद दे। दियारा क्षेत्र में बड़े बड़े पूल का निर्माण हो रहा है।  पर्व विधायक श्री सुरेन्द यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को एनडीए के कई नेता ने संबोधित किया।  इस मौके पर  बिंदु निराला, रणविजय सिहं, संजीब यादब, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ शर्मा,  राजकिशोर यादव, पर्व सरपंच बेचूँ यादब, एंटी करप्शन ज़िला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रसून सिंह, सुधीर सिंह, रामचंद्र सादा, मुकेश सादा, मुरारी यादब, मनोज यादब, सुमित कुमार सिंह, बिनोद कुमार सहित नेता उपस्थित थे।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

सिमरी बख्तियारपुर में इस पार्टी का चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य शुभारंभ

पार्टी के चुनाव कार्यालय के मौके पर पहुचे कई बडे नेता
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित महागठबंधन कार्यालय का उदघाटन वुधवार को किया गया। नगर पंचायत स्थित कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज अंजुम ने किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव अभय कुमार भगत, सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ, सलखुआ रतिलाल यादव, हम के युवा जिलाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, रिजवान आलम, गुंजन देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने कहा कि खगड़िया लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी को अपार वोट से जिताना है। सभी कार्यकर्ता महागठबंधन को जिताने के लिये अभी से अभियान में लग जाये। 

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज अंजुम ने कहा कि हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी को जिताने के लिये हमलोग अभी से संकल्प ले। इस मौके पर कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, सिमरी युवा अध्यक्ष बिपिन कुमार, विजय यादव, सलखुआ युवा अध्यक्ष रणवीर कुमार, राजद जिलाउपाध्यक्ष विंनोद यादव, फ्रेंड्स ऑफ तेजश्वी के जिला संयोजक बरकत अली, कांग्रेस नेता चांद मंजर इमाम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महबूब आलम, मिंटू शर्मा, चंदन यादव, सहित महागठबंधन के कई नेता एव कार्यकर्ता मौजूद थे।

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिये पिता दर दर भटक रहे है, पुलिस नही कर रही है करवाई


बनमा इटहरी के रसलपुर गांव से नाबालिग छात्रा का स्कूल से घर लौटते हुए अपहरण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
 बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर अपहृत लड़की के  पिता ने अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर  दरदर की ठोकर खा रहा है। पिता ने बनमा पुलिस को दो-दो बार आवेदन दिया बावजूद अब तक न तो पुत्री वापस लौटी है और न ही उस आवेदन पर कोई कार्रवाई की गई है।  पिता ने गांव के ही पड़ोसी लड़के सहित उसके परिवार वालो पर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस के द्वारा तहकीकात की जा रही है।
       अपहृत लड़की के पीड़ित पिता ने आवेदन में कहा है कि 15 वर्षीय मेरी पुत्री गर्ल्स हाईस्कूल चकभारो में वर्ग 9 की छात्रा है। दिनांक 29 मार्च को मेरी पुत्री ऑटो से करीब साढ़े 8 से 9 बजे के आसपास अपने विद्यालय जाने हेतु घर से निकली किन्तु शाम तक घर वापस नहीं आने पर मेरी पत्नी को चिंता हुई। इसके बाद उसकी खोजबीन किया गया। जिस खोजबीन क्रम में पता चला कि हमारे ही ग्रामीण पड़ोसी शंभू पोद्दार के पुत्र जीवछ पोद्दार भी घर से गायब है। जब इसके बारे में उसके पिता शंभू पोद्दार और इसके पत्नी हीरा देवी से पूछताछ किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। लाचार होकर मेरी पत्नी ने मुझे मोबाइल द्वारा इन सब चीजों की जानकारी दिया तो मैं दिल्ली से 1 अप्रेल की शाम घर वापस आया। आने के बाद सामाजिक बैठक किया। बैठक में पंचायत के पंचों ने शंभू पोद्दार और उसके पत्नी से पूछताछ किया। पूछताछ क्रम में उसका मोबाइल पंचों ने ले लिया और उस मोबाइल की छानबीन की गई तो दोनों के द्वारा झूठ बोल कर तथ्य छूपाने की बात सामने आया। अपने पुत्र जीवछ पोद्दार के साथ मिलकर साजिश कर मेरी पुत्री का अपहरण गलत नीयत से करने का आरोप लगाया है।
      आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में भी ओपी पुलिस को आवेदन दिया गया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा विवश होकर अ
निबंधित डाक से आवेदन भेजना पड़ा।
        इस बावत ओपीध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है। लड़की की सकुशल बरामदगी के लिये पुलिस करवाई कर रहा है।

सौतेला पिता का कारनामा सुनकर आपका खून खोल जायेगा

सौतेला पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार, 
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमशैनी गांव निवासी नाबालिग लड़की ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला थाना में दिए आवेदन में लड़की ने कहा सौतेले पिता ने मेरी मां से दूसरी शादी की है। पिता कभी इलाहाबाद तो कभी गांव में काम करते हैं। सात वर्षों से एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिता सात जनवरी 2019 से लगातार गलत काम कर रहे हैं। मां के घर में नहीं रहने पर मोबाइल पर गलत चीजें दिखाकर गलत काम करने के लिए दबाव देते और इंकार करने पर मां को जान से मारने की धमकी देते हैं। लड़की ने बताया कि दो अप्रैल को मेरे पिता ने अकेले पाकर दुष्कर्म किया। जब मां घर पहुंची और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी किया। लड़की ने आवेदन देकर पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इधर पुलिस बच्चे के आवेदन पर करवाई कर रही ह।
साभार-हिंदुस्तान

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

इस बार खगड़िया लोकसभा का ताज किनके सिर, एनडीए या महागठबंधन


 खगड़िया लोकसभा सीट-दूध, मक्का और केला उत्पादन में अव्वल पर 
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में इस बार विकास चुनावी मुद्दा बन सकता है।दरअसल सात नदियों से घिरा खगड़िया लोस क्षेत्र हर दृष्टिकोण से पिछड़ा है। दूध, मक्का, केला उत्पादन के लिए सूबे में अव्वल होने के बावजूद सरकारी स्तर पर अब तक खाद्य आधारित उद्योग नहीं लगे। हालांकि 2013 में प्रिस्टिन कंपनी द्वारा बिहार का पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया। लेकिन यहां अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। हालांकि कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसित कौर फूडपार्क का उद्घाटन करने मानसी पहुची थी, लेकिन कुछ काम अधूरा रहने के कारण बिना उद्घाटन किये ही वापस चली गयी था।काफी वर्ष पूर्व यहां एक चर्म उद्योग लगा जो कुछ समय बाद ही बंद भी हो गया।
खगरिया लोकसभा चुनाव हर बार दिलचस्प रहा। इस लोकसभा का पहला चुनाव 1952 ईसवी में हुआ था। इस बार खगड़िया लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए एव महागठबंधन के बीच ही है। एनडीए से निवर्तमान सासंद चौधरी महबूब अली कैसर दूसरी बार एनडीए से है तो महागठबंधन से सन ऑफ मल्लाह के मुकेश सहनी चुनाव मैदान में डटे है। दोनों के द्वारा विकास के अपने अपने दावे किया ज रहा है। निवर्तमान सासंद श्री केसर जहा क्षेत्र में मोदी की विकास एव उनके द्वारा खगरिया में किया विकास गिना रहे है तो महागठबंधन के मुकेश सहनी बेहतर खगरिया का विकास करने की बात कर रहा है। इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में जी-जान से निर्दलीय नागेंद्र त्यागी भी लगे है। वही इस क्षेत्र में स्थानीय एव बाहरी उम्मीदवार को भी लेकर  चोक-चौराहा पर चर्चा चल रहा है। 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में इनलोगो के किस्मत का फैसला खगरिया के लगभग 16 लाख मतदाता करेंगे।

एक नजर-
पहला चुनाव :  1952
सांसद: सुरेशचंद्र मिश्र
वर्तमान सांसद: चौधरी महबूब अली कैसर
सर्वाधिक मत से जीते:  रामशरण यादव (153221) 1991 में
सबसे कम मत से जीते: शिवशंकर यादव (548)  1971 में
सबसे कम प्रत्याशी 1957 व 1962 में तीन-तीन
सबसे ज्यादा उम्मीदवार 2009 में 20
कुल मतदाता: (2019)1653928
पुरुष मतदाता :     873363
महिला मतदाता :    780525

परियोजना अधूरी
खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना का काम 20 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका। 42 किमी लंबी इस परियोजना को 1998 में तत्कालीन रेलमंत्री राम विलास पासवान ने स्वीकृति दी थी। उस समय 2007 में  ही पूरा करने का लक्ष्य था। लागत भी 162 करोड़ से  बढ़कर साढ़े पांच सौ करोड़ हो गई। जानकारी के अनुसार इस पर कार्य पूर्व से चल रहा है।
कौन कब जीता---
1952:    सुरेशचन्द्र मिश्र
1957/62:    जिया लाल मंडल
1967:     कामेश्वर सिंह
1971:    शिवशंकर यादव
1977:     ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव
1980:     सतीश प्रसाद सिंह
1984:     चन्द्रशेखर प्रसाद वर्मा
1989/91:    रामशरण यादव
1986:    अनिल कुमार यादव
1998:     शकुनी चौधरी
1999:    रेणु कुमारी कुशवाहा
2004:     आरके राणा
2009:    दिनेश चन्द्र यादव
2014:     चौधरी महबूब अली कैसर 

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

गोदभराई रस्म, पहले सिर्फ फ़िल्म में देखता था, अब प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया जा रहा है

गोदभराई रश्म महिला को आ रहा है पसंद, गांव के लोग पहले इस रश्म के बारे में सिर्फ फिल्में में ही सुना
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

महिला बाल विकास के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर हर महीने के 7 तारीख को मनाया जा रहा गोदभराई रश्म महिला को पसंद आ रहा है। गांव की महिला इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा भी ले रही है। बाल विकास परियोजना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोदभराई रस्म का आयोजन होता है। 

इस रस्म में गर्भवती महिलाये को श्रृंगार समान के साथ पोष्टिक अनाज एव फल दिया जाता है। इनके साथ ही गर्भवती महिला को खाने में क्या क्या पोष्टिक भोजन करे इनकी जानकारी दिया जाता है। अगर महिला को पोष्टिक आहार मिलेगा तो बच्चे में स्वस्थ्य जन्म लेगा। इस महीने में 7 अप्रैल को रविवार रहने की वजह से 8 अप्रैल को आंगनवाड़ी केंद्र में गोदभराई रस्म निभाया गया। आंगनवाड़ी केंद्र रंगिनिया पूर्वी केंद्र संख्या 180 में सोमवार को गोदभराई रस्म का आयोजन किया गया। जिसमें सेविका बबिता कुमारी, सहायिका हीरा कुमारी सहित पोषक क्षेत्र के महिला ने भाग लिया। इनके अलावे प्रखण्ड क्षेत्र में कई केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

रविवार, 7 अप्रैल 2019

विकास को वोट दे, खगड़िया लोकसभा में विकास का कई बड़े बड़े कार्य हुआ

एनडीए उम्मीदवार चौधरी महबूब अली केसर ने जनसंपर्क कर लोगो से मांगा आशीवार्द
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

एनडीए उम्मीदवार सह सासंद चौधरी महबूब अली कैसर में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में भृमण कर लोगो से आशीवार्द मांगा। सासंद श्री कैसर ने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में कई बड़ी बड़ी योजना पर कार्य हुआ है। मानसी में मेगा फ़ूड पार्क के चालू हो जाने से इस इलाके के लोगो को रोजगार मिलेगा।  इनके अलावे कोसी दियारा इलाके में विकास के बड़े बड़े कार्य हुआ है। कोसी दियारा में जहा लोगो के पास मूलभूत सुबिधा नही था, आज सभी के घर मे बिजली जल रही है। कई सड़क का निर्माण कार्य हुआ है।

मृदुभाषी श्री कैसर ने कहा है कि आगे आने वाले समय मे और कई बड़ी बड़ी कार्य होगा। बस आपलोगो की आशीर्वाद की जरूरत है। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का सौंदर्यकरण, धमराघाट स्टेशन में विकास कार्य, कई ट्रेनों का ठहराव जैसे कार्य हुआ है।

 गौरतलब है की खगड़िया लोकसभा का चुनाव तीसरे चरण में है। जो 23 अप्रैल को वोट पड़ेगा। खगड़िया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार चोधरी महबूब अली कैसर है तो दूसरे तरफ महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी है। हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र त्यागी त्रिकोणीय बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। लोगो का मानना है कि मुख्य मुकाबला एनडीए एव महागठबंधन के बीच ही है।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

कोसी दियारा में निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन के लिये चुनोती, अपराधी गिरोह लेते है उम्मीदवार से वोट गिराने का ठेका

कोसी दियारा में गरजती है बंदूकें, वोट दिलाने का लेता है ठेका
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जातीय रंग में रंगे चुनाव के बनते-बिगड़ते इलाकाई समीकरण और कतिपय प्रत्याशियों के समर्थन में खेमे में बंटे आपराधिक गिरोहों के रहते निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना इस बार बड़ी चुनौती माना जा रही है। ऐसी तस्वीर  सिमरी बख्तियारपुर एव सलखुआ के दियारा इलाके में बनती दिख रही है। दियारा के लोग इस बात से अभी से भयभीत होने लगे हैं कि वहां सक्रिय जातीय आधार पर बंटे आपराधिक गिरोहों की ओर से कोई फरमान न जारी हो जाए।

 सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एव बनमा इटहरी प्रखंड के  दियारा में आपराधिक गिरोहों की सक्रियता और उन्हें अपने पक्ष में वोट कराने के लिए मिलने वाले ठेके से इनकार नही किया जा सकता है। ऐसी बात नहीं है कि कतिपय प्रत्याशियों और उनके समर्थन में दियारा में पैसे लेकर ताल ठोकने वाले आपराधिक गिरोहों की गतिविधि से पुलिस पदाधिकारी वाकिफ नहीं हैं। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने चुनावी घमासान के बीच इस हलचल को शांत करने की रणनीति बनानी होगी।
पिछले दिनों कोसी दियारा क्षेत्र पहुचे एसपी राकेश कुमार  जानकारी दिया था कि कोसी दियारा में सुरक्षा चाकचौबंद होगा। कोसी किनारे बसे इलाकों में पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी। मतदान वाले  कोसी नदी में वोट के जरिए अर्धसैनिक  जवानों के सहयोग से जिला पुलिस बल गश्त लगाएगी। दियारा इलाके में घुड़सवार सैनिकों को भी लगाया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल गाड़ी की गश्ती भी कराई जाएगी। कोसी दियारा क्षेत्र में लोगो का भय दूर करने के लिये पुलिस की तैयारी का पुख्ता व्यवस्था है। 
क्या कहते है डीएसपी----
सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की कोसी दियारा क्षेत्र में पारा मिलेट्री फ़ोर्स, घोड़सवार दस्ता एव उड़न दस्ता की टीम पूरे दियारा में रहेगी। मतदाताओं को बिना डर के मतदान केंद्र तक ले जाने में प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

फारसी भाषा मे 5 किताबे एव 19 शोध लेख लिखा, उपराष्ट्रपति ने सम्मान उपाधि से किया सम्मानित

अनुमंडल क्षेत्र के लोगो ने उपराष्ट्रपति से सम्मान मिलने पर जताया खुशी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड निवासी प्रख्यात विद्वान डा अब्दुस सलाम जीलानी को गुरूवार को उपराष्ट्रपति एमवेंकैयानायडू ने नई दिल्ली में आयोजित विद्वानों की सम्मान समारोह में सम्मान प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें उपराष्ट्रपति ने संस्कृत, पाली, प्राकृति, अरबी, फारसी सहित उड़िया, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू भारतीय भाषाओं के प्रख्यात देश भर के कई विद्वानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
      सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रख्यात विद्वान डा अब्दुस सलाम जीलानी को सम्मानित किये जाने की खबर उनके पेतृक गांव जिले के बनमा ईटहरी में फैलते ही परिवार वालों सहित पूरा क्षेत्र खुशी के माहौल से झूम उठा। उन्होंने यह सम्मान पाकड़ पेतृक गांव ही नहीं पूरे जिला का नाम रौशन करते हुए गर्भ से झोली भर दिया है। परिवार वालों में काफी उत्साह का माहौल है।

       विद्वान श्री जीलानी मुख्य रूप से वर्तमान में अलीगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनका जन्म 3 जनवरी 1974 को हुआ था। पिता का नाम मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस है। उन्होंने प्रथम श्रेणी से एमए (फारसी) परीक्षा पास किया। जिसमें उनको उमर खैयाम स्वर्णपदक से भी सम्मानित किया गया। वहीं इसके बाद फारसी भाषा में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की। उन्होंने मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद से एमए (इतिहास) से डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने रचनाओं में 5 पुस्तकें और 19 शोषलेख किया है। जिसमें मध्यकालीध भारतीय इतिहास के विद्वानों के बीच शास्त्रीय फारसी को लोकप्रिय बनाने में फारसी में उत्कृष्ट योगदान दिया। सबसे खास बात है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय भारत सरकार की एक योजना के अंतर्गत 'उच्बेक साहित्य का दस्तावेजीकरण' नामक परियोजना में 200 फारसी पांडुलिपियों को प्रकाश में लाने का कार्य किया है।

लोगों ने व्यक्त किया खुशी :-
खुशी व्यक्त करने वालो में पिता मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस सहित मसुद आलम, फैज अहमद, शाहिद साहब, अहसनुज्जमां व अन्य लोग शामिल है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक घर मे घुसा, 7 की घटना स्थल पर ही मौत

बिहार के बेगूसराय में अनाज से लदी एक बेकाबू ट्रक घर मे घुसा, 10 लोगो को रौंदते हुए पलट गयी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बिहार के बेगूसराय-मंझौल पथ पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया नयाटोला गांव में अनाज लदा एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसकर पलट जाने से सात ग्रामीणों की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। चारो ओर कोहराम मच गया। देखते ही देखते हजारों लोग सड़क पर उतर गए। ग्रामीण लाशों को सड़क पर रख जाम कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

मंडल की धरती मधेपुरा लोकसभा का नही हो सका सर्वांगीण विकास


देश की नजर इस सीट पर, दिग्गजों का हो रहा है मुकाबला
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बड़े-बड़े नेताओं के कारण राष्ट्रीय मानचित्र पर रहने के बावजूद मधेपुरा का औद्योगिक विकास नहीं हो सका। इलेक्ट्रिक रेल इंजन कारखाना में काम शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि जरूर मानी जा सकती है, लेकिन उससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन नहीं हो पाया है।

बेरोजगार युवक पलायन करने को मजबूर---
रोजगार के अभाव में बेरोजगार युवक पलायन करने को मजबूर हैं।
मधेपुरा स्ट्रेशन से होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की कमी लोगों को अखर रही है। फिलहाल हमसफर और हाटेबजारे लंबी दूरी की मात्र दो ट्रेनों का मधेपुरा स्टेशन से होकर परिचालन हो रहा है। ये भी साप्ताहिक हैं। हालांकि धीरे धीरे ट्रैन का परिचालन आने वाले समय मे बढ़ने की संभावना है।

अधर में लटका है सहरसा ओवरब्रिज का निर्माण
सहरसा रेल ओवरब्रिज  देश का पहला ओवरब्रिज होगा जिनका  निर्माण करने के लिए तीन बार शिलान्यास किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिससे भीषण जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से लोगों को हर दिन दो-चार होना पड़ता है। इसके बावजूद रेल ओवरब्रिज निर्माण के प्रति गंभीरता नहीं दिख रही है।
इस महासमर में बिहार सरकार के मंत्री दिनेशचंद्र यादव, लोजद के राष्टीय अध्यक्ष शरद यादव एव जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सामिल है। अब देखना है कि मधेपुरा के मतदाता किनके सिर पर सेहरा बांधती है।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

सासंद कैसर का नामांकन वुधवार को, जुटेंगे कई दिग्गज


खगड़िया के जे एन के टी स्कूल में होगी सभा, कई मंत्री करेंगे शिरकत

कोशी बिहार टुडे

वुधवार 3 अप्रैल को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रुप में खगडिया लोकसभा क्षेत्र से चौधरी महबूब अली कैसर जी दिन के 11 बजे आपना नामांकन करेंगे । नामांकन के पश्चात एक सभा का आयोजन जे.एन.के टी स्कूल के मैदान में किया गया है। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री एवं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस,बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार, आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव, के अलावा लगभग आधा दर्जन विधयाक मोजूद रहेंगे। वुधवार के नामांकन राजग के उम्मीदवार के होने के बाद दो प्रमुख पार्टी एनडीए एव महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा। 2 अप्रैल मंगलवार को महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी के द्वारा नामांकन कर दिया गया है। इधर सासंद चोधरी महबूब अली केसर ने लोगो से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग नामांकन में भाग ले एव खगड़िया से जीत का हुंकार भरे।

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...