शनिवार, 30 जून 2018

सोनबरसा राज से दिल दहलाने वाला न्यूज़
चार मजदूर का दर्दनाक मौत, लोगो ने किया सड़क जाम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

जिले के सोनबरसा राज थान के हटिया रोड में एक सेफ्टी टैंक खोलने के दौरान हुआ हादसा में चार मजदूर का मौत हो गया, जवकि एक कि हालात नाजुक बना है। बताया जाए है कि नवनिर्मित शोचालय का टंकी का सेटरिंग खोलने के दौरान ये हादसा गया। जिसमें ये सभी मजदूर का टंकी के अंदर ही दम घुटने लगा। चार की मौत तो टंकी के अंदर ही हो गया, जवकि पांचवा को किसी तरह गंभीर हालत में टंकी के बाहर निकाल बेहतर इलाज के लिये सहरसा भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस स्थल पर पहुच अपने तरफ से बचाव कार्य कर रहा है। ये सभी चारो मजदूर की मौत दम घुटने से हुआ है।


ये डबल इंजन नही बल्कि डबल फर्जी सरकार है: शरद यादव
मिलन समारोह में जमकर केन्द्र एवं राज्य सरकार पर बरसे
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। 4 साल में 8 करोड़ बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध होना चाहिये। लेकिन एक को भी रोजगार नही मिला। केंद्र सरकार ने देश के नोजवान, बेरोजगार के साथ मजाक किया है। उक्त बातें लोकतांत्रिक जनतादल के संरक्षक सह सासंद शरद यादव ने शनिवार को उच्च विद्यालय मैदान में लोगो को संबोधित करते हुए कहा। सासंद श्री यादव सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित मिलन समारोह में शिरकत करने पहुचे थे। उनोहने कहा कि देश के किसानों का हाल बुरा है। वर्ष 14 में लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार ने लोगो से वादा किया था कि किसानों के लागत का डेढ़ गुणा कीमत दिया जाएगा जो पूरी तरह से गलत निकला। मकई का समर्थन मूल्य सरकार के द्वारा 1425 रुपये है लेकिन किसान मजबूरन 900 से 1000 रुपये में बेच रहा है। किसान का मकई सरकार नही खरीद रहा है। मूंग का समर्थन मूल्य 5575 है लेकिन किसान कम दाम में 3500 से 4000 हजार के बीच बेच रहा है। प्रधानमंत्री आवास, पेंसन, सब चौपट हो गया है।

 किसान मजदूर तबाह हो गया है। राज्य सरकार पर बोलते हुए सासंद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन को लोगो ने दो तिहाई वोट दिया था, लेकिन सीएम में लोगो का विश्वास को तोड़ा। सरकार सिर्फ बंदी में लगी है। पहले शराबबंदी, फिर गिट्टी बंदी, बालू बन्दी में लगी है। इस बार जनता इनकी बोलती बंद कर देगी। यहां डबल इंजन की नही डबल जुर्म की सरकार है ।सीएम ने कहा कि हम मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी में नही जायेंगे। आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ एमएलए मंत्री बनने की लोभ से पाला बदल लिया। उनोहने कहा कि इंजे हर सुख दुख में हमने साथ दिया। 1980 से इनका मदद किया। 13 बार चुनाव लड़ा हर बार हमने मदद किया। लेकिन इनोहने भरोसा को तोड़ा है। विधानपार्षद विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस चुनाव में जनता डबल इंजन की सरकार को चलता कर देगा। कार्यक्रम का आयोजनकर्ता रितेश रंजन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है। वावजूद विगत 35 वर्षों से कोसी फरकिया डेंगराही घाट में पूल बनाने की मांग को को अनसुना कर कोसी के लोगो को भरोसा का तोड़ा है। अब सरकार से हरेक समस्या पर आर-पार की लड़ाई होगी। 

मैथिली कोकिला मैथिली ठाकुर का सिमरी बख्तियारपुर में अपनी स्वरीली आवाज से लोगो को झुमाया
मैथिली ठाकुर को सासंद शरद यादव ने मिथिला सम्मान से किया सम्मानित
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


 सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में पहुचे कलर टीवी राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर को सुनने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो खासकर युवाओं में मैथिली के क्रेज को लेकर युवाओं में सेल्फी खिंचने की मारमारी होती रही। मंच पर मैथिली ठाकुर के पहुचते ही युवाओं में ताली बजाकर स्वागत किया। मंच पर मैथिली ठाकुर ने कई लोकप्रिय गाना गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।"अपना किशोरी जी के टहल बजेबई, जनक किशोरी मोरी, छाप तिलक सब", "रामजी से पूछे जनकपुर को नारी बता दे बबुआ,"  सिहित कई हिंदी फिल्म के एक से बढ़कर एक गीत गाया।

 लोकतांत्रिक जनतादल के संरक्षक सासंद शरद यादव, एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने मैथिली ठाकुर को मैथिली सम्मान से सम्मानित किया। शरद यादव ने मिथिला के बेटी  मैथिली ठाकुर के  सफलता पर बधाई दिया एवं आगे भी उनके अच्छे भविष्य की कामना किया। अपने पिता के साथ सिमरी बख्तियारपुर पहुचे मैथिली ठाकुर के विगत दो महीने के अंदर ये दूसरा कार्यक्रम है। मिलन समारोह सह जनसभा में पहुचे सासंद को मैथिली ठाकुर ने स्वागत गीत से किया। लोकतांत्रिक जनतादल के संरक्षक शरद यादव मिलन समारोह के आयोजनकर्ता रितेश रंजन के द्वारा कार्यक्रम में पहुचे थे। 

गुरुवार, 28 जून 2018

सहरसा से सकरी होते दरभंगा तक चलेगी रेल
कोसी क्षेत्र में बिछेगी छह रेल लाइन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

रेल बजट में  कोसी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को रेल से जोड़ने के लिए छह नई रेललाइनें बिछेंगी। इसके सर्वेक्षण के लिए इस बार के बजट में रेल मंत्रालय ने साढ़े तीन लाख रुपए का प्रावधान किया है।
बिहारीगंज-सिमरी बख्तियारपुर 54 किमी नई रेललाइन सर्वेक्षण के लिए सिर्फ 20 हजार रुपए दिए गए हैं। कुशेश्वरस्थान-सहरसा 35 किमी नई लाइन सर्वेक्षण के लिए 30 हजार और बिहारीगंज से बिहपुर वाया चौसा पचरासी 50 किमी के लिए 50 हजार राशि दिए गए हैं। ललितग्राम-पुरैनी-मुरलीगंज 55 किमी नई लाइन के यातायात सर्वेक्षण के लिए एक लाख और बिहारीगंज और वीरपुर के मध्य वाया मुरलीगंज, त्रिवेणीगंज, खुर्दा, जदिया, छातापुर, प्रतापगंज, भीमनगर 92 किमी नई लाइन के लिए भी एक लाख राशि का प्रावधान किया गया है।

ये सभी लाइनें देश के पहले रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र के समय की घोषित हैं। अगर ये रेललाइनें बन गयीं तो रेल से जुड़ने के बाद ग्रामीण इलाकों में रोजगार के साधन बढेंगे। इलाका विकसित होगा। डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण डी. एस. श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वेक्षण में यह देखा जाता है कि नई लाइन जिस क्षेत्र से गुजर रही वहां रेलवे, राज्य सरकार और निजी किसकी जमीन है। जमीन अधिग्रहण के बाद टेंडर निकालते हुए नई रेललाइन निर्माण कार्य शुरू किया जाता है।
सभी 6 नई रेललाइनों के सर्वेक्षण के लिए पिछले साल से ही सर्वेक्षण की राशि दी जा रही है, लेकिन अब तक सर्वेक्षण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पिछले साल सर्वेक्षण के लिए प्रत्याशित लागत राशि 8 लाख दस हजार के विरुद्ध बिहारीगंज-सिमरी बख्तियारपुर नई लाइन को सिर्फ 6 हजार, 7.50 लाख प्रत्याशित राशि के बदले बिहारीगंज-पचरासी को सिर्फ 20 हजार, प्रत्याशित लागत 2.36 लाख के विरुद्ध कुशेश्वरस्थान-सहरसा को केवल 6 हजार राशि दिए गए थे।
वहीं सर्वेक्षण के लिए प्रत्याशित लागत 23.75 लाख के विरुद्ध बिहारीगंज-भीमनगर को सिर्फ दस हजार, प्रत्याशित लागत 13.5 लाख के बदले ललितग्राम-मुरलीगंज को भी दस हजार और प्रत्याशित लागत 7.50 लाख विरुद्ध बिहारीगंज-पचरासी नई लाइन को बीस हजार राशि का प्रावधान किया गया था।
इस सावन में फिर निकलेगी 162 फिट कांवर यात्रा
यात्रा को लेकर शुक्रवार को बाबा मतेश्वर धाम से निकलेगी शोभा यात्रा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
                                 (फ़ाइल फोटो)
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बाबा मतेश्वरधाम कांठो से इस बार एक बार फिर 162 फिट कांवर यात्रा निकलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजक डाक एवं कांवरिया संघ ने बताया कि 22 वा बाबा मतेश्वर महोत्सव की तैयारी किया जा रहा है। रिकॉर्ड 162 फीट की ये कांवर यात्रा इस बार भी बिहार का ऐतिहासिक कांवर यात्रा होगी। भादो मास के द्वितीय रविवार को ये विशाल यात्रा निकलेगी। जिसकी तैयारी प्रारम्भ हो गया है। शुक्रवार को बाबा मतेश्वरधाम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। ध्वजारोहण के बाद इस जगह से 162 फिट का कांवर का बनना शुरू हो जायेगा। शोभायात्रा पूरा गांव से घूमकर पुनः बाबा मतेश्वर धाम तक।आकर समाप्त होगी। इससे पूर्व भी भव्य कांवर यात्रा निकाली गई थी। इस कांवर यात्रा में इलाके के काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया था। कांवर सुल्तानगंज से जलभरकर खगरिया, मानसी, बदला घाट के रास्ते से बाबा मतेश्वरधाम तक आती है। इन बार और ज्यादा यादगार बनाने के लिये तैयारी किया जा रहा है।

रविवार, 24 जून 2018


चार माह से आंगनवाड़ी के बच्चे को नशीब नही हुई खिचड़ी, पढ़े पूरा मामला

छह माह में मात्र दो माह का मिला पोषाहार, सुप्रीमकोर्ट के आदेश का भी पालन नही

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


इस वर्ष 2018 के जून माह बीतने को है। इस वर्ष मात्र दो माह का पोषाहार बच्चे को उपलब्ध कराया गया। आश्चर्यजनक बात ये है कि माननीय उच्च न्यायालय का भी आदेश है कि हर हाल में बच्चे का पोषाहार बंद नही हो, वावजूद चार माह से आंगनवाड़ी को पोषाहार उपलब्ध नही होने से बच्चे को लाभ नही मिल रहा है। लगातार पोषाहार बंद रहने से बच्चे भी आंगनवाड़ी आने में हिचकिचाते है। वही बच्चे के परिजन भी आंगनवाड़ी में बच्चे के खाने की व्यवस्था नही रहने से बच्चे को केंद्र पर जाने नही देता है। 
432 केंद्र है अनुमंडल के तीनों प्रखंड में---
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 218, बनमा इटहरी में 111 एवं सलखुआ में 103 आंगनवाड़ी केंद्र है। सिमरी बख्तियारपुर में प्रखंड में एक नगर पंचायत भी है। इस वर्ष 2018 में मात्र दो महीने ही बच्चे को पोषाहार दिया गया। आंकड़े पर गौर करे तो एक साल में मात्र 8 महीने ही पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है। 
क्या कहती है सीडीपीओ----
वाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता चोधरी ने बतायी की इस बार आबंटन देने में सिस्टम में जिले में चेंजिंग हो रहा है। नए तरीके आए अब आवंटन दिया जायेगा। सिमरी बख्तियारपुर क्या पूरे जिले का ये मामला है। मेरे स्तर से दिक्कत नही है। 
इस मामले में सिमरी बख्तियारपुर को सूबे में मिला तीसरा स्थान, पढ़ेंगे तो सिर पीटेंगे

स्वछता सर्वे में सिमरी बख्तियारपुर देश का तीसरा गंदा शहर
पूरे देश मे 4202 शहरों ने भाग लिया था सर्वेक्षण में
2018 में हुए सर्वे में मध्यप्रदेश के इंदौर को मिला पहला साफ-सुंदर शहर का पुरुस्कार
देश के 10 सबसे गंदे शहर में पश्चिम बंगाल के 7 शहर शामिल
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

वर्ष 2018 में कराया गया था स्वक्षता सर्वेक्षण में विहार के दो शहरों में सिमरी बख्तियारपुर को गंदे शहर में तीसरा स्थान मिला है। इसमे पहला पुरुस्कार मध्यप्रदेश के इंदौर को मिला है। सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को गंदगी की सूची में शामिल किये जाने से इस क्षेत्र के लोग खासे नाराज है। प्रतिमाह लगभग 4 लाख से ज्यादा खर्च साफ-सफाई पर किया जाता है। वावजूद सिमरी बख्तियारपुर का नाम गंदगी की सूची में आना बहुत शर्मनाक है। मात्र 15 वार्ड का नगर पंचायत भी साफ-सुथरा नही हो रहा है। आश्चर्य जनक बात है। सिमरी बख्तियारपुर के सिमरी पंचयात के आश्रफचक निवासी एवं पटना उच्च न्यायालय के बरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मश्लेउद्दीन ने कहा कि ये दुखद बात है कि सिमरी बख्तियारपुर का नाम गंदगी की शहर में शामिल है। इसमें नगर पंचायत को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ताकि फिर कभी भविष्य में इस तरह का नोबत नही आये। 

4 लाख 45 हजार हर माह भुकतान, फिर भी सफाई नही---
वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद नरेश निराला ने शहर में पर्याप्त गंदगी रहने एवं साफ-सफाई कार्य कर रहे एनजीओ पर ठीक से कार्य नही करने का आरोप लगाया था। नरेश निराला का कहना था कि किसी भी वार्ड में ठीक से सफाई कार्य नही होता है। कार्यपालक को आवेदन देकर किया करवाई की मांग किया था।
क्या कहती है नगर अध्यक्षा----
नगर अध्यक्षा रौशन आरा ने बतायी की स्वक्षता के लिये बोर्ड से कई निर्णय लिया गया। जिसमें डस्टबिन की खरीद, ठेला जिससे सूखा एवं गिला कचड़ा को ढोया जा सके, ट्रैक्टर, एवं गाड़ी की खरीद का प्रस्ताव पारित है। लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण ये कार्य आगे नही बढ़ रहा है। वार्ड में शोचालय निर्माण तेजी से हो रहा है। दो जगह चलंत शोचालय का लगना था, लेकिन कार्यपालक के कारण वो भी नही लगा। अधिकारी सहयोग करे तो सिमरी बख्तियारपुर सुंदर एवं स्वच्छ बना देंगे। 
क्या कहते है कार्यपालक पदाधिकारी---
नगर पंचयात के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नगर में साफ-सफाई करने वाले एनजीओ ठीक से साफ नही करता है। इनके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा। इसके साथ ही अन्य कार्य किया ही जा रहा है। सर्वे के बारे में हमे किसी तरह का जानकारी नही है।

शनिवार, 23 जून 2018

चंद रुपये के लिये अपने ही हो गए खून के प्यासे, पढिये कहा हुआ खूनी खेल
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


रिश्ते का मायने बदल रहे है। अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो रहा है। सामाजिकता, सौहार्द लोगो के बीच समाप्त हो रहा है। कुछ इसी तरह का मामला में सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना के सितानाबाद दक्षिणी पंचायत के पठान टोला में एक युवक को चाकू से गोद कर हत्या कर दिया। मामला जमीन जमीन का बकाया 15 हजार रुपये का था। मृतक मो बहाब को चाकू से गोदकर हत्या कर दिया। जवकि उनके छोटे भाई मो शोएब के अंदरूनी हिस्से में मारकर घायल कर दिया। घायल का इलाज सहरसा में किया जा रहा है।

       घटना मात्र 15 हजार रुपये के लिये ये खूनी खेल खेला गया। बताया जाता है कि मृतक आरोपी डॉ मन्नान के परिवार वाले मो चांद, मो सूरज सहित अन्य लोग घर बना रहे मृतक मो बहाब को घर बनाने से रोका। चूंकि जमीन आरोपी से मृतक में खरीद किया था, जिसमे 15 हजार बकाया था। जिसमे वादा था कि खरीदी गई जमीन का दाखिल-खारिज आरोपी करेगा उसके बाद बाकी का रुपये दिया जायेगा। लेकिन आज शनिवार को जब मृतक भाई के साथ घर बना रहा था तो आरोपी ने रोका एवं बकाया रुपए की मांग किया एवं इसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ। पुलिस में आरोपी के पिता डॉ मन्नान सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस करवाई कर रही है।

शुक्रवार, 22 जून 2018

इस बार हज पर जाने वाले लोगो को ये बाते ध्यान रखने की बहुत जरूरत है। बैठक में बताया गया कई बातें
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख्तियार पुर के रानी हाट मस्जिद में गुरुवार  को एकदिवसीय  हज प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। इस प्रशिक्षण  केम्प में सहरसा, मधेपुरा जिला  के 150 महिला व पुरुष  हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक असगर  अली ने यात्रियों को प्रैक्टिकल के जरिए हज अदा करने के एक-एक पहलु  को बारीकी से समझाया। इस मौके पर एहराम, तवाफ, दौड़, शैतान को कंकड़ मारना, मुकद्दस मकामात पर पढ़ी जाने वाली दुआओं पर भी रौशनी डाली गई।मौलाना जिया उद्दीन नदवी  ने बताया कि हज इस्लाम का अहम फरीजा है। इसे खुलूसों दिल से अदा करना चाहिए। उन्होंने हज यात्रियों को घर से रवाना होने से लेकर लौटकर आने तक के सारे मसलों और आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुफ्ती फैयाज ने हज के दौरान जिन चीजों से दूर रहना और बचना है उस पर विस्तार से चर्चा की। मौलाना मोजाहिरूल हक कासमी ने मदीने के आदाब पर चर्चा करते हुए कहा कि मदीना नबी का शहर है और अगर वहां बेअदबी हुई तो नबी ए पाक नाराज हो जायेंगे। इस अवसर पर ईमारत शरिया के मुफ्ती सईदुर रहमान कासमी ने बताया कि हज और उमरा के सफर को आसान बनाने के लिए बेहतर होगा कि हज के अरकान व मसाईल  को अच्छी तरह से सीख लें। उन्होंने कहा कि हज पर जाने वाले हज के बारे में विस्तार से पहले ही सीख लें जिससे कि वहां जाने के बाद इबादत में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

 इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर व ईमाम संघ के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद मुमताज रहमानी ने हज यात्रा के प्रशासनिक नियमों व सऊदी कानून और आदेशों के संबंध में विस्तार से  बताया और हज यात्रियों से सरकारी नियमों का हर हाल में  पालन व सम्मान का आग्रह किया। इस प्रशिक्षण कैंप में एहराम बांधने, तवाफ करने, शैतान को कंकड़ मारने, सफा मरवा पहाड़ियों के दौड़ सहित मुकद्दस स्थानों की जियारत व दुआओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस से पूर्व कारी मंजर आलम के तलावत कुरान और अख्तर आलम के नाते नबी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्ययक्रम  को कामयाब बनाने मैं मोo अफसर आलम, मो o अकील आलम،इकबाल आलम, डॉ असरार,आदि उपस्थित थे।
बिहार पुलिस के छात्रों के न्याय करे सरकार :-पुनपुन यादव  
कोशी बिहार टुडे

   22 जून शुक्रवार  को बिहार बिहार पुलिस के परीक्षार्थी के द्वारा पटना के हड़ताली मोड़ से गांधी मैदान तक एक विशाल आक्रोश मार्च किया गया। इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में छात्र थे।जिसका जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव के द्वारा  समर्थन किया। साथ ही साथ जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने कहा कि बिहार पुलिस के तमाम छात्रों के साथ है। इस मौके पर पुनपुन यादव मांग की कि बिहार सरकार  अभिलंब बिहार पुलिस छात्रों के साथ न्याय करें ।उन्होनो आरोप लगाया कि बिहार सरकार के शिक्षा व्यबथा पूरी तरह से चरमरा गयी है।

आज बिहार के हर परीक्षा में जिस प्रकार से धांधली की जाती है।ये पूरे बिहार के लिए शर्मनाक है।बिहार के युवा आज रोड है और राज्य के मुखिया छात्र हित मे नही सोचते है। अगर बिहार सरकार सिपाही के छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तो जन अधिकार छात्र परिषद पूरे बिहार को बंद कराने का भी काम करेगी। इस मौके पर बिहार सिपाही छात्रों के द्वारा बिहार सरकार से मांग की गई कि बिहार सरकार ,बिहार पुलिस परीक्षा की नियुक्ति को रद्द करे। बिहार सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।

गुरुवार, 21 जून 2018

हत्या कर विवाहिता को नदी में दबा दिया था, पांच दिन बाद अपने आप शव नदी के किनारे मिला
निकाल लिया था एक आंख
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर फरकिया के कबैया गांव से एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब विवाहिता की सड़ी-गली लाश बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के कनरिया ओपी अन्तर्गत कमला नदीं किनारे से बरामद की गई है।शव बरामद की सूचना पर कनरिया ओपी पुलिस स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  ओपी अध्यक्ष धर्मवीर साथी ने बताया की शव की पहचान कनरिया ओपी के कबैया गांव निवासी धिरज महतो की 23 वर्षिय पत्नी अंजनी कुमारी के रूप में की गई है। वहीं मृतिका के पिता व अन्य परिजनों का आरोप है की ससुराल वाले ने मेरी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदीं में प्रवाहित कर दिया।पांच दिन से काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मृतिका के ससुरालवाले से पुछे तो वे लोग बताया की पति के साथ पंजाब चली गई है।

मृतका के परिजनों ने ससुराल वाले पर हत्या करने की आशंका जताई है।
सलखुआ थाना के चिड़ैया ओपी के सहुरिया निवासी भीम महतो की पुत्री मृतिका अंजनी कुमारी की शादी एक वर्ष पूर्व कनरिया ओपी के कबैया गांव निवासी सुबोध महतो के पुत्र धिरज महतो से आर्दश विवाह हुआ था। परिजनो ने कहा की शव को देखने से प्रतित होता है की मृतिका के ससुराल वाले ने बेरहमी से मारपीट कर एक आंख निकाल कर हत्या कर दिया, पहने साड़ी में मिट्टी बांधकर नदीं में डूबा दिया।शव जब सड़ने गलने के बाद नदीं किनारे गुरूवार को देखा गया तो पता चला कि सहुरिया निवासी भीम महतों की पुत्री का शव बरामद हुआ है।
सेल्फी लेने के चक्कर मे 600 फीट नीचे गिरी तीन बच्चे की माँ, पुलिस ने 1300 फीट नीचे से बरामद किया शव
कोशी बिहार टुडे

मुंबर्इ। दिल्ली की रहने वाली सरिता चौहान (35) अपने पति और बच्चों के साथ मंंबर्इ माथेरन घूमने आई थी।मिड डे से बात करते हुए एपीआई महादेव आचरेकर ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब 7 बजे ये लोग लुइसा प्वाइंट में डूबते हुए सूर्य के साथ एक सेल्फी लेने गए थे। सरिता लुइसा प्वाइंट में सिक्योरिटी ग्रिल पर चढ़ गईं। इस दौरान सेल्फी क्लिक करते हुए एक तेज हवा के झोके के कारण सविता का संतुलन बिगड़ गया आैर वह करीब 600 फीट नीचे नीचे गिर गर्इ।1,300 फीट नीचे मिला शव। मुंबर्इ पुलिस के एक अधिकारी मुताबिक हादसे के तुरंत बाद उनके परिवार के सदस्यों ने माथेरान पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान बचाव अभियान तेजी से शुरू किया गया।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आधी रात को घाटी से सरिता की बाॅडी को बरामद किया। बारिश की वजह से सरिता का शव करीब 1,300 फीट नीचे पाया गया है। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सरिता मुंबई-पुणे के बीच स्थित पर्यटन स्थल को छुट्टियों में घूमने के लिए बहुत खुश थी।
श्रोत- दैनिक जागरण
मैथिली ठाकुर का सिमरी बख्तियारपुर में एक बार फिर धूम
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


30 जून को लोकत्रांतिक जनता दल के नेता पूर्व सासंद शरद यादव सिमरी बख्तियारपुर पहुच रहे है। सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वागत के लिये कलर टीवी के राइजिंग स्टार के उपविजेता मैथिली ठाकुर का भी कार्यक्रम होगा। जिसकी तैयारी किया जा रहा है। गुरुवार को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने गुरुवार को अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता में ये जानकारी दिया। प्रेसवार्ता में पूर्व जिला परिषद प्रवीण आनंद पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दिनानाथ पटेल, झाँसी दस्ता से जुड़ी सावित्री देवी, जिला पार्षद ललिता रंजन सहित अन्य ने बताया कि आगामी 30 जून को सिमरी बख्तियारपुर के ऐतिहासिक हाईस्कूल मैदान में शरद यादव के नेतृत्व में आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।

साथ ही कार्यक्रम में रितेश रंजन, प्रवीन आनंद, प्रियंका आनंद, निर्मल ठाकुर, ललिता रंजन, एस कुमार सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि शरद यादव जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।उनके आने वाले रास्ते में सैकड़ों तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं।पूरे विधानसभा स्तर पर सभी जगह पोस्टर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।साथ ही सैकड़ो की संख्या में युवा मोटरसाइकिल से शरद यादव का स्वागत करेंगे और उन्हें रैली स्थल तक ले जाएंगे। इसके अलावे सैकड़ों की संख्या में चार चक्का वाहन उनके साथ रहेंगे।प्रेस वार्ता में प्रवीन आनंद ने कहा कि हाईस्कूल मैदान में रहेगी कलर्स चैनेल पर प्रसारित राइजिंग स्टार शो की उपविजेता मैथिली ठाकुर मंडल मसीहा शरद यादव के लिए स्वागत गान गायेंगी। कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए एक तैयारी समिति का गठन किया जा चुका है।जल्द ही लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक बुला कर क्षेत्र में जंसम्पर्क अभियान शुरू होगा।स्थानीय स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम शुरू है।
करे योग, रहे निरोग। योग दिवस पर कई कार्यक्रम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

विश्व योग दिवस के मौके पर कई स्थानों पर योग किया गया। मुख्य कार्यक्रम रायपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय रायपुरा के मैदान में हुआ। पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के मोके पर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय में रायपुरा में मनाया गया। जिसमे अनुमंडल प्रभारी कमलेश कुमार, प्रशिक्षक रंजीत कुमार, ललन, अंगद एवं मिथलेश कुमार द्वारा बिभिन्न योग के बारे में जानकारी दिया गया। कई तरह के आसन, अनुलोम-विलोम, संरक्षक उपेन्द्र यादव, के द्वारा आज के समय मे योग की उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया। इस मोके पर इलाके से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष, बच्चे सामिल हुआ। 

इनके अलावे कई स्कूल में योग के बारे में बताया गया। महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के योग शिक्षक अनिल कुमार के द्वारा प्रतिदिन बच्चे को योगा करवाते है। वही हरिवंश मध्य विदयालय सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षकों के द्वारा योग किया गया। 

बुधवार, 20 जून 2018



मदरसा के प्राचार्य के बेटे ने हिन्दू विश्विद्यालय में किया कमाल, इस परीक्षा में लाया टॉप रेंक
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बनमा ओपी के घोरदौर पंचयात के घोरदौर गांव निवासी घोरदौर मदरसा के प्राचार्य महबूब आलम के पुत्र मरगूब आलम को देश के प्रतिष्टित शिक्षण संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के के लिये एमए उर्दू में नामांकन के लिये फार्म भरा था। जिसकी परीक्षा लिया गया जिसमें पूरे विश्वविद्यालय में पहला स्थान मिला। जेनरल एवं ओबीसी में भी पहला रेंक लाया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे देश के गिने चुने जाने वाले विश्विद्यालय में नामांकन होने से पिता महबूब आलम, मां निगार आरा काफी खुश है। इनके अलावे गांव के भी लोगो मे खुशी है
बिजली के तार को मुह में लेकर छिल रहा था, तभी आ गया बिजली, मारा जोर का झटका, दीवाल से टकराया, अस्पताल ले जाते रास्ते मे तोड़ा दम
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चिड़ैया ओपी के कबीरपुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद घरेलू बिजली तार की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत ईलाज के क्रम में हो गई। 
परिजनों ने बताया कि कबीरपुर निवासी(डीलर) श्याम यादव के पुत्र विनय कुमार (36) की मौत घर में लगे बिजली के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। वह घर में किसी तार का जोड़ तोड़ के दौरान बिजली के झटके ने घर की दिवाल पर गिरा दिया। आनन फानन में सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। चुंकि सर में चोट गहरी लग गई थी इसलिए ब्रैन हैम्रेज की बजह से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। 
मौत बाद परिजनों ने शव को गांव ले जा अंतिम संस्कार किया गया। वही इस मौत से परिजनों सहित पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

मंगलवार, 19 जून 2018

सभी राजनीतिक पार्टी ने कोसी तटबन्ध के लोगो को वोट बैंक के लिये इस्तेमाल किया है। कोई भी इनकी समस्या की और ध्यान नही दिया। 
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


कोसी तटबन्ध के अंदर मध्य विद्यालय बेलवाड़ा में जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधयाक सतीश कुमार ने कहा कि कोसी इलाके में जल का भंडार है। यहां पर अगर ईमानदारी से जल प्रबंधन किया होता तो यहां मत्स्य एवं दलहन, तेलहन की उपज सबसे ज्यादा होती। लेकिन अतिपिछड़ा बहुल कोसी दियारा में सभी नेताओं ने सिर्फ वोट बैंक का इस्तेमाल किया एवं लोगो को सुविधा से दूर रखा। यह के लोग बाढ़ राहत योजना के लिये अपनी फसल को छोड़कर प्रखंड एवं नेताओ के यहां छह माह तक चक्कर लगाते रहते है। 

टोला एवं कस्बा में विकास किस चिड़िया का नाम है लोग नही जानता है। स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। तीन तीन कृषि रोडमेप के वावजूद सिंचाई, पनबिजली, मत्स्य पालन, उचित जलप्रबंधन के अभाव में किसान की हालत खराब है। अम्बिका सिंह की अध्यक्षता एवं सदानंद सिंह की संचालन में चली सभा को दीपक कुमार, विष्णुदेव पोद्दार, अनिल कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक राय ने संबोधित किया। इन मोके पर विद्यानद सिंह, घनश्याम सिंह, नित्यनाद अंग5, जजयराम सिंह, अनिल सिंह, लालमोहर, लालमणि ठाकुर आदि उपस्थित थे।
चक्रवाती तूफान ने उड़ा दिया दर्जनों गरीबो का छप्पर, हुआ लाखो का नुकसान
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


सोमवार की रात्रि लगभग 1 बजे आयी चक्रवाती तूफान ने कई गरीबो के आशियाना को उड़ा दिया। सैकड़ो घर के छप्पर को उड़ा दूसरे जगह फेक दिया। रंगिनिया चोक पर प्रेम भगत के गल्ला दुकान के गोदाम का पूरी की पूरी छप्पर एंगिल सहित उड़ा दिया। गोदाम में रखा लगभग 5 हजार बोरा मकई, गेहू, मूंग एवं सरसो पूरी तरह से बर्षा में भींग गया। दुकानदार प्रेमभगत ने बताया कि गोदाम में रखा अनाज पूरी तरह से भींग गया। रंगिनिया एनएच 107 के बगल में स्थित लालो बढ़ई ज घर इस तूफान में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके अलावे काफी संख्या में गरीबो के घरों को खासकर फुस के घर को नुकसान पहुचा है। सेकड़ो घर के ऊपर चदरा एवं एस्टबेस को भी तेज आंधी ने उड़ा दिया। इसके अलावे क्यो पेड़ को भी तेज आंधी ने उखाड़ दिया। 

  इस बाबत सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि घर का छप्पर टूटने या घर गिरने में तूफान में कोई सरकारी सहायता का प्रावधान नही है। अगर सरकार का कोई आदेश आता है तो करवाई किया जायेगा। फिलहाल तो मुआबजा का कोई प्रावधान नही है।

सोमवार, 18 जून 2018

क्षत्रिय महासभा की बैठक में जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाने की हुई वकालत

महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में अनुमंडल स्तरीय अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को शांतिपूर्वक संम्पन हो गया। संघ के अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में चली बैठक में अनुमंडल के तीनों प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी के राजपूत संघ से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
        बैठक में मुख्य रूप से राजपूत संघ का जिलास्तरीय विस्तारीकरण हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव रखा गया। बैठक में रखी गई प्रस्ताव में मुख्य रूप से निर्बल परिवार की बेटियों की शादी, गरीब मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई-लिखाई में मदद, गरीब- कुचले लोगों का सहारा बनने का काम सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


         इसके अलावे बैठक के माध्यम से आरक्षण जलाओ आंदोलन के मुद्दों पर चर्चा करते हुए आरक्षण का सर्वसम्मति से विरोध किया गया। अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण जलाओ आंदोलन के तहत तख्तियां पर आरक्षण लिखकर उसे जलाते हुए विरोध प्रकट किया गया। विरोध के दौरान कहा गया कि आरक्षण की वजह से हम और हमारे बच्चे हीन भावना के शिकार हो रहे हैं। अतः समय आ गया है कि सभी मिलकर आरक्षण का पुरजोर विरोध करें। जिससे हमलोगों की आवाज लोकसभा और विधानसभा में गूंजे। जिस पर सरकार विचार विमर्श करने पर मजबूर हो जाए।
        मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बालकिशोर सिंह, सचिव नंदकिशोर सिंह, किशोर सिंह, रामजतन सिंह, नंदन सिंह, प्रो राजीव कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, राजकिशोर सिंह, महेन्द्र नारायण सिंह, रामदेव सिंह, चंदरदेव सिंह, राधाकांत सिंह, आशुतोष सिंह चौहान, कुमार आनंद, मंजीत, राजवीर, ललित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। 
आप अपने एवं अपने बच्चों को ये टेबलेट जरूर खिलाये, नही तो आपको भी हो सकता है फाईलेरिया
स्वास्थ्य विभाग मुप्त बांट रही है ये टेबलेट
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत के रंगिनिया मुहशरी में फलेरिया का टेबलेट एवं एंबेन्डाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिद, वार्ड पार्षद नरेश निराला एवं स्वास्थ्य विभाग के फेसलेटर कंचन भारती के द्वारा महादलित के बीच टेबलेट का वितरण किया गया। फाईलेरिया का टेबलेट खाने से लोगो को पैर फाईलेरिया की बीमारी नही होती है। नही तो पैर हाथी जैसे हो जाता है। 


2 साल से कम बच्चे, गर्ववती महिला एवं वेसे व्यक्ति जिन्हें गंभीर बीमारी है वेसे लोग फाईलेरिया टेबलेट नही ले। 2 साल से 5 साल तक के बच्चे 1 टेबलेट, 5 से 11 साल के बच्चे 2 टेबलेट एवं उसके बाद 3 टेबलेट खायें। भूखे पेट कोई भी दवा नही खाये। भविष्य में फाईलेरिया जैसे बीमारी से बचे। इनके आठ ही बच्चे के बीच कृमि की दवा एल्बेंडाजोल का भी वितरण किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जा रहा है।



रविवार, 17 जून 2018

घटना के विरोध में निकाला गया केंडल मार्च, वैश्य समाज पर लगातार हो रहा हमले से आक्रोशित है वैश्य
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


 बिहार के गया जिले में डॉक्टर की बेटी और उसकी माँ के साथ पिता के सामने हुए गैंग एवं   बिहार के सिवान जिले  में रालोसपा के  ज़िला अध्यक्ष  संजय साह की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को  कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च का आयोजन भामाशाह बिचार मंच एवं वैश्य समागम ने संयुक्त रूप से किया। अरूण जायसवाल जी  के अध्यक्षता एवं बंजरग गुप्ता जी   संस्थापक सदस्य के संचालन मे चले इस कार्यक्रम मे सभी वक्ताओं ने इस घटना पर  निंदा प्रकट करते हुए  महामहिम राज्यपाल के नाम से एक स्मार पत्र दिया। संस्थापक कुमार अमरज्योति ओर संयोजक शशांक सुमन विक्की  ने कहा हम किसी को डरते  नही, लेकिन सरकार इस समाज का सुरक्षा की व्यवस्था करे। इन लोगो ने सरकार के वैश्य समाज की सुरक्षा एवं दोषी के खिलाफ अभिलंब गिरफ्तारी की मांग किया है।
 दोनो ही घटनाओं मे स्पीड ट्रायल कर अपराधियों को अविलंब कठोर से सजा दि जाए।  सिवान के संजय साह के परिवार को एक सदस्य को नौकरी साथ ही 10 लाख की मुववाजा राशी दी जाए। गया के डाक्टर दम्पत्ति को उचित न्याय के साथ उसके बेटी को सरकारी नौकरी दि जाए ताकि उसके शादी विवाह मे कोई दिक्कत न हो।

अगर सरकार यह मांगे पुरी नही करती है तो पुरा वैश्य विरादरी पुरे बिहार  में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन करेगा।  इस कार्यक्रम मे चंद्रगुप्त, वार्ड पार्षद पिन्टू परासर, सचिव  चौधरी राकेश जायसवाल, संगठन सचिव, सुभाष गांधी, संतोष गुप्ता, प्रवक्ता  भीम कुमार, पंकज गुप्ता,  सुभाष जायसवाल, अक्षय गुप्ता ,मनीष नायक, रोहित गाड़ा,श्याम पौदार, गौरव पौदार, राजकिशोर चौधरी, रोशन जायसवाल,  शक्ति गुप्ता, लुकमान अली , के साथ काफी संख्या मे समाज के युवाओं ने शिरकत किया।
सरकार के खिलाफ वैश्य समाज 19 को निकलेगा विरोध मार्च
गया गैंगरेप एवं सिवान में संजय साह की हत्या के विरोध में वैश्य समाज निकलेगा विरोध मार्च
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बिहार के गया जिला मे फिल्मी स्टाइल में डाक्टर के परिजनों के साथ गैंग रेप के साथ सीवान के रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह के निर्मम हत्या के साथ सत्ताधारी के राजनेताओं द्वारा ऊटपंटाग बयान के विरोध में दिनांक 19 जुन 2018 मंगलवार  को वैश्य समाज सहरसा के द्वारा  आक्रोश मार्च निकलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । आक्रोश मार्च शहर के शंकर चौक मंदिर प्रांगण से निकलकर समाहराणालय तक जाएगा , जहां सभा मे तब्दील कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गया गैंगरेप मामले में सत्ताधारी के नेताओ के द्वारा उटपटांग ब्यान एवं कुछ राजनीतिक दल के नेताओ के द्वारा रेप पीड़िता का फोटो वायरल किये जाने से वैश्य समाज आक्रोशित है। वही सिवान के रालोसपा नेता संजय साह की हत्या किए जाने को लेकर वैश्य समाज आक्रोश रैली निकालकर इस समाज के लोगो पर बराबर हो रही जुल्म को लेकर सुरक्षा की मांग करेगा। 

शनिवार, 16 जून 2018

ये सरकारी दुकान बनेगा हाईटेक, लोगो को मिलेगा कई सुविधा
सरकार ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

 प्रस्तावित योजना शीघ्र परवान चढ़ी तो जन वितरण प्रणाली की राशन दुकानों का कॉन्सेप्ट बदल जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को खास सुविधा मिलेगी। राशन दुकानों पर अब सिर्फ चावल, गेहूं, और केरोसिन ही नहीं मिलेगा, बल्कि यहां सभी तरह के यूटिलिटी बिल का भुगतान भी किया जा सकेगा। साथ ही सरकारी प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन देना भी संभव होगा। इसके लिए आने वाले दिनों में राशन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में विकसित किया जाएगा। यही नहीं दुकानों पर लोग कैशलेस भुगतान भी कर सकेंगे।
केंद्र सरकार की कड़ी हिदायत के बाद प्रदेश की सभी सरकारी राशन दुकानों में जल्द ही पॉस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें और पोर्टेबिलिटी स्कीम लागू की जाएगी। यह सुविधा लागू होने के बाद खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के पास किसी भी राशन दुकान से सामान खरीदने का विकल्प होगा। खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के मुताबिक राज्य की सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों में पॉस मशीनें लगेंगी।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने पॉस मशीन लगाने के लिए निविदा जारी कर दी है। कम से कम दो कंपनियों को निविदा के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सभी राशन की दुकानों में लैपटॉप, प्रिंटर और बायोमीट्रिक डिवाइस लगाई जाएगी।

केंद्र सरकार ने राशन दुकानों को कॉमस सर्विस सेंंटर के तौर पर विकसित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इन दुकानों पर राशन तो मिलेगा ही साथ में लोग जाति, आय, चरित्र, जन्म-मृत्यु समेत सभी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे, जिसका कमीशन राशन दुकानदारों को मिलेगा।
फिलहाल राशन दुकानों के लिए पॉस मशीनों की सेवा किराये पर ली जाएगी। राशन दुकानदारों को निर्धारित अतिरिक्त मार्जिन प्रति क्विंटल 17 रुपए का भुगतान हर महीने किया जाएगा। ऑफलाइन या मशीन खराब होने की स्थिति में भुगतान नहीं किया जाएगा।
ईद की नमाज के लिये ईदगाह में उमड़ी मुश्लिमो की भीड़
लोगो ने एक दूसरे को गले लगा दिया बधाई
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुश्लिम भाइयो ने ईदगाह में नमाज अदा किया। मुख्य कार्यक्रम डियोढ़ी स्थित ईदगाह में नमाज अदा किया। डियोढ़ी मस्जिद के इमाम हाजी शकील साहब ने तकरीर किया। ईस दौरान ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद का बधाई दिया। बच्चे में ज्यादा खुशियां देखी गयी। ईदगाह में मेला जैसा दृश्य था। 
कई स्थानों पर हुआ नमाज---
ईद को लेकर तरियामा, चकभारो, पहाड़पुर, सिमरी, सितानाबाद,  चकमका, हुसेनचक, भटोनी, ख़ामोती, बलवाहाट, समस्तीपुर सहित कई ईदगाह में नमाज अदा किया। इस दौरान सड़को एवं चौराहा पर पुलिस की पुख्ता व्यव्यस्था किया गया था। इनके अलावे सड़को पर भी पुलिस की गश्ती हो रही था। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार स्वयं विधि-व्यवथा का देख रहा था। 


सासंद ने ईद को लेकर दिया बधाई---
सासंद चोधरी महबूब अली केसर ने ईद को लेकर लोकसभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लोगो को बधाई दिया है। सासंद ने कहा कि इस पर्व के मौके पर सभी लोग आपसी भाईचारा का मिशाल कायम करे। वही लोजपा नेता युशुफ सलाउद्दीन ने भी ईद पर लोगो को शुभकामना दिया।

शुक्रवार, 15 जून 2018

ईद को लेकर ईदगाह में उमड़ी भीड़, पर्व को लेकर लोगो मे हर्षोल्लास
सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने लोगो को ईद का दिया शुभकामना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

शनिवार को ईद पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है। लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देने लगे है। इस मोके पर सासंद एवं केंद्रीय हज कमिटी अध्यक्ष चोधरी महबूब अली केसर ने ईद के अवसर पर लोगो को बधाई दिया है। या मोके पर सासंद श्री चोधरी ने कहा ईद पर्व प्रेम एवं भाईचारा का त्योहार है। इस पर्व को हमलोग सौहार्द से मनाये। ईद के अवसर पर खगरिया लोकसभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के तमाम लोगो को खुशियों का त्योहार ईद का बहुत बहुत बधाई। 

लोजपा नेता युशुफ सलाउद्दीन ने भी ईद के मोके पर सिमरी बख्तियारपुर के तमाम लोगो को शुभकामना दिया है। ईद की बधाई देने में नगर अध्यक्ष रौशन आरा, पूर्व मुखिया मो फिरोज आलम, मो मोजाहिद सहित कई लोगो ने दिया।

ईद की सारी तैयारी पूरी, इस ईदगाह में होगी नमाज अदा
महेंद्र प्रसाद, सहरसा
 ( फोटो-जमा मस्जिद डियोढ़ी में अलविदा जुमा की नमाज अदा करते नमाजी)

शुक्रवार को अलविदा जुमा कई मस्जिद में नमाज अदा किया गया। इस दौरान नमाज पढ़ने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। डियोढ़ी स्थित जमा मस्जिद में नमाज अदा किया गया। रानीहाट जमा मस्जिद के इमाम हाफिज मुमताज रहमानी  ने कहा कि रमजान का आखिरी जुमा ईद का पैगाम लेकर आता है। इसलिए इस मौके पर खुशी का माहौल दिखता है। रमजान के आखिरी जुमा में दो रेकात की नमाज में 140 रेकात का शबाव मिलता है। डियोढ़ी स्थित जमा मस्जिद के इमाम हाजी शकील साहब ने कहा कि  खुदा अपने बंदों की हर दुआ कबुल करता है। इसलिए हर रोजेदार और इस्लाम में इमान रखने वाला मुसलमान जुमातूलवेदा की नमाज पढ़ने का मौका गंवाता नहीं है। पूरे माह रोजा रखने वाले बंदों को अलवेदा की नमाज के बाद जहां पाक रमजान के रुखशत होने का गम होता है वहीं इबादत के फल के रूप में ईद की खुशी का अहसास भी होता है। 
डियोढ़ी में साढ़े आठ बजे नमाज अदा किया जाएगा। इसी तरह अलग अलग क्षेत्र में नमाज के समय अलग अलग है। चकमका, सिमरी, समस्तीपुर, नगर पंचायत, सितानाबाद सहित कई जगहों पर नमाज अदा किया जायेगा।

लोगो ने याद किया गया पूर्व वित्त मंत्री को,
पुण्यतिथि पर किया श्रद्धांजलि अर्पित 
कोशी बिहार टुडे

शुक्रवार को सहरसा शहर के वार्ड नं 08 स्थित तैलिक साहू भवन के सभागार में बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी का पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस पुण्यतिथि समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता सहरसा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री श्याम सुन्दर साह एवं संचालन वैश्य समाज सहरसा के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने किया।
इस पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन श्री श्याम सुन्दर साह ने कहा कि शंकर प्रसाद टेकरीवाल समाजिक न्याय अंदोलन के पुरोधा थे , उन्होंने सभी समाज को मिलाकर सहरसा के साथ-साथ बिहार के विकास की रेखा खींचने का काम किया था। आफसोस आज उनके जाने के वर्षों बाद भी सहरसा का विकास वही क वही रुका हुआ है। सहरसा की जनता अपने शहर व जिला को विकसित व सुसज्जति देखने के लिए तरस रही है।
महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व रासलोपा अध्यक्ष चंदन बगाची ने कहा कि सहरसा शहर में शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी का प्रतिमा जरूर लगना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि टेकरीवाल साहेब सहरसा के इतिहास पुरूष थे जो काम उन्होंने अधुरा छोड़ा था आज 15 साल बाद भी सहरसा वही क वही ठहरा हुआ है।
पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल के बड़े पुत्र व हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रभाकर टेकरीवाल ने अपने पिताजी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलकर उनके अधुरे  सपनो को पुरा करने का काम करूगा ।
उन्होंने कहा कि जब हमारे पिताजी सहरसा के विधायक हुआ करते थे तो कुछ विरोधी दल के लोग हमारे घर के सामने वाली सड़क पर धान रोपने का काम करते थे , वैसे   नेता लोग जब जनप्रतिनिधि बने तो सहरसा के विकास की पहिया को एककदम भी आगे नही ले जा सके ।आज हम सबो को एकजुट होकर पुरे जबाबदेही से सहरसा के विकास के लिए प्रयास करना होगा।
वरिष्ठ वैश्य व भाजपा नेता सुधीर रंजहस व विजय गुप्ता ने कहा कि  टेकरीवाल साहेब सहित उनका पुरा परिवार सहरसा जिला मे शिक्षा के प्रति उनके अमूल्य योगदान को कभी भूला नही सकता है , साथ विवाह भवन का निर्माण जिन मकसद से उन्होंने किया था आज उसकी सार्थकता शहरवासी को देखने को मिल रहा है , 74 अंदोलन के दौरान जेल में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला था ।
वैश्य समाज सहरसा के सह संयोजक व जदयू नेता देवेन्द्र कुमार देव व प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्य समाज अपने साथियों के साथ -साथ आम लोगों के सहयोग से सहरसा के मूलभूत सुविधाओं को पुरा करने के लिए चरणबद्ध अंदोलन करने का काम करेगी ।आगे इन्होने कहा कि समाजिक रूप से समाज को एकजुट कर समाजिक और राजनैतिक गतिविधि को गति देने का आने वाले दिनों में किया जाएगा।
पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह ने कहा कि टेकरीवाल साहेब की जंयती व पुण्यतिथि मनाने के लिए स्थायी समिति का गठन हो ताकि प्रत्येक साल उनके जंयती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को आम लोगों को बताया जा सके ।
इस पुण्यतिथि समारोह में डाक्टर विमल कुमार,  कृष्ण मोहन चौधरी, देवनरायण चौधरी, पंकज भगत, सुनील गुप्ता, राजनीति गुप्ता, रामनाथ साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय साह, कैलाश साह, शंशक सुमन , शक्ति गुप्ता, मनोज साह, संतोष कुमार लड्डू, शशि सोनी, शशि पौदार, अजय पौदार, गोपाल सिंह , अमित कुमार, रविन्द्र साह, दिनेश साह आदि ने पुण्यतिथि समारोह पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।

गुरुवार, 14 जून 2018

निलंबित हो थानाध्यक्ष, आपत्तिजनक पोस्ट पर बबाल, दिन भर रहा जाम
कोसी बिहार टुडे



बिहार में सहरसा के सोनवर्षा में स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा पंचायत मंगलवार को सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किये जाने का मामला उलझता जा रहा है।आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला वर्तमान में चंडीगढ़ में किसी कंपनी में काम कर रहा है। गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में सोनबरसा-बैजनाथपुर, सोनबरसा-माली मुख्य मार्ग को देहद चौक, महाराजा हरिवल्लभ महाविद्यालय सोहा व विष्णु चौक के समीप जाम कर दिन भर आवागमन को बाधित कर दिया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक की शीघ्र गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाये। लोगो का ये भी आरोप था कि पुलिस आरोपी युवक को बचा रही है।         


सूचना मिलते ही दोपहर ढाई बजे के करीब सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी समेत स्थानीय बीडीओ व सीओ के हस्तक्षेप पर महाविद्यालय व विष्णु चौक पर यातायात चालू कराया गया। इसी बीच सोनबरसा बाजार के मछली बाजार को जबरन बंद करा रहे बजरंग दल के युवकों के साथ कुछ लोगों की झड़प हो गयी। जिस पर आक्रोशित युवकों ने पुनः सोनबरसा-माली एनएच 107 मुख्य मार्ग स्थित भगत सिंह चौक को बाधित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार सोनवर्षा पहुंचे। तब काफी बुझाने-संमझाने के बाद संध्या को जाम टूटा।
मेहनत कभी बेकार नही जाता, तीन  लड़के एवं एक लड़की ने

एएमयू व जामिया में रौज वेली के छात्रों ने मारी बाजी

इंटर एवं दसवीं में दो दो छात्रों प्रवेश मिलने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

देश के दो बड़े विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा में अनुमंडल के रौज वेली सिनियर सेकेण्डरी स्कूल के चार छात्रों ने अच्छे रैंक से परीक्षा पास किया है।
परिणाम की खबर मिलते ही छात्रों के परिजनों सहित विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। डायरेक्टर मनोहर डाडला एवं शिक्षक अमर कुमार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए सफल भविष्य की कामना की है। 
वही विद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि  इस बार सीबीएसई ने अच्छा परिणाम नहीं दिया है फिर भी बच्चों में उत्साह है। आज चार बच्चों ने विद्यालय से पढ़ आगे की पढ़ाई हेतू देश के दो बड़े विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। 
उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के अशरफचक निवासी एक छोटे से चायपत्ती कारोबारी नैयर अशरफ के पुत्र अयाज अहमद व मां फजाना अशरफ ने एएमयू एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रवेश में दोनों में सफलता प्राप्त किया है। एएमयू में साइंस संकाय में 297 रैंक तो जामिया में कला एवं कॉमर्स संकाय में 03 रैंक लाया है। अयाज सीबीएसई 10 वीं में विद्यालय में दुसरा स्थान लाया था। 

 वही सलखुआ प्रखंड के मोबारखपुर निवासी मो अफाक आलम व मां तनवीरा गजाना के पुत्र जोहैर नूर एएमयू में 90 रैंक लाया है। वह विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। नूर के पिता सउदी अरब में मत्स्य विभाग में रिसर्चर के पद पर कार्यरत हैं।
वही दो छात्रों ने जामिया 10 वीं प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है जिनमें पहाड़पुर के हमीदपुर निवासी गुफरान आलम व मां बीबी राशदा खातून के पुत्र मो यूसूफ को 5 वां रैंक तो सलखुआ प्रखंड के हरेबा निवासी अफशर हुसैन व मां जबुराद बानो के पुत्री बीबी राजिया फातमा को 38 वां रैंक मिला है। राजिया स्कूल में 8 वां स्थान प्राप्त की थी।



बुधवार, 13 जून 2018

वेदना सभा में रितेश साथियों संग लोकतांत्रिक जनतादल में शामिल
30 जून को हाई स्कूल मैदान में शरद की सभा में विधिवत लेंगे सदस्यता

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

अनुमंडल मुख्यालय के हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर स्थित कला भवन में बुधवार को पूर्व प्रस्तावित वेदना सह विचार विमर्श बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक में शामिल लोगों की राय उपरांत पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन साथियों संग लोकतांत्रिक जनता दल(शरद, गुट) में शामिल होने की घोषणा कर दी। 
बैठक की अध्यक्षता ईश्वर चन्द्र चौधरी एवं संचालन पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद ने किया। बैठक में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की सुदूर गांव देहात से पहुँच ग्रामीणों ने अपनी सहभागीदारी दी।
 बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद प्रवीन आनंद ने कहा कि यह बैठक सरकार के खिलाफ शंखनाद है। एनडीए की केंद्र व राज्य में सरकार होने के बावजूद भाजपा जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फेल है। इसलिए इस संवेदनहीन सरकार के सामने अब याचना की जगह रण की आवश्यकता है।आज चारों तरफ त्राहिमाम मचा है, और आम लोग परेशान हैं।आम लोगों के हक की खातिर हम लोगों के लिए पार्टी मायने नहीं रखती है।


सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि बैठक का उद्देश्य जन भावनाओं को समझने का है।इस बैठक में दूर दराज से उपस्थित तमाम लोगों के विचार से हमें अवगत होने का मौका मिला है।हम आपके मार्गदर्शन व विचार पर रणनीति को तय करेंगे।क्योंकि लोकतंत्र में जनता से महत्वपूर्ण कोई नहीं है।उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर आंदोलन आवश्यक है और  हम लोग मिलकर आंदोलन को परिणाम तक ले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि डेंगराही घाट ओवरब्रिज, एम्स अस्पताल, बापू सेवा आश्रम से लेकर आमलोगों से जुड़ा पेंशन, अस्पताल, शिक्षा, रोजगार, घूसखोर प्रशासन सभी मुद्दों पर केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक के मंत्रियों से मिल  अवगत कराया गया, लेकिन आमलोगों की समस्याओं से बेखबर एनडीए कुनबा सोया है।पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि इस्तीफे की घोषणा के  बाद कई पार्टियों ने हमसे संपर्क साधा। वही शरद यादव ने भी फोन पर बातचीत की एवं हमलोगों को अपनी पार्टी में आने का आमंत्रण सौंपा। हमने जनहित से जुड़े मुद्दों की बात उनके सामने रखी। जिसे पूरा करवाने का उन्होंने आश्वासन दिया।जिसके बाद हमने उनके आमंत्रण को स्वीकार किया और जनहित से जुड़े मुद्दे पर एक बड़े आंदोलन सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान से करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बताया कि आमलोगों के निर्णय को दूरभाष से शरद यादव जी को अवगत कराया गया। जिसके बाद शरद यादव जी के मिले समय के मुताबिक आगामी तीस जून को दोपहर दो बजे हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा के माध्यम से बड़े आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा। 
बैठक में दीनानाथ पटेल, एस कुमार,संजीव जयसवाल, गणेश मिस्त्री,शकील अहमद, अरूण कुमार, मोजाहीर आलम, निर्मल ठाकुर,प्रमिला देवी, प्रमीला देवी,रूबी देवी,संजय पौद्दार,विनोद कुमार, राजेश कुमार,अरविंद यादव, ब्रह्मदेव जी, प्रताप गांधी, राहुल कुमार,दिनेश कुमार, इंदल आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...