बुधवार, 31 जुलाई 2019

अगर आपको इस सावन की पावन माह में देश की सभी 12 ज्योतिलिंग का दर्शन एक साथ करना है तो आये यहां

एक साथ 12 ज्योतिलिंग का लगा दर्शन मेला, प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय श्रद्धालु को करा रहा दर्शन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नगर पंचयात के कला भवन में वुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नई शाखा सिमरी बख्तियारपुर का शुभारंभ द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला एवं स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी व राजयोग मेडिटेशन शिविर का शुभारंभ हुआ। 
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एस.डी.एम. वीरेंद्र कुमार, डी.एस.पी. मृदुला कुमारी, उद्योगपति सुशील जायसवाल, समस्तीपुर से आए बी.के. कृष्ण अग्रवाल, सहरसा सेवा केंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने दीप प्रज्वलन द्वारा संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस.डी.एम. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के तनाव भरे युग में लोग शांति की तलाश में हैं और सिमरी बख्तियारपुर में नए सेवाकेंद्र के खुलने से निश्चित रूप से यहाँ के लोगों की वो तलाश पूरी होगी। श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का आयोजन एक छत के नीचे करने पर उन्होंने संस्थान को बधाई दी और भक्तजनों के लिए इसे सुनहरा अवसर बताया।
डी.एस.पी. मृदुला कुमारी ने नए सेवाकेंद्र के खुलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आध्यात्मिकता को अपने दैनिक जीवन में स्थान देने से हमारे विचारों में सकारात्मकता आती है और हम स्वयं को नकारात्मकता से दूर रख पाने में सक्षम हो पाते हैं।

स्नेहा बहन ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई व अपने उद्बोधन में कहा कि राजयोग हमारी सभी समस्याओं के समाधान की कुंजी है। इसके अभ्यास से हमारा मन शक्तिशाली होता है और हमारा जीवन सदा के लिए तनावमुक्त व ख़ुशनुम: बन जाता है। इसका तीन दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण पोस्ट ऑफिस गली रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र पर 3 अगस्त से प्रातः 7:30 बजे, अपराह्न 3:30 बजे, 5:30 बजे और 8:30 बजे चार सत्रों में दिया जायेगा. उन्होंने शहरवासियों से इसका लाभ लेने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कला भवन में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन भक्तगण आज से लेकर 6 जुलाई तक  प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक कर सकते हैं.
 स्वागत भाषण शिक्षिका पूनम केसरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहरसा से पधारे इंजीनियर शिव शंकर सिंह ने किया। संचालन समस्तीपुर से पधारे बी.के. कृष्ण अग्रवाल ने किया। ओमप्रकाश भाई ने विद्यालय का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल, अमर दहलान, अवधेश भगत, कृष्णमोहन झा, रौशन कुमार, उमाशंकर भाई, शत्रुघ्न चौधरी, गौरी बहन, कामिनी बहन आदि मौजूद थे।

सत्ताधारी लापता, महागठबंधन के नेता कर रहा है बाढ़ पीड़ित का मदद

भीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बाढ़ पीड़ित के मदफ़ में आगे आये
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

भीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी कई महागठबंधन के कार्यकर्ता के साथ कोसी तटबन्ध के अंदर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मुकेश सहनी सिमरी बख़्तियारपुर एव सलखुआ के  कई  टोला पहुच प्रभावित परिवार से मुलाकात कर गरीब, दलित परिवार के बीच राहत का वितरण किया। सरकार के द्वारा इन बाढ़ पीड़ित को अबतक क्या सहायता मिला है जानकारी लिया। इस दौरान कई बाढ़ पीड़ित लोगों को तत्काल चुरा, सक्कर सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।  

मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार के द्वारा जो वर्तमान में मदद दिया जा रहा है उसमें तेजी लाने की जरूरत है। इस दौरान श्री सहनी सीओ से बात कर कटाव के बारे में बताया। मुकेश सहनी सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा के कई पंचयात सिरवार, पकियारा, चोरनिया, विशुनपुर, घोघसम, हासुलिया, बेलवाड़ा, सलखुआ प्रखंड के अलानी, रंगिनिया, करहरा, सोथी, चानन, सिसवा आदि टोला पहुच लोगो से मिले।  भीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहनी ने बाढ़ पीड़ितों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा लाभ नाकाफी बताया। मुकेश सहनी के साथ उपाध्यक्ष बैजनाथ सहनी, जिलाध्यक्ष दिनेश निषाद, रामसागर यादव, प्रधान महासचिव भोगी सहनी, गुंजन देवी, रणवीर यादव, हीरा भगत, दिनेश यादव, कुसुमलाल चौधरी, मिथलेश चौधरी, उदेश महतो सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।

रविवार, 28 जुलाई 2019

मां-बेटी नदी पार एक पूल से कर रही थी, पति ने देखा कि धक्का मारकर मां-बेटी को नदी के तेज धारा में धकेल दिया
खगड़िया जिला के मां कात्यानी मंदिर के समीप पूल के समीप घटी घटना
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित कोसी की उपधारा में शनिवार की देर शाम गर्भवती महिला तीन साल की बेटी के साथ डूब गई। घटना उस समय की है जब गर्भवती महिला ससुराल से मायके जाने के लिए पति और बेटी के साथ कोसी नदी की उपधारा के उपर बने कात्यायनी पुल संख्यां 50 को पार कर रही थी। रविवार की दोपहर तक नदी में डूबी महिला और बेटी का पता नहीं चल पाया। हालांकि एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है।
कोसी की उपधारा में डूबी 23 वर्षीया समता कुमारी अमनी गांव के पंकज सिंह की पत्नी और बंगलिया गांव निवासी कमलेश्वरी सिंह की बेटी थी। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा है। मानसी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गर्भवती के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद ने ही उनकी बेटी समता और तीन साल की नतिनी पूजा को कोसी नदी की उपधारा में धक्का देकर हत्या की है। वहीं पति पंकज सिंह ने कहा कि वे अपनी पत्नी और बेटी को बाइक से पहुंचाने बंगलिया गांव जा रहे थे कि कात्यायनी पुल पर पत्नी समता बेटी पूजा को लेकर बाइक से उतरी और अचानक नीचे कूद गई।
पीड़ित पिता कमलेश्वरी सिंह ने बताया कि करीब पांच साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक ठाक था। लेकिन इसके बाद दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पति और पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होते रहती थी। शनिवार को भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई। मामला शांत होने पर पंकज ने पत्नी और बेटी को पहुंचाने के लिए बंगलिया गांव के लिए रवाना हुआ कि यह हादसा हुआ।
इधर मानसी थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। अभी तक आवेदन भी नही आया है। लापता मां -बेटी की खोजबीन की जा रही है।श्रोत-हिंदुस्तान।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

डीलर के खिलाफ सलखुआ का बाढ़-पीड़ित ने किया अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन
डीलर सागर कुमार एव आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सलखुआ प्रखंड के बाढ़-पीड़ित पंचयात के लगभग एक सो से ज्यादा लाभुकों ने डीलर सागर कुमार के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। लाभुक डीलर एव बीएसओ के खिलाफ नारेबाजी कर कर रहा था। लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा कई माह से खाद्यान नही दिया गया। जब भी  भी डीलर के पास जाते है तो कहता है कि अभी खाद्यान का उठाव नही हुआ है। चार वार्ड के सैकड़ों  लाभुक  संतोष कुमार, बिपत सिंह, रणवीर सिंह, अशेसर सिंह, नागेश्वर सिंह, गीता देवी, नीलू कुमारी, चंददेव रजक, रामकुमार, जय सिंह, प्रमिला देवी, उषा देवी, सनोज चोधरी, मिथुन चोधरी, मंगल चोधरी, मालती देवी, कमला देवी सहित कई दर्जन लाभुक डीलर के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि सलखुआ प्रखंड के सम्हारखुर्द पंचयात वर्तमान समय मे चारो और बाढ़ से घिरा है। इन लाभुकों को राशन-किरासन नही देने से इस बाढ़ के समय काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि इन लाभुकों को किसी डीलर के द्वारा ही भड़काकर लाया गया है। 
इस बाबत एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि लाभुक को राशन-किरासन नही देना गंभीर बात है। हम इनकी जांच कराएंगे। अगर जांच में खाद्यान्न नही देने की बात सामने आई तो डीलर के खिलाफ करवाई किया जायेगा।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सिमरी बख़्तियारपुर में खुला प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि केंद्र, आधे से भी आधे दाम में मिलेगा दवा


वर्तमान समय मे 200 तरह की दवाई है उपलब्ध, बहुत जल्दी ही और दवाई होगी उपलब्ध
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया है।  ये दवा केंद्र अनुमंडलीय अस्पताल से सटे उत्तर दिशा में खुला है। अस्पताल हेल्थ मैनेजर मो महबूब आलम एव संजय कुमार सिंह ने इस औषधि केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दुकान के प्रराम्भ हों जाने के बाद उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाई सस्ते भाव मे मिलना शुरू हो गया है। महंगी से महंगी दवा भी यह सस्ता दाम में मिलेगा। जिसने शुगर, ब्लड प्रेशर, केंसर, गेस्ट्रो, विटामिन्स, एंटीबायोटिक सहित लगभग 600 तरह की दवा मिलेंगी। बाजार की दवा की तुलना में ये बहुत ही सस्ती है। यू कहिये की आधी से भी आधी कीमत पर दवा मिलेगी। इस औषधि केंद्र के प्रोपराइटर शाहिद इकबाल ने बताया कि केंद्र में 600 तरह की दवा उपलब्ध कराना है। फिलहाल 200 तरह की दवा उपलब्ध है। 
एक नजर इस दवा की---
।इस दवा दुकान की शुरुआत से मरीजों को पेटेंट दवाओं के मुकाबले कम से कम 50 प्रतिशत कम में दवा मिलेगी। नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फोर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेरीज (एनएबीएल) से सभी दवाओं के सॉल्ट की जांच कराए जाने के बाद बाजार में उतारा गया है। ऐसे में ये जेनरिक दवाएं गुणवत्ता के लिहाज से पेटेंट दवाओं से कम नहीं होंगी। ये दवाएं मिलेंगी जनऔषधि केंद्र में मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग, एंटीबायोटिक, गैस्ट्रो, विटामिन सहित कई अन्य बीमारियों की दवा मिलेगी। ग्राहकों की संतुष्टि के लिए दवा खरीदने के बाद उसे डॉक्टर को दिखा सकते हैं।  पेटेंट और जेनरिक दवाओं के मूल्य में अंतर : 
जेनरिक, ग्लिमिप्राइड 10 गोलियां, बाजार मूल्य 60.44 ओषधि मूल्य-17.78,  मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड बाजार मूल्य 17.70, ओषधि मूल्य-8.85, वोग्लिबोस, बाजार मूल्य 44.13, ओषधि मूल्य 9.61,  एंटी एलर्जिक : क्लोट्रिमाजोल अबजोरबैंट बाजार मूल्य 104, ओषधि मूल्य- 45.30,  बीटा मिसारटन वेलरेट बाजार मूल्य- 22.85, ओषधि मूल्य-14.85,
 उच्च रक्तचाप : ओलमिसारटन मिडोक्सोमिल, 93.00, 15.18, एंटासिड ओमेप्राजोल, 36.38, 6.82,  पेट में संक्रमण : नोरफ्लोक्सासिन एंड टिनिडाजोल 66.75, 32.35, ओफलोक्सासिन, ओरनिडाजोल, 96.50, 22.55 
विटामिन : डाइसेरिन, ग्लूकोसामाइन, 211, 38.81, 
डिहाइड्रेशन, उल्टी : ओमिप्राजोल, डोमपेरिडोन, 124.00,15 (कैप्सुल), 8.49 (10 कैप्सूल) - किसी दवा में आधा तो किसी मे एक चौथाई अंतर है। पेटेंट दवाओं से 50 से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य पर मिलेंगी दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर पेटेंट दवाओं के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम मूल्य पर दवाएं मिलेंगी। ताकि ग्राहक अधिक से अधिक जेनरिक दवाएं खरीद सकें।

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

महादलित विधयाक के इलाके में महादलित पर दबंगो का कहर, महिला सहित चार घायल, पुलिस झांकने तक नही गयी

 पिटाई से जख्मी सभी महादलित  अस्पताल में भर्ती, दबंगो ने अस्पताल तक किया पीछा
बनमा ओपी के कुसमी मुहसरी के सभी है महादलित
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बनमा ओपी क्षेत्र के कुसमी मुहसरी में वुधवार की रात्रि दबंगो ने महादलित को जमकर पिटाई किया। जख्मी महादलित का रात्रि में तेलियाहाट में ही निजी चिकिस्तक के पास इलाज कराया।  आश्चर्य जनक बात ये है कि पुलिस को जानकारी होने के बाद भी महादलित किसी भी तरह का पुलिस ने मदद नही किया। लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण सभी महादलित को  अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिये लाना पड़ा। जहा उनका इलाज किया गया। अस्पताल में इलाजरत मिथलेश सादा 19 वर्ष, शनिचरी देवी 50 वर्ष, सुलो देवी 32 वर्ष,  एव फूलों सादा 23 वर्ष अस्पताल में इलाज करवाया। 
आश्चर्यजनक बात ये है कि जहा इन महादलितों के साथ मारपीट किया गया है उस क्षेत्र का विधयाक भी महादलित रत्नेश सादा है। वावजूद पुलिस के द्वारा महादलित को पीटने वालो के खिलाफ कोई करवाई नही किया गया।

घायल में बताया कि एक मामूली विवाद हुआ था। घायल मिथलेश शर्मा ने बताया कि एक बच्चा सायकिल से जा रहा था। पीछे से बाइक से आ रहा दबंग के बाइक के सामने सायकिल आ गया। इसी बात को लेकर उक्त बच्चा का पिटाई कर दिया। जब बच्चा के पिता ने शिकायत करने गया तो शहनवाज, सरफत एव राजा सहित अन्य युवकों ने जमकर पिटाई करने लगा। जिसने चार लोग घायल हो गया। जिसमें शनिचरी देवी की ज्यादा पिटाई होने के कारण स्थिति गंभीर बना है। हालांकि अस्पताल के पिटाई करने वाले दबंग के कुछ लोग इन महादलित को अस्पताल से भगाने एवं आपस मे ही पंचयात करने का भरोसा घायल महादलित को दे रहा था। दबंगो के द्वारा महादलित के पिटाई किये जाने के बाद महादलित पूरी तरह से डरी-सहमी है। 
इस बाबत डीएसपी मृदुला कुमारी ने बतायी कि घटना की जानकारी मुझे नही है। अगर महादलित के साथ मारपीट किया गया है तो ये गंभीर बात है। मारपीट करने वालो के खिलाफ पुलिस करवाई करेगी

मधुबनी जिला के एक गांव में खेत मे गिरा उल्कापिंड की बैज्ञानिक तरीके से होगी जांच

नीतीश ने 15 किलो के उल्कापिंड में चुंबक लगाकर देखा, इसके गिरने से 5 फीट गड्ढा हुआ था
उल्कापिंड को बुधवार को मुख्यमंत्री आवास लाया गया, नीतीश कुमार ने हाथ में उठाकर देखा
उल्कापिंड बिहार के मधुबनी के चौर गांव में सोमवार को एक खेत में गिरा था
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 बिहार के मधुबनी में गिरे 15 किलो के उल्कापिंड को बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास लाया गया। उन्होंने इसे हाथ में उठाकर देखा और चुंबक लगाकर परखा भी। यह उल्कापिंड सोमवार को लौकही थाना के भगवानपुर और ठानी गांव के बीच चौर में एक खेत में गिरा था। इसके गिरने से 5 फीट गड्ढा हो गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, "इस पत्थर को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा जाएगा। जांच हो जाने के बाद इसे श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र भेज दिया जाएगा।"मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पत्थर की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी।
गिरने के बाद जमीन से धुंआ निकला था
चौर गांव के स्थानीय लोगों ने बताया, "जब यह गिरा तो बहुत तेज आवाज आई थी। हम लोग डर गए थे। भागकर उस जगह पहुंचे जहां ये उल्कापिंड गिरा था। देखा करीब पांच फीट में धसा है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।"
"कुछ लोगों ने चुंबक लगाकर देखा तो सब हैरान रह गए। चुंबक चिपक रही थी। फिर हमने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन के अफसर इसे ले गए।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

कलियुगी बेटा बाप को तब तक पीटता रहा जब तक कि बेहोश नही हो गया, पिटाई के दौरान बाप रहम की भीख मांगता रहा


गंभीर रूप से जख्मी वुधन राम 78 वर्ष का किया जा रहा है इलाज
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

जिस बेटे के लिये मां-बाप मंदिर मंदिर दुआ मांगते फिरता है, एव वही बेटे अगर माता-पिता पर कहर ढाये तो रिश्ता का मायने ही बदल जाता है। कुछ इसी तरह की घटना बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचयात के भोरहा गांव में एक बेटे ने 78 वर्षीय पिता एव माता  को पीट पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर हालात में वृद्ध एव पत्नी को पड़ोसी ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उनका इलाज चल रहा है। जिसमे बृद्ध का दोनों हाथ पूरी तरह से फेक्चर बना है। घटना के बारे में घायल 78 वर्षीय बुधन राम ने बताया कि मुझे तीन बेटे है। मेरा मंझला बेटा चंद्रकिशोर, पोता गुड्डू कुमार बिना किसी कारण के रविवार को दोपहर बाद पीट पीट कर दोनों हाथ तोड़ दिया। घायल ने बताया कि बेटा अपनी पत्नी की बात में आकर मेरा पिटाई कर दिया। बृद्ध का दोनों हाथ टूट चुका है। तत्काल चिकिस्तक ने प्रारंभिक इलाज कर दिया है। बख़्तियारपुर थाना में घायल पत्नी पारो देवी ने आवेदन में कहा है कि दिन के लगभग तीन बजे शराब के नशे में आया एव पीटने लगा जब में बचाने आयी तो मुझे भी पीटकर घायल कर दिया। मेरा बेटा के साथ संजय राम भी था। 
   इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया जाएगा। बेटा फरार है। पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार करेगी।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

प्यार में धोखा खाई युवती ने जान देकर दे दिया अपना बेगुनाही का सबूत, मौत पर लोग हुआ आक्रोशित, किया सड़क जाम


 प्यार पर भारी पड़ा रुपया, गरीबी का लड़का ने उठाया नाजायज फायदा
थानाध्यक्ष के पहुचने पर आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर किया जाम समाप्त, करवाई का दिया भरोसा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचयात स्थित पुरानी बाजार के एक लड़की के द्वारा प्यार में मिले धोखा के बाद जहर खाने के बाद सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। मृतक लड़की नेहा कुमारी 18 स्व रामकुमार जायसवाल की पुत्री थी। सोमवार को दोपहर बाद शव के घर पहुचते ही परिजन एव आसपास के लोग आक्रोशित हो गया एव पुरानी बाजार के समीप एनएच को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग नामजद लड़का प्रिंस भगत एव उनके पिता संजय भगत को गिरफ्तार कर करवाई की मांग कर रहा था। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अम्बिका शर्मा एव प्रमुख प्रितिनिधि अरविंद कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाया।  पुलिस ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर दोनों पिता-पुत्र सरेंडर नही किया तो उनकी घर का कुर्की-जप्ती किया जाएगा। तब जाकर जाम को हटाया। 
क्या है मामला---

पुरानीबाजार निवासी स्व रामकुमार जायसवाल के पुत्री नेहा कुमारी थानाचोक पर रह रहे एव मालगोदाम रोड में सीमेंट-छड़ की दुकान कर रहे संजय भगत के पुत्र प्रिंस कुमार से लगभग एक साल पूर्व से प्यार करती थी। इस दौरान लड़की का भी संजय भगत के घर आना जाना रहता था। संजय भगत के पुत्र प्रिंस कुमार शादी का झांसा देकर विगत एक साल से योन शोषण करता था। जब लड़की शादी की बात कहती थी तो कोई ना कोई बहाना लड़का बना देता था। परिजन के अनुसार लड़का प्रिंस कुमार के शादी से इनकार के बाद 5 जुलाई को पंचायत भी हुआ था, लेकिन लड़का पंचयात की बात नही माना। चारो तरफ से कोई उम्मीद नही देख लड़की ने शनिवार को जहर खा लिया। 
थाना में लड़की के बयान पर दर्ज हुआ प्रथमिकी---
सदर अस्पताल सहरसा में लड़की ने  फर्डब्यान में संजय भगत एव उनके बेटे को जहर खाने के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुए साफ साफ कहा है कि सारी जिम्मेदारी इन्ही दोनों बाप-बेटा पर है। लड़की ने फर्डब्यान में कहा है कि प्रिंस भगत एक साल पूर्व मुझसे शादी का वादा किया था। जिन कारण जहा भी घर, होटल बुलाकर कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाया।
पुलिस ने किया छापामारी--

बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एएसआई अम्बिका शर्मा के द्वारा संजय भगत एव उनके बेटे प्रिंस भगत की गिरफ्तारी के लिये उनके घर पर छापामारी किया। लेकिन घर मे ताला लटका था। कहा जाता है बाप-बेटा रुपये के बल पर मामला को दबाना चाहता था। 4 लाख रुपये का लोभ भी लड़की को दिया था, लेकिन लड़की सिर्फ शादी के लिये अड़ी रही। दोनों बाप-बेटा का दांव उल्टा हो गया।

रविवार, 21 जुलाई 2019

शादी का प्रलोभन देकर एक साल से कर रहा था योन शोषण, लड़का का शादी से इनकार के बाद लड़की ने खाई जहर, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर के एक  व्यवसाई पुत्र से चल रहा था प्रेम प्रसंग
यौन संबंध के बीच पन्द्रह दिन पूर्व शादी को लेकर पंचायत भी हुई थी आयोजित
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार में प्रेम में धोखा खाई एक लड़की ने रविवार को  जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पीड़ित युवती को परिजनों ने गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया है।
सदर अस्पताल में पीड़ित युवती जीवन व मौत से जूझ रही है। युवती का परिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण उनका बेहतर इलाज  निजी अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी यह युवती का करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग सिमरी बख्तियारपुर निवासी संजय भगत के पुत्र प्रिंस भगत से चल रहा था। इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गया। युवक ने युवती को भरोसा दिया कि वे जल्दी  शादी कर लेंगे। लेकिन बाद में लड़का शादी से इंकार कर दिया। इस बीच पीड़ित युवती ने युवक के घर जा गुहार लगाई तो युवक के माता पिता ने भी उसे अपनाने से इंकार कर दिया।
इस बीच रविवार की सुबह युवती को कोई रास्ता नहीं मिलने पर वह जहर खा आत्महत्या करने की कोशिश की। 
घटना की जानकारी के बाद  लोजद नेता रितेश रंजन ने पीड़ित युवती का हाल जानने सदर अस्पताल पहुंच उसे समुचित इलाज उपलब्ध कराने में मदद की। उन्होंने कहा इस प्रकार का कृत गलत है। समाजिक स्तर पर पहल की जाएगी। पहले युवती के स्वास्थ्य होने की प्रतीक्षा की जा रही है।
वहीं नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने बताया कि इस प्रकार का चलन सिमरी बख्तियारपुर में देखने को मिल रहा है जो सही नहीं है। प्रेम करना गलत नहीं है, लेकिन यौन संबंध बना शादी से इंकार करना समाजिक व कानूनी अपराध है। युवती के स्वास्थ्य होने पर समाजिक पहल की जाएगी।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

तीन बदमासो ने चलती ट्रेन से युवती को फेंका, गंभीर हालत में कोई अनजान शख्स ने कराया अस्पताल में भर्ती


घटना कोपरिया एवं सिमरी बख़्तियारपुर के बीच मोबारकपुर ढाला के समीप फेंका, स्थिति गंभीर देख रेफर
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

शुक्रवार की सुबह  एक युवती को जख्मी व बेहोशी की हालत में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज हेतु भर्ती करा चला गया। युवती का  सिर फटा था एवं पैर  में भी जख्म थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा तथा एसआई अजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच युवती से पूछताछ किया। वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर किया।
      पुलिस के द्वारा किया गया पूछताछ  में जख्मी युवती ने पुलिस को बताया कि मेरा नाम जोया प्रवीण उर्फ मुस्कान (20)  है। गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 छोटी बोरना निवासी मो अमजद की पुत्री हूं। मैंने प्रेम प्रसंग में करीब एक वर्ष पूर्व खगड़िया के मूल निवासी व नोवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार से शादी कर ली। इस शादी के बाद से खफा माता-पिता एवं परिजन से जहां बातचीत होना बंद हो गया वहीं हम दोनों पति-पत्नी नोवगछिया में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गुरूवार को नोवगछिया के ही तीन सहेलियां प्रियंका, पल्लवी तथा श्वैता ने कही कि सहरसा में बीए पार्ट टू का फार्म भरना है। साथ में चलो। जिस सभी सहेली के साथ नोवगछिया से करीब 9-10 बजे के आसपास रात में खाना खा पीकर ट्रेन पकड़ कर मानसी पहुंचे। मानसी से जमालपुर से सहरसा जा रही पसैंजर ट्रेन से चढ़कर सहरसा के लिए चल पड़े। बदला घाट स्टेशन से जैसे ही गाड़ी खुली तो मुझे ट्रेन में मुझे नींद आ गई। सौ जाने के बाद मेरी नींद खुली तो सभी सहेलियां ट्रेन पर से गायब थी। तब ट्रेन पर सवार एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि यह कोपरिया रेलवे स्टेशन है। इसके बाद वहां से ज्यों ही ट्रेन खुली तो चलती ट्रेन में तीन युवक दौड़ कर चढ़ा। चढ़ने के बाद तीनों युवकों ने कहा यही वह लड़की है जिसका फोटो मोबाइल पर मारने के लिए भेजा गया है। इतने में मेरे पास से मोबाइल छीन लिया तथा पर्स भी छीन लिया। जिस पर्स में 15 हजार रूपया नकदी तथा एक सेट कपड़ा था। छीनने के बाद युवकों ने कहा पकड़ो इसे ट्रेन से फैंक दो और पकड़ कर चलती ट्रेन से फैंक दिया। इसके बाद मुझे कोई होशों-हवास नहीं है। मुझे यहां अस्पताल में ही होश आया है।

         इधर सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव के लोगों की मानें तो युवती पटरी के बगल में मोबारकपुर ढाला के आसपास सुबह में बेहोशी की अवस्था में पायी गयी थी। जिसके बाद अज्ञात लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
पूछताछ क्रम में युवती ने कही की मेरे साथ इस तरह का घटना का अंजाम कोन दिया है, मेरे नवगछिया जाने एवं ट्रैन से एकाएक गायब हुई तीनो सहेलियां से मिलने पर ही होगा।  फिलहाल अभी किसी पर भी  मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया है।

       इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बताया कि युवती की बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों के द्वारा सहरसा रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार युवती के द्वारा किसी पर मामला दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया।

तेजनारायण इस बार भी 30 सावन तक 80 किलोमीटर पैदल चलकर कर रहा है जलाभिषेक

विगत दो वर्षों से प्रतिदिन सावन में शिवलिंग पर करते है जलाभिषेक
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

पूरे सावन में बाबा भोलेनाथ की जयजयकार होती रहती है। लोग सावन की सोमवारी को जल चढ़ाने के लिये बिभिन्न शिव मंदिर जाता है। जिसमे लोग देवघर के बाबा बैजनाथ धाम, सहरसा के बाबा मटेश्वर धाम सहित अन्य शिवालय में दर्शन कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते है। लेकिन बाबा भोले के ऐसा भी भक्त है जो पूरे सावन को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रंगिनिया गांव निवासी तेजनारायण यादव सावन में प्रतिदिन बाबा मटेश्वर में जल चढ़ाने के लिये मुंगेर रवाना हो गया है। 
पिछले वर्ष से ही  प्रतिदिन मुंगेर से जल उठाकर  बाबा मटेश्वर पर करते है अर्पित---
तेजनारायण यादव नगर पंचायत के रंगिनिया गांव का रहने वाला है। विगत साल से ही सावन के प्रयेक दिन 80 किलोमीटर की यात्रा कर जलाभिषेक करते है। प्रतिदिन जल चढ़ाने में उनका दिनचर्या के बारे में बताया की प्रतिदिन सिमरी बख्तियारपुर से ट्रेन पकड़ कर मानसी जाते है। फिर मानसी से मुंगेर के छर्रापट्टी से संध्या के छह बजे जल उठाते है एवं मानसी, खगरिया, धमराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते बलबाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करते है। जलाभिषेक के बाद उनके पुत्र बाइक लेकर मंदिर जाते है एवं फिर घर आकर दो घंटे सोने के बाद फिर मुंगेर के लिये निकल पड़ते है। इनकी दिनचर्या को लेकर इनके परिजन पूरा स्पोर्ट करते है। इस डाक बम की चर्चा इस समय लोगो के जवान पर है। 

बुधवार, 17 जुलाई 2019

बाबा मटेश्वर धाम में इस बार रहेगा श्रद्धालु के लिये बेहतर व्यवस्था, डीएम ने लिया तैयारी का जायजा

सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था, दिया कई दिशा-निर्देश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जिलाधिकारी श्री मति शैलजा शर्मा वुधवार को सिमरी बख़्तियारपुर स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ बिरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद मुख्य रूप से मोजूद थे। जिलाधिकारी के द्वारा मंदिर में तैयारी का लिया जायजा। इस दौरान एसडीओ बिरेन्द्र कुमार को मेडिकल केम्प एव डाक बम एव कांवरिया बम को पूजा एव ठहरने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्य गेट से मंदिर आने वाली सड़क को ठीक कराने का निर्देश वहां उपस्थित आरडीओ के इंजीनियर को दिया। मंदिर परिसर को हर हाल में  साफ-सुथरा रखने का निर्देश डीएम ने दिया। 

22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, कई दर्जन अधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी----
श्री श्री 108 बाबा मटेश्वर धाम कांठो में सावन माह में मेले की तैयारी एव विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दिया गया है। जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत आदेश आदेश में सिर्फ विधि-व्यवस्था के लिये 44 मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया गया है। मंदिर परिसर में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में अलग अलग शिप्ट में मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। इन पदाधिकारी को दो शिप्ट में काम करना पड़ेगा। एक शिप्ट रविवार की रात्रि 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक दूसरे शिप्ट में सुबह के 6 बजे से सोमवार की रात्रि के 10 बजे तक डियूटी पर रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष बनाया गया---
मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया---
मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। रविवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक अक्षयवट तिवारी सीओ बनमा इटहरी एवं ललन पासवान पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। सोमवार की सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक बनमा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, एव पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार डियूटी पर लगे है।
फेनगो से बलबाहाट तक 20 स्थल चिन्हित---
फेनगो होल्ट, कोपड़िया पेट्रोल पंप, कोपरिया भागता चोक, राय टोला, माठा चोक, मुबारकपुर राम टोला, गोरगमा रेलवे ढाला, फेनसाहा मस्जिद चोक, गौसपुर चोक, सैनी टोला चोक, गायत्री स्कूल के सामने, डाक बंगला चोक, भौरा नया टोला, भीखा गाछी, बलथी, बिंदपुर मोड़ के पास, दर्शनियाँ, सिंगरोली मोड़ एव बरियाही मोड़ के पास सभी चिन्हित स्थलों पर नजदीकी थाने से दो दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
चार बेरियर एव तीन स्टैंड बनाया गया है---
एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार मंदिर के आसपास चार पहिया वाहन की प्रवेश की अनुमति नही है। चार पहिया वाहन सिर्फ अधिकारी का ही आ सकता है। चार एव तीन पहिया वाहन को बाहर रोकने के लिये चार बेरियर एव तीन स्टैंड बनाया गया है।
  इस मौके पर सीओ धर्मदेव चौधरी, सलखुआ सीओ श्यामकिशोर यादव,  मंदिर न्यास कमिटी के सचिव जितेंद्र सिंह बघेल, बलबा ओपी प्रभारी गुड्डो कुमार, एएसआई अम्बिका शर्मा, कमलकांत तिवारी, कांठो के।मुखिया रामचंद्र मुखिया, मुन्ना भगत सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एव कर्मी मोजूद थे।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

छत पर सोई थी चाची, भतीजे ने उठाया ऐसा कदम की दागदार हो गया रिश्ता

थाना ने पीड़िता को भगाया, न्यायालय में लिया शरण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में भतीजे ने चाची के साथ दुष्कर्म किया है। मामला प्रकाश में आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आराेप है कि पीड़ित महिला जब एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंची तो दबंगों के प्रभाव में आकर पुलिस ने भी महिला को भगा दिया। इसके बाद महिला ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इस मामले में भतीजे को आरोपी बनाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित महिला छत पर सोई थी। इसी दौरान रात में करीब दस बजे आरोपी छत की चहारदीवारी फांद कर महिला के करीब आ गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने महिला का मुंह बांध दिया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला जब आरोपी के घर शिकायत लेकर उसके माता-पिता के पास पहुंची तो उनलोगों ने भी इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया।

घटना 14 जुलाई की है। इस मामले में महिला की शिकायत पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है। 

सोमवार, 15 जुलाई 2019

45 दिन से पूल की मांग को लेकर उपवास कर रहे भूषण को बाढ़ का पानी भी नही डिगा सका, पानी मे खड़े होकर कर रहा है उपवास

नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद उपवास स्थल पर भर गया पानी तो नदी घाट पर कर रहे उपवास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर  डेंगराही घाट पर पुल निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर डेंगराही घाट पर उपवास कर रहे भूषण कुमार का उपवास 45 वें दिन भी जारी है।
शनिवार को नेपाल के कोशी बराज से  पानी डिस्चार्ज के बाद उपवास स्थल पानी में डुब गया है। इसके बावजूद भूषण ने उपवास जारी रखा है, और इस बात पर अडिग भी है कि जब तक प्राण नही छुटेगा तब तक यह उपवास जारी रहेगा।
रविवार को आसपास के ग्रामीण पहुंच उपवास को समर्थन दे रहे हैं। वहीं पानी बढ़ जाने के बाद भूषण ने डेंगराही घाट पर शरण ले रखा है जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हनुमान रूपी रूप की पुजा नित्य दिन कर रहे हैं। भूषण के अनुसार जब तक हमारी मांगे नही माना जाता उपवास जारी रहेगा।
शुक्रवार को उपवास स्थल पर आसपास के इलाकों के ग्रामीणों पहुचे एव  प्रशासन के संवेदनहीनता पर आक्रोश जताया। वही उपवास को अपना समर्थन दे दिया।  उपवास कर रहे भूषण कुमार लगातार ये उपवास जारी रखने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि  बीते 11 जून शुक्रवार सुबह से डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर भूषण कुमार उपवास पर बैठा है। भूषण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानता है।
कौन है भूषण---
 भूषण कुमार मूल रूप से सलखुआ अंतर्गत कबीरा गांव का रहने वाला है। परंतु बीते डेढ़ साल से सहरसा में रह बैंक में नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है।

रविवार, 14 जुलाई 2019

उत्तर बिहार के कई जिला इस समय बाढ़ की चपेट में, कोसी सहित कई नदिया उफान पर


तमाम गांवों के हजारों लोग भी प्रभावित, कई जगहों पर पटरियां धंसने से ट्रेन सेवा भी ठप
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नेपाल के तराई क्षेत्राें और उत्तर बिहार के कई जिलों में जारी बारिश से कमला, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक और काेसी नदियां उफान पर हैं। कमला के जलस्तर में भारी वृद्धि से मधुबनी के जयनगर में स्थिति भयावह हाे गई है। यहां कमला का तटबंध टूट गया। इसके कारण जयनगर बाजार की 90 प्रतिशत दुकानों में बाढ़ का पानी भर गया है। आधे शहर को प्रशासन ने खाली करा लिया है।
आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग भी बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं, लालबकेया व बागमती नदी के पश्चिमी तटबंध पर कई जगहों पर पानी का अत्यधिक दबाव बना हुआ है। उधर, कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। इसके कारण देर रात वीरपुर बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए।
दूसरी ओर, बागमती कटाैंझा में आधा मीटर की वृद्धि के साथ लाल निशान से 2.67 मीटर ऊपर बह रही है। इस कारण औराई व कटरा प्रखंड में दहशत है। कटरा प्रखंड के एक दर्जन गांवाें में पानी घुस जाने से लाेग पलायन कर रहे हैं। कमला बलान और भूतही नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। वाल्मीकिनगर बराज से गंडक में 1.89 लाख क्यूसेक पानी छाेड़े जाने से गंडक नदी के जलस्तर में 30 सेमी की वृद्धि हुई है।
आठ की डूबने से मौत
सुपौल : कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सर्वाधिक स्तर पर है। निर्मली में पांच हजार परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। करीब 40 हजार लोग प्रभावित हैं। मुरलीगंज में डूबने से 3 की मौत।
अररिया : परमान, बकरा, नूना, भलुआ नदियां खतरे के निशान से ऊपर है। सिकटी और कुर्साकांटा का संपर्क टूट गया है। दो दिनों में डूबने से पांच की मौत हो गई है।
पूर्णिया-कटिहार:परमान, कनकई, महानंदा में बाढ़ से अमौर और बायसी के 20 हजार लोग घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर गए। कटिहार में सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा में विलीन।
कई जगहों पर पटरियां धंसीं, ट्रेन सेवा ठप
54 साल बाद जुलाई में एक दिन में सर्वाधिक बारिश हाेने से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में स्थिति गंभीर हा़े गई है। बागमती, गंडक व बूढ़ी गंडक ऊफान पर है। बागमती का जलस्तर लाल निशान को पार कर गया है।मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी-रक्साैल, मुजफ्फरपुर-सुगाैली रेलखंड पर पटरी धंसने से ट्रेनाें का परिचालन बाधित है।

किशनगंज : डायवर्सन धंसने से चार प्रखंडों से संपर्क भंग
ब्लॉक चौक के पास बने डायवर्सन पर शनिवार की सुबह पानी का तेज दबाव बनने और इसके धंसने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इसपर आवागमन बंद करा दिया। इससे जिला मुख्यालय का बहादुरगंज सहित चार प्रखंडों से सड़क संपर्क भंग हो गया है। एसएसबी के जवान डायवर्सन को बचाने में जुटे हैं।

दरभंगा : शहर की सुरक्षा के लिए बनी दीवार में दरारें
किलाघाट स्थित वार्ड 30 व 24 के बीच शहर सुरक्षा दीवार व बांध में कई जगह पर दरारें पड़ गई हैं। इस कारण शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
सुपौल में 5 हजार घर जलमग्न--
कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सर्वाधिक स्तर पर है। बढ़ते जलस्तर ने जुलाई माह के पिछले 12 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नेपाल में भारी बारिश से कोसी का डिस्चार्ज शनिवार को 3.18 लाख क्यूसेक को पार कर गया है। बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं ताकि पानी को आसानी से निकाला जा सके। भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से निर्मली, सरायगढ़, किसनपुर और सुपौल के तटबंध के भीतर के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है।केवल निर्मली अनुमंडल के पांच हजार घरों में पानी घुस गया है जबकि 40 हजार लोग प्रभावित हैं।
सुरक्षा बांध टूटने से कई गांवों में फैला पानी
रेल महासेतु के पास गाइड बांध से सटाकर श्रमदान से बनाए गए 600 मीटर लंबे सुरक्षा बांध के शुक्रवार की देर रात टूटने से कई गांवों में पानी घुस गया है। बसुआ के पास ग्रामीण टोला संपर्क पथ के पानी की तेज वेग में ध्वस्त हो जाने से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है।
नेपाल सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट
नेपाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देख वहां की सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से इंजीनियरों की भी बेचैनी बढ़ गई है। शुक्रवार शाम 4 बजे कोसी बराज पर 2 लाख 7 हजार 290 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया। एहतियात के तौर पर बराज के 56 फाटकों में से 26 फाटकों को खोल दिया गया है। गुरुवार की शाम 6 बजे से ही जलस्तर का बढ़ना जारी रहा।
सहरसा के एक दर्जन पंचयात जलमग्न-

 कोसी नदी में अधिक जल वृद्धि के बाद पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के सात पंचायतों के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग ऊंचे स्थान पर जाने लगे हैं। अंचल प्रशासन द्वारा कोसी नदी में 5 सरकारी नाव चलाई जा रही है। इसके बावजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए नाव कम पड़ रही है। सीओ अबू अफसर ने बताया कि आवश्यकतानुसार नावों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इधर, बाढ़ मॉनीटरिंग सेल के अनुसार 12 जुलाई को सुपौल के बसुआ व खगड़िया के बलतारा में 0.97 और 0.43 जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है।
बता दें कि पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच सात पंचायतों में हाटी, केदली, छतवन, रामपुर, पहाड़पुर, शाहपुर चाही, महुआ, परताहा, मुरली, देवका, एराजी कटवार, रसलपुर, नौला, गोविंदपुर, बरहरा, शीतली, रामनगर, नारायणपुर व सत्तौर में बाढ़ का पानी घुस गया है, जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने में भी परेशानियां हाे रहीं हैं। तटबंध के अंदर 7 पंचायतों में केदली पंचायत सबसे अधिक प्रभावित है, जहां लोगों के आंगन तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। केदली निवासी शुभंकर यादव ने बताया कि 3 दिन पहले कोसी के कटाव से विस्थापित होकर ऊंचे स्थान पर शरण लिया, लेकिन नदी में हो रहे लगातार जल वृद्धि के कारण अब यहां से भी घर-बार समेटकर ऊंचे स्थान पर जाना मजबूरी हो गई है।
कोसी नदी में जल वृद्धि की स्थिति
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात 8 बजे कोसी बराज से 3 लाख 47 हजार 570 क्यूसेक बढ़ते क्रम और बराह क्षेत्र से 2 लाख 58 हजार 600 क्यूसेक जल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

शिवभक्तों के लिए रेलवे चला रहा है श्रावणी मेला एक्सप्रेस ट्रेन


श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर एव बाबा मटेश्वर धाम पर करेंगे जलाभिषेक
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बाबानगरी देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने सहरसा-भागलपुर अप डाउन श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 05584/83 लगातार एक माह तक 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रोज चलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा से स्पेशल ट्रेन 05584 सुबह सात बजे खुलेगी। सुल्तानगंज सुबह 10.17 बजे और भागलपुर दिन के 11.30 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से ट्रेन नंबर 05583 दिन के 12.15 बजे खुलेगी। सुल्तानगंज दिन के 12.38 बजे और सहरसा दोपहर बाद 4.35 बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन में दस अनारक्षित कोच, दो एसएलआर सहित कुल 12 कोच रहेंगे।


उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना, सहरसा सहित अलग-अलग जगहों से श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव सुविधा भी दी गई है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन
सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सबदलपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज स्टेशन।आभार-हिंदुस्तान

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

नियम कानून गया तेल लेने, सगी बहन को बनाया सेविका-सहायिका बिना मेघा-सूची में नाम आये बन गयी सहायिका


कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोसी तटबन्ध के अंदर धनुपुरा पंचयात के वार्ड नंबर 02, भुरका घाट टोला में सेविका-सहायिका बहाली में नियम कानून को धत्ता  बताते सगी बहन को सेविका-सहायिका में बहाली कर दिया। इसमे सबसे मजेदार बात ये है कि सहायिका पद पर बहाल सावित्री कुमारी का ऑनलाइन आवेदन भी नही हुआ था। 
क्या है मामला---
कोसी तटबन्ध के अंदर धनुपुरा पंचयात के  8 जुलाई को आम सभा का आयोजन हुआ था। इस बहाली में महिला पर्यवेक्षिका मीना कुमारी एव वार्ड सदस्य मनिया देवी को बहाली के जिम्मा दिया गया था। इस कार्य मे महिला पर्यवेक्षिका ने नियम कानून के विपरीत मेघा-सूची में चौथे स्थान पर रही अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है। इसी केंद्र संख्या 293 में चयनित सेविका सकिता कुमारी की सगी बहन सावित्री कुमारी का चयन कर दिया। यानी कि एक ही केंद्र पर सेविका-सहायिका का चयन कर लिया। 
दिया आवेदन में रद्द करने की मांग--
चयन से बंचित रही आवेदिका रूबी कुमारी ने जिलाधिकारी, एसडीओ को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है। आवेदन में कहा है कि अप्रैल 18 में सेविका पद के आवेदन में प्रकाशित मेघा सूची में सकिता कुमारी पति दिलीप बिंद के द्वारा समर्पित माध्यम बोर्ड का प्रमाणपत्र दिया गया था। जिसने सकिता कुमारी को 60.14 प्रतिशत अंक था, एव मेघा सूची में अंतिम पायदान में पांचवे नंबर पर था। लेकिन जिलाधिकारी के द्वारा रद्द कर दिए जाने के बाद पुनः सेविका-सहायिका के लिये ऑनलाइन आवेदन की मांग किया गया। इस बार ऑनलाइन आवेदन में चयनित सेविका सकिता कुमारी का दिल्ली बोर्ड का प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमे सकिता कुमारी को 79.83 प्रतिशत अंक दिखाकर मेघा-सूची में प्रथम स्थान पर काबिज हो गया। 
एक अभ्यर्थी का दो दो प्रमाणपत्र---
धनुपुरा भुरका घाट आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 293 में चयनित सेविका के दो दो प्रमाणपत्र से अप्लाई किया। जिस कारण  पहले मध्यमा बोर्ड का प्रमाणपत्र दिया गया, जवकि दूसरी अप्लाई में दिल्ली बोर्ड का प्रमाणपत्र दिया गया।वही उसी केंद्र पर सेविका पद पर सकिता कुमारी एव सहायिका पद पर सगी बहन सावित्री कुमारी का चयन कर लिया गया। सवाल है कि क्या दोनों बहन का एक ही वार्ड एवं एक ही पोषक क्षेत्र में शादी हो गया है। 
  इस बाबत एसडीओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में अगर नियम के विरुद्ध बहाली की बात आया तो चयन प्रक्रिया रद्द किया जायेगा। वही गलत बहाली करने पर एलएस के विरुद्ध भी करवाई होगी। 

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

राजद के कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी ने किया राजद को बाय बाय, नीतीश को जमकर सराहा

टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर छोड़ी थी पार्टी, जेडीयू में शामिल होने की अटकलें
फातमी दरभंगा लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

राजद नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद के साथ फातमी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुल कर सराहना की। साथ ही भविष्य में जदयू में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि जदयू में शामिल कराने का फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। वैसे मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार समाज के समाज के सभी वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। वे सभी लोगों को अपने दिल मे रखते है। बिहार में अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए जितना काम हुआ नीतीश कुमार ने किया है, उतना कभी भी किसी सरकार ने नहीं किया था। नीतीश से पहले बिहार में अल्पसंख्यकों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया।
फातमी ने कहा कि नीतीश ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। भाजपा के साथ रहते हुए भी नीतीश कुमार ने बाबरी मस्जिद, समान नागरिक संहिता, धारा 370 और धारा 35-ए कश्मीर के मसले पर अपना स्टैंड क्लीयर रखा है। आभार-दैनिकभास्कर

बुधवार, 10 जुलाई 2019

भारत के इस राज्य में लड़का- लड़की की शादी के पहले कराना होगा HIV टेस्ट


भारत का ये पहला राज्य बना, जो HIV से बचाव का तरीका ढूंढा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

अब शादी से पहले कपल को अपना अपना HIV टेस्ट कराना जरुरी होगा। सरकार इसको लेकर जल्द ही एक कानून भी लाने जा रही है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि एड्स के खतरे को कम किया जा सके। गोवा सरकार एक नया कानून लाने की योजना बना रही है। गोवा सरकार शादी का पंजीकरण से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि गोवा सरकार शादी के पंजीकरण से पहले कपल के लिए एचआईवी टेस्च अनिवार्य करने वाली है।
बता दें कि फिलहाल राज्य में यह अनिवार्य नहीं है। गौरतलब है कि राणे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री होने के साथ ही कानून मंत्री भी है। उन्होंने कहा कि कानून मंत्रालय इस तरह के कानून पर काम कर रही है। उन्होंने यह कहा कि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘विधि विभाग द्वारा कानून को मंजूरी मिल जाने पर हम इसे आगामी मानसून सत्र में राज्य विधानसभा में पेश कर सकते हैं।
बता दें कि वर्ष 2006 में तत्कालीन कांग्रेस नीत राज्य सरकार ने भी इसी तरह के एक कानून का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, उस समय मे अलग-अलग तबकों ने इसका विरोध किया था। बता दें कि एचआईवी बेहद ही खतरनाक वायरस है। जिससे एड्स नाम की बीमारी होती है। एचआईवी शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। इसके बाद शरीर संक्रमणों और बीमारियों से लड़ नहीं पाता है। इस कानून के लागू हो जाने से जहा लडजे-लड़की में जागरूकता आएगी वही एड्स के बचाव में बेहतर तरीका होगा।

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

पत्नी ने गला रेतकर पति को उतारा मौत के घाट, थाना में दिया पति के लापता होने का आवेदन

भागलपुर जिले में पत्नी ने  सनसनीखेज घटना को दिया अंजाम
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
मामला सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित रमासी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित रमासी गांव का है। कहा जा रहा है कि आरोपी पत्नी का अन्य लोगों से अवैध संबंध था, जिसका पति विरोध करता था। यही वजह है कि सरिता देवी ने अपने पति कैलू दास की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के अंदर ही शव को गड्ढा कर दफना दिया। इतना ही नहीं तीन दिन पहले सन्हौला थाना में पति के गायब होने की पत्नी ने सूचना भी दी थी।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

सहरसा में होगा 32 महिला पर्यवेक्षिकाओं की अनुबंध पर होगी बहाली


आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा, आईसीडीएस ने जारी किया दिशा-निर्देश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जिले में 32 महिला पर्यवेक्षिकाओं की अनुबंध पर बहाली (नियोजन) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है।
कुल 32 में से आधी सीट 10 साल तक आंगनबाड़ी सेविका पद पर कार्य कर चुकी महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी रीता सिन्हा ने बताया कि 32 में से 16 सीट 10 साल तक सेविका पद पर काम पूरा कर चुकी महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 5 जुलाई से 25 जुलाई तक निर्धारित की गयी है। इधर आईसीडीएस के निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि ऑनलाइन आवेदन एनआईसी द्वारा उपलब्ध वेबसाइट http;/fts.bih.nic.in/lSRec/default.aspx पर अपलोड किया जा सकता है।

मिली जानकारी मुताबिक आवेदिका को अनुमंडल कार्यालय से जारी जाति, आवासीय और चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर मेघा सूची बनेगी। शैक्षणिक सर्टिफिकेट मैट्रिक, इंटर और स्नातक का लगेगा। जिले के 10 प्रखंडों में अभी 360 अतिरिक्त आंगनबाड़ी व 20 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सेविका की बहाली प्रक्रिया शुरू है।

शनिवार, 6 जुलाई 2019

कोसी दियारा में खुलेआम अपराधी हथियार लेकर घूमते है, पुलिस का खोफ नही

कुख्यात पारो यादव उर्फ परमामंद यादव के सहयोगी का हथियार के साथ फोटो वायरल
फोटो वायरल होने के बाद डीएसपी मृदुला कुमारी ने जमकर ओपी प्रभारी को लगाई फटकार, गिरफ्तारी का निर्देश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

कोसी दियारा में खुले आम हथियार लेकर चलने लोगो का डर दिखाने को एक एक युवक का फोटो हथियार के साथ वायरल हुआ है। वायरल फोटो कनरिया ओपी के सुखासनी गांव का है। फोटो वायरल होने के बाद डीएसपी ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस सर्किल क्षेत्र की पुलिस पदाधिकारी की बैठक में कनरिया ओपी प्रभारी धर्मवीर साथी को जमकर फटकार लगाया। डीएसपी मृदुला कुमारी ने कनरिया ओपी प्रभारी को निर्देश दिया कि हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे युवक को तुरंत गिरफ्तार करें। वायरल फोटो के बारे में बताया जा रहा है कि ये दोनों पारो यादव उर्फ परमामंद यादव कुख्यात अपराधी है, ये दोनों फोटो उन्ही के गैंग का है। फिलहाल पारो यादव उर्फ परमानंद यादव जमानत पर है। फोटो में जिस लड़का के हाथ मे हथियार है उनका नाम छोटू यादव है एव बगल में बैठा युवक शंकर यादव दोनों सुखासनी का है। 
निर्दोष ग्रामीणों को फंसाकर करता रहता है तंग-तबाह---
इससे पूर्व ग्रामीण मोहन यादव, भवेश यादव, कार्तिक यादव, दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कांड संख्या 212/19 दिनांक 2 मई 19 को दर्ज कांड संख्या निष्पक्ष जांच का मांग किया है। आवेदन में कहा है कि कुख्यात पारो यादव उर्फ परमानंद यादव खुद एक कुख्यात अपराधी है एव दर्जनों मामले में अभियुक्त है। दिनांक 2 जून को कनरिया ओपी के खर्रा घाट पर नाव जलाने के मामले में निर्दोष लोगों को फंसा दिया है। आवेदन में कहा है कि कनरिया ओपी के पुलिस पारो यादव से मिलकर गांव वालों को तंग तबाह करता है। इसकी निष्पक्ष जांच किया जा सकता है। आवेदन में कहा है कि कुछ वीडियो ऐसे है जो कनरिया पुलिस के निष्पक्षता पर संदेह है। 

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, मंदिर परिसर के लोगो ने परिजन की भूमिका निभाया,सोशल मीडिया पर फोटो वायरल


मंगलवार दोपहर मंदिर के पुजारी ने पूरी कराई रस्में वाराणसी और कानपुर की रहने वाली है दोनों  मौसेरी बहनें
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

यूपी के वाराणसी शहर में दो मौसेरी बहनों ने आपस में शादी कर ली। मंगलवार को दोनों युवतियों ने आपस में विवाह किया, जिसके बाद इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हो गईं।

वाराणसी के मंदिर में मौसेरी बहनों ने किया विवाह
 की रहने वाली हैं दोनों युवतियां
मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी कानपुर की युवती
वाराणसी
यूपी के वाराणसी में मंगलवार को दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली। शहर के रोहनियां इलाके के एक मंदिर में दोनों युवतियों ने आपस में विवाह की रस्मों को पूरा किया और फिर एक साथ वापस चली गई। मंगलवार दोपहर हुए इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके कारण यह मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।

जानकारी के अनुसार, जिले के रोहनियां इलाके मे स्थित धागड़बीर हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर दो युवतियां जींस और टीशर्ट पहने पहुंचीं। वह दोनों पहले काफी देर तक मंदिर परिसर में ही बैठी रहीं। इसके बाद इन्होंने मंदिर के पुजारी से गुजारिश की कि वो उन दोनों का विवाह करा दें। पुजारी पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुए, लेकिन फिर बार-बार दबाव बनाने पर उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

इसके बाद शादी की रस्म शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी की। इसके बाद दोनों में से एक युवती ने दूसरी को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदूर लगाने की रस्म पूरी की। विवाह का कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों युवतियां वापस चली गईं। हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी का विडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद सारे दिन यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना रहा।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, आपस में शादी करने वाली युवतियों ने बताया कि एक कानपुर की और दूसरी वाराणसी की रहने वाली है। कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम संबंध हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। पुजारी के अनुसार मंदिर में शादी कराई जाती है और बकायदा शुल्‍क लेकर पंजीकरण भी किया जाता है।

कागज पर चालू, स्थल पर बंद, हाल ग्रामीणों क्षेत्र में लगाये गए पेयजल आपूर्ति संयंत्र का हाल

पीएचडी के द्वारा जिलाधिकारी को समर्पित सूची में सभी को चालू बताया था, आधा भी चालू नही
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहरसा  द्वारा पंचायतों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर लाखों की लागत से बनाए गए पीडब्ल्यूएस एवं मिनी जलापूर्ति योजना (पीएस) जल मीनार पानी सप्लाई की क्षमता की जांच करने जब अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता आलोक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार जब विभिन्न पंचायतों में स्थल का जांच किया।  पीएचडी द्वारा सभी सयंत्र चालू हालात में रहने की रिपोर्ट सरकार को देने के उलट स्थल पर कई  पंचायतों में जल मीनार मात्र शोभा की वस्तु बनी दिखी। रखरखाव के अभाव में मिनी जल प्लांट जंगलों में तब्दील दिखी।  कई स्थानों पर मशीन की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में मिला।  अनुमंडल पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरडीहा पंचायत में बने मिनी जल मीनार को देखने पहुंचे तो प्लांट परिसर पूरी तरह जंगलों में तब्दील था।  बड़े बड़े घास उग गए थे कमरा का  दरवाजा भी टूटा हुआ था।  सोनपुरा पंचायत में बने  प्लांट को देखने पहुंचे तो यहां पर मिनी जल मीनार चालू हालत में मिली परंतु पानी सप्लाई के लिए बनाए गए  केंद्र  की हालत अच्छी नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी 1 घंटे के लिए आता है, वहीं कई जगह नल के टूटे  होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही थी।

 सरोजा पंचायत के करुआ गांव में  मिनी जलापूर्ति योजना का  हालत भी दयनिय स्थिति में था।  मोहम्मदपुर पंचायत के मिनी जल मीनार की स्थिति भी अच्छा नही था।  पानी सप्लाई सिस्टम सुचारू रूप से नहीं चल रहा था। वहां भी पानी सपना के लिए बनाए गए पाइपलाइन से पानी बह रहा था।   बेलवाड़ा पंचायत के दो जल मीनार की हालत अच्छी थी पानी का सप्लाई ग्रामीणों के सहयोग से चलाया जा रहा था। ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार को बताया कि कभी भी पीएचडी विभाग के कर्मचारी नहीं आते हैं। हम लोग अपने स्तर से मिनी जल मीनार को चला रहे हैं। महखड़ पंचायत में दो मिनी जलापूर्ति योजना में एक चालू हालात में था, तो एक कई महीनों से बंद था। 

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

शिक्षक की चौथी शादी से गुस्साई तीसरी पत्नी लाठी-डंडे से लेश पहुंची स्कूल, मचाया हंगामा


 अपने शिक्षक पति की चौथी शादी से आक्रोशित थी तीसरे नंबर पत्नी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर क्षेत्र में एक मामले में अपने शिक्षक पति की चौथी शादी से आक्रोशित तीसरे नंबर की पत्नी लाठी डंडे से लैस हो अपनी दो सहेलियों के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरजाना पहुंच जमकर हंगामा किया। शिक्षक को सहयोगी शिक्षकों ने रूम में बंद कर उसकी जान बचाई। दो घंटे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एचएम रेणु कुमारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए साथ ले गए। इस दौरान विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की जमघट लगी रही। घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरजाना में सोमवार को घटी। घटना के बावत समस्तीपुर जिला के डुमरा पटोरी निवासी वीरेंद्र महतो की पुत्री व शिक्षक की पत्नी सरोजनी कुमारी ने बताया कि खगड़िया जिला के अलौली गांव निवासी अर्जुन सिंह के शिक्षक पुत्र अभिमन्यु सिंह से तीसरे नंबर पर उसकी शादी हुई है। उसने बताया कि शिक्षक अभिमन्यु की पहली शादी बखरी थाना क्षेत्र के गुदार घाट निवासी राजकुमार महतो की पुत्री गुड्डी कुमारी से तथा दूसरी शादी पुरैनी मधेपुरा निवासी अशोक कुमार की पुत्री पूजा कुमारी के साथ पूर्व में हो चुकी है। अभिमन्यु अपने पूर्व की दोनों शादियों को छुपाकर मेरी आंखों में धूल झोंककर मेरे साथ तीसरी शादी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। आभार-दैनिक भास्कर

सोमवार, 1 जुलाई 2019

स्टेशन परिसर से हटेगा अतिक्रमण, रेलवे ने एसडीओ को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट एव पुलिस बल का किया मांग

अतिक्रमण के कारण नही हो पा रहा है स्टेशन का विकास
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मानसी-सहरसा रेलखंड के कोपरिया स्टेशन के रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जायेगा। समस्तीपुर के सहायक मंडल इंजीनियर ने एसडीओ को पत्र लिखकर रेल की जमीन पर लगे अतिक्रमण हटाने को लेकर मजिस्ट्रेट एव पुलिस बल की तैनाती की मांग किया है। जिलाधिकारी, एसडीओ को भेजे पत्र में कहा है कि कोपरिया रेल परिक्षेत्र स्थित रेल भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने एव विधि-व्यस्था बनाये रखने हेतु अतिरिक्त दंडाधिकारी एव पुलिस बल का रहना अनिवार्य है। आगामी 5 जुलाई को सुबह के 10 बजे आए संध्या के 5 बजे तक अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी, सशस्त्र बल एव महिला बल दिया जाए ताकि रेल से अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जाए। 
     सहायक मंडल इंजीनियर के पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इनके अलावे विधि-व्यवस्था के लिये सलखुआ थाना को निर्देश दिया है। आगामी पांच जुलाई को कोपड़िया स्टेशन एव आसपास के रेल के जमीन पर अतिक्रमण किये गए लोगो से खाली कराया जायेगा। 

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...