मंगलवार, 31 जुलाई 2018

सावन की पहली सोमवारी को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु ने किया जलाभिषेक
हर हर महादेव की नारे से गुंजा मंदिर परिसर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सावन की पहली सोमवारी को अनुमंडल क्षेत्र के शिवालय बोलबम की नारे से गुंजायन रहा। सभी शिवमंदिर में सबेरे से ही बोलबम की जयकारा की गूंज गूंजने लगा। दो मुख्य शिवालय बलबाहाट के बाबा मटेश्वर एवं चकभारो के बाबा भुवनेश्वर धाम में डाक बम की भीड़ लगा रहा। सबसे अधिक ज्यादा भीड़ बलबाहाट के बाबा मटेश्वर धाम में रात्रि के दो बजे से ही डाक बम की लंबी कतारें लग गया जो सुबह 6 बजे तक जारी रहा। 


रास्ता में लोगो ने कंवरिया का किया स्वागत---
स्थानीय लोग अपने अपने घर से समीप लाइट, पीने का पानी, के अलावा जो डाकबम चल नही पाता था उसे बाइक से मंदिर तक पहुचा दिया जाता था। इस तरह के कई युवा था जो डाकबम की मदद में लगा था। जगह जगह बोलबम की गाने पर लोग ठुमक रहा था। 

एसडीओ, डीएसपी ने किया मेला का उदघाटन---
सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर न्यास समिति के सचिव जितेंद्र सिंह बघेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मोके पर दोनो पदाधिकारी ने मेला में पूजा अर्चना किया एवं मेले का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बलबाओपी प्रभारी पंचलाल यादव खुद मंदिर में सुरक्षा व्यव्यस्था में लगा था। मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मी सहित कई पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। 
मेडिकल टीम था मोजूद---
डॉ अली अनवर, स्वास्थ्यकर्मी सुनैना कुमारी, वंशिला सिंह, बुधियार देवी, विवेकानंद सिंह के अलावा ग्रामीण चिकिस्तक की टीम में रामफल पंडित, सुभाषचंद्र मिश्रा, गुड्डू लहेरी, प्रकाश,संजय,पंकज,गजेंद्र, नारायण,अर्जुन ठाकुर,मनोज सिंह,गजेंद्र ने सराहनीय योगदान दिया।

रविवार, 29 जुलाई 2018

धधकने से बच गयी गरीब रथ एक्सप्रेस
सहरसा-मानसी रेलखंड के गोरगमा ढाला के पास घटित हुई घटना
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


पूर्व मध्य रेलवे के अमृतसर से सहरसा आ रही 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस में उस समय एकाएक अफरातफरी मच गया, जब गरीब रथ के ब्रेकभान में धुंआ धुंआ हो गया। धुंआ धुंआ देख ट्रैन में बैठे लोगों की सांसें अटक गया। लोगो के अनुसार तेज रफ्तार से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुच रही  गरीब रथ को अज्ञात लोगों के द्वारा भेकम्प हो जाने के बाद एकाएक ब्रेक लगा, जिनसे बोगी में धुंआ हो गया।
 अमृतसर से सहरसा जा रही ग़रीब रथ एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान यानी सहरसा पहुंचने से पहले सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया  स्टेशन के बीच गोरगामा फाटक के क़रीब अचानक एक बोगी से धुआं उठने लगा, जैसे ही इस बात की ख़बर मुसाफि़रों तक पहुंची, मसाफिरों में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। लोग हैरान परेशान हो गए आनन फानन में ट्रेन को रोका गया | रेल पोल संख्या 30/02 गोरगमा के पास ब्रेक जाम हो गया था। ब्रेक के जाम होने से चक्का भी जाम हो गया जिससे धुंआ हो गया था। स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास ने बताया कि इस दौरान 30 मिनट तक गरीब रथ ट्रैन गोरगमा ढाला पर रुकी रही। फिर गार्ड एवं ड्राइवर के निरीक्षण के बाद गाड़ी आगे बढ़ी। कुछ देर ट्रेन रुकने के बाद सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुची।
जिला पार्षद ने रखी सड़क निर्माण कार्य का शिल्यान्यास
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

जिला पार्षद सदस्या राजनिवाला ने सोनबरसा राज के प्रखंड के बिराटपुर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का शिल्यान्यास किया। 7 लाख 44 हजार 500 रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़क बिराटपुर के गाजीपैता गांव में बन्देलाल यादव के घर से रंजन सिंह घर तक सड़क बनेगा। पहले सड़क पर मिट्टी डाला जायेगा, उनके बाद इंटसोलिंग के बाद पीसीसी ढलाई कार्य होगा। सड़क बाने से जहा लोगो को जलजमाव से मुख्ति मिलेगी वही जर्जर से अच्छी सड़क बनेगी।

इस मौके पर जिला पार्षद सदस्या श्री मति रजनी वाला ने बताई की सड़क के बन जाने से लोगो को आवागमन की सुबिधा बनेगी। इनके साथ कई और विकास कार्य किया जायेगा। सड़क निर्माण कार्य शिल्यान्यास के मौके पर रमेन्द्र सिंह, अमरेंद्र प्रसाद यादव, रतन कुमार सिंह, उपेन्द्र प्रसाद यादव, सदानंद यादव, अनिल प्रसाद यादव, मोती प्रसाद सिंह, बन्देलाल यादव, दिलीप यादव, चुल्हाय यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

प्रमुख की कुर्सी जायेगी या रहेगी फैसला 6 अगस्त को
प्रखंड प्रमुख को गिराने एवं बचाने में चल रहा गुटबाजी
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पर 6 अगस्त को विशेष बैठक बुलाई गयी है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने बतायी की बिशेष बैठक 6 अगस्त को होगा। तिथि की जानकारी बीडीओ को दे दिया गया है। गोरतलब है कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख पर 30 पंचायत समिति सदस्य में से 17 ने प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने का आवेदन दिया था। आवेदन में पंचायत समिति सदस्य ने आरोप लगाया था कि हमलोग आपके क्रियाकलाप से खुश नही है। अविश्वास प्रस्ताव के लिये विशेष बैठक का आयोजन कर एवं विश्वास जीते। इसी आलोक में 6 अगस्त को कृषि भवन में विशेष बैठक के आयोजन का तिथि निर्धारित किया है।  अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले समिति सदस्य में रघुनंदन सिंह, बैजनाथ शर्मा, राहुल कुमार सिंह, मो शकील अहमद, मो जियाउल हक, रुणा देवी, बिमला देवी, सायस्ता जवी, अनिता देवी, शिवशंकर साह, मीना देवी, भवेश पासवान, नीतू कुमारी, बीबी रेहाना, दुखिया देवी, सरिता देवी, एवं गजेंद्र पासवान का हस्ताक्षर है। सिमरी बख्तियारपुर में कुल पंचयात समिति सदस्य की संख्या 30 है, जिसने 17 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है।
खेमेबाजी हुई शुरू---
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद अब खेमेबाजी शुरू हो गया है। दोनों खेमे अपने अपने तरीके से पंचयात समिति सदस्य को अपने पाले में करने में लगा है। हालांकि एक सच्चाई यह है कि एक खेमे पूरी तरह मजबूत दिखाई दे रहा है। वावजूद विशेष बैठक में ही अंतिम फैसला लेना है।

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

मिनी बाबाधाम से मशहूर बाबा मतेश्वरधाम के जमीन पर लोगो की बुरी नजर
जमीन पर कब्जा कर बना रहा है पक्का आशियाना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

मिनी बाबाधाम के नाम से चर्चित कोसी क्षेत्र का बाबा मतेश्वरधाम मंदिर के जमीन पर लोगो का बुरा नजर लग गया है।  जिन कारण जमीन पर कच्चा नही बल्कि पक्का निर्माण हो रहा है। निर्माण भी पूरे धौंस के साथ किया जा रहा है। सब जानते है कि मंदिर की जमीन है, वावजूद लोग खुलकर विरोध नही कर रहा है। इनके अलावे मंदिर के आसपास भी कई लोगो के द्वारा जमीन हरपने की नियत से पक्का दुकान का निर्माण किया जा रहा है। 


तीन स्थानों पर निर्माण -
मंदिर परिसर क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर निर्माण कार्य हो रहा है। जिनमे मंदिर परिसर के दक्षिण बाढ़ आश्रय स्थल के समीप पंडा के द्वारा स्थायी पक्का भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ये निर्माण कार्य मंदिर के ही पंडा हरेराम करा रहा है। ये चार भाई है एवं चारो भाई स्थाई घर बना रहा है। मंदिर के मुख्य गेट  के पास सड़क के पूरब है। वही एक और पक्की निर्माण मुख्य सड़क से मंदिर आने वाली सड़क के बगल में चबूतरा की तरह बनाया गया है। जमीन हरपने के नियत से भी कई अवैध दुकान बना रहा है।


क्या कहते हैं न्यास समिति के सचिव---
मंदिर के जमीन पर स्थाई पक्का घर बनाने की बाबत न्यास समिति के सचिव जितेंद्र सिंह बधेल ने  बताया कि एक निर्माण पर एसडीओ ने रोक लगा दी है।  स्थाई निर्माण को लेकर न्यास समिति ने सिमरी सीओ को जमीन की नापी करने का निर्देश दिया था। निर्माण कार्य को रोकने के लिये कई बार आवेदन दिया जा चुका है। बांकी जो दुकान बन रहा वो अस्थाई है। इस तरह का दुकान सिर्फ दो महीने ही रहेगा। मंदिर के विकास के लिये हम खुद दिन-रात लगे रहते है। मंदिर के पंडा हरेराम चारो भाई के द्वारा निर्माण किया जा रहा है। उनका कहना है ये मेरा खानदानी जमीन है।

क्या कहते एसडीओ -
इस संबंध में जब एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि8 बलबाओपी प्रभारी को मंदिर के आसपास किसी निर्माण कार्य नही होने देने का निर्देश दिया जा चुका है। वावजूद अगर कोई आदेश का अवेहलना करता है तो प्रशासन उनके खिलाफ करवाई करेगी। 
क्या कहते हैं हरे राम पंडा -
पक्का घर का निर्माण कार्य कर रहे  हरे राम पंडा ने बताया कि यहां उसके बाप दादा रहते चले आ रहे हैं। जहां घर बना रहे हैं वह मेरी जमीन है। उक्त जमीन का मुझे कागजात प्राप्त है।  मैं अपनी जमींन पर घर बना रहा हूं। पूर्व से भी घर बना है। जिस जमीन पर घर बन रहा है वो जमीन मंदिर का नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा मटेश्वरधाम मंदिर को स्थानिय दान कर्ता  के द्वारा कई  कई एकड़ जमीन दिया है। लेकिन कागजी एवं कानूनी बाधा की वजह से कई प्रकार के कानुनी अड़चन लगा है।  जानकारी के अनुसार जिस जमीन को पंडा अपना जमीन होने का दावा कर रहे हैं, वह नये सर्वे के अनुसार है। जबकि नये सर्वे नोट फाईनल की श्रेणी में  है। नये सर्वे के किसी दावे को सरकारी मान्यता नहीं है।  1902 ई के सर्वे को ही वैद्य माना जाता है।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

साइकिल से भागे अपराधी को भी नही पकड़ पायेगी बलबाओपी का खटारा जीप से
झुग्गी में रहते है पुलिस, ओपी को तत्काल सुबिधा की दरकार
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की जिम्मेदारी होती है। लेकिन जब पुलिस वाले ही अपनी मूलभूत सुविधा से मरहूम हो जाये तो कैसे क्षेत्र में बेहतर कानून का राज होगा। 
      बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी को एक ठीक भवन तक नही है। जिस भवन में बलवाहाट ओपी चल रहा है वो भवन काफी जर्जर है। पुलिस कर्मी को रहने का भवन नही है। पुलिस को हो रही दिक्कत के बाद खुद ओपी में रह रहे पुलिसकर्मी ने अपने खुद रुपये देकर बाहर फुस एवं चदरा का सोने के लिये बनाया। जब बारिश होती है तो फिर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बारिश हो या धूप इन पुलिसकर्मी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जर्जर छत से गिरता रहता है चट्टा----

बलबाहाट ओपी में स्थित भवन काफी जर्जर है।  जिसपर करीब लाखो के अबादी का सुरक्षा का जिम्मा है, परन्तु वे अगर खुद सुरक्षित नही रहेगे तो आमलोगो की सुरक्षा फिर भगवान् भरोसे ही होगा।भवन का जर्जर स्थिति देख नये जिले के कप्तान ने अपने औचक निरीक्षण में ओपी प्रभारी को भाड़े पर भी मकान लेने की बात कही थी। लेकिन साहब घर छोडिये एक गाड़ी तो अच्छी ओपी को मिले, जिससे अपराधी पर कुछ नकेल तो रहेगी। वर्तमान जिप से तो साइकिल सवार भी पकड़ने नही देगा, फिर अपराधकर्मी पर पुलिस नकेल केसे लगा पायेगी। 
प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव, मचा हड़कंप
30 में 17 सदस्य ने प्रमुख के कार्यशैली पर उठाया उंगली
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सविता देवी के खिलाफ 17 पंचयात समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव लगाने का आवेदन दिया है। प्रमुख को दिए  आवेदन में आरोप लगाया कि हमलोग आपके कार्य-कलाप से छुब्ध है। इसीलिये आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये है। आप कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ से विशेष बैठक बुलाये। इस सम्बंध में बीडीओ ने प्रमुख को पत्र भेजकर तिथि निर्धारित करने की मांग किया है। अविश्वास लगाने वाले समिति सदस्य में रघुनंदन सिंह, बैजनाथ शर्मा, राहुल कुमार सिंह, मो शकील अहमद, मो जियाउल हक, रुणा देवी, बिमला देवी, सायस्ता जवी, अनिता देवी, शिवशंकर साह, मीना देवी, भवेश पासवान, नीतू कुमारी, बीबी रेहाना, दुखिया देवी, सरिता देवी, एवं गजेंद्र पासवान का हस्ताक्षर है। सिमरी बख्तियारपुर में कुल पंचयात समिति सदस्य की संख्या 30 है, जिसने 17 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है।
सिमरी में बढ़ी चहल-पहल----
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद अब प्रमुख के द्वारा एक तिथि निर्धारित कर बीडीओ को सूचना देगा। तत्पश्चात पंचयात समिति की बिशेष बैठक होगी। अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर में चर्चा गर्म है। 

बुधवार, 25 जुलाई 2018

15 अगस्त तक फरार वारंटी सरेंडर करे, नही तो होगी घर की कुर्की-जप्ती
एसपी ने बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण, दिया कई दिशा-निर्देश
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने वुधवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। एक एक केश को बारीकी से देखा। एसपी ने बताया कि  लंबित 56 केश में 25 केस का निष्पादन कर दिया गया है। बचे केस 15 अगस्त तक निष्पादन कर देना है। 15 अगस्त तक वारंटी को गिरप्तार किया जायेगा। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय है। थाना में आने वाले फरियादी को हर हाल में थाना में सुना जाएगा एवं उनका समस्या का समाधान किया जायेगा। सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के अंदर पुलिस केम्प के सवाल पर एसपी ने बताया कि इस संबंध में हम डीएसपी आए बात करेंगे। कोसी तटबन्ध के अंदर के सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी ने बताया कि 15 तारीख के अंदर अगर फरार वारंटी गिरफ्तार नही होते है या अपने आपको सरेंडर नही करता है तो उनके घरों की कुर्की-जप्ती किया जायेगा। हर हाल में अपराधी के खिलाफ सख्त करवाई होगा।  नियमित गश्ती, शराब के खिलाफ ज्यादा करवाई की जरूरत है। इस मोके पर सिमरी डीएसपी मृदुला कुमारी, इंपेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थाना तरुनः कुमार तरुणेश, अनिल सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

पहले मांगा शराब, नही मिलने पर ताड़ीखाने वाला का खस्सी उठाजर जाने लगा अपराधी, ग्रामीण ने पकड़ कर कर दिया कुटाई
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
                  
(हथियार के साथ ग्रामीणों ने घर दबोचा)
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सितानाबाद उत्तरी पंचायत के बरेबा टोला में हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक मोहमदपुर पंचयात के मोहमदपुर गांव निवासी सोगेन्द्र यादव के पुत्र बिलमेश यादव है। ग्रामीणों के अनुसार इनके दो साथी भागने में सफल रहा। 
   घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इनके तीन साथी था, जो पुलिस के पहुचने से पहले फरार हो गया, जवकि पकड़े गए अभियुक्त को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा। इनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया। बताया जाता है कि युवक तीन साथी के साथ बरेबा टोला पहुचा था। वहां पहुचकर  एक ताड़ीखाना में पहुच शराब की मांग किया। शराब नही मिलने पर  हंगामा किया। इनके बाद एक खस्सी जबरन उठाकर जाने लगा।ग्रामीणों की एकजुटता देख  दो तो फरार हो गया, लेकिन तीसरा अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा। तव तक बलबाहाट पुलिस भी वहां पहुच गया था।पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने  एक देशी पिस्तौल बरामद किया। 
       (अपराधी को हथियार से पकड़ा एवं खूंटे में बांध दिया)
लगता है कोई बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में था----
ग्रामीणों एवं पुलिस के अनुसार बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ये लोग यहां पहुचा था। लेकिन शराब के लिये ग्रामीण से उलझना महंगा पड़ा। ग्रामीण ने खदेड़कर पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार अपराधी के द्वारा भागने के क्रम में फायरिंग भी किया। 
क्या कहते है पुलिस इंस्पेक्टर---
पुलिस इंस्पेक्सटर सत्यनारायण राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर था। उक्त युवक पर पहले से ही नजर था। घटना के समय उसका लोकेसन्स बरेबा बता रहा था। बख्तियारपुर एवं बलबाहाट पुलिस की संयुक्त करवाई से युवक को गिरफ्तार किया गया। वही बलवाओपी प्रभारी पंचलाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक कांड संख्या 5/18 का अप्राथमिकी अभियुक्त है। भोटिया गांव में गोलीकांड में इनका  संलिप्ता था। पुलिस के छापामारी में ये गिरफ्तार किया गया। दो अपराधी के भागने की बात बिल्कुल गलत है। 

सोमवार, 23 जुलाई 2018

ऋण दिलाने के नाम पर मधेपुरा के मुरलीगंज के लगभग 500 लोगो से किया कई लाख का ठगी
ठग ने सिमरी बख्तियारपुर के स्टेट बैंक से सोमवार को 45 हजार रुपये दिलाने के नाम पर सभी को बुलाया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


भारतीय स्टेट बैंक सिमरी बख्तियारपुर के सामने अचानक लान लेने के लिए सौ से अधिक संख्या में महिलाओं ने सोमवार को पहुंच कर बवाल काटी। महिलाओं ने बताया कि माइक्रोफाइनेंस कंम्पनी के नाम पर एक मोटरसाइकिल बीआर 19जे 9058 से दो लड़का संजीव कुमार यादव एवं विपीन यादव ने मुरलीगंज के काशीपुर गांव के वार्ड नं 1,2,3,4,5 मिरचायवाड़ी, मिशन रोड वार्ड नं 15 मुरलीगंज, पंचगछिया वार्ड नं 14 के अलग-अलग नाम से ग्रुप बनाकर महिलाओं से 45000 हजार रुपए लोन दिलाने के नाम पर पहले 200 रुपए की राशि लेकर ग्रुप का सदस्य बनाया। फिर लोन दिलाने के नाम पर 1000 हजार रूपए लेकर भारतीय स्टेट बैंक से लोन दिलाने के नाम पर वसुली की। लेकिन लोन देने की समय आया तो सभी ग्रुप के महिलाओं को सिमरी बख्तियारपुर बैंक का नाम कह कर भेज दिए। और अपने भाग निकले लेकिन उसी में 1 सदस्यों के द्वारा मोटरसाइकिल ठगी करने वालों का फोटो खींच लिया।
कौन कौन से ग्रुप बनाया गया था।

            (लॉन के नाम पर ठगने वाला ठग)
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर अलग अलग नाम से ग्रुप बनाया जिसमें पहला ग्रुप शहजादी ग्रुप, दूसरा यासमीन ग्रुप, तीसरा सुनीता ग्रुप एवं प्रकार से क्षेत्र में कई ग्रुप बनाकर क्षेत्र के विभिन्न भागों में घूम-घूमकर ग्रुप का सदस्य बनाए, सदस्य बनाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से दो ₹200 की वसूली की फिर लोन दिलाने के नाम पर ₹1000 की वसूली की एवंम प्रकार से क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक महिलाओं से 1200 रूपये की वसूली की। सबको को कहा गया कि भारतीय स्टेट बैंक सिमरी बख्तियारपुर से ₹45000 का लोन दिया जाएगा जिसको लेकर महिलाओं ने निर्धारित तिथि के अनुसार सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर भारतीय स्टेट बैंक थाना चौक पहुंच गए और लोन के लिए बैंक घूसकर बात की तो आने के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक मामले की जानकारी के संबंध में कुछ नहीं बता पाए कहा हम कुछ जानते ही नहीं है जिससे महिलाए को वापस लौटाया गया।
फोटो -- सिमरी एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन करते महिला।

रविवार, 22 जुलाई 2018


दियारा में अपराधी घोड़े पर एवं पुलिस करती है पैदल गश्ती

जल, जलकर और जमीन के लिये गरजती है बंदूके
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

 राजा टोडरमल का फरक किया गया  फरकिया में जल, जलकर एवं जमीन के लिये बंदूके गरजती रहती है। इसपर कब्जा जमाने के लिये कोसी दियारा में दर्जनों गैंग बना, सभी ने अपने अपने सहूलियत से गैंग चले।  इसी गैंग में कई कुख्यात अपराधी या तो गैंगवारी में मारा गया या एसटीएफ की करवाई।दूर-दूर तक कफन की तरह फैला बालू। जहां तक नजर पहुंचे वहां तक बस पानी ही पानी। दूर-दूर बसे टोले और खेतों में गूंजती घोड़े की टाप। इन घोड़ों पर बंदूक थामे अपराधियों की टोली। कोसी दियारा में यह दृश्य आज भी आम है। यहां जल, जलकर और जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधी गिरोहों की जुगलबंदी होती है तो यही अदावत का कारण भी बनती है। चाहे रामानंद यादव गिरोह हो या रामपुकार, छबिलाल हो या इंग्लिश चौधरी-सतन चौधरी गिरोह हर किसी की नजर यहां की जमीन और जलकर पर होती है।

कई गिरोह का हो रहा है संचालन
दियारा में रामानंद यादव के अलावा कई गिरोह का संचालन अब भी हो रहा है। अपराधी इंगलिश चौधरी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद इस गिरोह की कमान सतन चौधरी ने संभाल ली थी। लेकिन वर्ष 2008 में सत्तन चौधरी भी एसटीएफ के मुठभेड़ में मारा गया। जिसके बाद रामानंद का दियारा में एकक्षत्र राज कायम हो गया। इसी बीच कई गिरोह दियारा के अलग-अलग इलाके में पनपने लगा। दिनेश-विपिन गिरोह भी चर्चा में आया। परंतु गत वर्ष अगस्त माह में एसटीएफ के साथ दिनेश-विपिन गिरोह की मुठभेड़ हुई जिसमें गिरोह के दोनों सरगना पकड़े गये। उसके बाद सबसे अधिक सुर्खियों में काजल यादव का नाम आया। हालांकि कुछ माह पहले ही काजल यादव को एसटीएफ की टीम ने सोनपुर मेला से गिरफ्तार किया था। काजल घोड़ा खरीदने के लिए सोनपुर गया था जहां एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल काजल जेल में है। नाव परिचालन से लेकर जलकर और जमीन पर इन अपराधियों का सिक्का चलता था।
दियारा में अपराधी घोड़ा पर पुलिस पैदल-
दियारा इलाके में थाना व संसाधन की कमी के कारण पुलिस भी अपराधियों से खौफ खाती है। दियारा में गश्ती के लिए जिला पुलिस के पास न तो घुड़सवार दस्ता है और न ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ही उपलब्ध है। चिरैया व कनरिया ओपी दियारा इलाके में है। यहां की पुलिस को पैदल ही गश्ती करनी पड़ती है एवं अपराधी घोड़े पर चलता है। यहां तक की हाजत तक उपलब्ध नहीं है। अगर पुलिस कार्रवाई भी करना चाहती है तो अपराधियों के पास हथियार व गोली की संख्या की सूचना पर कार्रवाई करने से परहेज ही करती है।
वैश्य जागरूकता अभियान का आगाज, वार्ड स्तरीय कमिटी के गठन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

वैश्य जागरूकता अभियान के तहत आज वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में  नगर परिषद के तीन वार्ड क्रमशः वार्ड संख्या 08 , 22, 25 का वार्ड स्तारिय कमिटी का गठन किया गया।
वार्ड संख्या 08 मे वार्ड के बैठक का आयोजन तैलिक साहू भवन मे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय साह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे दिलीप गुप्ता को वार्ड अध्यक्ष सहित 21 सदस्यीय कार्यसमिति मे सुभाष साह एवं किशोर साह को उपाध्यक्ष, संजय चौधरी को महामंत्री  , श्रवण गुप्ता को मंत्री , गणेश साह को कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे पिन्टू साह , वीरेन्द्र केशरी, राजू पौदार, अरूण साह, रमण साह , रामनाथ साह, सिकन्दर साह, रविन्द्र साह, विजय गुप्ता (अधिवक्ता) , विमल साह, सुनील गुप्ता , मंगल पंजियार के साथ  08 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे पुलकित साह , सत्यनारायण साह , दिलेश्वर साह , अनिरूद्ध साह , चन्द्रा साह (मोहरील) , उप्रेन्द साह , योगेन्द्र साह , के साथ प्रो मनोज साह को बनाया गया है 

वही वार्ड नं 22 का मासोमात पोखर स्थित रौनियार वैश्य धर्मशाला मे  पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी जी के अध्यक्षता में वार्ड अध्यक्ष पद पर नवीन ठाकुर के साथ 15 सदस्यीय कार्यसमिति मे संतोष गुप्ता, पंकज भगत, बंसत साह,  मृणाल सेन, बाबूल साह, संजय साह, अरूण साह, कुश मोदी, डॉ जितेन्द्र साह , अजय गुप्ता, मनोज भगत के साथ 05 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी, संजय गुप्ता, प्रवीण भगत , विजय ठाकुर, जगन्नाथ गोस्वामी, उप्रेन्द भगत , मुरली भगत को बनाया गया है ।
वही वार्ड नं 25 का वार्ड स्तारिय बैठक लहटन चौधरी महाविद्यालय में कम्युनिस्ट नेता कृष्ण प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे शोभाकंत चौधरी को वार्ड अध्यक्ष सहित 16  सदस्यीय कार्यसमिति मे शशिभूषण पौदार, झुनकू गुप्ता, किशुन साह , पप्पू ठाकुर, ललित ठाकुर,राजभूषण पौदार, राजेश कुमार भगत , संतोष भगत, संजय साह , गौतम ठाकुर, पंकज पौदार, राजकमल पौदार, लक्ष्मण गुप्ता,राहुल गुप्ता,बिट्टू पौदार  सहित 03 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे कृष्ण प्रसाद साह , राजकुमार ठाकुर, रामेश्वर गुप्ता को बनाया  गया। इस सभी जगह वार्ड चुनाव में जिला कमिटी के ओर से उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, विजय गुप्ता, प्रवक्ता राजीव रंजन साह , अजय पौदार, रंजीत चौधरी, शभ्भू प्रसाद गुप्ता के साथ वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी शामिल थे ।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

डीएसपी पहुची तटबन्ध के अंदर, लिया सुरक्षा व्यव्यस्था का जायजा
आरोपी करे सरेंडर, नही तो भूकतेंगे गंभीर परिणाम
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

कोसी तटबन्ध के अंदर खोनमा घाट में अपराधियों के द्वारा गुरुवार को नाव जला देने एवं कोसी नदी में खड़े बड़ी नाव को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद दियारा क्षेत्र में एक बार फिर अशांति होने की प्रबल संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। इसी मामले की जांच के लिये शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी जांच के लिये पहुचे। डीएसपी के साथ बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, चिरैया ओपी प्रभारी राजीवलाल पंडित सहित कई पुलिसकर्मी साथ थे। डीएसपी सर्वप्रथम सिसवा गांव के पास पहुचे जहा 7 लाख की नाव को अपराधियों ने जला दिया था। स्थल पर पहुच डीएसपी ने नाव मालिक जुगेश्वर यादव से पूरी जानकारी लिया। जुगेश्वर यादव ने  डीएसपी को बताया कि रात्रि के एक बजे हमारे नाविक ने हमे फोन पर जानकारी दिया कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधियो ने नया नाव को जला दिया है। इसके बाद हमने तुरंत चिरैया ओपी को जानकारी दिया। नया नाव जलाने के बाद फिर खोनमा घाट पर लगी बड़ी नाव को कुल्हाड़ी मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया एवं नाव को बीच कोसी नदी में बहा दिया। 

जुगेश्वर यादव ने डीएसपी को बताया कि जिन लोगो ने मेरे नाव को जलाया उनसे हलमोगो को किसी भी तरह का कोई विवाद पूर्व या वर्तमान में नही था। हा एक बात है कि इन लोगो की मंशा घाट जोतने की हो सकती है जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद डीएसपी कबिराधाप बाजार भी पहुची। जहा शुक्रवार को आग लगने से आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गया था। इन दोनों मामले में रामोली महतो एवं समोली महतो सहित अन्य का नाम आ रहा है। नाव जलाने के मामले में तो इन लोगो पर प्राथमिकी भी दर्ज हो गया है। जानकारी के अनुसार धाप बाजार में आग लगाने में इन्ही लोगो का हाथ है। कारण ये है कि धाप बाजार का हटिया का रुपये बिपिन यादव एवं दिनेश यादव ही वसूलता है। नाव जले स्थान पर डीएसपी ने कई लोगो से पूछताछ किया। बताया जाता है कि जिस 11 लोगो ने हथियार के साथ नाव को आग के हवाले किया एवं नदी में लगी दो नावों को क्षतिग्रस्त किया उनमें दो व्यक्ति कनारिया क्षेत्र का रहने वाला है। 


          गोरतलब है कि गुरुवार की रात्रि बिपिन यादव का एक नाव को अपराधियो ने जला दिया था। जवकि दूसरी नाव को जो कोसी नदी का मुख्य आवागमन था, क्षतिग्रस्त कर दिया है। बिपिन यादव, दिनेश यादव दियारा के कुख्यात छबिलाल यादव का भाई है। बिपिन यादव जेल में बंद है जवकि दिनेश यादव कुछ दिन बाद ही जमानत से बाहर जेल से निकला है। जिस नाव को जलाया गया था, उस नाव को दो महीने से मजदूर के द्वारा बनाया जा रहा था। नाव पर 7 लाख की लागत आया था। गुरुवार से नाव का कोसी नदी में परिचालन शुरू होता, लेकिन इससे पहले ही नाव को आग के हवाले कर दिया। नाव को जलाने के बाद एक बार फिर कोसी दियारा में खूनी संघर्ष की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।
दियारा में कभी भी गरज सकती है बंदूके----
कोसी दियारा में लगातार दो घटनाओं के बाद अब लगता है कि कभी भी दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो सकता है। संभावित घटनाओं को लेकर कोसी दियारा के लोग ख़ौफ़ में है। बीते दो साल से दियारा क्षेत्र शांत था, लेकिन कहा जा रहा है कि अब शांत नही रहेगा
प्रेमी को पाने के लिये बहु ने एक लाख की सुपारी देकर ससुर का करवा दिया हत्या
सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के रामदेव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा 
कोसी बिहार टुडे

पुलिस ने जदिया थाना के रामदेव यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया कि रामदेव की बहू गुड़िया ने ही धन और प्रेमी के साथ मौज-मस्ती की लालच में साजिश रचकर ससुर की हत्या करवा दी थी।
त्रिवेणीगंज एएसपी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को जदिया थाना में यह जानकारी दिया। जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पंचायत के दतुआ गांव में 7 जुलाई की रात सोये अवस्था में रामदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। थानाध्यक्ष रजनीश केसरी के नेतृत्व में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर बहु गुड़िया और उसके प्रेमी चन्दन समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी चंदन ने अपना जुर्म और गोली मारने की बात स्वीकार किया।
एएसपी ने बताया कि दो माह पहले रामदेव यादव के बेटे की शादी गुड़िया के साथ हुई थी। लेकिन गुड़िया किसी और से प्रेम करती थी, और इसी को लेकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या करवा दी। हत्या की आरोपी गुड़िया का कहना है कि उसके ससुर उसे काफी तंग-तबाह करते थे।
एक दिन घर में प्रेमी के साथ गुड़िया को आपत्तिजनक अवस्था में ससुर ने देख लिया था। यह छुपाने के लिये बहु ने   अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच डाली। उसने ससुर को गोली मारने के लिए प्रेमी को एक लाख रुपये की सुपारी दे दी और उनकी हत्या करवा दी। 

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

अंडा आधा काटकर देता है, केला भी काटकर देता है। स्कूल में शुक्रवार को बच्चों को दिए जाने वाले अंडा-फल की सच्चाई
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन के लिये स्कूल पहुचे बीडीओ मनोज कुमार ने स्कूल में कई अनियमितता पाया। कोसी तटबन्ध के अंदर मध्य विद्यालय बेलवाड़ा की स्थिति बद से बदतर है। जब बीडीओ स्कूल पर पहुचे तो ग्रामीणों ने स्कूल की कई शिकायते किया। मध्य विद्यालय बेलवाड़ा में कुल 7 शिक्षक पदस्थापित है। जिसमे निरीक्षण के समय चार शिक्षक उपस्थित थे। प्रभारी एचएम पूनम कुमारी सहित निरंजन कुमार एवं कविता कुमारी बिना सूचना के गयाब था। इतना ही नही सभी रजिस्टर भी कमरा में ही बंद था। उपस्थित बच्चे ने बीडीओ को बताया कि आधा अंडा काटकर देता है। कभी भी आजतक फल नही दिया है। पूरे स्कूल परिसर में स्वक्षता अभियान को मुह चिढ़ाते हुए गंदगी फैला था। स्कूल के दो कमरा मकई के बोरा से भरा था, एवं बाहर से ताला लगा था। ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि जब ग्रामीण स्कूल के बारे में कुछ बोलते है तो एचएम के पति धमकी देता रहता है।
नव प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया---
बेलवाड़ा पंचायत में ही नव प्राथमिक विद्यालय बेलवाड़ा की स्थिति थोड़ा ठीक था। एचएम अर्चना कुमारी उपस्थित थी, लेकिन बांकी दो शिक्षक सुबोध कुमार एवं नीतू कुमारी बिना सूचना के फरार था। हालांकि दोनों का  अवकाश का आवेदन तो था, लेकिन एचएम के द्वारा स्वीकृत नही था। स्कूल में लगभग 70 बच्चे उपस्थित था। 
मध्य विदयालय सकरा----


जब मध्य विद्यालय सकरा पहुचा तो कई अनियमितता सामने आया। बच्चे को अंडा की जगह सड़ा केला दिया जा रहा था। एक शिक्षक राजकुमार अनुपस्थित था। बच्चे की उपस्थिति पंजी में बच्चे की उपस्थिति दर्ज नही था। इस विदयालय में मिड-डे-मील के साइट के अनुसार नामांकित 486 बच्चे में से  244 बच्चे को मिड-डे-मील का लाभ मिला। 
  इस बाबत बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनके अलावे जिस स्कूल में अनियमितता मिला है उनके खिलाफ करवाई किया जायेगा।
स्कूल में लेट-लतीफ शिक्षक के आने से ग्रामीणों का गुस्सा उबला, लगाया स्कूल में ताला
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


प्रखंड के चकभारो पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एकपाढा में शिक्षकों की मनमानी सहित स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।
         प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में अग्रसेन कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, एनके ठाकुर, गुलशन कुमार, विक्की कुमार, अमन कुमार, दिलखुश कुमार, ईश्वर कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षकों की अपनी मनमर्जी चलती है। ससमय पर हेडमास्टर हो या अन्य शिक्षक कोई भी स्कूल नहीं आते हैं। जब मन होता है तब आते-जाते रहते हैं। वहीं स्कूल में एमडीएम मिनू के अनुसार नहीं बनता है। ग्रामीणों ने स्कूल में पौने दस बजे मुख्य गेट पर ताला बंद किया तो ताला बंदी के बाद लेटलतीफा हेडमास्टर सहित पांच शिक्षक स्कूल पहुंचे। जिसमें कि हेडमास्टर शंभू आनंद, शिक्षक संतोष कुमार, विनीता कुमारी, राजलक्ष्मी सहित अन्य शिक्षक पहुंचे जिसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह सभी शिक्षकों अन्य दिनों भी आया-जाया करते हैं। 
       इस बावत हेडमास्टर शंभू आनंद ने ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ससमय स्कूल संचालित होती है और नियमानुसार मिनू के तहत एमडीएम भी चलता है

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

अपराधियो ने मचाया तांडव, 7 लाख के नाव को जलाकर किया खाख
एक दर्जन हथियारबंद अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सलखुआ थाना के चिरैया ओपी के पहलवान घाट के समीप अपराधियो ने तांडव मचाया। पहले नाव को जलाया एवं बाद में पहलवान घाट में लगा  दो नाव को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दो नाव को एक साथ जोड़कर मुख्य कोसी नदी में प्रतिदिन चलता था। इस घाट से प्रतिदिन सेकड़ो लोग कोसी दियारा जाने के लिये आते-जाते है। वेसे तो कोसी दियारा में पहलवान घाट के अलावे कई और घाट है जिसमे सुभाष घाट, डेंगराही घाट, चानन घाट, एवं बेगवा घाट है। लेकिन मुख्य रूप से पहलवान घाट से ही अधिकांश लोग कोसी नदी पार करते है। इनके अलावे ट्रेक्टर पर ईंट, गिट्टी एवं बालू को लादकर नदी पार करते है।

क्या है घटना----
कोसी का कुख्यात अपराधकर्मी रामपुकार यादव, रमेश यादव एवं छबिलाल यादव का मौत हो जाने के बाद कोसी दियारा कई महीनों से शांत था। चूंकि इनके दो भाई दिनेश यादव एवं बिपिन यादव जेल चले गए थे। कुछ दिन पहले दिनेश यादव जेल से बाहर आया है एवं बिपिन अभी भी सहरसा जेल में बंद है। हालांकि दिनेश यादव के जेल से बाहर आने के बाद भी कोसी दियारा शांत था। लोगो के अनुसार जेल से आने के बाद दिनेश यादव ने अपराधी गतिबिधि को छोड़ काम-धंधे पर ज्यादा ध्यान देने लगा। वुधवार 18 जुलाई को रात्रि लगभग 12 बजे सिसवा गांव के पास बिपिन यादव का नया नाव बन गया था। उस नाव का देखरेख बिपिन यादव के पिता जुगेश्वर यादव एवं भाई दिनेश यादव देख-रेख कर रहा था। 40 फिट लंबी नाव विगत दो महीने से बन रहा था। नाव में सिर्फ मशीन चढ़ाना बांकी था। गुरुवार को नाव में मशीन चढ़ाकर कोसी नदी में लोगो की सुबिधा के लिये उतारने का प्लान था। लेकिन रात्रि में ही नाव को आग के हवाले कर दिया। स्थल पर मोजूद दो मल्लाह आनंदी चोधरी एवं नरेश यादव ने बताया कि रात्रि के समय 10 की संख्या में हथियारबंद लोग स्थल पर पहुचे। पहले हनलोग के साथ मारपीट किया फिर झोपड़ी में रखा अलकतरा एवं लकड़ी को नया नाव पर छिड़ककर नाव में आग लगा दिया। इसके बाद ये सभी लोग पहलवान घाट पर लगे नाव के पास पहुचा। वहां लगा दो नाव को पहले कुल्हाड़ी मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया एवं फिर नाव में लगा मशीन को चालू कर को बीच नदी की तरफ मोड़ दिया। संयोग था कि नाव जिस दिशा में चला एवं आगे चलकर ऊची टीला में अटक गया, जिससे नाव वही अटका रहा। वही दोनो मल्लाह ने बताया कि करीब 20 से 30 राउंड गोली चलाया जिससे इलाके में दहशत फैल गया। घटना के लगभग 8 घंटे बाद पुलिस दूसरे दिन सुबह 11 बजे घटना स्थल पर पहुच जांच पड़ताल किया। पुलिस ने बताया कि आवेदनकर्ता जुगेश्वर यादव ने 10 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है जिसमे अमोली महतो, समोली महतो सहित अन्य 10 सामिल है। 
एक बार फिर कोसी दियारा में सक्रिय होगा अपराधी गतिबिधि---
नाव जलाने एवं नाव को क्षतिग्रस्त किये जाने के बर्फ एक बार फिर कोसी दियारा में बंदूके गरजने का आशंका लोगो ने जताई है। लोगो का कहना है कि इधर लगभग 2-3 वर्ष से कोसी दियारा क्षेत्र में शांति आ गया था। लेकिन इस घटना के बाद निश्चित ही घटना की पुनरावृत्ति होने से कोई रोक नही सकता है। चूंकि ये मामला दो अपराधी गुट के बीच बर्चस्व को लेकर होगा। 
       आवेदनकर्ता जुगेश्वर यादव ने कहा कि प्रशासन जल्दी इनलोगो के ऊपर करवाई करे। नाव को क्षतिग्रस्त कर देने के बाद उन सेकड़ो लोगो के बीच आवागमन का संकट उत्पन्न हो गया है। कोसी नदी में पानी बढ़ गया है। अभी बरसात का मौसम है। आने वाले दिन में और स्थिति भयाबह बनेगा। श्री यादव ने बताया कि ये लोग इस घाट पर बर्चस्व स्थापित कर खुद घाट चलना चाहते है। मेरे नाम से नाव सीओ सलखुआ के यहां पंजीकृत भी है। 
सरकार के खिलाफ महिला ब्रिग्रेड ने निकाली रैली, 
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


गुरुवार को राष्टीय महिला ब्रिग्रेड के सेकड़ो महिला ने बिभिन्न मांगों के समर्थन में रैली निकाला। रैली स्टेशन चोक से निकलकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुचा। रैली का आयोजन राट्रीय महिला ब्रिग्रेड के प्रदेश सचिव रूबी कुमारी के नेतृत्व में  रैली निकाली गयी। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मति रूबी कुमारी ने कहा कि कोसी की जनता बाढ़, सुखाड़ एवं भ्रस्टाचार से परेसान है, लेकिन जनप्रतिधि इन्ही के पैसे से मालामाल हो रहा है। आधी आबादी इस बार जो भी राजनीतिक दल हो उनको धूल चतायेगी। कोसी क्षेत्र में आपदा के पैसे से नेता मालामाल हो रहा है, लेकिन गरीब लोग आज भी मूलभूत समस्या से गुजर रहा है। इन गरीब के समस्याओं से इनलोगो को कोई लेना देना नही है। राष्टीय महिला ब्रिग्रेड, दुर्गा दस्ता, राष्ट्रीय युवा ब्रिग्रेड के संयुक्त बैनर तले निकली महिला की इस रैली में महिलाओं की भीड़ थी। सभा को समीना खातून, सुदामा देवी एवं शांति देवी ने संबोधित किया है।

बुधवार, 18 जुलाई 2018

नगर पंचायत को मिला भव्य सम्राट अशोक भवन, एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी सुबिधा
लगभग 2 करोड़ की लागत से सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बनेगा सम्राट अशोक भवन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के आगे बिहार सरकार की जमीन पर सम्राट अशोक भवन बनेगा। इनके लिये प्रथम क़िस्त का राशि आवंटित कर दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव जय प्रकाश मंडल में वुधवार को नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में ये जानकारी दिया। उनोहने बताया कि इस भवन में कई कमरा एवं हॉल होगा। 
नगर पंचायत कार्यालय है अधूरा---
सिमरी बख्तियारपुर के नगर पंचायत कार्यालय के समय सीमा बीत जाने के बाद भी अभी तक अधूरा रहने की बाबत विशेष सचिव ने इसके लिये कार्यपालक पदाधिकारी को दोषी माना। उनोहने बताया कि नगर पंचायत से समय से यूसी यानी राशि खर्च प्रमाणपत्र नही भेजा गया था, जिन कारण संवेदक को समय से राशि नही मिल पाया था। 
नगर क्षेत्र में हाउस टू हाउस मिलेगा पानी का कनेक्शन----
नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की टंकी बनना एक वर्ष से ज्यादा बीत गया है, लेकिन अभी तक नगर वासियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही हो पाया है। इस बात पर सचिब ने बताया कि जिस समय पानी टंकी का टेंडर हुआ था उस समय हाउस टू हाउस पानी देने का कनेक्शन का टेंडर नही हुआ था। अब बीआरजीपी के द्वारा टेंडर किया गया था। अब बी आर जी पी को कहा गया है कि हाउस टू हाउस पानी का कनेक्सशन में जितना खर्च होगा बता दे राशि रिलीज कर दिया जायेगा। इसके अलावे पंचम वित्त आयोग से वर्ष 17-18 में नगर पंचयात को 39 लाख 51 हजार एवं दूसरी क़िस्त 39 लाख 81 हजार रुपये दिया गया है। इस वर्ष का दूसरा क़िस्त भी रिलीज हो चुका है। वर्ष 18-19 में पंचम वित्त आयोग का पहला क़िस्त रिलीज कर दिया गया है। 
नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन आरा ने बतायी की पंचम वित्त आयोग में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में 30 प्रतिशत एवं नली गली पक्की योजना में 20 प्रतिशत राशि खर्च करने का प्रावधान है। जवकि 50 प्रतिशत राशि कचरा प्रबंधन सहित अन्य मद में खर्च किया जा सकेगा। 

मंगलवार, 17 जुलाई 2018


कोशी नदी अपने रास्ते में किसी को आने नहीं देती,जानिए कोशी नदी क्यों है बिहार का शोक।
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


 कोसी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है, और बिहार में भीम नगर के रास्ते भारत में दाखिल होती है। इसकी बाढ़ से बिहार में भीषण तबाही होती है, इस लिए कोसी को बिहार का शोक या अभिशाप भी कहा जाता है। हिन्दू ग्रंथों में इसे कौशिकी नदी के नाम से बताया गया है। पौराणिक मान्यता है कि विश्वामित्र को इसी नदी के किनारे ऋषि का दर्जा मिला था । वे कुशिक ऋषि के शिष्य थे और उन्हें ऋ ग्वेद में कौशिक भी कहा गया है। सात धाराओं से मिलकर सप्तकोशी नदी बनती है जिसे स्थानीय रूप से कोसी कहा जाता है। महाभारत में भी इसका जिक्र कौशिकी नाम से मिलता है। इसका भौगोलिक स्वरूप पिछले 250 वषों में 120 किमी का विस्तार कर चुका है। हिमालय की ऊँची पहाडियों से तरह- तरह के अवसाद (बालू, कंकड़-पत्थर) अपने साथ लाती हुई ये नदी निरंतर अपने क्षेत्र फैलाती जा रही है।
कोसी को हुए बाधने के कई प्रयास
नेपाल और भारत दोनों ही देश इस नदी पर बाँध बना रहे हैं परन्तु पर्यावरणविदों की मानें तो ऎसा करना नुकसानदेह हो सकता है। कोसी नदी पर बांध बनाने का काम ब्रिटिश शासन के समय से विचाराधीन है आखिर क्या वजह है बांध टूटने और बनने की ब्रिटिश सरकार को ये चिन्ता थी कि कोसी नदी पर तटबन्ध बनाने से इसके प्राकृतिक बहाव के कारण यह टूट भी सकता है । इसी लिए सरकार ने तटबंध नहीं बनाने का फैसला किया इसके पीछे वजह थी कि अगर तटबंध टूट गया तो जो क्षति होगी उसकी भरपाई करना ज्यादा मुश्किल साबित होगा इसी बीच ब्रिटिश सरकार चली गई, और आजादी के बाद सन् 1954 में भारत सरकार ने नेपाल के साथ समझौता किया और बाँध बनाया गया। यह बाँध नेपाल की सीमा में बना और इसके रखरखाव का काम भारतीय अभियंताओं को सौंपा गया । इसके बाद ये बांध अबतक सात बार टूट चुका है और नदी की धारा की दिशा में छोटे-मोटे बदलाव होते रहे हैं। बराज में बालू के निक्षेपण के कारण जलस्तर बढ़ जाता है और बाँध के टूटने का खतरा बना रहता है । बाँध बनाते समय अभियंताओं का मानना था कि यह नौ लाख घनफुट प्रतिसेकेंड (क्यूसेक) पानी के बहाव को झेलने की क्षमता रखता है और बाँध की आयु 25 वर्ष है। बाँध पहली बार 1963 में टूटा था । इसके बाद 1968 में यह 5 जगहों पर टूटा । उस समय नदी में पानी का बहाव 9 लाख 13 हजार क्यूसेक था । वर्ष 1991 में नेपाल के जोगनिया तथा 2008 में यह नेपाल के ही कुसहा में बांध टूटा । वर्ष 2008 में जब यह टूटा तो इसमें बहाव महज 1 लाख 44 हजार क्यूसेक था। अगर नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश होती है तो बिहार के सीमावर्ती जिलें सुपौल,सहरसा और मधेपुरा में बाढ़ का खतरा हमेशा बना रहता है। जब बाढ़ आती है तो अपने साथ तबाही ले कर आती है।
3 महीने बाद भी मासूम के हत्यारे घूम रहा है खुलेआम
9 मई 18 को कनरिया ओपी क्षेत्र के मोहराघाट के समीप 12 वर्षीय छात्र की लगा रेत हत्या कर दी गई थी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी क्षेत्र के खगड़िया जिले के मोहराघाट सीमावर्ती इलाके रामनगर के समीप 9 मई 18 को एक मासूम छात्र कुम्हा कुमार के हत्या के नामजद आरोपी को  पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपीगण खुलेआम इलाके में नजर आते हैं। साथ ही मृतक के पिता को धमकी दे केश मेल करने की बात कहते हैं, नही तो बेटे की तरह ही पिता एवं परिजनों को जान मारने की घमकी दे रहा है।
इस संबंध में मृतक के पिता खगड़िया जिले के मोहराघाट परास टोला तिरासी निवासी कैलाश चौधरी ने आईजी दरभंगा सहित विभिन्न वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

 आवेदन में कहा गया कि इस हत्या कांड के नामजद आरोपी ओपी जयसवाल के पुत्र ललन जयसवाल, दशरथ जयसवाल,आनंदकांत साह,शिव साह, अरूण साह,डा राहुल कुमार एवं पांच अज्ञात लोगों के द्वारा रूपए के बल पर स्थानिय पुलिस को मेल में ले लिया, जिसकी वजह से ये लोग खुलेआम घूमते है और धमकी देते हैं कि केश मेल करो।
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त लोग एक गिरोह संचालित कर रखा है हत्या, अपहरण सहित अपराधीक बारदातें करना इनलोगो के लिए आम बात है। अगर जल्द हत्यारोपी को पुलिस हिरासत में नहीं लेगी तो कभी मेरे व परिजनों की हत्या कर सकता है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी से पुछे जाने पर बताई कि दोनो जिला की पुलिस नामजद आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जल्दी ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

अपनी मांगो के समर्थन में साक्षरता कर्मी ने दिया धरना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय सिमरी बख्तियारपुर में  साक्षरता कर्मी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रखंड कार्यक्रम समन्वेयक संजय कुमार ने किया। एक  मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियार पुर दिया गया ।   एसडीओ को सोपे ज्ञापन में कहा गया है कि  साक्षरता कर्मी सेवा अस्थाई किया जाये। 22 माह का लंबित मानदेय भुगतान किया जाये।  जनशिक्षा निर्देशक के पत्रांक 1199 को अभिलंब निरस्त क्या जाये ।पंचायत लोक शिक्षा समिति एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यालय को भुगतान किया जाये। धरना में जिला कार्यक्रम  सवन्यक अमीर राम,  प्रखंड समन्वयक संजय यादव,  उपेन्द्र राम , रामचंद्र यादव   प्रेरक इंद्र भूषण कुमार, ज्योतिष ठाकुर  , साजिद इकबाल अरविंद यादव , कम्लेशरी प्रसाद ,रामनरेश राम ,सुरेश यादव  रिता देवी , ममता देवी  , जुली कुमारी , नरेश यादव उधब यादव अब्दुल करीम, राज कुमारी आदि उपस्थित थी।
लापता युवक का दूसरे दिन भी नही मिला शव
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कोसी तटबन्ध के अंदर घोघसम घाट से आगे बीच कोसी नदी में नाव से गिरे युवक का दूसरे दिन भी पता नही चल सका। गांव के लगभग एक दर्जन लोगों के द्वारा निजी नाव से लापता युवक का खोजबीन जारी है। लापता युवक घोघसम पंचायत के सुखासनी गांव निवासी जय कुमार यादव के पुत्र सुमन कुमार है। 
ग्रामीणों ने बताया कि खोज करने के क्रम में एक लाश मिला लेकिन देखने पर युवक नही था, तो फिर ग्रामीणों ने पानी मे ही छोड़ दिया। गोरतलब है कि रविवार को घोघसम घाट से लोगो से लदी नाव घोघसम गांव सहित आसपास के लोग मौजूद थे खुली। नाव जब बीच कोसी नदी में गयी तो युवक नाव से गिर गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक युवक को तेज पानी का बहाव ने बहा दिया। फिर लोगो के द्वारा खोजबीन किये जाने लगा, लेकिन कोई आता पता नही चला। फिर दूसरे दिन संबंधी के द्वारा एक निजी नाव से खोजबीन द्वारा किया जा रहा, लेकिन कोई पता नही चला। 

रविवार, 15 जुलाई 2018

बीच कोसी नदी में गिरा युवक लापता, ओवरलोड नाव पर घटी घटना
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


कोसी तटबन्ध के अंदर घोघसम घाट पर नदी पार करने के क्रम में बीच कोसी नदी में एक दूध व्यपारी कोसी नदी में गिर गया। समाचार लिखे जाने तक लाश का खोजबीन किया जा रहा था। युवक का नाम सुमन कुमार पिता जयकुमार यादव घोघसम गांव के सुखसनी का रहने वाला है। घटना घोघसम घाट पर घटी। घटना की सूचना पर कनारिया ओपी प्रभारी धर्मबीर साथी ने बताया कि लाश की खोजबीन किया जा रहा है, लेकिन लाश अभी तक नही मिला है। युवक दूध का व्यपारी था, एवं दूध बेचकर वापस घर सुखासन जा रहा है। नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि युवक नाव के किनारे खड़ा था, इसी दौरान ये घटना घटी। पुलिस ग्रामीण एवं मछुवारे की सहयोग से युवक का खोजबीन कर रहा है। 


  नेपाल बैराज से 2 लाख से ज्यादा पानी छोड़ने के कारण नदी इस समय पूरे तूफान में है। पानी की धारा भी तेज है। जिन कारण लापता युवक को खोजने में भारी परेसानी हो रही है। लापता युवक के चाचा विवेक यादव ग्रामीण के सहयोग से खोजबीन कर रहा है।
 सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि घोघसम के मुखिया के द्वारा बताया गया कि एक युवक का डूबकर मौत हो गया है। जवकि अभी तक लाश का खोजबीन किया जा रहा है। अपने स्तर से भी खोजबीन करा रहे है।

शनिवार, 14 जुलाई 2018

बरौनी -सहरसा एक्सप्रेस प्रतिदिन चले, यात्रिओ को होती है ज्यादा परेसानी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अबू ओसामा ने बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित चलाने की मांग किया। समस्तीपुर में रेल उपभोक्ता समिति की बैठक में ये मांग किया गया।   बैठक कि अध्यक्षता रेल मंडल प्रबंधक श्री आर के जैन ने किया। बैठक में  सभी वरीय पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य उपस्थित थे । बैठक मे खगडिया संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधत्व अबू ओसामा ने किया । बैठक मे रेल से जुड़ी मांग को रखते हुये अबू ओसामा ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर आदर्श स्टेशन है, परंतु यहाँ पुछताछ कार्यालय नही होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । पीआरएस काउंटर को रविवार को भी खोलने के साथ इसकी कार्यअवधि बढ़ाने कि भी मांग किया। स्टेशन पर बैठने एवं पंखे कि भी मांग किया गया । कोपडिया स्टेशन पर टिकट काउंटर के पास पानी जमा होने कि शिकायत कि साथ जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन कि यहाँ ठहराव कि भी मांग बैठक में उठाया गया। धमहारा स्टेशन एवं बदला स्टेशन पर पेयजल और शौचालय कि मांग के साथ ही पुरबिया एक्सप्रेस एवं गरीब रथ के अलीगढ़ मे ठहराव कि मांग किया। बैठक में  पुरबिया एक्सप्रेस मे पेन्टीकार कि सुविधा देने कि मांग का प्रस्ताव रखा। 
सदस्य अबू ओसामा  ने मानसी से सहरसा के बीच रात्रि 2 बजे से सुबह 9 बजे के बीच एक ट्रेन चलाने कि मांग कि ताकि कॉलेज ,कचहरी ,अस्पताल एवं अन्य कार्यों के जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके । सहरसा-बरौनी एवं  बरौनी - लखनऊ को सहरसा से चलाने कि मांग किया। 

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 6 वर्षीय मासूम की मौत
पिता ने स्कूल पर बेटे को मारने का लगाया आरोप
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


होस्टल रहकर पढ़ाई करने वाले 6 वर्षीय मासूम की मौत
पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
अनुमंडल मुख्यालय स्थित  बख्तियापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित संत जेवियर्स स्कूल में एक 7 वर्षीय छात्र हिमांशु कुमार  का  संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर इलाज  कराने में लापरवाही  एवं सही तथ्य को छिपाने का आरोप लगाया। पिता ने बताया कि बेटे की मौत के बाद भी परिजनों को मौत होने की सूचना नहीं दी गई । मृतक छात्र खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के सिंघरसामा गांव रहने वाला है। मौके पर पहुंच सिमरी पुलिस ने घटना जायजा लिया। लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।  
   (मृत बेटे को कंधा पर लादकर इधर उधर भटकते रहे बाप)
पिता ने थाना में दिया आवेदन---
मृतक छात्र हिमांशु कुमार के पिता रंजन चोधरी ने थाना में आवेदन देकर स्कूल के प्रचार्य मनोज कुमार सिंह,  शिक्षक राजेश कुमार एवं अन्य के लापरवाही के कारण उनके पुत्र का मृत्यु होने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र हिमांषु कुमार उर्फ बिट्टू कुमार सिमरी बख्तियारपुर स्थित संत जेवियर्स स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। वह नर्सरी का छात्र था। 13 जुलाई को सुबह स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार का फोन आया कि आपका भतीजा या पुत्र हिमांशु कुमार का तबियत खराब है। आप स्कूल पहुचे। जब में साढ़े सात बजे स्कूल पहुचा तो देखा कि मेरा बेटा लेटा हुआ है। इधर स्कूल चल रही है। मेने बच्चे को हिलाया तो कुछ नही बोला तो मैं चिल्लाया तो मेरा भाई बोला कि बच्चे की मौत हो चुकी है। तब देखा कि सभी शिक्षक बच्चे को पढ़ा रहा है। संत जेवियर्स के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, शिक्षक राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षक के लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हो गया है। उक्त शिक्षक के ऊपर करवाई किया जाये। 


बेटे की लाश को देख बदहवास पिता सीधे पहुचा थाना---
स्कूल में बेटे की लाश एवं बगल के कक्षा में चल रही पढ़ाई से आक्रोशित पिता  बच्चे को स्कूल में ही छोड़ सीधे थाना पहुच गया,  एवं आवेदन देकर स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य पर करवाई की मांग किया।
   बेटे की मौत पर पिता एवं परिजन स्कूल में हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर आसपास के लोग पहुचकर स्कूल के प्राचार्य से पूछ रहा था कि आखिर इस बच्चे के मौत का कोन जिम्मेदार है। काफी देर तक विदयालय में हंगामा होते रहा। बाद में पिता बेटे की लाश को कंधे पर लेकर बहुत देर भटकता रहा। उसके बाद एक टेम्पू मंगाया गया जहा उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा।


संवेदना समाप्त हो गया है स्कूल का----
मृत बच्चे के पिता रंजन चोधरी ने थाना में बताया कि सुबह में हमको फोन किया कि आपके बच्चे का हालात सीरियस है। जब हम स्कूल पहुचे तो बच्चे की पूर्व में मौत हो चुकी थी। स्कूल की संवेदहीनता देखिये की स्कूल में बच्चे का लाश रखा है एवं विदयालय चल रहा है। रोते रोते परिजन थाना पहुचा एवं प्रशासन के खिलाफ कड़ी करवाई का मांग किया है। बच्चे के पिता ने बताया कि रातभर बच्चे स्कूल के बेड पर पेट दर्द से छटपटाते रहे लेकिन स्कूल का कोई भी शिक्षक या प्राचार्य झांकने तक नही गया। बगल के बच्चे ने कुछ देर बच्चे के पास रहा। दर्द से छटपटाते बच्चा शांत हो गया। बगल के बच्चे ने सोचा कि सो गया है। सुबह में जब बच्चे को देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। इधर स्कूल के पक्ष में सिमरी बख्तियारपुर के कई सफेदपोश नेता मामला को रफा दफा करने की जुगत में लगा था। एक भी नेता को उक्त बच्चे के मौत पर दुख नही था। दुख इस बात पर था कि किस तरह स्कूल को बचाया जाये।

क्या कहते है थानाध्यक्ष----
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम में आने के बाद उनके पिता का बयान लेकर आगे की करवाई किया जायेगा।

क्या कहते है विदयालय के प्राचार्य---
संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमे जानकारी नहीं है कि बच्चे की मौत कैसे हुई। लोग बेमतलब की बाते कर रहा है।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

हज पर जाने वालों लोगो को अस्पताल में लगाया गया टीका
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में  सिमरी बख्तियारपुर से  2018 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों को मनंजाइटस पोलियो और इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया गया ।  इनके साथ कुछ जांच भी किया गया। इस बार पूरे जिले से  कुल 95 हाजी इस वर्ष हज यात्रा पर जा रहे हैं, जिसमें  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी से 47 हज यात्री हज पर जा रहा है। गुरुवार को  सिमरी बख्तियार पुर के सभी 47 हज यात्रियों को  सरकारी निर्देशानुसार डा0  राजेश कुमार एवं डा0 अनिसुर रहमान के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने टीका  लगाया ।  
राज्य हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर मोहम्मद मुमताज रहमानी के मेहनत से  और केन्द्रीय हज कमेटी  के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर  के प्रयास से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल वाले हज यात्रियों  को सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में ही टीका लगाया गया।  
इस टीकाकरण कार्यक्रम को  सफल बनाने में हाफिज मोहम्मद मुमताज रहमानी,  स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, मो0 सफदर आलम,  मो0 रईस, संजय कुमार सिंह, मो0 हनजला,मो0 ओसामा, मो0 अख्तर आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बुधवार, 11 जुलाई 2018

सात निश्चय योजना में मची है लूट। सबका फिक्स है कमिसन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सात निश्चय योजना में अनियमितता रुकने का नाम नही ले रहा है। जिनको जहा होता है योजना में धांधली कर रहा है। महीनों पूर्व बनी सड़क अब टूट रहा है। मामला सिमरी पंचायत का है। प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सात निश्चय एवं पंचम वित्त योजना में धांधली की जांच की मांग किया है। आवेदन में कहा है कि पंचम वित्त योजना से  द्वारिका टोला से महखड़ जाने वाली सड़क एवं बाबा रघुनी हॉल्ट रेलवे के पूरब नहर की ओर जाने वाली सड़क में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है। रोड बनने के दो महीने के बाद ही टूटना शुरू हो गया है। इसी तरह सात निश्चय योजना में सिमरी मुख्य सड़क बाजार से मध्य विदयालय जाने वाली सड़क, एवं हरिजन टोला जाने वाली सड़क की ढलाई किया गया है। सड़क की ढलाई दो से ढाई इंच ही है हो अब टूटने लगा है। घटिया सड़क निर्माण की जांच किया जाए एवं जो भी दोषी है उनके ऊपर करवाई किया जाये।

क्या कहती है मुखिया---
पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने बताई की जो लोग आरोप लगा रहा है गलत है। पंचायत में सभी कार्य सही एवं ईमानदारी से किया जा रहा है। आरोप दुर्भावना से प्रेरित होकर लगा रहा है। 
क्या कहते है एसडीओ---
अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच किया जायेगा। जांच में अगर धांधली उजागर हुई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ करवाई किया जायेगा।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...