शनिवार, 31 मार्च 2018


बढते अपराध पर वैश्य समाज ने लिया अंदोलन करने का निर्णय
महेंद्र प्रसाद सहरसा


सहरसा शहर सहित पुरे जिला मे वैश्य समाज के लोगों पर बढ रहे आपराधिक वरदात के विरोध मे आज वैश्य समाज सहरसा के प्रमुख साथियों की बैठक मीर टोला स्थित आरा मिल मे वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन साह के अध्यक्षता व संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन साह के द्वारा किया गया।
इस बैठक में बढ रहे आपराधिक वरदात की घटना पर रोष प्रकट करते हुए अंदोलन की रूपरेखा तय किया गया।
वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह व व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि बरियाही के सन्नी गुप्ता, गांधी पथ के टीपू तुलस्यान, मीर टोला के कृष्ण कु भगत, सोनबरसा कचहरी थाने के कांड संख्या 19/18 सहित अन्य कई घटना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के कारण वैश्य समाज के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, अब वैश्य समाज अपने समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार व अपराध के खिलाफ जोरदार ढंग से चरणबद्ध अंदोलन करने का काम करेगी।
जिसके प्रथम चरण में जिलापदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन, द्वित्तीय चरण में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पुतला दहन, तृतीय चरण मे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ चतुर्थ चरण में अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध मे सहरसा बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। ।
इस बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने जिला प्रशासन के क्रियाकलापों के साथ साथ वैश्य समाज के प्रति राजनैतिक दलों के असहयोग रवैये पर भी रोष जाहिर किया गया।
बैठक में वैश्य समाज के सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी , वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, पूर्व पार्षद घनश्याम चौधरी, सुबोध साह, कामेश साह, पार्षद प्रतिनिधि संजय साह, बजरंग गुप्ता, शशि सोनी, शशि पौदार, कृष्ण मोहन चौधरी, नवीन ठाकुर, विजय गुप्ता, रंजीत पौदार, शिशुपाल गुप्ता, रामनरेश साह, मुन्ना भगत, संजय साह, कैलाश साह, राजकिशोर गुप्ता, सुरेश साह, , सुनील सूर्या, पंकज भगत,दिलीप साह , अजय पौदार, वालेश्वर भगत, राजकुमार भगत, कुश मोदी, रंजीत चौधरी, शक्ति गुप्ता, संतोष कुमार लड्डु, रूपेश कुमार,उमेश साह , अरूण साह , केदार साह आदि ने बैठक में शामिल सभी वैश्य समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के खिलाफ जोरदार ढंग से अंदोलन करने का निर्णय लिया ।
सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन का चतुर्दिक विकास के लिये सासंद का मांग पत्र एडीआरएम को सोपा
रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य अबू ओसामा ने सोपा मांग पत्र
महेंद्र प्रसाद सहरसा


पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन का तो विकास हुआ है, वावजूद कई ऐसी सुविधा अभी तक प्राप्त नही हुआ है। सासंद चोधरी महबूब अली केसर के द्वारा सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन का विकास का पत्र रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अबू ओसामा के द्वारा शुक्रवार को एडीआरएम आर के पांडेय को दिया। अबू ओसामा के द्वारा मौखिक रूप से भी एडीआरएम से कई समस्या पर बात किया। एडीआरएम को सोपे पत्र में कहा है कि सहरसा स्टेशन के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले सिमरी बख़्तियारपुर में कई कार्य बांकी है। अभी तक पूछताछ कार्यालय नही है। जवकि पूछताछ के सारा सामान आ गया है। जिन कारण लोगो को दिक्कत का सामना करना पर रह है। सिमरी बख़्तियारपुर में एक मात्र रिजर्वेसन टिकट काउंटर है। जो 8 बजे से 2 बजे तक ही चलती है। इनका समय सीमा बढ़ाकर रात्रि के 8 बजे तक किया जाये। दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रोशनी की व्यवस्था नही है। एवं साथ ही बैठने की भी व्यवस्था नही है। प्लेटफॉर्म दो पर अभिलंब रौशनी की व्यवस्था किया जाए। हालांकि मो इम्ब्राहिम के द्वारा बार बार एडीआरएम से आग्रह किये जाने पर एडीआरएम ने दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रिओ को बैठने के लिये बेंच लगाने का निर्देश दिया।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

जल्दी ही मानसी-सहरसा रेलखंड पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रैन
सीआरएस के निरीक्षण के बाद रेल मंत्रालय देगा हरी झंडी
महेंद्र प्रसाद सहरसा

सीआरएस प्रमोद कुमार आचार्य, एडीआरएम आर के पांडेय ने सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई तकनीकी की जांच किया। स्टेशन में कार्यालय के निरीक्षण के पूर्व ही स्टेशन से दक्षिण आउटर ढाला के समीप उतर कर लगे इलेक्ट्री तार का जांच किया। 
पूरी डिटेल्स जानकारी देते हुए एडीआरएम आर के पांडेय ने बताया कि बदला से सिमरी बख़्तियारपुर सहित मधेपुरा तक लगे इलेक्ट्री कि जांच किया गया। जांच के बाद सीआरएस के द्वारा रिपोर्ट सोपा जायेगा एवं तब रेल मंत्रालय के आदेश के बाद मानसी-सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर इलेक्ट्री गाड़ी चलेगी। इन रेलखंड पर बिजली का कार्य पूर्णतः पूरा हो चुका है। उनोहने कहा कि मधेपुरा रेल इंजन कारखाना से देश की बड़ी शक्तिशाली इंजन का निर्माण किया जा रहा है। इस इंजन के देश से बाहर एक्सपोर्ट करने का बिचार है। इससे पूर्व सीआरएस, एडीआरएम सहित रेल के वरीय अधिकारी मानसी-सिमरी बख़्तियारपुर के बीच पूल नंबर 51 एवं 52, पूल संख्या 47 का लगभग घंटो निरीक्षण किया एवं बारीकी से जांच किया। मोबारकपुर ढाला के समीप रुककर भी निरीक्षण किया एवं वहा की स्थिति को देखा। 

सिमरी बख़्तियारपुर रैलस्टेशन के सरक्यूलित एरिया में सीआरएस पी के आचार्य, एडीआरएम आर के पांडेय, सी ई ए के सिंह, पीसीईई हाजीपुर आर तिवारी, सीनियर डीईइन बी के सिंह, डीईएन संजय कुमार ने बृक्ष लगाया। 

जल्दी चालू होगा पे शौचालय-----
एडीआरएम आर के पांडेय ने बताया कि जल्दी ही पे शोचालय चालू कर दिया जायेगा। इनके अलावे दोनो प्लेटफार्म पर मूत्रालय एवं बाहर सर्कुलेट एरिया में तीन-चार और मूत्रालय बनाया जायेगा। दोनो प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को बैठने के लिये बेंच बनाया जाएगा। सिमरी बख़्तियारपुर प्लेटफॉर्म एवं बाहर मूत्रालय नही रहने से यात्रिओ को काफी कठनाई का सामना करना पर रहा है। इनके बन जाने से लोगो को लाभ मिलेगा। इस मोके पर स्टेशन अधीक्षक पी के वर्मा, रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य अबू ओसामा सहित कई लोग मोजूद थे।

गुरुवार, 29 मार्च 2018

नही रहे बसतपुर कबीरमठ के महंत
श्री श्री 108 महंथ श्री सुखदेव दास जी का 107 वर्ष की उम्र में निधन
मौत की सूचना पर कबीर मठ बसतपुर में उमड़ी कबीर प्रेमी श्रद्धालु की भीड़
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बख़्तियारपुर थाना के बलबहाट ओपी के कबीरमठ बसतपुर के पूर्व महंत श्री श्री 108 महंत श्री सुखदेव दास का 107 वर्ष की उम्र में मठ में मृत्यु हो गया। महंत की मृत्यु गुरुवार को छह बजे सुबह में हो गया। मौत की सूचना पर बिहार सरकार के आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने महंत के पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण कर श्रंद्धांजली दिया। मंत्री ने कहा कि महंत सुकदेव दास जी काफी शान्ति प्रिय थे। इनके चाहने वाले काफी लोग थे। मठ में रहकर गरीब लोगों की सेवा करते रहते थे। श्रंद्धांजली देने में पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार, डीएसपी अजय नारायण यादव, मुखिया ललन यादव, सुमन कुमार सिंह, अकलू दास सहित इलाके के लोग उमड़ पड़ा।
शिष्य महंथ रामस्वरूप दास जी जो फिलहाल कबीर मठ बसतपुर महंथ है ने बताया कि सुखदेव दास जी इस मठ के 15 वा गुरु है। 1765 में लाल साहेब पहले बसतपुर मठ का महंत बने। इसी में लच्छि एवं खरी दो भाई था, जिनका एक ही दिन मौत हो गया था। दोनो का एक साथ ही समाधि बनाकर दफनाया गया। महंत की मृत्यु पर छोटेलाल यादव बसतपुर, नाथेश्वर प्रसाद यादव, खुशीलाल भगत, सेवनृवित एसडीओ कुशेशर प्रसाद यादव सचिव सिहित कई ने शोक व्यक्त किया। 

मठ में बने कमरा में ही अन्तिम संस्कार किया जाएगा। उक्त कमरा ने ये महन्त का 15वा समाधि होगा। 14 समाधि पूर्व से बना है। महंत सुकदेव दास जी के पार्थिव शरीर को एक गाड़ी में पूरे गांव में शवयात्रा घुमाया गया। इस शवयात्रा में पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार मुख्य रूप से शवयात्रा में शामिल हुए।

अवैध संबंध में पति बना बाधक तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम।
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


  अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की ही गला दबाकर हत्या कर दिया।  हत्याकांड को अंजाम महिला ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना गुरुवार की अहले सुबह गोगरी थाना के एक गांव में घटी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल भेज दिया।

बताया गया कि गुरुवार की  सुबह पीड़ित के घर से बच्चे की जब रोने-चिल्लाने की आवाज़ आई तो आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि महिला का पति मृत पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना अध्यक्ष, दारोगा, और टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे, फिर लोगों से पूछताछ किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पत्नी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिछले माह आरोपित पत्नी घर के अपने कथित प्रेमी के साथ भाग गई थी। दस दिन बाद पत्नी जब घर लौटी तो पति ने  उसे घर मे रखने से इनकार कर दिया था। इस मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी । पंच के निर्णय पर पति ने घर मे रखने को स्वीकार किया था। दंपति के तीन बच्चे हैं। इस मामले को लेकर पति-पत्नी में झड़प भी हुई थी।
 10 अप्रेल से चलेगी कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 
मधेपुरा में हुआ ठहराव, सिमरी बख़्तियारपुर नदारद
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


आगामी 10 अप्रेल से 15705/ 15706 हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से भाया सहरसा होकर दिल्ली तक जायेगी। रेलवे ने ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे ने स्वीकृति दे दिया है। मधेपुरा स्टेशन पर भी हमसफर ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी मिल गयी है। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि सदस्य यातायात रेलवे बोर्ड ने मधेपुरा स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। अब मधेपुरा स्टेशन से भी लोग देश की राजधानी तक सीधी रेल यात्रा कर सकेंगे।
कटिहार-दिल्ली वाया सहरसा हमसफर एक्सप्रेस का रेलवे बोर्ड ने नंबर भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले महीने दस अप्रैल से शुरू होना है। ट्रेन का नंबर 15705/ 15706 रखा गया है।  परिचालन की प्रस्तावित तिथि दस अप्रैल बताई है।
सिमरी बख़्तियारपुर में नही हुआ ठहराव---
कमाई के मामले में सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन अच्छा राजश्व देता है। वावजूद रेल ने सिमरी बख़्तियारपुर से भेदभाव किया। सिमरी बख़्तियारपुर के लोगो मे इसे लेकर आक्रोश में है। लोगो का कहना है कि सासंद चोधरी महबूब अली केसर को इस मामले में रेलमंत्री से भेंट कर सिमरी बख़्तियारपुर में हमसफर का ठहराव की बात कर ठहराव सुनिश्चित कराना चाहिये।

बुधवार, 28 मार्च 2018


टैगोर पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
छोटी छोटी बच्चों ने किया बेहतर नृत्य
महेन्द्र प्रसाद सहरसा

नगर पंचायत स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल का 24 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रजवलित एवं फीता काटकर शुभारंभ रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, विदयालय के डारेक्टर प्रमोद भगत, सेवनृवित शिक्षक महेन्द्र नारायण, श्चितिज आनंद, श्रवण भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस मोके पर उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे को संबोधित करते हुए रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह ने कहा कि मा ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर पहला पाठशाला है। बच्चे को अनुशासित करने मा-बाप एवं विदयालय के शिक्षक देते है। हमारा दायित्व है कि8 हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा दे। शिक्षक का हमारे समाज मे बहुत ऊंचा स्थान दे। शिक्षक भी अपने दायित्व को निभाये। शिक्षक का शिक्षा में बड़ी महती भूमिका है। शिक्षक जिस तरह से बच्चे को बनाएंगे बच्चे वेसे ही बनेंगे। चूंकि आज के समय मे बच्चे को शिक्षा देंना एवं योग्य बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षक संस्थान आज के समय मे एक बहुत बड़ी जीम्मेदारी भी निभा रहा है। श्री मति सिंह ने सभी अभिभावक से आग्रह किया कि जब आपके बच्चे स्कूल से घर आये तो उनका कॉपी जरूर चेक करे। इससे बच्चे पर एक दवाव बनता है एवं आपका बच्चा अच्छा पढ़ाई करेगा। 

पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की आज के समय कई शिक्षण संस्थान खुला है। इसमें शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है जो अच्छी बात है। इससे बच्चे को जहा अच्छी शिक्षा मिलेगी वही विदयालय भी पढ़ाने में अच्छी क्वालिटी देगा। मंच का संचालन विदयालय का डारेक्टर प्रमोद भगत ने किया। इस मोके पर सेवनृवित शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह, 
इससे पूर्व अतिथियों का स्वगात स्कूली बच्चे रोशनी, साजली, प्रिया, रेशमी, शीतल, एवं रिया ने स्वागत गीत गाया। इसके बाद साक्षी, अंशिका, तृप्ति, तनु एवं रिया ने सरस्वती बन्दना से उपस्थित बच्चे एवं अभिभावक का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटे छोटे स्कूली बच्चे के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, संगीत पेश किया गया।
नगर पंचायत स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल का 24 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रजवलित एवं फीता काटकर शुभारंभ रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, विदयालय के डारेक्टर प्रमोद भगत, सेवनृवित शिक्षक महेन्द्र नारायण, श्चितिज आनंद, श्रवण भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस मोके पर उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे को संबोधित करते हुए रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह ने कहा कि मा ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर पहला पाठशाला है। बच्चे को अनुशासित करने मा-बाप एवं विदयालय के शिक्षक देते है। हमारा दायित्व है कि8 हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा दे। शिक्षक का हमारे समाज मे बहुत ऊंचा स्थान दे। शिक्षक भी अपने दायित्व को निभाये। शिक्षक का शिक्षा में बड़ी महती भूमिका है। शिक्षक जिस तरह से बच्चे को बनाएंगे बच्चे वेसे ही बनेंगे। चूंकि आज के समय मे बच्चे को शिक्षा देंना एवं योग्य बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षक संस्थान आज के समय मे एक बहुत बड़ी जीम्मेदारी भी निभा रहा है। श्री मति सिंह ने सभी अभिभावक से आग्रह किया कि जब आपके बच्चे स्कूल से घर आये तो उनका कॉपी जरूर चेक करे। इससे बच्चे पर एक दवाव बनता है एवं आपका बच्चा अच्छा पढ़ाई करेगा। 

पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की आज के समय कई शिक्षण संस्थान खुला है। इसमें शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है जो अच्छी बात है। इससे बच्चे को जहा अच्छी शिक्षा मिलेगी वही विदयालय भी पढ़ाने में अच्छी क्वालिटी देगा। मंच का संचालन विदयालय का डारेक्टर प्रमोद भगत ने किया। इस मोके पर सेवनृवित शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह, 
इससे पूर्व अतिथियों का स्वगात स्कूली बच्चे रोशनी, साजली, प्रिया, रेशमी, शीतल, एवं रिया ने स्वागत गीत गाया। इसके बाद साक्षी, अंशिका, तृप्ति, तनु एवं रिया ने सरस्वती बन्दना से उपस्थित बच्चे एवं अभिभावक का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटे छोटे स्कूली बच्चे के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, संगीत पेश किया गया।

सोमवार, 26 मार्च 2018

गुरुजी डकार गए बच्चे का खिचड़ीविदयालय में उपस्थित बच्चे से छह गुणा ज्यादा हाजिरी बनाकर गबन करते थे राशि
डीपीओ की निरीक्षण में खुली अनियमितता की पोलमहेंद्र प्रसाद, सहरसा
फोटो-सांकेतिक

बच्चे 50, हाजिरी बना 316 छात्र का। पहले से भी फर्जी हाजिरी बनाकर खिचड़ी योजना को गोलमाल किया। मामला मध्य विद्यालय बलबाहाट का है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान नंदकिशोर राम ने सिमरी बख़्तियारपुर के मध्य विद्यालय बलबहाट के हेडमास्टर से खिचड़ी योजना में मची लूट को लेकर स्पष्टीकरण पूछा है। मध्य विद्यालय बलबाहाट के प्रधनाध्यपक जीवन कुमार सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि दिनांक 2 फरवरी 18 को आपके विदयालय का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमे कई अनियमितता सामने आया था।

666 में मात्र 50 उपस्थित, हाजिरी 316 की बनी थी----

डीपीओ ने पूछा है कि विदयालय में नामांकित 666 बच्चे में 316 बच्चे की हाजिरी बनी हुई था, जवकि भौतिक रूप से मात्र 50 छात्र उपस्थित पाए गए थे। पिछले तीन दिनों से क्रमशः 288, 275 एवं 290 छात्रो की उपस्थिति बनी थी। मध्यान भोजन में अंडा नही दिया गया। मध्यान भोजन योजना पंजी में वीते वर्ष 2017 से अब तक प्रधनाध्यपक का हस्ताक्षर नही हुआ। टीएलएम एवं विकास राशि का खर्च कार्यवाही पंजी प्रस्तुत नही किया। स्कूल पर उपस्थित ग्रामीण ने डीपीओ को बताया कि बच्चे को मीनू के अनुसार भोजन नही दिया जाता है। प्रतिदिन अधिक बच्चे की उपस्थिति दिखाकर मध्यान भोजन योजना की राशि गबन कर लिया जाता है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रतिदिन हेडमास्टर के द्वारा मध्यान भोजन योजना, खाद्यान एवं अन्य मद की राशि गबन कर लिया जाता है। 

डीपीओ ने बंद किया वेतन- डीपीओ ने हेडमास्टर से 24 घंटे के अंदर स्पस्टीकरण की मांग किया है कि आपके द्वारा गबन की गई राशि की वसूली के साथ आपके ऊपर करवाई किया जाए। जब तक स्पस्टीकरण स्वीकृत नही होता है वेतन बंद रहेगा।

रविवार, 25 मार्च 2018

मध्य विद्यालय तेलियाहाट के शिक्षका जहांआरा को शिक्षा उपनिदेशक ने किया सम्मानित
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में बेहतर कार्य करने एवं साक्षरता में भी अपना उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर बनमा इटहरी प्रखंड के केआरपी जहाँआरा को पटना के सम्मानित किया गया। पटना में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर जनशिक्षा निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने शॉल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शील्ड देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व 26 जनवरी को जिलाधिकारी ने जहाँआरा को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया। जहांआरा ने 21 जनवरी को बिहार सरकार के द्वारा आयोजित बालविवाह एवं दहेजप्रथा के विरुद्ध मानव श्रृंखला में अपने प्रखंड क्षेत्र में अच्छा कार्य किया था। जहांआरा ने बताया कि इससे पूर्व साक्षरता के क्षेत्र में भी उनका कई अच्छा कार्य हुआ है। शिक्षा जन निदेशक के द्वारा सम्मान मिलने पर खुश जहांआरा ने बताई की यह सम्मान राज्य स्तर पर दिया गया। बनमा इटहरी के श्यामकिशोर जी जो एसआरजी है बहुत बड़ा योगदान है। यह सम्मान बिहार दिवस के मोके पर पटना में दिया गया। जहाँआरा को शिक्षा जन निदेशक के हाथों सम्मानित होने पर बनमा इटहरी सहित अनुमंडल के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। शिक्षकों ने जहाँ आरा को सम्मान के।लिये बधाई दिया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच सिमरी बख़्तियारपुर में निकली शांतिपूर्ण शोभायात्रा
शोभायात्रा को लेकर विगत एक सप्ताह से परेसान अनुमंडल प्रशासन ने लिया चैन का सांस
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

 बीते एक सप्ताह से अनुमंडल प्रशासन के लिये सिरदर्द बना शोभायात्रा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन हो गया। रविवार की  सुबह बनमा-ईटहरी प्रखंड के प्रसिद्ध मां कत्यानी मंदिर प्रांगण महारस में युवा क्रान्ति के कुमोद आनंद,विमलेश भगत, हिमांशु कुमार, जय नंदन कुमार, आर्यन, विकास कुमार, रतन कुमार, मानस मास, रितु राज, हिटलर सिंह चौहान, उपेंद्र कुमार, सुधीर साह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, कुमार सोभद्र, अंशु सिंह, ओम जी यादव,चंदन कुमार सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग इकट्ठा हुआ। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग हाथ में भगवा झंडा व माथे पर पॉग पहने जय श्री राम के नारे लगाते सबसे पहले मंदिर परिसर में जमा हुए, दोपहर बाद प्रशासन के द्वारा निर्धारित रूट पर यात्रा प्रारंभ किया गया।

सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने गगन चुम्बीं नारों के साथ मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर महारस गांव होकर शर्मा टोला से तैलियाहाट मुख्य मार्ग पर कुसमीही दोरहा पुल के समीप पहुंच वहां से टोलवा गांव होते हुए लक्ष्मिनियां चौक से गुजरते हुए पहलाम चौक होते हुए छोटकी घौडदौर से रंगिनियां चौक पहुंच वहां से एनएच 107 होते हुए पहाड़पुर बाजार के रास्ते भटपुरा स्कूल पहुंच समाप्त हो गया।

छाबनी में सिमरी बख्तियारपुर रहा तब्दील - 


रविवार की सुबह से ही शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल रहें थे। एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, सर्किल इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बीडीओ चंदा कुमारी,नुतन कुमारी,सीओ धर्मेंद्र पंडित, संजय कुमार सहित बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार, सलखुआ तरूण कुमार तरूणेश, बनमा ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार,बलवाहाट पंच लाल यादव,चिडैया राजीव लाल पंडित,सौनवर्षा इजहार आलम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह तैनात दिखे। कई पुलिस बल शोभायात्रा के आगे थे तो कई पीछे एवं बीच बीच मे पुलिस गाड़ी के साथ चल रहे थे।

प्रभारी डीएम व एसपी, एडीएम रहें सिमरी बख्तियारपुर में मौजूद-
रविवार को इस यात्रा का महत्व प्रशासन के लिए कितना था कि सहरसा के प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी अश्विनी कुमार, एडीएम धीरेन्द्र झा  हर गतिविधि से पल पल अवगत होते रहे।

चौक चौराहों पर शर्बत पानी की थी व्यवस्था -
शोभायात्रा के रूट में जगह-जगह लोगों ने गंगा जमुना संस्कृति कि मिशाल पेश किया।रंगिनियां में नगर पंचायत की ओर से वार्ड पार्षद सकील अहमद एवं नगर अध्यक्ष रोशन आरा की अगुवाई में तो लक्ष्मिनियां चौक पर राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम की देखरेख सहित पहलाम चौक, पहाड़पुर बाजार में शर्बत पानी की व्यवस्था जूलुस में शामिल लोगों के लिए किया गया।

पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा नेता सफल बनाने में लगे रहे -

रविवार की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के कई नेता लगे रहे। भाजपा नेता रितेश रंजन,राजद नेता जफर आलम, जदयू नेता रमेश चंद्र यादव,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, विकाश कुमार विक्की,उत्तम लाल,लोजपा नेत्री सरिता पासवान,मुखिया राजकिशोर यादव सहित अन्य नेता लगे रहे। 

शनिवार, 24 मार्च 2018

रामनवमी की सफलता को लेकर पहाड़पुर में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता की बैठक 
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

पूर्व विधयाक संजीव झा ने खगेश कुमार की गिरफ्तारी को पुलिस की एकतरफा करवाई किया। हमलोग पूर्व से हिन्दू-मुश्लिम हर पर्व साथ साथ मनाते है । कही से कोई दिक्कत नही होती है। लेकिन जानबूझकर सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन ने इसे मुद्दा बना दिया। शोभायात्रा में शामिल होने वाले लड़को से आग्रह किया कि शांतिपूर्ण यात्रा निकाले। एक ऐसी मिशाल पेश करे कि आपकी हर जगह प्रशंसा हो। 
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि इस शोभायात्रा में माहौल को खराब करने का पूरा जिम्मेदार प्रशासन है। ताजिया निकलती है भाईचारा के साथ हिन्दू-मुश्लिम साथ रहते है। किन्ही को कोई समस्या नही है। समस्या सिर्फ प्रशासन के कारण हो रही है। वावजूद हमलोग एक साथ त्योहार मनाते है। किसी को भी परेसानी नही है। हमलोग सौहार्दपूर्ण जीवन जीने वाले लोग है। रविवार का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से करे। 
पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने सभी लोगो से शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाल एक मिशाल पेश करेंगे। जिला महामंत्री दिवाकर सिंह, युवा जिला महामंत्री अभिषेक वर्धन, ऋतु कुमार, राजवीर सिंह, कुमोद सिंह, बिमलेश भगत, पप्पू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

शुक्रवार, 23 मार्च 2018


शोभायात्रा निकालने एवं गिरफ्तार पर दिन भर हुई जाम, समझौते से हुई सुलह
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


आगामी 25 मार्च को मा कात्यानी मंदिर परिसर से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सिमरी बख़्तियारपुर का तापमान एकाएक बढ़ गया है। जिन कारण शोभायात्रा की तैयारी में लगे युवाओं में आक्रोश हो गया एवं सिमरी बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग जगह में सड़क जाम कर दिया। 
क्या था मामला---
भटपुरा गांव निवासी खगेश कुमार आगामी 25 मार्च को रामनवमी के मौके पर महारास मा कात्यानी मंदिर से सिमरी बख़्तियारपुर बाजार तक शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी की तैयारी उनके एवं उनके साथी के द्वारा विगत तीन माह से चल कर रहा था। जिसमे अलग अलग क्षेत्रो में दर्जनों बैठक कर शोभायात्रा यात्रा को सफल बनाने के लिये लोगो से आग्रह किया। इस कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना को नए मार्ग से प्रस्तावित शोभायात्रा निकालने के लिये अनुमति की मांग किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सरकार का हवाला देकर कहा कि विगत साल जिस मार्ग से शोभायात्रा निकाली था, उसी मार्ग का इजाजत देंगे। युवा क्रांति नाम से ये लोग अपना संगठन बनाकर शोभायात्रा की तैयारी में था। थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में पूर्व रुट पर ही शोभायात्रा निकालने का आग्रह अनुमंडल 

प्रशासन के द्वारा किया गया था। लेकिन खगेश एवं उनके लोगो ने पुराने मार्ग से यात्रा निकालने की मांग ठुकरा दिया एवं नए मार्ग से ही निकालने की अपनी बात कहा। 
हुआ सड़क जाम, लगे प्रशासन हाय हाय का नारा----

खगेश कुमार दिनाक 3 जनवरी को सोनवर्षा कचहरी थाना के बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के आरोप में नामजद था। पुलिस के अनुसार इस मामले में उनके खिलाफ वारंट निकला था, जो सदर पुलिस ने पकड़ लिया। बस इतना ही काफी था। खगेश के लोगो को लगा कि अनुमंडल प्रशासन जानबूझ कर शोभायात्रा को रोकने के लिये खगेश को गिरफ्तार कर लिया। इसी आक्रोश में कई दर्जन युवा क्रन्ति के लड़कों ने पहले शर्माचोक को जाम किया। लेकिन वाहल मात्र आधा घंटा से भी कम जाम रहा। फिर वहां से निकल स्टेशनचोक पर जाम करने का प्रयास किया। फिर वहां नही कर सीधे पहाड़पुर बाजार एनएच 107 पर आ सड़क जाम कर दिया। पहाड़पुर में सुबह के लगभग 9 बजे जाम कर दिया जो दोपहर के 3 बजे तक जाम था। फिर उसके बाद कुछ युवा ने पुरानीबाज़ार के पास जाम कर दिया। 
रितेश-प्रवीण भी बेठे धरना पर---
जाम कर रहे युवा क्रांति के समर्थन में पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद भी उक्त लड़के के समर्थन में पहाड़पुर में बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गया। रितेश रंजन एवं प्रवीण आनंद ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन जान बूझकर मामले को तूल दे रहा है। हमलोग सभी धर्म मिलजुलकर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते है। आमलोगों को तो कोई विवाद नही है। विवाद सिर्फ प्रशासन के लोग करवा रहा है। 
वार्ता करने एसडीओ, डीएसपी पहुचे पहाड़पुर-------
जाम कर रहे युवा से बात करने अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय के भवन में वार्ता करने पहुचे। इस वार्ता में नए रुट पर विचार हुआ, जो लगभग सभी को मान्य भी हुआ। महारस के मा कात्यानी मंदिर में एसडीओ, डीएसपी के अलावे पूर्व प्रमुख रमेशचंद्र यादव, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, खुसीलाल भगत, संजय कुमार सिंह, प्रसून कुमार सिंह, ऋतु कुमार, बनमा ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग माँ कात्यानी मंदिर परिसर में नए रुट पर सहमति बनी

गुरुवार, 22 मार्च 2018

सहरसा से 11 बजकर 34 मिनट पर खुलेगी हमसफर ट्रैन
कटिहार से भाया  सहरसा अप्रेल से सप्ताह में दो दिन चलेगी पूर्णतः वातानुकूलित हमसफर एक्सप्रेस
महेंद्र प्रसाद, सहरसा



कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने समय सारिणी जारी कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। कटिहार से सोमवार एवं गुरुवार एवं दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। पूर्णतः बतानुकूलित ये ट्रैन कटिहार से सुबह के 8 बजे खुलेगी। पूर्णिया 9 बजकर 10 मिनट, सहरसा 11 बजकर 34 मिनट, खगरिया 1 बजकर 20 मिनट, समस्तीपुर 3 बजे, मुकफ्फरपुर 4 बजे, नरकटियागंज 5 बजकर 55 मिनट पर पहुचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, होते 11 बजकर 40 मिनट मंगलवार को दिल्ली पहुचेगी। फिर इसी तरह दिल्ली से ये गाड़ी मंगलवार को 1 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी एवं दूसरे दिन खगरिया 11:58, सहरसा 1 बजकर 15 मिनट, पूर्णिया 4 बजकर 15 मिनट एवं कटिहार 5 बजकर 15 मिनट पर पहुचेगी। कटिहार से दिल्ली की इस ट्रेन को दूरी 1315 किलोमीटर एवं 27 घंटा 30 मिनट में लगेगा। 
सासंद चोधरी महबूब अली केसर ने जानकारी दिया था कि इस ट्रेन के अलावे कई ट्रेन की माँग रेलमंत्री से मिलकर किया था। सासंद ने खुसी जताया कि कोसी के लोगो के लिये ये बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। सासंद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया फिरोज आलम ने बताया कि सासंद के ये प्रयास से कोसी के लोगो को एक बहुत बड़ी तोहफा है। सासंद के प्रयास से कुछ और ट्रेन जल्दी ही लोगो को मिलेगा।

कोसी के लोगो को होगा सीधा फायदा- 
इस क्षेत्र के लोग राजधानी ट्रैन भाया सहरसा के रूट से चलाने की मांग कई महीनों से लोग करते रहे थे। कजास्कर जब कटिहार-खगरिया रुट में वक बार खराबी आ जाने के बाद सहरसा होकर राजधानी चलाई गयी था। तब से कोसी के लोगो की ये मांग उठने लगी थी की कटिहार रूट आए दो राजधानी चलती है एक को सहरसा रुट से चलाया जाए। अब जब हमसफर ट्रैन का परिचालन अप्रेल से हो रहा है तो लोगो ने प्रशंसा किया है।

बुधवार, 21 मार्च 2018

पेसेंजर ट्रैन के यात्री को कोई सुविधा नही देता रेलवे
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी के बीच चलने वाली पेसेंजर ट्रैन में यात्री सुविधा की घोर कमी है। शोचालय में पानी नही रहता है एवं गर्मी में अधिकांस पंखे नही चलती है। जिन कारण यात्रियों को घोर दिक्कत होती है। पेसेंजर ट्रैन में पूर्व में मोबाइल चार्ज करने के लिये चार्जर पॉइंट बनाया गया था, लेकिन अधिकांश पॉइंट टूट गया था। जो सही हालात में था उसमें लाइन ही नही था। 
55566 में दिखा लापरवाही---
समस्तीपुर से 3 बजकर 30 मिनट में खुलने वाली 55566 समस्तीपुर-सहरसा पेसेंजर ट्रैन में लापरवाही देखी गया। शोचालय में तो पानी ही नही था, एवं एक भी पंखा भी नही चल रहा था। जब पूरा बोगी में अंधेरा छा गया तब जाकर संध्या के लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर बोगी के अंदर बिजली जलाया गया। उससे पहले पूरे बोगी में अंधेरा कायम था। लोग मोबाइल की टार्च जलाकर किसी तरह यात्रा कर रहे थे। यात्रा कर रहे अधिकांस यात्री ने बताया कि प्रतिदिन पेसेंजर ट्रैन में इसी तरह होती है। पानी तो शोचालय में कभी नही रहता है। रेलवे की इस तरह की भेदभाव से लगता है कि पेसेंजर ट्रैन में यात्रा करने वाले यात्री शायद बिना टिकट के ही यात्रा करते है जिस कारण उन्हें सुबिधा देने में आनाकानी करते है।

रविवार, 18 मार्च 2018

एक तरफ पुलिस तो दूसरे तरफ अपराधी करते है परेसान
जिला व्यपार संघ की बैठक में पीड़ित व्यवसायी ने उठाया मुद्दा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय के पीछे काली मंदिर में अनुमंडल सहित सोनबरसा राज के जिला व्यपार संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुणाल गौरव उर्फ विकास गुप्ता ने किया। बैठक में चर्चा हुआ कि आज के व्यवसायी को काफी परेसानी हो रही है। व्यवसायी ने मांग उठायी की व्यपारी अपना सामान जो दूसरे राज्य या अन्य जगह अपना सामान ट्रांसपोर्ट में देकर बाहर भेजता है तो ड्राइवर माल को कही दूसरे जगह बेच कर व्यवसायी को जल्दी रुपए नही देता है या कम में ही बेचकर व्यवसायी को परेसान करता है। इसके साथ व्यबसायी कि गाड़ी को प्रशासन एवं अपराधी दोनो परेसान करता है। जिन कारण अब कारोबार करना मुश्किल हो गया है। बैठक में सभी व्यपारी ने एक बात पर जोड़ दिया कि व्यबसायी जो भी अपना सामान ट्रांसपोर्ट में देता है एवं इसमे कही किसी तरह से व्यापारी का सामान कम दाम में बेचता है या कही दूसरी जगह बेच देता है तो इसका पूरा जीम्मेदारी ट्रांसपोर्ट का होगा। इस समान की जबावदेही ट्रांसपोर्टर ले। बैठक में व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर में आपसी तालमेल को लेकर विशेष जोड़ दिया। जिला उपाध्यक्ष अर्जुन चोधरी एवं प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि कोसी की व्यपारी को अपना व्यपार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। व्यबसायी दोहरी शोषण का शिकार हो रहा है। अपराधी एवं प्रशासन दोनो व्यापारी को परेसान करता है। राजीव रंजन साह ने बताया कि अब हरेक महीने व्यपार संघ का बैठक होगा, जिसमे व्यपारियो की समस्या पर चर्चा होगा। बैठक में बिरेन्द्र कुमार भगत, प्रेमकुमार भगत, धनिकलाल पोद्दार, सलमान अहमद, भवेश भारती, जयनारायण साह, रामनाथ चोधरी, संजय कुमार गुप्ता, शंकर भगत, अरुण कुमार, परमेस तिवारी, रविन्द्र कुमार सिन्हा, रमेश ठाकुर, मनोज कुमार रजक, रामकुमार केडिया, रंजन सिंह, प्रमोद, सुरेंद्र ठाकुर, शशि कुमार सिंह, रंजीत कुमार झा, संजय कुमार विश्वास, दिनेश साह, वकील गुप्ता, मुन्ना साह, दिनेश भगत, पप्पू भगत, शौकत अली, अरुण कुमार साह, मिंटू कुमार, संजय कुमार शर्मा सहित कई उपस्थित थे।
स्कूल के उद्घाटन समारोह में बच्चे ने किया मनमोहक कार्यक्रम
एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मौहा

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 107 पहाड़पुर बाजार-चकला टोला के समीप रविवार को सेफाइर हाईवे स्कुल का उद्धाटन बीएनएमयू के प्रोफेसर अबुल फजल, एवं समाजसेवी मो सलमान के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मौह लिया।
इस अवसर पर उपस्थियत बच्चे एवं अभिवाबक को संबोधित करते हुए प्रो अबुल फजल ने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बदल गया है।आज अभिभावक बच्चों के बीच समय नही दे पा रहें हैं जो गलत है। अभिभावकों को चाहिये कि स्कूल के बाद हर रोज अपना बहुमुल्य समय निकाल बच्चों के बीच समय व्यतित करें तभी वह बच्चा आगे चलकर कुछ मुकाम हासिल कर सकता है।

नवउद्धाटित स्कूल के डाईरेक्टर नाजीम अनवर प्रिंसिपल दिल हसन ने बताया कि परम्पराओं से हटकर नये संदर्भो से जुड़कर अपने क्षेत्र के अनुभवि की एक मजबूत टीम इस विद्यालय में शिक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होनें ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने हरेक कक्षा से तीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी।
विदयालय का प्राचार्य दिल हसन ने आये आगुन्तक का स्वागत किया।इस मोके पर विदयालय के डायरेक्टर मो नजीम अनवर, मो तनवीर आलम, मिन्हाज आलम, अनिल कुमार वर्मा, कुमोद देवी, सीमा वर्मा सिहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

शनिवार, 17 मार्च 2018


गंदगी देख भड़क गये डीआरएम, स्टेशन अधीक्षक को तुरंत दिया हटाने का निर्देश
सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन पर गंदगी चिढ़ाता है मुह
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा - मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर शनिवार सुबह समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आर के जैन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी पर खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्टेशन द्वार के बाहर पड़ी कूड़े की ढेर पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास की जमकर क्लास लगाई और कार्यवाई करने की बात कही। रेल परिसर में व्याप्त गंदगी देख डीआरएम गुस्सा हो गया एवं तुरंत ही साथ चल रहे अधिकारी को निर्देश दिया कि सिमरी बख़्तियारपुर के स्टेशन अधीक्षक को हटाकर दूसरा को पदास्थापित करे। इस दौरान उन्होंने उर्दू में सिमरी बख्तियारपुर लिखे साईन बोर्ड पर गंदगी देख बिफर गये और जल्द - से - जल्द साफ करवाने का आदेश दिया। इनके अलावे परिसर में निर्माधीन पे-शोचालय का कार्य पूरा कर सौपने का निर्देश दिया। लगभग आधा घंटा रुके डीआरएम ने कई कार्यो का निरीक्षण किया

शुक्रवार, 16 मार्च 2018


तीन तलाक कानून के खिलाफ अब मुश्लिम का धर्म बचाओ देश बचाओ आंदोलन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


इस्लाम का  कानून वह है  जिसे अल्लाह ने बनाया है और हमारा विश्वास इस बात पे है कि कोई सरकार अल्लाह के  कानून को बदलना चाहेगी तो विश्वास है कि अल्लाह  के  कानून में तो बदलाव  नहीं हो सकता  है।जो कानून बदलेगा  वह सरकार ही बदल जाएगी। 
उपरोक्त विचार इमारते शरिया के मुफ्ती हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सईद उर रहमान कासमी ने सिमरी बख्तियारपुर के रानी बाग मस्जिद में "धर्म बचाव देश बचाव सम्मेलन" की तैयारी के सिलसिले में आयोजित अनुमंडल स्तर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के जान पर हमला हुआ मुसलमानों ने धैर्य से काम लिया,  मुसलमानों के जानमाल पर हमला हुआ मुसलमानों ने धैर्य से काम लिया। मुसलमानों के सम्मान और आबरू पर हमला हुआ मुसलमानों ने धैर्य किया लेकिन अब हमला धर्म और शरीयत पर  है, जिनको मुसलमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि  कोई हमसे हमारी शरीयत  छीने , कोई हमसे हमारा कुरान छीने , कोई हमसे हमारा हदीस छीने , कोई हमसे हमारे नबी का प्रेम को छीने  हम कभी सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने सरकार के तलाक विरोधी विधेयक के नुकसान का वर्णन करते हुए कहा कि यह मुस्लिमों को  बेवजह परेशान करने, उनसे जेल भरने, उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर करने, उनके बच्चों को अज्ञानी रखने, और महिला के लिए बुराई के दरवाजे खोलने की साजिश है। हम इस विधेयक पर मुसलमानविरोध करते हैं। भारत सरकार से विधेयक वापस करने की मांग करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर न्याय देना चाहते हैं तो पहले वह  32 लाख गैर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाएं जिन्हें उनके पतियों ने छोड़ रखा है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उप काजी इमारते शरिया हजरत मौलाना मुफ्ती अंजार  आलम कासमी ने मुसलमानों को वर्तमान स्थिति में एकजुट होकर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो वाली नीति अपनाया था मौजूदा दौर में भी वही साज़िश चल रही  हैं। हमें विभिन्न तरीकों से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं उसके  खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी पड़ेगी । धर्म बचाव देश बचाव सम्मेलन जो 15 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में आयोजित होने जा रही है, इसमें शिरकत की दावत देते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन इतनी संख्या हम पटना पहुंचेंगे कि केवल गांधी मैदान ही नहीं पूरा पटना भर जाए।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

मध्य विद्यालय गोरियारी के हेडमास्टर को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
भवन निर्माण की राशि को गबन का आरोप
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
 सलखुआ प्रखंड के गोरियारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार को वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। डीईओ के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी ने हेडमास्टर को निलंबित करते हुए स्कूल के दूसरे आरोपी सहायक शिक्षिका नूतन कुमारी के निलंबन के लिए प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिखा है।

मालूम हो कि वर्ष 2016-17 में मध्य विद्यालय गोरियारी के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जालसाजी कर बेंच डेस्क के नाम पर भवन निर्माण योजना की राशि निकाल कर राशि का गबन कर लिया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन में बरती गयी अनियमितता को लेकर मिली शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की गयी । वित्तीय अनियमितता में गड़बड़ी पाए जाने पर डीईओ ओमप्रकाश के निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरे मामले में सलखुआ थाना में 8 मार्च 18 को सहायक शिक्षिका नूतन कुमारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच जारी रखी। डीईओ के निर्देश पर ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने नूतन कुमारी को निलंबित करने के लिए प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। आरोपित शिक्षिका पर वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक अपने प्रधानाध्यापक कार्यकाल में भवन निर्माण की राशि गबन करने का आरोप है। सहायक शिक्षिका पर स्कूल के अभिलेख को भी गायब करने का आरोप है। जिसकी जांच चल रही है।
   बीते एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने स्कूल में अनियमितता को लेकर दो दिन तक विदयालय में पठनपाठन बंद कर हंगामा किया था। उनके बाद भी करवाई नही होने पर आमरण अनशन किया था। जिले के वरीय पदाधिकारी के आने के बाद करवाई का आश्वासन देने के बाद विदयालय का ताला खुला था। 

बुधवार, 14 मार्च 2018

साढ़े 8 करोड़ खर्च के बाद भी पानी टंकी से नही निकला पानी
पाइप बिछाने में भारी अनियमितता, ट्रायल में दर्जनों जगहों से होता है पानी का रिसाव
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
नगर विकास विभाग ने नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर में शुद्ध पानी सप्लाई के लिये 8 करोड़ 19 लाख 30 हजार रुपए निर्गत किया था। जिसमे एक पानी टंकी एवं दो पम्प घर बनाना था। पानी टंकी भी बन गया, दो पम्प घर भी बन गया, लेकिन कब नगर के लोगो को पानी मिलेगा ये पता नही है। 

बिहार राज्य जल पर्षद ने किया टेंडर-----
बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा पानी के टंकी एवं पाइप बिछाने सिहित पानी सप्लाई का टेंडर निकाला। जिसमे नालंदा इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर के द्वारा सिमरी बख़्तियारपुर का कार्य मिला। टंकी एवं दो पम्प घर भी बन गया, पाइप भी बिछ गया। कई जगह पोस्ट भी पानी के लिये चोक चौराहा पर बनाया गया, वावजूद कार्य काफी धीमा किया जा रहा है। नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर कार्यालय के द्वारा 19 जनवरी 15 को 3 करोड़ 68 लाख 30 हजार 600 रुपये, 28 सितंबर 16 को 2 करोड़ 15 लाख 30 हजार, एवं 31 मार्च 2016 को 2 करोड़ 36 लाख 600 रुपए कार्य के लिये नालंदा इंडिकॉम को दिया यानी कुल 8 करोड़ 19 लाख 30 हजार 600 रुपये दिया, वावजूद नगर के लोगो को पानी नशीब नही हुआ। 

होगा हाउस टू हाउस पानी का कनेक्शन------
घर घर पानी का कनेक्शन देने के लिये विभाग ने लगभग 2 करोड़ रुपये राशि निर्गत किया है। इसमें घर घर पानी का लोगो को कनेक्शन दिया जाएगा एवं इस बदले मामूली रुपये लिये जायेगा। 
क्या कहते है अध्यक्षा----

नगर पंचयात अध्यक्षा रोशन आरा ने बतायी की पानी सप्लाई में नगर का कोई कार्य नही है। सर कार्य संवेदक को करना है। नगर पंचयात सिर्फ राशि देगी। 8 करोड़ से ज्यादा राशि दिया भी गया, वावजूद लोगो को अभी तक पानी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। कार्य धीमा की वजह से बिलंब हो गया है। 

क्या कहते है विभाग के इंजीनियर----
बिहार राज्य जल पर्षद के इंजीनियर बिपिन कुमार ने बताया कि अभी पानी सप्लाई में बिलंब होगा। अभी पानी सप्लाई का टेस्टिंग हो रहा है जो दो चार दिन चलेगा। जगह जगह पोस्ट बनाया गया है, लेकिन पानी कक बहाव का जगह नही रहने के कारण शुरुआत नही किया गया। अब घर घर कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा। सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।
*विद्या देवी भंडारी दूसरी बार बनी नेपाल की राष्ट्रपति, कुमारी लक्ष्मी राय को बड़े अंतर से हराया*

*महेन्द्र प्रसाद सहरसा*


*काठमांडू {नेपाल}*-- पड़ोसी देश नेपाल में राष्ट्रपति पद के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. देश की पहली महिला राष्ट्रपति 56 वर्षीया विद्या देवी भंडारी दूसरी बार राष्ट्रपति चुन ली गयी है. भंडारी ने पहली बार वर्ष 2015 में राष्ट्रपति का पद संभाला था. कल हुए चुनाव में भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की प्रत्याशी  कुमारी लक्ष्मी राय को 27 हजार 5 सौ 45 मतों के बड़े अंतर से मात दिया है. भंडारी को 39,275 और श्रीमति राय को 11,730 मत प्राप्त हुए हैं.

निवर्तमान राष्ट्रपति को सत्तारुढ़ वाम गठबंधन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल -यूनिफाइड मार्कसिस्ट- लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) और सीपीएन (माओवादी) के साथ संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और कई अन्य छोटी पार्टियों ने भी समर्थन दिया था. नेपाल निर्वाचन आयोग ने कल चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही वोटों की गिनती शुरू कर दी थी.नेपाल के मुख्य न्यायाधीश ने आज भंडारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिला दी.

यहां बता दें कि नेपाल के राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होता है. कोई भी व्यक्ति अधिकतम दो बार  इस पद पर आसीन हो सकता है. राष्ट्रपति चुनाव में सांसद के साथ प्रांतीय विधानसभा के सदस्य भी भाग लेते हैं. सांसदों का वोट 79 के बराबर और विधानसभा के सदस्यों का वोट 48 के बराबर माना जाता है.


विद्या देवी भंडारी नेपाल की दूसरी तथा देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं. वे भूतपूर्व नेपाली राजनीतिज्ञ तथा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल की नेता रह चुकी हैं. भंडारी नेपाल रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं.

विद्या भंडारी का जन्म 19 जून 1961 को नेपाल के भोजपुर में राम बहादुर पांडेय और मिथिला पांडेय के यहां हुआ था. वह कम उम्र में ही छात्र राजनीति में शामिल हो गयी थी. ये अपने जमाने के एक प्रभावशाली नेता के रूप में विख्यात कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय मदन भंडारी की पत्नी हैं. विद्या सन् 1994 और सन् 1999 में क्रमश: तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टाराई और दमनाथ ढूंगना को संसदीय चुनाव में हराने के बाद दो बार चुनी गयीं. हालांकि, सन् 2008 में संविधान सभा चुनाव के दौरान उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था. वह माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व में रक्षा मंत्री पद के लिए चुनी गयी थी. सन् 2013 में दूसरी संविधान सभा के चुनावों में आनुपातिक चुनाव प्रणाली के तहत इन्हें चुना गया था. विद्या देवी भंडारी के दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पूरे नेपाल अधिराज्य खासकर उन्हें समर्थन देने वाले छोटे-बड़े दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

सोमवार, 12 मार्च 2018

अब फाल्ट के कारण सहरसा-मानसी रेलखंड पर नही रुकेगी ट्रैन
महेन्द्र प्रसाद सहरसा
अब मानसी से बुधमा हाल्ट तक सिग्नल सिस्टम फेल रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद होने की नौबत नहीं आएगी। मानसी-सहरसा-मधेपुरा-बुधमा (72 किमी) की दूरी में नवीनतम तकनीक से लैस सिग्नल सिस्टम यूएफएसबीआई लगाया गया है।


कोपरिया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के एएसएम कार्यालय में लगाए गए यूएफएसबीआई (यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट) की टेस्टिंग रविवार को करते हुए इसे देर शाम चालू कर दिया है। मंगलवार तक मानसी, बदलाघाट, धमाराघाट, सोनवर्षा कचहरी, सहरसा, बैजनाथपुर और मधेपुरा स्टेशन पर लगाए गए यूएफएसबीआई की टेस्टिंग पूरी करते चालू कर दिया जाएगा। यूएफएसबीआई ड्यूअल सिग्नलिंग सिस्टम ऑप्टिकल फाइबर और क्वार्क केबल दोनों मीडिया से बहाल सिग्नल व्यवस्था है जिसमें एक मीडिया फेल होने पर दूसरा मीडिया काम करते रहेगा। फॉल्ट आने के बाद भी लाइन क्लियर रहने से ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की नौबत नहीं आएगी। निर्बाध रफ्तार से ट्रेन परिचालन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
डीएसटीई की मौजूदगी में हुई टेस्टिंग
समस्तीपुर मंडल के डीएसटीई विवेक सौरभ ने रविवार को यूएफएसबीआई लगाने के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। डीएसटीई की मौजूदगी में कोपरिया और सिमरी बख्तियारपुर में लगाए गए यूएफएसबीआई का टेस्टिंग किया गया। डीएसटीई ने कहा कि पहले नन आरआई(ननारी) ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट लगा था। अब मानसी से बुधामा तक आरई(रेल विद्युतीकरण इंस्ट्रूमेंट) यूएफएसबीआई लगाया गया है। इसे पीजीसीआईएल द्वारा लगाया गया है। उनके साथ टीआई दिनेश कुमार, टेलीकॉम इंस्पेक्टर सहरसा अमित कुमार सुमन, एसएसई सिग्नल देवकांत राय, एसएसई हसनपुर रामाश्रय, एसएसई सीतामढ़ी आर के यादव, जेई टेलीकॉम समस्तीपुर अभिजीत कुमार, स्टेशन मास्टर कोपरिया आर एन मंडल मौजूद थे।
13 मार्च तक इस कार्य को पूरा कराने के लिए प्रतिनियुक्ति
11 से 13 मार्च तक यूएफएसबीआई लगवाकर चालू कराने के लिए डीएसटीई विवेक सौरभ ने सहरसा के अलावे समस्तीपुर, हसनपुर और सीतामढ़ी के रेल सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के जेई व एसएसई की इस सेक्शन में प्रतिनियुक्ति की है।  रामाश्रय, आर के यादव, अभिजीत कुमार, अमित कुमार सुमन, देवकांत राय प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
बुधमा से पूर्णिया कोर्ट तक रह जाएगा ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट के सहारे  बुधमा से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन करीब 82 किमी रेललाइन पर सिग्नलिंग व्यवस्था ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट ननारी के सहारे रह जाएगा। ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट में एक मीडिया पर सिग्नलिंग सिस्टम रहने के कारण लाइन में फॉल्ट आने से ट्रेन परिचालन बाधित रहने की परेशानी बनी रहेगी। इस रेलखंड में भी यह सुविधा मानसी-मधेपुरा रूट की तरह रेल विद्युतीकरण कार्य के फाइनल टच के दौरान दो मीडिया वाला यूएफएसबीआई इंस्ट्रूमेंट लगते मिलने  लगेगा।
श्रोत-हिंदुस्तान

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

रोशनी से जगमग होगा सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा, लगेगा 500 सोलर लाइट
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा का चोक एवं गली जगमग होगा। इन स्थानों पर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सांसद सह केंद्रीय हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा अटल ज्योति योजनांतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के हर पंचायत के चौक-चौराहे पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने कि प्रक्रिया शुरू हो गया है। लोजपा के प्रदेश महासचिव युशुफ सलाउद्दीन ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के चौक-चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। अब लोगों को बिजली नहीं होने पर भी चौक चौराहे सोलर लाइट से जगमग रोशनी मिलती रहेगी। केन्द्र सरकार एवं सांसद निधि से सभी लाइटें लग रही है। प्रथम चरण की समाप्ति के पश्चात पुन: दूसरे चरण में भी लाइट लगाने की योजना है। वहीं अबु ओसामा ने बताया कि फरवरी माह में ही सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई थी । उन्होंने कहा कि अब लोगों को बिजली नही होने पर भी चौक चौराहे सोलर लाइट से जगमग रहेंगे। वही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं सांसद निधि कि राशि से सभी लाइटें लग रही है। प्रथम चरण कि समाप्ति के पश्चात पुन: दुसरे चरण में भी लाइटें लगाने कि योजना है। 


लगाये जायेंगे 500 लाइट--- अटल ज्योति योजना अंतर्गत सिमरी बख़्तियारपुर विधानसभा में कुल 500 सोलर लाइट लगाए जाएंगे। इस लाइट से सबसे ज्यादा कोसी तटबन्ध के अंदर उन गांव एवं लोगो को मिलेगा जहा अभी तक बिजली नही पहुच पाया है। लोगो का भी मानना है कि बिना किसी भेदभाव के कोसी तटबन्ध के अंदर के गांवो में ये सोलर लाइट अधिक से अधिक लगाये। 
रखरखाव सबसे ज्यादा जरूरी-------
सिमरी बख़्तियारपुर में सासंद निधि से हाई मास्ट लाइट सबसे पहले सासंद मद से सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में लगा। लगभग 5 लाख की लगतः से लगने वाले ये हाई मास्ट लाइट छह महीने भी ठीक से नही जला तब से खराब है। इसी तरह पोस्टऑफिस चोक मुख्य बाजार में भी लगा हाई मास्ट लाइट सिर्फ छह महीने ही जला, विगत डेढ़ साल से खराब है। जिसे कोई देखने वाला नही है। जवकि जो लाइट लगाती है उसे 5 साल तक मेन्टेन्स करना होता है। लोगो का मानना है कि लाइट लगने के साथ इनका मेंटेन भी हो।
सहरसा में पदस्थापित नालंदा की नर्स की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नालंदा जिले की रहने वाली एवं महिषी प्रखंड में पदस्थापित नर्स की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया। घटना सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बाबाजी कुटी मंदिर के समीप की बताई जा रही है। आज सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक नर्स की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी। मृतक नर्स का नाम नीलम देवी उम्र (50) वर्ष बताया जा रहा है जो मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्स रोज की तरह महिषी प्रखंड अंतर्गत तेलवा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर डयूटी करने ऑटो से जा रही थी। रास्ते में बाबा जी कुटी के समीप ऑटो से वह गिर पड़ी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ऑटो में किनारे पर बैठी थी।

ऑटो ड्राइवर द्वारा ब्रेक लेने के बाद वह सड़क पर गिर गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक नर्स के परिजनों को दूरभाष पर देकर कार्रवाई में जुट गयी है

बुधवार, 7 मार्च 2018

तालाबंदी कर तीन दिन से विदयालय का है पठन-पाठन ठप, शिक्षा विभाग के कानों तक जु नही रेंगा
छात्रवृति एवं पोशाक सहित अन्य योजना में है लाखो का है गोलमाल
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
 सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरियारी में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर दो दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद तीसरे दिन बुधवार को अनशन शुरू कर दिया है। इस अनशन में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हैं। ग्रामीण मांग पूरी होने तक अनशन की बात कह रहे हैं। तीसरे दिन भी कोई अधिकारी झांकने तक नही आया। पूर्व जीप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम जरूर अनशनकारी से मिलने पहुचे। इन नेताओ ने कहा कि विदयालय में पोशाक, छात्रवृति एवं विकास के नाम पर लाखों का गोलमाल किया है।

तीसरे दिन अनशन पर बैठे समाजसेवी रवींद्र यादव ने कहा कि जब तक वरीय पदाधिकारी विद्यालय पहुंचकर पठन-पाठन से लेकर विद्यालय के व्यवस्थित होने का पुख्ता आश्वासन नहीं दे देते तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा विद्यालय का घेराव जारी रहेगा। कहा कि एक तरफ सरकार बिहार में शिक्षा व्यवस्था ठीक करने कोई कसर नहीं छोड़ रही है दूसरी ओर इस विद्यालय के प्रधान से लेकर सहायक शिक्षक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चौपट कर रहे हैं और इस क्षेत्र के बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि पूर्व व वर्तमान प्रधानाध्यापक पर विद्यालय विकास, छात्रवृति, पोषाक राशि और भवन निर्माण में घोर अनियमितता सहित सरकारी रुपये गबन कर लिया है। हमारे बच्चों को मिलने वाली सरकारी राशि की सहायता भी नहीं दी गई । बच्चों का नामांकन पंजी, रोकड़ पंजी, आय-व्यय पंजी, सूचना पंजी, बाल पंजी विद्यालय से गायब है। वर्ष 2014 से 2018 तक का छात्रवृति और पोशाक राशि नहीं दी गयी है। स्कूल में बैठने के लिए बेंच- डेस्क नहीं है। विद्यालय में किसी प्रकार की खेल सामग्री मौजूद नहीं है। इस विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका अपने मर्जी से विद्यालय आते और जाते हैं। इन मुद्दों को लेकर वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। 

मंगलवार, 6 मार्च 2018

चाचा ने किया रिश्ता को दागदार, नावालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सोनबरसा राज थाना क्षेत्र की देहद पंचायत स्थित मोहनपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक 11 वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही शिको साह को नामजद अभियुक्त बनाया है।  पुलिस ने लड़की की मेडिकल के लिये सहरसा भेज दिया है। लड़की की पिता ने सदर अस्पताल सहरसा में पत्रकारों को बताया कि वे रिश्तेदार में बाहर गए थे कि इतने में ही मेरी नाबालिग बेटी  शौच के लिये गयी थी, की अभियक्त ने मकई के खेत मे लेजाकर दुष्कर्म किया।
 गांव निवासी जोगिंदर साह के 18 वर्षीय पुत्र शिकेन्द्र  साह ने जबरन बालिका को मकई के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद बदहवास लौट रही बालिका को महिलाओं द्वारा घर लाया गया। घटना के बाद से आरोपित युवक शिको साह फरार है। उक्त बाबत थानाध्यक्ष मो. इजहार आलम ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के सदर अस्पताल भेजा गया।मालूम हो कि 27 फरवरी को भी को बसनही थाना क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में हुए दुष्कर्म के मामले में भी अबतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
9 दिवसीय मानस यज्ञ में बह रही है भक्ति की गंगा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


बलवाहाट ओपी के मोहमदपुर पंचयात के मध्य विद्यालय ऐनी में 9 दिवसीय दिव्य संगीतमय श्री राम कथा सह संत सम्मेलन सह मानस यज्ञ के चौथे दिन अयोध्या से पहुचे श्री श्री 108 स्वामी बालक दास जी महाराज के प्रवचन से इलाका भक्तिमय हो गया। सुबह के 9 से 9 बजे तक वेद पाठ, 9 से 12 तक नवाह परायण पाठ, 2 से 4 बजे तक संत प्रवचन पाठ, भजन, गायन एवं 4 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा एवं 8 से 12 बजे तक रासलीला प्रतिदिन होता है। वृंदावन से पधारे राममण्डली द्वारा कृष्णलीला का आयोजन होता है। 9 दिन तक चलने वाले इन मानस यज्ञ में दूर दूर के लोग संत का प्रवचन सुनने आते है। प्रवचनकर्ता स्वामी बालक दमस जी महाराज ने कहा कि श्रीराम नाम की साधना के मूल में संत ही माध्यम बनेगा। संत केवल साधना ही नहीं बताता है अपितु साधना करने की शक्ति भी देता है। अयोध्या से पहुचे स्वामी बालक दास जी महाराज ने संत और भक्ति की शक्ति की महिमा बताई।

बालक दास जी ने बताया कि प्रहलाद को गर्भावस्था से ही नारद जैसे संत के आश्रम में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धुर्व ने मानसिक ग्लानि के कारण साधना की। कथा है कि पांच वर्ष के बालक धु्रव सौतेले भाई को पिता की गोद में बैठा देखकर स्वयं भी पिता की गोद की ओर आगे बढ़े तो सौतेली माता ने रोक दिया, किंतु आहत बालक को उसकी माता ने समझाया कि तुम भगवान की गोद प्राप्त करने की चेष्टा करो और तब नारद जी के द्वारा धु्रव को भगवान की प्राप्ति का मार्ग बताया जाता है।
मानस मर्मज्ञ बालक जी के अनुसार धु्रव वह पद प्राप्त करते हैं जो सृष्टि में किसी को प्राप्त नहीं होता है। धु्रव तारा आज भी अचल माना जाता है। जब अधिक वैज्ञानिक साधन नहीं थे तब धु्रव तारा के माध्यम से दिशा का निर्णय किया जाता था। वह कभी अपना स्थान नहीं बदलता है।

शनिवार, 3 मार्च 2018

108 महिलाओ की निकली भव्य कलश यात्रा, सामिल हुए सेकड़ो लोग
चार मार्च से बारह मार्च तक चलेगा यज्ञमहेंद्र प्रसाद, सहरसा

बलवाहाट ओपी के मोहमदपुर पंचायत के ऐनी गांव में महायज्ञ को लेकर शनिवार को 108 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया। सभी महिलाये बाबा मतेश्वरधाम में जल भरकर गांवो का भर्मण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुचा। 
महम्मदपुर पंचायत के मध्य विधालय ऐनी मे दिव्य संगीतमय श्री राम कथा सह संत सम्मेलन व मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे शनिवार को 108 कुमारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जहा ऐनी ब्रह्म स्थान से कलश यात्रा निकलकर बाबा मटेशवर धाम पंहुच वहा से कलश भर यज्ञ स्थल पर पहुंचे, इसके बाद यज्ञ का आयोजन शुरू किया गया, राम कथा श्री श्री स्वामी बालक दास द्वारा किया जायेगा।


श्री धाम वृन्दावन से रास मंडली द्वारा श्री कृष्ण लिला का भी आयोजन रविवार से लगातार चलेगा। इसका आयोजन श्री राम दर्शन एवं सम्पूर्ण महम्मदपुर वासी द्वारा किया जा रहा है।रविवार से विशाल यज्ञ का आयोजन शुरू हो रहा है। विश्व शांति हेतू जिसमे पूरे पंचायत वासी का सहयोग मिल रहा है। 9 बजे रोज सुबह शाम मंत्रोच्चारण के बाद बाबा के कथावाचन होगी। समाज मे सदभाव भाईचारा अमन शांति हो यज्ञ का आयोजन सराहनीय कदम है। इस यात्रा में पंचयात के मुखिया रमेश यादव, समाजसेवी पिन्टू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष फुलेश्वर यादव, पूर्व पंचयात समिति सदस्य नथुनी साह सहित ग्रामीण साथ थे।
शराबबंदी का खीज बकरे का मांस पर उतारा, उमड़ी खरीददारों की भीड़, 
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


दो दिवसीय होली पर्व शांतिपूर्वक सम्पन हो गया। कही से भी होली को लेकर तनाव या झगड़ा की सूचना नही मिली। हालांकि जगह जगह पुलिस की तैनाती को लेकर होली में शांति बनी रही। 
निकाला गया था फ्लैग मार्च- होली के एक दिन पूर्व ही अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, सीओ धर्मेंद्र पंडित, इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय के नेतृत्व में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला गया था। लोगो से शांति पूर्ण होली मनाने का आह्वान किया गया था। 
सड़को पर नही दिखा हुड़दंग- शराबबंदी के कारण सड़को पर हुड़दंग नही देखा गया। जो भी चोरी-छिपे पिया, घर मे ही रहने में भलाई समझा। लोग अपने अपने घरों के सामने या अपने बच्चे के साथ हो होली का आनंद उठाया। शाम को लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। 
शाम में हुआ कार्यक्रम- होली को लेकर एक दिन पहले गुरुवार को बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में होली को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। जहाँ बाजार के सभी लोगो ने होली का मजा उठाया।
मीट दुकान पर जमी रही भीड़----
शराबबंदी के बाद लोगो का झुकाव मीट पर ज्यादा रहा। शुक्रवार होने के कारण मीट की दुकान पर ऑबह के छह बजे से देर संध्या तक भीड़ लगी रही। ब्लॉक चोक, रानीहाट, पहाड़पुर बाजार, बलबहाट, टेलियहाट सहित गांवो में होली को लेकर अगर सबसे ज्यादा बिक्री हुई तो वो बकरा का मांस था। इसके अलावे मुर्गा, एवं मछली की भी जमकर खरीदारी हुई

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...